Thursday, January 30, 2014

राजस्‍थान: भाजपा का नया मुखिया कौन?

rajasthan bjp state president search
राजस्‍थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नए मुखिया की तलाश शुरू हो गई है।

इस दौड़ में वर्तमान उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह सबसे आगे चल रहे हैं। हांलाकि राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव के नाम की भी चर्चा चल रही है।

एक व्यक्ति-एक पद के सिद्धांत पर राजे ने प्रदेशाध्यक्ष पद से बुधवार रात को इस्तीफा दिया था।

सूत्रों ने बताया कि वसुंधरा राजे ने भाजपा आलाकमान को अपनी राय से अवगत करवा दिया है।

राजस्थान में सत्ता व संगठन के बीच तालमेल बेहतर ढंग से चले, इसलिए भाजपा आलाकमान भी राजे की सहमति से ही प्रदेश अध्यक्ष पद के नाम की घोषणा करेगी।

वसुंधरा राजे के पसंदीदा में से एक डॉ. दिगम्बर सिंह को इस विधानसभा चुनाव में भरतपुर राज घराने से ताल्लुक रखनेवाले विश्वेन्द्र सिंह ने हराया था।

माना जा रहा है कि डॉ. सिंह को इस हार का अच्छा तोहफा मिल सकता है।

वर्ष 2003 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में डॉ. सिंह ने विश्वेन्द्र सिंह को हराया था। इसके बाद वे पिछली वसुंधरा सरकार में चिकित्सा मंत्री रहे थे।

पीजीटी की 7466नई पोस्ट का ब्योरा जारी

Released details of new post of  7466 PGT
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन की ओर से रेशनेलाइजेशन के तहत पीजीटी के 7466 पदों का ब्योरा जारी कर दिए गए हैं। सभी स्कूलों में नए पद स्वीकृत कर दिए गए हैं।

इस आदेश के बाद नए शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आ रही दिक्कतें दूर हो जाएंगी। राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों(डीईओ) को इस संबंध में वीरवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

हाल ही में पीजीटी के 11 विषयों में नए शिक्षकों के ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिए गए। लेकिन कई स्कूल प्रिंसिपल ने संबंधित विषय का वर्क लोड नहीं होने का हवाला देते हुए काफी शिक्षकों की ज्वाइनिंग लेने से मना कर दिया।

इस संबंध में वीरवार को डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन(डीएसई) दफ्तर में काफी शिकायतें आ पहुंची। डीएसई की ओर से जारी आदेशों में अब पीजीटी शिक्षकों को 9 से 12 वीं क्लास तक पढ़ाना होगा।

आदेशों में कहा गया है अगर संबंधित क्लास में भी पोस्ट खाली नहीं हो तो पीजीटी शिक्षकों की सेवाएं अपर प्राइमरी क्लास दी जा सकती है।

विषय-----कितने पद अलॉट किए

केमिस्ट्री---915
कामर्स----425
ज्योग्राफी---439
हिस्ट्री-----226
होम साइंस--259
गणित----2929
फिजिक्स---934
पालिटिकल साइंस-123
साइकोलॉजी---344
पंजाबी------707
सोशोलॉजी----165

बहुगुणा के इस्तीफे को लेकर रही गहमागहमी

uttarakhand cm vijay bahuguna resign
उत्तराखंड की मीडिया में द‌िनभर सीएम व‌िजय बहुगुणा के इस्तीफे देने की खबरों ने सुर्ख‌ियों में जगह बनाए रखी।

पढ़ें, पीएम की 'शरण' में उत्तराखंड के सीएम

हालांकि आधिकारिक रूप से इस खबर की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई। ले‌किन कांग्रेस के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें चल रही थीं।

पढ़ें, उत्तराखंड को 14 साल में मिले 7 मुख्यमंत्री

बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई मीटिंग के बाद से ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की विदाई तय हो गई थी।

पर्यवेक्षक आएंगे दून
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद को जल्द ही पर्यवेक्षक के तौर पर देहरादून भेजने की बात आ रही थी। आजाद के नाम पर चूंकि हरीश रावत खेमे को आपत्ति है, ऐसे में पर्यवेक्षक के तौर पर पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी का नाम भी सामने आ रहा है।

सोनिया गांधी के साथ प्रदेश प्रभारी और महासचिव अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, जनार्दन द्विवेदी, अहमद पटेल ने बैठक कर उत्तराखंड की राजनीतिक उठापटक पर गंभीर मंत्रणा की थी।

पढ़ें, राहुल की चली तो इंदिरा बनेंगी सीएम

मुख्यमंत्री के साथ राजनीतिक और सामाजिक समीकरण के लिहाज से प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष भी बदला जाएगा। उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन से जुड़े सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी माना था कि इस मुद्दे पर हाईकमान के यहां बैठक हुई है।

बहरहाल, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हरीश रावत सबसे आगे माने जा रहे हैं लेकिन इंदिरा हृदयेश, प्रीतम सिंह, हरक सिंह रावत का नाम भी चल रहा है। अब देखना ये है कि उत्तराखंड का नया सीएम कौन होगा।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


'पीड़‌िता ने तेजपाल पर लगाए गंभीर आरोप'

startling charges against the tejpal
तहलका के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली पूर्व पत्रकार ने गोवा पुलिस में शिकायत की है कि सच को दबाने और तथ्यों को झुठलाने के साथ मुझे बदनाम करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया जा रहा है।

गोवा क्राइम ब्रांच को पीड़िता की ओर से शिकायत मिली है। साथ ही मुंबई की एक टीम ने गुरुवार दोपहर को पीड़िता के बयान भी रिकॉर्ड किए हैं।

डीआईजी ओपी मिश्रा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम के मुंबई से यहां पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जा सकेगा।

मिश्रा ने बताया, 'एक दिन पहले पीड़िता ने जांच अधिकारी से संपर्क किया था। उसने जानकारी दी कि उसे एक मेल मिला है, जिसमें दो लोगों के साथ उसकी एक तस्वीर है और केस से संबंधित आपत्तिजनक चीजें लिखी हुई हैं।

पहले से ही मुंबई में मौजूद हमारी टीम ने पीड़िता से संपर्क किया और उसने उन्हें शिकायत दे दी।'

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा, 'मेरे खिलाफ चलाए जा रहे बदनामी और तिरस्कार के अभियान के दौरान आहत होने के बावजूद मैं सिर्फ इसलिए चुप रही क्योंकि मुझे कानूनी प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है।'

‘DIG रिश्तेदार हैं, वर्दी उतरवा लेंगे’

6 men thrashed policemen in ghaziabad
शादी में आए नशे में धुत तीन युवकों ने मंगलवार रात जमकर हंगामा काटा। रोकने पर युवकों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, जब पुलिस फोर्स उन्हें गिरफ्तार करने मौके पर पहुंची तो खुद को डीआईजी का रिश्तेदार बता वर्दी उतरवाने का रौब दिखाने लगे।

पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है। घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है।

होटल के बाथरूम में नहा रही थी युवती, देख रहा था कोई

सिपाहियों को पीटा
एसएचओ इंदिरापुरम ने बताया कि मंगलवार रात करीब ढाई बजे कुछ युवकों के हंगामा करने की सूचना पुलिस को मिली थी। कौशांबी चौकी के सिपाही असगर अली और सुधीर मौके पर पहुंचे। कार सवार तीन युवकों ने बीच रोड पर गाड़ी खड़ी कर जाम लगाया हुआ था।

'पति मुझे अजनबी लोगों के साथ कमरे में बंद कर देता है'

सिपाहियों ने जब उन्हें गाड़ी साइड में लगाने को कहा तो वे उनके साथ मारपीट पर उतर आए। इस दौरान आरोपियों ने अपने तीन साथियों को बुला लिया और दोनों सिपाहियों को जमकर पीटा डाला।

शादी के लिए ड्रामा: बंधक बना गर्लफ्रेंड के कपड़े उतरवाए

तीन गिरफ्तार, तीन फरार

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने तीन युवकों को दबोच लिया और उनकी गाड़ी सीज कर दी। इस दौरान भागने की कोशिश में युवकों ने एक गाड़ी को भी टक्कर मार दी। हालांकि युवकों के तीन साथी भागने में कामयाब रहे।

फिल्मी कहानीः एक से मोहब्बत कर बैठे दो दोस्त


युवकों ने खुद को डीआईजी का रिश्तेदार बताया और पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। एसएचओ इंदिरापुरम ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए युवकों के नाम अशोक पाठक, हिमांशु और सुधांशु हैं।

कांग्रेस को झटका, तेलंगाना बिल खारिज

andhra pradesh assembly rejects telangana bill
केंद्र सरकार को करारा झटका देते हुए आंध्र प्रदेश विधानसभा ने तेलंगाना बिल को खारिज कर दिया है।

सदन ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन बिल, 2013 को खारिज करने के लिए मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी के प्रस्ताव को ध्वनि मत से समर्थन दे दिया। इसके तुरंत बाद सदन स्थगित कर दिया गया।

मुख्यमंत्री के प्रस्ताव में कहा गया कि सदन आंध्र प्रदेश पुनर्गठन बिल, 2013 को खारिज करता है और राष्ट्रपति से इसे संसद में न भेजने की सिफारिश करता है।

चूंकि बिल आंध्र प्रदेश को बगैर किसी वजह, आधार या सर्वसम्मति के बांटना चाहता है इसलिए इसे संसद में न भेजा जाए।

समानता की अवहेलना
बिल में राज्य की भाषाई और सांस्कृतिक समानता की अवहेलना की गई है। साथ ही इस बात भी विचार नहीं किया गया है कि राज्य को आर्थिक और प्रशासनिक तौर पर बांटना मुश्किल है।

विधानसभा अध्यक्ष नादेंदला मनोहर ने कहा कि चूंकि सरकार का प्रस्ताव मंजूर हो चुका है इसलिए इस पर अन्य सदस्यों की ओर से निजी प्रस्ताव लाने का भी कोई तुक नहीं बनता है।

बिल खारिज होने से कांग्रेस के सामने असहज हालात पैदा हो गए हैं। केंद्र 5 फरवरी से शुरू होने वाले संसद के सत्र में इसे सदन पटल पर रखना चाहता था।

विधानसभा का फैसला बाध्यकारी नहीं
सूत्रों का कहना है कि आंध्र प्रदेश विधानसभा का फैसला बाध्यकारी नहीं है इसलिए केंद्र तेलंगाना के गठन के फैसले को बरकरार रखते हुए संसद के अगले सत्र में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन बिल को सदन के पटल पर रखने से पीछे नहीं हटेगा।

गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इस बिल को बहस के लिए सदन के पटल पर रखे जाने की घोषणा कर चुके हैं।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक रेड्डी की ओर से राष्ट्रपति को चिट्ठी भेज कर इस पर बहस का समय बढ़ाने की मांग करना मामले को खींचने की कोशिश थी।

'नहीं रुकेगा तेलंगाना का गठन'
इधर, आंध्र विधानसभा में अलग राज्य के गठन का बिल खारिज होने के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति ने मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी को आड़े हाथ लिया है।

समिति का कहना है कि विधान सभा के इस कदम के बावजूद अलग तेलंगाना राज्य का गठन नहीं रुकेगा।

आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सी दामोदर राजनरसिम्हा ने भी कहा है कि भले ही सदन ने बिल खारिज कर दिया हो लेकिन अलग तेलंगाना राज्य बन कर रहेगा।

केजरीवाल ने मैत्रेयी पुष्पा को क्यों दी कुर्सी, यह रही वजह!

Maitrayi pushpa praise arvind kejriwal on facebook
द‌िल्ली मह‌िला आयोग की अध्यक्ष पद के ल‌िए एक तरफ जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बरखा स‌िंह आमने-सामने हैं, वहीं सोशल मीड‌िया में मैत्रेयी पुष्पा के नाम की स‌िफार‌िश करने को लेकर एक नई जंग छ‌िड़ गई है।

दरअसल सोशल मीड‌िया में मैत्रेयी पुष्पा के कुछ पुराने पोस्ट को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। मैत्रेयी पुष्पा ने अपने ऑफिशियल एकाउंट से मुख्यमंत्री अरव‌िंद केजरीवाल की तारीफ में कई स्टेटस अपलोड क‌िए थे।

अपने इन स्टेटस में मैत्रेयी पुष्पा मुखरता के साथ अरव‌िंद केजरीवाल के समर्थन में द‌िख रही हैं। मैत्रेयी पुष्पा ने केजरीवाल की नई राजनीत‌ि से लेकर सत्ता में आने के बाद उठाए गए कदमों की खूब तारीफ की है।

यहां तक की गणतंत्र द‌िवस की पूर्व संध्या से पहले देश के राष्ट्रप‌त‌ि प्रणव मुखर्जी द्वारा केजरीवाल पर की गईं ट‌िप्पण‌ियों पर मैत्रेयी पुष्पा ने असहमत‌ि दर्ज करते हुए केजरीवाल का पक्ष ल‌िया।

अब सोशल मीड‌िया में इन्हीं पोस्ट को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं क‌ि कहीं मैत्रेयी पुष्पा का यह आम आदमी पार्टी प्रेम ही तो उन्हें अध्यक्ष पद की कुर्सी तक नहीं ले जा रहा।

मैत्रेयी पुष्पा ने द‌िया जवाब
सोशल मीड‌िया पर हो रही चर्चा में जब ये सवाल उठाए गए तो मैत्रेयी पुष्पा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा क‌ि 'आप सब मेरे फेसबुक के मित्र हैं, मेरी साधारण सी पोस्ट जोड़कर कैसा तोड़ निकाला है! आप को शाबाशी ही दे सकती हूं।'

अपने इस जवाब के ज‌र‌िए मैत्रेयी पुष्पा ने बेशक अपना पक्ष रख द‌िया हो, लेक‌िन सोशल मी‌ड‌िया में आम आदमी पार्टी के इस फैसले को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।


मैत्रेयी पुष्पा द्वारा अपने फेसबुक पेज पर जनवरी में किए गए कुछ पोस्ट

दूर देश से कोई सपेरा आया , गीत क्या लाया
लिया मन छीन रे...
मीठी मीठी जादू की बजाये कोई बीन रे...' (2 जनवरी, 2014)

---- 'अगर केजरीवाल के कार्य कलाप गलत हैं तो ज्यादातर राजनैतिक पार्टियां उनके किये का अनुसरण क्यों करती चली जा रही हैं ?' (21 जनवरी, 2014 )

---- 'महामहिम उवाच : (26 जनवरी )
"जो लोग मतदाताओं का भरोसा चाहते हैं उन्हें केवल वही वादा करना चाहिए जो सम्भव है "
क्या वह वादा नहीं करना चाहिए जो राज सत्ता ने असम्भव बना दिया है , अकल्पनीय कर दिया है.…'

अब मिलेंगे सब्सिडी वाले 12सिलेंडर

12 will now subsidized cylinders
कैबिनेट ने सब्सिडी वाले सिलिंडरों की संख्या 9 से 12 करने के फैसले को मंजूरी दे दी है। फरवरी से सरकार के इस निर्णय को लागू किया जाएगा। इस निर्णय को लागू करने पर सरकार पर 5000 करोड़ रुपए को अतिरिक्‍त बोझ पड़ेगा।

वीरप्‍पा मोइली ने कहा ‌कि कैबिनेट ने एलपीजी सब्सिडी की रकम सीधे आधार कार्ड से जुडे बैंक खाते में हस्तांतरित करने के निर्णय पर फिलहाल रोक लगाई है।

गौरतलब है कि रियायती घरेलू गैस सिलेंडरों की संख्या बढ़ाए जाने की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अपील के कुछ ही देर बाद पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने प्रत्येक परिवार के लिए प्रतिवर्ष रियायती सिलेंडरों की संख्या बढ़ाकर 12 किए जाने की घोषणा कर दी थी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की हुई बैठक में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से रियायती सिलेंडरों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग कर चुके थे।

राहुल ने एआईसीसी की बैठक में जब कहा था कि, 'लोगों को 12 सिलेंडरों की जरूरत है, नौ सिलेंडर उनके लिए पर्याप्त नहीं हैं। देश की जनता एवं महिलाएं प्रतिवर्ष 12 सिलेंडर चाहती हैं' तो वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ता 'राहुल जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे थे।

पूर्व में मोइली ने कहा था कि इस संबंध में राजनीतिक मामलों की केंद्रीय समिति (सीपीसीसी) की बैठक में कोई निर्णय लिया जाएगा।

पति ने 1माह तक कराया पत्नी का रेप

rape in satna
मध्यप्रदेश के सतना शहर की कोलगवां थाना पुलिस ने एक महिला से दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के पति और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय पीड़िता ने कल इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी।

सपा नेता ने रेप कर बनाया MMS, दूसरे से कराई शादी

इसके बाद पुलिस ने सुबह उसके पति प्रहलाद कुशवाहा और उसके साथी गौरीशंकर कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता का आरोप है कि उसे प्रताड़ित करने के लिए उसका पति अपने दोस्त से पिछले एक माह से दुष्कर्म करवा रहा था।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पड़ोसी के कमरे में ‌लापता किशोरी, दुष्कर्म

मुंबई कम‌िश्नर थामेंगे बीजेपी का हाथ!

Mumbai police commissioner may join bjp
पूर्व गृहसच‌िव आर के स‌िंह के बाद अब मुंबई पुल‌िस कम‌िश्नर सतपाल स‌िंह जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

मीड‌िया खबरों के मुताब‌िक कम‌िश्नर सतपाल स‌िंह भाजपा के ट‌िकट से अपने गृह प्रदेश यूपी से चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा आलाकमान के आदेश पर ही सतपाल स‌िंह को पार्टी में शाम‌िल करने की कवायद शुरू हुई है।

ऐसा कहा जा रहा है क‌ि इस मामले में कम‌िश्नर सतपाल स‌िंह की पार्टी अध्यक्ष राजनाथ स‌िंह के साथ कई बैठक हो चुकी हैं। इन्हीं के आधार पर उनके बीजेपी में जाने की चर्चा तेज हो गई हैं।

पदोन्नत‌ि न होने पर नाराज हैं कम‌िश्नर
बताया जा रहा है क‌ि कम‌िश्नर सतपाल स‌िंह अपनी पदोन्न‌त‌ि में देर क‌िए जाने से नाराज हैं। कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान के चलते महाराष्ट्र में आईपीएस अध‌िकार‌ियों की पदोन्न‌त‌ि रुकी हुई है।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाट‌िल और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के बीच चल रही इस खींचतान से कई अध‌िकार‌ियों की पदोन्नत‌ि रुकी हुई हैं।

कम‌िश्नर सतपाल स‌िंह की पदोन्नत‌ि भी इसी कारण एक साल से ज्यादा लंबे समय से रुकी है। सतपाल स‌िंह को महान‌िदेशक के तौर पदोन्नत क‌िया जाना था। जो फ‌िलहाल लंब‌ित है।

बीजेपी में शाम‌िल होने की खबर अफवाह
वहीं इस पूरे मामले को पुल‌िस कम‌िश्नर सतपाल स‌िंह ने अफवाह करार देते हुए खार‌िज कर द‌िया।

सतपाल स‌िंह मूल रुप से पश्च‌िमी उत्तर प्रदेश के ‌न‌िवासी हैं और कयास लगाए जा रहे हैं क‌ि यहां की किसी सीट से उनको भाजपा चुनाव मैदान में उतार सकती है।

अलकायदा के नाम से मांगी रंगदारी, अरेस्ट

extortion jharkhand
रांची में फिल्मी स्टाइल से रंगदारी मांगने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।

खास बात ये कि अपराधियों ने रंगदारी अलकायदा के नाम से मांगी। पुलिस ने इनके पास से चाकू, मोबाइल, सिम, ATM के साथ साथ लवलैटर भी बरामद किए।

खबर के मुताबिक सहारा मेडिकल हॉल के मालिक सागिर के पास बुधवार सुबह दो लोग आए और पिस्तौल दिखाकर रंगदारी मांगी, एक चिट्ठी भी दे दी जिसमें शाम तक पैसे का इंतजाम करने को कहा था।

जब ये अपराधी शाम को आए और पैसे मांगे तो दुकानदार के पक्ष में आस पास के लोग जमा हो गए। कुछ देर तो बदमाशों ने धमकाने की कोशिश की लेकिन फिर ये भाग लिए।

ये बदमाश भाग कर यूनियन बैंक की बिल्डिंग में घुस गए तो लोगों ने बाहर से शटर बंद कर दिए। बदमाश छत पर पहुंच गए, इस बीच लोगों ने पुलिस बुला ली।

पुलिस मौके पर पहुंची, बदमाशों को ललकारा, उतरने के लिए कहा लेकिन बदमाश तैयार नहीं हुए। अंत में जब पुलिस ने गोली मारने की चेतावनी दी तब जाकर ये ड्रामा खत्म हुआ और बदमाश गिरफ्तार किए गए।

हालांकि एक बदमाश भागने में सफल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी है।

उत्तराखंड के सीएम ने दिया इस्तीफा!

uttarakhand cm vijay bahuguna resign
उत्तराखंड की मीडिया चल रही खबरों के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पढ़ें, पीएम की 'शरण' में उत्तराखंड के सीएम

हालांकि आधिकारिक रूप से इस खबर की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। ले‌किन कुछ निजी चैनलों की मानें तो कांग्रेस के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें चल रही थीं।

पढ़ें, उत्तराखंड को 14 साल में मिले 7 मुख्यमंत्री

बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई मीटिंग के बाद से ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की विदाई तय हो गई थी।

पर्यवेक्षक आएंगे दून
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद को जल्द ही पर्यवेक्षक के तौर पर देहरादून भेजने की बात आ रही थी। आजाद के नाम पर चूंकि हरीश रावत खेमे को आपत्ति है, ऐसे में पर्यवेक्षक के तौर पर पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी का नाम भी सामने आ रहा है।

सोनिया गांधी के साथ प्रदेश प्रभारी और महासचिव अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, जनार्दन द्विवेदी, अहमद पटेल ने बैठक कर उत्तराखंड की राजनीतिक उठापटक पर गंभीर मंत्रणा की थी।

पढ़ें, राहुल की चली तो इंदिरा बनेंगी सीएम

मुख्यमंत्री के साथ राजनीतिक और सामाजिक समीकरण के लिहाज से प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष भी बदला जाएगा। उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन से जुड़े सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी माना था कि इस मुद्दे पर हाईकमान के यहां बैठक हुई है।

बहरहाल, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हरीश रावत सबसे आगे माने जा रहे हैं लेकिन इंदिरा हृदयेश, प्रीतम सिंह, हरक सिंह रावत का नाम भी चल रहा है। अब देखना ये है कि उत्तराखंड का नया सीएम कौन होगा।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


25 हजार पदों पर जल्द होंगी भर्तियां

25 thousand vacancies
केन्द सरकार ने छत्तीसगढ के 17 जिलों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 25 हजार आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के नये पदों की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पिछले दिनों योजना आयोग को 25 हजार अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति किए जाने का प्रस्ताव दिया था।

पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी का मौका

इस आवेदन को योजना आयोग की अनुशंसा पर केन्द ने स्वीकार कर लिया है। राज्य में इस समय लगभग 50 हजार आंगनबाडी केन्द, संचालित हैं।

इन केन्द्रों में 50 हजार के आसपास आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में महिलाएं काम कर रही हैं। नये पदों को मिलाकर राज्य में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की संख्या लगभग 75 हजार हो जाएगी।

बनिए सरकारी टीचर, 937 पदों पर भर्ती



सिपाही से बोले, ‘DIG रिश्तेदार हैं, वर्दी उतरवा लेंगे’

6 men thrashed policemen in ghaziabad
शादी में आए नशे में धुत तीन युवकों ने मंगलवार रात जमकर हंगामा काटा। रोकने पर युवकों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, जब पुलिस फोर्स उन्हें गिरफ्तार करने मौके पर पहुंची तो खुद को डीआईजी का रिश्तेदार बता वर्दी उतरवाने का रौब दिखाने लगे।

पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है। घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है।

होटल के बाथरूम में नहा रही थी युवती, देख रहा था कोई

सिपाहियों को पीटा
एसएचओ इंदिरापुरम ने बताया कि मंगलवार रात करीब ढाई बजे कुछ युवकों के हंगामा करने की सूचना पुलिस को मिली थी। कौशांबी चौकी के सिपाही असगर अली और सुधीर मौके पर पहुंचे। कार सवार तीन युवकों ने बीच रोड पर गाड़ी खड़ी कर जाम लगाया हुआ था।

'पति मुझे अजनबी लोगों के साथ कमरे में बंद कर देता है'

सिपाहियों ने जब उन्हें गाड़ी साइड में लगाने को कहा तो वे उनके साथ मारपीट पर उतर आए। इस दौरान आरोपियों ने अपने तीन साथियों को बुला लिया और दोनों सिपाहियों को जमकर पीटा डाला।

शादी के लिए ड्रामा: बंधक बना गर्लफ्रेंड के कपड़े उतरवाए

तीन गिरफ्तार, तीन फरार

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने तीन युवकों को दबोच लिया और उनकी गाड़ी सीज कर दी। इस दौरान भागने की कोशिश में युवकों ने एक गाड़ी को भी टक्कर मार दी। हालांकि युवकों के तीन साथी भागने में कामयाब रहे।

फिल्मी कहानीः एक से मोहब्बत कर बैठे दो दोस्त


युवकों ने खुद को डीआईजी का रिश्तेदार बताया और पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। एसएचओ इंदिरापुरम ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए युवकों के नाम अशोक पाठक, हिमांशु और सुधांशु हैं।

भारतीय ड्राइवरों को छोड़ने के लिए ये है पाक की शर्त

Indian drivers in LOC
ट्रांस एलओसी ट्रेड के तहत ड्रग्स के साथ पकड़े गए एक ट्रक ड्राइवर के विवाद के बाद लाइन आफ कंट्रोल पर फंसे 75 ड्राइवरों की रिहाई के संबंध में वीरवार को फैसला होने की उम्मीद है।

जीरो लाइन पर दोनों ओर के अधिकारी वीरवार की दोपहर कमान बैठक में भाग लेंगे और ड्राइवरों के संबंध में फैसला लेंगे।

आपको बता दें कि 17 जनवरी को कस्टम ने पीओके से आए बादाम के एक ट्रक में छुपाकर रखी गई ब्राउन शुगर बरामद की थी। साथ ही ट्रक के ड्राइवर मोहम्मद शफीक अवान (निवासी मुजफ्फराबाद) को गिरफ्तार कर लिया था।

इसके बाद शाम को जब दोनों ओर के ट्रक अपने-अपने क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हुए तो पीओके अथारिटी ने गिरफ्तार ड्राइवर के बिना अपने शेष 48 ड्राइवर वापस लेने से इंकार कर दिया। साथ ही भारत से गए 27 ड्राइवरों को अपने क्षेत्र में रोक लिया था।

उड़ी स्थित इंट्रा जेएंडके एलओसी ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट तारिक खान के अनुसार कल दोपहर तीन बजे कमान बैठक होगी, जिसमें बारामूला के डीसी और उड़ी ट्रेड सेंटर के कस्टोडियन के अलावा पीओके के डीजी एलओसी ट्रेड और कस्टोडियन शिरकत करेंगे।

उन्होंने उम्मीद जताई कि बैठक के बाद पिछले 13 दिनों से एलओसी पर फंसे 75 ड्राइवरों की रिहाई पर बात बन जाएगी। 17 जनवरी के बाद ट्रेड बंद होने से करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है।

BTC: जानिए एक सीट पर कितने दावेदार

important news for btc
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने बीटीसी कोर्स शुरू करने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।

बीटीसी की 39,850 सीटों के लिए 53 हजार आवेदन सही पाए गए हैं। इसके आधार पर ही 31 जनवरी को मेरिट सूची जारी करने की तैयारी है।

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है।

इसे देखते हुए प्रदेश में बीटीसी करने वालों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है। एससीईआरटी ने बीटीसी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। प्रदेशभर से कुल 71,625 आवेदन आए।

जांच के दौरान 18,628 आवेदनों को किसी न किसी कमी के कारण खारिज कर दिया गया। करीब 53 हजार आवेदन सही पाए गए हैं।

इसके आधार पर ही एससीईआरटी ने मेरिट का निर्धारण करते हुए नेशनल इन्फॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) को पूरा ब्यौरा भेज दिया है।

31 जनवरी को मेरिट लिस्ट

एनआईसी 31 जनवरी को मेरिट लिस्ट जारी कर सकती है। इसके बाद 1 फरवरी को काउंसलिंग के लिए विज्ञापन जारी किए जाने की तैयारी है। मेरिट लिस्ट में आने वालों से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर 10 जिलों के विकल्प 5 फरवरी से लिए जाएंगे।

यह प्रक्रिया एक सप्ताह तक चलेगी। विकल्प भरे जाने के पांच दिन बाद चयनितों की अंतिम सूची जारी करते हुए 10 दिन में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद 25 से 28 फरवरी के बीच प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।

कहां कितनी सीटें
डायटों में बीटीसी की 10,450 सीटें हैं। इसके अलावा 619 निजी कॉलेजों में बीटीसी की 30,950 सीटें हैं। इनमें से 62 अल्पसंख्यक कॉलेजों की 3100 सीटें हैं। अल्पसंख्यक कॉलेजों की आधी यानी 1550 सीटें सीधे प्रबंधन भरता है और आधी सीटें डायटों को भरने की अनुमति होती है।

इस हिसाब से देखा जाए तो डायट 39,850 सीटों पर प्रवेश देगा।

स्टेथोस्कोप की जगह ले सकता है 'स्मार्ट फोन'

smartphones can replace stethoscope
अगर नियम और कानून में बदलाव हो तो बहुत जल्द भारत में भी स्टेथोस्कोप (आला) की जगह स्मार्ट फोन की तर्ज पर बनी अल्ट्रासाउंड मशीन डॉक्टरों के हाथों में होगी।

यह स्मार्ट फोन डिवाइस डॉक्टरों के साथ-साथ मरीजों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा। हालांकि भारत में स्टेथोस्कोप को रिप्लेस करना आसान नहीं होगा।

भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर न सिर्फ इस स्मार्ट डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि मेडिकल के छात्रों को भी इसका प्रशिक्षण दे रहे हैं।

इस संबंध में न्यूयार्क के माउंट सिनाई स्कूल ऑफ मेडिसिन के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. जगत नरूला ने एक आर्टिकल भी लिखा है, जो अभी हाल ही में वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के ग्लोबल हार्ट जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

डॉ. नरूला का कहना है कि भारत जैसे देश में जब तक नियम-कानून में बदलाव नहीं लाया जाता, तब तक इस डिवाइस का उपयोग मुश्किल है, क्योंकि इस तकनीक के इस्तेमाल से द प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स (पीएनडीटी) एक्ट का उल्लंघन हो सकता है। �

डॉ. नरूला ने अमर उजाला को बताया कि स्टेथोस्कोप से हृदय और फेफड़ों की जांच करना एक पुरानी विधि है।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट फोन की तरह एक छोटी डिवाइस से न सिर्फ हृदय और फेफड़ों की आवाज को सुना जा सकता है, बल्कि हृदय और फेफड़े के अंदर की दिक्कतों को आसानी से देखा जा सकता है।

इस तकनीक का उपयोग करने से मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नहीं भेजना होगा।

डॉक्टर इस डिवाइस से ही सब कुछ देख लेंगे। उन्होंने कहा कि इस डिवाइस का इस्तेमाल करने का अधिकार सभी डॉक्टरों को तो नहीं दिया जा सकता, लेकिन प्रशिक्षण देना अनिवार्य है।

स्टेथोस्कोप की तुलना में इस डिवाइस की कीमत काफी ज्यादा है, लिहाजा सभी चिकित्सकों के लिए यह जरूरी भी नहीं है।

कांग्रेस वोटिंग कर उतारेगी लोकसभा चुनाव प्रत्याशी

congress will select their loksabha candidate after voting
राजस्थान में वोटिंग के बाद ही कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों का चुनाव करेगी। पायलट ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनाई गई स्क्रीनिंग की प्रक्रिया सफल नहीं रही, इसलिए उसे नहीं अपनाया जाएगा।

अब सीधी चयन प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जिससे जनता का चेहरा ही सामने आए और वो ही चुनाव लड़े।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने बुधवार को जयपुर में हुए पंचायतीराज व नगरीय निकाय के दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान ये घोषणा की।

उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में सभी पंचायत प्रतिनिधियों और नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से सीध संवाद किया जाएगा।

उन्होंने बीकानेर और झुंझुनूं का नाम लेते हुए कहा कि प्रत्याशियों के नाम पर क्षेत्र के जिलाध्यक्ष व कार्यकारिणी पुराने नेता, सरपंच, जिला प्रमुख से वोटिंग कराई जाएगी।

जिस प्रत्याशी के पक्ष में सबसे ज्यादा वोट होंगे, वही क्षेत्र से चुनाव लड़ेगा। पायलट ने कहा कि भाजपा नकारात्मक राजनीति कर रही है।

उन्होंने पांच साल के लिए कोई कार्य योजना तैयार नहीं की है। इससे लगता है सरकार सिर्फ� लोकसभा चुनाव तक काम करना चाह रही है।

बाप-बेटे हुए खून के प्यासे, महिला को मार डाला

delhi father and son got life sentence in murder case
दिल्ली की एक अदालत ने महिला की हत्या के मामले में बाप मोहन लाल और उसके बेटे विक्की को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

तीस हजारी अदालत ने दोनों पर 1.32 लाख का जुर्माना भी लगाया है। महिला ने दोनों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया था। इससे नाराज होकर पिता-पुत्र ने उसकी हत्या कर दी थी।

होटल के बाथरूम में नहा रही थी युवती, देख रहा था कोई

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पवन कुमार जैन ने फैसले में कहा कि मोहन लाल और विक्की के खिलाफ लगे आरोपों को अभियोजन पक्ष साबित करने में कामयाब रहा है। अदालत ने इसी मामले में मोहन लाल के दो अन्य बेटों बंटी और मनीषी को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया।

फिल्मी कहानीः एक से मोहब्बत कर बैठे दो दोस्त


पुलिस के मुताबिक, मृतका के भाई ने मोहन लाल और उसके बेटों के खिलाफ 30 जुलाई 2011 को शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि आरोपी चाकू व लोहे की रॉड लेकर उनके घर में घुसे और परिजनों से मारपीट की।

तिहाड़ में प्रेम: इस रोमांस की चर्चा हर जुबान पर

उसकी बहन ने मोहन लाल और उसके तीनों बेटों के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया था। छेड़छाड़ मामले की सुनवाई कोर्ट 30 जुलाई 2011 को हुई थी।

'पति मुझे अजनबी लोगों के साथ कमरे में बंद कर देता है'


उसने पुलिस को बताया कि जब वह और उसकी बहन सुनवाई के बाद कोर्ट रूम से बाहर आए तो मोहन लाल व उसके बेटों ने धमकी दी थी। आरोपियों ने उसी रात घर में घुसकर हमला कर दिया।

'मोदी क्या कोई भी 370नहीं हटा सकता'

omar abdullah interview
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि देश का प्रधानमंत्री कोई भी बने अनुच्छेद 370 को कोई नहीं हटा सकता। रियासत को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद को हटाने का मतलब रियासत के देश से हुए विलय पर सवाल उठाने जैसा होगा।

उमर ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री बनें, राष्ट्रपति बनें अथवा कोई और पद संभाले इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। संवैधानिक तौर पर वे विलय पर सवाल उठाए बिना अनुच्छेद 370 को नहीं हटा सकते। इसके बावजूद अगर वे बतौर प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय की बात को नए सिरे से लिखना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। पर मैं नहीं समझता कि कोई भी प्रधानमंत्री इस हद तक असावधानी बरतेगा।

उमर बीबीसी के 'हार्ड टॉक' प्रोग्राम में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

इस दौरान उमर से अनुच्छेद 370 पर नरेंद्र मोदी के साथ किसी भी समय किसी भी जगह चर्चा करने की उनकी राय के संबंध में भी सवाल पूछा गया। इस पर उनका कहना था कि मोदी ने इस संबंध में खुद तो कोई जवाब नहीं दिया था, पर उनके करीबियों में से एक ने बयान दिया कि वह इतने व्यस्त हैं कि अनुच्छेद 370 पर चर्चा भी नहीं कर सकते।

इंटरव्यू के दौरान एग्जिट पोल का हवाला देते हुए उमर से पूछा गया कि यदि इन सर्वे पर भरोसा किया जाए तो मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं। चूंकि भाजपा अनुच्छेद 370 हटाने की बात कह रही है तो क्या वे घबराए हुए हैं।

उमर ने कहा मैं कतई चिंतित नहीं हूं। रियासत को विश्व के सबसे खतरनाक क्षेत्रों में से एक माने जाने के संबंध में पूछे गए सवाल को भी उमर ने पूरी तरह नकार दिया। उनका कहना था कि न ही अंदरूनी सुरक्षा के ही मामले में ऐसा कुछ है और न ही बाहरी हालात ऐसे हैं।

उमर ने कहा कि उनके पास जो इंटेलीजेंस इनपुट हैं उनके आधार पर वे कह सकते हैं कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना हटाए जाने के बाद भी किसी खतरे की बात नहीं है। अलकायदा के अल जवाहिरी के कश्मीर में नया जेहाद छेड़ने पर उमर का कहना था कि कोई खतरा नहीं है पर सतर्क रहने की जरूरत है।

पड़ोसी के कमरे में ‌लापता किशोरी, दुष्कर्म

13 years old girl raped by neighbour in delhi
एक किशोरी घर से बाहर गई और लौट कर नहीं आई। अपहरण के आशंका में घरवाले और पड़ोसी उसकी तलाश करने लगे। वह पड़ोसी के कमरे में बेहोश पड़ी थी और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था।

पड़ोसी युवक ने उससे दुष्कर्म किया और बेहोशी ‌के हालत में उसे कमरे में बंद कर भाग गया। परिजनों ने किशोरी को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह घटना दिल्‍ली के नरेला इलाके की है।

'पति मुझे अजनबी लोगों के साथ कमरे में बंद कर देता है'

नाराज परिजनों ने मंगलवार देर रात नरेला थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। परिवार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था।

वरिष्ठ अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। नरेला थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक कृष्ण की तलाश कर रही है।

फिल्मी कहानीः एक से मोहब्बत कर बैठे दो दोस्त

बाथरूम के लिए निकली थी घर से बाहर
पुलिस के मुताबिक किशोरी परिवार के साथ नरेला इलाके में रहती है। सोमवार रात को वह बाथरूम के लिए घर से बाहर निकली थी। इस बीच वह गायब हो गई। परिजनों ने रात भर उसकी तलाश की। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

होटल के बाथरूम में नहा रही थी युवती, देख रहा था कोई

आरोप है कि पुलिस ने खानापूर्ति कर परिवार को थाने से टरका दिया। परिवार और पड़ोसी उसकी तलाश करते रहे। इस बीच एक पड़ोसी ने किशोरी को कृष्ण के कमरे में बेहोश देखा। कमरा बाहर से बंद था। कृष्ण गायब था।

तिहाड़ में प्रेम: इस रोमांस की चर्चा हर जुबान पर

परिवार ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को देकर किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

'कामसूत्र' के बाद अब नरेंद्र मोदी की बारी

a film based on narendra modi
कामसूत्र 3डी फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक रूपेश पाल अब मोदी पर फिल्म बनाएंगे। फिल्म का नाम घोषित हो गया है।

गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा की तरफ से पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्‍म का नाम नमो होगा।

इस समय कामसूत्र 3डी फिल्म बनाकर चर्चाओं में रहने वाले रूपेश पॉल इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। इस फिल्‍म को आम चुनाव के आस-पास रिलीज किया जा सकता है।

हालांकि रूपेश इस बात से इंकार कर रहे हैं कि इस फिल्म को बनाने में उन्हें किसी भी राजनीतिक पार्टी से आर्थिक मदद मिली है।

रुपेश ने यह भी बताया कि यह उनके जीवन पर आधारित नहीं हैं। यह एक रोमांचक राजनीतिक फिल्म है जो कि नरेंद्र मोदी पर आधारित है।

रुपेश ने दावा किया कि मोदी को इस फिल्म के बारे में एसोसिएट निर्माता मितेश पटेल ने सूचित कर दिया है लेकिन निर्देशक ने न तो गुजरात के मुख्यमंत्री से मुलाकात की है और न ही आगे उनसे मिलने की उम्मीद है।

रुपेश ने यह भी कहा कि फिल्म के लिए वह उनसे कभी भी मिलना नहीं चाहेंगे। वह चाहते हैं कि यह आत्मकथा न होकर एक फिल्‍म हो।




8 करोड़ की लूट का विंदू दारा सिंह कनेक्‍शन

vindu dara singh used rajesh kalra's car when he was arrested
दिल्ली में मंगलवार को हुई 7.69 करोड़ रुपए की लूट मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। लूटी गई रकम का मुंबई कनेक्शन सामने आ रहा है। हवाला के कारोबार में कैरियर का काम करने वाले राजेश कालरा का मुंबई के फिल्मी दुनिया से संपर्क है।

मुंबई पुलिस ने पिछले साल आईपीएल मैच फिक्सिंग के सिलसिले में बॉलीवुड कलाकार विंदु दारा सिंह को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के वक्त वह जिस जगुआर गाड़ी में सवार थे वो राजेश कालरा की कंपनी के नाम रजिस्टर्ड थी।

हीरा व्यवसायी राजेश कालरा और डॉलर व्यवसायी राहुल अहूजा की लूटी गई रकम को पुलिस हवाला की बता रही है।

साल 2000 में राजेश का नाम दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हैंसी क्रोन्ये के मैच फिक्सिंग मामले में सामने आया था। इसमें राजेश कालरा गिरफ्तार हुआ था और कुछ महीने जेल में भी रहा था।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया कि लूटी गई रकम मुंबई से आई थी। मुंबई से रकम चांदनी चौक के आंगड़ियों के पास पहुंची। आंगड़ियों के नाम कूचा घासीराम और बैजनाथ बताए जा रहे हैं।

राहुल और राजेश कालरा ने एक दिन पहले इस रकम को चांदनी चौक से अपने पास मंगा लिया था। दिल्ली पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि रकम मुंबई में कहां से आई थी और किन लोगों की है।

दिल्ली पुलिस इसके लिए मुंबई पुलिस से संपर्क करने जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि दिल्ली में यह रकम किन लोगों के खातों में आरटीजीएस होनी थी।

'पाक में लोग मुझे जिंदा नहीं देखना चाहते'

very few people in pakistan want to see me alive says abdulla
"हम पड़ोसी ज़रूर हैं लेकिन हमारे रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं। मैं हर समय इसलिए ही सुरक्षा से घिरा रहता हूँ क्योंकि पाकिस्तान में बहुत से ऐसे लोग हैं जो मुझे ज़िंदा देखना नहीं चाहते हैं।"

- उमर अब्दुल्लाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री

कश्मीर मुद्दे का पाकिस्तान समाधान नहीं चाहता है और पाकिस्तान में लोग मुझे बहुत कम लोग जिंदा देखना चाहते हैं।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने बीबीसी के कार्यक्रम हार्डटॉक में कहा है कि उन्होंने हाल में ऐसा कोई संकेत नहीं देखा जिससे लगे कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का स्थाई समाधान चाहता हो।

जब उनसे पूछा गया कि परवेज़ मुशर्रफ़ ने स्पष्ट कहा था कि पाकिस्तान, कश्मीर का अपने क्षेत्र में विलय देखना नहीं चाहता है बल्कि उन्होंने विसैन्यीकरण और कश्मीर को अधिक स्वयत्तता देने की बात कही थी, साथ ही मुशर्रफ़ ने कहा था कि समय के साथ पाकिस्तान इस बात को स्वीकार कर लेगा कि कश्मीर उसका नहीं भारत का अंग है। तो क्या इससे यह संकेत नहीं मिलता कि पाकिस्तान ने समाधान की दिशा में क़दम बढ़ाए हैं?

इस पर उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि मुशर्रफ़ के समय में हमने एक अच्छा मौका गँवा दिया। यदि पाकिस्तान की मौजूदा सरकार, परवेज़ मुशर्रफ़ के दीर्घकालिक चार सूत्रीय कार्यक्रम पर चलती है तो हम समाधान के क़रीब हो सकते हैं।"

जब उनसे पूछा गया कि नवाज़ शरीफ़ भी तो आपसी व्यापार और द्विपक्षीय रिश्ते बेहतर करने की बात कर रहे हैं तो उन्होंने जबाव दिया कि नवाज़ शरीफ़ कश्मीर के मुद्दे पर ऐसी कोई बात नहीं कर रहे हैं जो उनकी पिछली सरकारों से अलग हो।

जान के दुश्मन
तो क्या आप यह मानने को तैयार नहीं हैं कि कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत के लिए पाकिस्तान की नीयत साफ़ है? इस सवाल पर उमर ने कहा, "दुर्भाग्य से हाल ही में मुझे इसका कोई सबूत नहीं मिला।"

उमर का कहना है कि वे सुरक्षा घेरे में इसलिए रहते हैं क्योंकि कुछ पाकिस्तानी उनकी जान लेना चाहते हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पाकिस्तान के साथ स्वयं सीधी बातचीत करते हैं तो उमर ने जबाव दिया कि नहीं।

उमर ने कहा, "हम पड़ोसी ज़रूर हैं लेकिन हमारे रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं। मैं हर समय इसलिए ही सुरक्षा से घिरा रहता हूँ क्योंकि पाकिस्तान में बहुत से ऐसे लोग हैं जो मुझे ज़िंदा देखना नहीं चाहते हैं।"

कश्मीर का पहाड़ी क्षेत्र 60 सालों से अधिक से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का कारण है।

पड़ोसी के कमरे में ‌मिली लापता किशोरी, दुष्कर्म

13 years old girl raped by neighbour in delhi
एक किशोरी घर से बाहर गई और लौट कर नहीं आई। अपहरण के आशंका में घरवाले और पड़ोसी उसकी तलाश करने लगे। वह पड़ोसी के कमरे में बेहोश पड़ी थी और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था।

पड़ोसी युवक ने उससे दुष्कर्म किया और बेहोशी ‌के हालत में उसे कमरे में बंद कर भाग गया। परिजनों ने किशोरी को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह घटना दिल्‍ली के नरेला इलाके की है।

'पति मुझे अजनबी लोगों के साथ कमरे में बंद कर देता है'

नाराज परिजनों ने मंगलवार देर रात नरेला थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। परिवार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था।

वरिष्ठ अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। नरेला थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक कृष्ण की तलाश कर रही है।

फिल्मी कहानीः एक से मोहब्बत कर बैठे दो दोस्त

बाथरूम के लिए निकली थी घर से बाहर
पुलिस के मुताबिक किशोरी परिवार के साथ नरेला इलाके में रहती है। सोमवार रात को वह बाथरूम के लिए घर से बाहर निकली थी। इस बीच वह गायब हो गई। परिजनों ने रात भर उसकी तलाश की। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

होटल के बाथरूम में नहा रही थी युवती, देख रहा था कोई

आरोप है कि पुलिस ने खानापूर्ति कर परिवार को थाने से टरका दिया। परिवार और पड़ोसी उसकी तलाश करते रहे। इस बीच एक पड़ोसी ने किशोरी को कृष्ण के कमरे में बेहोश देखा। कमरा बाहर से बंद था। कृष्ण गायब था।

तिहाड़ में प्रेम: इस रोमांस की चर्चा हर जुबान पर

परिवार ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को देकर किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

लिखते-बोलते थे वो सब, अब झेलेंगे मुकदमा!

They wrote, hostility trial now!
किसी के लिखे हुए से क्या हो सकता है। यह आप यह खबर पढ़कर जान सकते थे। ऐसे ही 20 लोगों पर मुकदमा हो गया है।

मिस्र में सरकारी वकीलों का कहना है कि 16 पत्रकार 'चरमपंथी संगठनों से संबंध रखने' और चार पत्रकार उनकी मदद करने या झूठी ख़बरें फैलाने संबंधी आरोपों का सामना कर रहे हैं।

इन कुल बीस पत्रकारों में से दो ब्रिटेन, एक हालैंड और एक ऑस्ट्रेलिया का पत्रकार है। समझा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया के वो पत्रकार पीटर ग्रेस्ट हैं, जो अल-जज़ीरा के संवाददाता हैं।

इससे पहले, बीबीसी समेत अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ नेटवर्क्स ने अल-जज़ीरा के पांच पत्रकारों की रिहाई की मांग की थी।

बाकी 16 पत्रकार मिस्र के ही हैं जिन पर एक चरमपंथी संगठन से संबंध रखने, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक शांति को नुक़सान पहुंचाने तथा अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए चरमपंथ को एक औज़ार की तरह इस्तेमाल करने जैसे कई आरोप हैं।

चार विदेशी पत्रकारों पर मिस्र के पत्रकारों के साथ सूचना, उपकरण, धन संबंधी सहयोगी करने, ग़लत सूचना प्रसारित करने और ऐसी अफ़वाहें फैलाने का आरोप है जिनसे अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में यह संदेश जाए कि मिस्र में गृह युद्ध के हालात हैं।

गिरफ़्तारी का वॉरंट
सरकारी वकीलों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन बीस में से आठ पत्रकार हिरासत में हैं जबकि 12 अन्य गिरफ़्तारी वॉरंट जारी होने के बावजूद फ़रार हैं।

बयान में किसी का नाम नहीं लिया गया है लेकिन इतना अवश्य कहा गया है कि चार विदेशी संवाददाता क़तर के अल-जज़ीरा नेटवर्क के लिए काम करते थे।

हेदर एलन, अल जज़ीरा के मुताबिक "हम केवल इतना जानते हैं कि पांच लोग जेल में हैं। हमें नहीं पता कि आरोप क्या हैं। इस समय चीजें स्पष्ट नहीं हैं। हम अब भी बातें स्पष्ट होने का इंतज़ार कर रहे हैं"

वहीं अल-जज़ीरा के समाचार संकलन विभाग की प्रमुख हेदर एलन का कहना है, ''हम केवल इतना जानते हैं कि पांच लोग जेल में हैं। हमें नहीं पता कि आरोप क्या हैं। इस समय चीजें स्पष्ट नहीं हैं। हम अब भी बातें स्पष्ट होने का इंतज़ार कर रहे हैं।''

ग़ौरतलब है कि पीटर ग्रेस्ट ने उन्हें बिना किसी आरोप के हिरासत में रखे जाने के ख़िलाफ़ अपील की थी जिसे काहिरा की एक अदालत ने बुधवार को ख़ारिज़ कर दिया था।

'बात हैरानी की'
एक होटल के कमरे से अवैध तरीक़े से प्रसारण करने के आरोप में मिस्र के गृह मंत्रालय ने बीते साल दिसम्बर में अल-जज़ीरा के पत्रकारों और कर्मचारियों को गिरफ़्तार किया था।

इस पर अल-जज़ीरा की ओर से कहा गया था कि उसके पत्रकार महज़ मिस्र के हालात पर रिपोर्टिंग कर रहे थे।

एक महीने पहले जिन तीन पत्रकारों को गिरफ़्तार किया गया था, उनमें ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार पीटर ग्रेस्ट भी शामिल थे। उन पर मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्यों से बात करके 'चरमपंथियों' के साथ सहयोग करने का आरोप है।

मुस्लिम ब्रदरहुड पर सैन्य समर्थित सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है।

अल-जज़ीरा के काहिरा ब्यूरो प्रमुख मोहम्मद फ़ाहमी और मिस्र के प्रोड्यूसर बहर मोहम्मद पर मुस्लिम ब्रदरहुड की सदस्यता का कहीं अधिक गंभीर आरोप है।

अल-जज़ीरा नेटवर्क का कहना है कि मिस्र के अधिकारियों ने जब उसके संवाददाताओं को गिरफ़्तार किया तो उसे बड़ी 'हैरानी' हुई।

उसके दो अन्य कर्मचारी- पत्रकार अब्दुल्लाह अल-शमी और कैमरामैन मोहम्मद बद्र को बीते साल जुलाई-अगस्त में गिरफ़्तार किया गया था।

बीबीसी, स्काई और डेली टेलीग्राफ़ अख़बार सहित अन्य समाचार संगठनों ने बुधवार को एक न्यूज़ कॉन्फ्रेंस करके मिस्र में पकड़े गए सभी पत्रकारों को फ़ौरन रिहा किए जाने की मांग की है।

सामने आई भारत की एक भयावह तस्वीर

un report on
दुनिया में सबसे ज्यादा अनपढ़ वयस्कों की आबादी हमारे देश में है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में युवा देश माने जाने वाले भारत की यह भयावह तस्वीर सामने आई है। इसके मुताबिक, हमारे देश में अनपढ़ वयस्कों की आबादी 28.7 करोड़ है।

यानी दुनिया के 37 फीसदी अनपढ़ वयस्क भारत में हैं। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में अमीरों और गरीबों के बीच शिक्षा के स्तर में भारी असमानता भी उजागर हुई है।

'2013-14 एजूकेशन फॉर ऑल ग्लोबल मॉनीटरिंग रिपोर्ट' में कहा गया है कि भारत में साक्षरता दर 1991 में 48 फीसदी थी। वर्ष 2006 में यह बढ़कर 63 फीसदी तक पहुंच गई।

हालांकि साक्षरता दर में बढ़ोत्तरी के बावजूद जनसंख्या बढ़ने के कारण अनपढ़ वयस्कों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है।

यूनेस्को द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में सबसे अमीर युवतियों ने पहले ही वैश्विक स्तर की साक्षरता हासिल कर ली है, लेकिन सबसे गरीब युवतियों के लिए ऐसा कर पाना 2080 तक ही संभव हो सकता है।

भारत में शिक्षा के स्तर में मौजूद यह भारी असमानता दर्शाती है कि जरूरतमंदों को पर्याप्त सहयोग देने में यह देश असफल रहा।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 के बाद के लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्धता जरूरी है, ताकि सबसे पिछड़े समूह तय लक्ष्यों के मापदंड पर खरे उतर सकें। इसमें असफलता का मतलब यह हो सकता है कि प्रगति का पैमाना आज भी संपन्न को सबसे ज्यादा लाभ पहुंचाने पर आधारित है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 25 करोड़ बच्चे अच्छे शिक्षकों के अभाव में स्कूली शिक्षा के दौरान बुनियादी चीजें भी नहीं सीख पा रहे हैं, जिससे हर साल करीब 129 अरब डॉलर का नुकसान हो रहा है।

इनमें करीब 13 अरब डॉलर का नुकसान हर साल प्राथमिक शिक्षा में खराब गुणवत्ता के कारण हो रहा है और बच्चे कुछ भी सीख नहीं पा रहे हैं। अकेले केरल में हर बच्चे की शिक्षा पर लगभग 685 डॉलर खर्च होता है।

देश के ग्रामीण हिस्सों में अमीर और गरीब राज्यों के बीच गहरी खाई है, लेकिन अमीर राज्यों में भी सबसे गरीब तबके से ताल्लुक रखने वाली छात्राओं का गणित में प्रदर्शन काफी खराब पाया गया।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे समृद्ध राज्यों में भी 2012 तक ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादातर बच्चे पांचवीं कक्षा से अधिक नहीं पढ़ पाते। इनमें से भी केवल 44 फीसदी छात्र दो अंकों का जोड़-घटाना कर पाते थे। इन क्षेत्रों की लड़कियां पढ़ाई में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और हर तीन में से दो लड़की दो अंकों का जोड़-घटाव करने में सक्षम है।

शिक्षित महिलाएं बचा सकती हैं कई जिंदगियां
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और नाईजीरिया में महिलाओं का शैक्षिक स्तर सुधार कर कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। यह देश एक तिहाई से ज्यादा बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं।

पिछले साल भारत में पांच साल से कम उम्र के करीब 14 लाख और नाईजीरिया में 8.3 लाख बच्चों की मौत हो गई। अगर सभी महिलाओं ने प्राथमिक शिक्षा पूरी की होती तो भारत में मृत्यु दर 13 फीसदी और नाईजीरिया में 11 फीसदी कम होती।

वेबसाइट से बरखा का नाम हटा, मैत्रेयी होंगी अध्यक्ष

maitreyi pushpa will be new dcw president
कानून मंत्री सोमनाथ भारती और राज्य महिला आयोग के बीच शुरू हुई तनातनी के बाद अब दिल्ली सरकार ने अध्यक्ष बरखा सिंह को हटाने की तैयारी कर ली है। दिल्ली सरकार ने उनकी जगह साहित्यकार मैत्रेयी पुष्पा का नाम उपराज्यपाल को सुझाया है। वहीं बरखा ने कहा है कि वह इस्तीफा नहीं देंगी। हालांकि उनका नाम और फोटो आयोग की वेबसाइट से हटा दिया गया है।

संभवत: महिला आयोग के पद पर जल्द ही मैत्रेयी की नियुक्ति हो जाएगी। दिल्ली सरकार का मानना है कि इस तरह के पदों पर गैर-राजनीतिक व्यक्ति की नियुक्ति होनी चाहिए।

उधर, मौजूदा अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा है कि उनका कार्यकाल अभी तीन साल बाकी हैं। फिलहाल वह इस्तीफा नहीं देंगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हमने गैर-राजनीतिक मैत्रेयी पुष्पा का नाम सुझाया गया है। वह न सिर्फ साहित्य जगत की नामचीन हस्ती हैं, बल्कि महिलाओं से जुड़े मामलों को प्रमुखता से उठाती हैं। आगे दूसरे सभी आयोगों पर गैर-राजनीतिक व्यक्ति नियुक्त किए जाएंगे।

कौन हैं मैत्रेयी पुष्पा?
मैत्रेयी पुष्पा हिंदी उपन्यासकार हैं। उन्होंने दस उपन्यास और सात लघुकथा संग्रह लिखे हैं। इसके अलावा मैत्रेयी पुष्पा महिलाओं से जुड़े सामयिक मुद्दों पर लिखती रहती हैं। उनका जन्म अलीगढ़ जिले के सिकुरज गांव में हुआ था। उनका बचपन बुंदेलखंड में झांसी के पास खिल्ली नामक गांव में बीता और उन्होंने बुंदेलखंड कॉलेज झांसी से स्नातकोत्तर की डिग्री ली।

सामने आई भारत की एक भयावह तस्वीर

un report on
दुनिया में सबसे ज्यादा अनपढ़ वयस्कों की आबादी हमारे देश में है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में युवा देश माने जाने वाले भारत की यह भयावह तस्वीर सामने आई है। इसके मुताबिक, हमारे देश में अनपढ़ वयस्कों की आबादी 28.7 करोड़ है।

यानी दुनिया के 37 फीसदी अनपढ़ वयस्क भारत में हैं। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में अमीरों और गरीबों के बीच शिक्षा के स्तर में भारी असमानता भी उजागर हुई है।

'2013-14 एजूकेशन फॉर ऑल ग्लोबल मॉनीटरिंग रिपोर्ट' में कहा गया है कि भारत में साक्षरता दर 1991 में 48 फीसदी थी। वर्ष 2006 में यह बढ़कर 63 फीसदी तक पहुंच गई।

हालांकि साक्षरता दर में बढ़ोत्तरी के बावजूद जनसंख्या बढ़ने के कारण अनपढ़ वयस्कों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है।

यूनेस्को द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में सबसे अमीर युवतियों ने पहले ही वैश्विक स्तर की साक्षरता हासिल कर ली है, लेकिन सबसे गरीब युवतियों के लिए ऐसा कर पाना 2080 तक ही संभव हो सकता है।

भारत में शिक्षा के स्तर में मौजूद यह भारी असमानता दर्शाती है कि जरूरतमंदों को पर्याप्त सहयोग देने में यह देश असफल रहा।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 के बाद के लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्धता जरूरी है, ताकि सबसे पिछड़े समूह तय लक्ष्यों के मापदंड पर खरे उतर सकें। इसमें असफलता का मतलब यह हो सकता है कि प्रगति का पैमाना आज भी संपन्न को सबसे ज्यादा लाभ पहुंचाने पर आधारित है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 25 करोड़ बच्चे अच्छे शिक्षकों के अभाव में स्कूली शिक्षा के दौरान बुनियादी चीजें भी नहीं सीख पा रहे हैं, जिससे हर साल करीब 129 अरब डॉलर का नुकसान हो रहा है।

इनमें करीब 13 अरब डॉलर का नुकसान हर साल प्राथमिक शिक्षा में खराब गुणवत्ता के कारण हो रहा है और बच्चे कुछ भी सीख नहीं पा रहे हैं। अकेले केरल में हर बच्चे की शिक्षा पर लगभग 685 डॉलर खर्च होता है।

देश के ग्रामीण हिस्सों में अमीर और गरीब राज्यों के बीच गहरी खाई है, लेकिन अमीर राज्यों में भी सबसे गरीब तबके से ताल्लुक रखने वाली छात्राओं का गणित में प्रदर्शन काफी खराब पाया गया।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे समृद्ध राज्यों में भी 2012 तक ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादातर बच्चे पांचवीं कक्षा से अधिक नहीं पढ़ पाते। इनमें से भी केवल 44 फीसदी छात्र दो अंकों का जोड़-घटाना कर पाते थे। इन क्षेत्रों की लड़कियां पढ़ाई में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और हर तीन में से दो लड़की दो अंकों का जोड़-घटाव करने में सक्षम है।

शिक्षित महिलाएं बचा सकती हैं कई जिंदगियां
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और नाईजीरिया में महिलाओं का शैक्षिक स्तर सुधार कर कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। यह देश एक तिहाई से ज्यादा बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं।

पिछले साल भारत में पांच साल से कम उम्र के करीब 14 लाख और नाईजीरिया में 8.3 लाख बच्चों की मौत हो गई। अगर सभी महिलाओं ने प्राथमिक शिक्षा पूरी की होती तो भारत में मृत्यु दर 13 फीसदी और नाईजीरिया में 11 फीसदी कम होती।

'शीला को जेल भेजकर हीरो बनें केजरीवाल'

kejriwal must sent sheela to jail says ramdev
योग गुरु रामदेव ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पार्टी की करनी और कथनी में अगर अंतर न होता तो पार्टी की देश में बड़ी भूमिका होती।

उन्होंने कहा कि पार्टी की बदलती नीतियों और मंत्रियों की गलतियों ने पार्टी की छवि को धूमिल किया है।

बेतुके बयान देने वाले कुमार विश्वास पर लगाम लगाकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजने का प्रयास किया जाए तो केजरीवाल फिर से हीरो बन जाएंगे।

रामदेव स्वाभिमान संस्थान द्वारा शहीद दिवस पर बृहस्पतिवार को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के लिए जयपुर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अब देश में आप पार्टी की लोकप्रियता 100 से 10 प्रतिशत पर आ गई है।

आप के मंत्री सोमनाथ भारती को हटा दिया जाना चाहिए। रामदेव ने अन्ना और केजरीवाल के आंदोलन में शामिल होने को अपनी भूल बताया तथा कहा कि वे बिना सिद्धांतों को जाने आंदोलन में उतर गए थे।

कांग्रेस को राहुल को दिलवानी चाहिए ट्यूशन

रामदेव ने कहा कि राहुल गांधी को अभी राजनीति की समझ नहीं है। वे अभी मोदी के सामने बच्चे हैं और लोकसभा चुनाव की जगह कांग्रेस को उन्हें पहले ट्यूशन दिलानी चाहिए।

राहुल लोकसभा चुनाव में 15 साल पुराने बासी मुद्दे उठा रहे हैं। विधानसभा चुनावों में जो हश्र हुआ उससे समझ लेनी चाहिए कि हार की वजह शीर्ष नेतृत्व रहा है।

भाजपा की वाहवाही, कांग्रेस की बुराई

रामदेव ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पवित्र है जबकि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का हुलिया बिगड़ चुका है। निचले स्तर पर दोनों ही पार्टियों को अभी सुधार की जरूरत है।

रामदेव ने कहा कि अपनी योगमाया से मोदी को पीएम बनाने की कवायद करने जा रहे हैं। सोनिया गांधी की तबीयत खराब है और कांग्रेस के कुछ घाघ नेता राहुल को लोकसभा चुनाव में पटखनी देना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह परिवार एक हजार करोड़ का लुटेरा खानदान है।

कई केंद्रों पर SSC की स्नातक परीक्षा रद्द

ssc exam will be conducted on some centers
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2013 की टीयर वन और टीयर टू की सात शहरों इलाहाबाद, लखनऊ, पटना, दिल्ली, देहरादून, जयपुर और शिमला के उन केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई है, जहां पर नकल की शिकायत मिली थी।

इन शहरों में नकल की शिकायत पर जांच के बाद दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। टीयर वन की परीक्षा 21 अप्रैल और 19 मई 2013 को जबकि टीयर टू की परीक्षा 29 सितंबर 2013 को हुई थी।

टीयर वन का रिजल्ट भी आ चुका है लेकिन टीयर टू का रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है। यह जानकारी आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

'फंड की जानकारी नहीं दे रही आप'

Centre says to HC AAP leaders not providing info on funding
केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट में चल रहे एक मामले में कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता पार्टी को मिले फंड के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।

पीटीआई के मुताबिक़ हाई कोर्ट में गृह मंत्रालय का पक्ष रखते हुए अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल राजीव मेहरा ने कहा, "हमने चार नवंबर 2013 को भेजे अपने एक पत्र के ज़रिए पार्टी से बैंक अकाउंट और कुछ अन्य जानकारियां मांगी थी जो फंडिंग से जुड़ी थीं। इसके बाद हमने एक और पत्र भेजा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।"

इस बीच जस्टिस प्रदीप नादरजोग की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने याचिका दायर करने वाले वकील एमएल शर्मा से कहा है कि वो अपनी जनहित याचिका में आम आदमी पार्टी को भी शामिल करें।

एमएल शर्मा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केज़रीवाल और पार्टी के कुछ अन्य संस्थापक सदस्यों के ख़िलाफ़ एक आपराधिक मामला दायर कर के उन पर नियमों की अवहेलना करते हुए विदेशों से फंड लेने का आरोप लगाया है।

याचिका
खंडपीठ का कहना था, ''आम आदमी पार्टी एक रजिस्टर्ड राजनीतिक दल है। क्या आपने उसे इस याचिका का हिस्सा बनाया है। पांच फरवरी को मामले की अगली तारीख से पहले आप नयी याचिका में ये संशोधन कर के पेश करें। ''

याचिकाकर्ता ने केज़रीवाल के अलावा आप के नेता मनीष सिसौदिया, शांति भूषण और प्रशांत भूषण के नाम अपनी याचिका में शामिल किया था।

इससे पहले हाई कोर्ट ने केंद्र से कहा है था कि वो आम आदमी पार्टी के आय के स्रोतों से जुड़े अकाउंटों को एक बार फिर देखे।

हाई कोर्ट के इस आदेश से पहले केंद्र ने एक रिपोर्ट फाइल की थी जिसमें बताया गया था कि हाई कोर्ट की एक अन्य पीठ के समक्ष केंद्र ने पिछले साल टीम अन्ना की सिविल सोसायटी से जुड़े अकाउंटों का ब्योरा सौंपा था। यह ब्योरा भी एमएल शर्मा की एक अन्य याचिका पर था।

'सोनिया जी,लालू को मनाओ वरना मैं चला'

ramvilas paswan meets sonia gandhi
बिहार में कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव की राजद के बीच गठबंधन तय माना जा रहा है। मगर इस जोड़ी में तीसरी कड़ी के तौर पर रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी शामिल होगी या नहीं, इसे लेकर संशय बना हुआ है।

पासवान ने लालू यादव और कांग्रेस पर ज्यादा सीटें देने का दबाव बना रखा है। इस सिलसिले में पासवान अपने बेटे चिराग पासवान को लेकर सोनिया से बुधवार को मिले।

सूत्रों का कहना है कि पासवान ने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं। यह बात उन्होंने सोनिया गांधी को भी बता दी है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर लालू यादव उन्हें ज्यादा सीटें नहीं देते तो वह नीतीश कुमार या फिर भाजपा के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं।

राजद पासवान को ज्यादा से ज्यादा 8 सीटें देने को तैयार हैं। मगर लोजपा प्रमुख 12 सीटें चाहते हैं। बात इसी मुद्दे को लेकर अटकी हुई है। कांग्रेस दोनों के बीच मध्यस्थ का काम कर रही है। मगर पासवान अपनी जिद नहीं छोड़ रहे हैं।

जबकि लालू यादव ज्यादा दरियादिली दिखाना नहीं चाह रहे। वह 20 सीटों के अंदर अंदर कांग्रेस, लोजपा और एनसीपी को निपटाने की कोशिश में हैं।

साथ ही लालू लोजपा के मुकाबले कांग्रेस को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। वह कांग्रेस को 12 सीटें देने के लिए तैयार हैं। पासवान ने सोनिया से मुलाकात कर उनके सामने विकल्प रख दिए है।

पासवान ने कहा है कि लालू यादव ऐसे ही कंजूसी करते रहेंगे तो उन्हें अपना रास्ता अलग करना होगा। उन्होंने अपने विकल्प खुले रखे हैं।

सूत्रों के मुताबिक पासवान ने दांव चला है कि जदयू उन्हें 14 सीटें देने के लिए तैयार है, जबकि भाजपा भी उन पर डोरे डाल रही है। इसलिए वह अपना रास्ता अलग कर सकते हैं।

असम: हमले में 10 की हत्या, 8घायल

ten killed and eight injured in assam
असम के सोनितपुर जिले में कुछ अज्ञात लोगों के हमले में सीपीआई (एमएल) पार्टी के 10 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए।

डिप्टी कमिश्नर ललित गोगोई ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के कुछ अज्ञात लोगों ने चौलदाहा में सीपीआई (एमएल) के कार्यकर्ताओं पर हमला किया।

पार्टी के प्रदेश महासचिव बिबेक दास ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश से अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए पार्टी के सदस्य पिछले दो महीने से सीमा पर मौजूद थे।

सुरक्षा कर्मियों की कमी और खराब सड़क की वजह से मरने वालों के शव अभी भी बरामद नहीं हो पाए हैं। चौलदाहा ठंडापानी फोरेस्ट कैंप से चार किमी की दूरी पर है।

इसी कैंप में वन विभाग का एक अधिकारी गत नौ जनवरी को अज्ञात लोगों के हमले में घायल हो गया था।

‘आप’ और बरखा सिंह आमने-सामने

aap and barkha singh tussle
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह और दिल्ली सरकार आमने-सामने आ गई है। बरखा सिंह ने कहा कि कानून मंत्री सोमनाथ भारती को समन दिए जाने के कारण उन्हें पद से हटाने की धमकी दी जा रही है।

एक ओर जहां दिल्ली सरकार ने उन्हें दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने का मन बना लिया है वहीं बरखा सिंह ने साफ कर दिया है कि वह इस्तीफा नहीं देंगी। वह बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल से मुलाकात कर इस मामले को उठाएंगी।

बुधवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की ओर से महिला सुरक्षा के दावे किए जाते रहे हैं लेकिन महिला होने के बावजूद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर के बाहर लोग टोपी लगाकर आ जाते हैं और इस्तीफा दो के नारे लगाते हैं।

उन्होंने कहा,'मैंने महिलाओं की सुरक्षा की बात की है क्योंकि मैं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हूं तो मैं कहा गलत हूं। मैं पद पर रहते हुए अपना दायित्व निभा रही हूं।'

उल्लेखनीय है कि कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया था कि बरखा सिंह कांग्रेस की सदस्य होने के नाते जान बूझकर उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रच रही हैं।

आयोग की ओर से युगांडा की पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर सोमनाथ भारती को दो बार समन भेजा गया था। लेकिन भारती दोनों ही बार आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए ।

भुल्लर की फांसी के व‌िरोध में केजरीवाल

Arvind kejriwal oppose bhullar's capital punishment
मौत की सजा पाए आतंकी देवेंद्र पाल सिंह भुल्लर की रिहाई के हक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार भी है।

अरविंद केजरीवाल की तरफ से जंतर मंतर पर सिखों से जुड़े विभिन्न मुद्दों की मांग को लेकर बैठे इकबाल सिंह को भेजे गए पत्र में साफ किया गया है कि दिल्ली सरकार ने भुल्लर की रिहाई की सिफारिश राष्ट्रपति को भेजी है।

पार्टी के दो विधायकों ने जंतर-मंतर जाकर एसआईटी गठन की घोषणा और भुल्लर को लेकर चिट्ठी का हवाला देकर इकबाल सिंह का अनशन खत्म कराया है।

वहीं इस मामले में दिल्ली सरकार के अधिकारी बता रहे हैं कि रिहाई नहीं, बल्कि फांसी की सजा को बीमारी का हवाला देकर आजीवन कारावास में बदलने की बात कही गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी अपने कार्यकाल में भुल्लर को तिहाड़ जेल मैन्युअल का हवाला देकर मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने तक फांसी नहीं दिए जाने की सिफारिश की थी।

अब भुल्लर की पत्नी की तरफ से लगाई गई दया याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 31 जनवरी को सुनवाई करने के लिए सहमति जता दी है।

देवेंद्र सिंह भुल्लर को 1993 में नई दिल्ली के रायसीना रोड पर यूथ कांग्रेस ऑफिस पर हुए धमाके में मौत की सजा हुई है। धमाके में 9 लोग मारे गए थे और उस समय के युवा कांग्रेस अध्यक्ष एमएस बिट्टा सहित 25 लोग घायल हुए थे।

भुल्लर का शाहदरा के मानसिक रोग अस्पताल (इहबास) में इलाज चल रहा है। इस आधार पर उसकी मौत की सजा बदलने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी, जिसे पिछले साल खारिज कर दिया गया था।

मेरे पास हथियार थे ही नहीं: सलमान

Salman says i am innocent in court
कांकाणी में काले हिरणों के शिकार के समय प्रयोग में लिए गए अवैध हथियार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान ने बुधवार शाम जोधपुर की निचली अदालत को बयान दिया कि उन्हें फंसाया गया है, वे बेकसूर हैं।

उन्होंने अदालत को कहा कि हथियार मुंबई स्थित उनके निवास से लाकर वन विभाग को सौंपे गए थे। इससे पहले अदालत ने सलमान की ओर से उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें तब तक उनके बयान टालने की मांग की गई थी, जब तक काला हिरण शिकार मामला भी बयानों के स्तर पर न पहुंच जाए।

इस अर्जी में काले हिरण शिकार मामला तथा शिकार के समय प्रयोग लिए गए अवैध हथियार का मामला, दोनों मामलों की सुनवाई भी साथ-साथ करने की मांग की गई थी।

जोधपुर में सलमान के होने की सूचना पर अदालत परिसर के आस-पास काफी भीड़ हो गई थी। सलमान सुबह 11 बजे अपने वकीलों के साथ अदालत पहुंचे।

इस दौरान सलमान की ओर से अधिवक्ता हस्थिमल सारस्वत और लोक अभियोजक उपेन्द्र शर्मा के बीच बयान टालने वाली अर्जी पर बहस चल रही थी।

बहस के बाद दोपहर चार बजे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) चन्द्र्रकला जैन ने सलमान की अर्जी को खारिज कर दिया। इसके बाद उन्हें अवैध हथियार मामले में बयान देने के लिए बुलाया गया था।

सलमान ने अदालत से कहा कि उन्हें मालूम था कि उनके हथियारों की लाइसेंस अवधि पार हो चुकी हैं। इस कारण वे हथियार को जोधपुर नहीं लाए थे।

जब काले हिरण शिकार मामले में वन विभाग ने हथियार मांगे, तो उन्होंने उदय राघवन से मुंबई से हथियार मंगाकर वन विभाग को सौंपे थे। कोर्ट में सलमान के बयान आरोपी के रूप में दर्ज किए गए। इस मामले में अगली सुनवाई अब 10 मार्च को होगी। उस दौरान सलमान अपने पक्ष में कोर्ट में सबूत, गवाह आदि पेश कर सकते हैं।

ये था मामला

फि ल्म हम साथ-साथ हैं, की शूटिंग के दौरान 1-2 अक्टूबर 1998 की रात में कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हिरणों का शिकार हुआ था।

इसमें सलमान सहित अन्य फिल्म अभिनेताओं को आरोपी बनाया गया था। इस दौरान सलमान के खिलाफ अवैध हथियार रखने का भी मामला दर्ज किया गया था और इस मामले में सलमान के बयान दर्ज हुए।

वेबसाइट से बरखा का नाम हटा, मैत्रेयी होंगी अध्यक्ष

maitreyi pushpa will be new dcw president
कानून मंत्री सोमनाथ भारती और राज्य महिला आयोग के बीच शुरू हुई तनातनी के बाद अब दिल्ली सरकार ने अध्यक्ष बरखा सिंह को हटाने की तैयारी कर ली है। दिल्ली सरकार ने उनकी जगह साहित्यकार मैत्रेयी पुष्पा का नाम उपराज्यपाल को सुझाया है। वहीं बरखा ने कहा है कि वह इस्तीफा नहीं देंगी। हालांकि उनका नाम और फोटो आयोग की वेबसाइट से हटा दिया गया है।

संभवत: महिला आयोग के पद पर जल्द ही मैत्रेयी की नियुक्ति हो जाएगी। दिल्ली सरकार का मानना है कि इस तरह के पदों पर गैर-राजनीतिक व्यक्ति की नियुक्ति होनी चाहिए।

उधर, मौजूदा अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा है कि उनका कार्यकाल अभी तीन साल बाकी हैं। फिलहाल वह इस्तीफा नहीं देंगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हमने गैर-राजनीतिक मैत्रेयी पुष्पा का नाम सुझाया गया है। वह न सिर्फ साहित्य जगत की नामचीन हस्ती हैं, बल्कि महिलाओं से जुड़े मामलों को प्रमुखता से उठाती हैं। आगे दूसरे सभी आयोगों पर गैर-राजनीतिक व्यक्ति नियुक्त किए जाएंगे।

कौन हैं मैत्रेयी पुष्पा?
मैत्रेयी पुष्पा हिंदी उपन्यासकार हैं। उन्होंने दस उपन्यास और सात लघुकथा संग्रह लिखे हैं। इसके अलावा मैत्रेयी पुष्पा महिलाओं से जुड़े सामयिक मुद्दों पर लिखती रहती हैं। उनका जन्म अलीगढ़ जिले के सिकुरज गांव में हुआ था। उनका बचपन बुंदेलखंड में झांसी के पास खिल्ली नामक गांव में बीता और उन्होंने बुंदेलखंड कॉलेज झांसी से स्नातकोत्तर की डिग्री ली।