Wednesday, January 1, 2014

आज से इन चीजों पर ज्यादा होगा खर्चा

आज से इन चीजों पर ज्यादा होगा खर्चा

आप की जेब पर भी होगा असर

आप की जेब पर भी होगा असर

आज यानी 1 जनवरी 2014 से बैंकिंग, बीमा क्षेत्र में बदलाव होंगे। आज से भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसियां और बैंकों की चेक बुक बदल जाएंगी। वहीं, नए साल से कम कीमत वाली कारों से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक की कारों की कीमतें बढ़ जाएंगी।

सबसे बड़ी बात ये है कि आज से कंज्यूमर ड्यूरेबल भी महंगे हो जाएंगे। एक अनुमान के मुताबिक इन कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियां� पांच फीसद तक दाम बढ़ा सकती है।
1 of 6

केजरीवाल ने द‌िए बिजली कंपनियों के ऑड‌िट के आदेश

power discoms replies to kejriwal, says issue in court
बिजली कंपनियों की दलीलों को दरकिनार करते हुए दिल्ली सरकार ने बुधवार को उनके ऑडिट का आदेश जारी कर दिया।

इस तरह से आप सरकार ने जनता से किया अपना तीसरा वादा भी पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। कैग बृहस्पतिवार से कंपनियों के ऑडिट का काम शुरू कर देगा।

दिल्ली सरकार ने बिजली कंपनियों से पूछा था कि क्यों न उनके हिसाब-किताब का ऑडिट करवाया जाए। इसके जवाब में तीनों कंपनियों ने अपनी असहमति जताते हुए कहा कि यह मामला फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है।

कुर्सी एक, नेता दस...बड़ी नाइंसाफी है!

कंपनियों के ओर से आए इस जवाब के बाद सरकार ने बुधवार शाम को यह फैसला लिया।

कैबिनेट की बैठक में ऑडिट का फैसला लेने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, 'हमने निजी बिजली कंपनियों के ऑडिट के आदेश दे दिए हैं। यह काम सीएजी करेगा।'

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल का आदेश बृहस्पतिवार को सीएजी के पास पहुंच जाएगा और तभी से उनका ऑडिट शुरू हो जाएगा।

केजरीवाल से कंपनियों के इंकार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कंपनियों ने कई सारी बातें कही हैं पर किसी ने ऑडिट न कराने की वजह नहीं बताई है।

केजरीवाल का तोहफाः हफ्ते की सब्जी, 15 दिन का आटा!

कोर्ट केस के बारे में उन्होंने कहा कि मामला अदालत में चल रहा है मगर इस सिलसिले में कोई स्टे ऑर्डर नहीं दिया गया है।

दिल्ली में बीएसईएस, यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) बिजली वितरण का काम करती हैं।

इन कंपनियों ने कहा है कि हाईकोर्ट में ऑडिट मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को है। अदालत के फैसले के बाद ही इस मामले में आगे कुछ कहा जा सकता है।

लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद अब कंपनियों में आगे की रणनीति पर विचार हो रहा है।

48 घंटे में बनाए जाएंगे रैन बसेरा

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घोषणा की है क‌ि अगले 48 घंटों में 45 रैन बसेरे तैयार क‌िए जाएंगे। इसके ल‌िए मुख्यमंत्री ने आदेश दे द‌िए हैं। इसके साथ ही अलग-अलग इलाकों के एसडीएम को आदेश द‌िए गए हैं क‌ि वह देखें क‌ि उनके इलाकों में रैन बसेरों की स्थ‌ित‌ि क्या है।

‌ब्रेकिंग न्यूज: पीजीटी हरियाणा हिंदी का रिजल्ट घोषित

Breaking News: PGT Result of hindi Announced
हरियाणा स्कूल टीचर्स सिलेक्शन बोर्ड(एचएसटीएसबी) ने बुधवार देर शाम को पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स(पीजीटी) का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

पीजीटी विषय के तहत विभिन्न कैटेगरी की 1700 पदों के लिए जुलाई 2012 से अप्रैल 2013 के बीच इंटरव्यू लिए गए थे। जानकारी अनुसार जनरल कैटेगरी में 1054, एससी में 340, बीसी में 170, एक्स सर्विस मैन 85 और निशक्त (पीएचसी) के 51 पदों के लिए रिजल्ट घोषित किया गया है।

रिजल्ट के लिए पाठक एचएसटीएसबी की वेबसाइट www.hstsb.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


दस म‌िनट में पढ़‌िए देश-दुन‌िया की दस बड़ी खबरें

दस म‌िनट में पढ़‌िए देश-दुन‌िया की दस बड़ी खबरें

बिजली कंपनियों ने द‌िया केजरीवाल को करारा जवाब

बिजली कंपनियों ने द‌िया केजरीवाल को करारा जवाब

द‌िल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर उप राज्यपाल ने ब‌िजली कंपन‌ियों के ऑड‌िट का आदेश दे द‌िया है।

इससे पहले बिजली कंपनियों का कहना था कि यह मामला फिलहाल अदालत में है और उसके फैसले का इंतजार किया जाना चाहिए।

कंपनियों ने यह चेतावनी भी दी थी कि अगर सरकार अपने रुख पर अड़ी रहती है, तो दूसरे विकल्पों पर विचार किया जा सकता है। मंगलवार को बिजली दरों में कमी का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा था कि बीएसईएस राजधानी, बीएसईएस यमुना और एनडीपीएल का ऑडिट कराने का फैसला हुआ है।
1 of 10

केजरीवाल का 48घंटे का पावर प्ले

48 घंटे का पावर प्ले खेल रहे केजरीवाल के धड़ाधड़ फैसले

'नायक' की भूमिका में केजरीवाल

'नायक' की भूमिका में केजरीवाल

क्या अरविंद केजरीवाल की 48 घंटे वाली सरकार नायक की स्टाइल में बड़े फैसले ले रही है। कुर्सी संभालने वाले दिन वीआईपी कल्चर हटाने के लिए लालबत्ती व सुरक्षा बंदिश, तीसरे दिन फ्री पानी, एनसीआर को ऑटो रिक्शा तो चौथे दिन बिजली दरें आधी करके केजरीवाल नायक की भूमिका में धमाल मचाना चाहते हैं। केजरीवाल खुद तर्क दे रहे हैं, पता नहीं जो खिचड़ी भाजपा और कांग्रेस में पक रही है उसमें सरकार कितने दिन चलेगी।

आम आदमी पार्टी ने अल्पमत की सरकार बनाई है। कैबिनेट ने एक से 7 जनवरी तक विधानसभा सत्र बुलाने का जो पहला फैसला किया, उस पर भी विवाद सामने आया है। फैसला किया कि एक जनवरी को शपथ और दो जनवरी को विश्वास मत हासिल करेंगे।
1 of 8

अफसरों के 263पदों के लिए करें आवेदन

Rcruitment in MP PSC
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा वि‌भिन्न पदों को भरने के लिए कुल 263 रिक्तियां जारी की गई हैं।

इन पदों में उप जिलाध्यक्ष के 5 पद, उप पुलिस अधीक्षक के 30 पद, अधिक्षक (जिला जेल) के 5 पद, वाणिज्यिक कर अधिकारी के 5 पद, जिला पंजीयक का 1 पद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी के 16 पद, सहायक संचालक (जनसंपर्क विभाग) के 9 पद, सहायक संचालक (जिला आपूर्ति अधिकारी) के 2 पद, सहायक संचालक (महिला एवं बाल विकास विभाग) के 36 पद, बाल विकास परियोजना अ‌धिकारी के 14 पद, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी 20 पद, सहायक जेल अधिक्षक के 9 पद, आबकारी उप निरीक्षक के 19 पद, उप पंजीयक के 6 पद, नायब तहसीलदार के 59 पद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी के 27 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत आवेदक किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष हो।

चयनित उम्मीदवार को श्रेणी के अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित वेतनमान दिया जाएगा।

इन पदों के लिए विभाग के अनुसार न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी।

परीक्षा शुल्क के तौर पर सामान्य उम्मीदवार के लिए 180 रुपये तथा आर‌क्षित वर्ग के लिए 90 रुपये निर्धारित है।

आवेदन केवल ऑनलाइन किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2014 निर्धारित है।

आयु, वेतनमान तथा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/STATE_2013/Ad_state_Exam_2013_page.htm पर लॉग ऑन करें।

पहले लिवइन रिलेशन और फिर रेप..

rape charged againest metro person
शकरपुर इलाके में 24 साल की एक युवती ने डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) के इंजीनियर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का नाम जितेंद्र कुमार है। पीड़िता पिछले कुछ माह से जितेंद्र के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। अब आरोपी शादी से इंकार कर रहा था। शकरपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक सपना (बदला हुआ नाम) एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। कुछ माह पूर्व सपना की एक दोस्त के जरिए जितेंद्र से मुलाकात हुई। दोनों में दोस्ती हुई और बाद में जितेंद्र ने प्यार का इजहार करते हुए शादी का वादा किया।

जितेंद्र के कहने पर सपना ने कुछ माह पूर्व उसके डीएमआरसी, यमुना बैंक स्थित फ्लैट पर रहना शुरू कर दिया। सपना के मुताबिक आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने जब भी जितेंद्र को अपने घर वालों से मिलवाने की बात की, आरोपी टालता रहा।

पिछले कुछ दिनों से आरोपी ने शादी से इंकार करना शुरू कर दिया। जोर देने पर आरोपी सपना को जान से मारने की धमकी देने लगा। परेशान होकर सपना ने पुलिस से शिकायत की। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस में दौड़ा ‘आप’ का करंट, दाम पर बवाल

Sanjay nirupam demand electricity tariff price cut
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के उठाए जा रहे कदमों का प्रभाव विपक्षी पार्टियों खासकर कांग्रेस पर पड़ने लगा है।

दिल्ली में बिजली टैरिफ में कमी को देखते हुए कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने ऐसी ही मांग अपनी ही पार्टी की महाराष्ट्र सरकार से की है।

उत्तरी मुंबई से सांसद निरुपम ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को लिखे पत्र में 500 यूनिट से कम खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को राहत देने की मांग की है।

सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि सरकार को बिजली टैरिफ में कमी करनी चाहिए। सांसद ने मिडिल क्लास और स्लम लोगों को तत्काल राहत नहीं पहुंचाने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की धमकी भी दी।

साथ ही निरुपम ने बिजली वितरण कंपनियों के लागत ढांचे और कीमत प्रणाली की जांच कराए जाने की भी मांग की है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि दिल्ली सरकार के फैसले से मिडिल क्लास और स्लम इलाकों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा।

दिल्ली सरकार ने बिजली वितरण कंपनियों के कैग आडिट कराने के ऐलान के साथ ही बिजली टैरिफ में भी कमी कर दी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान मुंबई में चार बार बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी हो चुकी है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि दिल्ली की तरह ही मुंबई की भी स्थिति है और बिजली वितरण करने वाली कंपनियां भी एक ही हैं।

बढ़ी मुसीबत: गैस सिलेंडर 220रुपए महंगा

New Year's dirty gift, gas cylinder rate hike rs 220
नए साल के पहले दिन ही तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दाम में इजाफा कर आम आदमी को महंगाई का पहला डोज दे दिया है।

नए निर्णय के मुताबिक नौ सिलेंडर से अधिक रसोई गैस खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अगले प्रत्येक सिलेंडर के लिए 220 रुपये अधिक रकम का भुगतान करना होगा।

इससे दिल्ली में गैर रियायती एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1021 रुपये से बढ़कर 1241 रुपये हो गई है। वहीं 19 किलो भार वाले प्रति कमर्शियल सिलेंडर के लिए 350 रुपये और ऑटो गैस के लिए 10.71 रुपये प्रति किग्रा अधिक भुगतान करना होगा।

कीमतों में इजाफे के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2013.50 रुपये और ऑटो गैस के दाम 60.39 रुपये प्रति किग्रा हो गए हैं।

तेल कंपनियों का कहना है कि पिछले माह डॉलर की तुलना में रुपये की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय कीमतों को देखते हुए कीमत बढ़ाने का निर्णय लेना पड़ा है।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने कीमतों में इजाफे से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि सरकार केवल सब्सिडी युक्त रसोई गैस कीमतों की समीक्षा समय-समय पर करती है। गैर रियायती एलपीजी कीमत पूरी तरह से बाजार के हवाले है।

'आप' का असर, राजे ने घटाई सुरक्षा

vasundhra raje reduce security
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुलिस सुरक्षा और सरकारी बंगला नहीं लेने के फैसले का असर अब दूसरे नेताओं पर भी दिखने लगा है।

पिछले दिनों पदभार संभालने वाली राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अपनी सुरक्षा में कटौती करने का निर्देश दिया है, जिससे कि आम लोगों को उनसे मिलने में परेशानी न हो।

राजे ने राज्य के डीजीपी ओमेंद्र भारद्वाज से खुद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या आधा करने को कहा है। मुख्यमंत्री को जेड-प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई गई है।

भारद्वाज ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुरक्षा इंतजाम और तैनात किए जाने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या पर नए तरीके से काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा से हटाए गए सुरक्षाकर्मियों को बुधवार को लोगों की सुरक्षा और कानून व व्यवस्था लागू कराने में तैनात किया जाएगा।

राजे के प्रेस सलाहकार महेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस को यह भी निर्देश दिया है कि उनके काफिला के गुजरने के दौरान ट्रैफिक को नहीं रोका जाना चाहिए।

इतना ही नहीं राजे अब तक मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 8 सिविल लाइंस में नहीं गई हैं। वह अभी अपने 13 सिविल लाइंस स्थित घर में ही रह रही हैं।

उनके कार्यालय से जारी एक आधिकारिक रिलीज में कहा गया है कि राजे के सरकारी बंगले में नहीं जाने के फैसले के बाद ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आधिकारिक आवास में नहीं जाने की घोषणा की।

अरूप राहा ने संभाली वायुसेना की कमान

arup raha takes over as iaf chief
धुरंधर लड़ाकू पायलट रहे एयर मार्शल अरूप राहा ने मंगलवार को वायुसेना की कमान संभाल ली।

1974 में वायुसेना में कमीशन पाने वाले राहा ने एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन की जगह ली है। 59 वर्षीय राहा अगले तीन साल तक एयर स्टाफ के प्रमुख के पद पर रहेंगे।

राहा को वायुसेना प्रमुख का पद ग्रहण करते ही वायुसेना की दूरगामी योजना में देशी कंपनियों के साथ विदेशी कंपनियों से खरीद के संवेदनशील मामले से दो चार होना पड़ेगा।

फिलहाल वायुसेना ट्रेनर जहाज के मामले में सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (एचएएल) और कुछ विदेशी कंपनियों की बीच फैसले की जटिल प्रक्रिया में है। साथ ही फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन से 126 रफेल लड़ाकू विमान की खरीदारी की बातचीत चल रही है।

राहा सेंट्रल और पश्चिमी एयर कमान की अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अपने 39 साल के कैरियर के दौरान सामरिक नाभिकीय मामलों में भी उन्हें खासा तजुर्बा हासिल किया है।

राहा वायुसेना की सामरिक और ट्रेनिंग संबंधी अतिमहत्वपूर्ण संस्थाओं में भी अपना योगदान दे चुके हैं। यह यूक्रेन के भारतीय दूतावास में एयर अटैची के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

गौरतलब है कि सेना के उपकरणों और हथियारों के लेनदेन में यूक्रेन भारत का पुराना और भरोसेमंद साझेदार है।

एंडरसन ने 36गेंद में बनाई सेंचुरी

Anderson hits fastest ODI century
नए साल के पहले दिन न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाकर 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

एंडरसन ने 36 गेंद में 12 छक्के और 4 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया। एंडरसन ने 14 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 131 रन बनाए।

इससे पहले तक यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम था। शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 4 अक्टूबर 1996 में अपना शतक 37 गेंद में 11 छक्के और 6 चौके की मदद से पूरा किया था।

बारिश से बाधित मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और गुप्तिल के रूप में उनका पहला विकेट 5 रन पर गिर गया।

उसके बाद राइडर और मैक्कुलम की जोड़ी ने धीरे-धीरे स्कोर को बढ़ाया लेकिन 56 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट भी गिर गया। उसके बाद राइडर ने 51 गेंद में 12 चौके और 5 छक्के की मदद से टीम के लिए 104 रन बनाए।

10 सबसे तेज श्‍ातक बनाने वाले ‌खिलाड़ी

खिलाड़ी

गेंद

छक्के/चौके

तारीख

खिलाफ

कोरी एंडरसन

36

14/6

01/01/14

वेस्टइंडीज

शाहिद अफरीदी

37

11/06

04/10/96

श्रीलंका

मार्क बाउचर

44

10/08

20/09/06

जिम्बाब्वे

ब्रायन लारा

45

04/18

09/10/99

बांग्लादेश

शाहिद अफरीदी

45

09/10

15/04/05

भारत

जेसी राइडर

46

05/12

01/01/14

वेस्ट इंडीज

के ओब्रायन

50

06/13

02/03/11

इंग्लैंड

विराट कोहली

52

07/08

16/10/13

ऑस्ट्रेलिया

शाहिद अफरीदी

53

04/17

21/06/10

बांग्लादेश

सनत जयसूर्या

55

06/16

30/06/08

बांग्लादेश



कांग्रेस के तलवे चाट रहे हैं लालू: मुलायम

Mulayam singh Slams Lalu yadav
मुलायम की तो आदत ही ऐसी हो गई है। बात करो रांची की तो वह कराची की बात करते हैं। दंगा पीड़ित शिविरों में मुसीबत झेल रहे हैं, वहीं मुलायम पार्टी कर रहे हैं। मुलायम ने रात भर सैफई में डांस देखा है, उनकी खुमारी अभी नहीं उतरी है।

- लालू यादव, राजद सुप्रीमो

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के मुजफ्फरनगर के कैंपों का दौरा करने से भड़के सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने उन्हें चापलूस और कांग्रेस नेताओं के तलवे चाटने वाला करार दिया है।

मुलायम ने कहा कि लालू कांग्रेस को खुश करने के लिए उसके एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शामली और मुजफ्फरनगर के दंगा पीडितों के राहत शिविर में सपा सरकार ने भरपूर मदद की। लेकिन फिर भी सभी लोग इस मुद्दे पर राजनीति करने में जुटे हैं।

कुछ लोग तो जेल से छूटते ही मुजफ्फरनगर पहुंच गए ताकि कांग्रेस को खुश किया जा सके। लालू ने पहले भी कहा था कि वह मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। अब भी उन्होंने यह बात कही है। इसमें नया क्या है। प्रधानमंत्री बनने के लिए उनसे समर्थन ही कौन मांग रहा है।

लालू हमारा भविष्य तय करने वाले नहीं हैं। लालू तो कांग्रेस के तलवे चाट रहे हैं और उसकी चापलूसी कर रहे हैं। वह तो जिसकी सत्ता होती है उसी पार्टी के साथ चिपक जाते हैं। लेकिन सपा के लोग लालू की तरह सत्ता के लिए अपनी नीतियां नहीं छोड़ते।

मुलायम समाजवादी चिंतक राजनारायण की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

नरेंद्र मोदी की 13 जनवरी की रैली पर ग्रहण

narendra modi rally in bareilly
13-14 को बारावफात का कार्यक्रम है, हमने कहा है कि 13 जनवरी की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 23 जनवरी कर दिया जाए। प्रशासन अनुमति नहीं देगा तो दिक्कत आएगी।

- संतोष गंगवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय सचिव

नवंबर-दिसंबर से टल रही भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली के लिए पार्टी हाईकमान ने तो 13 जनवरी की तारीख तय कर दी है लेकिन इस तारीख पर पार्टी के स्थानीय नेताओं ने रैली कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं।

उन्होंने 23 जनवरी को रैली कराने का सुझाव दिया है। पार्टी का मानना है कि 13 जनवरी को शहर में कुछ दूसरे बड़े कार्यक्रम हैं, जिसकी वजह से प्रशासनिक अनुमति को लेकर पेच फंस सकता है इसलिए अभी से तारीख बदल लेना ठीक रहेगा।

लखनऊ की बैठक में नरेंद्र मोदी की बरेली में रैली के लिए 13 जनवरी की तारीख तय होने के बाद स्थानीय भाजपा नेताओं के फोन बजने लगे।

पढ़ें, केजरीवाल ने क्या‌ दिया? हफ्ते की सब्जी, 15 दिन का आटा!


पार्टी के कुछ नेताओं ने प्रशासन से संपर्क साधा तो यह निष्कर्ष निकला कि शहर में अन्य कार्यक्रमों के चलते 13 जनवरी को मोदी की रैली के लिए अनुमति का पेच फंसेगा और दिक्कतें भी सामने आएंगी।

इसके बाद संगठन से जुड़े नेताओं ने हाईकमान से संपर्क किया और 13 जनवरी की तारीख आगे बढ़ाने को कहा। भाजपा पांचाल क्षेत्र के अध्यक्ष बीएल वर्मा ने बताया कि हाईकमान ने 13 जनवरी प्रस्तावित की है जिसमें बदलाव की संभावना है।

पढ़ें, जयराम ने खोली मोदी की पोल


जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा का कहना था कि हाईकमान ने रैली की डेट तय की है। अभी स्थान तय नहीं है। कुछ स्थान देखे गए हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हीं में से किसी स्थान को फाइनल करेंगे।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी की रैली नवंबर से बरेली में होना प्रस्तावित है। लेकिन नवंबर और दिसंबर में हाईकमान कोई तारीख तय नहीं कर सका था।

MMS बनाकर डेढ़ साल तक लूटी आबरू

Rape case in faridabad
मुजेसर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती से डेढ़ साल तक बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

आरोपी पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक मुजेसर की रहने वाली एक युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि मुजेसर गांव में मनोज नाम के एक लड़के से उसकी दोस्ती हो गई।

मनोज उसे शादी का झांसा देकर उससे करीब डेढ़ साल तक रेप करता रहा। इस दौरान आरोपी ने चोरी से उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

युवती ने मनोज से संबंध खत्म करने के लिए कहा तो उसने उसे धमकी दी कि वह उसका वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा।

जब मनोज युवती को बार-बार परेशान करने लगा तो उसने सारी बात अपने घरवालों को बता दी। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

3600 करोड़ की VVIPहेलिकॉप्टर डील रद्द!

augustawestland vvip helicoptor deal cancels
रिश्वत के आरोपों पर अगस्तावेस्टलैंड के अधिकारियों की सफाई को नाकाफी पाते हुए भारत ने बुधवार को 3,600 करोड़ रुपए की वीवीआईपी चॉपर डील रद्द करने का फैसला किया।

इतालवी कंपनी फिनमेकेनिका की ब्रिटिश इकाई अगस्तावेस्टलैंड से हुई डील को खारिज करने के साथ ही युनाइटेड टेक्‍नोलॉजीज कॉर्प की सिर्कोस्की एयरक्राफ्ट, ईएडीएस की यूरोकॉप्टर और लॉकहीड मा‌र्टिन जैसी दूसरी चॉपर कंपनियों के सामने नए कॉन्ट्रैक्ट के दरवाजे खुल गए हैं।

शीर्ष नेताओं के इस्तेमाल के लिए 12 एडब्‍ल्यू101 विमान खरीदने को लेकर अगस्ता वेस्टलैंड के साथ एक सौदा हुआ था, लेकिन बीते साल फरवरी में इस डील पर उस वक्‍त टेढ़ी निगाह पड़ी, जब इतालवी पुलिस ने डील के लिए 360 करोड़ की रिश्वत देने के आरोप में फिनमेकेनिकला के चीफ एग्जिक्यूटिव को गिरफ्तार किया।

इसके बाद भारत सरकार ने 3,600 करोड़ की डील से जुड़े भुगतान को फ्रीज कर दिया। इस मामले में वायु सेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी भी घेरे में आए।

अक्टूबर में रक्षा मंत्री ने अगस्तावेस्टलैंड को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसमें पूछा गया था कि यह डील क्यों न रद्द कर दी जाए। कंपनी को जवाब देने के लिए 26 नवंबर तक का वक्त दिया गया था।

रक्षा मंत्री ए के एंटनी इस बात पर कायम रहे कि कंपनी ने घूस देकर अनुबंध का उल्लंघन किया है और इसलिए डील रद्द कर दी जानी चाहिए। हालां‌कि, कंपनी ने अपने जवाब में इस बात से इनकार किया।

डील रद्द होने से जुड़ी आशंका के चलते अगस्तावेस्टलैंड ने कॉन्ट्रैक्ट के आर्बिट्रेशन प्रावधान को शामिल करने की कोशिश की थी। हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने कंपनी की इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

यूपी का बेटा नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद

up son martyr in encounter with naxals
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार क्षेत्र में नक्सलवादियों से हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के जवान हरेंद्र के शहीद होने का समाचार मिलने पर उत्तर प्रदेश में बागपत के बिजरौल गांव में उनके परिवार में कोहराम मच गया।

बिजरौल गांव के विक्रम सिंह के पुत्र हरेंद्र (32) 2000 के दिसंबर में बीएसएफ में भर्ती हुए। हाल में वह झारखंड में 21वीं बटालियन में तैनात थे।

पढ़ें, केजरीवाल ने क्या‌ दिया? हफ्ते की सब्जी, 15 दिन का आटा!

सोमवार को उनके पिता विक्रम सिंह को उनकी बटालियन के कमांडेंट ने फोन किया और बताया कि उनका बेटा नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गया है।

इसकी सूचना पर परिवार की महिलाओं में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हरेंद्र की मौत से उनकी पत्नी पारस का रोते रोते बुरा हाल था। मां संतोष भी आपा खोए हुए थी।

पढ़ें, जयराम ने खोली मोदी की पोल

शहीद के पांच वर्ष का बेटा अमन को इतना पता नहीं था कि उसके सिर से उसके पिता का साया उठ गया। हरेंद्र का भाई लोकेंद्र एसएसबी में है।

किम जोंग ने बताया, फूफा को क्यों दी फांसी

noth korea's kim hails execution of powerful uncle
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने फूफा चांग सोंग थाएक को फांसी पर चढ़ाए जाने के बारे में पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 'गुटबाजी के कूड़े' का ख़ात्मा क़रार दिया है।

किम जोंग उन ने सरकारी टेलीविज़न पर प्रसारित नए साल के संदेश में कहा इस 'दृढ़ कार्रवाई' से देश की एकता सुदृढ़ हुई है।

उत्तर कोरिया ने गत 13 दिसंबर को घोषणा की थी कि चांग सोंग थाएक को देशद्रोह के ज़ुर्म में फांसी पर लटका दिया गया है।

इस क़दम की दुनियाभर में आलोचना हुई थी और इससे देश में अस्थिरता की आशंकाएं उपजी थीं।

किम जोंग उन ने कहा कि सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी में 'गुटबाजी के कूड़े' के ख़ात्मे से देश की एकता 100 गुना मजबूत हुई है।

पार्टी की एकता
उन्होंने चांग पर पार्टी के भीतर अपना अलग गुट बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, "हमारी पार्टी की समय पर की गई उचित कार्रवाई से पार्टी विरोधी तत्वों का खात्मा हो गया है और इससे पार्टी की एकता मजबूत हुई है।"

चांग की शादी देश के दिवंगत नेता किम जोंग इल की बहन से हुई थी। माना जाता है कि किम जोंग उन ने जब वर्ष 2011 में अपने पिता की गद्दी संभाली थी तो चांग ने उनका पूरा साथ दिया था।

चांग को देश का दूसरा सबसे शक्तिशाली नेता माना जाता था लेकिन उन्हें पार्टी की एक विशेष बैठक के दौरान सशस्त्र गार्डों ने जबर्दस्ती हटाया और फिर उन्हें सभी पदों से वंचित कर दिया गया।

सरकारी समाचार एजेंसी केएनसीए ने बाद में बताया कि चांग ने सैन्य मुकदमे के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने देश की सत्ता को उखाड़ने का प्रयास किया था। चांग को फिर तुरंत फांसी दे दी गई।

विश्लेषकों का मानना है कि चांग को रास्ते से हटाए जाने का एक कारण यह भी हो सकता है कि वह चीन के आर्थिक उदारवाद के प्रशंसक थे।

ये हैं 10तेज श्‍ातक लगाने वाले बल्‍लेबाज

ये हैं 10 तेज श्‍ातक लगाने वाले बल्‍लेबाज

एंडरसन के धमाके से हिली रिकॉर्ड बुक

एंडरसन के धमाके से हिली रिकॉर्ड बुक

कोरी एंडरसन ने 2014 के पहले दिन ही धमाका कर दिया। एंडरसन ने 36 गेंद में शतक लगाकर 16 से चला आ रहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एंडरसन के लिए यह रिकार्ड इस मायने में भी खास है ‌कि वह न्यूजीलैंड के पांचवें नंबर पर आने वाले बल्लेबाज हैं।
1 of 10

रेप पीड़िता की मौत पर कोलकाता में बवाल

protest over rape victim death in kolkata
कोलकाता में बलात्कार की शिकार 16 साल की लड़की की मौत के बाद विरोध-प्रदर्शन तेज़ हो गया है। लड़की के पिता के मुताबिक़ पुलिस ने उन पर रात भर लड़की का अंतिम संस्कार जल्द से जल्द करने का दबाव डाला।

मंगलवार शाम जब इस लड़की का शव अस्पताल से बाहर लाया गया तो पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए शव वाहन को शवदाह गृह की ओर रवाना कर दिया। हालांकि उस समय शव के साथ उसके परिवार को कोई सदस्य मौज़ूद नहीं था।

बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टासाली के मुताबिक़ लड़की के शव को मज़दूर संगठन सीटू के दफ़्तर ले जाया गया है। आज दोपहर बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पुलिस के जवान रात भर इस शवदाह गृह के शव वाहन के पास खड़े होकर उसकी रखवाली करते रहे।

इस बीच पुलिस सूत्रों ने कहा है कि पीड़ित लड़की ने अस्पताल में दिए बयान में कहा है कि उसने आत्महत्या की कोशिश नहीं की। दो लोगों ने उसे ज़िंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस ने उन दोनों लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

लापरवाही का आरोप

लड़की के पिता सीटू के टैक्सी चालकों की यूनियन के सदस्य हैं। लड़की के परिवार ने इलाज़ में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल अधिकारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है।

परिजनों ने अस्पताल के अधिकारियों से लड़की के बेहतर इलाज के लिए उसे किसी बढ़िया सरकारी अस्पताल में भेजने का अनुरोध किया था। लेकिन अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें अपने रिस्क पर ऐसा करने को कहा।

कोलकाता के जिस आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस पीड़ित लड़की का इलाज चल रहा था, वहाँ इस तरह जले हुए लोगों के इलाज के लिए बर्न यूनिट नहीं हैं।

विरोध-प्रदर्शन

कोलकाता से बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टासाली के मुताबिक़, मंगलवार को इस लड़की की मौत की खबर आने के बाद शहर भर में विरोध-प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया। कई संगठनों ने बुधवार को धरना-प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।

वहीं प्रदेश में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सांसद मुकुल रॉय ने इसे प्रदेश सरकार को बदमान करने का प्रयास बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में पहले ही छह लोगों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।

समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ कोलकाता के बाहरी इलाक़े में दोहरे बलात्कार की शिकार हुई 16 साल की इस लड़की की आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई थी।

माध्यमग्राम निवासी इस लड़की ने पिछले साल 23 दिसंबर को दमदम के पास स्थित अपने घर में कथिततौर पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था।

पुलिस के मुताबिक़ एक टैक्सी चालक की इस बेटी के साथ 25 अक्तूबर को बलात्कार हुआ था। उसे स्थानीय लोगों ने एक मैदान में पड़ा हुआ देखा था।

घटना के बाद वह अपने पिता और माँ के साथ जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर वापस लौट रही थी तो उसी गैंग ने उसका अपहरण कर एक बार फिर उसके साथ बलात्कार किया। उसी दिन वह रेलवे लाइन के किनारे से बेहोश मिली थी।

पुलिस कार्रवाई


बिहार निवासी यह लड़की पिछले साल जुलाई में ही अपने परिवार के साथ कोलकाता आई थी। बलात्कार के बाद मिल रही धमकियों से परेशान होकर उनका परिवार माध्यमग्राम छोड़कर दमदम में रहने आ गया था।

पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ़्तार किया था। लड़की के परिजनों का आरोप है कि आरोपी गैंग के एक सदस्य छोटू ने 23 दिसंबर को उनके दमदम स्थित घर में घुसकर धमकी दी थी कि अगर लड़की ने पुलिस में दर्ज मामला वापस नहीं लिया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसी के बाद लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया।

आरजी अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि लड़की को 80 फ़ीसदी जली हुई अवस्था में भर्ती कराया गया था। उसकी मंगलवार दोपहर दो बजे के क़रीब मौत हो गई।

कुर्सी एक, नेता दस...बड़ी नाइंसाफी है!

कुर्सी एक, नेता दस...बड़ी नाइंसाफी है!

अरविंद केजरीवालः मंजिल मिली, सफर बाकी!

अरविंद केजरीवालः मंजिल मिली, सफर बाकी!

गले में मफलर और सिर पर टोपी, उनका पहनावा भले पारंपरिक नेताओं और फैशनपरस्तों को पसंद न आए, लेकिन वह दिग्गजों को धूल चटाने में कामयाब रहे हैं।

भाजपा और कांग्रेस, दोनों के होश उड़ाने वाले केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन उनकी नजर राष्ट्रीय राजनीति पर है। उनका कहना है ‌कि वह जादू की छड़ी नहीं रखते, लेकिन वह चमत्कार में यकीन रखते हैं।
1 of 10

बिजली कंपनियों के जवाब से केजरीवाल को लगा करंट

power discoms replies to kejriwal, says issue in court
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ऑडिट के मुद्दे पर बिजली कंपनियों ने करारा जवाब दिया है।

बिजली कंपनियों का कहना है कि यह मामला फिलहाल अदालत में है और उसके फैसले का इंतजार किया जाना चाहिए। कंपनियों ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार अपने रुख पर अड़ी रहती है, तो दूसरे विकल्पों पर विचार किया जा सकता है।

कुर्सी एक, नेता दस...बड़ी नाइंसाफी है!

हालांकि, केजरीवाल का कहना है कि वह बुधवार को ही ऑडिट पर फैसला ले लेंगे। मंगलवार को बिजली दरों में कमी का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा था कि बीएसईएस राजधानी, बीएसईएस यमुना और एनडीपीएल का ऑडिट कराने का फैसला हुआ है।

केजरीवाल ने कहा था कि इन कंपनियों को बुधवार सवेरे तक यह बताने का वक्‍त दिया गया है‌ कि उनका ऑ‌‌डिट क्यों न कराया जाए। इस ‌पर बिजली कंपनियों ने अपना जवाब दिया।

केजरीवाल का तोहफाः हफ्ते की सब्जी, 15 दिन का आटा!

इन बिजली वितरण कंपनियों में सरकार की 49 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि निजी कंपनियों का हिस्सा 51 फीसदी है।

दिल्ली सरकार बिजली के दाम नहीं घटा सकती और इसके लिए वह पूरी तरह से डीईआरसी पर निर्भर है। सरकार की तरफ से बिजली कंपनियों को सस्ती दर पर जमीन दी गई है।

केजरीवाल का तोहफाः हफ्ते की सब्जी, 15दिन का आटा!

केजरीवाल का तोहफाः हफ्ते की सब्जी, 15 दिन का आटा!

दो दिन में करीब 900 की बचत का जुगाड़

दो दिन में करीब 900 की बचत का जुगाड़

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद की कुर्सी क्या संभाली, आम आदमी की मौज आ गई। यह सही है कि महंगाई कुलांचे मार रही है, इसलिए हजार रुपए उड़ने में अब कुछ मिनट का ही वक्‍त लगता है।

राजनीतिक विरोधियों का भी मानना है कि आम आदमी पार्टी ने पानी और बिजली के मोर्चे पर कदम उठाकर बढ़िया शुरुआत की है, लेकिन इसका असल फायदा कितना होता है, यह वक्‍त बताएगा।

लेकिन पानी और बिजली के बिलों पर नए साल से लागू होने वाले नए सीएम के फैसलों पर गौर करें, तो यह साफ हो जाएगा कि केजरीवाल ने दिल्ली के मध्य आय वर्ग के परिवार के लिए 870 रुपए की बचत का जुगाड़ कर दिया है। केजरीवाल का न्यू ईयर‌ गिफ्ट हफ्ते भर की सब्जी और 15 दिन के आटे का इंतजाम तो करेगा ही।
1 of 7