Friday, February 14, 2014

यूपी: पत्नी के ऊपर डाल दिया खौलता पानी

husband pour hot water on wife
गाजियाबाद के लोनी में एक विवाहिता ने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने उसके ऊपर खौलता पानी डाल दिया, जिससे उसका चेहरा झुलस गया।

दयानंद नगर शामली निवासी मिथिलेश पुत्री शिवकुमार की शादी लोनी के खरखड़ी गांव में कोमल के साथ हुई थी। मिथिलेश का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद से ही दहेज की मांग कर रहा है।

छह फरवरी को पति ने उसके ऊपर खोलता हुआ पानी डाल दिया था, जिससे उसका चेहरा झुलस गया है।

पीड़िता ने पति पर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी का कहना है मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह बच्‍चे मर सकेंगे अपनी मर्जी से!

The child will die willingly!
एक देश के बच्‍चों को अपनी मर्जी से मरने की मंजूरी मिल गई है। जानिए किस स्थिति में मिली यह मंजूरी?

बेल्जियम की संसद ने लाइलाज बीमारी के शिकार बच्चों को इच्छामृत्यु देने के अधिकार संबंधी विधेयक को पारित कर दिया है।

संसद में 86 सदस्यों ने इस विधेयक के पक्ष में मतदान किया जबकि 44 ने इसके ख़िलाफ़ वोट दिया। 12 सांसदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। इस क़ानून में बच्चों की आयु सीमा तय नहीं की गई है।

जैसी कि संभावना है देश के राजा विधेयक पर हस्ताक्षर कर देंगे और तब क्लिक करें बेल्जियम दुनिया का पहला देश बन जाएगा जहां किसी भी उम्र के बच्चे पर ये क़ानून लागू होगा।

लाइलाज बीमारी के चलते असहनीय वेदना से जूझ रहे बच्चों के अनुरोध पर ऐसा किया जा सकता है। इसमें अभिभावकों की सहमति भी ज़रूरी होगी।

विधेयक के विरोधियों का तर्क था कि बच्चे इतना कठिन फ़ैसला नहीं ले सकते।

12 साल पहले बेल्जियम ने लाइलाज बीमारी के शिकार वयस्कों के लिए क्लिक करें इच्छामृत्यु का क़ानून बनाया था।

बेल्जियम के उत्तरी पड़ोसी देश नीदरलैंड में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए इच्छामृत्यु का क़ानून है, बशर्ते अभिभावकों की सहमति हो।

बच्चों के लिए इच्छामृत्यु की शर्तें
डच शर्तों के मुताबिक़, एक मरीज की इच्छामृत्यु को डॉक्टर तभी पूरा कर सकता है जबकि अनुरोध स्वैच्छिक हो और इस पर व्यापक सोच-विचार किया गया हो। मरीज़ का कष्ट बर्दाश्त करने की हद से परे हो और उसकी स्थिति में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं हो।

न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम की संसद ने जब ये विधेयक पारित कर दिया गया तो दीर्घा में मौजूद एक व्यक्ति फ्रेंच में चिल्लाया- ''हत्यारो''।

बीबीसी के संवाददाता डंकन क्राफोर्ड ने ब्रसेल्स से बताया कि इस क़ानून के समर्थकों का कहना है कि अभ्यास में ये क़ानून बहुत ही कम संख्या में उन बच्चों पर असर डालेगा, जो अपने किशोरवय में होंगे।

क़ानून में व्याख्या की गई है कि बच्चा लाइलाज बीमारी का शिकार होगा, असहनीय शारीरिक दर्द से गुजर रहा होगा और बार-बार मृत्यु का अनुरोध कर होगा-तभी इच्छामृत्यु पर विचार किया जाएगा।

ये फ़ैसला लेने से पहले अभिभावकों, डॉक्टरों और फिजियोथेरेपिस्ट का सहमत होना ज़रूरी होगा। हालांकि विरोधियों ने इस बदलाव के ख़िलाफ़ राजनीतिज्ञों को लामबंद किया था।

अनैतिक क़ानून
चर्च के नेताओं ने इस क़ानून को अनैतिक बताया है। ब्रसेल्स के आर्कबिशप एंद्रे जोसेफ, जो बेल्जियम में कैथोलिक चर्च के प्रमुख हैं, कहते हैं, ''क़ानून कहता है कि किशोर आर्थिक और भावनात्मक मामलों में महत्वपूर्ण फ़ैसले नहीं ले सकते, लेकिन अचानक वो इस योग्य कैसे हो गए कि ऐसा फ़ैसला ले सकें कि कोई उन्हें मृत्यु दे दे।'' ये बात उन्होंने पिछले सप्ताह एक प्रार्थना सभा में कही।

कुछ बाल चिकित्सक चेतावनी दे चुके हैं कि बीमारी से त्रस्त बच्चे जोखिम में आ सकते हैं और ये सवाल लाजिमी है कि क्या एक बच्चे से वास्तव में ऐसे कठिन फ़ैसले की अपेक्षा की जा सकती है।

पिछले सप्ताह देश के 160 बाल चिकित्सकों ने इस क़ानून के ख़िलाफ़ खुला पत्र दिया था। उनका दावा था कि इसकी कोई तुरंत ज़रूरत नहीं थी और आधुनिक दवाएं दर्द को काफ़ी हद तक घटाने में सक्षम हैं।

लेकिन ओपिनियन पोल के मुताबिक़ कैथोलिक बहुलता वाले बेल्जियम में लोग इस बदलाव के समर्थन में हैं।

बसपा नेता की पत्नी और ससुर की हत्या

Bsp leader's wife and father law murdered in up
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बहुजन समाज पार्टी के नेता अमीर चन्द पटेल के घर में घुसकर उनकी पत्नी और ससुर की हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात कैंट थाना क्षेत्र के गायत्री नगर कॉलोनी में जेल में बन्द बसपा नेता अमीर चन्द्र पटेल की पत्नी खाना बना रही थी। इसी दौरान उनका ड्राइवर रहा अजीत वर्मा उर्फ पिंटू घर में घुस आया और उसने चापड़ से बसपा की पत्नी हिरावती और ससुर खरपत्तू लाल को गम्भीर रूप से घायल कर दिया है।

इस हमले में बचाव करने के लिए आए हिरावती के भतीजे को भी चापड़ से घायल कर दिया। परिवार वालों ने गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हिरावती और खरपत्तू लाल को मृत घोषित कर दिया।

लूट के भाग रहा ड्राइवर दबोचा
मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक करोड़ मूल्य के जेवरात और नकदी लेकर पड़ोसी के छत पर कूदकर भाग रहे पिंटू को पकड लिया। बसपा प्रत्याशी के रूप में वाराणसी लोकसभा सीट से 2004 में चुनाव लड़ चुके हैं।

बसपा नेता अमीर चन्द पटेल दुष्कर्म और जमीन की धोखाधड़ी समेत कई संगीन मामलों में ढाई साल से जेल में बंद है और उनकी मुलाकात पिंटू से जेल में ही हुई थी। पिंटू उनके यहां एक साल पहले तक ड्राइवर था।

अफसरों पर गरजे अखिलेश, दिए आठ अल्टीमेटम

ias association meet
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बड़े बाबुओं से कहा है कि गरीबों की सुनवाई और काम में लापरवाही ठीक नहीं है।

विकास कार्यों, सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं और जनता दर्शन में आईएएस अफसरों की संवेदनशीलता नजर आनी चाहिए।

उन्होंने कहा, अफसरों को फाइलों को बेवजह अटकाने की आदत भी छोडऩी होगी। भ्रष्टाचार किसी हालत में सहन नहीं होगा।

आईएएस वीक के उद्घाटन समारोह मे मुख्यमंत्री अखिलेश ने आठ बिन्दुओं का अपना एजेंडा अफसरों के सामने रखा।

वे बोले, कानून व्यवस्था और औद्योगिक वातावरण बनाना, सरकार की प्राथमिकताएं हैं, इनमें किसी तरह की ढिलाई नहीं चलेगी।

उन्होंने गुड गवर्नेन्स की जरूरत बताते हुए कहा कि अफसरों को विकास के लिए आगे आना चाहिए। सरकार की जो उपलब्धियां जनता के सामने रखें।

मुख्यमंत्री ने बाद में खबरनवीसों को बताया कि तीन महीने के अंदर लोकसभा चुनाव होने हैं, प्रदेश में कुछ ताकतें माहौल खराब करने की कोशिश कर रहीं हैं।

अफसरों को चाहिए कि ऐसी ताकतों को नाकाम करें। उन्होंने बताया कि अफसरों ने अहम सुझाव भी दिए हैं।

खासतौर पर इन-सर्विस ट्रेनिंग के सुझाव पर सरकार गौर करेगी। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने भी समारोह को संबोधित किया।

अखिलेश ने निकाला मोदी की 'चाय' का तोड़

'talk to your cm' campaign of akhilesh yadav on facebook
राजनीति में सोशल मीडिया की अहमियत अब राजनीतिक दल अच्छी तरह समझने लगे हैं।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तर्ज पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस दौड़ में शामिल होने जा रहे हैं। लोगों से सीधे जुड़कर प्रदेश में बदलाव लाने के लिए वह फेसबुक पर अभियान शुरू करने जा रहे हैं।

'टॉक टू योर सीएम' नाम के इस अभियान में वह नागरिकों से सीधा संवाद करेंगे। उनसे सुझाव मांगेंगे। इसके लिए वह अपने वैरिफाइड फेसबुक पेज का सहारा लेंगे, जिसे 4.04 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

इस अभियान की पंच लाइन होगी, 'आप भी उत्तर प्रदेश में बदलाव ला सकते हैं।' माना जा रहा है कि इस अभियान के जरिये सपा सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय युवाओं तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

यूं भी सपा दावा करती है कि सर्वाधिक युवा उन्हीं के साथ हैं। मुख्यमंत्री के अभियान को लेकर नोएडा में कुछ होर्डिंग लगाई गई हैं। जल्द अन्य शहरों में भी इसका प्रचार शुरू हो जाएगा।

यह अभियान अखिलेश की सोच का नतीजा बताया जा रहा है। कानपुर के एक स्टूडेंट द्वारा फेसबुक पेज पर दिए गए सुझाव के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एमबीबीएस की 500 सीटें बढ़ाने का वादा किया था।

सपा सरकार की लैपटॉप वितरण जैसी युवा केंद्रित कई योजनाओं को काफी पसंद किया गया है। मुख्यमंत्री ने इन पर आए सुझावों को सकारात्मक ढंग से लिया है।

सीएम के दिमाग में यही विचार पनपा की जनता से फीडबैक लेने के लिए फेसबुक के जरिये अभियान छेड़ा जा सकता है। उन्होंने सभी विभागों को भी निर्देश दिए हैं कि जनता से मिले सीधे व उपयोगी सुझावों के लिए तैयार रहें। उपयोगी होने पर उन पर अमल करें।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने हाल में 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम और अब सीएम अखिलेश के 'टॉक टू योर सीएम' अभियान को देखते हुए माना जा रहा है कि नेताओं में आधुनिक जनसंचार माध्यमों के जरिये जनता तक पहुंचने का चलन और तेज होगा।

हालांकि, यह कितना सफल होगा यह आम चुनाव के नतीजे ही बताएंगे।

सात साल की मासूम बच्‍ची से दुष्कर्म

henious act with seven year minor girl
यमुनापार के मेजा इलाके में सात साल की बालिका से बलात्कार का मामला पुलिस के पास पहुंचा है। बालिका बुधवार शाम घर लौट रही थी तभी उसे गांव का ही 16 साल का एक किशोर खेत में खींच ले गया। उसने बालिका से मनमानी कर डाली। वह रोते हुए घर पहुंची तो परिजनों को पता चला।

बृहस्पतिवार सुबह पिता ने थाने में आकर शिकायत की तो पुलिस ने मुकदमा लिखकर छानबीन शुरू की। बालिका को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजकर मेजा पुलिस ने आरोपी किशोर के घर छापा मारा मगर वह बृहस्पतिवार रात तक पकड़ में नहीं आ सका था।

मेजा के एक गांव में रहने वाली बालिका का पिता नैनी इलाके में नौकरी करता है। बुधवार शाम करीब पांच बजे उसकी सात वर्षीय बेटी खेत की तरफ गई थी। वहां से लौट रही थी तभी उसे गांव के ही 16 वर्षीय लड़के ने पकड़ लिया। वह उसे अरहर के खेत में खींच ले गया। लड़की चीखी लेकिन आसपास कोई मौजूद नहीं था। खेत में लड़के ने उससे दरिंदगी कर डाली। कुछ देर बाद वह उसे छोड़कर भाग गया।

बालिका रोते-बिलखते घर पहुंची। मां ने आपबीती सुनी तो सन्न रह गई। उन्होंने पड़ोसियों से बात की। आरोपी लड़के के घर शिकायत की। फिर बृहस्पतिवार सुबह मेजा थाने जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत नामजद एफआईआर लिखी। पुलिस का कहना है कि छापा मारा गया लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। उसकी तलाश की जा रही है।

नेता के बेटे ने किया नाबालिग से बलात्कार

politcian son raped a minor girl
किशोरी के पिता की तहरीर मिलने के एक घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- एपी सिंह, एएसपी सिटी

एक नेता के बेटे पर एक किशोरी से बलात्कार करने का आरोप लगा है। किशोरी के पिता की तरफ से सदर थाने में दी गई तहरीर के आधार पुलिस ने इस मामले में बलात्कार, जान से मारने की धमकी और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

किशोरी के पिता के मुताबिक वह लखीमपुर का रहने वाला और किसान है। अपने पांच बच्चों को पढ़ाने के लिए उसने शहर में किराए का मकान लिया है। वह बेटी को छोड़ने खुद ही जाता था लेकिन बुधवार को खेती-बाड़ी के सिलसिले में गांव गया हुआ था।

पुलिस को दी गई तहरीर में उसने आरोप लगाया है कि बुधवार की सुबह करीब आठ बजे नवीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी अपने स्कूल के बाहर खड़ी हुई थी।

इसी दौरान एक नेता का बेटा उसके पास आया। उसने किशोरी को बताया कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है, वह उसके साथ चले। किशोरी युवक को पहचानती थी सो उसके साथ बाइक पर बैठकर चली गई।

युवक उसको रामनगर मोहल्ले में एक मकान में ले गया और चाकू के बल पर उसके साथ बलात्कार किया। किशोरी को धमकी दी कि वह चिल्लाई तो मार डालेगा। युवक ने करीब पांच घंटे तक किशोरी को बंधक बनाए रखा।

करीब एक बजे वह किशोरी को स्कूल के गेट पर ही छोड़ गया। पता चला है कि किशोरी को चौकीदार ने युवक की बाइक से उतरते देखा तो टीचर को सूचना दी। टीचर ने किशोरी की मां को स्कूल बुलाकर किशोरी के उसके सुपुर्द कर दिया।

बृहस्पतिवार की दोपहर एक बजे किशोरी ने अपने माता-पिता के साथ सदर थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा है।

लड़की ने पत्र लिखकर बुलाया था लड़के को!
बलात्कार के आरोप में फंसे युवक के पिता के अनुसार बुधवार को लड़की ने पत्र लिखकर उनके लड़के को स्कूल के बाहर बुलाया था। यह पत्र लड़के के पास है। पत्र मिलने पर लड़का वहां गया था और इसके बाद दोनों लोग घूमने गए।

दोपहर में स्कूल गेट पर चपरासी ने उनके बेटे की बाइक से लड़की को उतरते देखा तो टीचर से शिकायत की। इसके बाद स्कूल टीचर ने लड़की के मां-बाप को बुलाकर उनके साथ घर भेज दिया। बेटे पर लगाया गया आरोप निराधार है। दोनों में जान पहचान थी और आपस में बातें भी करते थे।

LIVE: धवन और पुजारा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

LIVE: india vs new zealand second test first day
भारत के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड की पहली पारी 192 रनों पर समेट दी। इशांत शर्मा ने छह और शमी ने चार विकेट लिए।

वेलिंगटन में खेले जा रहे मुकाबले में समाचार लिखे जाने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शिखर धवन (37) और चेतेश्वर पुजारा (12) खेल रहे हैं। दोनों के बीच 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

ओपनर मुरली विजय महज दो रन बनाकर आउट हो गए और उस समय टीम में महज दो रन ही जुड़े थे। (स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें)

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड से 0-4 से पांच मैचों की वनडे सीरीज भी गंवा दी थी।

न्यूजीलैंच के पीटर फुलटॉन ने 13 रन बनाए, रदरफोर्ड ने 12 रन बनाए। केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि टॉम लाथम खाता भी नहीं खोल सके।

कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने आठ रन ही बना सके, कोरी एंडरसन ने 24 जबकि जेम्स वाटलिंग खाता भी नहीं खोल पाए। नीशाम ने 33 रन बनाए।

विधानसभा में हंगामा, भारती के टेबल पर चूड़ियां रखी

Uproar in delhi assembly, bangles placed on somnath bharti table
दिल्ली में गुरुवार से हुए शुरू हुए विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी और कांग्रेस ने सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया।

यह हंगामा इतना तीखा था कि इस दौरान विधानसभा स्पीकर के माइक को भी खींचा गया। बीजेपी और कांग्रेस के सदस्य सदन के वेल में पहुंच गए और सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग करने लगे।

बीजेपी के विधायक आरपी सिंह और सुभाष सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा में एजेंडा के पेपर फाड कर सोमनाथ भारती के चेहरे पर फेंक दिया। साथ ही आरपी सिंह ने सोमनाथ भारती के टेबल पर चूड़ियां और लिपस्टिक भी रख दिया।

विपक्षी सदस्यों का कहना था कि सोमनाथ भारती के इस्तीफे को लेकर सदन में चर्चा होनी चाहिए।

विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के टेबल पर अदरक रख दिया।

कांग्रेस से नाता तोड़ सांसद राव इंद्रजीत बीजेपी में शामिल

congress MP rao inderjit singh joined bjp
कांग्रेस से 35 वर्षों का पुराना रिश्ता तोड़कर बृहस्पतिवार को गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान बड़ी संख्या में सांसद के समर्थक मौजूद थे। राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में बदलाव की आंधी चल रही है। लोगों का जोश देखकर विश्वास हो गया कि बदलाव की आंधी हरियाणा में भी चल पड़ी है।

यह भी पढ़ें:विधानसभा में हंगामा, भारती के टेबल पर चूड़ियां रखी


राजनाथ सिंह ने राव इंद्रजीत सिंह के पुरखों और उनके पूर्वं मुख्यमंत्री पिता राव वीरेंद्र को भी याद किया। उन्होंने राव इंद्रजीत को बेदाग छवि वाला राजनेता बताते हुए कहा कि इन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।

गुड़गांव के सासंद ने कहा कि वह 35 वर्षों तक कांग्रेसी में रहा। उनका परिवार संकट की घड़ी में कांग्रेस का साथ देता रहा है। इलाके के साथ भेदभाव, किसान व युवाओं के साथ अन्याय को देखते हुए जनता की राय पर वह भाजपा में शामिल हुए। अब शेष जीवन इसी पार्टी के अनुशासित सिपाही के रूप में व्यतीत करेंगे।

यह भी पढ़ें:आरक्षण पर अड़ गईं नंदिता दास, वृंदा करात, प्रभा ठाकुर

इस मौक पर राव मुख्यमंत्री हुड्डा पर हमला करने से भी नहीं चूके। उन्होंने मेवात के मुस्लिमों का स्वागत करते हुए कहा कि इनमें भाजपा विरोधी अफवाहें फैलाई जाती हैं। मेवात से पूर्व मंत्री हसन मोहम्मद, हरियाणा के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. मनफूल सिंह के पुत्र बिजेंद्र चाहर भी भाजपा में शामिल हुए।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के भाजपा में आने से पार्टी को नई ताकत मिलेगी। इस अवसर पर भजापा के महासचिव जेपी नडडा, राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन अभिमन्यु, राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव, विधायक कृष्णपाल गुर्जर, कविता जैन, प्रवक्ता वीरकुमार यादव, गुड़गांव के मेयर विमल यादव, डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, प्रदेश प्रभारी जगदीश मुखी आदि मौजूद थे।

'सपा और आरएसएस में है मिलीभगत'

collusion in sp and rss
इतहादे मिल्लत कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के खिलाफ आचार्य प्रमोद कृष्णम को धमकी देने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए सपा व आरएसएस में मिलीभगत का आरोप लगाया।

मौलाना तौकीर ने कहा कि श्री कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम एक संत हैं। वे मेरे साथ मिलकर लंबे समय से देश में सद्भावना एवं अखंडता के लिए काम करते रहे हैं। इसी वजह से आज वे फिरकापरस्त ताकतों के निशाने पर हैं।

प्रमोद कृष्णम को नोएडा में एक चैनल के दफ्तर में आरएसएस नेता की ओर से धमकी दी गई थी। इसी आधार पर तौकीर रजा ने अखिलेश यादव की सरकार को भी निशाना बनाते हुए कहा कि घटना की रिपोर्ट नोएडा के सेक्टर-58 थाने में दर्ज है। पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इंद्रेश का नाम बम धमाकों में सामने आ चुका है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट के बाद भी कार्रवाई नहीं होना अखिलेश सरकार की आरएसएस से मिलीभगत का शक पैदा करता है।

तौकीर रजा खां ने मुजफ्फरनगर दंगे पर पूछे गए सवालों पर भी सपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें दंगे के लिए जिम्मेदार बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि इंद्रेश के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर जल्द ही वे उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन व प्रदर्शन शुरू करेंगे।

'पड़ोसियों ने मेरी बेटी को गैंगरेप के बाद मार डाला'

my daughter had been killed after gang rape said father
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बारहवीं की छात्रा को तीन पड़ोसी युवकों ने अगवा कर मार डाला। चार दिन बाद उसका शव रामगंगा नदी में मिला।

पिता ने तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवार मूलत: हरदोई का रहने वाला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

घटनाक्रम के पीछे लेन-देन का विवाद भी बताया जा रहा है, जिसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। आरोपियों ने पंचायत में आधी रकम लौटा दी थी। छात्रा को लौटाने का वादा कर मुकर गए।

फर्रुखाबाद के राजेपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12वीं की छात्रा का पिता नौ फरवरी को बड़ी बेटी के घर गया था। इस दौरान घर में छात्रा और उसकी दृष्टिहीन बुआ ही मौजूद थीं। घर के सामने रहने वाले युवकों ने छात्रा को अगवा कर लिया।

पढ़ें, लोगों की जान लेना है इस कातिल हसीना का शौक

उसके अन्य रिश्तेदारों ने विरोध किया तो युवकों ने फायरिंग की। दूसरे दिन छात्रा का पिता घर लौटा और अपहर्ताओं से बेटी को छोड़ने की गुहार लगाई। इस बात को लेकर गांव में गुपचुप पंचायत भी हुई। इसके बाद भी युवकों ने छात्रा को नहीं छोड़ा।

गुरुवार को घर से करीब पांच सौ मीटर दूर रामगंगा में छात्रा का शव मिला। पता चलते ही गांव में सनसनी फैल गई। परिजन, बड़ी संख्या में ग्रामीण, थानाध्यक्ष डीके सिंह और सीओ विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए।

पढ़ें, ससुर-देवर ने किया रेप, पति ने घर से बाहर निकाला

छात्रा के पिता का आरोप है कि गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गई। उसने अपने पड़ोसी हुलासी, मंसाराम, राजू के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने लाइसेंसी बंदूक के दम पर उसकी बेटी को अगवा किया।

गैंगरेप के बाद हत्या कर शव रामगंगा में बहा दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

यूपी: हादसे में छात्रा की मौत के बाद बवाल

dusturbance in agra after accident
आगरा में ईशन नदी पुल पर गुरुवार को ट्रक ने छात्रा नीलम श्रीवास्तव को रौंद दिया। हादसे के बाद लोग भड़क उठे और ट्रक में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया। वाहनों में तोड़ फोड़ भी की।

बवाल की सूचना पर कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंच गई। पुलिस बल ने लाठियां फटकार कर बवाल कर रहे लोगों को दौड़ा लिया और स्थिति को काबू में किया। इस दौरान चार घंटे तक ईशन नदी पुल पर आवागमन ठप रहा।

नीलम श्रीवास्तव (16) निवासी हिंदपुरम कालोनी की रहने वाली थी और आरसी इंटर कालेज में 12वीं की छात्रा थी। घटना के समय वह साइकिल से ईशन नदी पुल से गुजर रही थी। तभी भोगांव की ओर जा रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पढ़ें, वेलेंटाइंस डे पर आसाराम की किताब!

घटना के बाद चालक ट्रक को कुरावली रोड पर छोड़कर भाग गया। जानकारी होने पर हिंदपुरम के लोगों ने घटना स्थल पर जाम लगा दिया और ट्रक में आग लगा दी। कुछ ही देर में भीड़ हिंसक हो गई और पुलिस फोर्स व वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया।

यहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई लोग अपनी गाड़ियों को छोड़कर भाग गए। जिसे जहां स्थान मिला वहां छिप गया। इस दौरान लोगों ने आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की। बवाल की सूचना पर कई थानों का फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने आते ही भीड़ पर लाठियां फटकार दौड़ा लिया, तब कहीं स्थिति नियंत्रण में हुई।

पुलिस ने बवाल करती भीड़ में से एक युवक को दबोच कर थाना कोतवाली भेज दिया। छात्रा के परिवारीजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। देर शाम थाना पुलिस ने बताया कि जाम लगाने और वाहनों में तोड़फोड़ करने वालों के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

केजरीवाल पर तेज हुए बसपा के हमले

bsp criticized arvind kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बहुजन समाज पार्टी का हमला तेज हो गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद अब पार्टी के बड़े नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने केजरीवाल पर तीखा वार किया है।

बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तानाशाह हैं। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री होते हुए भी कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं।

प्रदेश के सिंचाई मंत्री के आरोपों को सिरे से नकारते हुए उन्होंने कहा कि मायावती के कार्यकाल में बुंदेलखंड क्षेत्र का ज्यादा विकास हुआ है। मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में मायावती ने पृथक बुंदेलखंड राज्य का प्रस्ताव पारित कर केंद्र के पास भेजा था लेकिन यूपीए सरकार ने उसे डस्टबिन में फेंकवा दिया।

उन्होंने कहा कि हकीकत में भाजपा, कांग्रेस व समाजवादी पार्टी बुंदेलखंड राज्य को नहीं बनने देना चाहती है। समाजवादी पार्टी की सरकार यहां विकास भी नहीं कर रही है। एक भी बिजली परियोजना की आधारशिला नहीं रखी गई है जबकि बसपा सरकार में बिजली परियोजनाओं पर काम हुआ।

भाजपा के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल पर उन्होंने कहा कि वह गुजरात राज्य में ही असफल हो गए हैं। वहां के बच्चों में कुपोषण व महिलाओं की स्थिति सबसे बड़ा उदाहरण है।

संभालकर रखें पैन, वर्ना होगी मुश्किल

keep pan number secret
सावधान, आपका पैन जानकर कोई आपको मुश्किल में डाल सकता है। अधिक आय दिखाते हुए आपके पैन पर ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल कर सकता है।

रिटर्न के आधार पर टैक्स जमा करने का नोटिस विभाग की ओर से जारी हो जाएगा। वाराणसी के रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र आशीष सिंह के साथ ऐसा ही हुआ है।

वर्ष 2010-11 में किसी ने आशीष का व्यापार के जरिए 330775 रुपये वार्षिक आय दिखाकर ऑनलाइन रिटर्न दाखिल कर दिया था। इस पर 12581 रुपये टैक्स जमा करने के लिए आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया।

पढ़ें, दुनिया की पावरफुल बिजनेस वुमेन में दो भारतीय महिलाएं

वर्तमान में आशीष सिंह हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी हैं। उनके पिता यशवंत सिंह ने बताया कि हमारे यहां कोई व्यापार नहीं करता है। जब रिटर्न दाखिल किया गया था, उस समय उनका बेटा बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।

उन्होंने इस बारे में एक शपथ पत्र जनवरी माह में आयकर कार्यालय में जमा कर दिया। इस धोखाधड़ी के बारे में सीए जय प्रधवानी ने कहा कि लोगों को पैन संभाल कर रखना चाहिए। ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन ही जरूरी होता है। धोखाधड़ी होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज कराएं।

LIVE: भारत ने बनाई मैच पर पकड़

LIVE: india vs new zealand second test first day
49 ओवर का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर है आठ विकेट पर 166 रन। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन और इशांत शर्मा ने पांच विकेट लिए हैं। स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड से 0-4 से पांच मैचों की वनडे सीरीज भी गंवा दी थी।

न्यूजीलैंच के पीटर फुलटॉन ने 13 रन बनाए, रदरफोर्ड ने 12 रन बनाए। विलमसन ने 47 रन बनाए जबकि टॉम लाथम खाता नहीं खोल सके।

मैकलम ने आठ रन बनाए, एंडरसन ने 24 जबकि वाटलिंग खाता भी नहीं खोल पाए। नीशाम ने 33 रन बनाए। फिलहाल साऊथी 19 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि उनका साथ दे रहे हैं नील वैगनर।