Tuesday, March 25, 2014

सेंसेक्‍स ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहुंचा सबसे ऊपर!

sensex reach on all time high
बाजार अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में जोखिम भी बढ़ जाता है। इस माहौल में निवेशकों चुनिंदा शेयरों में ही निवेश करना चाहिए। करेक्शन या रेजिस्टेंस लेवल के आसपास कारोबार कर रहे शेयरों को लेकर खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है।

- निधि सारस्वत, सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, बोनांजा पोर्टफोलियो

रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में बढ़ोतरी न किए जाने की उम्मीद में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा बैंकिंग सेक्टर में तगड़ी लिवाली से घरेलू शेयर बाजार नए शिखर पर जा पहुंचे।

हफ्ते के पहले दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 300.16 अंक की छलांग लगाकर 22,055.48 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ। इससे पहले इसने 22,074.34 अंक के ऑल टाइम हाई को भी छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 6,583.50 अंक के रिकॉर्ड पर रहा। इसने भी इंट्रा डे कारोबार में 6,591.90 अंक का लाइफ टाइम हाई को छुआ।

एशियाई बाजारों में तेजी के सकारात्मक संकेत के बीच एफआईआई की लिवाली से बैंकिंग वर्ग सबसे ज्यादा 2.73 फीसदी की तेजी पर रहा। इसके अलावा तेल-गैस 2.46 फीसदी, मेटल 0.97, ऑटो 0.91, पावर 0.89, सीजी 0.83, रीयल्टी 0.52 और एफएमसीजी 0.42 फीसदी की बढ़त पर रहे।

दूसरी ओर फार्मा में 0.61 और आईटी 0.02 फीसदी की गिरावट देखी गई। ओएनजीसी द्वारा दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी के लिए कंपनी बोर्ड की बैठक बुलाए जाने की खबर से कंपनी के शेयर 4.27 फीसदी बढ़कर 321.20 रुपये के भाव पर बंद हुए।

सेंसेक्स में मुनाफा कमाने वाले प्रमुख शेयरों में गेल इंडिया 4.81 फीसदी, ओएनजीसी 4.27, आईसीआईसीआई बैंक 3.71, कोल इंडिया 2.81, हीरो मोटोकॉर्प 2.60, एचडीएफसी बैंक 2.53, एचडीएफसी 2.17, बजाज ऑटो 2.11, रिलायंस 1.83, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 1.62, एक्सिस बैंक 1.53, एसएसएलटी 1.37, स्टेट बैंक 1.35, टाटा पावर 1.32, आईटीसी 1.11, एलएंडटी 0.88, मारुति सुजुकी 0.72, भेल 0.67, टाटा मोटर्स 0.58, टाटा स्टील 0.30, हिंडाल्को 0.25 और एयरटेल 0.14 फीसदी बढ़त के साथ शामिल रहे। गिरावट वाले शेयरों में डा रेड्डी 1.34 फीसदी, विप्रो 0.98, सिप्ला 0.80, सनफार्मा 0.64, इनफोसिस 0.60 और एनटीपीसी 0.39 नुकसान में रहे।

साले ने किया प्रेम विवाह तो जीजा को गांव छोड़ने की सजा

Khap panchayats justice
साले का प्रेम विवाह करना उसके जीजा को महंगा पड़ गया। साले के इस कारनामे की जीजा को बड़ी भारी सजा मिली है, पंचायत ने उसे गांव से निकल जाने का फरमान सुनाया है।

पढ़े, कमरे में अकेले थे बहन और दोस्त, कर दी हत्या

मामला हरियाणा के नरवाना का है। जहां गांव धरोदी की एक 20 वर्षीय युवती ने अपने परिजनों को बताए बिना गांव रंभा (करनाल) निवासी सुनील के साथ 22 मार्च को प्रेम विवाह कर लिया। शादी के बाद उसे हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी।

पढ़े, जिस्मफरोशी से इनकार किया तो हैवानों ने काटे स्तन

दोनों एक ही जाति से संबंधित हैं और बालिग हैं। सुनील की बहन गांव धरोदी में बलराज के साथ विवाहित है। लड़की के घर से गायब होने पर परिजनों ने सदर पुलिस में सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

पढ़े, बच्चा नहीं हुआ, तो अपने पति को मार डाला

22 मार्च को दोनों ने जब प्रेम विवाह किया तो इसकी जानकारी पर युवती के परिजनों ने सुनील के जीजा बलराज पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया। जिसको लेकर 23 मार्च को गांव में पंचायत बुलाई गई।

पढ़े, बेटी-दामाद के साथ खेली खून की होली

पंचायत ने दोनों पक्षों की सुनने के बाद फैसला सुनाया कि सुनील के जीजा बलराज का मुंह काला करके गांव में घुमाया जाए और उसे गांव से बाहर निकाल दिया जाए। इस फैसले पर कई लोगों ने एतराज जताया।

पढ़े, रेप के बाद काट लेता था महिलाओं के अंग


जिससे यह फैसला वापस ले लिया गया और उसे तीन दिन में गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया गया। जब इस मामले में डीएसपी पूर्णचंद पवार से बात की गई तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की।

सोने में गिरावट जारी, जानिए भाव

gold price down regulary in six day
सोने की कीमतों में छठे दिन भी लगतार कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है।

विदेशी बाजारों में गिरावट और स्थानीय स्तर पर बिकवाली तेज रहने से घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट रही। सोने के भाव 150 रुपये घटकर 30,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए। वहीं, चांदी में लगातार छठे सत्र गिरावट रही और भाव 400 रुपये उतरकर 44,550 रुपये प्रति किलो पर बोले गए।

सोने के सिक्के 50 रुपये उतरकर 25,200 रुपये प्रति पर बिके। जबकि, चांदी सिक्कों में स्थिरता रही। चांदी सिक्का लिवाली 84,000 और बिकवाली भाव 85,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे।

अमेरिका में अगले साल ब्याज दरें बढ़ने की अटकलों के चलते विदेशी बाजारों में भाव कमजोर हुए। सिंगापुर में सोना 0.7 फीसदी नीचे 1,325.05 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया और चांदी 1.1 फीसदी गिरकर 20.10 डॉलर प्रति औंस पर रही।

एक मिस्ड कॉल बताएगी आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस

only one missed call tell you what is your's account balance
आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा है। इसको जानने के लिए अब आपको मशक्‍कत नहीं करनी पड़ेगी। बस एक ‌मिस्ड कॉल ही आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा है उसका हिसाब आपको दे देगी।

यूको बैंक के ग्राहक अब मिस्ड कॉल के जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस मालूम कर सकते हैं। बैंक के सीएमडी अरुण कौल ने अपने सभी मौजूदा ग्राहकों के लिए मिस्ड कॉल बैलेंस इनक्वायरी सर्विस लांच की।

बैंक ग्राहक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से किसी भी समय 092787-92787 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इसके बाद ग्राहकों को उनके वर्तमान खाते के बैलेंस की जानकारी एसएमएस के जरिए प्राप्त हो जाएगी।