Tuesday, December 31, 2013

यूपी: रिजवान अहमद दो महीने के डीजीपी!

rizwan ahmad new dgp of up
यूपी पुलिस के मुखिया की कुर्सी खाली होने से पहले ही भर गई है।

डीजीपी देवराज नागर का मंगलवार को भव्य समारोह में विदाई दी गई।

हालांकि, उनके दफ्तर छोड़ने से पहले यह भी तय होगा कि सूबे का नया डीजीपी कौन होगा।

महकमे के सर्वोच्च पद पर तैनात होने के लिए ज्यादातर अर्ह अधिकारी अपनी-अपनी जुगत में लगे हुए थे, लेकिन बाजी मारी ली डीजी रेलवे रिजवान अहमद ने।

इन पांच के थे नाम
कुछ समय पहले तक डीजीपी पद के लिए पांच अधिकारियों के नाम पर चर्चा चल रही थी। इनमें रिजवान अहमद, अरुण कुमार गुप्ता, एएल बनर्जी, रंजन द्विवेदी और सुव्रत त्रिपाठी के नाम शामिल थे।

तस्वीरों में देखिए: यूपी: पुलिस मुखिया का आखिरी सलाम और पैगाम

रिजवान की पहले ही मजबूत थी पकड़
दौड़ में शामिल लोगों में से सबसे अधिक पहुंच रखने वाले डीजी रेलवे रिजवान अहमद थे। रिजवान अहमद अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं। गोरखपुर और कानपुर का आईजी रहने के साथ ही डीआईज़ी गोरखपुर और कई जिलों के कप्तान भी रहे।

हालांकि, उनकी सेवा निवृत्ति में अधिक समय नहीं है और वह फरवरी में रिटायर होने वाले हैं।

10 म‌िनट में पढ़‌िए आज की दस बड़ी खबरें

10 म‌िनट में पढ़‌िए आज की दस बड़ी खबरें

सीएम केजरीवाल ने पूरा किया दूसरा वादा

सीएम केजरीवाल ने पूरा किया दूसरा वादा

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गद्दी संभालते ही अपना सारा ध्यान चुनावी वादे पूरा करने पर लगा दिया है। मंगलवार को उन्होंने चुनावों को दौरान जनता से क‌िया दूसरा वादा भी पूरा कर दिया है।

दिल्ली सरकार ने शहर में बिजली वितरण करने वाली ‌तीनों निजी कंपनियों के ऑडिट के आदेश दे दिए हैं। कंपनियों को कल सवेरे तक का वक्‍त दिया गया है और वे अपना पक्ष रख सकती हैं कि उनका ऑडिट क्यों न किया जाए।

इस फैसले के बारे में अर‌विंद केजरीवाल ने बताया कि बीएसईएस राजधानी, बीएसईएस यमुना और एनडीपीएल का ऑडिट होगा। जब से कंपनियां बनीं, ऑडिट तभी से किया जाएगा।
1 of 11

नए साल का तोहफा, सस्ता हुआ सोना

gold, silver remain weak on sustained selling, global cues
दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख करते हुए 150 रुपए घट कर 29,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहे।

चांदी में 495 रुपये की गिरावट रही और भाव 43,755 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहे। विदेशी बाजार में भी सोने व चांदी में कमजोरी देखने को मिली।

न्यूयार्क में सोना 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 1,196.70 डॉलर प्रति औंस पर रहे। चांदी में 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 19.57 डॉलर प्रति औंस पर रहे।

घरेलू बाजार में सोने की आठग्रामी गिन्नी 25,100 रुपए स्थिर बनी रही। हालांकि, चांदी के सिक्कों में 1,000 रुपए की तेजी देखी गई। चांदी सिक्का लिवाली के भाव 85,000 और बिकवाली भाव 86,000 रुपए प्रति सैकड़ा दर्ज किए गए।

धड़ल्ले से इस्तेमाल होंगे ल‌िखे हुए नोट

Reserve bank clarify rumour about currency
भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से कहा है कि वे एक जनवरी 2014 से लिखे हुए नोटों को स्वीकार नहीं किए जाने के बारे में फैलाई गई अफवाह पर ध्यान न दें।

एक अधिसूचना जारी कर रिजर्व बैंक ने कहा है कि बाजार में उड़ रही अफवाह को देखते हुए लोगों से अपील की जाती है कि वे इसका हिस्सा न बनें और अपने नोट का इस्तेमाल बिना किसी डर के करें।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि नोट पर लिखावट के कारण उसे स्वीकार नहीं करने के बारे में उसके तरफ से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है।

इससे पहले के स्पष्टीकरण में रिजर्व बैंक ने बैंकों के कर्मचारियों को नोट पर कुछ नहीं लिखने का निर्देश दिया था।

इसमें कहा गया था कि ऐसा देखा गया है कि नोट पर बैंक कर्मचारी ही लिखते हैं, जो आरबीआई की क्लीन नोट पॉलिसी के खिलाफ है। आरबीआई ने समाज के सभी वर्गों से कहा है कि वे नोट को साफ-सुथरा रखने के लिए उस पर कुछ भी लिखने से बचें।


केजरीवाल ने लगाई तोहफों की झड़ी, बिजली सस्ती

kejriwal fulfill election promises, cut down electricity rates
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी के बाद बिजली के मोर्चे पर अपना वादा पूरा करते हुए दिल्लीवासियों को दूसरी बड़ी राहत दी।

मंगलवार शाम हुई कैबिनेट की बैठक के बाद केजरीवाल ने बताया कि बिजली की दरों में आधी कटौती का फैसला हुआ है।

0 से 200 यूनिट और 201 से 400 यूनिट वाले स्लैब में बिजली के दाम अब आधे होंगे। नई दरें 1 जनवरी से 30 मार्च के बीच लागू होंगी, जब वित्तीय साल खत्म होगा।

इससे पहले दिल्ली सरकार ने शहर में बिजली वितरण करने वाली ‌तीनों निजी कंपनियों के ऑडिट के आदेश दे दिए हैं।

कंपनियों को बुधवार सवेरे तक का वक्‍त दिया गया है और वे अपना पक्ष रख सकती हैं कि उनका ऑडिट क्यों न किया जाए।

केजरीवाल ने बताया कि कंपनियों के ऑडिट पर सीएजी सहमत हो गई है। ऑडिट के परिणाम आने के बाद बाकी दरों पर फैसला किया जाएगा।

ऑडिट कराने के फैसले के बारे में केजरीवाल ने बताया कि बीएसईएस राजधानी, बीएसईएस यमुना और एनडीपीएल का ऑडिट होगा। जब से कंपनियां बनीं, ऑडिट तभी से किया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि इस वक्‍त कांग्रेस और भाजपा के बीच जोड़-तोड़ चल रही है और हमें नहीं पता कि सरकार चलेगी या गिरेगी। उन्होंने कहा, "ऐसे में हम इसी हिसाब से काम कर रहे हैं जैसे हमारे पास केवल 48 घंटे हैं। जनता का जितना भले हो जाएग, उतना अच्छा है।"

प्रोटेम स्पीकर के मुद्दे पर जब पूछा गया कि क्या भाजपा जिम्मेदारी से भाग रही है, आम आदमी पार्टी प्रमुख ने कहा कि इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते और यह सवाल भाजपा से पूछा जाना चाहिए।

तबीयत नासाज होने के बारे में उन्होंने कहा, "सरकार शायद ज्यादा दिन न चले। हमारे पास दो दिन है और पहले जनता की भलाई के फैसले होने हैं। तबीयत बाद में भी ठीक हो सकती है।" ऐसा कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से एस एस धीर स्पीकर पद के दावेदार हो सकते हैं।

सेना में विशेष भर्ती, करें आवेदन

Recruitment in Indian Army of NCC cader
सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत एनसीसी के 'सी' सर्टिफिकेट धारकों के विशेष भर्ती के लिए अविवाहित/विवाहित पुरुष एवं अविवाहित महिला उम्मीदवारों की भर्ती के ‌लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत आवेदक किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की उपाधि धारक हो। साथ ही आवेदक ने सी सर्टीफिकेट 'बी' श्रेणी में प्राप्त किया हो।

लड़ाई के दौरान घायल सैनिक के बच्चों के लिए आवेदन करते समय सी सर्टिफिकेट धारक होने की अनिवार्यता नहीं है।

आवेदक के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित है।

चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना में श्रेणी के अनुसार निर्धारित वेतनमान दिया जाएगा।

आवेदक निश्‍चित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर तथा योग्यता संबंधी सभी दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न कर 31 जनवरी, 2014 तक भेजें। आवेदक ने एनसीसी के जिस कार्यालय से सी सर्टिफिकेट प्राप्त किया है उसी पते पर आवेदन भेजें।

आवेदन पत्रों को शॉर्टलिस्ट कर आवेदकों की सूची भारतीय सेना की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

चयनित अभ्यर्थियों को 49 सप्ताहों के आधारभूत सैनिक प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण और इससे संबंधित सभी खर्च भारतीय सेना वहन करेगी। शार्ट सर्विस कमीशन की 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर शारीरिक रूप से योग्य होने पर स्थायी कमीशन के लिए प्रोन्नत किया जा सकता है।

आवेदन संबंधी अन्य आवश्यक जानकारी के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in/ पर लॉग ऑन करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर, 2013 निर्धारित है।

न्यूजीलैंड टूर के लिए टीम इंडिया का ऐलान

team india to select today for NZ tour
युवराज सिंह को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आज घोषित भारत की 16 सदस्यीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। जबकि मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे टीम में शामिल नया चेहरा हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम दौरे पर पांच वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत 19 जनवरी को वनडे मैच से होगी जबकि समापन 14 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से होगा।

वनडे सीरीज के लिए आलराउंडर युवराज को जगह नहीं मिली है। इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई वनडे सीरीज में युवराज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।

दोनों टीमों में ईश्वर पांडे
मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्हें टेस्ट और वनडे दोनों टीम में रखा गया है।

ईश्वर पांडे को 2012-13 रणजी सत्र में 21.06 की औसत से 48 विकेट लेने और मौजूदा सत्र में आठ मैचों में 24.76 की औसत से 30 विकेट लेने का ईनाम टीम में चयन के रूप में मिला है।

लंबे कद के गेंदबाज ईश्वर ने इंदौर में रेलवे के खिलाफ 84 रन पर आठ विकेट झटके थे। अपने लंबे कद के कारण वह गेंद को उछाल देने की क्षमता रखते हैं।

दो साल बाद वरुण की वापसी
दो साल बाद तेज गेंदबाज वरुण आरोन टीम इंडिया में वापसी करने में सफल रहे हैं। आरोन को मोहित शर्मा की जगह वनडे टीम में लिया गया है।

टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट और चार वनडे खेल चुके झारखंड के तेज गेंदबाज आरोन ने अपना आखिरी वनडे अक्टूबर 2011 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले फायर ब्रांड गेंदबाज आरोन भारत की तेज गेंदबाजी को मजबूती दे सकते हैं।

ईश्वर की तरह आलराउंडर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी को भी पहली बार नीली जर्सी पहनने का मौका मिलेगा। उन्‍हें भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि भारत के सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर को इस दौरे के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है।

वनडे टीमः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, ईश्वर पांडे, स्टुअर्ट बिन्‍नी, वरुण आरोन।

टेस्‍ट टीमः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, जहीर खान, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, अंबाती रायडू, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, उमेश यादव, रिदिमान साहा और ईश्वर पांडे।

घर लौट रही थी, पड़ोसी ने कमरे में खींचा

man raped minor girl in delhi
10वीं की एक छात्रा शाम को घर लौट रही थी, तभी पड़ोसी युवक ने उसे अपने कमरे में खींच लिया। उससे रेप करने की कोशिश करने लगा। लेकिन वह उसके चंगुल से भाग निकली और परिजनों को घटना बताई।

उस युवक ने कुछ महीने पहले उससे रेप किया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामला दिल्ली के जामिया नगर का है।

किसने किया रेप? पता नहीं, नाबालिग ने बच्चे को जन्मा

पुलिस के मुताबिक, सरला (परिवर्तित नाम) परिवार के साथ जामिया नगर में रहती है। कुछ माह पहले वह शाम को घर लौट रही थी। तभी डरा-धमकाकर शावेज (25) उसे अपने कमरे पर ले गया और दुष्कर्म किया। वारदात के बाद पीड़िता बुरी तरह डर गई।

नाबालिग प्रेमियों के बीच दरार बना चौकीदार, और तभी...

शनिवार शाम को सरला ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। इस बीच शोवज ने दोबारा उसे कमरे में खींच लिया। लड़की किसी तरह वहां से भाग निकली और परिजनों को इस बारे में बताया।

बीवी का दो प्रेमियों से चल रहा था चक्कर, पति मारा गया!

पुलिस ने मामला दर्ज कर शावेज को गिरफ्तार कर लिया है। वह कढ़ाई का काम करता है।

आमिर खान के विज्ञापन पर विवाद

dispute over aamir khan's atithi devo bhava ad
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के चर्चित विज्ञापन 'अतिथि देवो भव' पर विवाद खड़ा हो गया है। मध्यप्रदेश के बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दो सीनियर सदस्यों ने इस विज्ञापन पर आपत्ति उठाई है।

आयोग के सदस्य विभांशु जोशी और आरएच लता ने भारतीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. कुशल सिंह और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के सामने इस विज्ञापन को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है। इन सदस्यों ने मांग की है कि विज्ञापन से भारतीय बच्चों को अपमानित करने वाले विवादित हिस्से को तुरंत हटाया जाए।

विभांशु जोशी के मुताबिक, 'अतिथि देवो भव के विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक बच्चा अपनी मां के साथ पुल पर पेशाब कर रहा है और पीछे से कैमरा इसे शूट कर रहा है। विज्ञापन का यह हिस्सा यौन अपराध अधिनियम 2012 के तहत बच्चों की सुरक्षा की धारा 13सी का उल्लंघन है।'

जोशी ने बताया कि धारा 13सी के मुताबिक मीडिया के माध्यम से किसी बच्चे को इस तरह अश्लील तरीके से दिखाना प्रतिबंधित है। इस विज्ञापन से दुनिया के सामने भारतीय बच्चों की गलत छवि पेश्‍ा होती है। उन्होंने इस हिस्से को विज्ञापन से हटाने की मांग की।

चुनावों से पहले ही राहुल गांधी बनेंगे PM!

चुनावों से पहले ही राहुल गांधी बनेंगे PM!

खबर पर कांग्रेस का गुस्सा फूटा

खबर पर कांग्रेस का गुस्सा फूटा

आज सवेरे एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर ने तहलका मचा दिया। उसने खबर दी कि मनमोहन सिंह नए साल में पीएम की कुर्सी छोड़ते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए जगह बनाएंगे।

हालांकि, कांग्रेस इस खबर पर बिफर गई। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे के अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस में नेतृत्व की कमी नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहले ही साफ कर चुकी हैं कि सही समय पर ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा। ऐसे में प्रधानमंत्री के इस्तीफे की खबर बेबुनियाद है। मनीष तिवारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि साल के अंतिम दिनों में मीडिया के पास खबरों की कमी रहती है, ऐसे में वह इन खबरों को चलाता है।
1 of 7

2013 के 13 रंग जिसमें हैं खुशी और गम

2013 के 13 रंग जिसमें हैं खुशी और गम

महाकुंभ का महाआगाज

महाकुंभ का महाआगाज

साल की शुरुआत महाकुंभ के आगाज के साथ भी हुई। देश और दुनिया के सबसे बड़े मेले ने खूब चर्चा बटोरी। करोडों लोगों ने गंगा में आस्‍था की डुबकी लगाई। हालांकि बेहद शांतिपूर्ण कहे जाने वाले इस महाकुंभ की विदाई होते होते एक दाग भी लग गया। यहां मची एक भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी।
1 of 13

भारतीय सेना में विशेष भर्ती, करें आवेदन

Recruitment in Indian Army of NCC cader
सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत एनसीसी के 'सी' सर्टिफिकेट धारकों के विशेष भर्ती के लिए अविवाहित/विवाहित पुरुष एवं अविवाहित महिला उम्मीदवारों की भर्ती के ‌लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत आवेदक किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की उपाधि धारक हो। साथ ही आवेदक ने सी सर्टीफिकेट 'बी' श्रेणी में प्राप्त किया हो।

लड़ाई के दौरान घायल सैनिक के बच्चों के लिए आवेदन करते समय सी सर्टिफिकेट धारक होने की अनिवार्यता नहीं है।

आवेदक के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित है।

चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना में श्रेणी के अनुसार निर्धारित वेतनमान दिया जाएगा।

आवेदक निश्‍चित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर तथा योग्यता संबंधी सभी दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न कर 31 जनवरी, 2014 तक भेजें। आवेदक ने एनसीसी के जिस कार्यालय से सी सर्टिफिकेट प्राप्त किया है उसी पते पर आवेदन भेजें।

आवेदन पत्रों को शॉर्टलिस्ट कर आवेदकों की सूची भारतीय सेना की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

चयनित अभ्यर्थियों को 49 सप्ताहों के आधारभूत सैनिक प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण और इससे संबंधित सभी खर्च भारतीय सेना वहन करेगी। शार्ट सर्विस कमीशन की 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर शारीरिक रूप से योग्य होने पर स्थायी कमीशन के लिए प्रोन्नत किया जा सकता है।

आवेदन संबंधी अन्य आवश्यक जानकारी के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in/ पर लॉग ऑन करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर, 2013 निर्धारित है।

दंगा: शरणार्थियों के ISI से रिश्ते नहीं

muzaffarnagar riots refugee not relation with isi
मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित शरणार्थियों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से रिश्ते होने की किसी भी स्तर से पुष्टि नहीं हो पाई है।

हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इस आशय संबंधी बयान की गोपनीय जांच में यह नतीजा सामने आया है, जिसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

पढ़ें, मौलानाओं के निशाने पर क्यों आए 'मुल्ला मुलायम'?

एक चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने कहा था कि दंगे के बाद मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों में रह रहे कुछ युवक आईएसआई के संपर्क में हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष के इस बयान से देशभर में खासा सियासी बवाल मचा था, जिसके बाद शासन की खुफिया इकाई सक्रिय हुई। गोपनीय ढंग से हुई जांच में कांग्रेस नेता के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।

मामले की जांच से जुड़ी खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक टीम ने राहत शिविरों में रह रहे लोगों, खासकर युवाओं के पैतृक गांवों में जाकर उनके दंगे से पूर्व के क्रियाकलापों की गहनता से जांच की।

इसके साथ ही उनके आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य गतिविधियों की भी गोपनीय जांच की गई, जिसमें किसी भी स्तर पर आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है।

सूत्रों के मुताबिक राहत शिविर में रह रहे दंगा पीड़ितों में से कोई भी युवक आईएसआई या किसी अन्य संदिग्ध एजेंसी के संपर्क में नहीं पाया गया है। इस बाबत पूरी रिपोर्ट मुख्यालय के माध्यम से शासन को भेज दी गई है।

यूपी में बनिए प्रिंसिपल, 599पदों पर भर्ती

principal jobs in up
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खाली प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक (प्रिंसिपल) के 599 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगी।

बोर्ड की ओर से प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक के लिए अलग-अलग अर्हता तय की गई है। बोर्ड ने सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 630 रुपये एवं एससी-एसटी के लिए 330 रुपये शुल्क निर्धारित किया है।

'मुल्ला मुलायम' को मौलानाओं ने सुनाई खरी-खोटी

मौलानाओं ने 'मुल्ला मुलायम' को सुनाई खरी-ख्‍ारी

पहला हमला: मौलाना महमूद मदनी

पहला हमला: मौलाना महमूद मदनी

उत्तर प्रदेश में जबसे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के राहत कैंपों में रह रहे लोगों पर विवादास्पद बयान दिया है तबसे वह और सपा सरकार मुस्लिम नेताओं और धर्मगुरुओं के निशाने पर हैं। सोमवार को जमीयत उलेमा ए हिंद के महमूद मदनी ने राहत शिविरों का दौरा करते हुए कहा कि सपा सरकार दंगा पीड़ितों के जख्मों को और कुरेद रही है।

हालात यहां तक पहुंच गए कि सपा के सबसे दिग्गज मुस्लिम नेता मोहम्मद आजम खान को उनके बचाव में आगे आना पड़ा। आजम ने कहा कि यदि मुसलमानों को मुलायम के सेकुलर होने पर शक है तो इससे बड़ी बदनसीबी मुसलमानों की कोई ओर नहीं हो सकती। कहा कि यदि मुलायम सेकुलर नहीं हैं तो पूरी दुनिया में कोई सेकुलर पैदा नहीं हुआ।

आगे पढ़िए सपा सरकार और 'मुल्ला मुलायम' पर कैसे निकाला मौलानाओं और धर्मगुरुओं ने अपना गुस्सा-
1 of 12

युवराज सिंह वनडे टीम से बाहर

team india to select today for NZ tour
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन आज मुंबई में कर दिया गया। युवराज सिंह को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम दौरे पर पांच वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत 19 जनवरी को वनडे मैच से होगी जबकि समापन 14 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से होगा।

वनडे सीरीज के लिए आलराउंडर युवराज को बाहर कर दिया गया है। जबकि तेज गेंदबाज इश्वर पांडे और वरुण आरोन की टीम इंडिया में वापसी हुई है।

जबकि आलराउंडर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी को पहली बार नीली जर्सी पहनने का मौका मिलेगा। उन्‍हें भी टीम में शामिल किया गया है।

भारत के सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर को इस दौरे के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा था, "न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का चयन यहां बीसीसीआई के मुख्यालय में मंगलवार को किया जाएगा जिसके लिए बैठक सुबह 12:30 बजे होगी।"

इस साल वनडे में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही थी लेकिन अंत में उसे दक्षिण अफ्रीका में हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह टेस्ट में भी उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाना पड़ा।

बीवी का दो प्रेमियों से था चक्कर, पति मारा गया!

बीवी का दो प्रेमियों से चल रहा था चक्कर, पति मारा गया!

अवैध संबंधों की लहू रंग दास्तां

अवैध संबंधों की लहू रंग दास्तां

पर्दे की आड़ में गैर मर्दों से पनपे रिश्ते ‌अग्नि को साक्षी मानकर‌ लिए गए सात कसमों पर भारी पड़ गए। उसने जिस शख्स के नाम की मेहंदी हाथों में रचाई थी, उसी के खून से वो हाथ लाल हो गए।

बेवफा बीवी ने अपने दो आशिकों के साथ मिलकर पति का कत्ल कर दिया। और शव को पहचाना न जा सके, इसलिए सिर को पत्‍थर से कुचल दिया। लेकिन यह जुर्म कहां छिपने वाला था। वारदात के दो महीने बाद पुलिस असली कातिलों तक पहुंच गई। और उस बेवफा बीवी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उसके दो आशिकों की तलाश कर रही है। यह अवैध संबंधों की लहू रंग दास्तां दिल्‍ली के नरेला की है।
1 of 4

जानिए, केजरीवाल के मुफ्त पानी के तोहफे की हकीकत

जानिए, केजरीवाल के मुफ्त पानी के तोहफे की हकीकत

वादा पूरा, लेकिन फायदा अधूरा

वादा पूरा, लेकिन फायदा अधूरा

आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार को अपना पहला चुनावी वादा पूरा करते हुए हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने का ऐलान किया। यह फैसला नए साल के पहले दिन से लागू होगा और अगर कोई पानी इस्तेमाल करने में यह सीमा लांघता है, तो दर में सीधा दस फीसदी का इजाफा होगा।

लेकिन इसमें एक खेल भी है। और मुफ्त पानी की सौगात में बड़ा खेल शामिल है। अगर कोई मुफ्त पानी की सीमा से आगे निकलता है, भले वह एक लीटर क्यों न हो, तो नई दर के हिसाब से भुगतान करना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई परिवार महीने में 21 हजार लीटर पानी इस्तेमाल करता है, तो बिल 21 हजार लीटर का बनेगा, न कि सिर्फ एक हजार लीटर का।

इसके अलावा अनधिकृ‌त कॉलोनी और झुग्गियों में रहने वालों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क में होने के बावजूद जिन्हें दिल्ली जल बोर्ड का पानी नहीं मिल रहा, वे भी इस बोनस से व‌ंचित रहेंगे। जिन्हें पानी बल्क ‌में मिलेगा, उन्हें भी इसका सीधा फायदा नहीं मिल पाएगा।
1 of 5

डरबन टेस्ट में 10 विकेट से हारा भारत

Live: india vs south africa 5th day in Durban test
अजिंक्य रहाणे (96) ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत को डरबन टेस्‍ट में पारी की हार से तो बचा लिया लेकिन टीम की हार नहीं टाल सके।
डरबन टेस्ट के अंतिम दिन भारतीय बल्‍लेबाजी बुरी तरह से बिखर गई और जीत के लिए भारत से मिले महज 58 रनों के लक्ष्य को दक्षिण्‍ा अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। (लाइव स्कोरकार्ड)
टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदने के साथ ही मेजबान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की विदेशी धरती पर यह लगातार 10 टेस्ट मैचों में नौंवी हार है। इससे पहले भारत को वनडे सीरीज में भी 2-0 से हार मिली थी।
कैलिस की यादगार विदाई
मैच के पांचवें दिन टी-ब्रेक के थोड़ी देर बाद ही दक्षिण अफ्रीका ने एक भी विकेट खोए जरूरी 59 रन बना लिए। इससे पहले भारत की दूसरी पारी 223 रन बनाकर आउट हो गई और उसने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 58 रनों का लक्ष्य रखा था।
10 विकेट से मिली जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरों में शुमार अपने अनुभवी क्रिकेटर जैक्स कैलिस को जीत से यादगार विदाई भी दी। कैलिस ने इस मैच से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।
जोहानिसबर्ग में खेला गया सीरीज का पहला मैच रोमांचक संघर्ष के बाद ड्रॉ रहा था।
शतक से चूक गए रहाणे
मैच के आखिरी दिन हार टालने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को जमकर बल्‍लेबाजी करनी थी लेकिन दिन की पहली ही गेंद पर विराट कोहली के आउट होने का जो सिलसिला चला वो टी-ब्रेक से पहले खत्‍म हुआ। पूरी टीम दूसरी पारी में महज 223 रन बनाकर आउट हो गई।
टीम इंडिया का स्कोर एक समय सात विकेट पर 157 रन था और उस पर पारी से हार का संकट मंडरा रहा था ऐसे में अजिंक्य रहाणे ने संघर्षपूर्ण 96 रन की पारी खेलकर टीम को पारी की हार से तो बचा लिया लेकिन वह हार नहीं टाल सके।
अपना पहला टेस्ट शतक लगाने से चूक गए रहाणे ने 157 गेंद खेलते हुए 11 चौके और दो छक्के लगाए। रहाणे के रूप में भारत ‌का अंतिम विकेट गिरा।
बल्‍लेबाजों ने खेले खराब शॉट
भारतीय बल्लेबाजों का विकेट पर न टिकने का जज्बा और खराब शॉट चयन इस हार की वजह रहा।
इससे पहले सुबह भारतीय टीम ने अपनी पारी दो विकेट पर 68 रन से आगे शुरू की। क्रीज पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा टिके हुए थे।
उम्मीद थी कि भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस मैच को ड्रॉ तो करा ही लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभी भारतीय टीम के स्कोर में एक रन भी नहीं जुड़ा था कि स्टेन ने कोहली (11) को पवेलियन की राह दिखा दी।
जल्द ही स्टेन ने चेतेश्वर पुजारा (32) की भी गिल्लियां बिखेर दी। रोहित शर्मा (25) का खराब फॉर्म डरबन में भी जारी रहा और वह विकेट पर कुछ देर टिकने के बाद अपना विकेट वार्नोन फिलेंडर को दे बैठे।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (15) और रविंद्र जडेजा (08) पीटरसन की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज डेल स्टेन, वार्नोन फिलेंडर के अलावा स्पिनर रोबिन पीटरसन ने शानदार गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का मौका ही नहीं दिया। स्टेन और फिलेंडर ने तीन-तीन जबकि पीटरसन ने चार विकेट चटकाए।

यूपी: प्रमुख सचिव गृह की बहन के घर डाका

robbery in uttar pradesh ias's sister home
दयालबाग की पॉश कालोनी सरलाबाग में सोमवार सुबह आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह के बहन के घर में लूटपाट की।
कोठी में धावा बोलकर डकैतों ने उनकी बहन और रिटायर्ड इंजीनियर बहनोई को बंधक बना लिया। लॉकर की चाबी लेकर दो लाख रुपये मूल्य के जेवरात और तीन लाख की नगदी लूट ली।
बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और कोठी में खड़ी वैगन आर कार लेकर भाग निकले। दोपहर बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली। छानबीन शुरू हुई तो कार दयालबाग में ही लावारिस खड़ी मिली। पुलिस ने बदमाशों की सुरागकशी के लिए डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स की मदद ली।
न्यू आगरा थाना क्षेत्र स्थित दयालबाग के सरला बाग में कोठी नंबर एक में सुधीर कुमार गोयल पत्नी शशिबाला के साथ रहते हैं। सुधीर रेलवे में चीफ इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं। उनके पुत्र अमित मऊ रोड पर परिवार के साथ रहते हैं। शशिबाला ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अनिल कुमार गोयल उनके छोटे भाई हैं।
उन्होंने बताया कि वह सुबह तकरीबन पांच बजे उठीं और रोजाना की तरह मुख्य गेट खोलकर बाहर के कमरे में बैठी थीं। जबकि सुधीर कुमार सो रहे थे। इसी दौरान अचानक आधा दर्जन बदमाश कोठी में घुस आए। वह कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही दो बदमाशों ने उन पर पिस्टल तान दी। इसी बीच सुधीर आहट सुनकर जग गए और बाहर आए तो चार बदमाशों ने उन्हें भी दबोच लिया। सभी के हाथों में पिस्टल थीं। बदमाशों ने सुधीर के साथ बदसलूकी की। इसके बाद लॉकर की चाबी मांगी। दो बदमाश अंदर गए और लूटपाट की।
बदमाशों के चले जाने के कई घंटे बाद तक दंपति दहशत में रहे। दोपहर में कुछ परिचितों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उनके पुत्र अमित भी पहुंच गए। शाम चार बजे पुलिस को जानकारी मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी शलभ माथुर, सीओ सदर डा. रामसुरेश यादव, सीओ हरीपर्वत, सीओ क्राइम मौके पर पहुंचे। डॉग स्कवॉयड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली गई। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।

'राहुल गांधी जहां से लड़ेंगे वहीं से लड़ूंगा चुनाव'

i will fight election againest rahul
आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने एक बार फिर कांग्रेस के वशंवाद पर निशाना साधा है। सोमवार को कुमार विश्वास ने अमेठी से चुनाव लड़ने की औपचारिक अर्जी अरविंद केजरीवाल को सौंपी। कुमार ने कहा कि अमेठी के लोग कांग्रेस और राहुल गांधी से परेशान हो चुके हैं। इसलिए वंशवाद को खत्म करने के लिए वह अमेठी से राहुल के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। लगे हाथ उन्होंने मोदी को भी रायबरेली से चुनाव लड़ने की नसीहत दे डाली।
आप नेता कुमार विश्वास ने कहा कि वंशवाद की राजनीति करते हुए कांग्रेस ने देश को खोखला बना दिया है। अमेठी की जनता में राहुल गांधी के प्रति रोष है। यह भी हो सकता है कि कांग्रेस के शहजादे वहां से चुनाव न लड़ें। उन्होंने साफ किया कि राहुल जहां से भी चुनाव लड़ें वे राहुल के सामने ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।
साथ ही अगर भाजपा वंशवाद की राजनीति का विरोध करती है तो नरेंद्र मोदी भी रायबरेली से चुनाव लड़ें और कांग्रेस अध्यक्ष को हराएं। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने पार्टी के आला अधिकारियों को अमेठी से लोकसभा टिकट के लिए औपचारिक अर्जी दी है। इस पर निर्णय होना बाकी है।
नितिन गडकरी द्वारा आप पर लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि नितिन गडकरी व्यापार छोड़कर नेता बने हैं। उन्हें चाहिए कि वे अब सेठों वाली भाषा का उपयोग राजनीति में न करें। डील, धंधा जैसे शब्द सेठ उपयोग करते हैं राजनेता नहीं।

सैन्य अधिकारियों पर जूनियर के उत्पीड़न का केस दर्ज

six army officers booked for harassing junior
अजमेर पुलिस ने छह सैन्य अधिकारियों के खिलाफ अपने जूनियर के उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।
आरोपी अधिकारियों में दो ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। इन सभी पर यूनिट में गड़बड़ी और अनियमितता का मामला उठाने पर जूनियर को परेशान करने और उसे मानसिक रूप से बीमार घोषित करने के प्रयास का आरोप लगा है। सेना का कहना है कि वह मामले की जांच शुरू कर चुकी है।
नसीराबाद सैन्य छावनी में कंपोजिट आर्टिलरी ब्रिगेड के लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण कुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सीनियर्स ने उसके खिलाफ साजिश रची और उसे मानसिक रूप से बीमार साबित करने की कोशिश की क्योंकि उसने ब्रिगेड के कुछ सीनियर अधिकारियों के भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों की शिकायत की थी।
कोर्ट के आदेश के चलते अजमेर पुलिस ने 19 दिसंबर को ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर एके गांगुली, उनके डिप्टी कर्नल ललित अग्निहोत्री, कर्नल रोहित झा, नसीराबाद सैन्य अस्पताल के कमांडर ब्रिगेडियर संजीव वास्पयन, मेडिकल ऑफिसर मेजर एसवी रेखा और कार्यवाहक रजिस्ट्रार मेजर गुरमेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
सेना के प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सेना ने तथ्यों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। सेना इस पूरे मामले से पूरी तरह से अवगत है।
अपनी शिकायत में 54 वर्षीय कुमार ने आरोप लगाया कि ब्रिगेड में उसने फंड के दुरुपयोग और अन्य भ्रष्टाचार के मामले पाए। इसके खिलाफ उसने आवाज उठाई थी लेकिन शिकायतों से खफा ब्रिगेड के कमांडर और उनके डिप्टी ने उनके खिलाफ साजिश रची।
शिकायत में कहा गया है कि ब्रिगेड कमांडर ने कुमार को धमकाया था कि वह अब सेना में अपनी सेवा जारी रखने के योग्य नहीं रह जाएगा। इस साल 17 मई को ब्रिगेडियर ने उसे एक नोटिस थमाया, जिसमें उसे मानसिक रूप से बीमार बताया गया। कुमार ने आरोप लगाया कि ब्रिगेडियर गांगुली ने सैन्य अस्पताल के कमांडर के साथ मिलकर उसे मानसिक रूप से बीमार साबित करने की साजिश रची। उसने सैन्य अस्पताल में खुद के उत्पीड़न का भी आरोप लगाया।
साजिश और उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद अधिकारी ने 21 मई को जोधपुर पुलिस को मामले में हस्तक्षेप के लिए लिखा। साथ ही उसने आर्मी स्टाफ के प्रमुख के सामने भी अपना मामला उठाया। कुमार ने एक शिकायत अजमेर की अदालत में भी की, जिसके निर्देश पर छह अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।