बढ़ाई गई पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त शनिवार को पुणे की येरवडा जेल लौट गए। दत्त 21 दिसंबर को पैरोल पर रिहा हुए थे और उनकी पैरोल अवधि दो बार बढ़ाई गई थी।
पैरोल अवधि बढ़ाए जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। दत्त को उनकी पत्नी मान्यता के बीमार होने के आधार पर पैरोल दी गई थी।
वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सीरियल विस्फोट से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिए गए दत्त को पांच साल की सजा हुई है।
छोटे भाई और तेलुगू फिल्मों के अभिनेता पवन कल्याण के नमो प्रेम से नाराज केंद्रीय पर्यटन मंत्री चिरंजीवी ने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है।
साथ ही भाई की मुखालफत करते हुए कहा कि उसे पता नहीं था कि मोदी के दामन पर लगा गुजरात दंगे का दाग भी साफ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हालांकि भाजपा के अन्य नेताओं ने मुसलमानों से माफी मांग ली है, लेकिन मोदी ने ऐसा नहीं किया है।
चिरंजीवी ने कहा कि मोदी गुजरात दंगे के आरोप से मुक्त नहीं हुए हैं। लिहाजा, ऐसे शख्स से भाई को मुलाकात नहीं करनी चाहिए थी। लेकिन लगता है कि यह बात पवन को मालूम नहीं थी। अभिनेता कल्याण ने शुक्रवार को अहमदाबाद में मोदी से मुलाकात की थी।
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम पार्टी द्वारा उनकी बेटी वालांका को टिकट नहीं दिए जाने के बाद उठाया।
अलेमाओ अब दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने इस्तीफा देने से पहले प्रदेश पार्टी प्रमुख जॉन फर्नांडीस से करीब 10 मिनट तक मुलाकात की थी।
फर्नांडीस ने पूर्व सीएम को बताया कि टिकट देने का निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति के 20 सदस्यों ने लिया है और पार्टी नेता होने के नाते इसे स्वीकार करना ही होगा। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि अलेमाओ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
उनके जाने से दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पूर्व सीएम अपनी बेटी वालांका को दक्षिण गोवा से टिकट दिलाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे थे।
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में हाल ही में भारी वर्षा और ओले गिरने से बर्बाद हुई फसल के कारण किसानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पिछले दो दिनों में और छह किसानों ने आत्महत्या की है।
सूत्रों के अनुसार पिछले 24 फरवरी से 22 मार्च तक 20 किसानों ने आत्महत्या की है। भारी ऋण के बोझ और फसल के बर्बाद होने के कारण नांदेड जिला में चार किसानों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वालों में 52 वर्षीय कामा जी अंबेराव, 45 वर्षीय नंदू राठौड़, 35 वर्षीय ओमकार जुगनके और 50 वर्षीय कुंडालिक मंतालवाड शामिल हैं।
लातूर और उस्मानाबाद में 55 वर्षीय शिवाजी तंडाले व 55 वर्षीय सोजराबाई पाटिल ने आत्महत्या की। सरकार ने किसानों के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया है, जिसमें 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर गैर सिंचित खेती के लिए, 15 हजार रुपये सिंचित खेती के लिए और 25 हजार रुपये बागवानी के लिए दिए जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद सतपाल महाराज ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा की सदस्यता और बडे़ विभाग देने का लालच दिया था।
उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैं इस पर कांग्रेस का आभार व्यक्त करता हूं और राज्यसभा की सदस्यता किसी कांग्रेस कार्यकर्ता को देने की सलाह देता हूं। चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में कई प्रतिबद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। जो इसके हकदार हैं।'
इन अटकलों पर कि उत्तराखंड में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं उनकी पत्नी अमृता रावत और उनके कुछ सहयोगी विधायक अभी या बाद में उनके पीछे आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी सशक्त महिला हैं और अपने फैसले स्वयं लेने के लिए स्वतंत्र हैं। यही बात अन्य विधायकों के लिए भी सही है।
उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड सरकार को गिराने में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है। इस समय हमारा मिशन उत्तराखंड में सभी पांच सीटों पर जीत हासिल करना और केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।