Wednesday, January 15, 2014

यूपी में कुमार विश्वास पर फिर चले अंडे

egg thrown on kumar vishwas once again
विरोधियों का 'अंडा' बम कुमार विश्वास का पीछा नहीं छोड़ रहा है।

पिछले दिनों लखनऊ में एक सपा कार्यकर्ता ने आम आदमी पार्टी के नेता विश्वास पर अंडा क्या फेंका, अब यह ट्रेंड ही बन गया है।

बुधवार को भी अमेठी में जन सभा के दौरान एक युवक ने विश्वास पर अंडा फेंक दिया।

जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह युवक सभा स्‍थल से फरार हो गया। गौरतलब है कि रविवार को अमेठी में जनविश्वास रैली के दौरान भी विश्वास पर अंडा फेंका गया था।

हालांकि, उस दिन कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया था। अंडे के साथ विश्वास पर जला हुआ मोबिल ऑयल भी फेंका था और काले झंडे भी दिखाए थे।

विश्वास ने कहा था कि वह इन अंडों, डंडों और झंडों से डरने वाले नहीं हैं।

इससे भले ही विश्वास के मंसूबों पर कोई फर्क न पड़ा हो, पर एक बात तो साफ हो गई है कि इससे विश्वास को सुर्खियों में बने रहने का मौका जरूर मिल जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी या आम आदमी पार्टी की ओर से इस पूरे मसले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यूपी में कुमार विश्वास पर फिर चले अंडे

egg thrown on kumar vishwas once again
विरोधियों का 'अंडा' बम कुमार विश्वास का पीछा नहीं छोड़ रहा है।

पिछले दिनों लखनऊ में एक सपा कार्यकर्ता ने आम आदमी पार्टी के नेता विश्वास पर अंडा क्या फेंका, अब यह ट्रेंड ही बन गया है।

बुधवार को भी अमेठी में जन सभा के दौरान एक युवक ने विश्वास पर अंडा फेंक दिया।

जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह युवक सभा स्‍थल से फरार हो गया। गौरतलब है कि रविवार को अमेठी में जनविश्वास रैली के दौरान भी विश्वास पर अंडा फेंका गया था।

हालांकि, उस दिन कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया था। अंडे के साथ विश्वास पर जला हुआ मोबिल ऑयल भी फेंका था और काले झंडे भी दिखाए थे।

विश्वास ने कहा था कि वह इन अंडों, डंडों और झंडों से डरने वाले नहीं हैं।

इससे भले ही विश्वास के मंसूबों पर कोई फर्क न पड़ा हो, पर एक बात तो साफ हो गई है कि इससे विश्वास को सुर्खियों में बने रहने का मौका जरूर मिल जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी या आम आदमी पार्टी की ओर से इस पूरे मसले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

महंगाई हुई कम, अब सस्ता होगा कर्ज!

inflation rate down and its time of cheaper loan
खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई से भी बड़ी राहत मिली है। दिसंबर में थोक महंगाई दर घटकर 6.16 फीसदी पर आ गई है, जबकि नवंबर में यह 7.52 फीसदी थी।

महंगाई के तेवर ढीले करने में सबसे ज्यादा मदद फल-सब्जियों, दालों और चीनी की कीमतों में नरमी से मिली है। हालांकि, थोक महंगाई दर 5 महीने में सबसे कम है, लेकिन अर्थशास्त्री इस मौसमी राहत को ज्यादा तवज्जो देने से बच रहे हैं। उद्योग जगत और कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना है कि महंगाई में नरमी आने से 28 जनवरी की अगली मौद्रिक समीक्षा में रिजर्व बैंक पर ब्याज दरें बढ़ाने का दबाव कम हो गया है। इससे कर्ज कीब्याज दरों में कुछ राहत ही मिलने की उम्मीद है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई महीने दर महीने आधार पर 19.93 फीसदी से घटकर 13.68 फीसदी रह गई। सर्दियों के चलते सब्जियों की महंगाई 95 फीसदी से घटकर 57 फीसदी पर आ गई है, जबकि फलों की महंगाई 13.73 फीसदी से घटकर 9.07 फीसदी रही। रसोई का बजट बिगाड़ने वाले प्याज की महंगाई 190 फीसदी से घटकर 39 फीसदी रह गई है। प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई भी नवंबर के 15.92 फीसदी से घटकर 10.78 फीसदी पर आ गई है।

बुनियादी चुनौती अब भी कायम
अर्थशास्त्री डॉ. अशोक लाहिरी ने कहना है कि मौसमी प्रभाव के चलते थोक महंगाई कम हुई है। यह अच्छी खबर है, लेकिन महंगाई की बुनियादी चुनौतियां अभी भी कायम है। सीजनल फैक्टर के बावजूद थोक महंगाई दर अभी भी 6 फीसदी से ऊपर है। इसलिए इस राहत को ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि गत दिसंबर में भी ईंधन और ऊर्जा की महंगाई 11 फीसदी के करीब बनी हुई है, जबकि फैक्ट्री में बने सामानों पर भी महंगाई कम नहीं हुई है।

चीनी, खाद्य तेल और दालें सस्ती
दिसंबर के दौरान खाने-पीने से जुड़ी कई वस्तुओं की महंगाई से राहत मिली है। दालों की कीमतें करीब 7 फीसदी गिरी हैं, जबकि चीनी के दाम करीब 6 फीसदी कम हुए हैं। खाद्य तेलों की कीमतों में भी करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है। फल-सब्जियों की महंगाई कम होने के बावजूद आलू की महंगाई दर 27 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी तक पहुंच गई है।

सोने, चांदी की कीमतों में आई गिरावट

gold and silver prices fell down
एक दिन के अंदर ही सोने और चांदी की कीमतों में काफी गिरावट दर्ज की गई हैं।

विदेशी बाजारों में कमजोरी के बीच घरेलू स्तर पर स्टॉकिस्टों की बिकवाली से दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 365 रुपये घट कर 30,035 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए। चांदी की कीमत में भी 420 रुपये की नरमी रही और यह 44,700 रुपये प्रति किलो पर आ गई।

ग्लोबल स्तर पर कारोबारी धारणा कमजोर रहने से सिंगापुर में सोना 0.5 फीसदी घटकर 1,239 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी में 0.3 फीसदी की कमजोरी रही और भाव 20.19 डॉलर प्रति औंस पर आ गए।

घरेलू बाजार में सोने की अठग्रामी गिन्नी 100 रुपये घटकर 25,000 रुपये के भाव पर रही। चांदी सिक्के के भाव 85,000 रुपये प्रति सैकड़ा लिवाली और 86,000 रुपये प्रति सैकड़ा बिकवाली पर स्थिर रहे।

यहां भी एक आम आदमी चला रहा शासन

one aam aadmi ruling in dubai
दुबई के शासक हैं शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मक़तूम। साल 2006 से ही देश के प्रधानमंत्री हैं। इनकी पारिवारिक संपत्ति क़रीब चार अरब डॉलर यानी लगभग 27 हज़ार करोड़ रूपयों से ज़्यादा की है।

शानों-शौक़त और सुख सुविधाओं का भरा-पूरा अमला भी उनके आसपास नज़र आता है। लेकिन दुबई की चमक-दमक और शानों-शौक़त के बीच शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मक़तूम एक तरह की सादगी भी अपनाते रहे हैं।

उनकी जीवन-शैली के बारे में जानने के लिए बीबीसी संवाददाता जॉन सोपल उनसे मिलने उनके शाही महल पहुंचे।

शेख़ साहब ने अपना महल ख़ु्द दिखाते हुए बताया कि उनके दादा के समय से ही यह महल ऐसा ही है। शेख ने बताया, "जब हमारा जन्म हुआ था, तब दुबर्ई में लाइट नहीं थी, लालटेन होता थी। पानी भी नहीं।"

शेख़ ऐसे शासक हैं, जहां कोई भी आम नागरिक, कभी भी उनके पास अपनी समस्या लेकर पहुंच सकता है। महल का एक हिस्सा ऐसा है जहां रोज़ाना आम जनता अपनी समस्या लेकर पहुंचती है और निर्धारित समय पर शेख़ साहब ख़ुद ही समस्याएं सुनते हैं और उसका हल निकालने की कोशिश करते हैं।

गाड़ी चालक शेख़
शेख़ साहब ने अपना फ़ोन नंबर भी आम जनता के लिए मुहैया कराया है। वे बताते हैं, "मेरे पास दो नंबर है, एक व्यक्तिगत है और दूसरा आम लोगों के लिए। लोग इसे जानते हैं और मुझे कभी भी फ़ोन करते रहते हैं।"

इतना ही नहीं, दुबई पर शासन करने वाले और अरबों की संपत्ति के मालिक शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मक़तूम बीते दस वर्षों से एक ही फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्मार्टफ़ोन के ज़माने में यह एक तरह की सादगी ही है।

शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मक़तूम, दुबई के प्रधानमंत्री बताते हैं ‌कि "मेरे पास दो नंबर है, एक व्यक्तिगत है और दूसरा आम लोगों के लिए। लोग इसे जानते हैं और मुझे कभी भी फ़ोन करते रहते हैं।"

इतना ही नहीं, गगनचुंबी इमारतों और अपने पुरखों के बसाए गए शहर को बीबीसी संवाददाता जॉन सोपल को दिखाने का ज़िम्मा राशिद ने अपने किसी मातहत को नहीं सौंपा। वे ख़ुद ही मर्सिडीज़ की एसयूवी पर बीबीसी संवाददाता को लेकर निकल पड़े।

उन्होंने सोपल को भरोसा दिलाते हुए कहा, "मैं गाड़ी बहुत अच्छी तरह से चलाता हूं।"


'आप' में नहीं थमे बगावत के सुर, गोपीनाथ ने खोला मोर्चा

captain gopinath tina sharma question aap policies
आम आदमी पार्टी में बगावत के सुर थमते नजर नहीं आ रहे हैं।

विधायक विनोद कुमार बिन्नी के बाद अब कैप्टन गोपीनाथ और टीना शर्मा ने 'आप' की नीतियों और तरीकों पर सवाल उठाए हैं। ये दोनों नेता हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं।

कैप्टन गोपीनाथ ने रिटेल में एफडीआई संबंधी फैसला पलटने के लिए केजरीवाल सरकार की तीखी आलोचना की। गोपीनाथ ने कहा, 'सरकार के ये कदम स्‍थानीय कारो‌बारियों के लिए मददगार नहीं है।'

बिन्नी फिर हुए बागी, AAP और केजरीवाल पर हमला

वहीं टीना शर्मा ने 'आप' के लोकसभा प्रत्याशियों के चयन पर भी सवाल उठाए।

टीना ने कहा, 'पहले ही दिल्ली के लिए पांच लोकसभा प्रत्याशियों का नाम तय हो चुका है। इनमें शाजिया इल्मी, आशुतोष, गोपाल राय, दिलीप पांडे और आशीष तलवार शामिल हैं। तो फिर आम लोगों से भला फॉर्म भरवाने का क्या तुक है?'

कहां हैं महिला कमांडो?
शर्मा ने कहा, 'मेरा मानना है कि पार्टी 2013 के घोषणापत्र पर काम करने के बजाय 2014 के घोषणापत्र पर काम कर रही है। जनता यह सवाल जरूर पूछेगी। सरकार महिलाओं की सुरक्षा को नकार रही है। उन्होंने पूछा कहां हैं महिला कमांडो? महिलाओं के मुद्दे पर क्या हुआ?'

इससे पहले विनोद कुमार बिन्नी ने अरविंद केजरीवाल के लिए नया सिरदर्द पैदा कर दिया।

बिन्नी ने अपनी पार्टी के तौर-तरीकों पर हमला बोला और बातों-बातों में संकेत दिया कि वह केजरीवाल की वजह से AAP के साथ नहीं आए हैं। आम आदमी पार्टी ने बिन्नी की बगावत पर कड़ा रुख दिखाया है।

लक्ष्मी नगर से विधायक और इससे पहले मंत्री न बनाए जाने से खफा हो चुके विनोद कुमार बिन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी मुद्दों को लेकर भटक चुकी है।

बिन्नी ने कहा, 'पार्टी की कथनी-करनी में फर्क दिख रहा है। मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं और ब्योरेवार तरीके से अपनी बात रखूंगा। मेरा मानना है कि केजरीवाल सरकार मुद्दों से भटक रही है।'

'ऑपरेशन ब्लूस्टार में इंदिरा ने नहीं ली थी ब्रिटेन से मदद'

No question of Britain help in Operation Bluestar ex BSF DG
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व प्रमुख बीरबल नाथ ने ऑपरेशन ब्लूस्टार में ब्रिटिश मदद की खबरों का खंडन किया है।

1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से आतंकियों को खदेड़ने के लिए चलाए गए ऑपरेशन ब्लूस्टार में इस रिटायर अधिकारी ने अपनी सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व किया था।

नाथ ने कहा कि इस संदर्भ में मीडिया में आई रिपोर्ट उन्होंने पढ़ी हैं लेकिन वह पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकते हैं कि ब्रिटेन ने इस ऑपरेशन में किसी भी तरह की मदद नहीं की थी।

इंदिरा गांधी बहुत ही स्वाभिमानी थीं, वह इस ऑपरेशन के लिए किसी भी देश कुछ नहीं मांगती। वह दृढ़ इरादों वाली प्रधानमंत्री थीं।

वह किसी भी संकट से उबर सकती थीं। ऐसे में वह कह सकते हैं कि इस ऑपरेशन के लिए ब्रिटेन से मदद मांगने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।

सितंबर 1984 में बीएसएफ के डीजी पद से रिटायर हुए नाथ जून 1984 में किए गए ऑपरेशन की योजना का एक हिस्सा थे और ऑपरेशन में सेना की मदद के लिए अपनी सैन्य टुकड़ी के साथ तैनात थे।

पूर्व डीजी ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल और सेना ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए खुद सक्षम थे और यह पूरी तरह से उनका अपना अभियान था।

नाथ ने कहा कि भारत ने कभी भी किसी से ऑपरेशन ब्लूस्टार के लिए मदद नहीं मांगी और यह रिकॉर्ड में भी है।

कुमार विश्वास पर फिर चले अंडे

egg thrown on kumar vishwas once again
विरोधियों का 'अंडा' बम कुमार विश्वास का पीछा नहीं छोड़ रहा है।

पिछले दिनों लखनऊ में एक सपा कार्यकर्ता ने आम आदमी पार्टी के नेता विश्वास पर अंडा क्या फेंका, अब यह ट्रेंड ही बन गया है।

बुधवार को भी अमेठी में जन सभा के दौरान एक युवक ने विश्वास पर अंडा फेंक दिया।

जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह युवक सभा स्‍थल से फरार हो गया। गौरतलब है कि रविवार को अमेठी में जनविश्वास रैली के दौरान भी विश्वास पर अंडा फेंका गया था।

हालांकि, उस दिन कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया था। अंडे के साथ विश्वास पर जला हुआ मोबिल ऑयल भी फेंका था और काले झंडे भी दिखाए थे।

विश्वास ने कहा था कि वह इन अंडों, डंडों और झंडों से डरने वाले नहीं हैं।

इससे भले ही विश्वास के मंसूबों पर कोई फर्क न पड़ा हो, पर एक बात तो साफ हो गई है कि इससे विश्वास को सुर्खियों में बने रहने का मौका जरूर मिल जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी या आम आदमी पार्टी की ओर से इस पूरे मसले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कुमार विश्वास पर फिर चले अंडे

egg thrown on kumar vishwas once again
विरोधियों का 'अंडा' बम कुमार विश्वास का पीछा नहीं छोड़ रहा है।

पिछले दिनों लखनऊ में एक सपा कार्यकर्ता ने आम आदमी पार्टी के नेता विश्वास पर अंडा क्या फेंका, अब यह ट्रेंड ही बन गया है।

बुधवार को भी अमेठी में जन सभा के दौरान एक युवक ने विश्वास पर अंडा फेंक दिया।

जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह युवक सभा स्‍थल से फरार हो गया। गौरतलब है कि रविवार को अमेठी में जनविश्वास रैली के दौरान भी विश्वास पर अंडा फेंका गया था।

हालांकि, उस दिन कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया था। अंडे के साथ विश्वास पर जला हुआ मोबिल ऑयल भी फेंका था और काले झंडे भी दिखाए थे।

विश्वास ने कहा था कि वह इन अंडों, डंडों और झंडों से डरने वाले नहीं हैं।

इससे भले ही विश्वास के मंसूबों पर कोई फर्क न पड़ा हो, पर एक बात तो साफ हो गई है कि इससे विश्वास को सुर्खियों में बने रहने का मौका जरूर मिल जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी या आम आदमी पार्टी की ओर से इस पूरे मसले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कुमार विश्वास पर फिर चले अंडे

egg thrown on kumar vishwas once again
विरोधियों का 'अंडा' बम कुमार विश्वास का पीछा नहीं छोड़ रहा है।

पिछले दिनों लखनऊ में एक सपा कार्यकर्ता ने आम आदमी पार्टी के नेता विश्वास पर अंडा क्या फेंका, अब यह ट्रेंड ही बन गया है।

बुधवार को भी अमेठी में जन सभा के दौरान एक युवक ने विश्वास पर अंडा फेंक दिया।

जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह युवक सभा स्‍थल से फरार हो गया। गौरतलब है कि रविवार को अमेठी में जनविश्वास रैली के दौरान भी विश्वास पर अंडा फेंका गया था।

हालांकि, उस दिन कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया था। अंडे के साथ विश्वास पर जला हुआ मोबिल ऑयल भी फेंका था और काले झंडे भी दिखाए थे।

विश्वास ने कहा था कि वह इन अंडों, डंडों और झंडों से डरने वाले नहीं हैं।

इससे भले ही विश्वास के मंसूबों पर कोई फर्क न पड़ा हो, पर एक बात तो साफ हो गई है कि इससे विश्वास को सुर्खियों में बने रहने का मौका जरूर मिल जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी या आम आदमी पार्टी की ओर से इस पूरे मसले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कुमार विश्वास पर फिर चले अंडे

egg thrown on kumar vishwas once again
विरोधियों का 'अंडा' बम कुमार विश्वास का पीछा नहीं छोड़ रहा है।

पिछले दिनों लखनऊ में एक सपा कार्यकर्ता ने आम आदमी पार्टी के नेता विश्वास पर अंडा क्या फेंका, अब यह ट्रेंड ही बन गया है।

बुधवार को भी अमेठी में जन सभा के दौरान एक युवक ने विश्वास पर अंडा फेंक दिया।

जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह युवक सभा स्‍थल से फरार हो गया। गौरतलब है कि रविवार को अमेठी में जनविश्वास रैली के दौरान भी विश्वास पर अंडा फेंका गया था।

हालांकि, उस दिन कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया था। अंडे के साथ विश्वास पर जला हुआ मोबिल ऑयल भी फेंका था और काले झंडे भी दिखाए थे।

विश्वास ने कहा था कि वह इन अंडों, डंडों और झंडों से डरने वाले नहीं हैं।

इससे भले ही विश्वास के मंसूबों पर कोई फर्क न पड़ा हो, पर एक बात तो साफ हो गई है कि इससे विश्वास को सुर्खियों में बने रहने का मौका जरूर मिल जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी या आम आदमी पार्टी की ओर से इस पूरे मसले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कुमार विश्वास पर फिर चले अंडे

egg thrown on kumar vishwas once again
विरोधियों का 'अंडा' बम कुमार विश्वास का पीछा नहीं छोड़ रहा है।

पिछले दिनों लखनऊ में एक सपा कार्यकर्ता ने आम आदमी पार्टी के नेता विश्वास पर अंडा क्या फेंका, अब यह ट्रेंड ही बन गया है।

बुधवार को भी अमेठी में जन सभा के दौरान एक युवक ने विश्वास पर अंडा फेंक दिया।

जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह युवक सभा स्‍थल से फरार हो गया। गौरतलब है कि रविवार को अमेठी में जनविश्वास रैली के दौरान भी विश्वास पर अंडा फेंका गया था।

हालांकि, उस दिन कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया था। अंडे के साथ विश्वास पर जला हुआ मोबिल ऑयल भी फेंका था और काले झंडे भी दिखाए थे।

विश्वास ने कहा था कि वह इन अंडों, डंडों और झंडों से डरने वाले नहीं हैं।

इससे भले ही विश्वास के मंसूबों पर कोई फर्क न पड़ा हो, पर एक बात तो साफ हो गई है कि इससे विश्वास को सुर्खियों में बने रहने का मौका जरूर मिल जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी या आम आदमी पार्टी की ओर से इस पूरे मसले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

दुबई में भी एक आम आदमी चला रहा शासन

one aam aadmi ruling in dubai
दुबई के शासक हैं शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मक़तूम। साल 2006 से ही देश के प्रधानमंत्री हैं। इनकी पारिवारिक संपत्ति क़रीब चार अरब डॉलर यानी लगभग 27 हज़ार करोड़ रूपयों से ज़्यादा की है।

शानों-शौक़त और सुख सुविधाओं का भरा-पूरा अमला भी उनके आसपास नज़र आता है। लेकिन दुबई की चमक-दमक और शानों-शौक़त के बीच शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मक़तूम एक तरह की सादगी भी अपनाते रहे हैं।

उनकी जीवन-शैली के बारे में जानने के लिए बीबीसी संवाददाता जॉन सोपल उनसे मिलने उनके शाही महल पहुंचे।

शेख़ साहब ने अपना महल ख़ु्द दिखाते हुए बताया कि उनके दादा के समय से ही यह महल ऐसा ही है। शेख ने बताया, "जब हमारा जन्म हुआ था, तब दुबर्ई में लाइट नहीं थी, लालटेन होता थी। पानी भी नहीं।"

शेख़ ऐसे शासक हैं, जहां कोई भी आम नागरिक, कभी भी उनके पास अपनी समस्या लेकर पहुंच सकता है। महल का एक हिस्सा ऐसा है जहां रोज़ाना आम जनता अपनी समस्या लेकर पहुंचती है और निर्धारित समय पर शेख़ साहब ख़ुद ही समस्याएं सुनते हैं और उसका हल निकालने की कोशिश करते हैं।

गाड़ी चालक शेख़
शेख़ साहब ने अपना फ़ोन नंबर भी आम जनता के लिए मुहैया कराया है। वे बताते हैं, "मेरे पास दो नंबर है, एक व्यक्तिगत है और दूसरा आम लोगों के लिए। लोग इसे जानते हैं और मुझे कभी भी फ़ोन करते रहते हैं।"

इतना ही नहीं, दुबई पर शासन करने वाले और अरबों की संपत्ति के मालिक शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मक़तूम बीते दस वर्षों से एक ही फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्मार्टफ़ोन के ज़माने में यह एक तरह की सादगी ही है।

शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मक़तूम, दुबई के प्रधानमंत्री बताते हैं ‌कि "मेरे पास दो नंबर है, एक व्यक्तिगत है और दूसरा आम लोगों के लिए। लोग इसे जानते हैं और मुझे कभी भी फ़ोन करते रहते हैं।"

इतना ही नहीं, गगनचुंबी इमारतों और अपने पुरखों के बसाए गए शहर को बीबीसी संवाददाता जॉन सोपल को दिखाने का ज़िम्मा राशिद ने अपने किसी मातहत को नहीं सौंपा। वे ख़ुद ही मर्सिडीज़ की एसयूवी पर बीबीसी संवाददाता को लेकर निकल पड़े।

उन्होंने सोपल को भरोसा दिलाते हुए कहा, "मैं गाड़ी बहुत अच्छी तरह से चलाता हूं।"


खुदाई में निकली 1500 साल पुरानी यूनिवर्सिटी

ancient university found in Nalanda
बिहार में नालंदा के पास एक प्राचीन विश्वविद्यालय के अवशेष मिले हैं। नालंदा जिले के तेल्हाड़ा इलाके में मिले ये अवशेष नालंका विश्वविद्यालय जैसे ही लगते हैं।

45 फुट ऊंचे एक टीले की खुदाई 2009 से ही चल रही थी। ये अवशेष करीब एक किलोमीटर तक फैले हैं। माना जा रहा है कि ये विश्वविद्यालय करीब 1500 साल पुराना है।

बिहार में इससे पहले नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय मिले थे और अब इस नए विश्वविद्यालय मिलने के बाद इनकी संख्या तीन हो गई है।

खुदाई के दौरान एक तीन फुट ऊंची भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी मिली है। बताया जा रहा है कि चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी इस विश्वविद्यालय का जिक्र अपने ग्रंथों में किया है।

खुदाई में पता चला है कि यहां शिक्षकों के रहने के लिए कमरे भी बनाए गए थे और पढने के लिए क्लासरूम भी बनाए गए थे। बौद्ध भिक्षु यहां रह कर शिक्षा प्राप्त करते थे।

'केजरीवाल ने बिजली, पानी के मुद्दे पर ठगा'

Vinod Kumar Binny says government cheats with people in name of water and electricity
आम आदमी पार्टी में विरोध की आवाज धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। और इसकी शुरुआत दो बार दिल्ली नगर निगम के पार्षद और अब लक्ष्मीनगर से विधायक बने विनोद कुमार बिन्नी ने की है।

अमर उजाला के संवाददाता संतोष कुमार से बातचीत में बिन्नी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का यह कहना है कि मैंने लोकसभा चुनाव का टिकट मांगा है, तो यह सरासर गलत बात है। मैं सरकार का विरोध कर रहा हूं ना कि आम आदमी पार्टी का।

बिन्नी से जब अमर उजाला ने पूछा कि फिर आप विरोध क्यों कर रहे हैं तो उनका जवाब था कि सरकार ने बिजली और पानी के मुद्दों पर आम आदमी को ठगा है। सरकार मुद्दों से भटक गई है।

अपनी आवाज थोड़ी तीखी करते हुए बिन्नी ने कहा कि मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा और अगर मुझे निकाला गया तो इसका जवाब मैं नहीं, जनता देगी। बिना नाम लेते हुए उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि यह किसी एक इंसान की पार्टी नहीं है ‌बल्कि यह आम लोगों की पार्टी है।

बिन्नी ने आगे कहा कि वह कल (गुरुवार) को एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और सरकार की कारगुजारियों के बारे में लोगों को बताएंगे।

इससे पहले केजरीवाल ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा ‌था कि बिन्नी जो आज प्रेस के लोगों से बात कर रहे हैं, कल जब मैंने आप के विधायकों से बात की थी तो उन्होंने वहां क्यों कुछ नहीं कहा।

केजरीवाल ने कहा कि बिन्नी को पहले दिल्ली में मंत्री का पद चाहिए था और अब लोकसभा का टिकट चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि वह किसी भी विधायक को लोकसभा का टिकट नहीं देगी।

पिछले महीने बिन्नी ने तब विरोध किया था जब केजरीवाल के घर मीटिंग में मंत्रियों के नामों की अंतिम चर्चा चल रही थी। हालांकि बाद में समझाने बुझाने पर बिन्नी ने अपने विरोध का स्वर शांत कर लिया था।

बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर बनने का मौका

sub Inspectors recruitment in BSF
सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ में सब इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके ‌तहत कुल 58 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

ये 58 पद बीएसएफ इंजीनियरिंग में सब इंस्पेक्टर (वर्क्स) से संबंधित हैं। इन पदों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर साल 2014 में परीक्षा का अयोजन किया जाएगा।

इन पदों में 26 पद सामान्य वर्ग, 13 पद ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग, 11 पद अनुसूचित जाति और 8 पद अनुसूचित जनजाति से संबंध‌ित हैं।

इन पदों के लिए पे बैंड-2 वेतनमान 9300-34800 प्लस ग्रेड पे 4200 निर्धारित किया गया है।

अन‌िवार्य योग्यता के तहत अभ्यर्थी को शारीर‌िक रूप से सक्षम ‌होना चाहिए तथा केंद्रीय अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्‍थान से स‌िविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा धारक होना चाहिए।

इन पदों के लिए आयु सीमा आवेदन प्राप्ति की ‌तारीख से 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग तथा एक्स सर्विसमैन को इसमें नियमानुसार छूट दी गई है।

इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख रोजगार समाचार 11 जनवरी में छपने के बाद से 30 दिन तक निर्धारित की गई है।

इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://bsf.nic.in/doc/recruitment/r84.pdf पर लॉग ऑन करें।

अमिताभ ने बढ़कर रेखा को किया नमस्कार

amitabh bachchan, rekha
20वें स्क्रीन अवॉर्ड के दौरान कुछ ऐसा नजारा सामने आया जो लोगों को लंबे समय तक याद रहेगा। इस समारोह के दौरान खुद अमिताभ ने बढ़ कर रेखा को नमस्कार किया। जिसने भी ये दृश्य देखा हैरान रह गया।

बॉलीवुड की ये अधूरी प्रेम कहानी आज भी लोगों के जेहन में है और हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है। अमिताभ और रेखा का नाम साथ आते ही लोग सबसे ज्यादा उत्सुक होते हैं।


इन दोनों को बड़े पर्दे पर भी लोग साथ देखना चाहते हैं लेकिन उनका ये अरमान अभी तक पूरा नहीं हो सका है। पर अब लगता है कि इनके बीच की दूरियां धीरे-धीरे मिट रही हैं। अभी तक एक दूसरे से नजरे चुराने वाले अमिताभ और रेखा अवार्ड समारोह के दौरान एक दूसरे से गर्मजोशी से मिले।


इस फंक्‍शन में बिग बी ने रेखा को खुद जाकर नमस्ते कहकर उनका स्वागत किया। जिसके बदले रेखा ने भी समय गंवाए बिना फट से उनके नमस्कार का अभिवादन पूर्वक ही जवाब दिया। यही नहीं जया और रेखा भी दोस्ताना अंदाज में मिलीं।


सावधान! एक सांस में सब पर बरसीं 'माया'

mayawati savdhan rally in lucknow
केजरीवाल सिर्फ नौटंकी कर रहा है। दिल्ली में सरकारी मशीनरी को ठीक करना होगा। इस तरह की नौटंकीबाजी करने से कुछ नहीं होगा। केजरीवाल से कम दरों में तो बिजली हमने दी।

- मायावती/EX CM-UP

मायावती ने लखनऊ में अब तक की सबसे बड़ी रैली करके अपना जनाधार और लोकप्रियता का अहसास करा दिया।

साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि यह चुनाव बसपा के लिए एकदम अलग होगा।

यूपी के साथ यूपी में और कांग्रेस के साथ केंद्र में गठबंधन में रह चुकीं माया ने लाखों लोगों की भीड़ के सामने एकला चलो का बिगुल फूंका।

सामने लाखों के हुजूम का असर था या फिर मायावती की माया, एक सांस में उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक भाषण दिया।

बीते दिनों हुई रैली में यह पहला मौका था, जब किसी नेता ने इतनी देर तक लगातार भाषण दिया हो। मोदी, मुलायम, राहुल से लेकर आप के विश्वास तक सबने आधे घंटे में अपना भाषण्‍ा खत्म किया।

किसी को नहीं छोड़ा
दिलचस्प बात यह भी थी कि सब जहां किसी एक या दो पर चुनावी आरोपों और निंदा की बारिश कर रहे थे, वहीं मायावती ने किसी को नहीं छोड़ा। केंद्र सरकार को कोसा तो मोदी को भी नहीं बख्‍शा। आर्थिक नीतियों की बुराई की तो मोदी के गुजरात में हुए नरसंहार पर लानत भी भेजी।

मुलायम से पुरानी दुश्मनी का असर मायावती की बातों में ‌भी दिखा। लेकिन, केजरीवाल को उन्होंने पहली बार धोया।

केजरीवाल पर बरसीं
मायावती ने यहां तक कह दिया कि केजरीवाल सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं, जिसका कोई फायदा नहीं होगा। माया ने कहा कि केजरीवाल से सस्ती बिजली और पानी व्यवस्‍था तो उन्होंने यूपी में अपने शासनकाल के दौरान दी थी। केजरीवाल के गांव से पलायन कर रहे दलितों को लेकर माया ने उन पर निशाना साधा।

मोदी पर क्या कहा
मोदी के लिए उन्होंने कहा कि जो इंसान दंगे नहीं रोक पाया, वो देश में यूनिटी क्या ला सकता है। माया ने कहा कि मोदी वल्लभ भाई पटेल की लोकप्रियता का इस्तेमाल करके पीएम बनने के सपने देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा। मायावती ने मोदी को सिर्फ गरजने वाला बादल बताया।

मुलायम से तो पुराना हिसाब
मुलायम से मायावती का पुराना हिसाब रहा है। उन्होंने मुलायम सरकार में हो रही गुंडई और अपराध पर निशाना साधते हुए शामली और मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों के साथ हो रही नाइंसाफी पर भी मुलायम को कोसा। माया ने कहा कि सपा सरकार में दलितों की स्थिति दयनीय है।

कांग्रेस पर भी हमला
कांग्रेस से किसी भी तरह के गठबंधन की खबरें झूठीं हैं। मैं एलान करती हूं कि लोकसभा चुनाव में बसपा अकेले अपने दम पर लड़ेगी। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत का एलान करती हूं। आप लोग पूरी ताकत में लग जाइए।

मायावती ने कहा कि अगर आप लोग मेरी बातों पर पूरी ईमानदारी से अमल कर लेते हैं, तो हमें केंद्र व राज्यों में काबिज होने से कोई नहीं रोक सकता। सत्ता तक पहुंचने के लिए मेरा हर पल पार्टी पर न्यौछावर रहेगा।

सावधान! एक सांस में सब पर बरसीं 'माया'

mayawati savdhan rally in lucknow
केजरीवाल सिर्फ नौटंकी कर रहा है। दिल्ली में सरकारी मशीनरी को ठीक करना होगा। इस तरह की नौटंकीबाजी करने से कुछ नहीं होगा। केजरीवाल से कम दरों में तो बिजली हमने दी।

- मायावती/EX CM-UP

मायावती ने लखनऊ में अब तक की सबसे बड़ी रैली करके अपना जनाधार और लोकप्रियता का अहसास करा दिया।

साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि यह चुनाव बसपा के लिए एकदम अलग होगा।

यूपी के साथ यूपी में और कांग्रेस के साथ केंद्र में गठबंधन में रह चुकीं माया ने लाखों लोगों की भीड़ के सामने एकला चलो का बिगुल फूंका।

सामने लाखों के हुजूम का असर था या फिर मायावती की माया, एक सांस में उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक भाषण दिया।

बीते दिनों हुई रैली में यह पहला मौका था, जब किसी नेता ने इतनी देर तक लगातार भाषण दिया हो। मोदी, मुलायम, राहुल से लेकर आप के विश्वास तक सबने आधे घंटे में अपना भाषण्‍ा खत्म किया।

किसी को नहीं छोड़ा
दिलचस्प बात यह भी थी कि सब जहां किसी एक या दो पर चुनावी आरोपों और निंदा की बारिश कर रहे थे, वहीं मायावती ने किसी को नहीं छोड़ा। केंद्र सरकार को कोसा तो मोदी को भी नहीं बख्‍शा। आर्थिक नीतियों की बुराई की तो मोदी के गुजरात में हुए नरसंहार पर लानत भी भेजी।

मुलायम से पुरानी दुश्मनी का असर मायावती की बातों में ‌भी दिखा। लेकिन, केजरीवाल को उन्होंने पहली बार धोया।

केजरीवाल पर बरसीं
मायावती ने यहां तक कह दिया कि केजरीवाल सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं, जिसका कोई फायदा नहीं होगा। माया ने कहा कि केजरीवाल से सस्ती बिजली और पानी व्यवस्‍था तो उन्होंने यूपी में अपने शासनकाल के दौरान दी थी। केजरीवाल के गांव से पलायन कर रहे दलितों को लेकर माया ने उन पर निशाना साधा।

मोदी पर क्या कहा
मोदी के लिए उन्होंने कहा कि जो इंसान दंगे नहीं रोक पाया, वो देश में यूनिटी क्या ला सकता है। माया ने कहा कि मोदी वल्लभ भाई पटेल की लोकप्रियता का इस्तेमाल करके पीएम बनने के सपने देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा। मायावती ने मोदी को सिर्फ गरजने वाला बादल बताया।

मुलायम से तो पुराना हिसाब
मुलायम से मायावती का पुराना हिसाब रहा है। उन्होंने मुलायम सरकार में हो रही गुंडई और अपराध पर निशाना साधते हुए शामली और मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों के साथ हो रही नाइंसाफी पर भी मुलायम को कोसा। माया ने कहा कि सपा सरकार में दलितों की स्थिति दयनीय है।

कांग्रेस पर भी हमला
कांग्रेस से किसी भी तरह के गठबंधन की खबरें झूठीं हैं। मैं एलान करती हूं कि लोकसभा चुनाव में बसपा अकेले अपने दम पर लड़ेगी। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत का एलान करती हूं। आप लोग पूरी ताकत में लग जाइए।

मायावती ने कहा कि अगर आप लोग मेरी बातों पर पूरी ईमानदारी से अमल कर लेते हैं, तो हमें केंद्र व राज्यों में काबिज होने से कोई नहीं रोक सकता। सत्ता तक पहुंचने के लिए मेरा हर पल पार्टी पर न्यौछावर रहेगा।

अभी भी मौका है, हिस्सा लें 'द फाइनल काउंटडाउन' में

amarujalal quiz contest the final countdown
अमर उजाला डॉट कॉम और जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा के ऑनलाइन सॉल्यूशन 'द फाइनल काउंटडाउन' का सिटी राउंड दो फरवरी से शुरू हो जाएगा। इसमें अव्वल आने वाले विजेताओं को मिलेगा मोबाइल और टैब जीतने का मौका।

शेड्यूल के मुताबिक 2 फरवरी को जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा में, 4 फरवरी को बरेली, 6 फरवरी को पटना और देहरादून में, 8 को जमशेदपुर में, 9 को लखनऊ में, 11 को ग्वालियर में, 12 फरवरी को चंडीगढ़ में और 14 फरवरी को शिमला में 'द फाइनल काउंटडाउन' का सिटी राउंड होगा।

इसके बाद 16 फरवरी को दिल्ली में ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा।

बोर्ड एग्जाम के दौरान आने वाली मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए अमर उजाला डॉट कॉम और जीएलए यूनीवर्सिटी ने 'द फाइनल काउंटडाउन' के नाम से एक ऑनलाइन सॉल्यूशन प्रस्तुत किया है। इसमें 12 वीं के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं।

जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उनके पास अभी भी मौका है कि वे quizcontest.amarujala.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किए टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं।

टेस्ट में 12 वीं के सिलेबस से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों का चयन हमारे विशेषज्ञों द्वारा सावधानीपूर्वक और आने वाली परीक्षा के ध्यान में रखकर ही किया गया है। टेस्ट में हिस्सा लेने के बाद विद्यार्थियों को न सिर्फ यह पता चलेगा कि उनकी तैयारी कैसी है बल्कि वे यह भी जान सकेंगे कि किन सब्जेक्ट्स में उन्हें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।

जीएलए यूनीवर्सिटी और अमर उजाला की इस अनोखी पहल में नौ शहरों के स्कूलों से लगभग 40 हजार स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। यानी कि एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स के लिए यह एक 'रियलिटी चेक' भी होगा। आपको यह भी पता लगेगा कि हजारों स्टूडेट्स के बीच आप की क्या पोजीशन है?

तो देर न करें अभी quizcontest.amarujala.com पर अपना लॉगिन बनाएं और परखें अपनी परीक्षा की तैयारियों को।

बीजेपी MLA के घर क्यों गए नीतीश?

Nitish Observes Sankranti at BJP Leader's House
नीतीश एक बीजेपी विधायक के घर गए तो हंगामा हो गया। पूरे बिहार भर में राजनीतिक चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। मामले ने इतला तूल पकड़ा कि बीजेपी विधायक को सफाई देनी पड़ गई।

दरअसल विधायक विजय कुमार मिश्र के पुत्र ऋषि जेडीयू के प्रदेश महासचिव हैं। नीतीश उनके घर मकर संक्रांति पर दही चूड़ा खाने पहुंचे तो बिहार की फिज़ाओं में अफवाहें तैरने लगीं।

कहा जा रहा है कि मिश्र नीतीश की पार्टी में शामिल हो सकते हैं वहीं दूसरी ओर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश और बीजेपी को वापस गठबंधन में लाने के लिए मिश्र परिवार भूमिका निभा रहा है।

गौरतलब है कि बिहार में मकर संक्रांति पर दही चूड़ा खाने की परंपरा है और जगह जगह भोजन का भी आयोजन किया जाता है।

अब आने वाले दिनों में देखना ये होगा कि क्या इस मामले पर नीतीश कोई सफाई देते हैं या फिर सुगबुगाहटें कोई रंग दिखाती हैं।

70 साल के बुजुर्ग ने सालभर किया रेप

70 year old man raped girl
सत्तर साल का एक बूढ़ा अपनी से आधी उम्र की युवती के साथ नौकरी का झांसा देकर पिछले एक साल से बलात्कार कर रहा था।

पीड़िता ने इससे परेशान होकर सोमवार को डीएलएफ फेज एक थाना में इसकी शिकायत कर दी। पीड़िता ने पुलिस को छेड़खानी की ताजा रिकॉर्डिंग भी मुहैया कराई।

पुलिस ने सोमवार की शाम को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच युवती का मेडिकल कराया गया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराए गए।

दिल्ली मूल की युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि चंडीगढ़ निवासी गुरपाल सिंह से उसकी जान पहचान 2008 में हुई थी। उसने उसे उसी समय नौकरी की बात कही थी। वह केटरिंग का काम करता है।

दिल्ली में काम के सिलसिले में आने के दौरान वह यहां बेवरली पार्क में किराए पर रहता है।

साल 2012 में उसने नौकरी के लिए जरूरी कागजात लेकर उसे अपने किराए के मकान में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। उसने नौकरी का झांसा दिया।

इसके बाद वह जब भी गुड़गांव में आता था, उसे इस्तेमाल कर चला जाता था।

मामले के जांच अधिकारी बलवान सिंह गुलिया ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने युवती के साथ अवैध संबंधों को स्वीकार कर लिया है।

बाप की हैवानियतः बेटी से रेप, बेटे को भी नहीं बख्‍शा

pune father got life imprisonment for raping daughter
एक बाप ने नई चप्पल दिलाने के बहाने अपनी नौ साल की बेटी की अस्मत लूट ली। उसने कई बार अपने 12 साल के बेटे का भी यौन शोषण किया।

कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और पांच हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। यह घटना महाराष्ट्र के पुणे की है।

बर्बरता: 'नाबालिग नौकरानी के गुप्तांग में डालते थे मिर्ची'

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पीड़ित लड़के ने अपने बाप की दरिंदगी एक पड़ोसी को बताई। बच्चे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व्य‌क्ति को गिरफ्तार कर लिया।

सूनसान पुल के नीचे रेप
अभियोजन पक्ष के अनुसार, आरोपी व्य‌क्ति 21 दिसंबर, 2011 को अपनी बेटी को नई चप्पल दिलाने के बहाने बाजार ले गया। फिर एक सुनसान पुल के नीचे बेटी को हवस का शिकार बनाया।

मकान मा‌लकिन ने छात्रा को बंद किया, लुट गई इज्जत

उसके बाद दरिंदगी के बारे में किसी से कुछ बताने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी। इसके कुछ दिनों बाद ही दोनों भाई-बहन पडो़स में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला के पास गए।

वे दोनों उस महिला से उन्हें अपने घर रखने की बात करने लगे। फिर लड़की ने रेप की घटना उसे बताई। लड़के ने बताया कि उसके बाप ने कई बार उसका यौन शोषण किया है।

फिर महिला दोनों को पास के थाने में ले गई, जहां शिकायत दर्ज हुई और आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया गया।

राजस्थान: सांप्रदायिक हिंसा में 3की मौत

rajasthan_communal_violence
राजस्थान के प्रतापगढ़ में सांप्रदायिक हिंसा के बाद अनिश्चित समय के लिए कर्फ़्यू लगा दिया गया है। ये संघर्ष आदिवासी बहुल ज़िले प्रतापगढ़ के कोटड़ी कस्बे में हुआ है।

प्रतापगढ़ के पुलिस अधिक्षक यू एन छानवाल ने स्थानीय पत्रकार नारायण बारेठ को बताया, "हिंसा में तीन लोग मारे गए हैं।"

प्रतापगढ़ जयपुर से करीब 432 किलोमीटर है और इसकी सीमा मध्य प्रदेश से लगती है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये झगडा कल रात कोटड़ी में उस समय हुआ जब एक संगठन के कार्यकर्ता एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोटर साइकलों पर आए एक समुदाय के लोगों ने उन पर फ़ायरिंग की और भाग निकले। भागते हुए लोगों को पास के गांव में रोकने की कोशिश की गई तो वहां भी उन्होंने फ़ायरिंग की। इसके बाद लोग उत्तेजित हो गए और दस घरों में आग लगा दी।

इस हमले में कोटड़ी के राजा नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद हालात और बिगड़ गए और आधी रात को कोटड़ी में कर्फ़्यू लगा दिया गया। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को उदयपुर भेजा गया है इनमें से दो की मौत हो गई है। मरने वालों की कुल संख्या तीन हो गई है।

प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हिंसा की जगह पहुंच गए हैं और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आस-पास के पांच ज़िलों की पुलिस इलाके में बुलाई गई है।


पोस्टमॉर्टम रूम में वो हो उठा जिंदा

police send a unconscious man for postmortem
धनबाद पुलिस ने किया एक ऐसा कारनामा जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया जो मरा ही नहीं था।

दरअसल पुलिस को करीब साठ साल का एक शख्स उस पोस्ट ऑफिस के बाहर मिला जो पुलिस स्टेशन के पास ही है। पुलिसवालों को लगा कि वो शख्स मर चुका है और उन्होंने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम हाउस में पता चला कि वो शख्स जिंदा है। उन्होंने पुलिस को बताया और फिर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में मंगलवार शाम उस शख्स ने दम तोड़ दिया।

माना जा रहा है कि वो एक भिखारी था जो ठंड के कराण मौत के मुंह में समा गया।

अब सवाल हेमंत सोरेन की पुलिस से जिसने बिना डॉक्टरी सर्टिफिकेट के उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हो सकता है कि समय पर अगर इलाज मिला होता तो उसकी जान बच जाती।

केजरीवाल सरकार और कांग्रेस आमने-सामने

kejriwal govt and congress conflict
कोई एक देश बता दो, जहां रिटेल में एफडीआई लाई गई हो और लोग बेरोजगारी से बचे हों। इससे तो छोटे दुकानदार खत्म हो जाएंगे।

- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री

रिटेल में एफडीआई के पुराने फैसले को पलटने के कदम ने केजरीवाल सरकार और कांग्रेस को आमने-सामने खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। जबकि केजरीवाल ने फैसले का बचाव करते हुए इसे छोटे दुकानदारों के हित में उठाया गया कदम बताया है।

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई देश नहीं है, जहां पर रिटेल में एफडीआई आने से बेरोजगारी खत्म हुई हो। इससे छोटे दुकानदार जरूर खत्म हो जाएंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने मंगलवार को कहा कि एक अल्पमत सरकार की तरफ से एक दिन में एफडीआई की स्वीकृति वापस लेने की चिट्ठी मनमाना रवैया है।

पढ़ें, इन दिग्गजों को उनके घरों में ही घेरेगी 'आप'

उन्होंने कहा, 'मैं नहीं समझता की इस चिट्ठी की कानूनी मान्यता है। हम विधानसभा में मामले की चर्चा की मांग रखेंगे।' लवली के अलावा कांग्रेस विधायक दल के नेता हारून यूसुफ और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने भी इस फैसले की आलोचना की।

यूसुफ ने कहा कि यह कोई तानाशाही नहीं है। पुरानी सरकार के फैसले को यूं पलटा नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा, 'हमने आम आदमी पार्टी को सरकार बनाकर वादे पूरे करने के लिए समर्थन दिया है, अराजकता फैलाने के लिए नहीं। जिस प्रक्रिया के तहत एफडीआई को स्वीकृति दी गई थी, वही प्रक्रिया अपनाए बिना उस पर रोक लगाना गैरकानूनी होगा। जब केजरीवाल छोटे-छोटे मामलों में जनमत संग्रह कराते हैं तो इस मामले में किसी से पूछना उचित क्यों नहीं समझा।'

कुमार विश्वास के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Case lodge against kumar vishwas in bareilly
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला एक कार्यक्रम में इमाम हुसैन और सिख धर्मगुरुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का है, जिसकी वीडियो क्लिपिंग फेसबुक और यू-ट्यूब पर शेयर की गई है।

मंगलवार को ऑल इंडिया जनसेवा कमेटी के अध्यक्ष नदीम कुरैशी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पहुंचे मुुस्लिम समाज के लोगों ने कुमार विश्वास के खिलाफ तहरीर दी।

नदीम कुरैशी के मुताबिक कुमार विश्वास ने अपने किसी कार्यक्रम में इमाम हुसैन और सिख धर्म गुरुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं।

इसकी वीडियो क्लिपिंग यू-ट्यूब और फेसबुक पर शेयर की गई हैं। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन का मजाक बनाकर कुमार विश्वास ने मुसलमानों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है।

एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने तहरीर दिए जाने के बाद सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह से आरोपों की जांच कराई।

मामला सही पाए जाने के बाद कोतवाली में कुमार विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की धारा 295-ए और आईटी एक्ट की धारा 66-ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

दंगों के दर्द पर अखिलेश का 'लखटकिया' मरहम

riots victims family get 10 lac
मुजफ्फरनगर हिंसा में लापता लोगों के परिवारीजनों को राज्य सरकार दस-दस लाख रुपये की मदद देगी। साथ ही लापता लोगों के एक-एक आश्रित को नौकरी भी दी जाएगी।

खरड़ और हसनपुर इलाके के पीड़ितों के नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी। सपा मुखिया मुलायम सिंह के आवास पर मंगलवार को मिलने पहुंचे दंगा पीड़ितों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह भरोसा दिया।

मुलायम सिंह ने कहा कि पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी। युवा कल्याण परिषद के अध्यक्ष आशु मलिक की अगुवाई में मुजफ्फरनगर-शामली जिले का 32 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुलायम सिंह यादव से उनके विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर मिला।

मुख्यमंत्री भी वहां मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार चाहती तो मदद कर सकती थी।

लेकिन केंद्र ने मृतकों के परिजनों को पूर्व घोषणा के मुताबिक दो-दो लाख भी यह कहकर नहीं दिए कि उनके आश्रितों को नौकरी मिल गई है।

जब प्रतिनिधिमंडल पहुंचा तो जमीयत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी भी सपा मुखिया से मिलने के लिए आए हुए थे।

मौलाना मदनी ने कहा कि यदि सरकार दंगे के बाद से लापता लोगों को मृत मानकर उनके परिवार को दस-दस लाख रुपये की मदद और और उनके एक-एक आश्रित को नौकरी दे तो एक अच्छा संदेश जाएगा।

लापता लोगों की तादाद 20 तक हो सकती है। मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए लापता लोगों के परिवारीनों को नौकरी और मुआवजे का आश्वासन दिया।

मुआवजे से वंचित रहे दो और लोगों को उन्होंने जल्द मदद करने का वादा किया।

LIVE: 'बसपा की कामयाबी से दुखी थी कांग्रेस'

mayawati savdhan rally in lucknow
12:15: मायावती ने कहा कि छोटा मैदान कांग्रेस, भाजपा और सपा जैसी पार्टियों के लिए है। स्मृति उपवन में केवल एक लाख लोग आ पाते। इसलिए मैंने यहां रैली करने का फैसला किया।
12:14:
मेरे जन्मदिवस को देशभर में लोग जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हैं।
12:12:
मायावती ने कहा ‌कि यहां रैली करने का फैसला मेरा। कहा कि रैली स्‍थल में लाखों लोग मौजूद हैं। पार्क के बाहर भी लाखों लोग खड़े हैं।
12:10:
मायावती ने सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस ठंड में यहां आकर सबने इतिहास रच दिया है।
12:05 PM:
मायावती की महा सामधान रैली की जोरदार शुरुआत लखनऊ में हो गई है। मायावती ने बोलना शुरू कर दिया है।
12 PM: रमाबाई मैदान पहुंची मायावती, साथ में पार्टी के सभी दिग्गज नेता।
11:50 PM: लाखों की भीड़ रमाबाई रैली स्‍थल में मौजूद।




फिर विवादों में फंसे 'आप' के कानून मंत्री

delhi law minister somnath bharti controversy
संबंधित प्रकरण 100 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का था, जिसमें बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए छोटे व्यक्ति को फंसाया गया था।

- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली

दिल्ली सरकार के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के नए विवाद से दिल्ली में राजनीतिक भूचाल आ गया है। पूर्व में वकालत के समय सोमनाथ भारती पर सबूतों से छेड़छाड़ के मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग उठा दी है।

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारती का बचाव किया। सोमनाथ भारती को भी सफाई देने के लिए उतरना पड़ा।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि संबंधित प्रकरण 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले का था, जिसमें बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए छोटे व्यक्ति को फंसाया गया था। सबूतों से छेड़छाड़ नहीं की गई है।

भारती ने कहा कि संबंधित प्रकरण में बातचीत करके उन्होंने रिकॉर्ड किया और कोर्ट में पेश भी किया। बातचीत की रिकॉर्डिंग पूरी सुनी जाए तो पता चलेगा कि मामला क्या था।

दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शकील अहमद ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति नरमी नहीं बरतने के अपने वादे को केजरीवाल निभाएं और भारती को कैबिनेट से तुरंत बर्खास्त करें। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि जो शख्स खुद ही कानून तोड़ चुका हो, उसका कानून मंत्री के पद पर बने रहना सही नहीं है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि अगर न्यायालय के फैसले पर सहमत नहीं थे तो फिर निचली अदालत, उच्च अदालत के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दी गई अर्जी वापस क्यों ली।

क्या है मामला
मामला स्टेट बैंक आफ मैसूर से जुड़ा है। आरोप है कि भारती व मामले में आरोपी उनके मुवक्किल ने एक गवाह से संपर्क कर उसकी बातचीत टेप की। आपराधिक मामले में जब किसी आरोपी को जमानत मिलती है तो उसमें शर्त होती है कि आरोपी गवाहों को प्रभावित या उनसे संपर्क नहीं करेगा। अदालत के संज्ञान में जब यह तथ्य आया कि आरोपी पवन कुमार की जमानत रद्द कर दी गई। इसके अलावा भारती को भी फटकार लगाई थी।

दिल्ली के कनॉट प्लेस में विदेशी महिला से गैंगरेप

Danish woman allegedly gang-raped, beaten, robbed in heart of Delhi
दिल्ली का दिल कहलाने वाले कनॉट प्लेस में डेनमार्क की रहने वाली एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ है। 51 साल की इस महिला के साथ मारपीट और लूटा भी गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना मंगलवार शाम की है, जब वह महिला अपने होटल का रास्ता भूल गई और सीपी में भटक गई। पुलिस ने बताया कि वह महिला बुधवार सुबह अपने देश लौट गई।

70 साल का बुजुर्ग, नौकरी का झांसा देकर कर रहा था रेप

पुलिस की ओर से जारी किए एक बयान में कहा गया कि वह मंगलवार शाम को अपने होटल का रास्ता भूल गई थी। जब उसने शाम 5 बजे के करीब कुछ लोगों से रास्ता पूछा, उसके साथ तभी खौफनाक वारदात हुई।

उस महिला ने आरोप लगाया कि उसे एक सुनसान जगह पर ले जाया गया और कुल आठ लोगों ने उसके साथ रेप किया। उसके बाद उसका आईपैड मिनी और सारे पैसे, जो यूरो में थे, छीन लिए।

पहाड़गंज पुलिस ने बताया कि उस विदेशी महिला ने मेडिकल जांच कराने से मना कर दिया। पुलिस ने हालांकि एक केस दर्ज कर लिया है और पूछताछ के सिलसिले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है।

पहाड़गंज के उस होटल के मैनेजर ने मंगलवार रात करीब 8.30 बजे पुलिस को बताया कि उस महिला के साथ कुछ लोगों ने रेप किया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नजदीक पहाड़गंज में कई सारे होटल मौजूद हैं, जहां कई सारे विदेशी यात्री और भारतीय छात्र रूकते हैं।

70 साल के बुजुर्ग ने सालभ्‍ार किया रेप

70 year old man raped girl
सत्तर साल का एक बूढ़ा अपनी से आधी उम्र की युवती के साथ नौकरी का झांसा देकर पिछले एक साल से बलात्कार कर रहा था।

पीड़िता ने इससे परेशान होकर सोमवार को डीएलएफ फेज एक थाना में इसकी शिकायत कर दी। पीड़िता ने पुलिस को छेड़खानी की ताजा रिकॉर्डिंग भी मुहैया कराई।

पुलिस ने सोमवार की शाम को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच युवती का मेडिकल कराया गया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराए गए।

दिल्ली मूल की युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि चंडीगढ़ निवासी गुरपाल सिंह से उसकी जान पहचान 2008 में हुई थी। उसने उसे उसी समय नौकरी की बात कही थी। वह केटरिंग का काम करता है।

दिल्ली में काम के सिलसिले में आने के दौरान वह यहां बेवरली पार्क में किराए पर रहता है।

साल 2012 में उसने नौकरी के लिए जरूरी कागजात लेकर उसे अपने किराए के मकान में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। उसने नौकरी का झांसा दिया।

इसके बाद वह जब भी गुड़गांव में आता था, उसे इस्तेमाल कर चला जाता था।

मामले के जांच अधिकारी बलवान सिंह गुलिया ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने युवती के साथ अवैध संबंधों को स्वीकार कर लिया है।

नाबालिग को किया अगवा, 7दिन गैंगरेप

four men raped minor girl in ballia district
दो भाइयों ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया। लड़की को बंधक बनाकर उन लोगों ने सात दिनों तक गैंगरेप किया।

पीड़िता सोमवार को उनकी चंगुल से भागकर घर पहुंची और अपने साथ हुई दरिंदगी बयान की। पुलिस ने ‌शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बर्बरता: 'नाबालिग नौकरानी के गुप्तांग में डालते थे मिर्ची'

यह घटना उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की है।

टीओआई के अनुसार, पुलिस ने बताया कि चीतबारा गांव की 13 वर्षीय लड़की को बंधक बनाकर गैंगरेप करने की शिकायत मिली है। लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

मकान मा‌लकिन ने छात्रा को बंद किया, लुट गई इज्जत

शिकायत के अनुसार, चार लोगों ने उससे गैंगरेप किया है, जिनमें से दो सगे भाई हैं। सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीम का गठन किया गया है।

वोट के साथ नोट मांगने घर-घर चली BJP

BJP launches drive for donations to Modi for PM fund
सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही भाजपा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाने के लिए 'वोट के साथ एक नोट' मांगने के लिए घर-घर चल पड़ी है।

इसके लिए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मकर संक्रांति को 'मोदी फॉर पीएम फंड' अभियान का शुभारंभ किया। खुद राजनाथ ने इस फंड के लिए 1100 रुपये दिए।

पढ़ें, 'जयंती टैक्स' बयान पर मोदी को चुनौती

भाजपा के इस अभियान को आम आदमी पार्टी इफेक्ट भी माना जा रहा है। जिस तरह से आप ने दिल्ली में घर-घर संपर्क कर अपना जनाधार तैयार किया, भाजपा को भी अब उसी राह पर चलने को मजबूर होना पड़ा है।

देशव्यापी अभियान के तहत मंगलवार को सभी प्रदेशों में इसका शुभारंभ किया गया। पार्टी ने कहा है कि इस फंड के लिए सिर्फ भारतीय नागरिकों से ही चंदा लिया जाएगा।

चुनाव के लिए चंदा जुटाकर जनसंघ के दौर में लौटते हुए भाजपा घर-घर जाने के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल करेगी। ताकि एक रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का चंदा लिया जा सके। इसके लिए पार्टी ने ऑनलाइन चंदा लेने के लिए बाकायदा एक वेबसाइट भी शुरू की है।

मोबाइल से भी ऑनलाइन चंदा दिया जा सकेगा। वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए राजनाथ ने कहा कि इस अभियान के तहत पार्टी ने देशभर में एक करोड़ परिवारों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में अपने 272 प्लस मिशन को प्राप्त कर लेगी।

फिर विवादों में फंसे 'आप' के कानून मंत्री, दी सफाई

delhi law minister somnath bharti controversy
संबंधित प्रकरण 100 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का था, जिसमें बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए छोटे व्यक्ति को फंसाया गया था।

- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली

दिल्ली सरकार के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के नए विवाद से दिल्ली में राजनीतिक भूचाल आ गया है। पूर्व में वकालत के समय सोमनाथ भारती पर सबूतों से छेड़छाड़ के मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग उठा दी है।

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारती का बचाव किया। सोमनाथ भारती को भी सफाई देने के लिए उतरना पड़ा।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि संबंधित प्रकरण 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले का था, जिसमें बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए छोटे व्यक्ति को फंसाया गया था। सबूतों से छेड़छाड़ नहीं की गई है।

भारती ने कहा कि संबंधित प्रकरण में बातचीत करके उन्होंने रिकॉर्ड किया और कोर्ट में पेश भी किया। बातचीत की रिकॉर्डिंग पूरी सुनी जाए तो पता चलेगा कि मामला क्या था।

दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शकील अहमद ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति नरमी नहीं बरतने के अपने वादे को केजरीवाल निभाएं और भारती को कैबिनेट से तुरंत बर्खास्त करें। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि जो शख्स खुद ही कानून तोड़ चुका हो, उसका कानून मंत्री के पद पर बने रहना सही नहीं है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि अगर न्यायालय के फैसले पर सहमत नहीं थे तो फिर निचली अदालत, उच्च अदालत के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दी गई अर्जी वापस क्यों ली।

क्या है मामला
मामला स्टेट बैंक आफ मैसूर से जुड़ा है। आरोप है कि भारती व मामले में आरोपी उनके मुवक्किल ने एक गवाह से संपर्क कर उसकी बातचीत टेप की। आपराधिक मामले में जब किसी आरोपी को जमानत मिलती है तो उसमें शर्त होती है कि आरोपी गवाहों को प्रभावित या उनसे संपर्क नहीं करेगा। अदालत के संज्ञान में जब यह तथ्य आया कि आरोपी पवन कुमार की जमानत रद्द कर दी गई। इसके अलावा भारती को भी फटकार लगाई थी।

असम से अपहरण कर मेरठ में ब‌ेची व्यापारी की बेटी

Assam businessman's girl sold in meerut
मामला गंभीर है। आसाम की नाबालिग लड़की को बेचने का मामला सामने आया है। दो आरोपियों को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है। सीओ ब्रह्मपुरी मामले की जांच करने में लगे है।

- ओंकार सिंह, एसएसपी

असम के हैंडलूम व्यापारी की बेटी की शारदा रोड स्थित एक मकान में बोली लगाई गई। एक लाख रुपए में उसका सौदा भी हो गया लेकिन किसी तरह बाहर आकर उसने शोर मचा दिया।

उसके पास लोग पहुंचे तो उसने सारी कहानी बताई। गुस्साए लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

किशोरी का अपहरण उसके परिजनों की दुकान में काम करने वाले नौकर ने ही किया था। दिल्ली में भी बोली लगाकर उसे 50 हजार रुपये में बेचा गया था।

तमाम दावों और दलीलों के बाद भी बेटियों पर हो रहा अत्याचार थम नहीं रहा। अब आसाम के व्यापारी की बेटी का ही मामला ले लीजिये। शुक्रवार को वह आसाम से लापता हुई थी। मामले की रिपोर्ट भी दर्ज है।

दिल्ली से उसे शारदा रोड निवासी मोहित पुत्र नरेश बंसल (राशन विक्रेता) को सौंपा गया। किशोरी ने पुलिस को भी बताया कि मोहित उसे बेचना चाहता था। लेकिन किसी तरह उसने बाहर आकर शोर मचा दिया।

मोहित और उसके दोस्त हरदेश निवासी श्रद्घापुरी कंकरखेड़ा और मोहित के माता-पिता को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

सीओ ब्रह्मपुरी विजय प्रताप यादव ने बताया कि पुलिस ने किशोरी के परिजनों को फोन पर इसकी जानकारी दी है। परिजनों के लौटने पर इस मामले की अन्य जानकारियां पुलिस के हाथ लगेंगी। किशोरी को बुधवार सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जाएगा।

सहेली की शह पर हुआ था अपहरण
सहेली की शह पर किशोरी का आसाम से अपहरण हुआ था। किशोरी के परिजनों का कपड़े का शोरूम है। यहां राहुल नाम का युवक नौकरी करता है। राहुल की किशोरी और उसकी सहेली से दोस्ती थी।

पिकनिक के बहाने युवक ने शुक्रवार को दोनों लड़कियां को बुलाया। सहेली से सेटिंग कर युवक ने किशोरी को अगवा किया और दिल्ली लाकर राजू नाम के युवक को 50 हजार रुपये में बेच दिया। राजू ने ही किशोरी को मेरठ के मोहित के पास भेजा।

घुमाने की बात कहकर फंसाया
पुलिस ने बताया राहुल कपड़ा व्यापारी का वफादार नौकर था। उसका व्यापारी के घर पर आना जाना था। इसी दौरान उसकी मुलाकात किशोरी से हुई। उसने घुमाने की बात कहकर किशोरी को जाल में फंसाया।

किशोरी की सहेली से राहुल ने नजदीकी बढ़ाकर उसको बेचने की पूरी प्लानिंग बनाई। व्यापारी ने भी राहुल के बारे में पुलिस को बताया।

दंगों के दौरान हुए गैंगरेप के आरोप‌ियों को पुल‌िस ने पहचाना

Police identify gangrape accused in muzaffarnagar

खास-खास

जल्द होगी धरपकड़
  • गिरफ्तारी के लिए फुगाना थाने पहुंची रिपोर्ट
  • महिलाओं के बयानों के आधार पर कार्रवाई
  • गुपचुप आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी

फुगाना गांव में दंगे के दौरान छह महिलाओं से बलात्कार किए जाने के मामले में छह आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

एसआईटी ने जांच के बाद गिरफ्तारी के लिए सूची फुगाना पुलिस को भेज दी है। हालांकि पुलिस नामों का खुलासा करने से बच रही है। गुपचुप तरीके से आरोपियों की गिरफ्तारी की योजना है।

बुढ़ाना क्षेत्र के फुगाना गांव में हिंसा के दौरान छह महिलाओं के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया था। राहत शिविरों में पहुंचकर महिलाओं के परिजनों ने 27 लोगों को नामजद किया था।

एसआईटी की जांच अधिकारी माला यादव ने पीड़िताओं को एसीजेएम द्वितीय कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज कराए थे। स्पेशल जांच टीम ने छह में से एक मामले की जांच पूरी कर ली है। फुगाना में रेप के एक मामले में गांव के ही छह लोगों की पहचान कर ली गई है।

एसआईटी ने आरोपियों के नामों की सूची फुगाना थाने को भेज दी है। फुगाना थाना प्रभारी केपी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। गुपचुप तरीके से आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी शुरू हो गई है।

सूत्रों की मानें तो महिला के बयानों को आधार बनाकर आरोपियों की पहचान की गई है। अन्य महिलाओं के बयानों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

फुगाना में भी पुलिस कार्रवाई का विरोध होने की आशंका में पुलिस गुपचुप तरीके से कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इस बारे में एसआईटी भी कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है।

धार्म‌िक भावना भड़काने पर कुमार विश्वास के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Case lodge against kumar vishwas in bareilly
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला एक कार्यक्रम में इमाम हुसैन और सिख धर्मगुरुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का है, जिसकी वीडियो क्लिपिंग फेसबुक और यू-ट्यूब पर शेयर की गई है।

मंगलवार को ऑल इंडिया जनसेवा कमेटी के अध्यक्ष नदीम कुरैशी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पहुंचे मुुस्लिम समाज के लोगों ने कुमार विश्वास के खिलाफ तहरीर दी।

नदीम कुरैशी के मुताबिक कुमार विश्वास ने अपने किसी कार्यक्रम में इमाम हुसैन और सिख धर्म गुरुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं।

इसकी वीडियो क्लिपिंग यू-ट्यूब और फेसबुक पर शेयर की गई हैं। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन का मजाक बनाकर कुमार विश्वास ने मुसलमानों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है।

एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने तहरीर दिए जाने के बाद सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह से आरोपों की जांच कराई।

मामला सही पाए जाने के बाद कोतवाली में कुमार विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की धारा 295-ए और आईटी एक्ट की धारा 66-ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।