Wednesday, February 19, 2014

दिल्ली बीजेपी में दरार, विजय गोयल का इस्तीफा

Cracks in BJP, vijay goel resigns from delhi bjp head
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने बुधवार को निराश होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

विजय गोयल ने मंगलवार को दिल्ली के लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन के ‌लिए एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें कई वरिष्ठ नेता नहीं आए थे।

हालांकि विजय गोयल ने कहा कि वरिष्ठ नेता थके हुए हैं जिस कारण वह इस बैठक में नहीं आ पाए। लेकिन इसकी पीछे की कहानी कुछ और बताई जा रही है।

एक नेता ने नाम का खुलासा नहीं किए जाने के शर्त पर बताया कि दिल्ली के कई नेता विजय गोयल से नाराज चल रहे हैं, इसी कारण वह विजय गोयल की बुलाई मीटिंग में नहीं पहुंचते हैं।

इससे पहले भी दिल्ली चुनाव को लेकर पहले बीजेपी की ओर विजय गोयल का नाम मुख्यमंत्री के लिए उछल रहा था लेकिन अंत समय में हर्षवर्धन को पार्टी ने सीएम का उम्मीदवार बना लिया।

अब भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि गोयल के इस्तीफे के बाद हर्षवर्धन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

मंगलवार को लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन के ‌लिए बुलाई इस बैठक में पार्टी ने निर्णय लिया कि हर सीट के लिए एक इनचार्ज को नियुक्त किया गया। गोयल ने बताया कि जीत ही एकमात्र लक्ष्य होगा। लेकिन इस्तीफे के बाद लग रहा है कि विजय गोयल के इस निर्णय को भी पलट दिया जाएगा।

यूपी विधानसभा में माननीयों ने उतारे कपड़े

vidhansabha assembly
यूपी विधानसभा में बुधवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। बसपा के विधायक अपने आसन छोड़कर वैल में आ गए, जबकि राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।

राज्यपाल बीएल जोशी अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर पाए और उन्हें बीच में ही लौटना पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पांडेय ने 12.20 तक के लिए सदन स्थगित कर दिया।

दोबारा जब सदन शुरू हुआ, तो हालात सामान्य नहीं थे। अब सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लेखानुदान पारित करवाने के लिए आज से शुरू हुए विधानमंडल सत्र के हंगामेदार होने की पहले से आशंका जताई जा रही थी।

भारतीय जनता पार्टी ने तो पहले ही राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया था।

बुधवार सुबह जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई स्वामीप्रसाद मौर्य की अगुवाई में बसपा सदस्य कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पोस्टर-बैनर लेकर वैल में आ गए।

अभिभाषण के बीच में बसपाई नारेबाजी करते रहे। उधर, रालोद के सदस्य सुदेश शर्मा और वीरपाल राठी ने हद कर दी। वे अर्धनग्न होकर नारेबाजी में शामिल हो गए।

राज्यपाल को अपना अभिभाषण अधूरा छोडऩा पड़ा। बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कानून व्यवस्था की बदहाली और दंगों के लिए अखिलेश सरकार को जिम्मेदार बताते हुए अपने विरोध को जायज ठहराया है।

उन्होंने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार गरीबों और उनके हक पर कब्जा कर रही है।

अवैध खनन जारी है और इससे जुड़ा पैसा मुख्यमंत्री और दूसरे सपा नेताओं के घर पहुंचता है।

वहीं संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने विपक्ष के रवैये का शर्मनाक करार दिया है। उन्होंने बसपा सदस्यों को बेशर्म तक कहा है।

'आजम ने तो यह तक कहा, पायजामा भी खोल दो'

up vidhan sabha assembly
विधानसभा में शर्ट उतारकर अर्धनग्न होने वाले रालोद के विधायक वीरपाल राठी और सुदेश शर्मा ने अपने कृत्य को सही करार दिया है।

उनका तर्क है कि मर्यादा का उल्लंघन तो अखिलेश सरकार ने किया है।

वीरपाल राठी ने कहा, हम पर आरोप लगाने वाले अखिलेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने सदन में कैसी अभद्र टिप्पणियां की हैं, सरकार पहले वो तो सुन ले।

उन्होंने कहा कि आजम ने सदन में उनसे कहा कि अब अपने पायजामा भी खोल दो।

विधानसभा से बाहर खबरनवीसों से बात करते हुए वीरपाल राठी और सुदेश शर्मा ने कहा कि मर्यादा का उल्लंघन सरकार कर रही है।

राठी का कहना था कि सदन के भीतर जो शब्द कहे जाते हैं, वह सदन के हो जाते हैं, और उन शब्दों का पालना होना चाहिए।

राठी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद सदन में आश्वासन दिया था कि गन्ना किसानों को उनका भुगतान जल्द कर दिया जाएगा, उनकी समस्याओं के लिए समिति बनाकर निदान किया जाएगा। लेकिन, दोनों ही बातें पूरी नहीं हुई।

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जनता का दुख-दर्द नहीं सुनेगी, तो जनता और जनप्रतिनिधि कहां जाएंगे?

विधानसभा में बवाल, MLA ने जड़ा थप्पड़

JKNPP legislators walk-out of J&K Assembly over Refugees issue
बीजेपी और जेकेएनपीपी पार्टी के विधायकों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा किया और विरोध में विधानसभा से वॉक ऑउट कर दिया।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में रिफ्यूजी के मुद्दे को लेकर भारी हंगामा हुआ। विधानसभा में जमकर नारेबाजी हुई और बीजेपी विधायक अशोक खजूरिया ने इस मुद्दे पर जमकर बवाला काटा और विधानसभा की कार्यवाही को बाधित किया।

इस मुद्दे पर सदस्यों का कहना था कि जम्मू-कश्मीर मे रिफ्यूजी दशकों से अपने हक के लिए लड़ रहे हैं लेकिन सरकार अब तक यह मुद्दा सुलझा नहीं पाई है।

उनका आरोप था कि रिफ्यूजी अब तक अपने अधिकारों और नागरिकता के लिए जूझ रहे हैं। विधायकों ने इस मुद्दे पर प्रश्नकाल के दौरान खूब हंगामा किया।

इसके अलावा दुष्कर्म के आरोप में इस्तीफा दे चुके जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री शबीर खान जैसे ही विधानसभा में दाखिल हुए, एक निर्दलीय विधायक ने इस बात का विरोध किया और विधानसभा से बाहर चले गए।

निर्दलीय विधायक ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक बात है कि जिस मंत्री पर दुष्कर्म का आरोप लगा हो वह विधानसभा में बैठकर सदन की कार्यवाही का हिस्सा बने।

विधानसभा में उठापटक चल ही रही थी कि किसी बात पर एक विधायक ने विधानसभा के एक कर्माचारी को थप्पड़ भी जड़ दिया।

हथौड़े से कूच डाला बीवी और बेटी का सिर

husband, in-laws get life imprisonment for hammering wife and daughter to death
बेटे के अपने मां बाप और दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी और तीन साल की बेटी की खौफनाक हत्या कर देने का मामला सामना आया है।

दिल्ली के रूपनगर में रहने वाले विनोद कुमार ने साल 2009 में अपने पिता बिमल कुमार, माता बृज बाला, भाई विकास और उसकी पत्नी के साथ मिलकर अपनी 29 साल की पत्नी मनीषा और बेटी दिवांशी का कत्ल कर दिया था।

कत्ल करने के लिए आरोपी ने बार बार अपनी पत्नी और बेटी का सिर हथौड़े से बुरी तरह से कूंच दिया था।

जब बहुत दिनों तक मनीषा और दिवांशी का अता पता नहीं मिला, तो मनीषा के घरवालों ने मामले में पुलिस की मदद जी। पुलिस ने घटना को धारा 302 और 120बी के तहत दर्ज कर लिया था।

जज अमरज्योत भट्टी ने विनोद कुमार समेत बाकी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

बंपर नौकरियां, 4500पदों पर होगी भर्ती

4500 jobs in madhya pradesh
मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में साढ़े चार हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होंगी।

मंगलवार को उज्जैनी में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले हुए जिनमें एक फैसला इन भर्तियों को लेकर भी हुआ।

बनें सरकारी प्रोफेसर, जल्दी करें आवेदन

इन भर्तियों के तहत स्पेश कोर्ट स्थापित करने के लिए 100 अपर जिला और सत्र न्यायधीशों की नियुक्ति की जाएगी।

इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के 3 हजार से ज्यादा संविदा पद और स्पेशल प्रोजेक्ट कोर्ट के लिए 800 नए पद स्वीकृत किए गए हैं।

रेलवे में बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

डाटा एंट्री ऑपरेटरों के लिए 876 लोकसभा चुनाव कराने के लिए 753 नए पदों की स्वीकृति भी दी गई है।

प्रदेश में अब छोटी जल विद्युत परियोजनाएं भी स्थापित की जा सकेंगी। इसके अलावा सरकार ने 2011 की प्रोत्साहन नीति को लागू करने का फैसला किया है।

सिगरेट का कश लेते ही रिसीव होगी कॉल

e-cigarette lets users receive calls, listen to music
आपने ई सिगरेट का नाम तो सुना होगा, जिसमें आप बिना निकोटीन के सिगरेट का कश मर सकते हैं और सिगरेट के धुंए का छल्ला बना सकते हैं।

ये ई सिगरेट अब और हाईटेक व दिलचस्प हो चुकी है। 'सुपरस्मॉकर ब्लूटूथ' नाम की इस ई सिगरेट में अब ब्लूटूथ कनेक्टिविट का ऑप्‍शन भी शामिल किया गया है।

आ गया किफायती बजट में शानदार 3G स्मार्टफोन

जिसको आप ब्लूटूथ इंबिल्ड डिवाइस जैसे मोबाइल फोन वगैरह से कनेक्ट कर सकते हैं और गाने प्ले कर सकते हैं।

3,999 रुपए में सरकारी टैबलेट 4 जी सपोर्ट के साथ

ये ई सिगरेट एंड्रॉयड और आई ओएस ‌मोबाइल फोन के सा‌थ आसानी से कनेक्ट होकर काम करती है। पॉवर के लिए इसमें बैटरी इस्तेमाल की जाती है और अगल-अगल फंक्‍शन जैसे म्यूजिक प्ले, कॉल रिसीव के लिए बटन दिए गए हैं।
somking















क्या है ई सिगरेट

ई सिगरेट, सामान्य सिगरेट का मैकाट्रॉनिक रूप है। आसान भाषा में कहें तो ये एक उपकरण है। यह सामान्य सिगरेट जैसी ही दिखती है लेकिन उससे थोड़ी लम्बी होती है। जो हिस्सा मुंह में दबाया जाता है उसमें एक कार्टरेज होती है जिसमें निकोटीन और प्रॉपेलिन ग्लाइकोल का तरल भरा रहता है।

1,199 रुपए में हांगकांग की कंपनी ने भारत में लॉन्च किया फोन

बीच का सफेद हिस्सा एटमाइजर होता है और सामने के सफेद हिस्से में बैटरी लगी होती है। जब व्यक्ति इससे कश लेता है तो सेंसर, हवा के बहाव को पहचान लेता है। फिर एटमाइजर, निकोटीन और प्रॉपेलिन ग्लाइकोल की नन्ही नन्ही बूंदों को इस हवा में फेंकता है।

इससे जो वाष्प का धुंआ तैयार होता है उसे व्यक्ति भीतर खींचता है और उसे लगता है कि वह सचमुच की सिगरेट पी रहा है। तंबाकू पीने से ई सिगरेट पीना बेहतर बताया जाता है क्योंकि सामान्य सिगरेट में तंबाकू जलने से जो हानिकारक तत्व पैदा होता है वह ई सिगरेट में नहीं होता। लेकिन क्योंकि इससे निकोटीन शरीर में जाती है इसलिए नुकसान तो होता ही है।

यूपी विधानसभा में हंगामा, माननीयों ने उतारे कपड़े

vidhansabha assembly
यूपी विधानसभा में बुधवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। बसपा के विधायक अपने आसन छोड़कर वैल में आ गए, जबकि राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।

राज्यपाल बीएल जोशी अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर पाए और उन्हें बीच में ही लौटना पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पांडेय ने 12.20 तक के लिए सदन स्थगित कर दिया।

दोबारा जब सदन शुरू हुआ, तो हालात सामान्य नहीं थे। अब सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लेखानुदान पारित करवाने के लिए आज से शुरू हुए विधानमंडल सत्र के हंगामेदार होने की पहले से आशंका जताई जा रही थी।

भारतीय जनता पार्टी ने तो पहले ही राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया था।

बुधवार सुबह जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई स्वामीप्रसाद मौर्य की अगुवाई में बसपा सदस्य कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पोस्टर-बैनर लेकर वैल में आ गए।

अभिभाषण के बीच में बसपाई नारेबाजी करते रहे। उधर, रालोद के सदस्य सुदेश शर्मा और अमरजीत सिंह ने हद कर दी। वे अर्धनग्न होकर नारेबाजी में शामिल हो गए।

राज्यपाल को अपना अभिभाषण अधूरा छोडऩा पड़ा। बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कानून व्यवस्था की बदहाली और दंगों के लिए अखिलेश सरकार को जिम्मेदार बताते हुए अपने विरोध को जायज ठहराया है।

उन्होंने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार गरीबों और उनके हक पर कब्जा कर रही है।

अवैध खनन जारी है और इससे जुड़ा पैसा मुख्यमंत्री और दूसरे सपा नेताओं के घर पहुंचता है।

वहीं संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने विपक्ष के रवैये का शर्मनाक करार दिया है। उन्होंने बसपा सदस्यों को बेशर्म तक कहा है।

मोदी की रैली पर टैक्स का नोटिस वापस

central excise asks bjp to pay service tax on entry tickets at modi rallies
केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग ने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैलियों पर सर्विस टैक्स लगाने संबंधी नोटिस वापस ले लिया है।

विभाग ने 12 फरवरी को भाजपा के चार कार्यालयों को सर्विस टैक्स का नोटिस भेजा था। मुख्य विपक्ष दल के कड़े विरोध और आलोचनाओं के बीच विभाग ने यह नोटिस मंगलवार देर रात वापस ले लिया।

केंद्रीय उत्पाद शुल्क सूचना महानिदेशालय (डीजीसीईआई) के अधिकारियों ने बताया कि उसके लुधियाना यूनिट की तरफ से चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू व कश्मीर और पंजाब इकाई को भेजा गया नोटिस वापस ले लिया गया है।

इस बारे में भाजपा कार्यालयों को सूचित करते हुए उनसे नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा गया है। लुधियाना में केंद्रीय उत्पाद और सेवा कर के महानिदेशक पीएस बिस्ठ ने कहा कि भाजपा नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि रैली में टिकट के जरिए जो राशि एकत्रित की गई वो कुछ और नहीं बल्कि पार्टी फंड था।

इसके बाद विभाग ने नोटिस वापस ले लिया। इससे पहले विभाग ने मोदी की रैली के टिकटों की बिक्री पर सर्विस टैक्स चुकाने के लिए भाजपा को 10 दिन के अंदर जवाब देने का नोटिस भेजा था।

इसमें एक जुलाई, 2012 के बाद हुई भाजपा और नरेंद्र मोदी की रैलियों से हुई कमाई का हिसाब मांगा गया था। एक जुलाई, 2012 के बाद से निगेटिव लिस्ट के अलावा सभी तरह की सेवाएं सर्विस टैक्स के दायरे में आ गई हैं।

नोटिस में कहा गया था कि मनोरंजक कार्यक्रमों और आमोद-प्रमोद की सुविधाओं (निगेटिव सूची में शामिल) के एंट्री टिकट पर सर्विस टैक्स नहीं लगता। लेकिन मोदी की रैलियां इस प्रकार की सेवाएं नहीं हैं, इसलिए टिकट की राशि वसूलने वाले व्यक्ति से सर्विस टैक्स लिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी को अंबानी का चंदा भी मंजूर

Yogendra Yadav says anyone contribute in party fund
प्राकृतिक गैस मुद्दे पर मुकेश अंबानी पर एफआईआर करा चुके अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को मुकेश अंबानी के चंदे से भी कोई परहेज नहीं है। यह बयान पार्टी के प्रमुख नेता योगेंद्र यादव ने दिया है।

यहीं नहीं अगर मुकेश अंबानी 999999 रुपये तक चंदा देते हैं तो पार्टी बिना किसी जांच पड़ताल के इसे स्वीकर कर लेगी। जबकि हाल ही में दिल्ली में प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण मामले में केजरीवाल ने अंबानी को चोर तक कहा था।

पढ़ें: योगेंद्र यादव ने गुड़गांव में फूंका चुनावी बिगुल

मुंबई में प्रेस वार्ता करते हुए योगेंद्र यादव ने पार्टी के लिए चंदा लेने के संबंध में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा‌ कि पार्टी 10 लाख रुपये तक का चंदा बिना कोई जांच के स्वीकार करेगी। लेकिन अगर कोई 10 लाख से ज्यादा चंदा देगा तो पार्टी पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही चंदा स्वीकार करेगी।

योगेद्र यादव यादव से पूछा गया की अगर ये चंदा मुकेश अंबानी देते हैं तो पार्टी लेगी। इस पर योगेद्र यादव ने गोलमोल जवाब दिया और मुकेश अंबानी के चंदा लेने से कोई परहेज न करने की बात कही।

पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने भाजपा से पूछे 6 सवाल

वह आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मुम्बई में अच्छे उम्मीदवारों की तलाश करने पहुंचे हैं। इसी मौके पर पार्टी के चंदे के मुद्दे पर बात करते हुए योगेद्र यादव ने कहा की अगर कोई 999999 रूपये का चंदा देता है तो पार्टी इस जांच करना उचित नहीं समझेगी। भले ही यह मुकेश अंबानी की ओर दिया जा रहा हो।

लेकिन 10 लाख के ऊपर चंदा दिया जाता है तो उसकी जांच की जाएगी की आखिर इतना चंदा क्यों दिया जा रहा है।

पढ़ें: अब नजीब लड़ेंगे दिल्ली की जनता की 'जंग'


हाल ही में केजरीवाल सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में केजी बेसिन की प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण मामले को लेकर रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के मुकेश अंबानी पर चार धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।

जलेबी देने में देरी करने पर मार दी गोली

one person shoot shopkeeper on a small issue
लोगों में सब्र इतना कम होता जा रहा है कि एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को जलेबी देने में देरी करने पर ही गोली मार दी।

मंदिर मार्ग इलाके में मंगलवार शाम जलेबी देने में देरी करने पर सीएमएस कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने दुकान के कर्मचारी को गोली मार दी। गंभीर अवस्था में उसे लेडी हार्डिंग अस्पताल से राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त एसबीएस त्यागी ने बताया कि बीट स्टाफ ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली है।

पुलिस के अनुसार गोल मार्केट में कलेवा नाम से मिठाई की दुकान है। यहां भिंड निवासी सतेंद्र जलेबी तलने का काम करता है। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे औरंगाबाद (बिहार) निवासी नीरज कुमार अपने साथियों के साथ मिठाई की दुकान पर पहुंचा। उसने जलेबी लेने के लिए पर्ची कटाई।

भीड़ ज्यादा होने की वजह से सतेंद्र को जलेबी देने में देरी हो गई। इस पर नीरज ने सतेंद्र से गाली गलौच की। विरोध करने पर दोनों में हाथापाई हो गई। आरोप है कि इस बीच नीरज ने लाइसेंसी पिस्टल से सतेंद्र के सिर में गोली मार दी। गोली चलते ही दुकान में अफरा-तफरी मच गई थी। नीरज ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

मुलायम के खिलाफ हरदेव ने ठोंकी ताल

aap candidate hardev singh challenging mulayam
आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी बाबा हरदेव सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में धनबल का मुकाबला जनबल से किया लाएगा।

उन्होंने कहा कि मैनपुरी को सभी राजनीतिक दलों ने छला है। विकास के दावे पूरी तरह खोखले साबित हुए हैं। सपा शासन में गुंडागर्दी चरम पर हो जाती है।

हरदेव सिंह ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र से ताल ठोंकी है।

हरदेव सिंह ने कहा कि विकल्प नहीं होने के कारण जनता को मजबूरी में ही गलत लोगों में से किसी को चुनना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इस बार जनता को विकल्प दिया है। भ्रष्टाचार और महंगाई से लड़ने के लिए पार्टी ने स्वच्छ छवि के प्रत्याशी चुनाव में उतारे हैं। आप जनता की हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने यह साबित कर दिया कि धनबल का मुकाबला जनबल से किया जा सकता है। पार्टी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर लोग अपने आप पार्टी से जुड़ रहे हैं।

एक्टर सुनील शेट्टी पर 20हजार का जुर्माना

20 thousand fine on actor sunil shetty by court
दिल्ली की एक अदालत ने मानहानि मामले में पेश न होने पर अभिनेता सुनील शेट्टी पर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

शेट्टी ने पेशी से छूट मांगी थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद भी वे पेश नहीं हुए।

यह भी पढ़ें:गडकरी ने केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा दायर किया


कड़कड़डूमा स्थित सीएमएम (शाहदरा) ने शेट्टी के अलावा उनके सहयोगी विनीत ढांडा पर भी दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

अदालत ने जुर्माने की राशि अगली तारीख 31 मार्च को जमा कराने का निर्देश दिया है। पेश मामले के मुताबिक, स्टंट मैन पूरन चौहान ने शेट्टी व ढांडा पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

पीड़ित के अधिवक्ता रविंद्र के मुताबिक, दोनों ने पूरन पर उनसे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान मारपीट का आरोप लगाया था और इस बाबत थाना तिलक मार्ग में रिपोर्ट दर्ज होने की बात कही थी।

आसाराम ने की थी एक और शादी, सामने आई दूसरी पत्नी!

woman claims to be Asaram Bapu's wife!
नाबालिग के यौन शोषण के मामले में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

एक महिला ने सत्र न्यायालय जोधपुर जिला अदालत में पेश होकर आसाराम की आध्यात्मिक पत्नी होने का दावा किया है। हालांकि आसाराम ने संबंधित महिला को पागल करार दिया है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के पावटा क्षेत्र निवासी महिला माणक देवी ने कहा कि उनका आसाराम के साथ पांच साल पहले राजस्थान के लाडनूं में विवाह हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली थी। आयोजन पर तीस लाख भी रुपए खर्च हुए थे।

महिला के परिजनों का कहना है कि आसाराम व उसके चेलों ने दूसरी महिलाओं व युवतियों की तरह माणक देवी का भी दिमाग अपने वश में कर रखा है, जिसके चलते वे हमेशा उनका ही गुणगान करती है। महिला जब भी आसाराम के आश्रम पर जाती थी, तो आसाराम से आज्ञा लेकर ही उन्हें घर ला पाते थे।

परिजनों ने यह भी बताया कि यौन शोषण मामले में हाल में जमानत पर छूटे आसाराम के सेवादार शिवा ने कोर्ट परिसर की घटना के बाद उनसे मुलाकात की और माणक देवी को ऐसे बयान देने से रोकने को कहा था। अभी तक इस महिला ने आसाराम के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज नहीं करवाया है।

जेल में बंद आसाराम पर आरोप हैं कि उसने पिछले साल उसके जोधपुर आश्रम में एक नाबालिग का यौन शोषण किया था। इस मामले में आसाराम को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से वह जोधपुर जेल में बंद है।

वसुंधरा के मंत्री के बयान पर बवाल, तीन परिवाद दायर

case on nandlal meena
राजस्थान सरकार के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा के सवर्ण जातियों के विरोध में दिए बयान को लेकर मंगलवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन हुए और पुतले फूंके गए।

मीणा के खिलाफ निचली अदालत में तीन परिवाद दायर हुए, इनमें से एक सुनवाई 25 फरवरी को होगी। प्रदर्शन कर रहे सवर्ण संगठनों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी देते हुए मीणा को 24 घंटे में माफी मांगने के लिए कहा।

मीणा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग भी उठने लगी है। मीणा ने विवादित बयान में कहा था कि मीणा समाज के पिछड़े रहने के लिए बनिये-ब्राह्मण जिम्मेदार हैं।

ब्राह्मण व वैश्य संगठनों ने मीणा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि समाजों में भेदभाव पैदा करने वाले मंत्री को तुरंत निष्कासित कर देना चाहिए।

सर्व ब्राह्मण महासभा, विप्र फाउंडेशन राजस्थान, नेशनल ब्राह्मण वेलफेयर सोसायटी, गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, जागो पार्टी सहित कई संगठनों ने कहा है कि समाज विशेष के पिछड़े रहने के पीछे किसी अन्य समाज को दोष देना गलत है।

राजस्थान में विभिन्न संगठनों ने जयपुर सहित सभी जिलों में मीणा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया तथा जयपुर सहित 19 जिलों में उनके पुतले फूंके। इधर, आदिवासी मीणा समाज के नेता डूंगर सिंह मीणा ने भी जनजातीय मंत्री के विवादित बयान का विरोध जताया।

पायलट व दुष्यंत के खिलाफ आप उतारेगी उम्मीदवार

aap candidates against pilot
राजस्थान में आम आदमी पार्टी केन्द्रीय मंत्री व राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह जैसे नेताओं के सामने अपने उम्मीदवार उतारेगी।

लोकसभा चुनावों को लेकर आप पार्टी की ओर से दूसरे दौर के साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। भैरोंसिंह शेखावत की सरकार के समय राज्य मंत्री रहे विकास मोदी ने भी आप को जोधपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए साक्षात्कार दिया है।

जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी जल्द ही राजस्थान के लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। आप पायलट के साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, नमो नारायण मीणा, गिरिजा व्यास, चंद्रेश कुमारी कटोच के खिलाफ भी अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटी है।

आप ने राजस्थान में कांग्रेस-भाजपा के खिलाफ एक मजबूत विकल्प बनकर उभरने का मानस बनाया है। पार्टी नेता गोपाल राय ने बताया कि कुछ सीटों के लिए छानबीन का काम पूरा हो गया है और उम्मीदवारों की घोषणा जल्दी होगी। राय के मुताबिक हमारी कोशिश है कि हम सभी 25 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें।

जयपुर शहर से परिहार ने मांगा टिकट
जानकारी के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़े राजकुमार परिहार ने जयपुर शहर से लोकसभा सीट से टिकट के लिए इंटरव्यू दिया।

गौरतलब है कि प्रदेश से आप पार्टी से टिकट की चाह में कुल 368 लोगों ने आवेदन किया था। पहले चरण में 240 आवेदक व दूसरे चरण में 86 आवेदकों ने इंटरव्यू दिए।

5 स्टार होटल में बुलाकर करती थी ठगी

Martyr's wife arrest in thuggee
सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने मंगलवार को अपने पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी बेचने के नाम पर 3.70 करोड़ रुपये ठगी के आरोप में शहीद आर्मी अफसर की पत्नी तान्या कपूर (50) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से तान्या को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दक्षिण जिला पुलिस के अनुसार� सेक्टर-41 नोएडा निवासी तान्या के पति सेना में वरिष्ठ पद पर तैनात थे।

वर्ष 1992 में चीन बॉर्डर पर शहीद होने के बाद भारत सरकार ने तान्या को ग्रीन पार्क के अरविंदो रोड पर शहीद कोटे के तहत बीपीसीएल पेट्रोल पंप अलॉट किया था।

बताया गया है कि वर्ष 2012 में तान्या ने लाजपत नगर और सफदरजंग एन्क्लेव में रहने वाले दो लोगों को पेट्रोल पंप के 49 प्रतिशत शेयर बेच दिए थे। आरोप है कि शेयर बेचने के नाम पर तान्या ने लोगों से करोड़ों रुपये लिए थे।

सितंबर, 2013 में रोहिणी निवासी नरेश त्यागी, गुड़गांव निवासी आकाश मिश्रा और रजनीश त्यागी ने करीब 3.70 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत सफदरजंग एन्क्लेव थाने में दर्ज कराई थी।

तफ्तीश के बाद पुलिस ने तान्या को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि तान्या सौदा करने के लिए लोगों को फाइव स्टार होटल में बुलाती थी। और भी कई लोगों ने शिकायत की है।

1 माह और बढ़ी संजय दत्त की पैरोल

sanjay dutt's parole extended again by a month
वर्ष 1993 के मुंबई सीरियल विस्फोट से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिए गए अभिनेता संजय दत्त की पैरोल की अवधि और एक माह बढ़ा दी गई है।

जिला प्रशासन ने पत्नी मान्यता की तबियत खराब होने की वजह से संजय की पैरोल बढ़ाने की मंजूरी दी है। अवैध हथियार रखने के दोषी 53 वर्षीय संजय को पैरोल अवधि पूरा होने के बाद 21 फरवरी को यहां की येरवदा जेल में लौटना था।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल संजय को पांच साल की सजा सुनाई थी। वह अब तक 18 माह की सजा काट चुके हैं और उन्हें अभी 42 महीने की सजा काटनी है।

मंडल आयुक्त कार्यालय ने उन्हें 21 मार्च तक की पैरोल की मंजूरी दी है। प्रशासन ने कहा कि नियमों के मुताबिक इस साल यह संजय की अंतिम पैरोल होगी।

संजय ने पत्नी की देखरेख करने के लिए पैरोल की मांग की थी। उनकी पत्नी का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है। पिछले माह महाराष्ट्र सरकार ने पत्नी की बीमारी के आधार पर ही संजय की पैरोल की अवधि एक माह बढ़ा दी थी। इससे पहले अभिनेता ने स्वास्थ्य कारणों से एक माह की छुट्टी ली थी।