Thursday, March 6, 2014

पीएफ पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

pf interest rate increased
पांच करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने पीएफ धनराशि पर मिलने वाले ब्याज की दर को बढ़ा दिया है।

सरकार ने वित्त वर्ष 2013-2014 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 8.75 फीसदी ब्याज को मंजूरी दे दी है। इससे ईपीएफ संगठन के पांच करोड़ खाताधारकों को फायदा होगा।

एक अधिकारी ने बताया कि ईपीएफओ के ट्रस्टियों के फैसले पर वित्त मंत्रालय ने मुहर लगा दी है। ईपीएफओ की शीर्ष इकाई केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड ने 13 जनवरी को ईपीएफ पर साल 2012-13 में 8.50 फीसदी ब्याज को चालू वित्त वर्ष में बढ़ाकर 8.75 फीसदी करने का फैसला किया था।

इस फैसले को वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया। वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिल जाने के बाद ब्याज की राशि अब खाताधारकों के अकाउंट में जमा करवा दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल वापस

Back to the doctors' strike in Uttar Pradesh
कानपुर में डॉक्टरों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद चल रही हड़ताल को वापस ले लिया गया है। यह हड़ताल सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद वापस ली गई है।

लखनऊ से वार्ता कर बुधवार देर रात लौटे आईएमए एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. देवेंद्र लाल चंदानी ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज एलटी-थ्री में आयोजित जनरल बाडी की मीटिंग (एजीएम) में बताया कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने मुलाकात में मांगें मानने की बात कही। यह भी कहा कि वे लड़कों (चिकित्सा छात्रों) के भविष्य के बारे में चिंतित हैं।

आईएमए के पदाधिकारियों ने कहा कि हम हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान और पालन भी करेंगे। इसके बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णय हुआ।

बुधवार रात साढ़े बारह बजे तक चली इस बैठक के बाद आईएमए की अध्यक्ष डॉ. आरती लाल चंदानी ने जूनियर डॉक्टरों और चिकित्सा छात्रों से कहा कि ज्यादातर चिकित्सा शिक्षक काम पर लौट आए हैं। इसलिए हड़ताल खत्म कर दी जाए।

जूनियर डॉक्टरों और स्टूडेंट्स ने विरोध भी किया लेकिन समझाने पर डॉक्टर मान गए। आईएमए के� सचिव डॉ. रवि कुमार ने बताया कि 6 मार्च से सामान्य रूप से कामकाज होगा।

हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए हड़ताल वापस ले ली है। प्रशासन धारा 169 के तहत राजी हो गया है। बृहस्पतिवार को बच्चे छूट जाएंगे। बाद में उन्हें क्षतिपूर्ति भी मिलेगी। न्यायिक जांच होगी। एजीएम में डॉ. मलय चतुर्वेदी, डॉ. निखिल गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारी शामिल रहे।

जगन मोहन की 863 करोड़ की संपत्ति जब्त

Jagan mohan reddy's property seized by ed
हवाला से जुड़े एक मामले में अब तक की एक सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगन मोहन रेड्डी और उनके सहयोगियों की 863 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।

यह मामला आंध्र प्रदेश में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार से जुड़ा है। एजेंसी ने जगन और निम्मागड़ा प्रसाद को अलग से नोटिस जारी किया है।

जगन के पिता स्वर्गीय राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्री रहते समय इनकी कंपनियों पर आंध्र प्रदेश की तत्कालीन सरकार से लाभ लेने का आरोप है।

ईडी ने हवाला रोकथाम कानून के तहत 2012 में इस मामले में सीबीआई की एफआईआर के आधार पर एक आपराधिक मुकदमा दायर किया था।

ईडी की जांच में कहा गया है कि इस सौदे में दोनों पक्षों के बीच सहमति थी और इनके बीच अवैध धन का हस्तांतरण हुआ।

इसमें यह भी कहा गया है कि जगन और उनके साझेदारों की कंपनियों को तत्कालीन सरकार ने भारी मात्रा में सरकारी जमीन देने के अलावा स्टांप शुल्क, रजिस्ट्रेशन और अन्य शुल्कों में रियायत दी गई।

फ‌िर पलटे अन्ना, ममता को बताया केजरी से बेहतर

Anna hazare praise mamta banarjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी जिंदगी में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से अधिक त्याग किए हैं। ऐसे में यदि वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह अच्छी बात होगी। यह कहना है प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे का। �

यहां पर एक प्रेस कांफ्रेंस में हजारे ने कहा कि ममता की तुलना में केजरीवाल ने कम त्याग किए हैं। मुख्यमंत्री होने के बावजूद ममता ने कभी सरकारी बंगले या वाहन का इस्तेमाल नहीं किया।

वह आज भी साधारण कपड़ों और चप्पल में घूमती हैं। बड़े उद्योगों की देखने की बजाय उनका आर्थिक दृष्टिकोण ग्रामीण केंद्रित है।

उनकी इसी विचारधारा की वजह से वह उनसे प्रभावित हैं। एक सवाल के जवाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले हजारे ने कहा कि ममता अपने विचारों के चलते प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं। यदि वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह अच्छी बात होगी।