Sunday, January 12, 2014

'आप' से घबराए रामदेव करेंगे 'डबल शिफ्ट'

ramdev will start yoga in evening
करीब तीन महीने पूर्व मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का ऐलान कर हरिद्वार से निकले बाबा रामदेव देश भर में सुबह के अलावा शाम को भी शिविर लगाएंगे।

बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई तेज करने की कवायद के तौर पर किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बाबा ने शिविरों की संख्या में इजाफे का फैसला किया है।

भाजपा के सामने शर्त
हाल ही में बाबा रामदेव ने नरेंद्र मोदी के सामने समर्थन के लिए अपनी शर्तें रखकर सबको चौंका दिया था। वह भी तब जब पतंजलि में मोदी को बुलाकर उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताकर पिछले छह महीने से विधिवत अभियान भी चला रखा है।

पांच जनवरी को दिल्ली में स्वाभिमान ट्रस्ट का सालाना जलसा मनाते हुए बाबा ने अपेक्षा की थी कि भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र में उनके कम से कम पांच मुद्दों को शामिल करें। नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इसका आश्वासन दे दिया था।

केजरीवाल से चिन्तित
बाबा के नजदीकी सूत्र बताते हैं कि अचानक केजरीवाल की आप पार्टी को देशव्यापी समर्थन मिलता देख बाबा के चेहरे पर शिकन दिखाई दे रही है।

पतंजलि की ओर से सत्ता परिवर्तन का संदेश और प्रेरणा देने के लिए अभी तक केवल जनवरी तक के शिविरों का ही निर्धारण किया गया था। लेकिन, अब 30 अप्रैल तक के शिविर तय कर दिए हैं।

बालकृष्ण का है कहना
पंतजलि महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि बाबा तभी वापस लौटेंगे जब मोदी पीएम की कुर्सी पर आसीन हो जाएंगे। कांग्रेस का अंत करने के लिए शिविरों की संख्या में वृद्धि की गई है। व्यवस्था परिवर्तन का बिगुल पहले ही बजाया जा रहा था, अब और जोरशोर से बजाया जाएगा।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते शरद पवार!

Ncp said pawar not in race for PM's post
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि शरद पवार प्रधानमंत्री पद की होड़ में नहीं हैं।

पार्टी के महासचिव और केंद्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री तारिक अनवर ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि पवार पीएम पद की रेस में नहीं हैं।

हालांकि उनमें पीएम बनने की सारी योग्यताएं हैं। सार्वजनिक जीवन में उनका लंबा अनुभव है और इस मामले में वह देश के किसी भी राजनीतिक नेता से उन्नीस नहीं हैं।

पवार के निकट सहयोगी अनवर ने कहा, देश में पीएम पद का फैसला संख्या बल पर निर्भर करता है। यानी जिसके पास ज्यादा सांसद होंगे पीएम बनने की उसकी दावेदारी उतनी ही मजबूत होगी।

जहां तक एनसीपी प्रमुख का सवाल तो उनके पास इतने सांसद नहीं हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जाता।� अगर उनके पास ज्यादा सांसद होते तो निश्चित तौर पर वह प्रधानमंत्री होते।

शिंदे की ओर से पवार को अपना राजनीतिक गुरु बताने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि यह गृह मंत्री का निजी बयान है। शिंदे पवार के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहने के दौरान राज्य मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं।

इसलिए अगर वह अगर पवार के बारे में कुछ कहते हैं तो इसे उनकी ओर से सम्मान व्यक्त करने के तौर पर ही देखा जाना चाहिए।

बिहार में एनसीपी की चुनावी रणनीति के बारे में पूछे जाने पर अनवर ने कहा कि उनकी पार्टी यूपीए का हिस्सा है। लिहाजा कांग्रेस जो फैसला करेगी वह उसी पर चलेगी।

रिश्तेदार ने रेप कर बनाई अश्लील क्लिप

Women raped by his relative in faridabada
भूपानी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर अपनी महिला रिश्तेदार को नशीली पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने और उसकी वीडियो फिल्म बनाने का आरोप लगाया है।

यही नहीं पीड़ित महिला ने आरोपी पर फिल्म के जरिए ब्लैकमेल करने और दोबारा कई बार बलात्कार करने की बात भी कही है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-85 में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ दिन पहले उसका एक रिश्तेदार संदीप झा घर पर आया था।

उसने उसकी चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया जिसे पीते ही बेहोशी सी छाने लगी। बाद में संदीप ने उसके साथ बलात्कार किया।

इस दौरान पूरी घटना का उसने मोबाइल पर एमएमएस भी बनाया और कुछ आपत्तिजनक फोटो भी खींचे। बाद में इन वीडियो व फिल्मों के जरिए उसने कई बार ब्लैकमेल किया और उसके साथ कई बार बलात्कार किया।

उसने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल करा कर मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।

ड्रग्स के साथ बिड़ला ग्रुप का अधिकारी धरा

Birla gourp senior officer arrest with drugs
देश के जाने माने औद्योगिक घराने यश बिड़ला ग्रुप के एक शीर्ष अधिकारी को उसके दो सहयोगियों समेत ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

स्थानीय कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को 16 जनवरी तक उनकी कस्टडी सौंप दी है। शनिवार रात को एनसीबी ने ग्रुप के एक शीर्ष अधिकारी अनंन वर्धन पाठक, उनके चपरासी और सिक्योरिटी ऑफिसर को एक फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रोहित कटियार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की लेकिन विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।

यह मामला उस समय सामने आया जब पिछले हफ्ते आयकर विभाग ने ग्रुप के खिलाफ मिली शिकायत के आधार दक्षिण मुंबई स्थित एक फाइव स्टार होटल में छापा मारा था।

जब टीम ने पाठक के होटल के कमरे में छापा मारा, तो जांच में उन्हें ड्रग्स मिली। तुरंत ही एनसीबी को बताया गया और उन्होंने साफ कर दिया कि यह ड्रग्स करीब पांच ग्राम कोकीन है।

'कांग्रेस का ही दूसरा रूप है AAP'

Minakshi lekhi slams aam admi party
भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर जुबानी हमला किया है और उसे कांग्रेस का दूसरा रूप बताया। साथ ही आप की नीतियों पर भी सवाल उठाए हैं।

हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी की सरकार जनता को स्टिंग ऑपरेशन की नसीहत दे रही है।

जबकि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उसने शाजिया इल्मी के खिलाफ स्टिंग को नकार दिया था। ऐसे में सवाल उठता है कि उनके स्टिंग पर लोग कैसे भरोसा करेंगे। उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है।

ऐसे में सवाल उठता है कि उनके स्टिंग पर लोग कैसे भरोसा करेंगे। उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी देश के एकमात्र उम्मीद हैं। जनता उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

आम आदमी पार्टी नहीं कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए चुनौती है। क्योंकि आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस का ही छद्म रूप है। कांग्रेस उसे आगे करके पिछले दरवाजे से सत्ता पर काबिज होना चाहती है।

भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस-आप के तथाकथित गठबंधन पर आरोप लगाया वह राष्ट्रहित को वोट हित में कुर्बान कर रही है।

कश्मीर मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण करने का जो प्रयास प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आम आदमी पार्टी के प्रशांत भूषण कर रहे हैं, वह देश हित में नहीं।

उन्होंने कहा कि एक दिन के अंतराल पर कश्मीर मुद्दे दोनों उठाते हैं, यह संदेह पैदा करता है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एक मंत्री ने कहा है कि भारत को आम आदमी पार्टी की बात पर गौर करना चाहिए। लेखी ने केजरीवाल की सादगी पर भी सवाल उठाया।

उन्होंने कहा कि उनकी सादगी दिल्ली की जनता पर काफी महंगी बैठ रही है। उन्होंने कहा कि सादगी प्रचार नहीं संस्कारों का विषय है। जो भाजपा में पहले से ही है। मनोहर पारिकर और डॉ. हर्षवर्धन इसकी मिसाल हैं।

टोल टैक्स से नाराज शिवसैनिकों ने टोल बूथ फूंका

Shiv sainik doing protest in maharshtra
महाराष्ट्र के कोल्हापुर की नौ सड़कों पर टोल टैक्स वसूले जाने के विरोध में हुए प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद संदिग्ध शिव सैनिकों ने चार बूथों को तोड़ दिया।

टोल टैक्स वसूली के खिलाफ शिवसेना ने सोमवार को कोल्हापुर बंद का आह्वान किया है।

पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। तोड़फोड़ के लिए शिवसेना के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस दौरान किसी व्यक्ति के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने इन टोल बूथों का प्रबंधन करने वाली निजी कंपनी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यालय में तोड़फोड़ की।

प्रदर्शनकारियों के उग्र रुख को देखते हुए मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण ने उनसे शांति बनाए रखने की अपील की है। मुंबई में उन्होंने कहा कि वह कोल्हापुर की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

कानून और व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार टोल टैक्स के मुद्दे का समाधान निकालने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही इस बारे में चर्चा हुई और कोई न कोई रास्ता निकल जाने की उम्मीद है।

कोल्हापुर के प्रभारी मंत्री हर्षवर्धन पाटिल ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा टोल टैक्स की वसूली खत्म करना है।

शहर के लोग पिछले तीन साल से नौ सड़कों पर टोल टैक्स वसूली का विरोध कर रहे हैं।

इसके खिलाफ अभियान चलाने वाली करीब एक दर्जन समितियों से जुड़े लोग छह दिन से अनशन पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक यह कर खत्म नहीं किया जाता तब तक वे अपना अनशन खत्म नहीं करेंगे।

शनिवार को अनशन पर बैठे लोगों से मुलाकात के बाद राज्य सरकार के मंत्रियों ने टैक्स खत्म कराने का आश्वासन दिया था लेकिन रविवार सुबह में फिर से टैक्स की वसूली की गई, जिस कारण हिंसा भड़क उठी।

ये कैसी मोहब्बत? कत्ल कर प्रेमिका को दफनाया

boyfriend killed his girlfriend in delhi
युवती की हत्या किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। आरोपी युवक प्रेमिका को दिल्ली ले आया और मंदिर में शादी की। लेकिन उसे युवती के चरित्र पर शक होने लगा। उसने अपने भाई और मामा के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को दफना दिया।

सबूत मिटाने के लिए जिस जगह शव को दफनाया था, वहां आम का पेड़ लगा दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर युवती के शव को बरामद कर लिया है। मामला दिल्‍ली का है।

हत्या की साजिश
दक्षिण-पूर्व जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा के अनुसार, यूपी के सुल्तानपुर निवासी समरजीत (20) को इलाके की 23 वर्षीय युवती सिमरन (बदला हुआ नाम) से प्यार हो गया था। वह युवती के साथ भागकर दिल्ली के पुलप्रह्लादपुर इलाके में आ गया। उसने युवती के साथ मंदिर में शादी कर ली।

समरजीत, एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा। इस दौरान समरजीत को सिमरन के चरित्र पर संदेह हुआ। उसने अपने भाई अरविंद (23) और मामा नरेंद्र के साथ हत्या की साजिश रची।

बगीचे में दफनाया शव
साजिश के तहत आरोपी सिमरन को मामा के गांव नगाईपुर सामारी बाजार जिला सुल्तानपुर ले गए। वहां जनवरी के पहले सप्ताह में तीनों ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी और मामा के घर के पीछे स्थित बगीचे में शव को दफना दिया। आरोपियों ने उस जगह पर पेड़ भी लगा दिया था। इसके बाद समरजीत अपने गांव चला गया।

यहां पर उसे सिमरन का पिता मिला। उसने जब सिमरन के बारे में पूछा तो समरजीत कोई जवाब नहीं दे पाया। पिता को शक हुआ तो उसने दिल्ली आकर सिमरन की तलाश की। सिमरन के नहीं मिलने पर उन्होंने छह जनवरी को पुलप्रह्लादपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

छानबीन के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सिमरन के शव को बरामद कर लिया। शनिवार को सिमरन के शव का 24 दिन बाद सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ।

फेल हुए कांग्रेसी, विश्वास ने 'जीता' अमेठी

congress fails to protest, vishwas wins amethi
कुमार विश्वास ने जिस घड़ी कांग्रेस के युवराज के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ने और उन्हें हराने का एलान किया था, उसी दिन उनके खिलाफ तैयारियां शुरू हो गई थीं।

राहुल गांधी ने खुद अपने क्षेत्र के दो दौरे कर डाले। लोगों में फिर भी जनविश्वास रैली की चर्चा थी।

शनिवार को लखनऊ आकर विश्वास मीडिया सुर्खियों में छा गए तो, कांग्रेसियों के हाथ-पांव फूल गए।

इधर विश्वास का कारवां अमेठी के लिए बढ़ा, उधर कांग्रेसी जगह-जगह विरोध के नए तरीके लिए इंतजार करते रहे।

विश्वास ने भी ली चुटकी
विश्वास गौरीगंज पहुंचे, तो वहां पु‌तला फूंक डाला। कुमार ने अपनी रैली में इसका जवाब भी मांगा। अपने चुटीले अंदाज में विश्वास ने कहा, 'अरे भइया, मेरी गलती तो बता दो। आखिर मैंने ऐसा किया क्या कि आप मेरा विरोध कर रहे हो। मैं तो सच्ची जुबान जीता हूं।'

फिर विश्वास का काफिला आगे ‌बढ़ा तो कुमार के समर्थकों की गाड़ी पर पथराव शुरू हो गया। वहां भी विश्वास ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। न बेवजह सरकार की खिंचाई, न प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्‍था पर सवाल।

अमेठी आ गया। यहां झल्लाए कथित कांग्रेसियों ने विश्वास की गाड़ी पर काला रंग फेंका। निशाना चूका और समर्थकों की गाड़ी पर जा लगा।

लेकिन, कारवां नहीं रुका। विश्वास रामलीला मैदान पहुंचे। साथ में 'आप' के संजय और मीडिया के आशू। यहां कुछ नहीं मिला, तो विश्वास के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए।

विश्वास ने इस विरोध को ऐसा अनदेखा किया कि कुछ देर में शोर खुद-ब-खुद शांत हो गया। विश्वास की गर्म बातों का जोश, कविताओं की नर्म आहट और समर्थकों का उल्लास छा गया।

सड़कों पर क्यों गुजर रही है शिवराज की रातें?

Shivraj Follows Kejriwal Model in MP
एमपी की राजनीति में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। सीएम शिवराज की रातें आजकल सड़कों पर कट रही हैं। वो जानने की कोशिश कर रहे हैं आम आदमी का हाल, उसकी मुश्किलें, उसका दर्द।

वो कभी सड़क खोद कर देखते हैं तो कभी सड़क किनारे वाली दूकान पर चाय पीते हैं, कभी रैनबसेरे में घुस जाते हैं तो कभी फुटपाथ पर सोए लोगों से हाल पूछते हैं।

ये क्या है? आम आदमी पार्टी का असर? या फिर शिवराज की सादगी नोटिस ही पहली मर्तबा की गई?

खैर ये जो भी हो जनता खुश है। पुलिस भी चौकस है कि ना जाने सीएम कब आ जाएं, डॉक्टर भी सर्द रातों में ड्यूटी कर रहे हैं कि जाने कब सीएम पहुंच जाएं। ठेकेदार भी सड़कों को ईमानदारी से बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

लोग कह रहे हैं कि अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं शिवराज, निभाएं भी क्यों ना आखिर एमपी की जनता ने उनको तीसरी बार सीएम जो बनाया है।

अब सिर्फ देखना ये होगा कि सीएम कितने दिन रातों को सड़कों पर निकलते हैं? आखिर कितने दिनों तक वो गरीब का दर्द जानने की कोशिश करेंगे?

दोस्‍त की विधवा की 3साल तक लूटी आबरू

gurgaon property dealer raped widow on pretext of marriage
एक विधवा ने अपने पति के बिजनेस पार्टनर रहे व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुर्ष्कम करने का आरोप लगाया है। गुड़गांव के सेक्टर चालीस थाना पुलिस ने महिला के बयान पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस अनुसार, पीड़िता अपने दो बच्चों के साथ सेक्टर-45 में रहती है। तीन साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। पति प्रॉपर्टी डीलर था। हरियाणा के कैथल का रहने वाला प्रवीन सरदाना भी सेक्टर- 45 में ही रहता है।

वह पीड़िता के पति के साथ बिजनेस करता था। दोस्त की मौत के बाद प्रवीन ने अपनी पक्की दोस्ती का दावा करते हुए महिला और बच्चों की जिम्मेदारी संभालने का वादा किया। कुछ समय बाद उसने महिला के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा और उसके साथ सेक्स किया।

वर्ष 2010 से वह शादी के झांसे में लगातार महिला से दुष्कर्म करता रहा। लेकिन अब उसने शादी से इनकार कर दिया। महिला के विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद महिला ने सेक्टर-40 थाने में मामला दर्ज करा दिया है।

जांच पुलिस अधिकारी के अनुसार मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस की एक टीम आरोपी को ढूंढने कैथल गई है।

'आप' से घबराए रामदेव करेंगे 'डबल शीर्षासन'

ramdev will start yoga in evening
करीब तीन महीने पूर्व मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का ऐलान कर हरिद्वार से निकले बाबा रामदेव देश भर में सुबह के अलावा शाम को भी शिविर लगाएंगे।

बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई तेज करने की कवायद के तौर पर किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बाबा ने शिविरों की संख्या में इजाफे का फैसला किया है।

भाजपा के सामने शर्त
हाल ही में बाबा रामदेव ने नरेंद्र मोदी के सामने समर्थन के लिए अपनी शर्तें रखकर सबको चौंका दिया था। वह भी तब जब पतंजलि में मोदी को बुलाकर उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताकर पिछले छह महीने से विधिवत अभियान भी चला रखा है।

पांच जनवरी को दिल्ली में स्वाभिमान ट्रस्ट का सालाना जलसा मनाते हुए बाबा ने अपेक्षा की थी कि भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र में उनके कम से कम पांच मुद्दों को शामिल करें। नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इसका आश्वासन दे दिया था।

केजरीवाल से चिन्तित
बाबा के नजदीकी सूत्र बताते हैं कि अचानक केजरीवाल की आप पार्टी को देशव्यापी समर्थन मिलता देख बाबा के चेहरे पर शिकन दिखाई दे रही है।

पतंजलि की ओर से सत्ता परिवर्तन का संदेश और प्रेरणा देने के लिए अभी तक केवल जनवरी तक के शिविरों का ही निर्धारण किया गया था। लेकिन, अब 30 अप्रैल तक के शिविर तय कर दिए हैं।

बालकृष्ण का है कहना
पंतजलि महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि बाबा तभी वापस लौटेंगे जब मोदी पीएम की कुर्सी पर आसीन हो जाएंगे। कांग्रेस का अंत करने के लिए शिविरों की संख्या में वृद्धि की गई है। व्यवस्था परिवर्तन का बिगुल पहले ही बजाया जा रहा था, अब और जोरशोर से बजाया जाएगा।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


'मैं अंडे, झंडे और डंडे से डरने वाला नहीं'

jan vishwas rally in amethi
अगर आप सोचते हैं कि मैं काले झंडे, अंडे और डंडे से डर जाऊंगा तो ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला। अरे, साहब हमने तो आपकी महारानी के भी घोटाले खोलने में देरी नहीं की।

- कुमार विश्वास

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने आखिरकार मोर्चा खोल ही दिया है।

अमेठी के रामलीला मैदान में जनविश्वास रैली के दौरान विश्वास ने अपने जोरदार भाषण से लोगों का दिल जीत लिया।

विश्वास के तेजतर्रार भाषण से कुछ लोगों का विरोध भी दब गया।

विश्वास ने कहा कि मैं चुनाव में जान की बाजी लगा दूंगा। मुझे यहां एक घर मिल गया है। मैं चुनाव जीते बिना यहां से दिल्ली नहीं लौटूंगा।

समर्थकों ने बना दिया नायक
विश्वास ने राहुल पर निशाना भी साधा और लोगों को झूमने पर भी विवश कर दिया। उन्होंने अपनी कविता कोई दीवाना कहता है...और शोहरत न अता करना मौला, दौलत न अता करना मौला... गाकर समां बांध दिया। इतना ही नहीं, विश्वास को नायक के पोस्टर्स भी दिखाए गए।

विश्वास ने कांग्रेसियों के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। बोले, ऐ कांग्रेस वालों, जगदीशपुर, अमेठी, रायबरेली वीरों की धरती है। पीछे से वार मत करना। तुम सामने से वार करना। तुम जहां बुलाओगे, मैं मिलने चला आऊंगा।

राहुल के दलित स्टंट पर ली चुटकी
विश्वास ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद का काम ये नहीं होता कि वो दलितों के घर जाकर खाना खाए। उसका काम ये होता है कि जब वो अपने घर खाना खाए तो ये सोचे कि किसी दलित ने खाना खाया या नहीं। विश्वास ने कहा कि मैं आम आदमी की लड़ाई लड़ रहा हूं और इसीलिए अब देश पुकार रहा है...साथ आ जाओ।

विश्वास ने कहा कि अगर राहुल राजवंश से हैं तो मैं मास्टर का बेटा हूं। वैसे भी, हमने तो सिर्फ जनलोकपाल ही मांगा था। इसलिए अब हम कहते हैं कि लड़ाई को हल्के में मत लेना। आखिर आप ने ही कहा था कि औकात है, तो लड़के दिखाओ।

जब भावुक हुए विश्वास
विश्वास ने जब अपनी कविता कोई दीवाना कहता है सुनाई, तो लोगों में जोश भर गया। विश्वास ने कहा कि आज से दो साल पहले किसी की हिम्मत नहीं थी कि मुझे गाली दे, लेकिन अब सबके अपने स्वार्थ हैं। मेरा भी स्वार्थ ‌है कि देश को बचाने के लिए गाली सुन रहा हूं।

कुमार विश्वास ने कहा कि मेरा कोई मन नहीं है संसद में जाने का, राजनीति करने का लेकिन आपने बहुत युवराजों को जिता दिया है। बस इस बार एक नौकर के लिए वोट का बटन दबाइए।

हमने कसम खाई ‌है कि...
इसके पहले, विश्वास जैसे ही मंच पर चढ़े, लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। इस पर विश्वास ने कहा, 'अभी तो हम सिर्फ नगर में आए हैं। इसीलिए हम पर काला रंग फेंका गया। अभी वो और बौखलाएंगे। लेकिन, हमने कसम खाई है कि हम हारें या जीतें, लेकिन हम किसी पर हाथ नहीं उठाएंगे।'

नेता के लिबास में पत्रकार

पहली बार नेता के लिबास में पत्रकार आशुतोष ने भरी हुंकार। उन्होंने कहा कि पहले जब वह राजनीति के बारे में सोचते, उन्हें लगता यह एक झूठ है, चक्रव्यूह है जिसमें आम आदमी, आम आदमी नहीं रहता है उसे वोटबैंक समझा जाता है, जिससे किसी का विकास नहीं होता है।

पार्टी के वरिष्ट नेता संजय स‌िंह ने कहा कि वह एक परिवार की गुलामी नहीं करेंगे।

जब फूंका गया पुतला

रैली में जा रहे आप समर्थकों की बस पर कुमार विश्वास का विरोध कर रहे लोगों ने पथराव किया। इसके पहले, जगदीशपुर और गौरीगंज में उन्हें काले झंडे दिखाए गए और पुतला भी फूंका गया। रैली के अंत में कानुपर के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर महबूब अंसारी और यूपी के पूर्व एडीजी एवं सुल्तानपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक अजय श्रीवास्तव के साथ तमाम लोगों पार्टी की सदस्यता ली।

'कांग्रेस का ही दूसरा रूप है आम आदमी पार्टी'

Minakshi lekhi slams aam admi party
भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर जुबानी हमला किया है और उसे कांग्रेस का दूसरा रूप बताया। साथ ही आप की नीतियों पर भी सवाल उठाए हैं।

हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी की सरकार जनता को स्टिंग ऑपरेशन की नसीहत दे रही है।

जबकि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उसने शाजिया इल्मी के खिलाफ स्टिंग को नकार दिया था। ऐसे में सवाल उठता है कि उनके स्टिंग पर लोग कैसे भरोसा करेंगे। उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है।

ऐसे में सवाल उठता है कि उनके स्टिंग पर लोग कैसे भरोसा करेंगे। उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी देश के एकमात्र उम्मीद हैं। जनता उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

आम आदमी पार्टी नहीं कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए चुनौती है। क्योंकि आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस का ही छद्म रूप है। कांग्रेस उसे आगे करके पिछले दरवाजे से सत्ता पर काबिज होना चाहती है।

भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस-आप के तथाकथित गठबंधन पर आरोप लगाया वह राष्ट्रहित को वोट हित में कुर्बान कर रही है।

कश्मीर मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण करने का जो प्रयास प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आम आदमी पार्टी के प्रशांत भूषण कर रहे हैं, वह देश हित में नहीं।

उन्होंने कहा कि एक दिन के अंतराल पर कश्मीर मुद्दे दोनों उठाते हैं, यह संदेह पैदा करता है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एक मंत्री ने कहा है कि भारत को आम आदमी पार्टी की बात पर गौर करना चाहिए। लेखी ने केजरीवाल की सादगी पर भी सवाल उठाया।

उन्होंने कहा कि उनकी सादगी दिल्ली की जनता पर काफी महंगी बैठ रही है। उन्होंने कहा कि सादगी प्रचार नहीं संस्कारों का विषय है। जो भाजपा में पहले से ही है। मनोहर पारिकर और डॉ. हर्षवर्धन इसकी मिसाल हैं।

सरकारी नौकरी का मौका, करें आवेदन

Recruitment of Engineers in NHPC
एनएचपीसी लिमिटेड में इंजीनियर के 180 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों में ट्रेनी इंजीनियर (सिविल) के 25 पद, ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 130 पद, ट्रेनी इंजीनियर (मैकेनिकल) के 25 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए वेतनमान के तौर पर 20600-3%-46500 निर्धारित है।

इन पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है।

इन पदों के लिए गेट-2014 में मैरिट के आधार पर एनएचपीसी के साथ पंजीकृत उम्मीदवारों में से उम्मीदवारों को अल्पसूचीबद्ध किया जाएगा और अनंतिम रूप से अनंतिम आ‌धार पर नियुक्ति का प्रस्ताव किया जाएगा।

इन पदों के लिए गेट परीक्षा के लिए पंजीकरण ऑनलाइन किया जाएगा। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 21 जनवरी, 2014 निर्धारित है।

आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसे निर्धारित स्‍थान पर हस्ताक्षरित कर गेट पंजीकरण संख्या के साथ लिफाफ के ऊपर पद नाम व श्रेणी, विज्ञापन संख्या और गेट पंजीकरण संख्या लिखकर साधारण डाक से "पोस्ट बॉक्स नं. 364, अमर नगर डाकघर, फरीदाबाद-121003 (हरियाणा)" के पते पर भेजें।

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2014 निर्धा‌रित है। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एन एच पी सी की वेबसाइट http://www.nhpcindia.com/career-hin.htm पर लॉग ऑन करें।

जयपुर: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

sex racket busted in jaipur
जयपुर पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ये रैकेट एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

अब पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि और कितने लोग इस गिरोह में शामिल थे। पकड़े गए लोगों में चार लड़के और चार लड़कियां शामिल हैं।

मामला जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके का है। पुलिस को पता चला था कि इस स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है।

पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक को स्पा सेंटर में भेजा, सौदा तय होने पर उसने पुलिस को सिग्नल दिया और फिर पुलिस ने छापा मार दिया।

छापे में पुलिस को कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं। पुलिस ने तमाम चीजों को कब्जे में लिया और युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।

जांच जारी है, अब देखने वाली बात ये होगी कि इस केस के तार कहां कहां तक फैले हैं और पुलिस इनकी जड़ में कैसे जाएगी?

घूसखोरों की धरपकड़, दो स‌िपाही दबोचे

Anti corruption bureau arrest two corrupt policeman
केजरीवाल सरकार की हेल्पलाइन पर आई शिकायतों पर कार्रवाई जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने शनिवार को दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों संदीप और ईश्वर को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

जनकपुरी थाने में तैनात इन सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक एनजीओ संचालक ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर बताया कि वह एचआईवी पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए जनकपुरी डिस्ट्रिक सेंटर के पास एक इकोवैन लगाकर स्वेटर बेचता है। दो सिपाही उससे वहां वैन लगाने के लिए तीन हजार रुपए प्रतिमाह मांग रहे हैं।

दिसंबर में उसने सिपाहियों को तीन हजार रुपए दिए थे। हेल्पलाइन की मदद से शिकायतकर्ता ने पहले दोनों का स्टिंग किया। इसके बाद फिर एसीबी ऑफिस में अधिकारियों से मिला।

अधिकारियों के निर्देश पर शिकायतकर्ता ने शनिवार सुबह दोनों सिपाहियों को रुपए देने के लिए बुलाया। जैसे ही सिपाहियों ने रुपए लिए, तभी वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


LIVE: 'युवराज' को चुनौती देने पहुंचे विश्वास

jan vishwas rally in amethi
02.05 pm: पहली बार नेता के लिबास में पत्रकार आशुतोष ने भरी हुंकार। कहा, इस राजनीति में आम आदमी को समझा गया सिर्फ वोटबैंक।

02.00 pm:
कुमार विश्वास और संजय सिंह रैली स्‍थल पहुंच चुके हैं। साथ में पत्रकार आशुतोष। संजय स‌िंह ने कार्यकर्ताओं और भीड़ का अभिवादन किया और धन्यवाद देते हुए पत्रकार आशुतोष को मंच पर बुलाया।

01.30 pm:
रैली में जा रहे आप समर्थकों की बस पर कुमार विश्वास का विरोध कर रहे लोगों ने पथराव किया।

12.00 pm:
रैली स्‍थल पर हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थक कायकर्ता जुट गए हैं। सुरक्षा व्यवस्‍था भी टाइट है।

11.40 pm:
शनिवार को लखनऊ आए कुमार विश्वास आज अमेठी जा रहे हैं। रास्ते में जगदीशपुर और गौरीगंज में उन्हें काले झंडे दिखाए गए। भारी संख्या में सड़क पर उतरे लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की।

11.30 pm: आप के कार्यकर्ताओं ने अमेठी में पुलिस से सुरक्षा के लिए अनुरोध किया।

तस्वीरों में देखिए: कुमार विश्वास, अंडा और वो...

11.20 pm: अमेठी के राम लीला मैदान में आप के कार्यकर्ता जुट गए हैं। लगातार बारिश होने से रैली स्‍थल की हालत बहुत ठीक नहीं है बावजूद इसके कुमार विश्वास ने अपनी रैली नहीं टाली। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने खराब मौसम की वजह से अपनी अमेठी यात्रा टाल दी थी।

बिजनेस पार्टनर, दोस्‍त की विधवा से कर रहा था रेप

gurgaon property dealer raped widow on pretext of marriage
एक विधवा ने अपने पति के बिजनेस पार्टनर रहे व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुर्ष्कम करने का आरोप लगाया है। गुड़गांव के सेक्टर चालीस थाना पुलिस ने महिला के बयान पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस अनुसार, पीड़िता अपने दो बच्चों के साथ सेक्टर-45 में रहती है। तीन साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। पति प्रॉपर्टी डीलर था। हरियाणा के कैथल का रहने वाला प्रवीन सरदाना भी सेक्टर- 45 में ही रहता है।

वह पीड़िता के पति के साथ बिजनेस करता था। दोस्त की मौत के बाद प्रवीन ने अपनी पक्की दोस्ती का दावा करते हुए महिला और बच्चों की जिम्मेदारी संभालने का वादा किया। कुछ समय बाद उसने महिला के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा और उसके साथ सेक्स किया।

वर्ष 2010 से वह शादी के झांसे में लगातार महिला से दुष्कर्म करता रहा। लेकिन अब उसने शादी से इनकार कर दिया। महिला के विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद महिला ने सेक्टर-40 थाने में मामला दर्ज करा दिया है।

जांच पुलिस अधिकारी के अनुसार मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस की एक टीम आरोपी को ढूंढने कैथल गई है।

'PM आदमखोर नहीं, एक इंसान चाहिए'

country needs kind pm not man eater
केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात का आदमखोर नहीं इनसान चाहिए।

नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, जिन्हें इतिहास-भूगोल की जानकारी नहीं है। वह आज प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं।

कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहने वालों को ध्यान रखना चाहिए कि कांग्रेस इस देश के डीएनए में शामिल है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार राहुल गांधी ही हैं। प्रदेश में कांग्रेस को उन्होंने सुन्न बताया।

बेनी शनिवार को रवींद्रालय में दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक मंच के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक तीनों की आबादी कुल आबादी का 60 प्रतिशत है।

अगर तीनों संगठित हो जाएं तो सैफई का भी महल हिल जाएगा। मुलायम सिंह यादव का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि हमारे पुराने दोस्त अपने पूरे खानदान को लोकसभा व विधानसभा में पहुंचाने में लगे हैं।

उनके साथ जुड़े अल्पसंख्यक व पिछड़े खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। वे भी प्रधानमंत्री का ख्वाब देख रहे हैं। जनता इस बार उन्हें दफन कर देगी।

इस्पात मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन सुन्न है। प्रदेश में कभी कांग्रेस इतनी कमजोर नहीं रही। ऐसे अधिकारियों को प्रदेश की कमान मिली हुई है जो 15 दिन भी पीसीसी में नहीं बैठते।

प्रमोद तिवारी पर तंज कसते हुए कहा कि पुराना कांग्रेसी बताने वाले नेता सपा के सहयोग से राज्यसभा पहुंच जाते हैं। इन सबके बावजूद कांग्रेस प्रदेश में 50 सीटें जीतेगी।

इससे पहले सम्मेलन में दलित-पिछड़े व अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व बेनी प्रसाद वर्मा से करने का राजनीतिक प्रस्ताव लाया गया। इसमें उपस्थित सभी नेताओं ने बेनी का समर्थन किया।

मंच के संयोजक डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि यह सम्मेलन नहीं महाभारत है, बेनी जी आप कृष्ण की भूमिका में आ जाइए। उन्होंने राहुल गांधी के बाद कांग्रेस में दूसरा बड़ा नेता बेनी प्रसाद वर्मा को बताया।

कहा, प्रदेश में जितने भी दंगे हुए उसमें मुलायम सिंह का हाथ है। इस मौके पर पूर्व विधायक रतन लाल, तलत अजीज, बलदेव चौधरी, छोटे लाल यादव, लालती देवी, फारूख सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

बेनी समर्थकों ने बनाया है यह मंच
बेनी प्रसाद वर्मा के ही समर्थकों ने दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक मंच बनाया है। इसमें कांग्रेस के भी कई नेता शामिल हुए। मंच के संयोजक डॉ. मसूद अहमद हैं। अध्यक्षता राजबहादुर ने की।

खुद बेनी वर्मा कहते हैं कि अरसे से प्रदेश में कांग्रेस सुस्त पड़ी है। इसलिए इस मंच के जरिये हमने कांग्रेस संगठन को जगाने का काम किया है। मंच में शामिल ज्यादातर नेता कांग्रेसी ही हैं। आगे भी जिले व मंडल स्तर पर इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।

जम्‍मू में जिस्मफरोशी का धंधा, इंटरनेट पर जिगोलो-कॉल गर्ल्स

call girl network in jammu
रियासत में दशकों तक कानूनन वैध बना रहा देह व्यापार अवैध हो जाने के बाद भी अगर आपको किराये के सेक्स पार्टनर की तलाश है, तो अभी भी टोटा नहीं है। फेसबुक और इंटरनेट की तमाम साइटों पर इस बाबत आमंत्रण देने वाले लड़के-लड़कियों की भरमार है।

ज्यादातर लड़कियां अपनी फीस के बारे में खामोश हैं, जबकि लड़कों ने हजार रुपये प्रति घंटे से लेकर पांच हजार रुपये प्रति घंटे का रेट बताया है। जब हमने इन साइटों को खंगाला तो नतीजे हैरान करने वाले थे। इनमें अनेक युवक-युवतियों ने तो अपनी प्रोफाइल में फोटो और फोन नंबर तक दे रखे हैं।

मंदिरों के शहर का यह मिजाज चौंकाता है, डराता है और आशंकित भी करता है। यह यकीन करना मुश्किल है कि इनमें से ज्यादातर लोगों ने अपने असली फोटो और नंबर दिए होंगे। ऐसे में पिछले कुछ महीनों के दरमियान विभिन्न महानगरों के वे वाकये याद आते हैं, जिनमें प्रणय निवेदन ठुकराए जाने से खिसियाए कुछ लड़कों ने उस लड़की के फोटो और फोन नंबर के साथ इस तरह की प्रोफाइल नेट पर अपलोड कर दी थी। बहुत मुमकिन है कि जम्मू में भी कुछेक के साथ ऐसा हो रहा हो। पुलिस का साइबर क्राइम महकमा इन प्रोफाइलों को टटोलकर हरकत में आए तो बहुत विस्मयकारी नतीजे सामने आ सकते हैं।

फेसबुक पर जम्मू कॉल गर्ल्स एंड बॉयज, जम्मू हॉट गर्ल्स एंड चैट, जम्मू एस्कार्ट्स जैसी प्रोफाइल में अपनी खूबियां और दाम बताकर आमंत्रण देने वाले कई लोग उपलब्ध हैं। यही हाल कुछ वेबसाइट्स का है। शहर में हुए तमाम सीडी स्कैंडल्स को लोग भूले नहीं हैं।

ऐसे ही एक स्कैंडल में फंस चुकी पूर्व मिस जम्मू को भारी जलालत झेलनी पड़ी, इसके बाद भी पुलिस उसे कसूरवार साबित नहीं कर सकी थी। कश्मीर के सेक्स कांड ने अनेक राजनेताओं और नौकरशाहों को अपनी चपेट में ले लिया था। स्थानीय सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी एक युवती दिल्ली में देह व्यापार के आरोप में पकड़ी जा चुकी है।

ऐसे में साइबर लहरों पर तैर रहे इन आमंत्रणों की पड़ताल बहुत जरूरी है। ये सच्चे हैं, तब भी अपराध हैं और अगर शरारतन किसी शरीफ युवक या युवती की प्रोफाइल अपलोड की गई है, तब तो और भी गंभीर अपराध है। इसके नतीजे घातक हो सकते हैं। ऐसी हरकतें किसी बेकसूर की जलालत का सबब बन सकती हैं।

इस बारे में एसपी क्राइम रश्मि वजीर का कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। अगर शिकायत मिलेगी तो मामला अवश्य दर्ज किया जाएगा। अलबत्ता उन्होंने पूरी स्थिति का अध्ययन करने का आश्वासन अवश्य दिया।

केजरीवाल ने कहा, 'हम जल्दबाजी में हैं'

people's expectations are very high says arvind kejriwal
सरकार पर काम करने की जल्दबाजी के आरोप पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, 'मैं हमेशा कहता रहा हूं कि हम जल्दबाजी में हैं। अगर हम सबने मिलकर जल्दबाजी नहीं की तो यह देश नहीं बचेगा। ऐसा करना जरूरी है।'

जनता दरबार के जरिए अराजकता फैलाने के विपक्ष के आरोप पर केजरीवाल ने कहा कि अगर जनसमस्याएं सुनना अराजकता है, तो फिर लोग लोकतंत्र का मतलब ही भूल गए हैं। लोकतंत्र का मतलब लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।

अन्य मुख्यमंत्रियों द्वारा जनता दरबार लगाने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि यूपी, बिहार समेत तमाम राज्यों में मुख्यमंत्री जनता दरबार लगाते हैं, लेकिन वहां ज्यादा संख्या में लोग नहीं जाते। लोगों को उन पर यकीन नहीं है। वहीं शनिवार को दिल्ली सचिवालय पर उम्मीद से दस गुना ज्यादा लोग पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग आए थे, उन्हें विश्वास था कि उनका काम होगा। जनता की उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं। हमें और मेहनत करनी होगी।

केजरी'वार': धूसखोरों की धरपकड़, दो स‌िपाही दबोचे

Anti corruption bureau arrest two corrupt policeman
केजरीवाल सरकार की हेल्पलाइन पर आई शिकायतों पर कार्रवाई जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने शनिवार को दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों संदीप और ईश्वर को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

जनकपुरी थाने में तैनात इन सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक एनजीओ संचालक ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर बताया कि वह एचआईवी पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए जनकपुरी डिस्ट्रिक सेंटर के पास एक इकोवैन लगाकर स्वेटर बेचता है। दो सिपाही उससे वहां वैन लगाने के लिए तीन हजार रुपए प्रतिमाह मांग रहे हैं।

दिसंबर में उसने सिपाहियों को तीन हजार रुपए दिए थे। हेल्पलाइन की मदद से शिकायतकर्ता ने पहले दोनों का स्टिंग किया। इसके बाद फिर एसीबी ऑफिस में अधिकारियों से मिला।

अधिकारियों के निर्देश पर शिकायतकर्ता ने शनिवार सुबह दोनों सिपाहियों को रुपए देने के लिए बुलाया। जैसे ही सिपाहियों ने रुपए लिए, तभी वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


राहुल ने माना, कांग्रेस की मार्केटिंग फिसड्डी

We work more but not good at marketing says Rahul
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी बेहतर काम करती है लेकिन उसकी मार्केटिंग ठीक नहीं है, जबकि विपक्षी काम कम करते हैं लेकिन उनकी मार्केटिंग उम्दा है।

बंगलूरू में पार्टी से जुड़े एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर भारतीय चाहे वो अमीर हो या गरीब, हिंदू हो या मुसलमान सभी को एक साथ रख सकती है।

चुनाव घोषणा पत्र में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की राय शामिल करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं के लिए कम जगह होने की मुख्य वजह उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया का अपारदर्शी होना है।

उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रवेश करने और प्रमोशन पाने की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के अलावा बंगलूरू से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार नंदन नीलेकणी भी शामिल थे।

इस मौके पर राहुल ने राजनीति में महिलाओं को कम मौके दिए जाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि अगर वह कोई एक बदलाव करना चाहेंगे तो वह होगा महिला सशक्तिकरण।

उन्होंने कांग्रेस को औद्योगिक, तकनीकी, सामाजिक और राजनीतिक क्रांति की जनक करार देते हुए कहा कि विपक्ष काम कम करता है और प्रचार ज्यादा।

राहुल ने कर्नाटक यात्रा के दौरान मैसूर के राज परिवार के आखिरी राजा दिवंगत श्रीकांत दत्त नरसिंह वाडियार की पत्नी प्रमोदा देवी वाडियार से मुलाकात की।

उत्तराखंड की ओर बढ़ी बाघ‌िन, मेनका बोलीं मत मारो उसे

Tigress going toward uttrakhand
यूपी में कोहराम मचा कर लौट रही आदमखोर बाघिन और उत्तराखंड के जंगल के बीच की दूरी लगातार कम होती जा रही है। बाघिन अब कालागढ़ जंगल से मात्र छह किलोमीटर दूर रह गई है।

आदमखोर को काबू करने के लिए जंगलात की कई टीमें मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं के निर्देशन में पहुंच गई है।

उत्तराखंड में आने के बाद आदमखोर की जिंदगी बच सकती है क्योंकि यहां उसे पहले बेहोश कर काबू करने के निर्देश दिए गए हैं।यूपी में बाघिन छह लोगों का शिकार करने के बाद उत्तराखंड की तरफ बढ़ रही है।

बाघिन के मूवमेंट पर नजर रख रहे अधिकारियों के अनुसार उसकी आखिरी लोकेशन कालागढ़ जंगल के पास यूपी के एक फार्म में मिली है। बाघिन अगर छह किलोमीटर आगे बढ़ती है तो वह उत्तराखंड सीमा में प्रवेश कर जाएगी।

यहां पर आदमखोर को काबू करने को जंगलात ने भारी अमला तैनात किया है। कार्बेट पार्क, कालागढ़ वन प्रभाग, तराई पश्चिम वन, नैनीताल वन प्रभाग समेत कई डिवीजनों की रेस्क्यू टीम समेत कई गश्ती दल पहुंचे हुए हैं। साथ ही, कई पशु चिकित्सकों को भी मौके पर भेजा गया है।

मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं परमजीत सिंह कहते हैं कि हमारी टीमों को अभी बाघिन को बेहोश करने के ही आदेश मिले हैं। ऐसे में उसको गोली नहीं मारी जाएगी। पहली प्राथमिकता ट्रेंकूलाइज कर काबू करना होगा।

प्रमुख वन संरक्षक डा.आरबीएस रावत का कहना है कि उत्तराखंड की सीमा में आने पर ही बाघिन को आदमखोर माना जाएगा। हालांकि, पहली प्राथमिकता उसे बेहोश कर काबू करना है।

वहीं, सीटीआर से रेस्क्यू टीम की कमान संभाल रहे डिप्टी रेंजर मथुरा दत्त मवाड़ी ने बताया कि बाघिन शुक्रवार को बिड़ला फार्म के पास तक पहुंच गई थी। वहां उसके पंजों के निशान मिले हैं। शनिवार सुबह से मानियावाला से बिड़ला फार्म तक गश्त की गई। अब रविवार को फिर से गश्त शुरू होगी।

मारा न जाए आदमखोर बाघिन को: मेनका
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रूपक डे को फोन कर बाघिन को न मारने के लिए कहा। उन्होंने उसे ट्रैंकुलाइज करने का सुझाव दिया।

मेनका गांधी ने 'अमर उजाला' से कहा कि बाघिन को मारना कोई विकल्प नहीं है।

पहले उसे ट्रैंकुलाइज किया जाना चाहिए और फिर उसे जंगल में छोड़ने की कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाघिन जंगल से भटक कर आबादी की ओर आ गई है। इसी कारण वह आदमखोर हो गई है।

श‌िक्षक की दर‌िंदगी, बच्ची से रेप

Teacher Raped with minor student  in up
थाना क्षेत्र के एक गांव में निजी स्कूल चलाने वाले शिक्षक ने आठ साल की बच्ची को हवस का शिकार बना डाला। बच्ची के चीखने पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर खूब धुना और फिर पुलिस को सौंप दिया।

बालिका के मेडिकल परीक्षण में प्रथम दृष्ट्या दुराचार की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम घटी इस शर्मनाक घटना से सनसनी फैल गई। बिल्सी क्षेत्र के एक युवक ने इस गांव में निजी स्कूल खोल रखा है। स्कूल भवन में ही उसका आवास है।

स्कूल की पढ़ाई के बाद वह अपने आवास में भी बच्चों को पढ़ाता है। शुक्रवार देर शाम कक्षा दो की छात्रा पढ़ने के लिए उसके पास गई थी।

शिक्षक पढ़ाने की बजाय उसके साथ दुराचार करने लगा तो बच्ची चीख पड़ी। चीख सुनकर वहां से गुजर रहे लोग भीतर गए और उन्होंने शिक्षक को मौके पर ही पकड़कर पीटा। बालिका की हालत खराब थी।

उसको लेकर परिवार वाले थाने गए। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। एसओ उदयभान सिंह यादव ने बताया कि बालिका के पिता की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

बालिका के मेडिकल परीक्षण में प्रथम दृष्ट्या दुराचार की पुष्टि हुई है। विस्तृत जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। बच्ची को परिवार वाले किसी निजी अस्पताल में ले गए हैं।

केजरी'वार': धूसखोरों की धरपकड़, दो स‌िपाही दबोचे

Anti corruption bureau arrest two corrupt policeman
केजरीवाल सरकार की हेल्पलाइन पर आई शिकायतों पर कार्रवाई जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने शनिवार को दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों संदीप और ईश्वर को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

जनकपुरी थाने में तैनात इन सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक एनजीओ संचालक ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर बताया कि वह एचआईवी पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए जनकपुरी डिस्ट्रिक सेंटर के पास एक इकोवैन लगाकर स्वेटर बेचता है। दो सिपाही उससे वहां वैन लगाने के लिए तीन हजार रुपए प्रतिमाह मांग रहे हैं।

दिसंबर में उसने सिपाहियों को तीन हजार रुपए दिए थे। हेल्पलाइन की मदद से शिकायतकर्ता ने पहले दोनों का स्टिंग किया। इसके बाद फिर एसीबी ऑफिस में अधिकारियों से मिला।

अधिकारियों के निर्देश पर शिकायतकर्ता ने शनिवार सुबह दोनों सिपाहियों को रुपए देने के लिए बुलाया। जैसे ही सिपाहियों ने रुपए लिए, तभी वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


श‌िक्षक की दर‌िंदगी, बच्ची से रेप

Teacher Raped with minor student  in up
थाना क्षेत्र के एक गांव में निजी स्कूल चलाने वाले शिक्षक ने आठ साल की बच्ची को हवस का शिकार बना डाला। बच्ची के चीखने पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर खूब धुना और फिर पुलिस को सौंप दिया।

बालिका के मेडिकल परीक्षण में प्रथम दृष्ट्या दुराचार की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम घटी इस शर्मनाक घटना से सनसनी फैल गई। बिल्सी क्षेत्र के एक युवक ने इस गांव में निजी स्कूल खोल रखा है। स्कूल भवन में ही उसका आवास है।

स्कूल की पढ़ाई के बाद वह अपने आवास में भी बच्चों को पढ़ाता है। शुक्रवार देर शाम कक्षा दो की छात्रा पढ़ने के लिए उसके पास गई थी।

शिक्षक पढ़ाने की बजाय उसके साथ दुराचार करने लगा तो बच्ची चीख पड़ी। चीख सुनकर वहां से गुजर रहे लोग भीतर गए और उन्होंने शिक्षक को मौके पर ही पकड़कर पीटा। बालिका की हालत खराब थी।

उसको लेकर परिवार वाले थाने गए। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। एसओ उदयभान सिंह यादव ने बताया कि बालिका के पिता की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

बालिका के मेडिकल परीक्षण में प्रथम दृष्ट्या दुराचार की पुष्टि हुई है। विस्तृत जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। बच्ची को परिवार वाले किसी निजी अस्पताल में ले गए हैं।

उत्तराखंड की ओर बढ़ी बाघ‌िन, मेनका बोलीं मत मारो उसे

Tigress going toward uttrakhand
यूपी में कोहराम मचा कर लौट रही आदमखोर बाघिन और उत्तराखंड के जंगल के बीच की दूरी लगातार कम होती जा रही है। बाघिन अब कालागढ़ जंगल से मात्र छह किलोमीटर दूर रह गई है।

आदमखोर को काबू करने के लिए जंगलात की कई टीमें मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं के निर्देशन में पहुंच गई है।

उत्तराखंड में आने के बाद आदमखोर की जिंदगी बच सकती है क्योंकि यहां उसे पहले बेहोश कर काबू करने के निर्देश दिए गए हैं।यूपी में बाघिन छह लोगों का शिकार करने के बाद उत्तराखंड की तरफ बढ़ रही है।

बाघिन के मूवमेंट पर नजर रख रहे अधिकारियों के अनुसार उसकी आखिरी लोकेशन कालागढ़ जंगल के पास यूपी के एक फार्म में मिली है। बाघिन अगर छह किलोमीटर आगे बढ़ती है तो वह उत्तराखंड सीमा में प्रवेश कर जाएगी।

यहां पर आदमखोर को काबू करने को जंगलात ने भारी अमला तैनात किया है। कार्बेट पार्क, कालागढ़ वन प्रभाग, तराई पश्चिम वन, नैनीताल वन प्रभाग समेत कई डिवीजनों की रेस्क्यू टीम समेत कई गश्ती दल पहुंचे हुए हैं। साथ ही, कई पशु चिकित्सकों को भी मौके पर भेजा गया है।

मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं परमजीत सिंह कहते हैं कि हमारी टीमों को अभी बाघिन को बेहोश करने के ही आदेश मिले हैं। ऐसे में उसको गोली नहीं मारी जाएगी। पहली प्राथमिकता ट्रेंकूलाइज कर काबू करना होगा।

प्रमुख वन संरक्षक डा.आरबीएस रावत का कहना है कि उत्तराखंड की सीमा में आने पर ही बाघिन को आदमखोर माना जाएगा। हालांकि, पहली प्राथमिकता उसे बेहोश कर काबू करना है।

वहीं, सीटीआर से रेस्क्यू टीम की कमान संभाल रहे डिप्टी रेंजर मथुरा दत्त मवाड़ी ने बताया कि बाघिन शुक्रवार को बिड़ला फार्म के पास तक पहुंच गई थी। वहां उसके पंजों के निशान मिले हैं। शनिवार सुबह से मानियावाला से बिड़ला फार्म तक गश्त की गई। अब रविवार को फिर से गश्त शुरू होगी।

मारा न जाए आदमखोर बाघिन को: मेनका
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रूपक डे को फोन कर बाघिन को न मारने के लिए कहा। उन्होंने उसे ट्रैंकुलाइज करने का सुझाव दिया।

मेनका गांधी ने 'अमर उजाला' से कहा कि बाघिन को मारना कोई विकल्प नहीं है।

पहले उसे ट्रैंकुलाइज किया जाना चाहिए और फिर उसे जंगल में छोड़ने की कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाघिन जंगल से भटक कर आबादी की ओर आ गई है। इसी कारण वह आदमखोर हो गई है।

राहुल ने माना, कांग्रेस की मार्केटिंग फिसड्डी

We work more but not good at marketing says Rahul
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी बेहतर काम करती है लेकिन उसकी मार्केटिंग ठीक नहीं है, जबकि विपक्षी काम कम करते हैं लेकिन उनकी मार्केटिंग उम्दा है।

बंगलूरू में पार्टी से जुड़े एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर भारतीय चाहे वो अमीर हो या गरीब, हिंदू हो या मुसलमान सभी को एक साथ रख सकती है।

चुनाव घोषणा पत्र में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की राय शामिल करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं के लिए कम जगह होने की मुख्य वजह उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया का अपारदर्शी होना है।

उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रवेश करने और प्रमोशन पाने की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के अलावा बंगलूरू से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार नंदन नीलेकणी भी शामिल थे।

इस मौके पर राहुल ने राजनीति में महिलाओं को कम मौके दिए जाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि अगर वह कोई एक बदलाव करना चाहेंगे तो वह होगा महिला सशक्तिकरण।

उन्होंने कांग्रेस को औद्योगिक, तकनीकी, सामाजिक और राजनीतिक क्रांति की जनक करार देते हुए कहा कि विपक्ष काम कम करता है और प्रचार ज्यादा।

राहुल ने कर्नाटक यात्रा के दौरान मैसूर के राज परिवार के आखिरी राजा दिवंगत श्रीकांत दत्त नरसिंह वाडियार की पत्नी प्रमोदा देवी वाडियार से मुलाकात की।

केजरी'वार': धूसखोरों की धरपकड़, दो स‌िपाही दबोचे

Anti corruption bureau arrest two corrupt policeman
केजरीवाल सरकार की हेल्पलाइन पर आई शिकायतों पर कार्रवाई जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने शनिवार को दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों संदीप और ईश्वर को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

जनकपुरी थाने में तैनात इन सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक एनजीओ संचालक ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर बताया कि वह एचआईवी पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए जनकपुरी डिस्ट्रिक सेंटर के पास एक इकोवैन लगाकर स्वेटर बेचता है। दो सिपाही उससे वहां वैन लगाने के लिए तीन हजार रुपए प्रतिमाह मांग रहे हैं।

दिसंबर में उसने सिपाहियों को तीन हजार रुपए दिए थे। हेल्पलाइन की मदद से शिकायतकर्ता ने पहले दोनों का स्टिंग किया। इसके बाद फिर एसीबी ऑफिस में अधिकारियों से मिला।

अधिकारियों के निर्देश पर शिकायतकर्ता ने शनिवार सुबह दोनों सिपाहियों को रुपए देने के लिए बुलाया। जैसे ही सिपाहियों ने रुपए लिए, तभी वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


राहुल ने माना, कांग्रेस की मार्केटिंग फिसड्डी

We work more but not good at marketing says Rahul
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी बेहतर काम करती है लेकिन उसकी मार्केटिंग ठीक नहीं है, जबकि विपक्षी काम कम करते हैं लेकिन उनकी मार्केटिंग उम्दा है।

बंगलूरू में पार्टी से जुड़े एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर भारतीय चाहे वो अमीर हो या गरीब, हिंदू हो या मुसलमान सभी को एक साथ रख सकती है।

चुनाव घोषणा पत्र में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की राय शामिल करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं के लिए कम जगह होने की मुख्य वजह उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया का अपारदर्शी होना है।

उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रवेश करने और प्रमोशन पाने की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के अलावा बंगलूरू से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार नंदन नीलेकणी भी शामिल थे।

इस मौके पर राहुल ने राजनीति में महिलाओं को कम मौके दिए जाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि अगर वह कोई एक बदलाव करना चाहेंगे तो वह होगा महिला सशक्तिकरण।

उन्होंने कांग्रेस को औद्योगिक, तकनीकी, सामाजिक और राजनीतिक क्रांति की जनक करार देते हुए कहा कि विपक्ष काम कम करता है और प्रचार ज्यादा।

राहुल ने कर्नाटक यात्रा के दौरान मैसूर के राज परिवार के आखिरी राजा दिवंगत श्रीकांत दत्त नरसिंह वाडियार की पत्नी प्रमोदा देवी वाडियार से मुलाकात की।

श‌िक्षक की दर‌िंदगी, बच्ची से रेप

Teacher Raped with minor student  in up
थाना क्षेत्र के एक गांव में निजी स्कूल चलाने वाले शिक्षक ने आठ साल की बच्ची को हवस का शिकार बना डाला। बच्ची के चीखने पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर खूब धुना और फिर पुलिस को सौंप दिया।

बालिका के मेडिकल परीक्षण में प्रथम दृष्ट्या दुराचार की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम घटी इस शर्मनाक घटना से सनसनी फैल गई। बिल्सी क्षेत्र के एक युवक ने इस गांव में निजी स्कूल खोल रखा है। स्कूल भवन में ही उसका आवास है।

स्कूल की पढ़ाई के बाद वह अपने आवास में भी बच्चों को पढ़ाता है। शुक्रवार देर शाम कक्षा दो की छात्रा पढ़ने के लिए उसके पास गई थी।

शिक्षक पढ़ाने की बजाय उसके साथ दुराचार करने लगा तो बच्ची चीख पड़ी। चीख सुनकर वहां से गुजर रहे लोग भीतर गए और उन्होंने शिक्षक को मौके पर ही पकड़कर पीटा। बालिका की हालत खराब थी।

उसको लेकर परिवार वाले थाने गए। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। एसओ उदयभान सिंह यादव ने बताया कि बालिका के पिता की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

बालिका के मेडिकल परीक्षण में प्रथम दृष्ट्या दुराचार की पुष्टि हुई है। विस्तृत जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। बच्ची को परिवार वाले किसी निजी अस्पताल में ले गए हैं।

उत्तराखंड की ओर बढ़ी बाघ‌िन, मेनका बोलीं मत मारो उसे

Tigress going toward uttrakhand
यूपी में कोहराम मचा कर लौट रही आदमखोर बाघिन और उत्तराखंड के जंगल के बीच की दूरी लगातार कम होती जा रही है। बाघिन अब कालागढ़ जंगल से मात्र छह किलोमीटर दूर रह गई है।

आदमखोर को काबू करने के लिए जंगलात की कई टीमें मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं के निर्देशन में पहुंच गई है।

उत्तराखंड में आने के बाद आदमखोर की जिंदगी बच सकती है क्योंकि यहां उसे पहले बेहोश कर काबू करने के निर्देश दिए गए हैं।यूपी में बाघिन छह लोगों का शिकार करने के बाद उत्तराखंड की तरफ बढ़ रही है।

बाघिन के मूवमेंट पर नजर रख रहे अधिकारियों के अनुसार उसकी आखिरी लोकेशन कालागढ़ जंगल के पास यूपी के एक फार्म में मिली है। बाघिन अगर छह किलोमीटर आगे बढ़ती है तो वह उत्तराखंड सीमा में प्रवेश कर जाएगी।

यहां पर आदमखोर को काबू करने को जंगलात ने भारी अमला तैनात किया है। कार्बेट पार्क, कालागढ़ वन प्रभाग, तराई पश्चिम वन, नैनीताल वन प्रभाग समेत कई डिवीजनों की रेस्क्यू टीम समेत कई गश्ती दल पहुंचे हुए हैं। साथ ही, कई पशु चिकित्सकों को भी मौके पर भेजा गया है।

मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं परमजीत सिंह कहते हैं कि हमारी टीमों को अभी बाघिन को बेहोश करने के ही आदेश मिले हैं। ऐसे में उसको गोली नहीं मारी जाएगी। पहली प्राथमिकता ट्रेंकूलाइज कर काबू करना होगा।

प्रमुख वन संरक्षक डा.आरबीएस रावत का कहना है कि उत्तराखंड की सीमा में आने पर ही बाघिन को आदमखोर माना जाएगा। हालांकि, पहली प्राथमिकता उसे बेहोश कर काबू करना है।

वहीं, सीटीआर से रेस्क्यू टीम की कमान संभाल रहे डिप्टी रेंजर मथुरा दत्त मवाड़ी ने बताया कि बाघिन शुक्रवार को बिड़ला फार्म के पास तक पहुंच गई थी। वहां उसके पंजों के निशान मिले हैं। शनिवार सुबह से मानियावाला से बिड़ला फार्म तक गश्त की गई। अब रविवार को फिर से गश्त शुरू होगी।

मारा न जाए आदमखोर बाघिन को: मेनका
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रूपक डे को फोन कर बाघिन को न मारने के लिए कहा। उन्होंने उसे ट्रैंकुलाइज करने का सुझाव दिया।

मेनका गांधी ने 'अमर उजाला' से कहा कि बाघिन को मारना कोई विकल्प नहीं है।

पहले उसे ट्रैंकुलाइज किया जाना चाहिए और फिर उसे जंगल में छोड़ने की कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाघिन जंगल से भटक कर आबादी की ओर आ गई है। इसी कारण वह आदमखोर हो गई है।

केजरी'वार': धूसखोरों की धरपकड़, दो स‌िपाही दबोचे

Anti corruption bureau arrest two corrupt policeman
केजरीवाल सरकार की हेल्पलाइन पर आई शिकायतों पर कार्रवाई जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने शनिवार को दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों संदीप और ईश्वर को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

जनकपुरी थाने में तैनात इन सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक एनजीओ संचालक ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर बताया कि वह एचआईवी पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए जनकपुरी डिस्ट्रिक सेंटर के पास एक इकोवैन लगाकर स्वेटर बेचता है। दो सिपाही उससे वहां वैन लगाने के लिए तीन हजार रुपए प्रतिमाह मांग रहे हैं।

दिसंबर में उसने सिपाहियों को तीन हजार रुपए दिए थे। हेल्पलाइन की मदद से शिकायतकर्ता ने पहले दोनों का स्टिंग किया। इसके बाद फिर एसीबी ऑफिस में अधिकारियों से मिला।

अधिकारियों के निर्देश पर शिकायतकर्ता ने शनिवार सुबह दोनों सिपाहियों को रुपए देने के लिए बुलाया। जैसे ही सिपाहियों ने रुपए लिए, तभी वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।