Tuesday, January 7, 2014

मोदी PM बने, तो खत्म हो जाएगा इनकम टैक्स!

मोदी PM बने, तो खत्म हो जाएगा इनकम टैक्स!

भाजपा का बड़ा चुनावी दांव?

भाजपा का बड़ा चुनावी दांव?

अमेरिका के एक टैक्स वकील ने कहा था कि मौत या टैक्स में से कुछ भी अच्छा नहीं लगता। लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि वोट देने पर इन्हें खत्‍म कर दिया जाएगा, तो यह अच्छे लगने लगते हैं।

भाजपा कुछ ऐसा ही करने के फिराक में है। बीते एक महीने से भाजपा के शीर्ष नेता इनकम, सेल्स और एक्साइज टैक्स लगाने पर विचार कर रहे हैं। इसके बजाय हर ऐसी ट्रांजैक्‍शन पर टैक्स लगाने पर विचार जारी है, जिसमें डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होगा।

रविवार को इस नए प्रस्ताव को मचा हल्ला और बढ़ गया, जबकि भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी ने कहा, "मौजूदा टैक्स सिस्टम आम आदमी पर बोझ की तरह है। नया सिस्टम बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है।"
1 of 6

राहुल पर 500करोड़ खर्च करेगी कांग्रेस!

राहुल पर 500 करोड़ खर्च करेगी कांग्रेस!

मोदी, केजरीवाल बने चुनौती!

मोदी, केजरीवाल बने चुनौती!

कांग्रेस भले खुली जुबान से न कह रही हो कि आगामी चुनाव में उसका चेहरा कौन होगा, लेकिन यह लगभग साफ हो गया है कि उसकी लाज बचाने का जिम्मा राहुल गांधी के हाथों में होगा।

लेकिन चुनौती कम नहीं है। नरेंद्र मोदी पहले से मजबूत दिख रहे थे और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने मुश्किल दोगुनी कर दी है। ऐसे में राहुल गांधी का लाव-लश्कर मजबूत करने की कोशिश शुरू हो गई है।

कभी-कभी एंग्री यंग मैन बनने वाले राहुल गांधी की इमेज को लेकर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। आइए जानें कि कांग्रेस ने अपने युवराज को शहंशाह बनाने के लिए क्या तैयारियां की हैं?
1 of 5

AAP की इकलौती महिला मंत्रीः बिरला, बिड़ला या बिडलान?

AAP की इकलौती महिला मंत्रीः बिरला, बिड़ला या बिडलान?

कागजों में तो मंत्री नाम है राखी बिड़ला

कागजों में तो मंत्री नाम है राखी बिड़ला

दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राखी बिरला, बिड़ला हैं या बिडलान इसे लेकर असमंजस बरकरार है। कागजों में तो मंत्री महोदया का नाम राखी बिड़ला दर्ज है, लेकिन असल जिंदगी में वह खुद को बिडलान कहती हैं।

जबकि सरकार की अधिसूचना में उनका नाम बिरला दर्ज है। हाईस्कूल का सर्टिफिकेट हो या विधानसभा के गठन की अधिसूचना, सभी जगह हिंदी-अंग्रेजी में बिरला या बिड़ला ही दर्ज है। जबकि राखी के मुताबिक वह बिरला-बिड़ला नहीं बिडलान है।
1 of 2

सैफई में मुलायम, सूबा सपाइयों की गुंडई से परेशान!

सैफई में मुलायम, सूबा सपाइयों की गुंडई से परेशान!

कब बाज आएंगे मुलायम के चेले?

कब बाज आएंगे मुलायम के चेले?

अपने सुप्रीमो की लाख नसीहतों के बाद भी सपाइयों की गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है। फैजाबाद में टोल टैक्स कर्मियों पर हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार को बाराबंकी में मामूली विवाद में सपाइयों ने एक सिपाही को भरे बाजार धुन दिया।

जान बचाने के लिए भागकर पुलिस बूथ में घुसे सिपाही को हमलावरों ने बूथ के अंदर घुसकर भी पीटा। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। मौके पर पहुंचे एक होमगार्ड ने हमलावरों पर जब रायफल तानी तब जाकर वे भागे व सिपाही की जान बच सकी।

हंगामे के बीच कोतवाली पहुंचे दोनों पक्षों के बीच कोतवाल ने समझौता करा दिया। हमलावर सपाई सदर विधायक के खास बताए जा रहे हैं।
1 of 8

मुजफ्फरनगर: सामने आया लश्कर कनेक्शन

मुजफ्फरनगर दंगाः अब सामने आया लश्कर कनेक्शन

मेवात मॉडयूल का मुजफ्फरनगर से लिंक

मेवात मॉडयूल का मुजफ्फरनगर से लिंक

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने मुजफ्फरनगर राहत शिविरों में दंगा पीड़ितों से सपंर्क किया था। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ये आशंका जताई है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा के मेवात मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस मॉडयूल का मुजफ्फरनगर से लिंक है।

पुलिस के मुताबिक उसका मास्टरमाइंड नगीना, मेवात निवासी मोहम्मद सुभान है। वह पाकिस्तान भी जा चुका है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल का एक सदस्य मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।
1 of 5

'स्टेशन से मुझे एक सुनसान जगह पर ले गया और...'

kanyakumari nursing graduate gangraped in madurai
'मैं ट्रेन से रात को मदुरै आई। बॉयफ्रेंड स्टेशन पर मुझे लेने आया था। वह मुझे एक सुनसान जगह पर ले गया और मेरी इज्जत लूट ली। इतना ही नहीं, उसने वहां अपने तीन दोस्तों को भी बुलाया, जिन्होंने रेप किया।'

यह कहना है कन्याकुमारी की रहने वाली 25 वर्षीय युवती की, जो नर्सिंग का कोर्स कर रही है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड प्रकाश, मुत्‍थु और अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बाप ने बेटी से किया रेप, पंचायत ने बनाया 'पति-पत्नी'


टीओआई के अनुसार, पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि प्रकाश ने ही उसे मदुरै बुलाया था। वह रविवार रात को मदुरै आई थी, जिसके बाद उससे गैंगरेप हुआ। अगली सुबह वह आस-पड़ोस के लोगों को वारदात की जानकारी दी। उनकी मदद से वह थाने आई और मामला दर्ज कराया।

रिश्तेदार ने पहले की मदद, फिर करने लगा रेप

पुलिस ने बताया कि युवती अभी सरकारी अस्पताल में है। उसका मेडिकल जांच कराया गया है, जिसमें रेप की पुष्टि नहीं हुई है। जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

सवाल पर बोले केजरीवाल, 'पहले मोदी-राहुल से पूछिए'

सवाल पर बोले केजरीवाल, 'पहले मोदी-राहुल से पूछिए'

एक्शन मोड में केजरीवाल

एक्शन मोड में केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पूरे एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने साफ किया कि सरकार जो करना चाहती है, वही उपराज्यपाल के अभिभाषण में है। उन्होंने चुनौतियां भी स्वीकारी।

उन्होंने कहा कि एंटी करप्शन में अधिकारियों की कमी के बीच भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा। भ्रष्टाचार के लिए हेल्पलाइन नंबर दो दिन में जारी करेंगे। हालांकि अनुबंधित कर्मचारियों को पक्का करने के लिए कानूनी पेचीदगी का हवाला देकर टाइम मांगा।
1 of 6

इन 5 राज्यों में बीजेपी-कांग्रेस का बैंड बजाएगी AAP?

इन 5 राज्यों में बीजेपी-कांग्रेस का बैंड बजाएगी AAP?

महाराष्ट्र में धमक दिखाएगी आप!

महाराष्ट्र में धमक दिखाएगी आप!

आम आदमी पार्टी ने अभी रणनीति बनाना ही शुरू किया है लेकिन इसकी धमक अभी से राज्य में सुनाई देने लगी है। कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने अपने ही सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह बिजली के दामों को कम करे। घोटालों का दंश झेल रही कांग्रेस के लिए आने वाला चुनाव कठिन हो सकता है। एनसीपी नेता अजित पवार अपने बयानों के कारण बदनाम हैं। तो शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का एक ही हथियार है मराठी कार्ड।

मीरा सान्याल के रूप में आप को सशक्त दावेदार मिला है। मीरा पार्टी से कह भी चुकी हैं कि वह दक्षिण मुंबई सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। 48 सीटों वाले महाराष्ट्र में 17 सीट कांग्रेस के पास, शिव सेना के पास 11, बीजेपी के पास 9, एनसीपी के पास 8 सीटें हैं।
1 of 5

बेटी के जन्म पर अब मिलेगा सम्मान

Will honor the birth of daughter
बेटियों की लगातार घटती संख्या के लिए बदनाम हो रहे बागपत में रोशनी की एक नई किरण दिखाई दी है। ब्राह्मण पुट्ठी ग्राम पंचायत ने बेटियों को जन्म देने वाले परिवारों को सम्मानित करने का फैसला लिया है।

ग्राम सभा की बैठक में बाकायदा प्रस्ताव पारित करके यह पहल की गई। इस पर अमल करते हुए आज गांव के पंचायत भवन में ऐसे सात परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।

बेटी के हक में शपथ लेने के लिए क्लिक करें

ग्राम सभा ने यह प्रस्ताव इसलिए तैयार किया क्योंकि बागपत जनपद में बेटियों की संख्या बहुत तेजी से गिर रही है। 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार जनपद में छह साल तक के 1000 बेटों पर बेटियां 850 से भी कम रह गई। हाल ही में वोटर लिस्टों का पुनरीक्षण हुआ तो यह अनुपात और भी कम पाया गया।

इस पर ब्राह्मण पुट्ठी ग्राम पंचायत ने 10 दिन पहले यह प्रस्ताव पारित किया कि गांव में जिस-जिस परिवार में बेटी का जन्म होगा, उसे पंचायत भवन में सम्मानित किया जाएगा।

इसी क्रम में आज मीटिंग बुलाई गई। इस दौरान गांव में सात बेटियों का जन्म हुआ है। ग्राम प्रधान नीरज पंडित ने बताया कि इन सभी परिवारों को शाल ओढ़ाकर सम्मान दिया जाएगा।

उनका कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा ताकि बेटा-बेटी एक समान के नारे हकीकत बन सकें। यह सिर्फ शुरुआत भर है। इसे पूरे जनपद में लागू करने की योजना है।

नीरज पंडित पंचायतराज संगठन के जिलाध्यक्ष है। उनका कहना है कि इस मुद्दे पर वे सभी ग्राम प्रधानों से बात कर रहे हैं।

इसके अलावा एक प्लान यह भी है कि गांवों में 100-100 महिलाओं के ऐसे समूह बनाएं जाएं तो लिंग परीक्षण कराने वालों की जानकारी जुटाएं। अगर किसी के बारे में प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण कराने का पता चले तो पंचायत उसे सबक भी सिखाएं।

बेटी के जन्म पर मिठाई बांटी
ग्राम जवाहरपुर मेवला में सोमवार सुबह डा. पंकज कुमार के घर बेटी पैदा होने पर पूरे गांव में मिठाई बांटी गईं। जैसे लोग बेटे के पैदा होने पर खुश होते हैं, वैसे ही खुशी मनाई गई।

डा. पंकज कुमार की पत्नी ने मेरठ के एक नर्सिंग होम में बेटी को जन्म दिया। इस परिवार के ब्रजेश ने कहा कि बेटी बचेगी तो समाज बचेगा, आज यही समय की पुकार है। इसलिए बेटी के जन्म पर सभी को खुशी मनानी चाहिए।

खुलासा: ‘आप’ के लोगों ने की आम आदमी से धोखाधड़ी

fraud in aap membership
भ्रष्टाचार का विरोध कर ईमानदारी की कसम खाने वाले आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों ने ही आम आदमी के साथ धोखाधड़ी कर दी है। यह धोखा अलीगढ़ में सदस्यता शुल्क के नाम पर किया गया।

मामले की भनक लगते ही आप के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आनन-फानन सदस्यता शुल्क वसूलने पर रोक लगा दी ताकि नवजात 'आप' का सम्मान बचाया जा सके।

सोमवार को लखनऊ पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भी इस पर सख्ती से अमल करने का निर्देश दिया है। संजय सिंह ने यहां पर आप के जिलास्तरीय पदाधिकारियों की मीटिंग कर उनसे सदस्यता अभियान और लोकसभा चुनाव की सरगर्मी की जानकारी ली।

पढ़ें, उपराज्यपाल ने इशारों-इशारों में दी केजरीवाल को चुनौती

मीटिंग में शामिल हुए संपर्क सूत्र अधिकारी राजकुमार चौहान ने बताया कि यह फर्जीवाड़ा बिना क्रमांक नंबर वाली रसीदों से हुआ है। कुछ लोगों ने इन्हीं रसीदों की फोटोकॉपी करा कर सदस्यता शुल्क वसूला और लोगों को ठगा है।

जिन लोगों के पास बिना क्रमांक नंबर की सदस्यता शुल्क की पर्ची है वह पार्टी के प्रतिनिधियों से मिल कर सही जानकारी कर सकते हैं। अब नए निर्देशों के अनुसार केवल एक समर्थन पत्र देकर कोई भी सदस्य बन सकेगा। जिसमें उसका नाम पता और मोबाइल नंबर होगा। जिसे बाद में ऑनलाइन कर दिया जाएगा।

शाम को वेस्टर्न यूपी के कोषाध्यक्ष रमेश सिसौदिया ने जिला संयोजक से मीटिंग की। उन्होंने भी स्पष्ट कर दिया कि अब सदस्यता शुल्क नहीं लिया जाएगा।

पढ़ें, दिल्ली में नवजात का शव कूड़े में फेंका, भड़के केजरीवाल

कुछ सालों में पंजाब हो जाएगा रेगिस्तान!

punjab will turn into desert
यदि पंजाब की कृषि में विविधता न लाई गई तो आने वाले 10-15 सालों में जलस्तर और नीचे चला जाएगा और वहां रेगिस्तान वाली स्थिति पैदा हो जाएगी।

- डॉ. पीजी चेंगप्पा, नेशनल प्रोफेसर, आईसीएआर

पंजाब के किसानों ने यदि धान की खेती का मोह छोड़कर अन्य फसलों की ओर रुख न किया तो अगले 10-15 सालों में पंजाब रेगिस्तान हो जाएगा। ऐसा मानना है इंडियन काउंसिल फार एग्रिकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) के नेशनल प्रोफेसर व यूनिवर्सिटी आफ एग्रिकल्चरल साइंसेज बेंगलूर के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. पीजी चेंगप्पा का।

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की ओर से जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे डा. चेंगप्पा ने 'अमर उजाला' से विशेष बातचीत में कहा कि पंजाब का किसान गेहूं की जितनी भी खेती करे, उससे कोई नुकसान नहीं है, लेकिन धान की खेती करने से वहां जल का स्तर नीचे जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि पंजाब की कृषि में विविधता न लाई गई तो आने वाले 10-15 सालों में जलस्तर और नीचे चला जाएगा और वहां रेगिस्तान वाली स्थिति पैदा हो जाएगी।

पढ़ें, मोदी से डरी कांग्रेस राहुल पर खर्च कर रही 500 करोड़!

इंस्टीट्यूट आफ सोशल एंड इकनॉमिक चेंज के प्रमुख डॉ. चेंगप्पा ने कहा कि पंजाब में लगातार जलस्तर के गिरते ग्राफ पर रिसर्च करने पर यह बात सामने आई है कि हर साल पंजाब में 3-5 फुट पानी नीचे जा रहा है। धान की खेती से पंजाब के किसानों को फायदा तो हो रहा है, लेकिन उसके कारण जलस्तर तेजी से गिर रहा है।

उन्होंने कहा कि 10-15 साल बाद जब जलस्तर और गहरा जाएगा तो उस समय अन्य फसलों का उत्पादन करना भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसा नहीं है कि पंजाब के किसानों के पास विविधता नहीं है। दक्षिण भारत के राज्यों की तर्ज पर वे भी सब्जी, फल, दुग्ध उत्पादों और मछली पालन जैसे पेशे अपनाकर गिरते जलस्तर को रोक सकते हैं। पंजाब सरकार को भी इसे गंभीरता से लेना होगा। सरकार के प्रयासों से ही किसानों को कृषि क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।

पढ़ें, उपराज्यपाल ने इशारों-इशारों में दी केजरीवाल को चुनौती


डॉ. चेंगप्पा कहते हैं कि यदि आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पंजाब में कृषि और संबद्ध क्षेत्र में वर्ष 2012-13 में भारी गिरावट आई है। पंजाब की वर्ष 2011-12 में 2.14 फीसदी की ग्रोथ वर्ष 2012-13 में -0.35 फीसदी पहुंच गई। यही हाल रहा तो देश में हरित क्रांति लाने में अहम भूमिका अदा करने वाले पंजाब को आने वाले समय में जल की भारी समस्या से गुजरना होगा।

पाक में नग्न प्रतियोगिता, छह गिरफ्तार

nude competition in pakistan
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक नग्न प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, लाहौर से 120 किमी दूर गुजरात जिले में आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेता को इनाम के तौर पर 20,000 रुपये की राशि देने का फैसला किया गया था।

स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

पढ़ें, ठंड ऐसी कि जम गया सब कुछ!

नए साल का जश्नः एक तमाचा, और फिर कत्ल

नए साल का जश्नः एक तमाचा, और फिर कत्ल

शराब के लिए मांगे रूपए, मिला तमाचा

शराब के लिए मांगे रूपए, मिला तमाचा

नए साल के जश्न में हर कोई मशगूल था। 31 दिसंबर की रात थी। शराब का दौर चल रहा था। इसी बीच एक दंबग ने एक वकील से शराब के‌ लिए पैसे मांगे। बदले में उसने एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

कुछ वक्त ही बीता था कि उस दबंग ने एक सुनसान गली में वकील को गोली मार दी। हत्या की खबर से वकील के घर में को‌हराम मच गया। कत्ल के छह दिन बाद सोमवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर की है। दीपक शर्मा की 31 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे घर से चंद कदम दूर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

परिजनों ने महिला अधिवक्ता प्रीति भटनागर समेत छह लोगों पर संदेह जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को पुलिस ने चाऊ की बस्ती में रहने वाले राजीव कालिया, धर्मपाल उर्फ धम्पू और अमित को गिरफ्तार किया। तब वारदात का खुलासा हुआ। बाइक मालिक सोनू की तलाश की जा रही है।
1 of 5

यूपी में होगी 21,000 शिक्षकों की बंपर भर्ती

21 thousand teachers recruitment in higher primary
बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में पहली बार भाषा शिक्षकों की भर्ती की तैयारी है।

टीईटी पास बीएड वालों को भाषा शिक्षक बनाया जाएगा। इसके लिए रिक्तियों का ब्यौरा तैयार करा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक करीब 21 हजार भाषा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट में दाखिल विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) पर फैसला आने के बाद शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार कहते हैं कि भाषा शिक्षा के लिए टीईटी आयोजित की जा चुकी है। उच्च प्राइमरी स्कूलों में भाषा शिक्षकों की जरूरत भी है। इसलिए एसएलपी पर फैसला आने के बाद इस पर विचार किया जाएगा।

सूबे के परिषदीय स्कूलों में 2,91,906 शिक्षकों की कमी है। इसमें प्राइमरी स्कूलों में 2,36,398 तथा उच्च प्राइमरी में 55,508 शिक्षक कम हैं।

प्रदेश में पिछले दो साल से शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के प्रयास चल रहे हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है।

पहले प्राइमरी स्कूलों में 72,825 और फिर उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान के 29,334 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया फंस गई।

बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी पर फैसला आते ही स्कूलों में रिक्‍त पदों पर भर्तियां कर ली जाएं। इसमें उच्च प्राइमरी स्कूलों में भाषा शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया भी शामिल होगी।

जानकारों की मानें तो सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने उच्च प्राथमिक स्कूलों में भाषा शिक्षक रखने का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है।

इसके मुताबिक प्रदेश में 76,782 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इनमें करीब 21 हजार भाषा शिक्षक रखे जाएंगे। प्रदेश में वर्ष 2013 में आयोजित टीईटी में उच्च प्राथमिक स्तर की भाषा शिक्षा की परीक्षा में 42,430 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे।

इसके आधार पर ही भाषा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 21 से 40 वर्ष की आयु के टीईटी पास बीएड वाले पात्र होंगे। इन्हें शिक्षक पद पर भर्ती के बाद छह माह का विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इंतजार खत्म, टीईटी के लिए पंजीकरण की तिथियां घोषित

tet registration date declared
टीईटी 2013 का इंतजार खत्म हो गया है। 22 और 23 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी।

टीईटी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया दस दिसंबर से ही शुरू हो जानी थी, मगर तकनीकी दिक्कतों की वजह से पंजीकरण निर्धारित समय पर पूरा नहीं हो सका। परीक्षा तिथि में भले ही बदलाव नहीं किया गया है लेकिन आवेदन प्रक्रिया की समयावधि को कम कर दिया गया है।

आवेदन के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 21 जनवरी निर्धारित की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गई त्रुटियों में संशोधन 28 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा सकेगा।

पढ़ें, 700 से ज्‍यादा पदों पर भर्ती, करें आवेदन

प्रवेश पत्र वेबसाइट पर दस फरवरी तक लोड किए जाएंगे। 22 और 23 फरवरी को परीक्षाएं होंगी। परीक्षा के बाद उत्तरमाला पर आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी होगी।

इसके बाद आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञ की समिति गठित कर उसका निराकरण एक से छह मार्च तक किया जाएगा। दस मार्च को विषय विशेषज्ञों द्वारा संशोधित उत्तरमाला वेबसाइट पर डाउनलोड की जाएगी। परीक्षाफल 27 मार्च को जारी किया जाएगा।

पढ़ें, PGT-TGT के 7000 पदों के लिए मौका

सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये और अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है।

विकलांग अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन से संबंधित सभी दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है।

फिल्मी अंदाज में लूट की ये कहानी हैरान कर देगी

Six who robbed gold loan agency in Nashik posing as cops arrested
फिल्मी अंदाज में छह शातिरों के एक गैंग ने नासिक के मणापुरम फाइनेंस को निशाना बनाया और अनोखे अंदाज में एक बड़े लूटपाट को अंजाम दिया है।

सीबीआई अधिकारी बनकर डकैती डालने का यह आइडिया कुछ दिन पहले आई एक फिल्म 'स्पेशल 26' में दिखाया गया था। फिल्म में फर्जी सीबीआई अधिकारियों का एक गैंग बड़े ही शातिर अंदाज में कालाधन जमा करने वालों पर हाथ डालता था।

उनका तरीका इतना फूल प्रूफ होता था कि जब तक लोगों के खुद के लुटे जाने का अंदाजा होता था, तब तक वे शातिर लूटपाट कर फरार हो चुके होते थे।

कुछ इसी तर्ज पर छह शातिरों के इस गैंग ने नासिक के मणापुरम फाइनेंस को अपना निशाना बनाया। करोड़ों का सोना जब्त करने के नाम पर अपनी गाड़ी में लादा और वहां से फरार हो गए।

बाद में जब फाइनेंस कंपनी ने पुलिस से सोने की जब्ती के संबंध में पूछताछ की तब जाकर इस डकैती का खुलासा हुआ।

जानकारी के मुताबिक इन शातिरों ने फिल्म 'स्पेशल 26' देखने के बाद उसी तर्ज पर मोटा हाथ साफ करने की योजना बनाई थी। इसी इरादे से इन लोगों ने मणापुरम फाइनेंस कंपनी में काम कर चुके दीपक दलवी को अपने साथ मिलाया।

दीपक से ही मणापुरम फाइनेंस कंपनी की नासिक शाखा में 15 किलो से ज्यादा सोना होने की बात पता चली थी, इसके बाद इन लोगों ने बाकायदा पुलिस की वर्दी खरीदी, नकली पिस्टल खरीदे, एक फर्जी वारंट तैयार किया।

फिर छापेमारी का अभ्यास भी किया ताकि किसी को शक न हो और फिर इस गैंग ने मणापुरम फाइनेंस को अपना निशाना बनाया।

हालांकि पुलिस ने पूरी सूझबूझ दिखाते हुए करोड़ों का सोना और 25 लाख कैश की बरामदगी करने के साथ ही इन शातिरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।