Friday, March 21, 2014

जेल में पाकिस्तानी कैदी ने निगला ब्लेड

pakistani prisoner dead in punch jail
पाकिस्तानी कैदी ने पुंछ की जेल में वीरवार को अपनी बैरक में ब्लेड निगल लिया। इससे कैदी इश्तियार अली (30) का मुंह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। इसके वह बुरी तरह से चिल्लाने भी लगा।

बताया जा रहा है कि इश्तियार अली ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जीएमसी पहुंचने से पहले ही इश्तियार अली को उलटी हुई और ब्लेड बाहर निकल आया।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी कैदी पुंछ की जेल में पिछले कुछ समय से सजा काट रहा था। वीरवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसने शेविंग वाला ब्लेड निगल लिया।

ब्लेड मुंह के अंदर तक चला गया था। इससे उसका मुंह कट फट गया और वह घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर हो गई। जेल वार्डन ने कैदी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

वहां उसकी हालत बिगड़ती देख डाक्टरों ने उसे जीएमसी रेफर कर दिया। जीएमसी पहुंचने से पहले ही अली को उलटियां आने लगीं। तभी ब्लेड उसके मुंह से बाहर निकल गया।

देर रात को जीएमसी पहुंचे कैदी को इमरजेंसी में रखा गया है। कैदी की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस कैदी के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगा रही है।

फिर कटा सिंह का टिकट, प्रमोद ही होंगे प्रत्याशी

pramod patel will contest from pratapgarh
सपा ने लोकसभा की प्रतापगढ़ सीट से सीएन सिंह का टिकट फिर काट दिया है।

राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रतापगढ़ से प्रमोद पटेल ही अधिकृत प्रत्याशी होंगे।

एक पखवारे के भीतर सपा ने प्रतापगढ़ को लेकर दो बार अपना फैसला बदला है। दूसरी बार सिंह का टिकट काटकर फिर प्रमोद को उम्मीदवार बनाया गया है।

प्रमोद पूर्व सांसद जंगबहादुर पटेल के पुत्र हैं। इससे पहले 6 मार्च को सीएन सिंह का टिकट काटकर प्रमोद पटेल को देने की घोषणा की थी।

18 मार्च पार्टी ने फैसला बदलते हुए सीएन सिंह को फिर प्रत्याशी बनाया, लेकिन पार्टी ने बृहस्पतिवार को फिर निर्णय पलट दिया और पटेल को उम्मीदवार बना दिया।

उधर, राजस्थान की अलवर सीट से बिरजानंद यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।

एक फैमिली का लव, सेक्स और धोखा!

one family and love, sex and dhoka
फैमिली ड्रामे में दुष्कर्म की कहानी गढ़ हाइप्रोफाइल लोगों को ठगने की ये कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। दिल्ली पुलिस ने जब इस फिल्मी कहानी से पर्दा उठाया तो पुलिस अधिकारी भी भौंचक्के रह गए।

आरोपी हाईप्रोफाइल लोगों को ही ठगी का शिकार बनाते थे और 40 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये ठग चुके हैं। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. पी. करूणाकरन ने बताया कि लाजपत नगर पुलिस ने दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर एक्सर्टोशन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह में नौ युवतियों समेत करीब 11 लोग हैं। रंजीता ग्रोवर (35) इस गिरोह की सरगना है। पुलिस ने व्यक्ति शहनवाज, रंजीता ग्रोवर व लता समेत छह युवतियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी संत नगर, बुराड़ी केरहने वाले हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह केसदस्य पहले हाईप्रोफाइल व रंगीनमिजाज लोगों को तलाश करते थे। इसके बाद उनकेपास युवतियों को भेजते थे। मौकेपर पहुंचकर जब युवती शख्स केसाथ शीरीरिक संबंध बना लेती थी तभी युवती के इशारे पर गिरोह के अन्य सदस्य मौकेपर पहुंच जाते थे। मौकेपर पहुंचकर एक महिला युवती की मां, दूसरी बुआ और तीसरी बहन बन जाती थी और व्यक्ति पुरुष बन जाता था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह के सदस्य मौके पर पहुंचकर पहले तो युवती को अपनी बेटी बताकर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की बात कहते थे। फिर दिखावे के लिए युवती के साथ हल्की-फुल्की मारपीट करते थे। इसके बाद गिरोह सदस्य युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले शख्स को दुष्कर्म केमामले में फंसाने की धमकी देते थे और शख्स से मोटी रकम ऐंठते थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस तरह इन लोगों ने लाजपत नगर इलाके में रहने वाले आयकर अधिकारी को दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दी और उससे आठ लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने आयकर अधिकारी से पांच लाख रुपये और मांगे तो अधिकारी ने इसकी शिकायत लाजपतनगर थाने में दर्ज कराई।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों केअनुसार गिरफ्तार सभी आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ये लोग किस-किससे ठगी कर चुके है इसको लेकर पूछताछ जारी है। बाकी युवतियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें दिल्ली व एनसीआर में दबिश दे रही थी।

छेड़छाड़ में रक्षा मंत्रालय के ज्वाइंट डायरेक्टर ग‌िरफ्तार

Joint Director arrested for molesting student
समयपुर बादली थाने की पुलिस ने 14 साल की किशोरी से छेड़छाड़ करने के आरोप में रक्षा मंत्रालय के ज्वाइंट डायरेक्टर जेएल भिंड (45) को गिरफ्तार किया है। रोहिणी सेक्टर-18 के एक अपार्टमेंट में रहने वाली छात्रा यहां पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा है।

पुलिस के मुताबिक छात्रा होली वाले दिन होली खेलने के लिए अधिकारी के घर गई थी। छात्रा का आरोप है कि अधिकारी ने उसका हाथ पकड़कर कमरे में खींचने की कोशिश की।

छात्रा विरोध करके वहां से भाग निकली और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करवाया और 164 के तहत बयान दर्ज करके आरोपी अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया।

जांच में पता चला कि आरोपी अधिकारी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था। बुधवार रात पुलिस ने अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को रोहिणी जिला अदालत स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट चरणजीत सिंह की अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आसाराम को नहीं आ रही नींद, अस्पताल में भर्ती

Asaram admitted to hospital for insomnia and body ache
जोधपुर जेल में न्यायिक हिरासत काट रहे नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम की तबियत बृहस्पतिवार को अचानक बिगड़ गई। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें अनंत वात (शरीर में दर्द) व नींद नहीं आने की शिकायत है। आसाराम का कई दिनों से आयुर्वेद विश्वविद्यालय स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार आसाराम को सुबह चलने में तकलीफ महसूस हो रही थी। साथ ही चेहरे पर वेदना की शिकायत थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें आयुर्वेद अस्पताल में भर्ती कर लिया। बीमारी को देखते हुए उन्हें सात दिनों के लिए भर्ती किया गया है।

अब यहां उनका पंचकर्म विधि से इलाज किया जाएगा। जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि अदालत ने आसाराम के इलाज का आदेश दिया है। चिकित्सकों ने गंभीर परेशानी बताते हुए उन्हें भर्ती किया है।

आसाराम के 119 समर्थक गिरफ्तार
आसाराम की पेशी के दौरान कई स्थानों पर हुड़दंग मचाने वाले 76 महिलाओं सहित 119 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आसाराम को कड़ी सुरक्षा के बीच बख्तरबंद वाहन से दोपहर में कोर्ट लाया गया था, तभी कारागार से अदालत परिसर तक रास्ते में समर्थक पुलिस काफिले के पीछे दौड़ते और उत्पात मचाते रहे।

जेटली की राह आसान, चुनाव लड़ने से अमरिंदर का इनकार

Amrinder refused to contest the election from Amritsar
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि जब कांग्रेस के पास अच्छे स्थानीय नेता हैं तो बाहरी व्यक्ति को टिकट देने का कोई मतलब नहीं है। वह लोकसभा चुनाव लड़कर अमृतसर की जनता के साथ नाइंसाफी नहीं करना चाहते।

गौरतलब है कि अंदरूनी मतभेदों के चलते प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने चुनावी जंग में घेरने की कोशिश करते हुए उनका नाम अमृतसर सीट के लिए उछाला है।

कैप्टन सिंह ने वीरवार को कहा कि तीन सप्ताह पहले जब वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले थे तो उन्होंने सिंह को बठिंडा या अमृतसर सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी।

उसी समय सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि चूंकि उनकी पत्नी परनीत कौर पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में है ऐसे में वह चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राज्य में उनकी मौजूदगी जरूरी है लेकिन यदि वह अमृतसर सीट से लड़ते हैं तो वह एक ही निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी सीटों के उम्मीदवारों की लंबी सूची है जो चुनाव प्रचार के लिए उनसे समय मांग रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो भी वह लोगों के साथ न्याय नहीं कर सकेंगे। क्योंकि स्थानीय व्यक्ति ही ऐसा करने में सक्षम हो सकता है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अमृतसर में कांग्रेस के नेता प्रभावशाली तथा मजबूत हैं और अकाली-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी को हराने में सक्षम हैं।

अमृतसर कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है। पार्टी ने वहां से कई बार यह सीट जीती है। उन्होंने कहा कि पार्टी को अमृतसर से स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट देना चाहिए, जिसे स्थानीय मुद्दों और समस्याओं की समझ हो। अमृतसर के कांग्रेसी नेता को टिकट मिलना चाहिए और वह अवश्य जीत दर्ज करेगा।

हमारे पास हिंदू या सिख ऐसे कई उम्मीदवार हैं जो प्रतिद्वंदी को टक्कर दे सकते हैं। एजेंसी

एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.


एक फैमिली जो करती है लव, सेक्स और धोखा!

one family and love, sex and dhoka
फैमिली ड्रामे में दुष्कर्म की कहानी गढ़ हाइप्रोफाइल लोगों को ठगने की ये कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। दिल्ली पुलिस ने जब इस फिल्मी कहानी से पर्दा उठाया तो पुलिस अधिकारी भी भौंचक्के रह गए।

आरोपी हाईप्रोफाइल लोगों को ही ठगी का शिकार बनाते थे और 40 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये ठग चुके हैं। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. पी. करूणाकरन ने बताया कि लाजपत नगर पुलिस ने दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर एक्सर्टोशन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह में नौ युवतियों समेत करीब 11 लोग हैं। रंजीता ग्रोवर (35) इस गिरोह की सरगना है। पुलिस ने व्यक्ति शहनवाज, रंजीता ग्रोवर व लता समेत छह युवतियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी संत नगर, बुराड़ी केरहने वाले हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह केसदस्य पहले हाईप्रोफाइल व रंगीनमिजाज लोगों को तलाश करते थे। इसके बाद उनकेपास युवतियों को भेजते थे। मौकेपर पहुंचकर जब युवती शख्स केसाथ शीरीरिक संबंध बना लेती थी तभी युवती के इशारे पर गिरोह के अन्य सदस्य मौकेपर पहुंच जाते थे। मौकेपर पहुंचकर एक महिला युवती की मां, दूसरी बुआ और तीसरी बहन बन जाती थी और व्यक्ति पुरुष बन जाता था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह के सदस्य मौके पर पहुंचकर पहले तो युवती को अपनी बेटी बताकर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की बात कहते थे। फिर दिखावे के लिए युवती के साथ हल्की-फुल्की मारपीट करते थे। इसके बाद गिरोह सदस्य युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले शख्स को दुष्कर्म केमामले में फंसाने की धमकी देते थे और शख्स से मोटी रकम ऐंठते थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस तरह इन लोगों ने लाजपत नगर इलाके में रहने वाले आयकर अधिकारी को दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दी और उससे आठ लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने आयकर अधिकारी से पांच लाख रुपये और मांगे तो अधिकारी ने इसकी शिकायत लाजपतनगर थाने में दर्ज कराई।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों केअनुसार गिरफ्तार सभी आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ये लोग किस-किससे ठगी कर चुके है इसको लेकर पूछताछ जारी है। बाकी युवतियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें दिल्ली व एनसीआर में दबिश दे रही थी।

अस्पताल में भर्ती नाबालिग से रेप की कोशिश

try to rape in hospitalized minor in delhi
राजधानी के अरुणा आसफ अली अस्पताल में एनीमिया रोग का उपचार करवा रही एक 13 वर्षीय किशोरी के साथ गैंग रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपी अस्पताल में सफाई कर्मचारी हैं। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक वजीराबाद इलाके की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी 12 मार्च से अरुणा आसफ अली अस्पताल की दूसरी मंजिल स्थित वार्ड में उपचार करवा रही है। 16 मार्च को किशोरी बाथरूम में गिलास धोने के लिए गई थी, उसी दौरान अस्पताल के दो सफाईकर्मी बाथरूम में घुस गए और दरवाजा बंद कर लिया।

किशोरी का आरोप है कि दोनों सफाईकर्मियों ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपियों ने उसकी पिर्टाई कर दी। इस दौरान वार्ड में मौजूद एक शख्स ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया। पकड़े जाने के डर से दोनों युवकों ने दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास किया।

वहां मौजूद तीमारदारों ने एक आरोपी वजीराबाद निवासी राज उर्फ जीतेंद्र को दबोच लिया मगर, उसका सहयोगी विकास उर्फ सोनू भागने में सफल रहा। पुलिस ने बुधवार रात सोनू को भी हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने किशोरी का मेडिकल भी करवाया। दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने किशोरी के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी ठेकेदारी पर अस्पताल की साफ-सफाई का काम करते थे।

फर्जी डॉक्टरों पर सीबीआई का फंदा

CBI's nationwide action against fake doctors
सीबीआई ने उन डॉक्टरों के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई शुरु की है जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से फर्जी कागजात बनवाकर खुलेआम प्रैक्टिस कर रहे हैं। इन डॉक्टरों ने पहले कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट (सीएसआई) से एमबीबीएस की डिग्री ली और फिर प्रैक्टिस के लिए सरकारी शर्तों को पूरा करने की कवायद में एमसीआई से नकली सर्टिफिकेट और कागजात बनावाए।

सीबीआई, एमसीआई के उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है जो इस रैकेट में शामिल हैं। अब तक ऐसे चार डॉक्टर सीबीआई के घेरे में आ गए चुके हैं। माना जा रहा है कि एक-दो दिनों में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कुछ दिनों पूर्व शिकायत मिली थी कि कुछ डॉक्टर सीएसआई देशों से पढाई करने के बाद भारत में प्रैक्टिस करने की शर्तो को पूरा करने के लिए एमसीआई से नकली कागजात बनवा रखे हैं। सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज कर बृहस्पतिवार को इसकी जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा है कि इस बावत सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर देशव्यापी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। सिन्हा के मुताबिक यह एक गंभीर मामला है क्योंकि ऐसे डॉक्टर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

भारतीय ने जीता डिजिटल एक्टिविस्ट अवॉर्ड

indian social activist won digital activist award
भारतीय पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता शुभ्रांशु चौधरी को इस साल के वर्ल्ड डिजिटल एक्टिविस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया है।

लंदन में गुरुवार को घोषित अवॉर्ड के विजेता चौधरी ने एक विश्वव्यापी वोटिंग प्रक्रिया में इंटरनेट एक्टिवि‌ज्म के दिग्गज एडवर्ड स्नोडेन और दो संस्‍थाओं को पीछे छोड़ा। लंदन की संस्‍था इंडेक्स ऑन सेंसरशिप हर साल यह अवॉर्ड देती है।

चौधरी छत्तीसगढ़ और दूसरे आदिवासी इलाकों में पिछले कई साल से सीजीनेट स्वर नामक प्रयोग से जुड़े हैं। सीजीनेट स्वर मीडिया में कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपनी बात कह सकता है, जो सीजीनेट स्वर के कंप्यूटर में रिकॉर्ड होने के बाद लोगों तक इंटरनेट और मोबाइल फोन के जरिए पहुंचती है।

इस अवसर पर चौधरी ने पुरस्कार लेने से पहले अमर उजाला से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, " दूर दराज के इलाकों में ऐसे माध्यम की जरुरत है जहां खबरें सिर्फ ऊपर से नीचे न आएं बल्कि नीचे की खबरें भी ऊपर तक पहुंचें। सीजीनेट स्वर इस दिशा में एक कारगर माध्यम साबित हुआ है। " उनका कहना है कि वे समाचार माध्यमों के लोकतंत्रीकरण के हिमायती हैं।

उन्होंने देश के बाहर शॉर्टवेव रेडियो संस्‍थाओं से मदद देने की अपील करते हुए कहा कि आज मोबाइल फोन के कारण कोई भी भारतीय चाहे वह कितने भी दूरदराज़ के इलाके में रहता हो और कोई भी भाषा बोलता हो, अपनी बात सीजीनेट स्वर के जरिए पत्रकारों, अधिकारियों और दूसरे लोगों तक पहुंच सकता है।

चौधरी ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत रायपुर के देशबंधु अखबार से की थी। वे लंबे समय तक बीबीसी में भी कार्यरत रहे। उन्होंने नक्सल समस्या पर 'उसका नाम वासु नहीं' शीर्षक से एक किताब भी लिखी है।

अजहरूद्दीन को टिकट देने पर भड़के कांग्रेसी

congress workers angry over ticket to azharuddin
कांग्रेस की ओर से राजस्थान में टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए घोषित किए गए उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन के खिलाफ टोंक जिले में सेवादल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने अजहर के खिलाफ नारे लगाए तथा उनका पोस्टर जलाकर विरोध जताया। इधर, सीकर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार स्वामी सुमेधानंद का भारी विरोध शुरू हो गया है और यहां बाजौर-पिपराली के बीच गुरूवार को कुछ युवकों ने स्वामी सुमेधानन्द की कार पर पथराव किया। बाबा रामदेव की सिफारिश पर भाजपा ने स्वामी सुमेधानंद को मौका दिया है।

अजहर का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोंक-सवाईमाधोपुर से उम्मीदवार बदलने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाहरी व्यक्ति को टिकट देने से कार्यकर्ताओं में रोष है। यदि अल्पसंख्यक के नाते टिकट देना था तो इस सीट से कांग्रेस के किसी अल्पसंख्यक नेता को टिकट दिया जा सकता था।

इधर, स्वामी सुमेधानंद को पथराव में कोई चोट नहीं आई। कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झण्डे दिखा कर अपना रोष जाहिर किया।

अमृतसर: अमरिंदर का चुनाव लड़ने से इंकार

Amrinder refused to contest the election from Amritsar
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि जब कांग्रेस के पास अच्छे स्थानीय नेता हैं तो बाहरी व्यक्ति को टिकट देने का कोई मतलब नहीं है। वह लोकसभा चुनाव लड़कर अमृतसर की जनता के साथ नाइंसाफी नहीं करना चाहते।

गौरतलब है कि अंदरूनी मतभेदों के चलते प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने चुनावी जंग में घेरने की कोशिश करते हुए उनका नाम अमृतसर सीट के लिए उछाला है।

कैप्टन सिंह ने वीरवार को कहा कि तीन सप्ताह पहले जब वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले थे तो उन्होंने मुझसे बठिंडा या अमृतसर सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी।

उसी समय मैंने उन्हें स्पष्ट कर दिया था कि उनकी पत्नी परनीत कौर पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में है ऐसे में वह चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राज्य में उनकी मौजूदगी जरूरी है लेकिन यदि वह अमृतसर सीट से लड़ते हैं तो वह एक ही निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी सीटों के उम्मीदवारों की लंबी सूची है जो चुनाव प्रचार के लिए उनसे समय मांग रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो भी वह लोगों के साथ न्याय नहीं कर सकेंगे। क्योंकि स्थानीय व्यक्ति ही ऐसा करने में सक्षम हो सकता है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अमृतसर में कांग्रेस के नेता प्रभावशाली तथा मजबूत हैं और अकाली-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी को हराने में सक्षम हैं।

अमृतसर कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है। पार्टी ने वहां से कई बार यह सीट जीती है। उन्होंने कहा कि पार्टी को अमृतसर से स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट देना चाहिए, जिसे स्थानीय मुद्दों और समस्याओं की समझ हो। अमृतसर के कांग्रेसी नेता को टिकट मिलना चाहिए और वह अवश्य जीत दर्ज करेगा।

हमारे पास हिंदू या सिख ऐसे कई उम्मीदवार हैं जो प्रतिद्वंदी को टक्कर दे सकते हैं। एजेंसी

एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.


आसाराम हुआ अस्पताल में भर्ती

Asaram admitted to hospital for insomnia and body ache
जोधपुर जेल में न्यायिक हिरासत काट रहे नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम की तबियत बृहस्पतिवार को अचानक बिगड़ गई। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें अनंत वात (शरीर में दर्द) व नींद नहीं आने की शिकायत है। आसाराम का कई दिनों से आयुर्वेद विश्वविद्यालय स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार आसाराम को सुबह चलने में तकलीफ महसूस हो रही थी। साथ ही चेहरे पर वेदना की शिकायत थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें आयुर्वेद अस्पताल में भर्ती कर लिया। बीमारी को देखते हुए उन्हें सात दिनों के लिए भर्ती किया गया है।

अब यहां उनका पंचकर्म विधि से इलाज किया जाएगा। जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि अदालत ने आसाराम के इलाज का आदेश दिया है। चिकित्सकों ने गंभीर परेशानी बताते हुए उन्हें भर्ती किया है।

आसाराम के 119 समर्थक गिरफ्तार
आसाराम की पेशी के दौरान कई स्थानों पर हुड़दंग मचाने वाले 76 महिलाओं सहित 119 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आसाराम को कड़ी सुरक्षा के बीच बख्तरबंद वाहन से दोपहर में कोर्ट लाया गया था, तभी कारागार से अदालत परिसर तक रास्ते में समर्थक पुलिस काफिले के पीछे दौड़ते और उत्पात मचाते रहे।

छेड़छाड़ करना रक्षा मंत्रालय के अधिकारी को पड़ा भारी

Joint Director arrested for molesting student
समयपुर बादली थाने की पुलिस ने 14 साल की किशोरी से छेड़छाड़ करने के आरोप में रक्षा मंत्रालय के ज्वाइंट डायरेक्टर जेएल भिंड (45) को गिरफ्तार किया है। रोहिणी सेक्टर-18 के एक अपार्टमेंट में रहने वाली छात्रा यहां पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा है।

पुलिस के मुताबिक छात्रा होली वाले दिन होली खेलने के लिए अधिकारी के घर गई थी। छात्रा का आरोप है कि अधिकारी ने उसका हाथ पकड़कर कमरे में खींचने की कोशिश की।

छात्रा विरोध करके वहां से भाग निकली और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करवाया और 164 के तहत बयान दर्ज करके आरोपी अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया।

जांच में पता चला कि आरोपी अधिकारी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था। बुधवार रात पुलिस ने अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को रोहिणी जिला अदालत स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट चरणजीत सिंह की अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।