Wednesday, January 8, 2014

मुलायम बने 'तानाशाह', सैफई में मीडिया बैन!

मुलायम बने 'तानाशाह', सैफई में मीडिया बैन!

सैफई महोत्सव पर नया फरमान!

सैफई महोत्सव पर नया फरमान!

उत्तर प्रदेश में जारी सैफई महोत्सव को लेकर उठ रहे विवाद और अखिलेश सरकार को इससे हो रहे नुकसान को काबू करने के लिए समाजवादी पार्टी सरकार ने नया कदम उठाया है।

लेकिन यह कदम उसका फायदा कम और नुकसान ज्यादा कर सकता है। दरअसल, इटावा के डीएम ने सैफई महोत्सव में टीवी कैमरों पर पाबंदी लगा दी है। अब कोई भी कैमरा लेकर भीतर दाखिल नहीं हो सकता।

सैफई समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गांव है। यह इटावा का हिस्सा है। यह इलाका जसवंत नगर विधानसभा सीट और मैनपुरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है।
1 of 6

पुलिस में 622पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Recruitment in MP police
मध्य प्रदेश के गृह (पुलिस) विभाग में पुलिस के विभिन्न पदों पर कुल 622 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।

इन पदों में सूबेदार के 94 पद, उप निरीक्षक (जिला पुलिस बल) के 353 पद, उप निरीक्षक (जिला पुलिस बल) महिला डेस्क के 47 पद, उप निरीक्षक (विशेष शाखा) के 15 पद, उप निरीक्षक (क्यू. डी.) के 04 पद, उप निरीक्षक (रेडियो) के 16 पद, उप निरीक्षक (अंगुली चिन्ह) के 31 पद, उप निरीक्षक (प्लाटून कमांडर) के 62 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत उम्मीदवार पदानुसार संबंधित विषय में स्नातक या समकक्ष हों।

इन पदों के लिए वेतनमान 9300-34800 रुपये तथा ग्रेड पे 3600 रुपये निर्धारित है।

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के लिए आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी।

परीक्षा शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 700 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 350 रुपये निर्धारित है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2014 निर्धारित है। इन पदों के लिए परीक्षा 9 मार्च, 2014 को आयोजित की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार मध्य प्रदेश शासन की वेबसाइट http://mpinfo.org/MPinfoStatic/rojgar/2013/3012/vac01.asp एवं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://www.vyapam.nic.in/ या http://www.mponline.gov.in/portal/index.aspx?langid=en-US
पर लॉग ऑन करें।

क्या मोदी के खिलाफ चल पाएगा प्रियंका का जादू?

क्या मोदी के खिलाफ चल पाएगा प्रियंका का जादू?

क्या चलेगा प्रियंका का जादू?

क्या चलेगा प्रियंका का जादू?

विधानसभा चुनावों की ‌करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस हार की धूल झाड़कर आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसना चाहती है और सेनापति का मुकुट राहुल गांधी के सिर रखने की तैयारी है। लेकिन पार्टी के पास तुरुप का ऐसा इक्का है, जिसे अब तक पूरी तरह कभी इस्तेमाल नहीं किया गया- प्रियंका गांधी।

राहुल गांधी की बहन और देखने से लेकर हाव-भाव में तक इंदिरा गांधी का अक्स रखने वाली प्रियंका मंगलवार शाम से चर्चा में आईं, जब उन्होंने कांग्रेसी नेताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी, दोनों मौजूद नहीं थे।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता और अरविंद केजरीवाल की ओर से मिली नई चुनौती से निपटने के लिए कांग्रेस प्रियंका गांधी को मैदान में उतार सकती हैं। प्रियंका कमाल भी कर सकती हैं, जानिए क्यों?
1 of 8

एक बडे घोटाले में फंसे एक्टर बोमन ईरानी

fir against boman irani
एक्टर बोमन ईरानी एक बड़े घोटाले में फंस गए हैं। यह घोटाला उनका कैरियर तबाह कर सकता है।

बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी मुश्किल में फंस गए है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 425 करोड़ के क्यू नेट घोटाले में बोमन ईरानी और उनके बेटे दानिश के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बोमर ईरानी इस मामले में मुख्य अभियुक्त बनाए गए हैं। यह जानकारी एक वेबसाइट से मिली है।

शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह ने अगस्त में क्यू नेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सिंह ने मंगलवार को आर्थिक अपराध शाखा से संपर्क किया।

मामले में पूर्व बिलियर्ड चैंपियन माइकल फरेरा के खिलाफ भी केस दर्ज किया जा चुका है। पिछले सप्ताह आर्थिक अपराध शाखा ने फरेरा और क्यू नेट के संस्थापक विजय ईश्वरन सहित 10 लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था।

विदेशों की सैर पर अखिलेश के मंत्री

SP politicians plan 5-nation junket
सीएम के गांव में सैफई महोत्सव चल रहा है, 17 सदस्यों वाला एक डेलीगेशन 20 दिन के स्टडी टूर पर विदेश गया है ऐसे में मुजफ्फरनगर में ठंड से दंगा पीड़ित मर रहे हैं तो क्या? कौन कहता है कि सरकार काम नहीं कर रही?

जनता का सवाल ये है कि माधुरी और सलमान सैफई में जलवा दिखाएंगे तो सीएम को उनका दर्द कैसे दिखेगा? साजिद वाजिद उनके कानों में अपनी धुनों का रस घोलेंगे तो सीएम को भूख से बिलखते बच्चों की चीत्कार कैसे सुनाई देगी?

सितारों को लाने के लिए चार्टर प्लेन मुंबई जाएगा तो पैसा लगेगा ना? अब दंगा पीड़ित अगर कपड़े के तंबू में रह रहे हैं, मर रहे हैं तो क्या?

17 सदस्यों का वाला जो डेलीगेशन स्टडी टूर पर गया है वो टर्की, नीदरलैंड, यूके और यूएई जाएगा। सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि प्रत्येक सदस्य पर 'मात्र' पांच लाख से भी कम का खर्चा आएगा।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रोजाना विजुअल दिख रहे हैं, अखबार भी बदहाली की दास्तां सुना रहे हैं लेकिन सीएम और पीएम इन वेटिंग दोनों ही मुजफ्फरनगर की कहानियों और शरणार्थी शिविरों की हालत को ना तो देखना चाहते हैं और ना ही सुनना।

अंबिका चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, राजा भैया, भगवत सरन गंगवार, शिव कुमार बेरिया और योगेश सिंह इस टूर में शामिल हैं। खबर ये भी है कि सीएम भी इस टूर पर दो दिन के लिए जाने वाले थे लेकिन बाद में उनका प्लान बदल गया।

AAP की शोलेः 'बेटा मत खेल, वरना राखी आ जाएगी...!'

AAP की शोलेः 'बेटा मत खेल, वरना राखी आ जाएगी...!'

फिल्मी डायलॉग पर खूब लगे ठहाके!

फिल्मी डायलॉग पर खूब लगे ठहाके!

मंगलवार को संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा के आखिरी सत्र में तंज कसे गए, राजनीतिक चुहलबाजी हुई और खेल-खेल में सीख देने की कोशिश भी हुई।

कई साल में ऐस पहली बार हुआ कि भाजपा और कांग्रेसी नेताओं की राह एक होती दिखी, लेकिन ऐसा सिर्फ तब हुआ जब अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार की आलोचना की बात आई।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक सत्र के दौरान शांत रहे। लेकिन उनकी सरकार को समर्थन दे रही कांग्रेस के नेताओं ने भी बातों-बातों में हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ा। आइए जानें दिल्ली विधानसभा में शोले फिल्म के डायलॉग कैसे गूंजे।
1 of 6

ट‌िकट दो, वरना AAP में चला जाऊंगा

ट‌िकट दो, वरना AAP में शाम‌िल में हो जाऊंगा

आप बना नेताओं के ल‌िए नया 'व‌िकल्प'

आप बना नेताओं के ल‌िए नया 'व‌िकल्प'

आम आदमी पार्टी के रूप में नया विकल्प मिलते ही कांग्रेस, भाजपा, इनेलो और बसपा जैसी पार्टियों में बगावत के सुर तेज हो गए हैं। इनके टिकटार्थी नेता अपनी पार्टियों को बता रहे हैं कि उनके लिए दूसरा विकल्प खुल गया है।

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस, भाजपा एवं बसपा के कई नेता आप के संपर्क में हैं। हरी झंडी मिलते ही वे झाडू छपी टोपी सिर पर लगा लेंगे। इनमें कांग्रेस का एक जिला महासचिव भी है, जो पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखता है।
1 of 5

UP TET: पेपर पैटर्न में बड़े फेरबदल

up tet exam pattern changed

खास-खास

यूपी टीईटी का कार्यक्रम
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- 7 से 21 जनवरी तक
  • ई-चालान व फीस जमा करना- 25 जनवरी
  • फीस ऑनलाइन भरना- 28 जनवरी
  • फॉर्म की गड़बड़ी में सुधार- 28 से 31 जनवरी
  • परीक्षाएं- 22 व 23 फरवरी
  • आंसर-की ऑनलाइन जारी- 25 फरवरी
  • आंसर-की पर फीडबैक- 28 फरवरी तक
  • फीडबैक का निस्तारण- 1 मार्च से 6 मार्च
  • फाइनल आंसर-की ऑनलाइन जारी- 10 मार्च
  • फाइनल आंसर-की पर रिजल्ट- 29 मार्च
अगले महीने होने वाली यूपी शिक्षक प्रात्रता परीक्षा (टीईटी) के पेपर पैटर्न में बदलाव किया गया है।

प्राथमिक स्तर (1 से 5वीं कक्षा) और उच्च प्राथमिक स्तर (छठीं से आठवीं कक्षा) की भाषा शिक्षक पात्रता परीक्षा के 60 अंकों वाले भाषा-अभिव्यक्ति खंड में निबंध की जगह अब सिर्फ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

टीईटी के लिए कटऑफ भी निर्धारित कर दी गई है। मंगलवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

परीक्षाएं 22 व 23 फरवरी को होंगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूपी टीईटी की परीक्षा दो दिन में चार शिफ्ट में कराई जाएगी।

पहले दिन पहली शिफ्ट में प्राथमिक स्तर, दूसरी शिफ्ट में उच्च प्राथमिक स्तर और दूसरे दिन पहली शिफ्ट में प्राथमिक स्तर की भाषा शिक्षक पात्रता परीक्षा व दूसरी शिफ्ट में उच्च प्राथमिक स्तर की भाषा शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 जनवरी तक चलेंगे।

कटऑफ में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 150 में से 90 अंक यानि 60 फीसदी और बाकी सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए 150 में से 83 अंक यानि 55 फीसदी अंक तय किए गए हैं।

एक अभ्यर्थी टीईटी में कुल चार आवेदन कर सकता है। टीईटी का स्कोर कार्ड अगले पांच साल के लिए वैध होगा। रजिस्ट्रेशन टीईटी वेबसाइट के जरिए होंगे।

BCCI से किस बात से खफा हैं राहुल द्रविड़?

BCCI से किस बात से खफा हैं राहुल द्रविड़?

बोर्ड के फैसले से असहमत हैं राहुल द्रविड़

बोर्ड के फैसले से असहमत हैं राहुल द्रविड़

बुधवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उन छह खिलाड़ियों को अपनी-अपनी रणजी टीम में खेलने का मौका नहीं मिलने से राहुल द्रविड़ भी खफा है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने कहा है कि वनडे टीम में शामिल खिलाडि़यों को न्यूजीलैंड दौरे पर एकाध दिन बाद भेजा जा सकता था, जिससे उन्हें रणजी क्वार्टर फाइनल में खेलने का मौका मिल जाता। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल बुधवार से शुरू हो रहे हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश का मुकाबला कर्नाटक से, बंगाल और रेलवे से, मुंबई और महाराष्ट्र से और पंजाब का जम्मू-कश्मीर से मुकाबला होना है।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इन छह खिलाडियों के पास रणजी क्वार्टर फाइनल खेलने का अच्छा मौका था क्योंकि अगर क्वार्टर फाइनल 12 को भी खत्म होते तो भी उनके पास सात दिन का समय था। मुझे लगता है कि इन खिलाडियों के खेलने से उनकी रणजी टीमें और कोच भी खुश होते। ये खिलाडी फिर एकाध दिन बाद न्यूजीलैंड जा सकते थे।"
1 of 4

जांबाज बेटी के जज्बे की मुरीद हुई दु‌निया

save girl child story od rishikesh
ऋषिकेश में गंगा की तेज धारा में बह गए बुजुर्ग को बचाने वाली जांबाज बेटी को अमर उजाला कार्यालय में सम्मानित किया।

सांसद तरुण विजय ने किया सम्मानित
बुधवार को सांसद तरुण विजय ने अंजू (20) को मां नंदा देवी का चित्र भेंट किया। इसके साथ शाल, नारियल और 5100 रुपए भी सांसद ने अंजू को भेंट किए। सांसद तरुण विजय ने कहा कि अंजू मां नंदा देवी का ही एक रूप है।

पढ़ें, बच्ची को कपड़े बदलते देख 'बाप' ने पार की सारी हदें...

सारी बेटियां देवी की प्रतिमूर्ति हैं। हमारी बेटियां ही समाज को बचाएंगी। हमें अपनी बेटियों पर नाज होना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने अमर उजाला के अभियान 'बेटी ही बचाएगी' की तारीफ की।

सैकड़ों ने लिया संकल्प, बेटी को बचाएंगे
अमर उजाला की 'बेटी ही बचाएगी' मुहिम की रुड़कीवासियों ने जमकर सराहना की है। साथ ही सैकड़ों लोगों ने शपथपत्र भरकर इस मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

पढ़ें, 'आप' के हुए पांडे जी

'बेटी ही बचाएगी' का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए अमर उजाला की टीम प्रसार वाहन के साथ मंगलवार को रुड़की पहुंची। टीम में शामिल सदस्यों ने पहले बीएसएम तिराहे के समीप लोगों को मुहिम की जानकारी दी। यहां कई लोगों ने 'बेटी ही बचाएगी' मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए शपथपत्र भरे।

पढ़ें, केदारनाथ में टूटी सालों से चल रही 'परंपरा'

साथ ही इस मुहिम की सराहना की। बीएसएम पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने भी मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने शपथपत्र भरकर बेटी बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही। वरिष्ठ अधिवक्ता ममतेश शर्मा ने अमर उजाला की इस मुहिम को अच्छी पहल बताया और शपथपत्र भरकर संकल्प लिया।

पढ़ें, बुलंदियों के फलक पर छाई हैं ये बेटियां

शैलेंद्र पंत ने भी शपथपत्र भरकर मुहिम में सहयोग करने की बात कही। छात्र प्रवीण गुर्जर ने अपने दर्जनों साथियों के साथ बेटी बचाव का संकल्प लेकर शपथपत्र भरा। प्रसार वाहन इसके बाद शहर में सिविल लाइन, मेनबाजार, रामपुर तिराहा, रामनगर, बीटीगंज, हरिद्वार रोड, बस अड्डा आदर्श नगर, सोलानी पुरम, रेलवे रोड पहुंचा।

यहां भी लोगों ने मुहिम के जरिये समाज को जागरूक करने का संकल्प लेते हुए शपथपत्र भरे।

सरकार भी उठाए सख्त कदम
अमर उजाला की मुहिम से प्रेरित लोगों का कहना है कि सरकार को भी इस मसले पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे नर्सिंग होम पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो गर्भपात कराते हैं। संदीप अग्रवाल ने कहा कि ऐसे नर्सिंग होम को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

राजेश शर्मा का कहना था कि जागरूकता के साथ-साथ बेटी बचाव में सख्ती भी जरूरी है। सरकार को इस ओर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


आज सैफई में जमा होगा बॉलीवुड

bollywood stars in saifai
सैफई महोत्सव का समापन समारोह बुधवार को दर्शकों के लिए यादगार होगा। बॉलीवुड स्टारों के ठुमकों का जलवा, कॉमेडी का तड़का, फिल्मी डायलॉग और रॉक परफार्मेंस से सैफई की रात को चकाचौंध करने की तैयारी है।

महोत्सव में शामिल होने के लिए सिर्फ उत्तर प्रदेश से ही नहीं देश के अन्य प्रदेशों से भी मेहमान पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार शाम को ही सपरिवार सैफई पहुंच गए। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव भी इस समारोह में पहुंच सकते हैं।

सवा लाख वाट के म्यूजिक सिस्टम का धूम धड़ाका, ढाई लाख वाट की स्टेज लाइट की चमक के बीच बॉलीवुड स्टारों की परफार्मेंस दर्शकों को स्वप्नलोक में होने का अहसास कराएगी।

पढें, आम आदमी पार्टी के दफ्तर में तोड़फोड़, हंगामा

हॉट स्टार रणवीर कपूर अपने मसल्स और एक्टिंग से दर्शकों को वाह-वाह करने पर मजबूर करेंगे तो दीपिका पादुकोण के ठुमके मदहोश करेंगे। बिग बॉस सलमान खान दबंगई दिखाएंगे तो धकधक गर्ल दीवाना बनाएंगी। एलीना डिक्रूज की नाजुक अदाएं प्रेमी दिलों को आह करने पर मजबूर करेंगी। बिग बॉस फेम सना खान, नवोदित स्टार आलिया भट्ट भी हॉट परफार्मेंस से पंडाल का माहौल और रंगीन करेंगी।

रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव के समापन समारोह में शरीक होने प्रदेश के कई मंत्रियों के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी खास मेहमान आ रहे हैं। सैफई और इटावा के सभी सरकारी डाक बंगलों के अलावा होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशालाएं हाउसफुल हो चुकी हैं।

चार हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
रविवार की रात नौटंकी कार्यक्रम के बीच हुए बवाल और तोड़फोड़ पर सतर्क हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त कर दी है। अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए पंडाल में अंदर और बाहर 36 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था में दो पुलिस अधीक्षक, चौदह एडिशनल एसपी, 35 सर्किल ऑफिसर, पांच थानाध्यक्ष, 260 सब इंस्पेक्टर, 1100 सिपाही सहित 80 महिला सिपाही तैनात रहेंगी।

पढें, प्रियंका गांधीः मोदी के खिलाफ कांग्रेस का ट्रंप कार्ड?

कार्यक्रम में अराजकता न हो इसके लिए एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स भी लगाई जाएगी। पांच कंपनी पीएसी और एक कंपनी (रैपिड रिस्पांस फोर्स) आरआरएफ तैनात रहेगी।

सपा के 'गुंडे' नेता ने दावत उड़ाकर किया सरेंडर

another stunt by goon sp leader in faizabad
सपाइयों की धमक के आगे पुलिस बौनी साबित हुई।

टोल टैक्स प्लाजा कर्मियों की पिटाई के मुख्य आरोपी अजय यादव ने अपने एक साथी समेत मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में बड़े आराम से समर्पण कर दिया।

जबकि पुलिस तीन दिन से फैजाबाद समेत लखनऊ में उसकी तलाश में जबरदस्त अभियान गिना रही थी।

अजय ने समर्पण से पहले दर्जनभर समर्थकों व वाहनों समेत कचहरी के पास एक होटल में दावत उड़ाई, फिर कोर्ट तक पहुंचा।

गिरफ्तारी के लिए एक सिपाही तक कहीं नहीं दिखा। अब तक इस मामले में कुल चार आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है।

की थी जमकर गुंडई

नए साल के पहले दिन शाम को रौनाही थानाक्षेत्र के तहसीनपुर स्थित फोरलेन हाईवे के टोल टैक्स प्लाजा पर टैक्स मांगने पर मैनेजर व कर्मचारियों की फार्च्युनर सवार सपाइयों ने जमकर पिटाई की थी। एक कर्मी हाकिम सिंह को इतना मारा था कि उसका हाथ टूट गया।

पुलिस ने जानलेवा हमला करने, केबिन में घुसकर मारपीट करने, गंभीर चोट पहुंचाने की गंभीर धाराओं में मुकदमा के साथ 7 क्रिमिनल ला अमेंडमेंट की धारा भी लगाई।

लेकिन मामला सपा के एक मंत्री के खास से जुड़ा होने के कारण लीपापोती शुरू हो गई। बाद में फुटेज सार्वजनिक होने पर सरकार की सख्ती के बाद धर-पकड़ शुरू हुई।

फुटेज से पहचाने गए दो आरोपी भोला गुप्ता और राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया, मगर मुख्य आरोपी अजय यादव उर्फ पप्पू फरार था।

कोर्ट से पहले गया होटल
सोमवार को इसकी कुर्की के लिए रौनाही पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी थी, साथ ही तलाश में लखनऊ के कई ठिकानों पर छापेमारी के दावे किए गए। लेकिन मंगलवार अजय यादव व वीरू पाठक काफिले के साथ आराम से कचहरी के पास एक होटल में समर्थकों समेत पहुंचे।

उनके अधिवक्ताओं पवन तिवारी, अमर यादव, अम्बरीश शुक्ल व डॉ. सुशील ने आत्मसमर्पण की अर्जी दी।

सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया। दोनों की ओर से दी गई जमानत अर्जी पर सुनवाई बुधवार को होगी।

बाघिन ने युवती को बनाया अपना चौथा शिकार

Tigress attack on teenage girl in muradabad

खास-खास

कब-कब मारा बाघिन ने
  • 26-12-13 बहजोई के हसनपुर खुर्द में अज्ञात युवक को मारा
  • 29-12-13 संभल जिले के मिठनपुर मौजा गांव में विजय सिंह को खाया
  • 5-12-14 चंगेरी गांव में राजीव विश्नोई को मार डाला
  • 7-12-14 गांव मल्लीवाला में किशोरी को मार डाला
आदमखोर बाघिन ने फिर हमला कर लोगों की दहशत बढ़ा दी है।

वन विभाग पदचिह्नों को देखते हुए बाघिन तक पहुंचने की कोशिश कर ही रहा था, तभी मंगलवार दोपहर करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर नरभक्षी ने एक 14 साल की किशोरी को शिकार बना लिया।

वह अपनी मां और बहनों के साथ खेत पर गई थी। वह खेत से गन्ना तोड़ रही थी तभी बाघिन ने हमला बोला और उसे खींचकर खेत में ले गई। चीख सुनकर लोग दौड़े तो बाघिन लाश छोड़कर भाग गई।

यह खतरनाक बाघिन पिछले 13 दिनों में चार लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। वन विभाग तभी से इस बाघिन को पकड़ने के लिए अभियान चला रहा है। किशोरी कक्षा सात की छात्रा थी।

मुरादाबाद से करीब 40 किलोमीटर और कांठ से 12 किलोमीटर दूर है मल्लीवाला गांव (चैंदरी अकबरपुर)। यहां किसान मदन सिंह सैनी परिवार के साथ रहते हैं।

मंगलवार की दोपहर मदन सिंह की पत्नी चमन अपनी बेटियों सावित्री (16), शोभा (14), पुष्पा (12) और नीलम (8) को लेकर खेत पर गई थी। चमन बरसीन काट रही थी जबकि चारों बहनें खेत में बैठी थीं।

इसी दौरान शोभा पास के खेत में गन्ना तोड़ने चली गई। सावित्री भी पीछे पीछे चल पड़ी। तभी गन्ने के खेत में घात लगाए बैठी बाघिन ने शोभा पर हमला कर दिया और खींचकर खेत में ले गई।

खेत के बाहर खड़ी सवित्री ने शोर मचाया तो मां चमन समेत आसपास खेतों में काम कर रहे लोग हल्ला मचाते हुए खेत में घुसे तो बाघिन शोभा को छोड़कर भाग गई। सिर में गहरी चोट से शोभा की मौत हो गई थी।

डेढ़ किमी पीछे रह गई सर्च आपरेशन टीम
बाघिन ने मंगलवार को जिस स्थान पर किशोरी को शिकार बनाया उससे करीब एक से डेढ़ किलोमीटर पीछे वन विभाग की टीम का सर्च आपरेशन चल रहा था।

पिछले 10 दिनों से यह आपरेशन चल रहा है, लेकिन टीमें कुछ नहीं कर सकीं। आदमखोर बाघिन संभल के दो युवकों और मुरादाबाद के एक युवक और एक किशोरी को अपना शिकार बना चुकी है।

बहराइच में बालक को तेंदुए ने मार डाला

कतर्नियाघाट के आनंद नगर बड़खड़िया गांव निवासी एक बालक को मंगलवार दोपहर तेंदुए ने मार डाला। घटना तब हुई जब बालक अपने भाई के साथ मवेशियों को चराने जंगल से सटे खेत में गया था।

कतर्नियाघाट सेंक्च्युरी के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत आनंद नगर बड़खड़िया निवासी जयराम के पुत्र दीपक कुमार (12) और रामानंद (15) मवेशियों को चराने के लिए मंगलवार दोपहर 3:30 बजे दिन में मौरहवा जंगल से सटे खेत गए थे।

दीपक से मवेशियों पर नजर रखने की बात कहकर रामानंद सूखी लकड़ियां इकट्ठा करने कुछ दूर निकल गया। थोड़ी देर बाद मवेशियों को लेकर दीपक जब खेत की ओर लौट रहा था तभी पीछे से तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।

दीपक की चीख-पुकार सुनकर रामानंद दौड़ा लेकिन तब तक तेंदुआ दीपक को दबोचकर जंगल में खींचकर ले गया। शाम करीब 4:30 बजे के आसपास दीपक का शव झाड़ियों में मिला।

उसके गले और कंधे पर तेंदुए के दांत के निशान थे। इस घटना से दो घंटे पहले तेंदुए ने चरागाह में गांव के ही सुरेंद्र कुमार के बकरे को निवाला बनाया था।

प्रियंका गांधीः मोदी के खिलाफ कांग्रेस का ट्रंप कार्ड?

प्रियंका गांधीः मोदी के खिलाफ कांग्रेस का ट्रंप कार्ड?

क्या चलेगा प्रियंका का जादू?

क्या चलेगा प्रियंका का जादू?

विधानसभा चुनावों की ‌करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस हार की धूल झाड़कर आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसना चाहती है और सेनापति का मुकुट राहुल गांधी के सिर रखने की तैयारी है। लेकिन पार्टी के पास तुरुप का ऐसा इक्का है, जिसे अब तक पूरी तरह कभी इस्तेमाल नहीं किया गया- प्रियंका गांधी।

राहुल गांधी की बहन और देखने से लेकर हाव-भाव में तक इंदिरा गांधी का अक्स रखने वाली प्रियंका मंगलवार शाम से चर्चा में आईं, जब उन्होंने कांग्रेसी नेताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी, दोनों मौजूद नहीं थे।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता और अरविंद केजरीवाल की ओर से मिली नई चुनौती से निपटने के लिए कांग्रेस प्रियंका गांधी को मैदान में उतार सकती हैं। प्रियंका कमाल भी कर सकती हैं, जानिए क्यों?
1 of 8

कूड़ा-कुत्ते को लेकर था झगड़ा, 'गैंगरेप'

delhi woman allegedly gangraped by nabiours
दो पड़ोसियों में कूड़ा डालने और कुत्ते को लेकर अक्सर झगडा़ होता रहता था। पड़ोसी युवक सोमवार को अपने बेटे और एक अन्य व्यक्ति के साथ पड़ोसन के घर में घुस गया।

उन तीनों ने महिला से मारपीट की और उससे गैंगरेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिता-पुत्र की तलाश जारी है। यह घटना दिल्‍ली की है।

सबकुछ लुटा दिया, फिर भी शादी को नहीं हुई तैयार

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार 37 वर्षीय महिला का पति दिल्ली नगर निगम में काम करता है। महिला का पड़ोस में रहने वाले एक परिवार से कूड़ा डालने और कुत्ते को लेकर झगड़ा होता रहता है।

'स्टेशन से मुझे एक सुनसान जगह पर ले गया और...'

सोमवार को महिला घर में अकेली थी। इसी दौरान गोपाल, सुनील और उसका पुत्र बॉबी घर में जबरदस्ती घुस आए। उन्होंने महिला से मारपीट की और कपडे़ फाड़ दिए। आरोपियों ने महिला से अश्लील हरकतें भी कीं। महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है।

पुलिस ने मामल दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दो औरतों ने लड़की को घर में बुलाया, और फिर गैंगरेप!

minor girl gangraped in allahabad district
एक लड़की देर शाम कुआं से पानी लेने जा रही थी। तभी बीच रास्ते में दो महिलाओं ने उसे अपने घर के अंदर बुलाया। वह जैसे ही घर में दाखिल हुई दो युव‌‌क उस पर झपट पड़े।

उन दोनों ने उसकी अस्मत को तार-तार कर दिया। किसी से जुबान खोलने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के चार महीने बाद जब मां को पीड़िता के गर्भवती होने की बात पता चली तो यह दरिंदगी सामने आई।

सबकुछ लुटा दिया, फिर भी शादी को नहीं हुई तैयार

पीड़िता की मां शिकायत लेकर पुलिस के पास गई तो उसे टरका दिया। एसपी की फटकार के बाद दो महिलाओं समेत चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह घटना इलाहाबाद के मऊआइमा इलाके की है।

'यह मेरा पहला शिकार है...अभी और लाशें बिछेंगी'

पहले दिन नहीं दर्ज की शिकायत
15 वर्षीय पीड़िता की मां ने सोमवार को पुलिस को अर्जी देकर दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि चार महीने पहले वह देर शाम घर से पानी लेने के लिए कुआं की तरफ जा रही थी तभी दो औरतों ने उसे अपने घर में बुलाया। वहां दो युवक उदयराज सिंह और संतोष कुमार पहले से मौजूद थे। उन दोनों ने लड़की से बलात्कार किया।

'स्टेशन से मुझे एक सुनसान जगह पर ले गया और...'

धमकी दी कि किसी से भी इस बारे में बताया तो उसे परिवार समेत खत्म कर दिया जाएगा। इस वजह से लड़की चुप रही। लड़की की मां तहरीर लेकर मऊआइमा थाने पहुंची तो पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा देकर उसे घर भेज दिया।

एसपी ने लगाई फटकार, दर्ज हुई एफआईआर
एसपी शफीक अहमद को मंगलवार सुबह मीडिया से इस बारे में जानकारी मिली तो वह मऊआइमा थाने पहुंच गए। मुकदमा नहीं लिखने के बारे में पता चला तो उन्होंने थानाध्यक्ष बीआर बिंद से नाराजगी जताई। तब पुलिस ने आरोपियों उदयराज सिंह, संतोष कुमार, मीता सिंह और सुमारी देवी के खिलाफ धारा 120 बी, 376, 506 और पास्को एक्ट के तहत एफआईआर लिखी।

थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ गांव में छापा भी मारा लेकिन न तो आरोपी महिलाएं मिली और न दोनों युवक।

आजम खां के विभाग में भर्ती फर्जीवाड़ा!

questions raised on recruitment in azam khan's department
उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने आजम खां के तहत आने वाले विभाग जल निगम में विभिन्न पदों पर हुई भर्तियां में आरक्षण की अनदेखी पर आपत्ति जताई है।

आयोग ने कहा है कि अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर सामान्य वर्ग के लोगों की भर्तियां की जा रही हैं।

आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा है कि जल निगम में सहायक अभियंता (सिविल) के 93, सहायक अभियंता के 16, अवर अभियंता (सिविल) के 470, अवर अभियंता के 65, सहायक हाइड्रो जियोलॉजिस्ट के तीन तथा सहायक शोध अधिकारी के छह कुल 655 पदों पर सीधी भर्ती की चयन प्रक्रिया जारी है।

इसमें 144 से अधिक पदों पर पिछड़ी, एससी, एसटी जातियों के योग्य आवेदकों के स्थान पर सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ दिया गया है।

विश्वकर्मा आयोग कार्यालय में चयन में आरक्षण अधिनियम के उल्लंघन पर मिली शिकायत की सुनवाई कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि आरक्षण अधिनियम के मुताबिक इस वर्ग के अभ्यर्थी खुली प्रतियोगिता में सामान्य वर्ग के साथ चयनित होते हैं तो उन्हें सामान्य वर्ग की सीटों पर रखा जाएगा।

आयोग को मिली शिकायत के आधार पर जल निगम ने आरक्षण अधिनियम का उल्लंघन कर इस वर्ग के योग्य अभ्यर्थियों को भी चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया।

आयोग के अध्यक्ष ने जल निगम के अधिकारियों को तीन दिन के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

यूपी सरकार के 17 नुमाइंदे 20 दिन घूमेंगे विदेश

SP politicians plan 5-nation junket
सीएम के गांव में सैफई महोत्सव चल रहा है, 17 सदस्यों वाला एक डेलीगेशन 20 दिन के स्टडी टूर पर विदेश गया है ऐसे में मुजफ्फरनगर में ठंड से दंगा पीड़ित मर रहे हैं तो क्या? कौन कहता है कि सरकार काम नहीं कर रही?

जनता का सवाल ये है कि माधुरी और सलमान सैफई में जलवा दिखाएंगे तो सीएम को उनका दर्द कैसे दिखेगा? साजिद वाजिद उनके कानों में अपनी धुनों का रस घोलेंगे तो सीएम को भूख से बिलखते बच्चों की चीत्कार कैसे सुनाई देगी?

सितारों को लाने के लिए चार्टर प्लेन मुंबई जाएगा तो पैसा लगेगा ना? अब दंगा पीड़ित अगर कपड़े के तंबू में रह रहे हैं, मर रहे हैं तो क्या?

17 सदस्यों का वाला जो डेलीगेशन स्टडी टूर पर गया है वो टर्की, नीदरलैंड, यूके और यूएई जाएगा। सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि प्रत्येक सदस्य पर 'मात्र' पांच लाख से भी कम का खर्चा आएगा।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रोजाना विजुअल दिख रहे हैं, अखबार भी बदहाली की दास्तां सुना रहे हैं लेकिन सीएम और पीएम इन वेटिंग दोनों ही मुजफ्फरनगर की कहानियों और शरणार्थी शिविरों की हालत को ना तो देखना चाहते हैं और ना ही सुनना।

अंबिका चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, राजा भैया, भगवत सरन गंगवार, शिव कुमार बेरिया और योगेश सिंह इस टूर में शामिल हैं। खबर ये भी है कि सीएम भी इस टूर पर दो दिन के लिए जाने वाले थे लेकिन बाद में उनका प्लान बदल गया।

हिंदू रक्षा दल ने किया AAP के दफ्तर पर हमला

हिंदू रक्षा दल ने किया AAP के दफ्तर पर हमला

हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़

हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़

गाजियाबाद के कौशांबी स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है। ये लोग प्रशांत भूषण के जम्मू-कश्मीर पर दिए गए बयान का विरोध कर रहे हैं।

हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष ने दावा किया है कि तोड़फोड़ में श्री राम सेना और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल थे।

बुधवार सुबह करीब 11 बजे चालीस लोग कौशांबी स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी।

उनके हाथों में हिंदू रक्षा दल का बैनर था। हालांकि पुलिस ने कहा है जिन्होंने तोडफोड़ की उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
1 of 2

मंत्री से लेकर संतरी, सबसे परेशान मुख्यमंत्री

मंत्री से लेकर संतरी, सबसे परेशान मुख्यमंत्री

अब क्या करें अरव‌िंद केजरीवाल

अब क्या करें अरव‌िंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी की सरकार बने चंद दिन भी नहीं हुए, पार्टी के मंत्री से कार्यकर्ता तक विवादों में घिरने लगे हैं।

राखी बिडलान की कार पर हुए हमले का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि दिल्‍ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने जजों की बैठक बुलाकर नया बवाल खड़ा कर दिया है।

लोकसभा चुनावों की तैयारी में देश भी में चलाया जा रहा सदस्यता अभियान भी विवादों से घिर गया है। अभियान में फर्जीवाड़े के आरोप लग रहे हैं।

हालात ये हो गए हैं कि पार्टी के कार्यकर्ता ही आपस में भिड़ने लगे हैं।
1 of 5