Friday, January 31, 2014

विधायक के बेटे की पीट-पीटकर हत्या

Arunachal MLA son dies after being thrashed by shopkeepers
दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक के बेटे की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

हत्या की इस वारदात की वजह बनी कलर कराए गए बालों को देखकर एक दुकानदार का हंसना और टिप्पणी करना।

शव का पोस्टमार्टम
मेडिकल बोर्ड की देखरेख में विधायक के बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. पी करूणाकरन ने बताया कि छात्र की मौत मामले में आईपीसी की धारा 302(हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिरासत में कई लोग
पुलिस ने दुकानदार व उसके भाई समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया था।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार नीडो पवित्रो अरुणाचल में कांग्रेस के विधायक है और अरुणाचल के मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव भी है।

उनका बेटा नीडो तानियन (19) जालंधर स्थित लवली यूनिवर्सिटी से बीएससी (प्रथम वर्ष) कर रहा था।

तानियन डीपीएस, सोनीपत का छात्र रह चुका है। इन दिनों वह दिल्ली आया था और ग्रीन पार्क स्थित अपने मकान में रह रहा था।

वह बुधवार को लाजपतनगर-एक में रहने वाले दोस्तों से मिलने गया था। रास्ते में उसने राजस्थान पनीर शॉप नाम से पनीर की दुकान चलाने वाले दुकानदार फरमान से पता पूछा।

बालों पर टिप्पणी को लेकर विवाद
तानियन ने बाल अलग-अलग रंग से कलर कराए हुए थे। बालों को देखकर दुकानदार फरमान को हंसी आ गई।
आरोप है कि दुकानदान ने तानियन को देखकर उसके प्रदेश को लेकर भद्दी टिप्पणी कर दी थी।

हंसी पर तानियन को गुस्सा आ गया। उसने दुकान का हाथ से शीशा तोड़ दिया। इससे दोनों में झगड़ा हो गया।
बताया जा रहा है कि दुकानदार भाइयों समेत कुछ लोगों ने तानियन की जमकर पिटाई कर दी। मौके से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और तानियन शीशे के पैसे देने को तैयार हो गया था।
तानियन के दोस्तों ने आरोप लगाया है कि उसे बाद में पीटा गया। दोस्त उसे ग्रीन पार्क स्थित उसे घर ले गए।
बृहस्पतिवार को उसे तबीयत खराब होने पर एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया था।

पुलिस का रूख
दक्षिण-पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ. पी. करूणाकरन ने बताया कि छात्र का दुकानदार से 29 जनवरी को झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था।

30 जनवरी को उसे एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृ़त घोषित कर दिया। हालांकि मारपीट की चोट ज्यादा नहीं थी।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम से पता लगा कि बिसरा में कुछ गड़बड़ आई है। इस कारण बिसरा को सुरक्षित रखवाया गया है। बिसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त ने बहुत ही नपे-तुले अंदाज में अपना बयान दिया है। दक्षिण रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त विवेक गोगिया शुक्रवार शाम को लाजपतनगर थाने पहुंचे थे।

No comments:

Post a Comment