Friday, January 10, 2014

14 लाख निकाल ATMकुएं में फेंका

ATM found in well
वो 31 दिसंबर की रात थी, पूरा शहर ही नहीं पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी थी। इसी रात अलवर में चोर एक एटीएम को उखाड़ ले गए। 10 दिनों के बाद ये घटना एक बार फिर सुर्खियों में है क्योंकि खाली एटीएम एक कुएं में पड़ा मिला है।

पीएनबी के इस एटीएम में 14 लाख रुपये रखे हुए थे। खबर पुलिस तक पहुंची तो पुलिस अपराधियों की तालाश में जुट गई। कई टीमें गठित कर दी गईं लेकिन हाथ खाली ही रहे।

एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे और ऐसे में पुलिस बेबस नजर आ रही थी। फिंगर प्रिंट भी लिए लेकिन अपराधियों का पता नहीं चला।

अब पुलिस ने दूसरा रास्ता अख्तियार किया और मोबाइल लोकेशन पर ध्यान लगाया। ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई जिनके मोबाइल की लोकेशन एटीएम के पास पाई गई।

पुलिस ने इस आधार पर घनश्याम नाम के एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सामने आए हैरान कर देने वाले राज। घनश्याम एक ऐसे गिरोह का सदस्य है जो एटीएम को मिनी ट्रक टाटा 407 में रख कर ले जाते थे।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गया एटीएम एक कुएं से बरामद कर लिया लेकिन उसके गिरोह के बाकी सदस्य अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तालाश में जुटी है।

No comments:

Post a Comment