Monday, December 30, 2013

विश्वास ने मांगा राहुल के खिलाफ टिकट

kumar vishwas will contest from amethi against rahul gandhi
दिल्ली में सत्ता हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंदी पर हैं। आप के नेता कुमार विश्वास ने यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से ‌पार्टी का टिकट मांगा है।
कुमार विश्वास अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सामने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए बाकायदा आवेदन किया है।
केजरीवाल को CM बनाने वाले 7 डायलॉग!
सूत्रों की मानें तो अगले 10-15 दिनों में आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। दिल्ली के बाद पार्टी की योजना करीब 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की है।
मोदी को भी चुनौती
इससे पहले रविवार को आप के नेता कुमार विश्वास ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि अगर वह राजनीति में वंशवाद को खत्म करना चाहते है तो आएं और अमेठी से चुनाव लड़कर दिखाएं।
कुमार विश्वास ने कहा कि एक खानदान ने पूरे देश को बर्बाद करके रख दिया है। अब इसे उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। इसलिए वह अगले साल अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, लेकिन वह उन्हें भी बुलाना चाहते हैं जो कांग्रेस के शहजादे के बारे में घंटों जिक्र करते हैं।
विश्वास ने कहा कि अगर मोदी नहीं आ सकते तो आम आदमी पार्टी को चिल्लर कहने वाले नितिन गडकरी को या राजनाथ सिंह को अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए भेज दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही नहीं, भाजपा में भी कई शहजादे हैं, जिन्हें दिल्ली में आप के उम्मीदवारों ने हराया है।

काम के पहले ही दिन केजरीवाल हुए बीमार

delhi chief minister arvind kejriwal unwell
सियासी जमीन पर कांग्रेस को कड़ी शिकस्त देने के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुखार से मात खा गए। केजरीवाल को अचानक बुखार हो गया, जिस वजह से वे सोमवार को ऑफिस भी नहीं पहुंच सके।
केजरीवाल को CM बनाने वाले 7 डायलॉग!
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'भगवान ने बहुत गलत समय पर मुझे बीमार बना दिया। मुझे रविवार से ही 102 डिग्री बुखार है। आज मुझे ऑफिस जाना था। दिल्लीवासियों को 700 लीटर मुफ्त पानी से लेकर कई अहम फैसले करने थे।'
इधर, शाम चार बजे दिल्ली जल बोर्ड की बैठक होनी है। माना जा रहा है बैठक में ‌दिल्लीवासियों को पानी देने को लेकर कोई अहम फैसला हो सकता है।
पढ़ें, आप में शाम‌िल होने पह‌ुंचे कमाल फारूखी को वापस लौटाया

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने लोगों की समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए 7 से 10 दिन का समय मांगा।
केजरीवाल ने साफ कर दिया कि वह एक सिस्टम तैयार करना चाहते हैं और उसके बाद ही लोगों की शिकायतें स्वीकार की जाएंगी।
रविवार को उन्होंने कहा, 'मैं आपको कोई झूठी दिलासा नहीं देना चाहता हूं। पहले मैं सिस्टम तैयार करूंगा और उसके बाद ही हम लोगों की शिकायतों को स्वीकार करेंगे।'
रविवार को 'आप' के कौशांबी कार्यालय पर जनता दरबार नहीं लगने पर लोग अपनी शिकायत लेकर केजरीवाल के घर पहुंचे।
केजरीवाल ने लोगों से कहा कि सिस्टम बन जाने के बाद ही लोगों की शिकायतों का समाधान संभव हो सकेगा। इसके लिए उन्हें जनता का सहयोग चाहिए, बिना सहयोग के समस्याओं का समाधान कठिन होगा।

लौटकर येदियुरप्पा भाजपा में आए

bs yeddyurappa come back in bjp
महीनों से लगाए जा रहे कयास को खत्म करते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपनी पैतृक पार्टी भाजपा में लौटे जाएंगे।
एक साल पहले ही येदियुरप्पा ने भाजपा से अलग होकर कर्नाटक जनता पार्टी (केजीपी) का गठन किया था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह नव वर्ष के पहले सप्ताह में एक अच्छी खबर देंगे। उन्हें पता है कि जिस पार्टी का उन्होंने गठन किया, उनकी अनुपस्थिति के कारण वह प्रभावित होगी।
उन्होंने कहा कि वह न केवल अपनी पैतृक पार्टी में वापसी करेंगे बल्कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे राज्य का दौरा भी करेंगे।
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और येदियुरप्पा दोनों को हुए नुकसान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को पैतृक पार्टी में लाने की कोशिश की जा रही है। राज्य के लिंगायत समुदाय के कद्दावर नेता येदियुरप्पा की नई पार्टी भी चुनाव में कुछ खास नहीं कर पाई थी।
उनकी पार्टी केवल छह सीटों पर विजयी हुई थी। एक दिन पहले ही येदियुरप्पा ने शिमोगा जिले के अपने शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र में अपनी पार्टी की एक बैठक में कहा था कि यह केजीपी की अंतिम बैठक हो सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनकी बात हुई और राज्य के नेता उनकी वापसी की तैयारी में लगे हुए हैं।

'बीवी के अवैध संबंध थे, सो हथौड़े से मैंने मार दिया'

man killed his wife in saharanpur
'साहब, बीवी के दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध थे। उसे काफी समझाया, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थी। इस वजह से मकान भी बदल दिया। वो नहीं मानी। फिर झगड़ा हुआ और मैंने हथौड़े से उसके सिर पर मार दिया।'
ऐसा कहना है उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के 28 वर्षीय अफजल का। सिराज कॉलोनी में रहने वाले अफजल ने शनिवार रात अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी। फिर कोवताली पहुंच कर उसने पत्नी के कत्ल की सूचना दी।
जब 'खूनी' कोठी से निकले बच्चों के कंकाल
पुलिस ने अफजल को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद कर लिया। महिला के मायके वालों ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कत्ल कर पहुंचा कोतवाली
अफजल रविवार सुबह मंडी कोतवाली पहुंचकर पत्नी की हत्या करने की जानकारी दी। पुलिसकर्मी तुरंत युवक को जीप में बैठाकर घटनास्थल सिराज कॉलोनी ले गए। वहां खून से लथपथ महिला का शव पड़ा था। उसका चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था। युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने अवैध संबंधों के शक में हत्या करना कबूला।
बड़ी बहन से रेप, ‌‌फिर छोटी बहन का कत्‍ल
अफजल ने बताया कि वह पक्का बाग निवासी है और कढ़ाई कारीगर है। करीब छह साल पूर्व उसकी शादी इस्लामनगर निवासी शहनाज उर्फ रानी से हुई थी। दोनों की पांच साल की एक बेटी भी है।
झगड़े के दौरान मारा हथौड़ा
उसने बताया कि पत्नी को उसने काफी समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। इसी वजह से दोनों ने दो दिन पूर्व पक्का बाग से सिराज कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रहना शुरू किया। बेटी को नानी के घर भेज दिया था। शनिवार रात दोनों में काफी झगड़ा हुआ।
हाथापाई भी हुई और पत्नी ने उस पर चाकू से वार किया। इस पर उसने भी पास रखे हथौड़े से उस पर वार कर दिए। शहनाज बेहोश होकर गिर पड़ी और वह मकान को बाहर से बंद करके वहां से फरार हो गया। इंस्पेक्टर बीपी सोलंकी ने बताया कि शहनाज के मायके वालों की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

माँ - मुनव्वर रना साहब

माँ - मुनव्वर  रना  साहब  

Inline image 1

लबो पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती|

इस  तरह  मेरे  गुनाहों  को  वो  धो  देती  है,
माँ  बहुत  गुस्से  में  होती  है  तो  रो  देती  है|

मैंने  रोते  हुए  पोंछे  थे  किसी  दिन  आंसू,
मुद्दतों  माँ  ने  नहीं  धोया  दुपट्टा  अपना|

अभी  ज़िंदा  है  माँ  मेरी  मुझे  कुछ  भी  नहीं  होगा,
मैं  जब  घर  से  निकलता  हूँ  दुआ  भी  साथ  चलती  है|

जब  भी  कश्ती  मेरी  सैलाब  में  आ  जाती  है,
माँ  दुआ  करती  हुई  ख्वाब  में  आ  जाती  है|

ए  अँधेरे  देख  ले  मुंह  तेरा  काला  हो  गया,
माँ  ने  आँखें  खोल  दी  घर  में  उजाला  हो  गया|

मेरी  ख्वाहिश  है  कि  मैं  फिर  से  फरिश्ता  हो  जाऊँ,
माँ  से  इस  तरह  लिपटूँ  कि  बच्चा  हो  जाऊँ|

'मुनव्वर' माँ  के  आगे  यूँ  कभी  खुलकर  नहीं  रोना,
जहाँ  बुनियाद  हो  इतनी  नमी  अछ्ही  नहीं  होती|

लिपट  जाता  हूँ  माँ  से  और  मौसी  मुस्कुराती  है,
मैं  उदृ  में  ग़ज़ल  कहता  हूँ  हिंदी  मुस्कराती  है|

भारत ने कड़ी टक्कर दी, तो हिल गया अमेरिका!

america shaken after india's reaction on devyani case
भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी पर भारत की ओर से कड़ा रुख अपनाए जाने के कारण अमेरिका को उन खामियों की समीक्षा करने के लिए मजबूर होना पड़ा है जिसके चलते इस हाई-प्रोफाइल केस में भारत से विवाद हुआ और द्विपक्षीय संबंध तनावपूर्ण हुए।
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, विदेश एवं न्याय विभाग समेत अमेरिका के कई विभाग इस समीक्षा में शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया, 'फिलहाल इंटर-एजेंसी रिव्यू चल रहा है जिससे उन खामियों पर गौर किया जा सके, जिनके कारण यह मामला सामने आया।'
'मोदी को वीजा नहीं, तो ओबामा को भी नहीं देंगे'
सूत्रों का कहना है कि इस मामले को समझने में गलती हुई। विदेश विभाग के नेतृत्व में इंटर-एजेंसी टीम 24x7 इस पर काम कर रही है ताकि जल्द से जल्द विवाद का निपटारा हो सके। देवयानी का मामला अब न्यायपालिका में है और बहुत कुछ न्यायाधीशों पर भी निर्भर करता है।
ऐसे में न्याय विभाग और न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले को भी सक्रिय रूप से शामिल किया गया है। समझा जा रहा है कि रक्षा विभाग ने उस तरीके पर नाखुशी जाहिर की है, जिस तरह से इस पूरे मामले को लिया गया। पेंटागन एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपनी नीति की समीक्षा कर रहा है और भारत इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण देश है।
छेड़छाड़ के आरोपी राजनयिक ने देश छोड़ा

अधिकारियों का कहना है कि ऐसे समय में अमेरिका भारत के साथ रिश्तों में किसी तरह का तनाव नहीं चाहता है। भारत की सख्त प्रतिक्रिया से अमेरिकी अधिकारी पूरी तरह से हिल गए। नई दिल्ली के कड़े तेवर पर खास तौर पर उन लोगों को यकीन नहीं हुआ, जो विदेश नीति के मामले देखते हैं।
अमेरिकी अधिकारियों ने भारत से इस तरह की कड़ी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी। सरकार में शामिल लोग और सांसद अब यह कह रहे हैं कि इस तरह की गिरफ्तारी से पहले अच्छा-खराब पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया।
ओबामा प्रशासन के एक सूत्र ने कहा कि हमें महसूस हो गया है कि इसके नतीजे भुगतने होंगे। भारत ने जोर देकर कहा है कि इस तरह की गिरफ्तारी न सिर्फ विएना कनवेंशन का उल्लंघन है बल्कि भारत-अमेरिका के संबंध की उस भावना के खिलाफ है, जिसके लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा पिछले पांच वर्षों से प्रयासरत हैं।

'चुनाव में AAP नहीं, अराजकता जीती'

congess attacks on aam aadmi party and kejriwal
चाहे कांग्रेस दिल्ली में चुनाव हार गई हो, लेकिन कार्यकर्ताओं ने सराहनीय काम किया है। आने वाले समय में कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह मिलेगी। जब-जब कांग्रेस सत्ता से बाहर जाती है तो नया नेतृत्व उभरता है। युवाओं और बुजुर्गों से कहूंगा, काम में जुट जाएं। जो काम करेगा, वह जमीन फाड़कर भी ऊपर आएगा।

- अरवदिंर सिंह लवली

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी का कहना है कि दिल्ली का चुनाव कांग्रेस की नीतियां नहीं हारी हैं, बल्कि अराजकता और दुष्प्रचार से नई पार्टी जीती है।
सरकार किसी न किसी विचारधारा पर चलती है। जो नारे तात्कालिक रूप से बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन जिनका व्यावहारिक दर्शन नहीं होता, उनसे नहीं चलती। इनका कोई व्यावहारिक दर्शन नहीं है।
AAP-कांग्रेस पर बयान देकर बुरे फंसे गडकरी!
द्विवेदी रविवार को दिल्ली के नए प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के कार्यभार संभालने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोले रहे थे।
केजरीवाल की कोई विचारधारा नहीं
उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी की कोई विचारधारा नहीं है। तमाम जो जीवन के क्षेत्र हैं, उनमें दृष्टि नहीं है। मैं नहीं समझता की यह कोई अच्छी स्थिति है। इससे अराजकता और अव्यवस्था तो हो सकती है, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो सकता। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि प्रकृति परीक्षा ले रही है, जो काम सरकार ने किए हैं, हम संदेश नीचे तक नहीं पहुंचा सके। फिर भी हताश होने की जरूरत नहीं है।'
एक मंच पर जुटे नेता
दिल्ली की कुर्सी छिनने का असर कांग्रेस में दिखाई दिया। कार्यक्रम में पार्टी के दिग्गज नेता एक मंच पर दिखाई दिए। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित मंच पर थीं तो अजय माकन, सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर, आरके धवन, कपिल सिब्बल और कृष्णा तीरथ भी मौजूद थे।
सांसद महाबल मिश्रा और रमेश कुमार ने भी नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी। सत्ता में रहने के दौरान प्रदेश कार्यालय में होने वाले कार्यक्रमों में ऐसी भीड़ देखने को नहीं मिली थी।
'मोदी को वीजा नहीं, तो ओबामा को भी नहीं देंगे'

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल बाहर होने के कारण कार्यक्रम में नहीं आए, लेकिन उनका संदेश प्रदेश अध्यक्ष को मिला। कांग्रेस के नेता भी दबी जुबान में कहते नजर आए कि सत्ता हाथ से गई तो संगठन में शक्ति दिखाई देने लगी।
सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। शीला दीक्षित ने कहा कि युवा नेता को नेतृत्व सौंपा है तो अब पार्टी 15 साल के पुराने स्तर पर पहुंचेगी। सिब्बल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की गलती से चुनाव नहीं हारे। गलती हमारी थी।
आप पार्टी की राह चली कांग्रेस
दिल्ली का चुनाव हारने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की राह पर चलने का फैसला किया है। लवली ने कहा है कि दिल्ली में ऐसा मैकेनिज्म तैयार करेंगे कि यूनिट अध्यक्ष न सिर्फ कांग्रेस की विचारधारा फैलाएगा, बल्कि लोगों के हक की लड़ाई भी लड़ेगा।
आप में शाम‌िल होने पह‌ुंचे कमाल फारूखी को वापस लौटाया
यूनिट अध्यक्ष जो आवाज उठाएंगे, वह प्रदेश कांग्रेस की होगी। सरकार बनाने के लिए जो समर्थन कांग्रेस ने दिया है, वह आप पार्टी को नहीं, बल्कि उनके घोषणा पत्र को दिया है।
अगर दिल्ली के हित का काम करेंगे तो साथ देंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता या नेताओं के मान सम्मान के साथ समझौता नहीं करेंगे। विधानसभा के अंदर या बाहर कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में ही काम करेगी। हम चाहे चुनाव जीते या हारें, कांग्रेस की नीतियों के साथ समझौता नहीं करेंगे।

LIVE: चेतेश्वर पुजारा भी आउट

Live: india vs south africa 5th day in Durban test
डरबन टेस्ट ‌के अंतिम दिन 98 ओवर का खेल होना है। भारत के पास मैच बचाने के लिए आज कड़ा संघर्ष करना होगा।
समाचार लिखे जाने तक भारत ने चार विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा (3) और अजिंक्य रहाणे (0) खेल रहे हैं। भारत पहली पारी के आधार पर अभी भी 95 रन पीछे है। (लाइव स्कोरकार्ड)
पांचवें दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर विराट कोहली (11) डेल स्‍टेन की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (32) भी चलते बने और स्टेन ही उनका विकेट लिया।
￿खराब रोशनी के कारण चौथे ‌दिन का खेल समय से पहले खत्म कर दिया गया था। उस समय भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए ‌थे। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (32) और विराट कोहली (11) बने हुए थे।
166 रनों से पिछड़ा भारत
मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम से पहली पारी के आधार पर 166 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी। भारत पहली पारी में 334 रन बनाकर आउट हो गया था।
चौथे दिन के खेल में जहां जैक्‍स कैलिस (115) ने अपने करियर का 45वां शतक ठोका। वहीं भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छह विकेट हासिल किए।

काम के पहले ही दिन दिल्ली का 'नायक' हुआ बीमार

delhi chief minister arvind kejriwal unwell
सियासी जमीन पर कांग्रेस को कड़ी शिकस्त देने के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुखार से मात खा गए। केजरीवाल को अचानक बुखार हो गया, जिस वजह से वे सोमवार को ऑफिस भी नहीं पहुंच सके।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'भगवान ने बहुत गलत समय पर मुझे बीमार बना दिया। मुझे रविवार से ही 102 डिग्री बुखार है। आज मुझे ऑफिस जाना था। दिल्लीवासियों को 700 लीटर मुफ्त पानी से लेकर कई अहम फैसले करने थे।'
इधर, शाम चार बजे दिल्ली जल बोर्ड की बैठक होनी है। माना जा रहा है बैठक में ‌दिल्लीवासियों को पानी देने को लेकर कोई अहम फैसला हो सकता है।
पढ़ें, आप में शाम‌िल होने पह‌ुंचे कमाल फारूखी को वापस लौटाया

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने लोगों की समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए 7 से 10 दिन का समय मांगा।
केजरीवाल ने साफ कर दिया कि वह एक सिस्टम तैयार करना चाहते हैं और उसके बाद ही लोगों की शिकायतें स्वीकार की जाएंगी।
रविवार को उन्होंने कहा, 'मैं आपको कोई झूठी दिलासा नहीं देना चाहता हूं। पहले मैं सिस्टम तैयार करूंगा और उसके बाद ही हम लोगों की शिकायतों को स्वीकार करेंगे।'
रविवार को 'आप' के कौशांबी कार्यालय पर जनता दरबार नहीं लगने पर लोग अपनी शिकायत लेकर केजरीवाल के घर पहुंचे।
केजरीवाल ने लोगों से कहा कि सिस्टम बन जाने के बाद ही लोगों की शिकायतों का समाधान संभव हो सकेगा। इसके लिए उन्हें जनता का सहयोग चाहिए, बिना सहयोग के समस्याओं का समाधान कठिन होगा।

निशाना दिखाने के लिए माथे पर मारी गोली

Murder in Delhi
रोहिणी इलाके में शनिवार रात बर्थडे पार्टी के दौरान एक युवक ने गोली मारकर दोस्त की हत्या कर दी।
मृतक की पहचान मुबारकपुर डबास निवासी विकास डबास (24) के रूप में हुई है। विजय विहार पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद विकास पिता के कारोबार में हाथ बंटाता था। पिता का गांव में ही गाड़ियों की मरम्मत का काम है।
शनिवार शाम वह अपने दोस्त मनीष की बर्थडे पार्टी में शामिल होने रोहिणी सेक्टर 24 स्थित एक फ्लैट पर गया था। वहां उसकी मुलाकात गांव के ही प्रदीप से हुई।
प्रदीप भी पार्टी में आया था। पार्टी में कुल आठ युवक थे। पुलिस ने बताया कि पार्टी के दौरान सभी ने जमकर शराब पी। उसके बाद प्रदीप पिस्टल निकाल कर कमरे में इधर-उधर गोली चलाने लगा। निशाना को लेकर विकास की प्रदीप से कहासुनी हो गई।
प्रदीप ने विकास को निशाना दिखाने के लिए उसकी तरफ एक गोली चला दी। गोली सीधे उसके माथे पर लगी। विकास को गोली लगते ही सभी युवक वहां से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे विकास के परिजनों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विकास के शव को अंबेडकर अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है।
पुलिस का कहना है कि विकास के सिर पर एक गोली लगी है, जबकि कमरे में कई जगहों पर गोली के निशान हैं। फ्लैट मालिक ने बताया कि उसने सुरेंद्र शर्मा नाम के व्यक्ति को फ्लैट किराए पर दिया था। पुलिस मनीष को हिरासत में लेकर अन्य युवकों के बारे में पूछताछ कर रही है, साथ ही प्रदीप की तलाश में जुटी है।

मुख्यमंत्री की मनाही के बाद भी तैनात रहेगी यूपी पुल‌िस

Up police give security to arvind kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर यूपी पुलिस की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया। वहीं, गिरनार अपार्टमेंट में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यूपी पुलिस तैनात रहेगी। पुलिस ने यहां मेटल डिटेक्टर लगाकर करीब दस जवान तैनात कर दिए हैं।
गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी ने रविवार को केजरीवाल के समक्ष प्रोटोकॉल के तहत पुन: सुरक्षा देने का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया। इसके बाद अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश दिए गए।
अरविंद से मुलाकात कर लौटे डीएम एसवीएस रंगाराव ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत एक बार फिर मुख्यमंत्री को सुरक्षा देने का प्रस्ताव रखा गया था।
मगर उन्होंने इंकार कर दिया है। इसके बाद सोसायटी के आसपास पुलिसकर्मी तैनात करने पर मंजूरी दे दी गई है।
एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया सोसायटी के आसपास 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सोसायटी में प्रवेश करने वालों की जांच की जाएगी। साथ ही यहां एक डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है।
इससे पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट श्रीप्रकाश गुप्ता और सीओ बॉर्डर अरविंद यादव भी केजरीवाल से मिलने पहुंचे मगर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राजेंद्र कुमार ने केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया।
उधर, दोपहर करीब तीन बजे गिरनार अपार्टमेंट के बाहर शोर मचा रहे एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीओ बॉर्डर ने बताया कि सोसायटी के साथ आसपास की सुरक्षा के लिए जवान लगातार तैनात रहेंगे।

रूस के रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती हमला, 14 मरे

Terrorist attack in russia
दक्षिणी रूस के वोल्गोग्राद शहर में एक रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती बम हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं और करीब 50 लोग घायल हुए हैं।
धमाका वोल्गोग्राद-1 स्टेशन पर भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.15 बजे हुआ। रूस की चरमपंथ विरोधी समिति ने कहा है कि एक आत्मघाती हमलावर महिला को इस धमाके के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।
इसी साल अक्तूबर में भी एक संदिग्ध महिला आत्मघाती बम हमलावर ने वोल्गोग्राद में एक बस पर हमला किया था जिसमें छह लोग मारे गए थे।
रूस चरमपंथी समूहों की हिंसात्मक गतिविधियों को लेकर खासा चिंतित है क्योंकि छह हफ़्ते में ही सोची शहर में 2014 के शीतकालीन ओलंपिक खेल होने वाले हैं।
हाल के वर्षों में उत्तरी कॉकेशस क्षेत्र में इस्लामी चरमपंथ के उभार के कारण कई हमले हुए हैं। चरमपंथियों ने रूस के कई बड़े शहरों को भी निशाना बनाया है।रूस सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।
वोल्गोग्राद मॉस्को से 900 किमी दक्षिण में, उत्तरी कॉकेसस से 650 किमी उत्तर में और सोची से 700 किमी दूर उत्तर पूर्व में स्थित है। विवार को हुए इस विस्फोट की अभी किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
टीवी फुटेज में स्टेशन के पास खड़ी एंबुलेंस के पास मृतकों के शव पड़े दिखाई दे रहे थे। जुलाई में चेचेन विद्रोही नेता दोकु उमारोफ़ ने ऑनलाइन विडियो पोस्ट करके इस खेल आयोजन को रोकने के लिए चरमपंथियों से अपनी पूरी ताक़त झोंक देने की अपील की थी।

माइकल शूमाकर हादसे में जख्मी

michael schumacher injured in accident
सात बार के फ़ॉर्मूला वन विश्व विजेता रहे माइकल शूमाकर एक हादसे में ज़ख़्मी हो गए हैं। वो फ़्रांस के मेरिबल में स्कीइंग हादसे में ज़ख़्मी हुए।
44 साल के माइकल शूमाकर फ़ॉर्मूला वन से रिटायर हो चुके हैं। हादसे के बाद जर्मनी के माइकल शूमाकर को हेलिकॉप्टर से मॉतियर्स ले जाया गया।
इस स्की स्टेशन के डायरेक्टर ने फ़्रांस के रेडियो स्टेशन आरएमसी को बताया, "मैं नहीं जानता कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।"
उन्होंने आगे कहा, "पुलिस इसकी जांच कर रही है कि माइकल शूमाकर कैसे गिरे. ये हमें अभी पता नहीं है कि ये हादसा ढलान पर हुआ या ढला के बाहर हुआ।"

शाह को लेकर सीबीआई और गृहमंत्रालय आमने-सामने

Cbi and home ministry wrangling in ishrat case
इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर मामले में नरेंद्र मोदी के खासमखास अमित शाह को आरोपी बनाने या नहीं बनाए जाने को लेकर गृहमंत्रालय और सीबीआई के बीच खींचतान चल रही है।
गृहमंत्रालय की मंशा है कि जांच एजेंसी खुफिया एजेंसी आईबी के चार अधिकारियों के साथ ही शाह को भी आरोपी बनाए लेकिन सीबीआई ने जल्द ही दायर होने वाली अतिरिक्त चार्जशीट में भाजपा नेता का नाम फिलहाल नहीं डालने का फैसला किया है।
हालांकि सीबीआई औपचारिक तौर पर कह रही है कि इस मामले में अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी बीच का रास्ता निकालने का मन बना रही है।
सीबीआई की मजबूरी है कि कानूनी और तकनीकी कारणों से इन चार आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगी। मंत्रालय के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, सरकार इसी का फायदा उठाकर सीबीआई से डील करना चाहती है।
मंत्रालय और इसके अंतर्गत काम करने वाली आईबी शुरू से इन अधिकारियों पर कार्रवाई का विरोध कर रही है। सीबीआई का कहना है कि इन अधिकारियों के खिलाफ फर्जी मुठभेड़ में संलिप्तता के ठोस सबूत हैं लेकिन शाह के खिलाफ ऐसे सबूत नहीं मिले जिसके आधार पर उन्हें आरोपी बनाया जा सके।
दूसरी ओर आईबी और मंत्रालय यह माने बैठी है कि इन अधिकारियों के खिलाफ जो भी सबूत हैं, वे अदालत में नहीं ठहरेंगे। लिहाजा उन्हें आरोपी बना कर सीबीआई आईबी के खिलाफ गलत परंपरा कायम करेगी।
मंत्रालय में चल रही मंत्रणा के मुताबिक अगर इस मामले में कमजोर सबूत के आधार पर खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को आरोपी बनाया जा रहा है तो शाह इस घेरे से बाहर क्यों रहें।
गौरतलब है कि शाह गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद से उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं।
इशरत एनकाउंटर के वक्त शाह गुजरात के गृह राज्यमंत्री थे और फिलहाल भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी हैं।
इस मामले में गुजरात पुलिस के नौ अधिकारियों को पहले ही आरोपी बनाया जा चुका है। आईपीएस अधिकारी डी जी बंजारा सहित चार अधिकारी इसी आरोप में जेल में हैं।

खुर्शीद की फ‌िर फ‌िसली जुबां, केजरी-मोदी पर साधा न‌िशाना

Arvind khurshid Slams kejriwal and modi
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ढोलक समान बताते हुए कहा कि दोनों से सिर्फ आवाज निकलती है कोई बात नहीं।
कांग्रेस उनकी संगत से परेशान नहीं, बल्कि देश को बचाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दूरगामी घोषणापत्र तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं। जो आम जनता के सहयोग से बनेगा।
पितौरा स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा के नितिन गडकरी के डील संबंधी बयान पर कहा कि केजरीवाल तो अभी नशे में हैं उनसे डील का सवाल ही नहीं उठता।
यदि गडकरी को पता चला है तो वे होटल और उस उद्योगपति के नाम का खुलासा करें।
विदेश मंत्री ने प्रशांत भूषण पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशांत भूषण ने कहा था कि आजाद कश्मीर पाकिस्तान को दे देना चाहिए और हमारा कहना है कि हम शेष बचे कश्मीर को लेने का प्रयास कर रहे हैं।
शनिवार को नगर में आए भाजपा के प्रदेश सहसंयोजक और विधायक रामेश्वर चौरसिया के बयान पर पलटवार करते हुए खुर्शीद ने कहा कि वो तो मंदबुद्धि हैं। पहले कानून सीख कर आए तब सलमान से बात करें। ￿
मैंने कभी मुसलमानों के आरक्षण की बात नहीं की हमेशा अल्पसंख्यकों के आरक्षण की बात की है। हैदराबाद में मुस्लिम आरक्षण सुप्रीम कोर्ट ने लागू किया है वे सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी करें।

राजनाथ ने राम से की मोदी की तुलना

rajnath compare modi with ram and krishna
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गुजरात की युवती की जासूसी मामले में केंद्र सरकार द्वारा गठित जांच आयोग को पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक और षड्यंत्र करार दिया।
राजनाथ ने कहा है कि गुजरात दंगा मामले में मोदी को फंसाने का षड्यंत्र विफल होने के बाद जासूसी मामले में आयोग का गठन मोदी के खिलाफ एक नया षडयंत्र है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान राम को सिंहासन मिलने से और भगवान कृष्ण को धरती पर आने से रोकने के लिए रचे गए षडयंत्र ध्वस्त हो गए, उसी प्रकार यूपीए सरकार का कोई भी षड्यंत्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक पाएगा।
राजनाथ ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने खुद सुशासन और विकास के लिए जादू की छड़ी अब मोदी को सौंप दी है।

संकट में भारत, पुजारा-कोहली पर टिकी आस

Live: inda vs south africa in Durban test
डरबन टेस्‍ट के चौथे ‌दिन टीम इंडिया की हालत बेहद खराब हो गई और वह मैच में हार टालने के लिए संघर्ष कर रही है।
खराब रोशनी के कारण समय से पहले मैच को खत्म किए जाने के समय भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (32) और विराट कोहली (11) बने हुए थे। भारत पहली पारी के आधार पर अभी भी 98 रन पीछे है। (लाइव स्कोरकार्ड)
बारिश के खलल के बीच मेजबान टीम ने भारत से पहली पारी के आधार पर 166 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। भारत ने पहली पारी में 334 रन बनाए थे।
आज के खेल में जहां जैक्‍स कैलिस (115) ने अपने करियर का 45वां शतक ठोका। वहीं भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 138 रन देकर छह विकेट हासिल किए।
भारत की बेहद खराब शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका से 166 रनों से पिछड़ने के बाद बल्‍लेबाजी को उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही।
पहली पारी में महज तीन रन से शतक से चूक गए मुरली विजय (6) जल्द ही आउट हो गए। उन्हें वर्नोन फिलेंडर ने पारी के छठे ओवर में ग्रीम स्मिथ के हाथों कैच कराकर चलता किया।
देखें- कैमरे की नजर से 2013 की खेल तस्वीरें
इसके बाद शिखर धवन (19) भी चलते बने। धवन और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की।
￿जडेजा के शिकार बने कैलिस
खेल के चौथे दिन पांच विकेट पर 299 रन से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम के लिए जैक्स कैलिस ने डेल स्टेन के साथ छठे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों के मनोबल को चकनाचूर कर दिया।
Jacques Kallis








इस जोड़ी को रविंद्र जडेजा ने कैलिस को आउट कर तोड़ा। कैलिस ने 273 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपना 45वां टेस्ट शतक पूरा किया।
हालांकि इसके कुछ देर बाद ही डेल स्टेन (44) भी आउट हो गए। उन्‍हें जहीर खान ने अपना शिकार बनाया।
प्लेसिस फिर हुए रन आउट
लेकिन इसके बाद फैफ डु प्लेसिस (43) और रोबिन पीटरसन (61) ने भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया।
दोनों ने आठवें विकेट के लिए 110 रन की आतिशी साझेदारी कर भारत की झोली से मैच लगभग छीन लिया। खासकर पीटरसन ने आक्रामक रुख दिखाते हुए 52 गेंदों में 61 रन ठोक डाले।
बारिश के कारण समय से पहले टी-ब्रेक घोषित होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर आठ विकेट पर 497 रन था लेकिन इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो बाकी के तीन बल्लेबाज मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गए।
फैफ डु प्लेसिस एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और 43 रन पर रनआउट हो गए। रविंद्र जडेजा ने मोर्ने मोर्कल को आउट कर दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत किया। जडेजा ने मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छह विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैलिस के 115 रनों के अलावा कप्तान एबी डीविलियर्स (74), एल्विरो पीटरसन (62) और रोबिन पीटरसन (61) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
जडेजा के अलावा भारत की ओर से तेज गेंदबाजों जहीर खान ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किए।