Friday, January 10, 2014

एंकर का दीवाना इंजीन‌ियर पहुंचा हवालात

Engineer arrested for molestation in delhi
एक टीवी चैनल की एंकर को आपत्तिजनक एसएमएस भेजने और परेशान करने के मामले में ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी पेशे से आईटी इंजीनियर है और नोएडा में काम करता है। पुलिस के अनुसार, एंकर ने शिकायत में कहा है कि आरोपी सरफराज (29) उसे दो-ढाई साल से एसएमएस और फोन करक परेशान कर रहा था।

वह उससे प्यार करने और शादी की बात कहता था। आरोपी एक बार सोने के कंगन लेकर टीवी चैनल के कार्यालय भी गया था। चार दिन पहले भी वह टीवी चैनल के कार्यालय पहुंचा था।

एंकर ने इसकी शिकायत जीके-एक थाना पुलिस को दी थी। जीके-एक थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके बुधवार शाम को सरफराज को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को कोर्ट में पेश करके उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment