Sunday, February 16, 2014

नेपाल में यात्री विमान लापता, तलाश जारी

plane missing in nepal
अठारह यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहा नेपाल एयरलाइंस का एक हवाई जहाज पोखरा एयरपोर्ट से रविवार दोपहर उड़ान भरने के बाद लापता हो गया है।

नेपाल एयरलाइंस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्विन औटर (9एन-एबीबी) नाम का ये विमान 15 यात्रियों को लेकर जुमला क़स्बे जा रहा था।

इस विमान में 14 व्यस्क यात्रियों, एक बच्चे के अलावा चालक दल के तीन सदस्य शामिल हैं। एक यात्री यूरोपीय देश डेनमार्क के हैं।

अधिकारियों का कहना है कि चालक ने भैराहावा हवाई अड्डे से स्थानीय समय के मुकाबिक़ आख़िरी बार दिन डेढ़ बजे संपर्क किया था।

नेपाल के नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी विमलेश लाल कर्ण ने बीबीसी संवाददाता सुरेन्द्र फ़ुयाल को बताया कि दो हैलीकॉप्टरों को विमान की तलाश में भेजा गया है लेकिन ख़राब मौसम की वजह से इसमें दिक्क़ते पेश आ रही हैं।

नेपाल एयरलाइंस के प्रवक्ता राम हरि शर्मा ने बताया कि विमान में सवार 14 यात्री नेपाली हैं। जबकि एक वो डेनमार्क का है।

उन्होंने बताया कि ट्विन औटर ने ईंधन लेने के बाद रविवार की दोपहर को पोखरा से उड़ान भरी थी।

मौसम की खराबी
उन्होंने बताया, "भैरव एयरपोर्ट ने दोपहर एक बजकर चार मिनट पर चालक दल से इस बात की जानकारी हासिल ली कि विमान रास्ते से भटक रहा है। ऐसा खराब मौसम के चलते हुआ।"

राम हरि शर्मा ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "एयरलाइंस ने पुलिस को एलर्ट जारी कर विमान की मौजूदा स्थिति पता करने के लिए कहा है और हम बचाव अभियान की तैयारी कर रहे हैं।"

सरकारी वायु सेवा का ये विमान पोखरा से जुमला की ओर जा रहा था। जुमला नेपाल की राजधानी काठमांडू से 353 किलोमीटर पश्चिम की ओर है।

इस बीच एयर ट्रैफिक कंट्रोलर का पायलट के साथ संपर्क टूट गया।

इस दुर्घटना के बाद एक बार फिर नेपाल में हवाई जहाज की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

उड़ान पर रोक
नेपाल की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन बीते वर्षों के दौरान वहां विमान दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। आमतौर पर माना जाता है कि अनुभवी पायलटों की कमी, लचर प्रबंधन और रखरखाव की कमी के चलते दुर्घटनाएं बढ़ी हैं।

बीते अक्तूबर में पोखरा में ही एक विमान दुर्घटना में एक चीनी पर्यटक और एक स्थानीय पायलट की मौत हो गई थी।

यूरोपीय संघ ने दिसंबर में नेपाल की एयरलाइंस के सुरक्षा रिकार्ड को देखते हुए उसे काली सूची में डाल दिया था और यूरोपीय संघ के लिए उसकी उड़ानों पर रोक लगा दी थी।

अब किसान ने मुख्यमंत्री हुडडा पर फेंका जूता

farmer threw a shoe on haryana Chief Minister Hooda
सिरसा स्थित डबवाली में हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ बदसलुकी की गई। खबरों के मुताबिक सीएम भुपेंद्र सिंह हुड्डा की सभा में एक किसान ने उनको निशाना बनाकर जूता फेंका। हालांकि पोल से टकराकर जूता प्रेस गैलरी में ही गिर गया।

सीएम की ओर जूता फेंकने का आरोपी नातोसरी कला गांव के रहने वाला राजाराम को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। राजाराम किसान है।

पुलिस पूछताछ में राजाराम ने बताया कि ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पुलिस में शिकायत दर्ज कर रखी थी। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं होने से वह नाराज था। इसी कारण उसने सीएम की सभा में सीएम की ओर अपना जूता फेंका।

युवक ने चलाया था थ्‍ाप्पड़
उल्लेखनीय है कुछ दिन पहले पानीपत में रोड शो के दौरान रविवार को एक युवक ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को माला पहनाने के बहाने थप्पड़ मारने की कोशिश की।

हालांकि एसपी सतीश बालन ने थप्पड़ मारने की बात को खारिज कर दिया है। युवक नौकरी न मिलने से हताश था और उसकी शिनाख्त गोहाना के कमल के रूप में हुई थी।

पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा तोड़ने समेत कई धाराओं के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवक को डिप्रेशन का शिकार बताया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सिविल अस्पताल में योजनाओं की सौगात देकर नई सब्जी मंडी में शहरी विधायक बलबीर पाल शाह की ओर से आयोजित धन्यवाद सम्मेलन में जा रहे थे।

सीएम इस वाकये से हक्के बक्के रह गए। सीएम की सुरक्षाकर्मियों ने युवक को वहीं दबोच लिया और उसको थाना शहर पुलिस को सौंप दिया। �

उस मामले में हरियाणा पुलिस के तीन अफसरों पर गाज गिरी और काम में कोताही बरतने वाले तीन पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया था। जिनमें डीएसपी बलि सिंह, इंस्पेक्टर पानीपत (सिटी) रमेश कुमार और एएसआई तारिक सिंह शामिल हैं।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


गर्भवती पत्नी को मारकर ड्रम में डाला

Man held for wife's murder
गर्भवती पत्नी की हत्या के बाद उसके शव को पानी के ड्रम में डुबो दिए जाने जैसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी पत‌ि को गिरफ्तार कर लिया है।

मुक्तलिम शेख नामक इस आरोपी ने पिछले साल ही मृतका नाजनीन (19) से शादी की थी। नाजनीन के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे। इसके बावजूद शेख नाजनीन को बंगाल से भगाकर मुंबई ले आया था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी को चार माह का गर्भ था और वह डिलीवरी के लिए बंगाल स्थित अपने घर जाना चाहती थी।

आरोपी ने अपनी पत्नी की इस मांग को ठुकरा दिया क्योंकि उसके परिजनों ने आरोपी के खिलाफ बंगाल में नाजनीन के अपहरण का केस लिखवा रखा था। इस मामले में वहां की पुलिस शेख को तलाश रही थी।

नाजनीन अपने मायके जाने की जिद पर अड़ी रही। दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ और आरोपी ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया और चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद उसने उसके शव को पानी से भरे ड्रम में डाल दिया।

भाजपा नेता को ल‌िफ्ट देकर लूटा

money snatching with BJP leader
हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने भाजपा नेता और उनकी पत्नी को देहरादून के लिए लिफ्ट देकर दो लाख की नकदी और जेवर लूट लिए। गांव रथेड़ी के पास कार से उतारकर बदमाश रुड़की की तरफ फरार हो गए।

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी आनंद वर्मा भाजपा के नगर अध्यक्ष हैं। उनके दो बेटे अमित और आशू वर्मा देहरादून में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। हाल ही में उन्होंने देहरादून में प्लाट खरीदने के लिए परिजनों से दो लाख रुपये मंगाए थे।

शनिवार दोपहर आनंद वर्मा पत्नी कौशल्या के साथ बेटों को रुपये देने देहरादून जा रहे थे। बुढ़ाना से रोडवेज बस में वर्मा शहर के वहलना चौक पर पहुंचे और देहरादून की बस पकड़ने के लिए टेंपो में बैठकर हाईवे पर पहुंच गए।

वहां दंपति बस का इंतजार कर रहा था कि मेरठ की तरफ से ग्रे कलर की स्कॉर्पियो वहां पहुंची। कार में चालक समेत चार युवक सवार थे, जिन्होंने दंपति को खुद भी देहरादून जाने के लिए कहते हुए उन्हें लिफ्ट दे दी।

कार में दो युवक पीछे की तरफ और एक चालक के साथ बैठा, जबकि दंपति को बीच की सीट पर बैठा लिया। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही कार संधावली पुल के दूसरी तरफ पहुंची, उन पर आगे-पीछे बैठे युवकों ने पिस्टल तान दिए।

इसके बाद बदमाशों ने धमकी देते हुए उनकी तलाशी लेकर बैग में रखे दो लाख रुपये, भाजपा नेता की जेब से चार हजार रुपये और उनकी पत्नी से तीन अंगूठी व गले की चेन लूट ली। भाजपा नेता के मोबाइल को भी तोड़ दिया।

इसके बाद दंपति को गांव रथेड़ी के पास कार से उतारकर बदमाश रुड़की की तरफ फरार हो गए। जाने से पहले भाजपा नेता को किराए के लिए एक हजार रुपये भी दिए।

वहां से दंपति शहर में पहुंचा और भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कंसल को घटना की जानकारी दी। इसके बाद भाजपा नेता दंपति को लेकर शहर कोतवाली पहुंचे।

पुलिस पीड़ितों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। शहर कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि घटनास्थल सिविल लाइन थाने का है।

छेड़छाड़ के व‌िरोध में छात्रा को थप्पड़ मारे

boys slap a girl in main market
बड़ौत(बागपत) में बाजार पुलिस चौकी के पास फिर से एक छात्रा को सरेआम दो युवकों ने थप्पड़ मारे। इसको लेकर वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर एक को हिरासत में ले लिया, जबकि एक भाग निकला।

छपरौली क्षेत्र के एक गांव की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा नगर के कॉलेज में पढ़ने जा रही थी। जब वह बाजार पुलिस चौकी के पास खत्री गढ़ी के बाहर पहुंची तो दो युवकों ने छात्रा से अश्लील हरकत की।

इसका छात्रा ने विरोध किया तो युवकों ने उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। इसपर वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में ले लिया, जबकि उसका एक साथी भाग निकला। छात्रा ने कोतवाली पहुंचकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार जिस युवक को हिरासत में लिया गया है, वह नीरज चित्तमखेड़ी गांव निवासी है।

गौरतलब है कि इससे इससे पूर्व भी नेहरू मूर्ति पर एक छात्रा को सरेआम थप्पड़ मारे गए थे। दिगंबर जैन कॉलेज में दो छात्राओं की कक्षा में घुसकर तीन युवकों ने पिटाई की थी। आए दिन हो रही छात्राओं के साथ घटनाओं को पुलिस रोक पाने में विफल हो रही है, जिससे लोगों में आक्रोश है।

यूपी: भाजपा नेता को ल‌िफ्ट देकर लूटा

money snatching with BJP leader
हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने भाजपा नेता और उनकी पत्नी को देहरादून के लिए लिफ्ट देकर दो लाख की नकदी और जेवर लूट लिए। गांव रथेड़ी के पास कार से उतारकर बदमाश रुड़की की तरफ फरार हो गए।

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी आनंद वर्मा भाजपा के नगर अध्यक्ष हैं। उनके दो बेटे अमित और आशू वर्मा देहरादून में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। हाल ही में उन्होंने देहरादून में प्लाट खरीदने के लिए परिजनों से दो लाख रुपये मंगाए थे।

शनिवार दोपहर आनंद वर्मा पत्नी कौशल्या के साथ बेटों को रुपये देने देहरादून जा रहे थे। बुढ़ाना से रोडवेज बस में वर्मा शहर के वहलना चौक पर पहुंचे और देहरादून की बस पकड़ने के लिए टेंपो में बैठकर हाईवे पर पहुंच गए।

वहां दंपति बस का इंतजार कर रहा था कि मेरठ की तरफ से ग्रे कलर की स्कॉर्पियो वहां पहुंची। कार में चालक समेत चार युवक सवार थे, जिन्होंने दंपति को खुद भी देहरादून जाने के लिए कहते हुए उन्हें लिफ्ट दे दी।

कार में दो युवक पीछे की तरफ और एक चालक के साथ बैठा, जबकि दंपति को बीच की सीट पर बैठा लिया। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही कार संधावली पुल के दूसरी तरफ पहुंची, उन पर आगे-पीछे बैठे युवकों ने पिस्टल तान दिए।

इसके बाद बदमाशों ने धमकी देते हुए उनकी तलाशी लेकर बैग में रखे दो लाख रुपये, भाजपा नेता की जेब से चार हजार रुपये और उनकी पत्नी से तीन अंगूठी व गले की चेन लूट ली। भाजपा नेता के मोबाइल को भी तोड़ दिया।

इसके बाद दंपति को गांव रथेड़ी के पास कार से उतारकर बदमाश रुड़की की तरफ फरार हो गए। जाने से पहले भाजपा नेता को किराए के लिए एक हजार रुपये भी दिए।

वहां से दंपति शहर में पहुंचा और भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कंसल को घटना की जानकारी दी। इसके बाद भाजपा नेता दंपति को लेकर शहर कोतवाली पहुंचे।

पुलिस पीड़ितों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। शहर कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि घटनास्थल सिविल लाइन थाने का है।

पत‌ि ने गर्भवती पत्नी को मारकर ड्रम में डाला

Man held for wife's murder
गर्भवती पत्नी की हत्या के बाद उसके शव को पानी के ड्रम में डुबो दिए जाने जैसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी पत‌ि को गिरफ्तार कर लिया है।

मुक्तलिम शेख नामक इस आरोपी ने पिछले साल ही मृतका नाजनीन (19) से शादी की थी। नाजनीन के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे। इसके बावजूद शेख नाजनीन को बंगाल से भगाकर मुंबई ले आया था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी को चार माह का गर्भ था और वह डिलीवरी के लिए बंगाल स्थित अपने घर जाना चाहती थी।

आरोपी ने अपनी पत्नी की इस मांग को ठुकरा दिया क्योंकि उसके परिजनों ने आरोपी के खिलाफ बंगाल में नाजनीन के अपहरण का केस लिखवा रखा था। इस मामले में वहां की पुलिस शेख को तलाश रही थी।

नाजनीन अपने मायके जाने की जिद पर अड़ी रही। दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ और आरोपी ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया और चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद उसने उसके शव को पानी से भरे ड्रम में डाल दिया।

न्यूजीलैंड की जोरदार वापसी मैक्कुलम का शतक

3rd day Live: india vs new zealand in second test
वेलिंगटन टेस्ट के तीसरे दिन मैच खत्म होने तक न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम और बीजे वाटल‌िंग ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत को लीड दे दी है।

टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में अपनी मजबूत कर ली था। मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मैक्कुलम के भारत के फील्डरों ने 3 कैच छोड़े।

इसी की बदौलत मैक्कुलम ने शानदार शतक जड़ा। छठे व‌िकेट के ल‌िए मैक्कु‌लम और वाटल‌िंग ने 158 रन की साझेदारी की। मैच में तीसरे दिन जहीर खान ने शानदार बॉल‌िंग करते हुए 3 कीवी बल्लेबाजों को आउट क‌िया।

ब्रैंडन मैक्कुलम ने इस पारी में श्‍ातक जड़ ‌‌दिया है और वे 114 रनों पर नाबाद हैं। वहीं दूसरे छोर पर बीजे वाटल‌िंग 51 पर खेल रहे हैं।

भारत की तरफ से जहीर खान के अलावा रव‌िंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 1-1 व‌िकेट ल‌िया। (लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें)

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 192 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत अजिंक्य रहाणे (118)� की शतकीय पारी के दम पर 438 रन बनाकर आउट हो गया। भारत को पहली पारी के आधार पर 246 रनों की बढ़त हासिल हुई।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ऑकलैंड टेस्ट जीतकर भारत से सीरीज में 1-0 से आगे है।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 21 रन बना लिए थे। भारत को एकमात्र सफलता जहीर खान को मिली थी जिन्होंने पीटर फुल्टन (1) को पगबाधा किया।

गृह मंत्री शिंदे का केजरीवाल पर फिर हमला

kejriwal violated oath of cm's office: shinde
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल विधेयक पेश करने के मसले पर कांग्रेस के विधायकों के भाजपा के साथ खड़ा होने का बचाव करते हुए अरविंद केजरीवाल पर मुख्यमंत्री पद की शपथ तोड़ने का आरोप लगाया।

उन्होंने शोलापुर में कहा कि पद संभालने से पहले एक विधायक या सांसद को शपथ लेनी होती है। उसी तरह मुख्यमंत्री भी संविधान का पालन करने की शपथ लेता है। लेकिन केजरीवाल ने शपथ का पालन नहीं किया।

शिंदे ने कहा कि विधानसभा में जनलोकपाल बिल नियमों के अनुसार पेश नहीं किया जा रहा था। जो तरीका अपनाया गया वह गलत था। इसलिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ने इसका विरोध किया।

गौरतलब है कि शुक्रवार को केजरीवाल ने विधानसभा में जनलोकपाल बिल पेश करने की अनुमति नहीं मिलने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।