Saturday, December 28, 2013

केजरीवाल दिल्ली के CM, बदला यूपी!

kejriwal becomes delhi cm, kaushambi changing fast
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद कौशांबी की तस्वीर भी बदलनी शुरू हो गई है। कई साल से जारी सीवर की समस्या से लोगों को निजात मिलने वाली है।
अरविंद केजरीवाल का निवास होने के चलते निगम ने कौशांबी के लोगों की शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से काम करना शुरू कर दिया है। नगर निगम ने सीवर समस्या के निस्तारण के लिए सुपर सकर मशीन से सीवर लाइन की सफाई शुरू कर दी है।
नए CM ने कही 6 बातें, जो आपके लिए हैं जरूरी!

यहां सड़कों पर सीवर का गंदा पानी जमा हो जाता था। इसकी वजह से मुख्य सड़कों पर गंदगी फैली रहती थी। लोगों का सड़कों से निकलना मुश्किल हो जाता था।
समस्याओं को हल कराने के लिए लोग निगम के चक्कर काटकर थक चुके थे। निगम लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं देता था। शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचने वाले लोगों की शिकायतों को नजर अंदाज किया जाता था।
दिल्ली के सरताज बने केजरीवाल, देखिए तस्वीरें
दिल्ली में आप की जीत के बाद गिरनार अपार्टमेंट में रहने वाले अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा से कौशांबी की समस्याओं के निस्तारण के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं।
नगर निगम के अवर अभियंता योगेंद्र यादव का कहना है सीवर समस्या को लेकर कुछ दिन पहले जीडीए, नगर निगम और आरडब्ल्यूए के बीच बैठक हुई थी जिसमें समस्याओं को जल्द निस्तारण का आश्वासन आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को दिया गया था।

LIVE: तीसरे दिन का खेल खत्म

Live: 3rd in durban test
डरबन टेस्‍ट के तीसरे ‌दिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट झटक लिए हैं।
बारिश के समय खेल रोके जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिए हैं। जैक्स कैलिस (78) और डेल स्टेन (0) क्रीज पर खेल रहे थे।
फिरकी गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने आज जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए भारत के पांच में से चार विकेट अपने नाम किए। जबकि भारतीय तेज गेंदबाज ज्यादा कामयाब नहीं रहे सिर्फ मोहम्मद शमी को ही एकमात्र सफलता मिली। (लाइव स्कोरकार्ड)
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने पहली पारी में 334 रन बनाए हैं। मेजबान टीम अभी 35 रन पीछे है जबकि उसके पास पांच विकेट शेष हैं।

कैलिस की शानदार बल्‍लेबाजी

अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे जैक्स कैलिस ने शानदार बल्‍लेबाजी की और कप्तान एबी डीविलियर्स (74) के साथ चौथे विकेट के लिए 127 रनों की शतकीय साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने जेपी डुमनी (28) के साथ पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। इस बीच कैलिस ने अर्धशतक जमाया।
एक छोर संभालने वाले कैलिस अब तक 224 गेंद खेल चुके हैं और वह 45वें टेस्ट शतक से महज 22 रन दूर हैं। ￿
जडेजा ने दिलाई पहली सफलता
दक्षिण अफ्रीका ने आज अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 82 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान ग्रीम स्मिथ (46) और एल्विरो पीटरसन (62) ने इस साझेदारी को तीन अंकों तक पहुंचा दिया।
हालां‌कि जल्द ही जडेजा ने स्मिथ को शिखर धवन के हाथों कैच आउट करा दिया। पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई।
दूसरे छोर पर टिके पीटरसन ने लंच से पहले ही अर्धशतक लगा दिया था।
लगातार दो गेंदों पर खोए दो विकेट
कप्तान स्मिथ के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने महज 10 रन के अंदर तीन बड़े विकेट खो दिए।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 33वें ओवर की अंतिम गेंद पर हाशिम अमला को तीन रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। शमी ने अमला को लगातार दूसरी बार बोल्ड किया। इससे पहले जोहानिसबर्ग टेस्‍ट की दूसरी पारी में भी बोल्ड किया था।
अगले ओवर की पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा ने एल्विरो पीटरसन (62) को मुरली विजय के हाथों कैच आउट कराकर एक और सफलता हासिल की।
इससे पहले भारत ने भी कल मुरली विजय और रोहित शर्मा के विकेट लगातार दो गेंदों पर खो दिया था।
लगातार तीसरे दिन का भी खेल हुआ बाधित
डरबन टेस्ट मैच में लगातार तीसरे दिन का खेल भी बारिश से बाधित हुआ। पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण पूरे 90 ओवर नहीं खेले जा सके थे। इसके बाद दूसरे दिन बारिश से मैच का पहला सत्र धुल गया था।
आज तीसरे दिन मैच समय से शुरू हुआ लेकिन टी-ब्रेक के बाद बारिश ने खेल में बाधा डाल दी। दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच जोहानिसबर्ग में ड्रॉ पर खत्‍म हुआ था।

ट्रेन में लगी भीषण आग, 23 की मौत

fire in nanded express
बंगलूरू से नांदेड़ जा रही ट्रेन नांदेड़ एक्सप्रेस की एसी बोगी में भीषण आग लगने से कम से कम 23 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। इस हादसे में आठ यात्री गंभीर रूप से झुलस गए।
दुर्घटना शनिवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे आंध्रप्रदेश के अनंतपुरम के पास पुट्टापर्थी और धर्मावरम के बीच हुई। एक्सप्रेस की सेकेंड एसी बोगी ‍बी-1 में सबसे पहले आग भड़की। जलकर खाक हुई इस बोगी में 72 यात्री सवार थे।
रिपोर्टों के मुताबिक, बोगी में आग लगी देख कुछ लोग ट्रेन से कूद गए।
बीबीसी के अनुसार, दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता सीएस गुप्ता ने हादसे में कम से कम 23 लोगों के मरने की पुष्टि की है जिनमें दो बच्चे शामिल हैं। घायलों को पुट्टापर्थी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रवक्ता का कहना है कि आग बहुत तेजी से फैली और इसके सही कारणों का पता नहीं चला है। उनका कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है। अंधेरा, कुहरा और धुएं की वजह से राहत कार्य में बाधाएं आ रही हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है।

कौशांबी से कैबिनेट, जानें दिन भर क्या हुआ?

aap supremo arvind kejriwal's cm swearing in ceremony
6.15 बजेः भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गाने के जरिए मुख्यमंत्री केजरीवाल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का समर्थन लेने से केजरीवाल का असली चेहरा सामने आया है।
6.10 बजेः
राजघाट के पीछे गेस्‍ट हाउस में ठहरेंगे मुख्यमंत्री। गेस्ट हाउस के पांच कमरे सीएम के लिए बुक। ये गेस्ट हाउस इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड का है।
5 बजेः
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए पहुंचे हैं।
4.45 बजेः
दिल्ली के नए शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार 3 जनवरी तक चले या पांच साल, हमें काम तेज रफ्तार से करना होगा। दरअसल, सिस्टम खराब कर दिया गया। उसे ठीक करना है। पांच साल भी शायद कम पड़ेंगे।
4.30 बजेः दिल्ली के मंत्री अपनी गाड़ियों पर लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
4 बजेः
सभी मंत्रियों के नए सचिव घोषित कर दिए गए हैं। दिल्ली के सभी पुराने सचिव बदल दिए गए हैं। 4.40 बजे केजरीवाल की दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात होनी है।
3.45 बजेः अरविंद केजरीवाल आज पार्टी दफ्तर में ही रुकेंगे। कल सवेरे दस बजे वह जनता दरबार में लोगों की दिक्कतें जानेंगे।
3.30 बजेः प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फोन कर बधाई दी।

3 बजेः
दिल्ली विधानसभा का सत्र 1 से 7 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान केजरीवाल सरकार को विश्वास मत हासिल करना होगा।
2.30 बजेः नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय से सुरक्षा हटा दिया है। उन्होंने सिक्योरिटी को वहां से जाने के लिए कहा।

2.10 बजेः
अरविंद केजरीवाल को घर देखने के लिए तीन विकल्प दिए गए। ये हैं- राजनिवास मार्ग, सत्य मार्ग और गोल मार्केट।
2.05 बजेः
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे आज आला प्रशासनिक अधिकारियों, आईजीएल के अधिकारियों और पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगे। एक कैबिनेट बैठक दोपहर में होनी है और अगर कोई अहम फैसला करना हुआ तो शाम में फिर से कैबिनेट की बैठक हो सकती है। जैसे-जैसे फैसले होंगे, इसकी जानकारी दी जाएगी।

1.55 बजेः
सोमनाथ भारती को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय का भी प्रभार।
1.50 बजेः
गिरीश सोनी को एससी-एसटी और श्रम मंत्रालय सौंपा गया। वहीं सोमनाथ भारती को पर्यटन, विधि और प्रशासनिक सुधार का जिम्मा दिया गया।
1.30 बजेः
अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद के अलावा वित्त और ऊर्जा मंत्रालय का भी जिम्मा संभालेंगे। मनीष सिसोदिया को शिक्षा मंत्रालय और पीडब्‍ल्यूडी का जिम्मा दिया गया है। सौरभ भारद्वाज को परिवहन मंत्रालय, राखी बिरला को महिला एवं बाल कल्याण और सतेंद्र जैन को स्वास्‍थ्य मंत्री बनाया गया है।
12.55 बजेः कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी शकील अहमद ने भी अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। अहमद ने फिर स्पष्ट किया कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी को बाहर से समर्थन दे रही है। वह सरकार में शामिल नहीं होगी।

12.45 बजेः
अरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है।
12.41 बजेः
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अरविंद केजरीवाल को सीएम बनने पर बधाई दी है। उन्होंने केजरीवाल को नरेंद्र मोदी के लिए खतरा मानने से इनकार किया है।

12.40 बजेः
मुझे उम्मीद है कि आने वाले पांच साल में यह देश सोने की चिड़िया कहलाएगा। हम सभी को मिलकर दिल्ली को बदलना है। हमें कसम खानी है कि हम कभी रिश्वत नहीं लेंगे और न देंगे।
12.38 बजेः कोई रिश्वत मांगे, तो मना मत करना। एक फोन नंबर देंगे। उस पर फोन करके इस बात की जानकारी दे देना। उसे पकड़वा देंगे। आपका काम मैं करवाऊंगा। केजरीवाल ने भाषण का अंत एक देशभक्ति गीत से किया। अंत में मैं कहना चाहूंगा कि बीते दो साल से देश में कुछ अद्भुत हो रहा है। अन्नाजी अनशन पर बैठे, तो जनता सड़कों पर उतर आए। यह भगवान का चमत्कार है। दिल्ली गैंगरेप मामले में भी ऐसा हुआ। जनसैलाब सड़कों पर उतर आया।

12.37 बजेः
केजरीवाल ने कहा कि एक हफ्ते के बाद विश्वास प्रस्ताव आएगा। कुछ लोग कह रहे हैं कि प्रस्ताव पास हो जाएगा, कोई कह रहा है कि गिर जाएगा। यह बहुत छोटी बात है। हम जनता की सेवा में लगे रहेंगे। दोबारा चुनाव हुए तो जनता आप को बहुमत देगी। हम सत्ता के लिए नहीं आए, पैसे के लिए नहीं आए। हमें चिंता नहीं है। दूसरे राजनीतिक दलों में चिंता जरूर है।

12.35 बजेः
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चाई का रास्ता कांटों भरा है। विरोधी दिक्कतें पैदा करेंगे, लेकिन हमें सभी का सामना करना है। जनता की आकांक्षाएं बढ़ चुकी हैं। कभी-कभी तो डर भी लगता हूं। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि हमें इस लायक बनाना कि हमसे कोई गलती न हो।

12.32 बजेः
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने साथियों से आग्रह करता हूं ‌कि हमें मन में कभी घमंड नहीं करना है। आम आदमी पार्टी का जन्म दूसरे राजनीतिक दलों का घमंड तोड़ने के लिए हुआ है, कहीं ऐसा न हो कि आम आदमी पार्टी का घमंड तोड़ने के लिए किसी दूसरी पार्टी को जन्म लेना पड़े। कार्यकर्ताओं से भी यही आग्रह कि जब वे अपने इलाकों में जाएंगे, तो घमंड नहीं करना है। सेवाभाव रखना है, क्योंकि हमें जनता की सेवा करनी है।

12.30 बजेः
केजरीवाल ने कहा, 'लोगों की शिकायत है कि सरकार के अधिकारी भ्रष्ट हैं। लेकिन मैं अब तक जितने भी अधिकारियों से मिला हूं उनमें कई के मन में देश और समाज के लिए काम करने का जज्बा है। यदि आम लोग और अधिकारी मिलकर काम करें तो मुल्क से भ्रष्टाचार को मिटाया जा सकता है।'
12.25 बजेः
केजरीवाल ने कहा कि लोग निराश हो चुके थे, लेकिन दिल्ली की जनता ने दिखा दिया कि ईमानदारी से चुनाव लड़ा जा सकता है और ईमानदारी से चुनाव जीता जा सकता है। यह जीत कुदरती करिश्मा लगता है। हमें कोई गुमान नहीं है कि सारी दिक्कतों का समाधान नहीं है।
12.20 बजेः
हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है। आज सरकार बनेगी और कल सभी समाधान मिल जाएंगे, ऐसा नहीं है। लेकिन यह विश्वास है कि दिल्ली की डेढ़ करोड़ आबादी अगर एक हो गई, तो हर समस्या का हल मिल जाएगा। डेढ़ करोड़ लोग मिलकर सरकार बनाएंगे और वही सरकार चलाएंगे। दोस्तों, हम डेढ़ साल पहले इसी रामलीला मैदान में एकत्र हुए थे।
12.19 बजेः दिल्‍ली के नए सीएम ने कहा कि अन्ना ने 13 दिन अनशन किया। क्या नहीं किया हमने। प्रदर्शन किया, अनशन किया। लेकिन यह साफ हो गया कि जब तक राजनीति नहीं बदलेगी, देश में सुधार नहीं होगा। अन्ना समझाया करते थे कि राजनीति गंदी कीचड़ है और मैं कहा करता था कि राजनी‌ति में उतरकर सफाई करनी होगी।

12.18 बजेः
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री और छह लोगों ने मंत्रियों की शपथ नहीं ली है, बल्कि दिल्ली की जनता, दिल्ली के हर आम आदमी ने मुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ ली है।
12.17 बजेः
शपथ ग्रहण के बाद अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री भाषण दे रहे हैं।

12.15 बजेः
मुख्यमंत्री पद पर अरविंद केजरीवाल की शपथ के बाद मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती, सतेंद्र जैन, राखी बिरला, गिरीश सोनी और सौरभ भारद्वाज ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
12.05 बजेः
अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। रामलीला मैदान ने हो-हल्ले के साथ इसका स्वागत किया। केजरीवाल दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री बने।

12 बजेः
अरविंद केजरीवाल ने शपथ लेनी शुरू की।
11.55 बजेः
अरविंद केजरीवाल और उनके साथी मंच पर पहुंच गए हैं।
11.38 बजेः
अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान पहुंचे।
11.35 बजेः
अरविंद केजरीवाल खुली जीप नहीं, बल्कि अपनी नीली वैगन-आर कार से रामलीला मैदान के लिए रवाना हो गए हैं।
11.30 बजेः
भारी भीड़ के अलावा रामलीला मैदान में भाजपा नेता डॉ. हर्षवर्धन भी पहुंचे हैं। हालांकि, अब तक कांग्रेस का कोई नेता नहीं दिख रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण करने के बाद केजरीवाल जनता को संबोधित करेंगे। हालांकि, आप के नेता संजय सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम उप राज्यपाल का है, ऐसे में भाषण की उम्मीद कम है। केवल शपथ ग्रहण होगा।
11.20 बजेः केजरीवाल और उनके सभी साथी मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यहां से केजरीवाल खुली जीप में रामलीला मैदान तक जाएंगे।
11.15 बजेः
टीम केजरीवाल बाराखंभा मेट्रो स्टेशन पहुंची। यहां से वह गाड़ियों से रामलीला मैदान के लिए रवाना होगी।
11.10 बजेः उधर रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के हजारों समर्थक झाड़ू लेकर पहुंचे। इस समय रामलीला मैदान में अन्ना आंदोलन जैसा उत्साह दिख रहा है।
11 बजेः अरविंद केजरीवाल मेट्रो में सवार होकर कौशांबी से रवाना हो गए हैं। टीम केजरीवाल बाराखंभा स्टेशन उतरकर वहां से गाड़ियों से रामलीला मैदान के लिए रवाना होगी।
10.50 बजेः
अरविंद केजरीवाल कौशांबी मेट्रो स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर भारी भीड़ है और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं।
10.45 बजेः
रामलीला मैदान में बेतादाद कैमरे देखने को मिल रहे हैं। कल से यहां मीडिया की ओबी वैन खड़ी थी। जनता सवेरे 9 बजे से जुटनी लगी थी। दिल्ली पुलिस का बैंड नए सीएम केजरीवाल के स्वागत के लिए तैयार।
10.40 बजेः शपथ समारोह में कोई वीआईपी नहीं। मुख्यमंत्री, मंत्री, आमंत्रित मेहमानों, विधायकों, सांसदों और अफसरों के लिए साधारण कुर्सियां लगाई गई हैं।
10.35 बजेः घर से निकलते वक्‍त अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह लड़ाई मुझे सीएम बनाने के लिए नहीं, यह आजादी की दूसरी लड़ाई है। देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है। अन्ना की शुभकामनाओं पर उन्होंने कहा, "वह हमारे सम्मानीय रहे हैं। उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा।"
arvind kejriwal
10.30 बजेः अन्ना हजारे ने टीम केजरीवाल को बधाई दी। उन्होंने ईमेल के जरिए बताया कि तबीयत ठीक होने की वजह से वह पहुंच नहीं सके। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल को सीएम बनने के लिए मेरी शुभकामनाएं। अपने साथियों को मेरा आशीर्वाद।"
10.20 बजेः रामलीला मैदान में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। अ‌रविंद केजरीवाल का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होना है।
10.15 बजेः आम आदमी पार्टी के सभी विधायक मेट्रो से रामलीला मैदान पहुंचेंगे।
10.10 बजेः देश की जनता के सामने पहली बार कोई सरकार मिसाल पेश करेगी। इससे पहले सिर्फ एक दफा साहिब सिंह वर्मा ने छत्रसाल स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
10.05 बजेः आप के विधायक मनीष सिसौदिया ने बताया कि सभी विधायक सुबह 11 बजे मेट्रो में सवार होंगे और रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे।
10 बजेः केजरीवाल ने कहा कि रामलीला मैदान में मंच पर सिर्फ 'आप' के 28 विधायक ही मौजूद रहेंगे। बाकी सभी लोग आम जनता के साथ नीचे बैठेंगे। भले ही वे आप के नेता या कार्यकर्ता हों या उनके परिवार से हों।
9.45 बजेः शपथ ग्रहण समारोह के चलते जेएलएन मार्ग, राजघाट, दिल्ली गेट, आसफ अली मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग पर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक जाम रहने के आसार हैं।
9.30 बजेः अफसरों के वाहन चमनलाल मार्ग, आसफ अली रोड और जेएलएन मार्ग के फुटपाथ पर पार्क होंगे। आम लोगों के लिए माता सुंदरी पार्क, पावर हाउस रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग, सर्विस रोड राजघाट और समता स्थल पर पार्किंग बनाई गई है।
9.15 बजेः रामलीला मैदान के आसपास स्थित इमारतों पर शनिवार सुबह से दिल्ली पुलिस के कमांडो तैनात हो गए हैं। आयोजन स्थल पर आधुनिक हथियारों से लैस दिल्ली पुलिस के 2000 जवान तैनात।
9.10 बजेः माना जा रहा है कि केजरीवाल के क्रेज को देखते हुए एक लाख लोग शपथ ग्रहण समारोह को देखने रामलीला मैदान पहुंच सकते हैं। वैसे इस मैदान की क्षमता 50 हजार लोगों की है।

नौकरी: SSC में 20 से 25 हजार रिक्तियां

20-25 thousand Vacancy in ssc

खास-खास

बंपर भर्ती
  • एसएससी में नौकरी का जबरदस्त मौका
  • 2014 में निकलेंगी 20 से 25 हजार रिक्तियां
  • 16 जनवरी को होगा नोटिफिकेशन, तैयारी शुरू
नया साल युवाओं के लिए नई उम्मीद लेकर आ रहा है। ग्रेजुएट के पास नौकरी का मौका होगा। कर्मचारी चयन आयोग का नए साल के लिए प्लान तैयार है।
16 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। 20 से 25 हजार रिक्तियां निकलेंगी। आयोग का लक्ष्य एक साल के अंदर ही इन्हें भरने का है। छात्र और
कोचिंग इंस्टीट्यूट ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। साधारण ग्रेजुएट के अलावा बीबीए, बीसीए और इंजीनियरिंग के छात्र भी एग्जाम की तैयारी में लग गए हैं।
हर साल एसएससी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति करता है। एसएससी ने 2014 में होनी वाली संयुक्त स्नातक परीक्षा का प्लान जारी कर
दिया है। लिखित परीक्षा दो चरण में होगी। प्री एग्जाम (टीयर वन) 27 अप्रैल और मेन एग्जाम टीयर टू 30 अगस्त को होगा। 2013 की तुलना में करीब पांच
हजार ज्यादा नियुक्ति निकाली जाएंगी। कोचिंग इंस्टीट्यूट और छात्रों ने तैयारी शुरू कर दी है। फॉर्म भरने के लिए योग्यता ग्रेजुएट है। फाइनल ईयर के छात्र भी परीक्षा दे सकते हैं।
ऐसा होगा पेपर
टीयर वन पेपर 200 नंबर का होगा। 120 मिनट में सवाल हल करने होंगे। 50 सवाल क्वांटेटिव एबिलिटी, 50 सवाल जनरल अवेयरनेस, 50 सवाल जनरल
इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग और 50 सवाल इंग्लिश कांप्रीहेंसिव से पूछे जाएंगे। सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। टीयर टू में पहला पेपर क्वांटेटिव एबिलिटी का होगा।
100 सवाल 200 नंबर के होंगे। दूसरा पेपर इंग्लिश कांप्रीहेंसिव का होगा। 200 नंबर के 200 सवाल पूछे जाएंगे। इंटरव्यू और लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर चयन होगा।
ये होगा प्रोफाइल
एसएससी में चयन होने के बाद दो तरह की जॉब होती है। डेस्क जॉब और फील्ड जॉब। डेस्क जॉब में ऑडिटर, एकाउंटेंट, क्लर्क, केंद्रीय सचिवालय, विदेश मंत्रालय, इंटेलीजेंस ब्यूरो और रेलवे आदि में तैनाती मिलती है।
फील्ड जॉब में एईओ, इनकम टैक्स ऑफिसर, एग्जामनर, प्रीवेंटिव ऑफिसर, एक्सरसाइज इंस्पेक्टर, पोस्टल इंस्पेक्टर और नारकोटिक्स इंस्पेक्टर आदि शामिल हैं।￿ ￿
कोचिंग हो गई शुरू
एसएससी को कैश करने की तैयारी शुरू हो गई है। छात्रों ने कोचिंग शुरू कर दी है। एसएससी के महत्व को देखते हुए कॅरियर लांचर ने एक साथ 150 शहरों
में एसएससी की क्लास शुरू की है। मेरठ ब्रांच के हेड विक्रांत जावला का कहना है ग्रेजुएट के अलावा बीबीए, बीसीए और बीटेक पासआउट भी कोचिंग ले रहे हैं।
एसएससी में आवेदन
वर्ष..................आवेदन2012...............9.7 लाख
2013...............12 लाख2014...............15 लाख अनुमान

'कोई रिश्वत मांगे, तो मना मत करना'

new cm kejriwal attacks on corruption, addresses delhi
दोस्तों, कोई रिश्वत मांगे तो मना मत करना। हम एक फोन नंबर देंगे। उस पर फोन करके इस बात की जानकारी दे देना। उसे पकड़वा देना। और आपका काम मैं करवाऊंगा।

- अरविंद केजरीवाल, CM

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद की शपथ लेते ही भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ अपना हमलावर रुख साफ कर दिया।
दिल्ली के राजनीतिक इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने शपथ लेते ही जनता को संबोधित किया और इसका गवाह बना दिल्ली का रामलीला मैदान।
उप-राज्यपाल नजीब जंग ने ‌केजरीवाल और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई, जिसके बाद आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने अपना भाषण किया।
रिश्वत पर करारा हमला
केजरीवाल ने कहा, "दोस्तों, कोई रिश्वत मांगे तो मना मत करना। हम एक फोन नंबर देंगे। उस पर फोन करके इस बात की जानकारी दे देना। उसे पकड़वा देना। और आपका काम मैं करवाऊंगा। बीते दो साल से देश में कुछ अद्भुत हो रहा है। अन्नाजी अनशन पर बैठे, तो जनता सड़कों पर उतर आई। यह भगवान का चमत्कार है।"
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आने वाले पांच साल में यह देश एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा। हम सभी को मिलकर दिल्ली को बदलना है। हमें कसम खानी है कि हम कभी रिश्वत नहीं लेंगे और न देंगे।"
विश्वास मत की कोई फिक्र नहीं
केजरीवाल ने कहा कि एक हफ्ते के बाद विश्वास प्रस्ताव आएगा। कुछ लोग कह रहे हैं कि प्रस्ताव पास हो जाएगा, कोई कह रहा है कि गिर जाएगा। यह बहुत छोटी बात है। हम जनता की सेवा में लगे रहेंगे। दोबारा चुनाव हुए तो जनता आप को बहुमत देगी। हम सत्ता के लिए नहीं आए, पैसे के लिए नहीं आए। हमें चिंता नहीं है। हां, दूसरे राजनीतिक दलों में चिंता जरूर है।
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री ने कहा, "सच्चाई का रास्ता कांटों भरा है। विरोधी दिक्कतें पैदा करेंगे, लेकिन हमें सभी का सामना करना है। जनता की आकांक्षाएं बढ़ रही हैं। कभी-कभी तो डर भी लगता है। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि हमें इस लायक बनाए कि हमसे कोई गलती न हो।"
हमें घमंड नहीं करनाः केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं अपने साथियों से आग्रह करता हूं ‌कि हमें मन में कभी घमंड नहीं करना है। आम आदमी पार्टी का जन्म दूसरे राजनीतिक दलों का घमंड तोड़ने के लिए हुआ है, कहीं ऐसा न हो कि आम आदमी पार्टी का घमंड तोड़ने के लिए किसी दूसरी पार्टी को जन्म लेना पड़े। कार्यकर्ताओं से भी यही आग्रह कि जब वे अपने इलाकों में जाएंगे, तो घमंड नहीं करना है। सेवाभाव रखना है, क्योंकि हमें जनता की सेवा करनी है।"
केजरीवाल ने कहा, "लोगों की शिकायत है कि सरकार के अधिकारी भ्रष्ट हैं। लेकिन मैं अब तक जितने भी अधिकारियों से मिला हूं उनमें कई के मन में देश और समाज के लिए काम करने का जज्बा है। यदि आम लोग और अधिकारी मिलकर काम करें तो मुल्क से भ्रष्टाचार को मिटाया जा सकता है।"
'दिल्ली ने जलवा दिखा दिया'
केजरीवाल ने कहा कि लोग निराश हो चुके थे, लेकिन दिल्ली की जनता ने दिखा दिया कि ईमानदारी से चुनाव लड़ा जा सकता है और ईमानदारी से चुनाव जीता जा सकता है। यह जीत कुदरती करिश्मा लगता है। उन्हें कोई गुमान नहीं है कि सारी दिक्कतों का समाधान नहीं है।
उन्होंने कहा, "हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है। आज सरकार बनेगी और कल सभी समाधान मिल जाएंगे, ऐसा नहीं है। लेकिन यह विश्वास है कि दिल्ली की डेढ़ करोड़ आबादी अगर एक हो गई, तो हर समस्या का हल मिल जाएगा। डेढ़ करोड़ लोग मिलकर सरकार बनाएंगे और वही सरकार चलाएंगे। दोस्तों, हम डेढ़ साल पहले इसी रामलीला मैदान में एकत्र हुए थे।"
'अन्ना ने समझाया था राजनीति सही नहीं'
दिल्‍ली के नए सीएम ने कहा, "अन्ना ने 13 दिन अनशन किया। लेकिन यह साफ हो गया कि जब तक राजनीति नहीं बदलेगी, देश में सुधार नहीं होगा। अन्ना समझाया करते थे कि राजनीति गंदी कीचड़ है और मैं कहा करता था कि राजनी‌ति में उतरकर सफाई करनी होगी।"
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री और छह लोगों ने मंत्रियों की शपथ नहीं ली है, बल्कि दिल्ली की जनता, दिल्ली के हर आम आदमी ने मुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ ली है।

हैवानियत, हत्या कर ट्रैक पर फेंक गए नरमुंड

murder in jaipur
राजस्थान के जयपुर शहर में हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
यहां सिविल लाइंस के पास अजमेर पुलिया के नीचे पुलिस को एक युवक का नरमुंड मिला है। घटना की जानकारी पर राजकीय रेलवे पुलिस शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची, लेकिन युवक की शिनाख्त का सुराग नहीं जुटा सकी। सभी जिलों में गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाने का संदेश भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार नरमुंड 18 से 20 वर्ष के युवक का है। नरमुंड के पास प्लास्टिक का कट्टा मिला है।
कट्टे के अंदर खून के धब्बे हैं, जिससे साफ है कि हत्या करने के बाद उसी कट्टे में नरमुंड ट्रैक तक लाया गया।
राजकीय रेलवे पुलिस के उप अधीक्षक सुबोध शर्मा ने बताया कि नरमुंड अजमेर पुलिया के पास रेलवे स्टेशन की ओर मिला। ट्रैक के पास जहां नरमुंड मिला, वहां रेलवे की दीवार भी टूटी है।
यह भी आशंका है कि कट्टा चलती ट्रेन से फेंका गया हो। नरमुंड मिलने के बाद रेलवे ट्रैक के सहारे दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर तक खोजबीन की, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला।
पुलिस का कहना है कि धड़ मिलने के बाद ही युवक की शिनाख्त हो सकेगी और हत्यारों का सुराग लगेगा।

एशेज: इंग्लैंड के 4 बल्‍लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए

Ashes series: australia vs England in melbourne
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्‍ट भी बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।
इंग्लैंड के बल्‍लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है और मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी उनकी बल्‍लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। उसके चार बल्‍लेबाज तो खाता ही नहीं खोल सके।
मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 231 रनों की चुनौती दी है और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है।
जीत के बेहद करीब कंगारू
अभी दो दिन का खेल शेष है जबकि ऑस्ट्रेलिया को 201 रन बनाने हैं और सभी 10 विकेट शेष हैं। क्रिस रोजर्स (नाबाद 18) और डेविड वार्नर (नाबाद 12) क्रीज पर बने हुए हैं।

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया और अंतिम विकेट के लिए ब्रैड हैडिन (65) और नाथन लियोन ने 40 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर दो सौ के पार पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 204 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 255 रन बनाए थे।
जेम्‍स एंडरसन ने चार और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट झटके। जबकि टिम ‌ब्रेसनेन को दो सफलता मिली।
सबसे तेज आठ हजार रन
दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत फिर अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। लेकिन कप्तान एलिस्टर कुक (51 रन) आउट होने पहले बल्‍लेबाज रहे। इसके बाद माइकल कारबेरी (12), जोई रुट (15) और इयान बेल (0) महज दो रन के अंतर पर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कुक का प्रदर्शन भले ही लचर रहा हो लेकिन कुक इसी के साथ 29 वर्ष की उम्र में 8000 टेस्ट रन पूरे करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए।
इसके बाद इंग्लैंड का मध्य क्रम बुरी तरह से फ्लॉप रहा और उसने सिर्फ 48 रन के अंदर छह विकेट गंवा ‌दिए।
इंग्लैंड के चार बल्‍लेबाज खाता ही नहीं खोल सके।
लियोन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
फिरकी गेंदबाज नाथन लियोन ने 50 रन देकर पांच विकेट झटके। जबकि तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को तीन सफलता मिली।
Kevin Pietersen








लियोन के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साथ ही उन्होंने टेस्ट विकेट लेने के मामले में 100 विकेट पूरे कर लिए।

मशहूर अभिनेता फारुख शेख का निधन

farooq sheikh died
दुबई में दिल का दौरा पड़ने से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता फारुख शेख का निधन हो गया। वह 65 साल के थे।
दुबई में दिल का दौरा पड़ने के बाद फारुख को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, उनको बचाया नहीं जा सका।
फारुख ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दीं। उन्होंने बाजार, उमराव जान, कथा, गरम हवा और चश्मेबद्दूर जैसी फिल्मों में काम करके अपने बेमिसाल अभिनय की छाप छोड़ी।
फ़ारूक़ शेख गायिका आशा भोसले के कॉन्सर्ट के सिलसिले में परिवार के साथ दुबई गए थे। उन्हें समानांतर सिनेमा के दौर का अहम अभिनेता माना जाता है।
फ़ारूक़ शेख के निधन पर अभिनेता अमिताभ बच्चन भी दुखी हैं. उन्होंने फ़ेसबुक पर अपने शोक संदेश में कहा है, "अभी फ़ारूक़ शेख के निधन की ख़बर मिली।
यक़ीन नहीं हो रहा है कि वे चले गए हैं. वे एक अद्भुत साथी थे, उनमें कोई दिखावा नहीं था. उनके काम और उनके आचरण में ख़ास ईमानदारी थी जो मुश्किल से ही किसी में मिलती है.।

'एक उद्योगपति ने कराई कांग्रेस और आप के बीच डील'

Nitin gadkari slam aam admi party
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी नितिन गडकरी ने आज आरोप लगाया कि देश के एक बडे उद्योगपति ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में सौदा कराया।
गडकरी ने यहां एक बैठक में कहा कि देश के एक बडे उद्योगपति ने दिल्ली के एक बडे होटल में आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस नेताओ के बीच डील करायी थी। हांलाकि आप और कांग्रेस दोनो ने ही इस आरोप का खंडन किया है।
गडकरी ने कहा उस होटल में दोनों ने मिलकर क्या कहा, क्या खाया, कैसे थे सब जानकारी देने वाले व्यक्ति ने मुझे बताया। जो बीच में मध्यस्थता कर करे थे उन्होंने बताया कि अब नीति इतनी है कि किसी भी हालत में भाजपा को रोको।
￿कांग्रेस महासचिव एवं दिल्ली के प्रभारी शकील अहमद ने गडकरी के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मैच फिक्सिंग भाजपा और गडकरी जैसे नेता करते हैं। गडकरी पर कैसे कैसे आरोप लगे हैं यह सब जानते हैं।
उन्होंने कहा कि गडकरी को पहले यह बताना चाहिये कि भाजपा अध्यक्ष पद से उन्हें हटाने के लिये उनकी पार्टी में क्या क्या डील हुई-उसके बाद उन्हें दूसरों की डील या गठबंधन पर बात करनी चाहिये।
आप के नेता दिलीप पांडे ने भी गडकरी के आरोपो को निराधार बताया और कहा कि भाजपा उनकी पार्टी को पहले से ही कांग्रेस की सहयोगी कहती रही है जबकि कांग्रेस उसे भाजपाई बताती आयी है।
आज दिल्ली में नई सरकार बनी है और हर व्यक्ति अपने को उसका हिस्सा महसूस कर रहा है। उनकी पार्टी की प्राथमिकता अपनी जिम्मेदारियो को पूरा करने की है।

नारायण साईं की राजदार पर कसा शिकंजा

Surat police investigate to monika agrawal
यौन शोषण के मामले में आरोपी आसाराम के पुत्र नारायण साईं की दिल्ली निवासी सहयोगी मोनिका अग्रवाल से पूछताछ करने के लिए गुजरात पुलिस ने एक बार फिर दिल्ली में दस्तक दी है।
मोनिका के न मिलने पर पुलिस ने उसके पिता को नोटिस थमा कर सूरत में आने की हिदायत दे दी।
उधर, मोनिका ने संभावित गिरफ्तारी के डर से हाईकोर्ट में जमानत आवेदन दायर कर दिया। अदालत ने मोनिका के खिलाफ कोई भी कार्रवाई पर रोक लगाते हुए सूरत पुलिस को नोटिस जारी स्पष्टीकरण मांगा है।
न्यायमूर्ति प्रदीप नंदराज योग ने आवेदन पर सुनवाई के दौरान कहा कि सूरत पुलिस द्वारा दिए नोटिस में कहीं भी स्पष्ट नहीं है कि मोनिका को सूरत में क्यों बुलाया जा रहा है। अदालत ने कहा पुलिस ने उससे मात्र पूछताछ करनी है या फिर बतौर आरोपी पूछताछ करनी है।
अदालत ने कहा यदि मात्र नारायण साईं के मामले के संबंध में पूछताछ करनी है तो उसे सूरत बुलाने की जरूरत नहीं है। अदालत ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए कहा मात्र पूछताछ के लिए किसी महिला को दूसरे राज्य में नहीं बुलाया जा सकता।
ऐसे में याची से दिल्ली में ही पूछताछ की जा सकती है। यदि उसके खिलाफ कोई साक्ष्य है तो उसका नोटिस में खुलासा नहीं किया गया। अदालत ने सूरत के एसीपी को नोटिस जारी कर 8 जनवरी तक स्पष्ट करने का निर्देश दिया है।
अदालत ने साथ ही नेताजी सुभाष प्लेस थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अगले आदेश तक याची के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए।
श्रीनगर शकूर बस्ती निवासी मोनिका के वकील दिनहार तकियार ने अदालत को बताया कि सूरत पुलिस ने उनकी मुवक्किला को 16 दिसंबर को नोटिस दिया था जिसमें नारायण साईं यौन शोषण मामले का हवाला दिया गया है।
पहले निचली अदालत में याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने 24 दिसंबर को खारिज कर दी थी, उसके बाद हाई कोर्ट पहुंचे।
दिनहार ने बताया कि उनकी मुवक्किला 11वीं कक्षा में पढ़ने के दौरान से ही साईं के संपर्क में है और जयपुर में मात्र आश्रम द्वारा निकाली जा रही मैगजीन में लिखती है।

विधायक हरीश खन्ना बन सकते हैं स्पीकर

Who will be the Speaker of Delhi Assembly?
दिल्ली विधानसभा का सत्र एक जनवरी से होना है। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव दो जनवरी को होगा। प्रोटेम स्पीकर प्रो. जगदीश मुखी होंगे। ऐसे में अध्यक्ष पद को लेकर राजनीतिक जोड़-घटाव तेज हो गया है।
सत्ता आम आदमी पार्टी (आप) के पास है तो उनका विधायक अध्यक्ष बने, इसकी संभावना ज्यादा है। पर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में हाथ खींच ले तो भाजपा का कोई विधायक इस पद पर काबिज हो सकता है।
इस बीच, इस पद पर ऐसे उम्मीदवार को उतारे जाने की भी संभावना है, जिस पर सहमति बन जाए। सूत्रों के अनुसार आप की ओर से सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे और दिल्ली विश्वविद्यालय की राजनीति से जुड़े तिमारपुर से विधायक हरीश खन्ना का नाम सबसे ऊपर है।
पढ़ें, केजरीवाल लीला के लिए तैयार है 'रामलीला'
डीयू में हिंदी के प्रोफेसर हरीश खन्ना को पहले मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी। हरीश खन्ना पीएचडी हैं। वे दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डूटा) का चुनाव आठ बार जीत चुके हैं।
हरीश वर्तमान में डूटा सचिव हैं। उन्होंने कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र कुमार और भाजपा की मजबूत प्रत्याशी रजनी अब्बी को हराकर भी पहचान बनाई है। हालांकि यह तभी संभव है, जब कांग्रेस के विधायक स्पीकर के चुनाव में आप का समर्थन करें।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को भाजपा विधायक दल में स्पीकर चुनाव को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं। पार्टी के सबसे अनुभवी विधायक प्रो. जगदीश मुखी को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ाने की बात कही जा रही है।
पढ़ें, अरविंद केजरीवाल: 'आम आदमी' का इंजीनियर से मुख्यमंत्री तक का सफर
जगदीश मुखी पांच बार के विधायक हैं और दो बार कार्यकारी पार्षद भी रहे हैं। वे विधायकों को शपथ दिलाने और अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रोटेम स्पीकर भी होंगे। अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस ने आप प्रत्याशी को समर्थन नहीं दिया तो यह पद भाजपा को मिल सकता है।
उधर, तीसरे प्रत्याशी के तौर पर आप को बिना शर्त समर्थन देने वाले पांच बार के विधायक शोएब इकबाल का नाम भी चर्चा में है। संभावना है कि उनके नाम पर कांग्रेस के विधायक आसानी से मान जाएंगे। उनके पास उपाध्यक्ष के तौर पर सदन चलाने का अनुभव भी है, लेकिन आप के इसके लिए तैयार होने को लेकर संशय है।
सिख को उपाध्यक्ष पद मिलने की संभावना
विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर आप की ओर से किसी सिख विधायक को आगे करने की संभावना है।
सूत्र बताते हैं कि उपाध्यक्ष के लिए आप की तरफ से जंगपुरा से विधायक मनिंदर सिंह धीर, तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह और हरि नगर से विधायक जगदीप का नाम चल रहा है।
इनमें धीर शिक्षा और उम्र की दृष्टि से सबसे आगे हैं। एमए तक शिक्षित होने के साथ इन्हें समाज सेवा के लिए दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला हुआ है।
उन्होंने कांग्रेस विधायक तरविंदर सिंह मारवाह को हराया है। उधर, हरि नगर के विधायक जगदीप सिंह व जरनैल सिंह 12वीं पास हैं।

नांदेड़ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, 23 लोगों की मौत

fire in nanded express
बंगलूरू से नांदेड़ जा रही ट्रेन नांदेड़ एक्सप्रेस की एसी बोगी में भीषण आग लगने से कम से कम 23 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। इस हादसे में आठ यात्री गंभीर रूप से झुलस गए।
दुर्घटना शनिवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे आंध्रप्रदेश के अनंतपुरम के पास पुट्टापर्थी और धर्मावरम के बीच हुई। एक्सप्रेस की सेकेंड एसी बोगी ‍बी-1 में सबसे पहले आग भड़की। जलकर खाक हुई इस बोगी में 72 यात्री सवार थे।
रिपोर्टों के मुताबिक, बोगी में आग लगी देख कुछ लोग ट्रेन से कूद गए।
बीबीसी के अनुसार, दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता सीएस गुप्ता ने हादसे में कम से कम 23 लोगों के मरने की पुष्टि की है जिनमें दो बच्चे शामिल हैं। घायलों को पुट्टापर्थी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रवक्ता का कहना है कि आग बहुत तेजी से फैली और इसके सही कारणों का पता नहीं चला है। उनका कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है। अंधेरा, कुहरा और धुएं की वजह से राहत कार्य में बाधाएं आ रही हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है।

नेपाल यात्रा रद्द करने पर मजबूर हुईं अमेरिकी राजदूत

us ambassador nancy powell calls off nepal visit
अमेरिकी राजनयिकों के विशेषाधिकारों और सुविधाओं में भारत की ओर से की गई कटौती का असर अब दिखने लगा है।
इसकी पहली गाज अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल पर गिरी है। इस कटौती के कारण पॉवेल को अपनी नेपाल यात्रा रद्द करनी पड़ी है।
हालांकि नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि पॉवेल ने अन्य कारणों से अपनी नेपाल यात्रा रद्द की।
उधर भारत ने अपनी महिला राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की अपमानजनक गिरफ्तारी के मामले में अमेरिका पर कूटनीतिक दबाव का फंदा और मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है।
इस कड़ी में जहां विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों के वेतन, आयकर रिटर्न, टैक्स छूट के साथ ही रोजगार संबंधी सारे विवरण की जांच करने का निर्देश सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) को दिया है।
वहीं दूतावास और मिशनों में कार्यरत कर्मचारियों की नियुक्ति, वेतन और सुविधाओं की श्रम कानूनों के अंतर्गत अलग से छानबीन की जा रही है।
अमेरिकी दूतावास ने अब तक कुछ भारतीय कर्मचारियों का ही ब्यौरा विदेश मंत्रालय को उपलब्ध कराया है।
भारत ने साफ संकेत दिया है कि आयकर या श्रम कानूनों का उल्लंघन पाए जाने पर वह जिम्मेदार अमेरिकी राजनयिकों और अधिकारियों पर अपने कानून के तहत कार्रवाई करेगा।
राजनयिकों के भारत में विशेषाधिकारों में की गई हालिया कटौती की गाज सबसे पहले अमेरिकी राजदूत पॉवेल पर ही गिरी है।
सूत्रों के मुताबिक पॉवेल इसी हफ्ते नेपाल जाने वाली थी। इस संबंध में जब उन्होंने विदेश मंत्रालय को अपनी यात्रा का विवरण भेजा तो उन्हें बताया गया कि उन्हें मिले विशेषाधिकार और सुविधाएं बीते 19 दिसंबर को ही वापस ले ली गई हैं। सुविधाएं और विशेषाधिकार रद्द होने के कारण विदेश दौरे के क्रम में अब पॉवेल भी सुरक्षा की अधिकारी नहीं हैं।
इस आशय की जानकारी मिलने के बाद अमेरिकी राजदूत ने अपनी नेपाल की यात्रा रद्द कर दी। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पॉवेल एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नेपाल जाने वाली थीं।
चूंकि अब सिर्फ पॉवेल के पास ही एयरपोर्ट पास है, इसलिए प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों को आम यात्रियों की तरह सुरक्षा तामझाम से गुजरना पड़ता।
उधर दबाव बनाने के लिए भारत ने नए कूटनीतिक मोर्चे खोल दिए हैं। भारतीय कर्मचारियों की नियुक्ति और वेतन-सुविधा के मामले में जांच कराई जा रही है कि कहीं इनमें श्रम कानूनों का तो उल्लंघन नहीं हुआ।
भारत इसके जरिए अमेरिका को संदेश देना चाहता है कि उसके राजनयिकों और कर्मचारियों के खिलाफ भी स्थानीय कानून के हिसाब से भविष्य में कार्रवाई की जा सकती है।

राहुल की दो टूक से इनकी बढ़ी धड़कनें

Shinde and chawhan in trouble after rahul gandhi statement

खास-खास

पासा पलटा
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने अंदाज में संभाली कांग्रेस की कमान
  • दिल्ली में होने के बावजूद सोनिया ने बैठक से बनाई दूरी
  • महाराष्ट्र ही नहीं कांग्रेस की राजनीति में आ सकता है भूचाल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की दो टूक से महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि कांग्रेस की सियासत में भी तूफान आ सकता है। राहुल की बेबाक राय से गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
आदर्श जांच समिति की रिपोर्ट में दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। यही नहीं, सियासी नफे नुकसान की परवाह किए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने अंदाज में पार्टी की कमान संभाल ली है।
शुक्रवार को अपने सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक राहुल ने खुद अकेले ली जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में होने के बावजूद बैठक से दूर रहीं।
राहुल ने आदर्श जांच समिति की रिपोर्ट को महाराष्ट्र सरकार के खारिज करने के फैसले पर ऐतराज जताया।
उन्होंने दो टूक कहा कि आदर्श घोटाले में कांग्रेस की चव्हाण सरकार आरोपी नेताओं को नहीं बचा सकती। जांच समिति की रिपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को गलत तरीके से फ्लैट आवंटन के लिए दोषी ठहराया है। जबकि गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का नाम रिपोर्ट में है।
रिपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख का भी जिक्र है, हालांकि उनका निधन हो चुका है। राहुल की राय के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने रिपोर्ट को खारिज करने के फैसले को पलटने की बात कही है। राहुल के गुस्से से कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों के कान खड़े हो गए है।
वैसे भी राहुल ने जिस तरह से पूरे दिन पार्टी की कमान संभालते हुए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ अकेले ही बैठक ली, उसे लेकर संगठन में संदेश चला गया है कि उन्होंने पार्टी की कमान पूरी तरह से खुद संभाल ली है।

इस दिन से करा सकेंगे बीटीसी में दोबारा दाखिला

btc admission process start
बीटीसी की रुकी हुई दाखिला प्रक्रिया 30 दिसंबर से फिर शुरू होगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इस बाबत सभी जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को निर्देश जारी कर दिए हैं।
ऑनलाइन आवेदन में हुई गलती में सुधार के लिए अभ्यर्थी 30 दिसंबर से छह जनवरी तक प्रत्यावेदन देंगे। कटऑफ सूची में आने वाले छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी एक जनवरी से शुरू हो जाएगी जो आठ जनवरी तक चलेगी।

बीटीसी की काउंसलिंग पहले 28 अक्तूबर से नौ नवंबर तक चली थी। उस दौरान इंटरनेट की मार्क्सशीट दिखाने वाले अभ्यर्थियों और ऑनलाइन आवेदन में त्रुटियां करने वाले कई अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे।
इस पर अभ्यर्थियों ने शिकायत दर्ज कराई थी। इन पर विचार के लिए एससीईआरटी ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन ने सभी अभ्यर्थियों को एक बार फिर से मौका दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
इसी के तहत 30 दिसंबर से फिर दाखिला प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। वहीं कुछ अभ्यर्थी दस्तावेजों की जांच के लिए उपस्थित नहीं हुए थे।
तय कटऑफ के अंदर आने वाले ऐसे अभ्यर्थियों को भी एक बार फिर से मौका दिया जाएगा। जिन्होंने इंटरनेट की मार्क्सशीट जमा की थी और वह आठ अगस्त से पहले की है तो ऐसे अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।
इसके अलावा जिन्होंने जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र या आरक्षण संबंधी कोई अन्य प्रमाण पत्र नहीं लगाया था, वे भी अपने प्रत्यावेदन के साथ प्रमाण पत्र लगा सकेंगे।
जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में अपने नाम को छोड़कर अन्य कोई त्रुटि की है तो वे भी प्रत्यावेदन कर सकेंगे।
अभ्यर्थियों को अपने प्रत्यावेदन के साथ 10 रुपये के स्टांप पेपर पर हलफनामा और मूल आवेदन पत्र की प्रति अवश्य लगानी होगी।
उसके बाद सभी डायट प्राचार्य इन त्रुटियों को संशोधित करेंगे। सभी संशोधन हो जाने के बाद अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जाएगी।

एएमयू में राष्ट्रपति के सामने पूर्व छात्र ने खाया जहर

Suside attempt in amu university
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में प्रवेश न मिलने से खफा पूर्व छात्र मोहम्मद अशफाक हमीदी ने शुक्रवार दोपहर यूनिवर्सिटी कैंपस में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
घटना के वक्त वह कैनेडी हॉल में राष्ट्रपति के सामने पहुंचने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे रास्ते में दबोच लिया गया और एएमयू सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ला रहे थे, तभी उसने जेब में पहले से मौजूद जहर की डिब्बी निकाली और जहर खा लिया। उसकी इस हरकत पर बाबे सैयद पर मौजूद एएमयू स्टाफ व सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए।
आननफानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पीएचडी उर्दू में आवेदन करने वाले छात्र मोहम्मद अशफाक हमीदी पुत्र लाल मोहम्मद निवासी मोलवी टोला बदायूं हाल निवासी जमालपुर ने पूर्व में ही राष्ट्रपति और कुलपति को पत्र भेजकर आत्महत्या का ऐलान कर दिया था।
इसे लेकर बृहस्पतिवार देर रात से ही पुलिस व खुफिया टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं। एएमयू के हर एंट्री गेट पर उसका फोटो पुलिसकर्मियों को दे रखा था।
सख्त निर्देश थे कि देखते ही उसे दबोच लिया जाए। साथ में कुछ पुलिस टीमें गोपनीय ढंग से उसकी तलाश में लगी थीं। बावजूद इसके वह सुबह दस बजे एक तथाकथित मीडियाकर्मी के संपर्क में आया और दोपहर 12.15 बजे अचानक राष्ट्रपति के आगमन के बाद कैनेडी हॉल से पहले बैरीकेडिंग तक पहुंच गया।
वहां मौजूद एएमयू सुरक्षाकर्मियों ने उसे पहचान लिया और उसे लेकर वापस बाबे-सैयद की ओर लाने लगे। वह चुपचाप वापस आ रहा था लेकिन बाबे-सैयद के पास आते ही जेब से जहर की डिब्बी निकालकर उसमें से कुछ निकालकर मुंह में रख लिया। इस पर उसे ला रहे एएमयू कर्मी व पुलिस स्टाफ हरकत में आए।
दबोचकर उसके मुंह में से उंगली डालकर खाया हुआ पदार्थ निकालने की कोशिश की और पानी पिलाया गया। साथ ही तत्काल उसे जिप्सी में डालकर जिला अस्पताल लाया गया।
जहां उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार बताया गया। उसके पास से सल्फास की डिब्बी भी बरामद हुई है। सीओ तृतीय संसार सिंह ने बताया कि अशफाक हमीदी नामक व्यक्ति ने कुछ मांगों को लेकर आत्मदाह की धमकी दी थी और उसने बाबे सैयद पर राष्ट्रपति के कैंपस में होने के दौरान कुछ खाया है।
अब इलाज चल रहा है। उसके खिलाफ मुकदमा आदि की कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी चली 'आप' की चाल, मिस कॉल से लोगों को जोड़ेगी

bjp contact people from missed call and website
लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी 'आप' की दिल्ली में सरकार बनाने के लिए अपनाई योजना का सहारा लेगी।
लोगों को जोड़ने के लिए पार्टी ने वेबसाइट (www.india272.com) शुरू की है। इसके साथ लोग 07820078200 पर मिस कॉल देकर भाजपा से जुड़ सकते हैं।
प्रदेशाध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि हमारा उद्देश्य 'मोदी को वोट दें, सशक्त भारत को वोट दें' के संदेश के साथ प्रत्येक घर में जाना है।
पढ़ें, क्लीन चिट के बाद भाजपा का अमेरिका पर पलटवार

कार्यकर्ताओं को गुजरात के विकास मॉडल और नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने वाले विशेष प्रचार अभियान किट बूथ स्तर पर वितरित की जाएगी।
वहीं दिल्ली की सभी संसदीय सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। युवा और महिलाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। महिला सम्मेलन और युवा सम्मेलन आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में चिंतन शिविर भी होगा। पार्टी के सभी प्रकोष्ठ, सम्मेलन और विचार गोष्ठी करेंगे।
वकीलों, चार्टर्ड अकाउंटेंटों, डॉक्टरों और शिक्षकों जैसे पेशेवर लोगों को जोड़ने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा।

'नेताओं के पैर छूना बंद करें कर्मचारी'

employee not touch leaders leg : Manish
दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण के ठीक एक दिन पहले पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के विधायक मनीष सिसोदिया ने अपने क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अब कर्मचारी और अधिकारी नेताओं के पैर छूने की परंपरा खत्म करें।
मनीष ने शुक्रवार को वेस्ट विनोद नगर पहुंचकर स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया और इसको लेकर लोगों से बातचीत की।
पढ़ें, 'आम आदमी' का इंजीनियर से मुख्यमंत्री तक का सफर

स्‍थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में नालों के ऊपर रखे पत्थर टूटे हुए हैं। नाले गंदगी से भरे पड़े हैं। कूड़ा समय से नहीं उठाया जा रहा है।
यह सब देखने के बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी से जुड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाया और निर्देश दिया कि निश्चित समय सीमा के भीतर इनका समाधान किया जाना चाहिए।
मनीष शशि गार्डर्न ई-ब्लॉक भी पहुंचे। वहां उन्होंने दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। शाम को उन्होंने श्रीराम चौक क्षेत्र का भ्रमण किया।
यहां सीवर लाइन डालने के काम की वजह से सड़कें खुदी हुई हैं। जहां पाइप डाल दी गई थी, उन्हें भी कवर नहीं किया गया है।
इस पर मनीष सिसोदिया ने अभी तक मोहल्ले में, कब-कब सीवर लाइन डाली गई, इसका विवरण अधिकारियों से मांगा।

'शिंदे खेल रहे IAS के तबादलों का गंदा खेल'

goa cm serious alligation on sushil shinde
आईएएस अफसरों के तबादले के सवाल पर गोवा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे में ठन गई है। पार्रिकर ने इन तबादलों के जरिये शिंदे पर चालबाजियां करने का आरोप लगाया है।
पार्रिकर ने कहा है कि शिंदे आईएएस अफसरों को राज्य से बाहर भेज कर 'गंदा खेल' खेल रहे हैं। वह ऐसे समय में अफसरों को बाहर भेज रहे हैं जब राज्य को उनकी जरूरत है।
पार्रिकर ने पत्रकारों से कहा कि हाल में गोवा में तैनात कई आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। इससे राज्य के प्रशासनिक ढांचे में दिक्कतें पैदा हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे अफसरों के तबादले के मामले में गंदा खेल, खेल रहे हैं।
पार्रिकर ने अपने आरोप के समर्थन में आईएएस अफसर पी कृष्णामूर्ति का उदाहरण दिया। कृष्णामूर्ति राज्य का प्रशासन संभालने में उनकी मदद कर रहे थे लेकिन शिंदे ने उन्हें वापस दिल्ली बुला लिया।
राज्य सरकार केंद्र को आईएएस अफसरों की कमी के बारे में बताती रही। लेकिन शिंदे उन्हें गोवा भेजने से इनकार करते रहे। अब केंद्र ने उन अफसरों की एक सूची भेजी है, जिन्हें गोवा भेजा जा सकता है। ये कांग्रेस और शिंदे की दोमुंही नीति है। पार्रिकर ने कहा कि शिंदे किसी गृह मंत्री की तरह नहीं बल्कि कांस्टेबल की तरह काम कर रहे हैं।￿

पत्नी, बच्चे और सास को कुल्हाड़ी से काटा

husband kill her wife, baby and mother in law
मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छतरपुर जिले में तीस वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी, नवजात बेटे और सास को￿ कुल्हाड़ी से काट डाला।
मामला कटारा गांव में बृहस्पतिवार का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी युवक हलकी पाल ने पत्नी जनक बाई (25) पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद पाल ने अपने दो माह के बेटे और सास पर हमला कर दिया।
बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ा और बुरी तरह जख्मी सास की शुक्रवार सुबह मौत हो गई।
जनक के भाई गोविंद पाल ने कहा कि साल भर पहले जब से उसने अपनी बहन की हलकी से शादी की थी, तभी से हलकी ने बहन को उसके मायके जाने पर पाबंदी लगा दी थी। पुलिस के मुताबिक, हलकी अकसर शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता रहता था।

कहीं हरिओम न बन जाएं 'आप' के कई विधायक

problem face aam aadmi party mla
आम आदमी पार्टी के आम विधायकों को देखकर कभी-कभी लगता है कि कहीं वे 'हरिओम' न बन जाएं।
आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक ऐसे हैं जो वाकई आम आदमी हैं। राजनीतिक सिस्टम, उसकी मजबूरियां और उसे चलाने वाले टूल्स की न तो उनमें समझ नजर आती है और न ही उसे वह समझना चाहते हैं।
इन पेंचीदगियों को न समझना ही वह अपनी यूएसपी मानते हैं। चूंकि उनके नेता इसी सुर में बोलते हैं। अब डर यह है कि इन 'आम' विधायकों का हाल कानपुर के विकास जायसवाल उर्फ हरिओम जैसा न हो जाए।

विकास जायसवाल का किस्सा क्या है?

यह किस्सा कानपुर के एक वार्ड के चुनाव का है। महेश्वरी मोहाल में कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक दीक्षित उर्फ बब्बन भाई कई बार से पार्षद का चुनाव जीतते आ रहे हैं। चुनाव लड़ने का उनका एक मैनजमेंट है। अशोक दीक्षित का कद उनके पद से हमेशा बड़ा रहा है। जो काम उस क्षेत्र का विधायक न करा पाए वह काम अशोक दीक्षित फोन से करा दिया करते हैं। उनके ताकतवर होने का यही परसेप्‍शन उन्हें हर बार चुनाव में जिताता रहा।
हर बार लगता कि बब्बन भाई इस बार हार जाएंगे लेकिन उनके वोट उतने ही बढ़ते जाते। 2005 में उसी क्षेत्र में रहने वाले एक युवा विकास जायसवाल 'हरिओम' ने लोगों से मिलना जुलना शुरू किया। किसी के परिवार में शादी हो या मौत हरिओम लोगों के साथ खड़े होते। कभी हरिओम किसी की मोटरसाइकिल में बैठकर मदद के कचहरी जाते दिखते तो कभी थाने।
क्षेत्र के लोगों को लगा कि उनके सच्‍चे मददगार हरिओम ही हैं। ऐसा था भी। बब्बन भाई के कद के लिहाज से पार्षद का पद कुछ नहीं था। वह तो बस लड़ने के लिए लड़ते। तो हुआ यूं कि हरिओम की मेहनत रंग लाई और 2007 में वह चुनाव जीत गए।
जीत तो गए हरिओम
जीत के बाद हरिओम घर-घर लोगों से मिलने गए। लोगों के पैर छुए और गले लगाया। असल चुनौती अ‌ब हरिओम के सामने आने वाली थी। विकास जायसवाल उर्फ ह‌रिओम 24 घंटे लोगों की मदद के लिए खड़े रहते। उनके बारे में ऐसी बातें होती कि हरिओम किसी मददगार के लिए हर वक्त उपलब्‍ध रहते। काम के लिए वह नहाना-खाना़ छोड़ देते हैं। जिन कपडों में होते हैं वही कपड़े पहनकर चल देते।
लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी आशंका तो सभी के मन में थी लेकिन कोई कहता नहीं था। होता ये कि हरिओम किसी पीड़ित के साथ थाना या नगर निगम ऑ‌फिस जाते तो हरिओम के साथ वैसा ही व्यवहार होता जैसा कि किसी भी एक अजनबी के साथ, पहली बार किसी ऑफिस में गए लोगों के साथ होता। जब थाने में हरिओम से पुलिस से बात कर रहे होते तो पुलिस का बात करने का लहजा, हरिओम के साथ भी वैसा होता जैसा किसी भी कमजोर आदमी के साथ होता है।
फिर शुरु हुईं समस्याएं
स्थानीय लोग बताते हैं कि कई बार ऐसा हुआ जब हरिओम किसी मुद्दे पर नगर निगम में जिस अधिकारी से रिरिया कर बात कर रहे थे, उसी समय बब्बन भाई भी वहां पहुंच गए। उस अधिकारी ने बढ़कर बब्बन भाई से न सिर्फ हाथ मिलाया बल्कि उनसे हमारी चाय पीने का निवेदन भी किया। हरिओम खड़े ही रहे और बब्बन भाई के लिए चपरासी ने कुर्सी सामने कर दी।
बब्बन भाई उम्र में बड़े थे। तो कई बार माहौल ऐसा भी बना कि हरिओम को उनके घुटने ही सही पर पैर छूने पड़े। इतनी देर में जो फरियादी हरिओम के साथ आए होते उसमें कुछ बब्बन भाई के डर से वहां से हट लेते या फिर वह भी बब्बन भाई के पैर भी छू रहे होते। बब्बन भाई वहां पहुंचे लोगों से मुख‌ातिब होते और उनसे उनकी समस्या पूछते। चलते वक्त बहुत ही फौरी तौर पर वह उस अधिकारी को निर्देश देते। अधिकतर मामलों में काम हो भी जाता। बब्बन भाई जब निकलने को होते तो पैर छूने का एक दौर शिष्टाचार में ही सही पर चलता रहता।
क्या हुआ हरिओम का?
ऐसे किस्से नगर निगम, थानों, कचहरी, अस्पतालों और कई बार सड़कों पर दोहराए जाने लगे। 6 महीने के अंदर ही लोग यह कहने लगे कि हरिओम आदमी तो ईमानदार हैं पर वह किसी काम के नहीं। किसी काम के न होने की यह इमेज तब और पुख्ता हो गई जब वह अपनी ही गली में कंक्रीट रोड न पास करा पाए।
आगे की कहानी बहुत ही छोटी है। हरिओम ने तीसरे साल ही अजीविका के लिए कुछ पार्ट टाइम काम करना शुरू कर दिया। जिस पार्षदी से बब्बन भाई लाखों कमा रहे थे हरिओम उससे हजार भी न कमा पाते। वह चाहते तो कमा लेते। लेकिन कुछ अलग होने की यह इमेज उन्हें ऐसा करने न देती।
हरिओम उसके बाद भी लोगों के घर शादियों और शमशान घाट पर बराबर पाए जाते। 2012 का चुनाव न तो उनमे लड़ने की हिम्मत थी न ही किसी के ये कहने कि हरिओम भाई तुम चुनाव लडो। अशोक दीक्षित उर्फ बब्बन भाई 2012 में एक बार फिर से बड़े बहुमत के साथ जीतकर आए।