Sunday, March 23, 2014

पैरोल अवधि खत्म, संजय दत्त लौटे जेल

sanjay dutt returned to jail
बढ़ाई गई पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त शनिवार को पुणे की येरवडा जेल लौट गए। दत्त 21 दिसंबर को पैरोल पर रिहा हुए थे और उनकी पैरोल अवधि दो बार बढ़ाई गई थी।

पैरोल अवधि बढ़ाए जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। दत्त को उनकी पत्नी मान्यता के बीमार होने के आधार पर पैरोल दी गई थी।

वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सीरियल विस्फोट से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिए गए दत्त को पांच साल की सजा हुई है।

भाई के नमो प्रेम से नाराज चिरंजीवी का मोदी पर हमला

Chiranjeevi angry with his brother because of modi's  meeting
छोटे भाई और तेलुगू फिल्मों के अभिनेता पवन कल्याण के नमो प्रेम से नाराज केंद्रीय पर्यटन मंत्री चिरंजीवी ने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है।

साथ ही भाई की मुखालफत करते हुए कहा कि उसे पता नहीं था कि मोदी के दामन पर लगा गुजरात दंगे का दाग भी साफ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हालांकि भाजपा के अन्य नेताओं ने मुसलमानों से माफी मांग ली है, लेकिन मोदी ने ऐसा नहीं किया है।

चिरंजीवी ने कहा कि मोदी गुजरात दंगे के आरोप से मुक्त नहीं हुए हैं। लिहाजा, ऐसे शख्स से भाई को मुलाकात नहीं करनी चाहिए थी। लेकिन लगता है कि यह बात पवन को मालूम नहीं थी। अभिनेता कल्याण ने शुक्रवार को अहमदाबाद में मोदी से मुलाकात की थी।

बेटी को नहीं मिला टिकट तो पूर्व सीएम ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी

Former Goa CM Churchill Alemao quits Congress to fight as an Independent in Goa
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम पार्टी द्वारा उनकी बेटी वालांका को टिकट नहीं दिए जाने के बाद उठाया।

अलेमाओ अब दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने इस्तीफा देने से पहले प्रदेश पार्टी प्रमुख जॉन फर्नांडीस से करीब 10 मिनट तक मुलाकात की थी।

फर्नांडीस ने पूर्व सीएम को बताया कि टिकट देने का निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति के 20 सदस्यों ने लिया है और पार्टी नेता होने के नाते इसे स्वीकार करना ही होगा। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि अलेमाओ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

उनके जाने से दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पूर्व सीएम अपनी बेटी वालांका को दक्षिण गोवा से टिकट दिलाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे थे।


महाराष्ट्र: छह किसानों ने की आत्महत्या

maharashtra farmer suicide increasing
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में हाल ही में भारी वर्षा और ओले गिरने से बर्बाद हुई फसल के कारण किसानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पिछले दो दिनों में और छह किसानों ने आत्महत्या की है।

सूत्रों के अनुसार पिछले 24 फरवरी से 22 मार्च तक 20 किसानों ने आत्महत्या की है। भारी ऋण के बोझ और फसल के बर्बाद होने के कारण नांदेड जिला में चार किसानों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वालों में 52 वर्षीय कामा जी अंबेराव, 45 वर्षीय नंदू राठौड़, 35 वर्षीय ओमकार जुगनके और 50 वर्षीय कुंडालिक मंतालवाड शामिल हैं।

लातूर और उस्मानाबाद में 55 वर्षीय शिवाजी तंडाले व 55 वर्षीय सोजराबाई पाटिल ने आत्महत्या की। सरकार ने किसानों के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया है, जिसमें 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर गैर सिंचित खेती के लिए, 15 हजार रुपये सिंचित खेती के लिए और 25 हजार रुपये बागवानी के लिए दिए जाएंगे।

'कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य बनाने का लालच दिया'

congress tempted me to make rs member said satpal
भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद सतपाल महाराज ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा की सदस्यता और बडे़ विभाग देने का लालच दिया था।

उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैं इस पर कांग्रेस का आभार व्यक्त करता हूं और राज्यसभा की सदस्यता किसी कांग्रेस कार्यकर्ता को देने की सलाह देता हूं। चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में कई प्रतिबद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। जो इसके हकदार हैं।'

इन अटकलों पर कि उत्तराखंड में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं उनकी पत्नी अमृता रावत और उनके कुछ सहयोगी विधायक अभी या बाद में उनके पीछे आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी सशक्त महिला हैं और अपने फैसले स्वयं लेने के लिए स्वतंत्र हैं। यही बात अन्य विधायकों के लिए भी सही है।

उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड सरकार को गिराने में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है। इस समय हमारा मिशन उत्तराखंड में सभी पांच सीटों पर जीत हासिल करना और केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।