Thursday, February 6, 2014

राजस्थान: अपनी ही सरकार के खिलाफ हुए मंत्री

minister against his government decision
राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को एक बिल को लेकर पंचायती राज मंत्री गुलाब चंद कटारिया ही सरकार के खिलाफ हो गए।

सत्ता पक्ष से गुलाब चंद कटारिया सहित आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ विधायकों ने जमकर सरकार के खिलाफ बोला और विपक्ष जैसी भूमिका निभाई।

कटारिया ने यहां तक कह दिया कि पार्टी लाइन से हटकर बोलने पर उन पर कार्यवाही हो सकती है, लेकिन वे इसकी परवाह नहीं करते। उन्होंने कहा कि ऐसा क्या पहाड़ टूट पड़ा कि सरकार इस तरह के बिल को ला रही है।

सरकार जमाखोरी और उत्पादन पर नियंत्रण के लिए राजस्थान माल (उत्पादन प्रदाय वितरण व्यापार वाणिज्य का नियंत्रण) विधेयक 2014 सदन में लाई थी। पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इस बिल में बजरी माफिया के साथ बिल में किसानों को चोर बताया जा रहा है।

किसानों पर उत्पादन को लेकर नियंत्रण लगाना गलत है। उनका वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी, राव राजेन्द्र सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक विधायकों ने समर्थन किया और बिल में कई संशोधनों की मांग की।

उन्होंने कहा कि यह बिल किसान हित में नहीं है। इसमें बजरी लीज धारकों के साथ किसानों को भी चोर बताया जा रहा है। इस बिल के जरिए किसानों को परेशान किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बिल का समर्थन करते हुए कहा कि पंचायती राज मंत्री भावनाओं में बहकर ऐसा बोल रहे हैं, लेकिन सरकार इस बिल के जरिए कालाबाजारी, जमाखोरी आदि पर अंकुश लगाना चाहती है। इस बहस के बाद बिल पास हो गया।

ब्रेकिंग न्यूज: छेड़खानी करने का आरोपी कोच सस्पेंड

accused of molestation Sai coach Suspended
साई सेंटर में नाबालिग खिलाड़ियों के साथ छेड़खानी करने के आरोपी कोच सतबीर पंघाल को निलंबित कर दिया गया है।

निदेशालय की ओर से मिले आदेश की प्रति आरोपी कोच के घर भेजकर अवगत कराया गया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हिसार सेंटर की दर्जन भर खिलाड़ियों ने 31 जनवरी को मीडिया के समक्ष आकर कुश्ती कोच सतबीर सिंह पंघाल पर शारीरिक तौर पर छेड़खानी करने के आरोप लगाए थे।

इन नाबालिग खिलाड़ियों की ओर से निजी अंगों को छेड़ने व चुबंन तक की शिकायत दी। इन नाबालिग खिलाड़ियों की ओर से उसी दिन पुलिस को भी अपनी शिकायत दी गई थी। पुलिस ने आरोपी कोच के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


धुंध में कार जा घुसी ट्रक के अंदर, पांच की मौत

5 killed in road accident in bahadurgarh
आसंडा गांव के पास सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। हादसे के शिकार युवकों में दो झज्जर के, दो सोनीपत के और एक रोहतक जिले का निवासी था।

ये सभी एक ही कार से अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम करा सभी के शव परिजनों को सौंप दिए।

बुधवार देर रात झज्जर के गांव बराहना निवासी ऋषिपाल और नरेश, सोनीपत जिले के गांव सोहटी के रवींद्र और नवीन और रोहतक के गांव खरखड़ा का धर्मेंद्र सांपला से एक कार में सवार होकर छारा के लिए निकले थे।

वे यहां अपने रिश्तेदार और पूर्व सरपंच जोगेंद्र की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कार को सोहटी निवासी रवींद्र चला रहा था।

वे करीब चार किमी दूर सरकारी स्कूल के पास ही पहुंचे ही थे कि धुंध की वजह से चालक को सड़क पर खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और उनकी कार खड़े ट्रक में घुस गयी। इस भीषण हादसे में कार में सवार पांचों युवकों की मौत हो गई।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


गहलोत ने बेटे को टिकट दिलाने के लिए लगाई ताकत

rajasthan dinastias issue in coming lok sabha elections
राजस्थान विधानसभा के टिकट वितरण पर वंशवाद का उठा मुद्दा थमा ही था कि राजस्थान में लोकसभा चुनावों को लेकर टिकट वितरण में फिर से वंशवाद जोर पकड़ रहा है।

सूत्रों के अनुसार भाजपा से हार के बाद मुख्यमंत्री पद से हटे अशोक गहलोत के बेटे को वैभव गहलोत को कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देने की तैयारी कर रही है।

वैभव का नाम जालौर के लिए तैयार किए गए पैनल में रखा गया है।

कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मौजूदा सांसदों व लोगों की राय के फॉर्मूले से प्रत्याशी चुने जाने वाली दो सीटों को छोड़ चार सीटों के लिए पैनल तैयार किए गए।

सूत्रों के अनुसार वैभव का नाम जालौर के लिए तैयार किए गए पैनल में है और इस सीट से के.सी. विश्नोई सहित दो नाम और हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का नाम सवाईमाधोपुर सीट से चल रहा है।

केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री नमोनारायण मीणा सवाईमाधोपुर की जगह अब दौसा से चुनाव लड़ सकते हैं। दौसा सीट से दूसरा नाम पूर्व सांसद मूलचंद मीणा का बताया जा रहा है।

चूरू से मकबूल मंडेलिया और रतनलाल और झालावाड़ से अकेले प्रमोद भाया का नाम पैनल में बताया गया है।

रेप, एसिड अटैक महिलाओं का फ्री इलाज

rape and acid attack women get free medical service in delhi
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने रेप और एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं के लिए फ्री मेडिकल सेवा देने का निर्देश जारी किया है।

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी की गई इस जानकारी के अनुसार दिल्ली के सारे सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को एसिड हमले और बलात्कार की शिकार महिलाओं के लिए तुरंत और मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान करने को कहा गया है।

इससे पहले भी दिल्ली की सरकार अपने फेसबुक पेज पर ही ऐसी जानकारियां शेयर करती रही हैं। शीला दीक्षित पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश हो या फिर वीरान पड़ी बसों को रैना बसेरा बनाने का फैसला, सरकार अपने कुछ फैसले अपनी पार्टी के फेसबुक पेज जारी कर लोगों को सूचना देती है।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने एसिड बेचने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद इस तरीके की घटना दिल्ली में रूक नहीं रही है।

पांच साल और बढ़ा सिमी पर प्रतिबंध

govt bans simi for another five years
केंद्र ने स्टूडेंट इसलामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया यानी सिमी को और पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। यह आदेश 1 फरवरी से लागू माना जाएगा।

सरकार ने कहा है कि अगर इस संगठन की गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई तो यह दोबारा संगठित होकर देश की धर्मनिरपेक्ष तानेबाने को नुकसान पहुंचाएगा।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि सिमी की गतिविधियां लगातार देश की अखंडता और सुरक्षा के खिलाफ बनी हुई हैं। लिहाजा इस पर और पांच साल के लिए प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है। अगर इसे रोका नहीं गया तो यह गुपचुप तरीके से अपनी गतिविधियां जारी रख अपने फरार सदस्यों को एकजुट कर लेगा।

सिमी पर प्रतिबंध बढ़ाने की गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि यह सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ कर लोगों को दिमाग को प्रदूषित कर देगा और इससे देश के सेक्यूलर तानेबाने को नुकसान पहुंचेगा।

सिमी राष्ट्र विरोध भावनाओं को भड़काता रहता है और आतंकवाद के जरिये अलगाव नीतियों को हवा देती रहता है। यह देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा है। लिहाजा उसकी गतिविधियों पर लगाम जरूरी है।

मंत्रालय ने जो अधिसूचना जारी की है उसमें आतंकवाद के 21 ऐसे मामलों की सूची है, जिसमें सिमी के कथित तौर पर शामिल होने का हवाला दिया गया है।

इनमें से एक 2012 में आजाद मैदान में किया गया विस्फोट भी शामिल है। आजाद मैदान आंदोलन के दौरान जो दस आरोपी गिरफ्तार हुए थे उनमें से एक इकबाल उर्फ पाप्पा गुलाम रसूल शेख सिमी का सदस्य था।

मोहब्बत करने गए पार्क, प्रेमी ने प्रेमिका की गर्दन उड़ाई

delhi boyfriend killed girlfriend in ghaziabad park
वैलेंटाइन डे से एक सप्ताह पहले एक प्रेमी जोड़ा एक पार्क में घूमने आया। दोनों के बीच बातचीत चल रही थी कि उसी दौरान किसी बात पर तकरार हो गई।

बात इस कदर बढ़ गई कि प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पार्क में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह बाइक छोड़कर भागने लगा। एक युवक ने उसे पकड़ भी लिया था, मगर वह उस पर चाकू से वार कर भाग निकला।

प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे का ही ‌किया कत्‍ल!

पुलिस ने उसकी बाइक कब्जे में ले ली है। घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की है।

एसपी देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि मृतका दिल्ली के कोटला मुबारकपुर की रहने वाली थी और नोएडा की निजी कंपनी में नौकरी करती थी। लोनी की ट्रॉनिका सिटी स्थित सेंट्रल पार्क में आई थी।

बेटे निकले हैवानः मां को मारा और कच्चा खा गए

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे लड़की की चीखने की आवाज सुनकर वे दौड़े तो युवक चाकू लहराता हुआ भागने लगा। पार्क में घूम रहे एक युवक ने उसे पकड़ लिया था, मगर वह उसे भी चाकू मारकर भाग निकला। युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

उसके परिजनों को सूचना दे दी गई। वह आरोपी को जानते हैं और उसके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करांगे।

CBI से मिली अमित शाह को 'संजीवनी'

ishrat case amit shah not named cbi charge sheet
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह को बड़ी राहत मिली है।

इशरत जहां मुठभेड़ मामले में सीबीआई की अतिरिक्त चार्जशीट में अमित शाह का नाम नहीं है। इस चार्जशीट में सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राजेंद्र कुमार और अन्य तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है।

इशरत जहां एनकाउंटर के समय अमित शाह गुजरात के गृह राज्य मंत्री थे और माना जा रहा था कि इस मामले में उनकी भी भूमिका है।

यहां तक कि गुजरात क्राइम ब्रांच के तत्कालीन डीसीपी डीजी वंजारा ने भी शाह की भागीदारी के संकेत दिए थे।

चार अधिकारी जेल में
इस मामले में गुजरात पुलिस के नौ अधिकारियों को पहले ही आरोपी बनाया जा चुका है। आईपीएस अधिकारी डी जी बंजारा सहित चार अधिकारी इसी आरोप में जेल में हैं।

वहीं इशरत मामले में अमित शाह को आरोपी बनाने या नहीं बनाए जाने को लेकर गृह मंत्रालय और सीबीआई के बीच खींचतान चली थी।

अमित शाह नरेंद्र मोदी के खासमखास माने जाते हैं। फिलहाल शाह भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी हैं।

पाक छोड़ 180देशों के ल‌िए वीजा न‌ियमों में नरमी

relax on visa rules
भारत सरकार ने वीजा नियमों को आसान बनाने का फ़ैसला किया है। अब 180 देशों के पर्यटकों को भारत में वीजा ऑन अराइवल सुविधा मिलेगी।

वीजा ऑन अराइवल के तहत पर्यटकों को किसी देश में जाने से पहले स्थानीय दूतावास में जाकर वीजा के लिए आवेदन नहीं करना होगा।

पर्यटक भारत पहुँचकर हवाईअड्डे पर ही वीजा ले सकते हैं। यह सुविधा भारत के कुछ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर उन्हें यह सुविधा दी जाएगी।

पहले यह सुविधा न्यूज़ीलैंड, जापान और वियतनाम जैसे केवल 40 देशों के नागरिकों को ही उपलब्ध थी।

पड़ोसियों को नहीं
वीजा ऑन अराइवल की सुविधा पाने वाले देशों की सूची से पाकिस्तान, सूडान, अफ़ग़ानिस्तान, ईरान, इराक़, नाइज़ीरिया, श्रीलंका और सोमालिया को बाहर रखा गया है।

वीजा ऑन अराइवल की सुविधा अभी केवल दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, कोच्ची, हैदराबादा, बंगलुरु और तिरुवंतपुरम के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर ही उपलब्ध है।

माना जा रहा है कि गोवा, गया और अमृतसर आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या को देखते हुए, यहाँ के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर भी� वीजा ऑन अराइवल की सुविधा शुरू की जा सकती है।

इसके लिए सरकार को इन हवाई अड्डों पर बुनियादी सुविधाओं और अप्रवासन अधिकारियों की तैनाती करनी होगी। माना जा रहा है कि सरकार इस काम को इस साल सितंबर तक पूरा कर लेगी और अक्तूबर से शुरू होने वाले पर्यटन सीज़न से यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन
योजना मंत्रालय में राज्य मंत्री राजीव शुक्ल ने बताया कि 180 देशों के यात्रियों को भारत आगमन पर� वीजा देने की सुविधा जल्द ही हक़ीक़त बन जाएगी।

उन्होंने कहा कि योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया, विदेश सचिव सुजाता सिंह और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है।

यह सुविधा हासिल करने के लिए पर्यटकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भारत के किसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें इस सुविधा के बारे में आवेदन के कुछ दिन बाद ही जानकारी दे दी जाएगी।

भारत को पर्यटकों के लिए आकर्षक और अनुकूल जगह बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्तूबर में इस तरह की सुविधा पाने वाले देशों की सूची बढ़ाकर 40 कर दी थीयोजना मंत्रालय में राज्य मंत्री राजीव शुक्ल ने बताया कि 180 देशों के यात्रियों को भारत आगमन पर� वीजा देने की सुविधा जल्द ही हक़ीक़त बन जाएगी।

उन्होंने कहा कि योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया, विदेश सचिव सुजाता सिंह और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है।

यह सुविधा हासिल करने के लिए पर्यटकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भारत के किसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें इस सुविधा के बारे में आवेदन के कुछ दिन बाद ही जानकारी दे दी जाएगी।

भारत को पर्यटकों के लिए आकर्षक और अनुकूल जगह बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्तूबर में इस तरह की सुविधा पाने वाले देशों की सूची बढ़ाकर 40 कर दी थी।

एक और केजरी वार, खुलेंगीं सिख दंगों की बंद फाइलें

Delhi Cabinet asks LG to form SIT 1984 Riots
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने उप राज्यपाल नजीब जंग से मांग की है कि वह दिल्ली में हुए 1984 के दंगों को लेकर एसआईटी बनाएं।

इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि कैबिनेट की ओर उप राज्यपाल को चिट्ठी लिखी गई है, जिसमें उनसे मांग की गई है कि वह 84 में हुए दंगों को लेकर एक एसआईटी बनाएं। जो इन दंगों की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट दे।

सिसोदिया ने आगे कहा कि 1984 से जुड़ी हुई उन सभी फाइलों को फिर से खोला जाना चाहिए, जो अब बंद कर दी ‌गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी यह भी मांग है कि दिल्ली में हुए इन वीभत्स दंगों की जांच किसी और राज्य की पुलिस को दे दी जाए।

उल्लेखनीय है कि 1984 के दंगों में केवल दिल्ली में 281 मामले दर्ज हुए, जिन्हें अब बंद कर दिया गया है।

‌1984 दंगा मामला तब एक बार फिर सुर्खियों में आ गया, जब कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह 1984 दंगों के लिए माफी नहीं मांगेंगे।

इसके बाद से दिल्ली में रहने वाले सिखों ने राहुल गांधी के ‌खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू किया। इसके बाद दिल्ली सरकार ने कहा कि हमारी सरकार इन दंगों को लेकर संवेदनशील है और उनकी दोबारा जांच कराना चाहती है।

जारी हो गई BTC की कट ऑफ लिस्ट

btc cut off
परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार बीटीसी प्रशिक्षण के लिए अनंतिम कटऑफ जारी कर दिया है।

आवेदक गुरुवार से विभागीय वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि डालकर कट ऑफ लिस्ट में अपना नाम देखने के साथ ही प्रिंट भी निकाल सकेंगे।

मेरिट में आने वालों से 10 से 17 फरवरी के बीच ऑनलाइन 10 जिलों का विकल्प लिया जाएगा। उन्हें विकल्प भरने से पहले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से विशेष कोड प्राप्त करना होगा।

इसके लिए उन्हें ऑनलाइन निकाला गया प्रिंट ले जाना होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

दस जिलों का ऑनलाइन विकल्प देने वाले को ही प्रशिक्षण प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। आवेदकों को केवल समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के माध्यम से ही इसकी सूचना दी जाएगी। व्यक्तिगत रूप से किसी को सूचित नहीं किया जाएगा।

प्रदेश में बीटीसी की 41,450 सीटें हैं। इसमें डायटों में 10,450 तथा 620 निजी कॉलेजों में 31,000 सीटें हैं।

इसमें से 39,750 सीटों के लिए कटऑफ जारी किया गया है। शेष बचने वाली सीटें अल्पसंख्यक कॉलेजों के कोटे की हैं। इस पर कॉलेज प्रबंधन सीधे प्रवेश देगा।

मोदी पीएम बने तो चार महीने में ही गिरेगी सपा सरकार

amit shah took meeting with party members in lucknow
भाजपा ने सपा सरकार से उपजी नाराजगी को वोट में बदलने की रणनीति बनाई है।

चुनावी तैयारियों की समीक्षा और कार्ययोजना के लिए बुधवार को यहां बुलाई गई बैठक में लोगों को इस बारे में समझाने की योजना बनी।

तय किया गया कि लोगों को बताया जाए कि मोदी प्रधानमंत्री बने तो यूपी में सपा सरकार चार महीने में गिर जाएगी। बैठक में भाजपा के बड़े नेताओं व पदाधिकारियों को टिकटों की होड़ से बाहर रहने की हिदायत भी दी गई।

कहा गया कि जो लोग उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया का हिस्सा हैं, उनका अपनी उम्मीदवारी का दावा करना ठीक नहीं है। पार्टी खुद फैसला करेगी कि किसे चुनाव लड़ाना है और किसे नहीं?

बैठक में बूथ कमेटियों की असलियत जान कर नेताओं को पसीना छूट गया। जिलों की बैठकों में सामने आई हकीकत को आधार बनाकर कहा गया कि दावे के मुताबिक, जमीन पर काम नहीं हुआ है।

यह स्थिति मोदी की हवा बिगाड़ सकती है। बैठक में मौजूद राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी मोदी की लखनऊ में 2 मार्च को आयोजित महारैली में हर बूथ से कम से कम 10 लोगों को लाने की योजना बनाएं। रैली में आने वालों की बूथवार सूची बनाई जाए ताकि बूथों का काम सामने आ सके।

बैठक शुरू हुई तो जिलों से आए लोगों ने टिकटों की होड़ और इससे होने वाली कठिनाइयों की बात कही। कुछ संगठन मंत्रियों ने भी इसका समर्थन किया।

कहा, तमाम नेताओं और प्रदेश पदाधिकारियों के टिकटों की होड़ में कूद पड़ने से काफी कठिनाई हो रही है। साथ ही संदेश भी गलत जा रहा है। यह बात भी उठी कि नेता सिर्फ अपने टिकट की दावेदारी नहीं कर रहे हैं बल्कि कई सीटों के दावेदारों की पैरवी भी कर रहे हैं।

कुछ लोगों ने फिर इस पर आपत्ति की कि बड़े पैमाने पर दूसरे दलों के लोगों को पार्टी में शामिल करके टिकट देने का संदेश दिया जा रहा है। यह ठीक नहीं है। कई जगह कार्यकर्ता सवाल उठाते हैं कि क्या वे सिर्फ संघर्ष करने के लिए हैं।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेताओं ने जिलों से आए पदाधिकारियों से कहा कि वे जनता को समझाएं कि यह चुनाव सिर्फ लोकसभा के लिए नहीं हो रहा है।

इसके नतीजे प्रदेश पर कई तरह के प्रभाव डालेंगे। लोगों को बताया जाए कि मोदी सत्ता में आए तो चार महीने में अखिलेश सरकार विदा हो जाएगी। विधानसभा के नए चुनाव होंगे।

सम्मेलनों में आएंगे बड़े नेता
प्रदेश प्रवक्ता विजय पाठक ने बताया कि 15 फरवरी से 15 मार्च तक जिलों में आयोजित सामाजिक न्याय मोर्चा के सम्मेलनों में भाजपा की तरफ से अति पिछड़ों की अनदेखी पर सवाल उठाए जाएंगे।

साथ ही पिछड़ों को तथ्य देकर यह समझाया जाएगा कि उनकी असली हितैषी भाजपा ही है। जिलों में अन्य कई सम्मेलन भी होंगे। प्रबुद्ध लोगों को पार्टी से जोड़ने को भी सम्मेलन किए जाएंगे। लखनऊ में 11 फरवरी को आयोजित सम्मेलन में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर भाग लेंगे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू भी कुछ सम्मेलनों में आएंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने की।

प्रत्याशी नहीं, मोदी के नाम पर वोट मांगे
कुछ लोगों ने प्रत्याशियों की छवि को लेकर सवाल उठाए। राष्ट्रीय महामंत्री ने सुझाव दिया कि सभी जनता के बीच मोदी के नाम पर वोट मांगे।

लोगों को समझाएं कि में प्रत्याशी नहीं, पार्टी व मोदी को वोट दें। बैठक में चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर 15 फरवरी तक लोकसभा के प्रत्येक क्षेत्र में व 20 फरवरी तक विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में पार्टी का चुनाव कार्यालय खोलने का फैसला हुआ।

शाह की मदद को बनी कोर कमेटी
बैठक में अमित शाह की मदद के लिए कोर कमेटी का गठन हुआ। इसमें पार्टी के प्र्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, बुंदेलखंड के संगठन मंत्री रत्नाकर और विद्यार्थी परिषद से भाजपा में भेजे गए सुनील बंसल शामिल हैं। ये लोग चुनावी प्रबंधन में शाह की मदद करेंगे।

मोदी करेंगे 41 जिलों के लोगों से बात
लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा ने 'चाय पर चर्चा मोदी के संग' कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। 12 फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में मोदी प्रदेश के 41 जिलों में 172 स्थानों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लोगों से बातचीत करेंगे।

आयोजन को तीन हिस्सों में बांटा जाएगा-अनुभव बांटो, सवाल पूछो व सुझाव दो। इसके लिए हर चौपाल पर टीवी स्क्रीन लगाई जाएगी। इन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चाय पीते हुए लोग मोदी से बातचीत करेंगे।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय पाठक के मुताबिक लखनऊ व कानपुर में 11-11 स्थानों पर चाय की चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होगा।

पोते ने पहुंचाया कातिल दादा को सलाखों के पीछे

minor helps cops crack murder
15 दिसंबर को एक 55 साल के आदमी की हत्या हुई, आरोपी के पोते ने पुलिस के सामने अपने दादा की पोल खोल दी और फिर हत्यारे दादा को जाना पड़ा सलाखों के पीछे।

जिस शख्स नरेंद्र मिश्रा का कत्ल हुआ वो खुद भी एक हिस्ट्रीशीटर था। उस पर 26 आपराधिक मामले चल रहे थे। बाणगंगा इलाके में 16 दिसंबर को उसकी लाश मिली थी।

इस कत्ल के पचास दिनों के बाद बाणगंगा पुलिस ने केस सॉल्व करने का दावा करते हुए दो लोगों मनिया पाल (50) और रामेश्वर (35) को बुधवार को गिरफ्तार किया।

खास बात ये रही कि मनिया के भाई रामचंद्र के पोते की मदद से पुलिस इस केस को सॉल्व कर पाई। पुलिस ने कहा कि बच्चे की मदद के बिना हम इस केस को सॉल्व नहीं कर पाते।

मनिया पर 33 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने हत्या के पीछे जो कहानी बताई वो भी बेहद चौंकाने वाली है।

पुलिस ने बताया कि नरेंद्र मिश्रा और मनिया दोनों दोस्त थे। इंदौर की सेंट्रल जेल में दो साल पहले दोनों की मुलाकात उस वक्त हुई थी जब दोनों अलग अलग हत्या के मामलों में सजा काट रहे थे।

हत्या से दो दिन पहले दोनों की मुलाकात हुई और मनिया ने नरेंद्र को दावत का न्यौता दिया। पार्टी में शराब और मीट था जिसे दोनों ने खाया। पार्टी के बाद नरेंद्र ने मनिया से मीट को बेकार बताया और उसे गाली भी दी।

इस पर नशे में चूर मनिया और रामेश्वर ने लाठियों से नरेंद्र की पिटाई कर दी और वो मर गया। बच्चा जो पार्टी के वक्त वहां मौजूद था उसने पुलिस को पूरी कहानी बता दी और पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया।

पिछली होली पर जबरन रंगा, इस होली पर दर्ज हुआ केस

Police registers a case on 8 people, who colors a woman forcibly
पिछली होली पर घर पर घर में घुसकर महिला के जबरन रंग लगाने वाले 8 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि गांव के तीन लोगों ने पांच अंज्ञात लोगों के साथ उसके घर में घुस कर उसे रंग लगाया था और अश्लील हरकतें की थीं।

तब उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब न्यायालय के आदेश पर रबूपुरा पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें: महिला प्रोफेसर से सरेराह अभद्रता, पुलिस बोली थाने जाओ

महिला का आरोप है कि 27 मार्च 2013 को महिला घर पर अकेली थी। इसी बीच गांव के पिंटू, भूरा योगेश पांच अज्ञात लोगों के साथ आए और जबरन रंग लगाते हुए हुए अश्लील हरकतें करने लगे।

मना करने पर उसके सथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने आकर बचाया। घटना की शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई न होने पर महिला ने न्यायालय की शरण ली।

उसके बाद न्यायालय मामला दर्ज करने का आदेश दिया। फिलहाल पुलिस ने आठ लोगों पर केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

राहुल से अब सीधे टकराएंगे वरुण गांधी!

varun gandhi contest from sultanpur
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी के सुल्तानपुर से चुनाव लड़ने के फैसले के साथ एक बार फिर इंदिरा-नेहरू घराने के चुनावी मुकाबले आंखों के सामने घूमने लगे हैं।

हालांकि वरुण और राहुल तो अलग-अलग चुनाव क्षेत्रों से लड़ रहे हैं, लेकिन अतीत पर नजर डालें तो 1984 में नेहरू परिवार के दो सदस्यों राजीव गांधी और मेनका गांधी में आमने-सामने चुनावी जंग हो चुकी है।

नेहरू परिवार को चुनौतियों की बात करें तो एक खास बात और सामने आती है। इस परिवार को चुनौती हमेशा अपनों से ही मिली, जिनका कभी भाजपा ने इस्तेमाल किया तो कभी जनता पार्टी ने।

वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद हुए लोकसभा चुनाव में राजीव गांधी अमेठी से चुनाव लड़ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि राजीव को कोई चुनौती नहीं मिलने वाली, पर उन्हीं के परिवार की मेनका गांधी संजय विचार मंच से अमेठी में चुनाव मैदान में उतर पड़ीं।

उन्होंने नेहरू परिवार पर कई हमले किए। हालांकि राजीव गांधी ने आरोपों का जवाब हमेशा टाल दिया। मेनका चुनाव तो नहीं जीत सकीं लेकिन इस मुकाबले की चर्चा लंबे समय तक रही। चुनाव हारने के बाद मेनका ने कांग्रेस आैर राजीव गांधी पर बूथ कैप्चरिंग और बेईमानी का आरोप लगाया।

कैसे होंगे इस जंग के रंग
वरुण और राहुल के अगल-बगल की सीटों पर अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ने के फैसले से तमाम जिज्ञासाएं पैदा हो रही हैं। खास तौर से यह कि इस जंग के रंग क्या होंगे? वरुण अभी तक राहुल व प्रियंका तथा अपनी ताई सोनिया गांधी की रीति-नीति पर बोलने से परहेज करते रहे हैं।

अब जब वे राहुल के पड़ोस की सीट पर भाजपा से मैदान में उतर रहे हैं तो भी क्या वे इस मर्यादा का पालन करेंगे या फिर अपनी मां का अनुसरण करते हुए राहुल पर हमला बोलेंगे?

एक ही खानदान के ये दो नौजवान सिर्फ अपने क्षेत्रों तक सीमित रहेंगे या अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे?

केजरीवाल ने शीला के खिलाफ FIR की अनुमति दी

Arvind Kejriwal's government orders probe against Sheila Dikshit
अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर की अनुमति दे दी है। शीला दीक्षित के खिलाफ यह एफआईआर 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हुए भ्रष्टाचार को लेकर दिया गया है।

केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के एंटी-करप्‍शन ब्यूरो को यह निर्देश दिया कि वह पूर्व म़ुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर कराए और इसकी जांच करे। यह एफआईआर राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान स्ट्रीट लाइटिंग की खरीदारी को लेकर होगा, जिसे असल कीमत से कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा गया था।

दिल्ली चुनाव से पहले भ्रष्टाचार का समूल नाश करने का वादा करने वाले केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद भी यह वादा दोहराया था।

3 फरवरी को आम आदमी पार्टी की सरकार ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक चिट्ठी लिखकर शीला दीक्षित के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति मांगी थी। हालांकि राष्ट्रपति को लिखे चिट्ठी में उन्होंने 2008 में अवैध कालोनियों पर जांच करने की अनुमति मांगी थी।

दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि हम पूरी तरीके से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए तैयार हैं। हमारी पार्टी राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हुए सभी भ्रष्टाचार की जांच करेगी।

कैग और शूंगलू कमेटी की रिपोर्ट से सामने आया था कि राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान स्ट्रीट लाइटिंग लगाने में दिल्ली सरकार को 31 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। दिल्ली सरकार ने यह सभी लाइटें इसके वा‌स्तविक कीमत से कहीं ज्यादा में खरीदी गई थी।

LIVE: न्यूजीलैंड तीन सौ के करीब

test match between India and New Zealand
भारत और न्यूजीलैड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है जिसमें मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन दो शतकों के दम पर वह संभल गई है।

समाचार लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 283 रन बना लिए हैं। कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (127) और कोरी एंडरसन (14) क्रीज पर हैं। केन विलियम्‍सन (113) और मैकुलम ने चौथे विकेट के लिए महज 51 ओवर में 222 रनों की साझेदारी कर डाली।

केन विलियम्‍सन को जहीर खान ने आउट किया। विलियम्‍सन ने भारत के खिलाफ लगातार छठे मैच में पचास से ज्यादा की पारी खेली जिसमें यह उनका पहली शतकीय पारी है। विलियम्‍सन ने 113 रनों की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के भी लगाए।

इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड को पहले बल्‍लेबाजी का न्योता दिया और इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए भारत को शानदार शुरुआत भी दिलाई।

भारतीय गेंदबाजों ने महज 30 रन के अंदर तीन विकेट झटक लिए। इशांत शर्मा ने दो और जहीर खान ने एक सफलता हासिल की।

इशांत ने कीवी टीम को पहला झटका 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दिया जब हैमिश रदरफोर्ड (6) अजिंक्य रहाणे को कैच थमा बैठे।

इसके बाद जहीर ने पीटर फुल्‍टन (13) को और इशांत ने रॉस टेलर (3) को पवेलियन की राह दिखाई थी।

भारत कोई टेस्ट नहीं गंवाया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के उसी ईडन पार्क पर खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने कोई टेस्ट नहीं गंवाया है।

न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने जो पांच टेस्ट जीते हैं उनमें से दो बार उसे इसी मैदान पर जीत नसीब हुई है। टीम इंडिया ने ईडन पार्क में चार टेस्ट खेले हैं जिनमें से दो जीते हैं जबकि दो ड्रॉ रहे।

टीम इंडिया ने 1968 में न्यूजीलैंड को 272 रन से और 1976 में आठ विकेट से शिकस्त दी थी। 1981 और 1990 में दोनों टीमों के बीच यहां खेले गए टेस्ट ड्रॉ रहे थे। यानी दोनों टीमें 24 साल बाद इस मैदान में आमने-सामने होंगी।

बिन्नी ने सरकार से लिया समर्थन वापस

binny withdraw support from aap
आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने आखिरकार दिल्ली सरकार से समर्थन वापस ले लिया।

बुधवार को बिन्नी ने इस बारे में उपराज्यपाल को चिट्ठी भेज दी है। विधायक की दलील है कि सरकार वायदे पूरे न करके आम लोगों को धोखा दे रही है। हालांकि उन्होंने जनलोकपाल बिल पर समर्थन की बात कही है।

इससे पहले रविवार को बिन्नी ने दो विधायकों शोएब इकबाल व रामवीर सिंह शौकीन के साथ मिलकर केजरीवाल सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कही थी।

साथ ही एक मोर्चा बनाने का दावा भी किया था, लेकिन दूसरे ही दिन शोएब व शौकीन ने समर्थन वापसी से इंकार कर दिया।

अब सिर्फ बिन्नी के समर्थन वापस लेने से दिल्ली सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। सरकार को अभी भी 36 विधायकों को समर्थन हासिल है।

जंतर-मंतर पर AAPनेताओं का धरना

aap strated dharna at jantar mantar
दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) ने युगांडा की युवतियों को देह व्यापार में धकेलने और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना दिया।

करीब चार सौ कार्यकर्ताओं, कुछ विधायकों और कानून मंत्री सोमनाथ भारती की मौजूदगी में पार्टी नेता संजय सिंह ने कांग्रेस, भाजपा और दिल्ली पुलिस पर जमकर निशाना साधा।

इस दौरान 'आप'ने खिड़की एक्सटेंशन में कानून मंत्री की कार्रवाई को सही साबित करने की भी कोशिश की। संजय सिंह ने कहा कि छह महीने से खिड़की एक्सटेंशन के लोग पुलिस से सेक्स व ड्रग्स रैकेट के खिलाफ शिकायत कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

कानून मंत्री ने जब मामले में दखल देने की कोशिश की तो उल्टा उनके और पार्टी के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि युगांडा की तीन युवतियों ने अब रैकेट के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया है। पुलिस का बताना चाहिए कि वह इस पर क्या कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने नरेंद्र मोदी व अरुण जेटली पर भी निशाना साधा और भाजपा के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले गिनाए।

संजय सिंह ने भाजपा को चेतावनी दी कि अगर किसी को दिल्ली सरकार की जन प्रतिबद्धता पर कोई शक है तो रामलीला मैदान में एक बैठक बुलाई जाए। इसमें एक ओर अरविंद केजरीवाल और दूसरी ओर तीन राज्यों के भाजपा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री होंगे। बैठक में पता चल जाएगा कि किस सरकार ने कितना काम किया है।

संजय सिंह ने कहा, 'कांग्रेस कहती है कि हमें सरकार चलाना नहीं आता, लेकिन हमें ऐसी सरकार चलानी भी नहीं है, जिसमें टूजी, थ्रीजी और कोयला घोटाला हुआ हो।'

आप के प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा कि यह खराब बात है कि भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के साथ ऐसा हो रहा है। इसलिए पार्टी ने इस पर फौरन कार्रवाई की मांग की है। वहीं, आशुतोष ने सेक्स और ड्रग्स रैकेट के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि मामला उसी इलाके का है, जिसके लिए कानून मंत्री ने संघर्ष किया था।

वार्डन ने मासूम छात्राओं के हाथ जलाए

hostel warden burns students' hands with a burning stick
आंध्र प्रदेश में एक हॉस्टल के वार्डन द्वारा दो स्कूली छात्राओं के हाथों को जलाने का मामला सामने आया है।

नंदीगामा ग्रामीण के सर्किल इंस्पेक्टर रामा कुमार ने कहा कि कृष्णा जिले के केसरा गांव स्थित मिशनरी स्कूल में दो बहनें कक्षा दो और तीन में पढ़ती हैं। बहनें स्कूल के हास्टल में ही रहती हैं।

दोनों बहनों को एक अन्य छात्र की मिठाई और पैसे चुराने की शिकायत पर पहले तो टीचर ने जमकर पीटा और वार्डन को घटना की जानकारी दी।

बाद में वार्डन ने जलती छड़ी से बच्चियों के हाथ जला दिए। पुलिस ने बताया कि वार्डन और टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

आईएएस मोहंती के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

look out notice issued against ias mohanty
एमबीए की छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपों से घिरे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बीबी मोहंती के विदेश भागने की आशंका के चलते पुलिस ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया।

मोहंती के खिलाफ 25 जनवरी को मामला दर्ज हुआ था, तभी से वे जयपुर पुलिस की पकड़ से दूर है। मोहंती के खिलाफ अदालत के आदेश पर जयुपर के महेश नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था।

पुलिस ने वैशाली नगर स्थित घर और स्वेज फार्म स्थित फ्लैट से कपड़े जब्त करने के बाद लगातार मोहंती की तलाश में जुटी है। इस बाबत जांच अधिकारी ने नोटिस जारी कर मोहंती को बुधवार तक पेश होने को कहा था। यदि नोटिस के बाद भी मोहंती हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ� पुलिस गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकती है।

सीएम ने किया सस्पेंड
मोहंती को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार देर रात निलंबित कर दिया। मोहंती रेट (राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल) के अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे।

कहां गायब हो रही हैं नाबालिग लड़कियां?

minor girls kidnapped and one rape in gurgaon
गुड़गांव में अलग-अलग चार स्थानों पर बीते 24 घंटे के दौरान चार नाबालिगों के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी 15 साल की बेटी को बगल में रहने वाले एक युवक ने बहला फुसला कर अगवा कर लिया है।

य‌ह भी पढ़ें:उसने बच्ची से दुष्कर्म और इसने बच्चे से किया था कुकर्म

महिला का कहना है कि चार फरवरी को दोपहर बाद से उसकी बेटी गायब है। पुलिस ने बिट्टी उर्फ अजीत के खिलाफ अपहरण करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर जांच कर रही है।

वहीं सिविल लाइंस में रहने वाले एक व्यक्ति ने सिटी थाना पुलिस में शिकायत दी है कि उसकी 16 साल की बेटी जैकमपुरा स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती है। दो दिन पहले राजेंद्र पार्क के नितिन ने उसे अगवा कर लिया।

य‌ह भी पढ़ें: ऐसा आदमी, जो प्यार जताने के लिए करता था बीवी से रेप

पुलिस के अनुसार, छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती है और सोमवार को वह स्कूल गई थी। लेकिन लौटी नहीं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। बाद में छात्रा मिल गई। जांच में उससे रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उधर, साढराना गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने सेक्टर 10 थाना पुलिस में शिकायत दी है कि उसकी 15 साल की बेटी को अज्ञात युवक ने अगवा कर लिया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन करने में जुटी है।

मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले एक व्यक्ति ने खेड़कीदौला थाना पुलिस में शिकायत दी है कि उसकी बेटी को बदायूं यूपी निवासी भगवान दास बहला फुसला कर अगवा कर लिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है।