Wednesday, February 12, 2014

अभी भी आतंकी साज‌िशें रच रहा है स‌िमी

Simi is still planning terrorist conspiracies
प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया यानी सिमी अब भी विध्वंसक गतिविधियों में लगा हुआ है। सिमी की ये गतिविधियां देश की अखंडता और सुरक्षा को नुकसान पहुंचा सकती है।

राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और जांच एजेंसियों की रिपोर्ट से पता चलता है कि सिमी अब भी ऐसी गतिविधियों में शामिल है, जिनसे देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए चिंता पैदा हो सकती है।

इन गतिविधयों में समाज की शांति और सांप्रदायिक एकता भंग करने की क्षमता है। इससे देश का सेक्यूलर ताने-बाने को नुकसान पहुंच सकता है।

यही वजह है कि इस साल 1 फरवरी को सिमी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि कानून, 1967 के तहत प्रतिबंध और पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया।

एक साल में 16 सिमी कार्यकर्ता गिरफ्तार
छत्तीसग़ढ़ में पिछले एक साल के दौरान सिमी के 16 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के गृह मंत्री रामसेवक पैंकरा ने विधानसभा में लिखित जवाब देकर यह जानकारी दी।

पैंकरा ने बताया कि 2013 से 2014 के 20 जनवरी तक प्रतिबंधित संगठन सिमी के 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी लोगों को गैरकानूनी गतिविधि कानून, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक सामग्री एक्ट के तहत रायपुर से गिरफ्तार किया गया है।

इन सभी लोगों को रायपुर की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने बोधगया और पटना के विस्फोट के सिलसिले में इनमें से दो को रिमांड पर ले लिया है।