Tuesday, February 11, 2014

न्यूड बीच: अगर उतारे कपड़े तो जाना होगा जेल

if remove clothes, would be go jail
हेनान प्रांत का एक टापू बहुत पहले से ठंड से परेशान चीनी पर्यटकों के लिए थोड़ी धूप पाने की पसंदीदा जगह रहा है।

लेकिन अब यहां के समुद्र तट पर रेत में नग्न होकर धूप का आनंद लेने वाले लोगों के प्रति लोगों में असंतोष फैल रहा है। ऐसे में इस तरह धूप का आनंद लेने वालों को पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।

कम्यूनिस्ट पार्टी के स्थानीय प्रमुख ने इस नग्नता को असभ्य और ग़ैर चीनी बताया है।

पुलिसिया कार्रवाई

उन्होंने कहा, ''कोई भी सामान्य आदमी सार्वजनिक रूप से न तो नग्न होकर तैरेगा और न धूप में बैठेगा।''

उन्होंने कहा कि इसीलिए कार्रवाई की जा रही है। सरकारी मीडिया के मुताबिक़ पुलिस ने इस इलाक़े में 24 घंटे गश्त लगाने के आदेश दिए हैं।

नग्न होकर धूप सेंक रहे लोगों को लाउड स्पीकरों पर चेतावनी दी जाती है कि अगर उन्होंने अपने शरीर को नहीं ढंका तो उन्हें 10 दिन तक हिरासत में रखकर 'पुर्न शिक्षण' की कार्रवाई का समाना करना पड़ेगा।

नग्न होने के ग़ैर-क़ानूनी होने के बाद भी पिछले कुछ सालों से 'न्यूडिज़म' या बिना कपड़ों के रहने की हिमायत करने वाले लोग इसके कुछ समुद्री किनारों पर जमा होते रहे हैं।

पीक टाइम में वहां ऐसे सैकड़ों लोग होते हैं, इनमें से अधिकांश प्रौढ़ होते हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक व्यक्ति के हवाले से कहा है कि इन नंगे लोगों का विश्वास है कि बिना कपड़ों के धूप सेंकने से उनकी त्वचा ठीक होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से कुछ लोग नग्न होकर तैरते हैं क्योंकि इस तरह उन्हें प्रकृति की गोद में लौटने का एहसास होता है।

इंटरनेट पर चर्चा
पिछले हफ़्ते इस समुद्र तट पर विरोध की शुरुआत तब हुई जब नग्न रहना पसंद करने वाले लोगों की एक प्रिय जगह पर पुलिस ने अचानक कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने यह कार्रवाई स्थानीय लोगों और पर्यटकों की इस क्लिक करें नग्नता को लेकर की गई शिकायत पर की। पुलिस ने नग्न होकर धूप का आनंद लेने वाले लोगों से कहा कि वे अपनी तैराकी वाली पोशाक पहन लें नहीं तो उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा।

आश्चर्यजनक रूप में नग्न रहना पसंद करने वाले लोगों पर हुई पुलिस कार्रवाई चीनी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई। एक यूज़र ने इस तथ्य पर दुख जताते हुए लिखा कि अधिकांश नंगे लोग प्रौढ़ थे, 'कुछ जवान और सुदंर लोगों को लेकर आओ'।

एक और पोस्ट में हनीमून के लिए हेनान जाने की योजना का ज़िक्र किया गया है। लेकिन नग्नता पर हो रही चर्चा से उनका मन उचट गया। इसमें कहा गया है, ''मैं अब कहीं नहीं जाना चाहता हूं।''

मरे हुए आदमी को कैसे मार सकता है कोई: हाईकोर्ट

breaking news: highcourt rejected petition about ashutosh maharaj medical test
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज के मामले में दाखिल याचिका को रद कर दिया है। मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस एमएमएस बेदी ने तल्ख टिप्पणी की कि कोई मरे हुए आदमी को कोई कैसे मार सकता है।

हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि प्रापर्टी हथियाने के मकसद से बंधक बनाने और उसके बाद हत्या करने की बात कोर्ट स्वीकार नहीं कर सकता, क्योंकि पंजाब सरकार ने आशुतोष महाराज को क्लीनिकली डेड करार दिया है।

उधर, पंजाब सरकार ने याची पूर्ण सिंह पर तीखा हमला बोला। सरकार की तरफ से मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता रीटा कोहली ने कहा कि यह याचिका महज पब्लिसिटी बटोरने के लिए दाखिल की गई है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


भाजपा और कांग्रेस के बीच ‘आप’ की सेंध

aap may dent congress and bjp in rajasthan
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाने की तैयारी कर रही है।

एक तरफ जहां भाजपा राज्य में अपनी सरकार बनने के बाद से ही लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है, वहीं कांग्रेस अपनी ऐतिहासिक हार से उबरने के लिए वापस जुट गई है।

दिल्ली की तर्ज पर यहां भी आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में घर-घर जाकर सदस्य बनाने का अभियान छेड़ा हुआ है। पार्टी ने यहां किसान नेताओं के साथ कई प्रमुख लोगों को शामिल किया है।

उम्मीदवार चयन के लिए भी पार्टी ने बायोडेटा लेने शुरू कर दिए हैं। इधर, कांग्रेस ने बीकानेर और झुंझुनू में चुनाव के जरिए उम्मीदवार चयन का निर्णय लिया है। वहीं, बीकानेर में यह प्रक्रिया पहले से अपनाई जा रही है।

उधर, भाजपा ने चुनावों को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद मंडल स्तर पर बैठकें शुरू कर दी हैं। पार्टी ने प्रत्येक लोकसभा सीट पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।

अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाने के लिए भरतपुर संभाग में पूरी सरकार के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जन सुनवाई में जुटी हुई हैं।

उतरा वरुण का फायरब्रांड भगवा, चढ़ा आप रंग

varun gandhi attacks rahul gandhi
सुल्तानपुर से मंगलवार से चुनाव प्रचार की शुरुआत में राहुल गांधी के चचेरे भाई वरुण गांधी उन पर हमला करने से नहीं चूके।

उन्होंने राहुल का नाम नहीं लिया, लेकिन बोले कि अमेठी का विकास हो सकता है तो सुल्तानपुर का क्यों नहीं।

पिछली बार पीलीभीत से चुनाव लड़े वरुण गांधी इस बार सुल्तानपुर से चुनाव मैदान में हैं।

हालांकि, भाजपा ने अभी अपनी आधि‌कारिक लिस्ट जारी नहीं की है लेकिन पहले ही वरुण ने वहां से प्रचार भी शुरू कर दिया।

उन्होंने मुलायम परिवार और राहुल गांधी को एक ही तराजू में तौला। बोले, जब अमेठी, मैनपुरी और कन्नौज का विकास हो सकता है, तो हमारा सुल्तानपुर क्यों पीछे रहे।

वरुण ने खुद को सुल्तानपुर का बेटा बताया और कहा कि उनके पिता संजय गांधी जिन कामों को अधूरा छोड़ गए थे, उन्हें पूरा करने के लिए वह सुल्तानपुर आए हैं।

वरुण ने आम आदमी पार्टी को कोसा, लेकिन उसके असर से बच नहीं पाए। वे बोले, आपने राजा को बहुत जिता दिया, अब सेवक की बारी है। पास की सीट अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ ताल ठोंक रहे आप के उम्मीदवार कुमार विश्वास भी इसी नारे के साथ मैदान में उतरे थे।