Thursday, March 20, 2014

'देशभर में मोदी की लहर से उखड़ जाएगी कांग्रेस'

congress will go down by namo effect
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं देशभर में राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है।

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अब समय आ गया है कि आप सभी एकजुट होकर कांग्रेस को दूर भगाएं। आज देश व प्रदेश के जो हालात है उससे जनता पूरी तरह से दु:खी है और वह इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है।

यह भी पढ़ें:सिक्कों पर वैष्णो देवी के चिन्ह, केंद्र सरकार को नोटिस

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की सरकार बनी तो वे पलवल और फरीदाबाद को टोल फ्री जिला बनाएंगे। पलवल में एम्स जैसा अस्पताल और राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी का निर्माण करवाएंगे। फरीदाबाद के लोगों की आवाज लोकसभा में उठाएंगे और गुड़गांव व नोएडा की तरह विकास करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि देश में भाजपा के घोषित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है और अब कांग्रेस के कुशासन से देश को बचाने का वक्त आ गया है। देश को विकास की राह पर ले जाने के लिए भाजपा को सत्ता सौंपी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें:कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे वीरेंद्र सहवाग!

इससे पहले गुर्जर का पृथला गांव में हजकां नेता राकेश तंवर के कार्यालय पर स्वागत किया गया। उसके बाद वह बसपा नेता बीरपाल दीक्षित के कार्यालय पर पहुंचे, जहां दीक्षित के भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।

उन्होंने पलवल में अपने चुनावी कार्यालय का भी शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीपक मंगला, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह डागर, पूर्व जिलाध्यक्ष लीलाधर वर्मा, बीरपाल दीक्षित, संजय भारद्वाज, संजय गुर्जर, सत्भान शर्मा, डॉ. शक्ति सिंह रावत, रवि रावत, कुलदीप फागना व संतोष शर्मा सहित अनेक नेता मौजूद थे।

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का हमला

taliban attacked in afganistan
अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में तालिबान लड़ाकों ने एक पुलिस थाने और अन्य सरकारी इमारतों को निशाना बनाते हुए हमला किया है। इस हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं।

मरने वालों में ज़्यादातर पुलिस वाले हैं। वहीं सात हमलावर भी पुलिस के हाथों मारे गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि एक कार बम से पुलिस थाने को निशाना बनाया गया। इस धमाके ने आत्मघाती हमलावरों को सरकारी इमारतों पर हमला करने में मदद की।

जलालाबाद शहर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि संदिग्ध लोगों ने 'चौतरफ़ा' हमला किया है। इस हमले में बंदूक़धारियों, रिमोट कंट्रोल से संचालित बमों और आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल किया गया। कुछ घंटों तक जारी लड़ाई के बाद शहर का अधिकतर हिस्सा बंद हो गया।


'धमाकों से दहला शहर'
नानगैरहर प्रांत के राज्यपाल के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह तड़के हुए हमले के बाद पिछले पाँच घंटे से लड़ाई जारी थी। ऐसा बताया जा रहा है कि शहर के केंद्र में हमलावरों ने राज्यपाल के मुख्यालय और सरकारी कार्यालयों से सटे प्रमुख पुलिस थानों को निशाना बनाया है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक़ सिद्दीक़ी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पाँच चरमपंथी मारे गए और बचे हुए हमलावर पुलिस थाने के भीतर छिपे हुए हैं। शहर के प्रत्यक्षदर्शियों और रिक्शा चालकों ने बीबीसी को बताया कि सरकारी रेडियो टेलीविजन अफ़ग़ानिस्तान भवन को भी चरमपंथियों ने निशाना बनाया। वहाँ पर हमले के बाद गोलीबारी शुरू हो गई थी।

तालिबान ने पाँच अप्रैल से होने वाले चुनावों से पहले इस तरह के हमले की चेतावनी दी थी। नानगैरहर में मौजूद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया, "अभी भी पुलिस और हमलावरों के बीच लड़ाई जारी है।" एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद हबीब ने कहा कि इन धमाकों से पूरा शहर दहल गया।

मिल गया लापता मलेश‌ियाई विमान का मलवा!

austrelia sees the posible debris of missing aircraft
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने कहा है कि दो ऐसी वस्तुएं देखी गई हैं जो लापता मलेशियाई विमान का हिस्सा हो सकती हैं। प्रधानमंत्री ने संसद में कहा कि सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में इन वस्तुओं की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि ओरियन विमान को उस इलाक़े में भेजा गया है।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सामुद्रिक सुरक्षा प्राधिकरण के प्रवक्ता जॉन यंग ने कहा है कि देश की पश्चिमी समुद्री तट से 2500 किमी दूर दक्षिणी हिन्द महासागर में दो वस्तुओं को देखा गया है। लेकिन उन्होंने कहा कि इस मलबे तक पहुँचना कठिन है और संभव है कि इसका लापता विमान से कोई लेना देना न हो।

उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया का एक टोही विमान उस इलाक़े के पास पहुँच गया है और अगले कुछ घंटों में कुछ और विमान वहाँ पहुँच जाएंगे। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के जहाज़ भी वहाँ के लिए रवाना हो चुके हैं।

गत आठ मार्च को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा एक विमान एमएच 370 लापता हो गया था। विमान में पांच भारतीयों समेत 239 लोग सवार थे।

संभावना
मलेशियाई एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच370 का उड़ान के दौरान संपर्क टूट गया था। इस लापता विमान की खोज में दुनिया भर के क़रीब 26 देश जुटे हुए हैं।

एबट ने कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण को इन वस्तुओं के बारे में सूचना सैटेलाइट तस्वीरों से हासिल हुई है।'' उन्होंने कहा, ''विशेषज्ञों द्वारा इस सैटेलाइट तस्वीर की जांच के बाद दो वस्तुओं को चिह्नित किया गया है।''

दिग्गज पत्रकार-लेखक खुशवंत ‌सिंह नहीं रहे

khushwant singh passed away
मशहूर लेखक और पत्रकार खुशवंत सिंह का गुरूवार को निधन हो गया। वे 99 वर्ष के थे। पत्रकारिता, लेखन और इतिहासकार के रूप में खुशवंत का नाम दिग्गजों में लिया जाता है।

खुशवंत सिंह का जन्म ब्रिटिश भारत के हदाली में हुआ था जो फिलहाल पाकिस्तान के सरगोढ़ा जिले में है।� सिंह के परिवार में उनकी पत्नी कवल मलिक, बेटा राहुल सिंह और एक बेटी माला है।

मशहूर अदाकार अमृता सिंह उनके भाई दलजीत सिंह की बेटी है। खुशवंत सिंह दिल्ली में खान मार्केट के पास सुजान सिंह पार्क अपार्टमेंट में रह रहे थे।

खुशवंत सिंह पद्म भूषण और पद्म विभूषण सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं। भारत सरकार की पत्रिका 'योजना' के अलावा उन्होंने दो प्रमुख समाचार पत्रों नेशनल हेरल्ड और हिंदुस्तान टाइम्स के संपादकीय विभाग में काम किया।

पत्रकारिता के क्षेत्र में खुशवंत सिंह ने काफी नाम कमाया। वे 1980 तक मुंबई से प्रकाशित प्रसिद्ध अंग्रेजी साप्ताहिक 'इल्लस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया' के और 'न्यू डेल्ही' के संपादक रहे।

खुर्शीद पर संगीन आरोप, पढ़िए संसारवती की दास्तां

women fighting for justice since 22 years
डॉक्टर की लापरवाही के चलते 1992 में अपनी पैर गवां चुकी शमशाबाद, फर्ररूखाबाद की संसारवती (30) आज भी न्याय की आस में दर-दर की ठोकरें खा रही है।

पहले पोलियो की वजह से एक पैर से विकलांग संसारवती के अब दोनों पैर गलत ऑपरेशन की वजह से काम के नहीं हैं।

पेशे से मजदूर पिता ओमप्रकाश ने तत्कालीन वाणिज्य मंत्री सलमान खुर्शीद पर संसारवती की अपंगता का वीडियो बनवाकर फंड इकट्ठा करने का आरोप लगाया है।

साथ ही इस मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की। राजधानी में बुधवार को एक प्रेसवार्ता में पिता ओमप्रकाश ने बताया कि उनकी बेटी के बाएं पैर में पोलिया था। मार्च 1992 में जब वह 8 वर्ष की थी तो फतेहगढ़ के जिला अस्पताल में दिखाया।

वहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके गुप्ता ने इलाज के दौरान बाएं पैर की जगह दायें पैर जो कि सही था, का ऑपरेशन कर दिया।

ऑपरेशन के बाद पैर में गैंगरीन की समस्या हुई, जिसका इलाज एम्स दिल्ली में कराया। यहां उसके पैर को काटना पड़ा।

ओमप्रकाश के अनुसार दिल्ली में तत्कालीन वाणिज्य मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने आवास पर उनकी बेटी की समस्या दिखाता हुआ वीडियो शूट कराकर आश्वासन दिया कि इससे फंड इकठ्ठा किया जाएगा और उनकी मदद करेंगे।

लेकिन ऐसा कुछ न हुआ। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र की डॉ. रजनी सरीन ने कुछ ही समय पहले उन्हें सूचना दी थी कि संसारवती का वीडियो दिखाकर फंड इकठ्ठा किया गया है।

ओमप्रकाश चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच कराकर यह पता किया जाए कि उस वीडियो फिल्म का क्या हुआ।

अगर उसके माध्यम से फंड इकट्ठा हुआ है तो वह उन्हें दिया जाए। साथ ही उनकी बेटी को सरकारी नौकरी दी जाए।

एमए तक पढ़ाई करने के बाद संसारवती घर पर ही कढ़ाई का काम करके खर्च चला रही है। एक प्रेसवार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकुल त्रिपाठी ने संसारवती को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

कम पैसे देने पर किया गलत ऑपरेशन
ओमप्रकाश का कहना है कि कम पैसा देने के कारण डॉक्टर ने गलत ऑपरेशन किया था। मामले में फतेहगढ़ की फौजदारी कोर्ट ने डॉक्टर को दोषी पाते हुए एक साल की जेल और एक हजार रुपये जुर्माना लगाया।

इसके बाद दीवानी कचहरी ने डॉक्टर पर दो लाख का जुर्माना लगाया। लेकिन उन्होंने इस रकम को बहुत कम बताते हुए लेने से इन्कार कर दिया था।

हैवानियत: रेप की शिकायत पर निर्वस्त्र कर घुमाया

He raped first and then made her to walk naked
मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक सांची शहर के नजदीक एक गांव में दुष्कर्म के बाद दबंग ने विवाहित महिला को सरेआम निर्वस्त्र कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सौदान सिंह ने शौच क्रिया करने गई विवाहिता से पहले दुष्कर्म किया। बाद में उसने महिला को घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी।

सांची पुलिस स्टेशन प्रभारी पूर्णेंद्र सिंह ने कहा कि महिला ने जब गांव वालों के सामने इसका जिक्र किया तो आरोपी सिंह बौखला गया। उसने महिला को उसके घर से निकाल कर निर्वस्त्र कर दिया।

गांव वालों ने जब महिला को तन ढंकने के लिए वस्त्र दिए तो आरोपी ने दुबारा उसके कपड़े उतार दिए। बाद में बीच बचाव कर पीड़ित महिला को उसका पति वापस घर लेकर आया और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।


मोदी करेंगे चाय पर किसानों से चर्चा

modi will discuss with farmers on tea
भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार शाम पांच बजे चाय पर किसानों के साथ चर्चा करेंगे।

पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि यूपी में 281 स्थानों पर होने वाले इस कार्यक्रम में किसान और कृषि समस्याओं पर मोदी बातचीत करेंगे।

पाठक ने बताया कि पार्टी के किसान मोर्चा के समन्वय से 'सिटीजंस अकाउंटेबल गवर्नेंस' नामक संस्था के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम में लखनऊ के 14 स्थानों पर कार्यक्रम होगा।

इसी तरह कानपुर के 12 स्थानों पर, वाराणसी के 11 स्थानों पर, इलाहाबाद के 10 स्थानों पर, गाजियाबाद, मेरठ तथा नोएडा के 9-9 स्थानों पर कार्यक्रम होंगे।

बरेली के 8 स्थानों पर, गोरखपुर के 7 स्थानों पर, आगरा, रायबरेली व मुजफ्फरनगर के 6-6 स्थानों पर, मथुरा, बांदा, देवरिया, इटावा व झांसी के 5-5 स्थानों पर आयोजन होंगे।

इसके अलावा अलीगढ़, बलिया, बुलंदशहर, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजीपुर, हमीरपुर, खीरी, ललितपुर, महोबा, सहारनपुर व सीतापुर में 4-4 स्थानों पर कार्यक्रम होंगे।

अकबरपुर/कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, अमेठी, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बस्ती, भदोही, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, चंदौली, एटा, गोंडा, जौनपुर, कन्नौज, मिर्जापुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, अमरोहा, संभल, हापुड़ और शामली के 3-3 स्थानों पर यह आयोजन होगा।

मोदी करेंगे यवतमाल से संबोधित
भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि मोदी गुजरात के यवतमाल जिले से इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यवतमाल ऐसा जिला है जो सबसे ज्यादा किसानों की विपदा देख चुका है।

पांच साल की मासूम बच्‍ची से रेप

Innocent girl raped by 20 year old youth
मुरादाबाद-संभल मार्ग से सटे एक गांव के जंगल में पांच साल की मासूम बालिका से पड़ोसी युवक ने दरिंदगी की। इसके बाद वह पीड़ित को बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गया।

ग्रामीणों ने बच्ची को जंगल में देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले में पर्दा डालने की कोशिश भी की। पीड़ित के पिता ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

मैनाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 मार्च को स्कूल के पास ही बच्चे खेल रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, 20 वर्षीय रिंकू वहां से एक पांच साल की बच्ची को अपने साथ ले गया।

रिंकू ने बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाकर भाग गया। काफी देर बाद बालिका को होश आया तो उसने शोर मचा दिया, जिस पर परिजन उसके पहुंचे।

पीड़ित और आरोपी परिवार एक ही जाति के होने की वजह से समाज के कुछ लोगों ने पंचायत कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की लेकिन पीड़िता के पिता नहीं माने और पुलिस को सूचना दे दी। दो दिन तक मैनाठेर पुलिस भी मामले को दबाए रही।

बुधवार को प्रधान पति ने पुलिस अफसरों को मामले की जानकारी दी, इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपी रिंकू को हिरासत में ले लिया है। मेडिकल में बच्ची के खरोंचों के निशान मिले हैं। डाक्टरों ने स्लाइड बना ली है।

प्रधानपति और पुलिस की हुई नोकझोंक
होली के दिन हुई घटना को पीड़ित परिवार ने पुलिस के संज्ञान में डाल दिया था। लेकिन, पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। दो दिन बाद प्रधान पति पीड़ित परिवार के साथ मैनाठेर कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी। लेकिन पुलिस आनाकानी करने लगी।

प्रधान पति के अनुसार पुलिस ने अपने हिसाब से तहरीर लिखाने के लिए दबाव बनाया, लेकिन जब विरोध किया तो उनसे दरोगा की नोकझोंक होने लगी। बाद में प्रधान पति ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी।

'लहर कहां, भाजपा में तो जूते चल रहे'

फतेहपुर सीकरी और आगरा लोकसभा सीट के कार्यकर्ताओं में जोश भरने आए सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भाजपा पर तीखा व्यंग्य किया। कहा, भाजपा में तो जूते चल रहे हैं, उसकी लहर कहां है।

गाजियाबाद से लेकर देवरिया तक यही हाल है। फीरोजाबाद पर बसपा के नेता को लड़ा रहे तो फतेहपुर, मथुरा और हाथरस में प्रत्याशी तक नहीं मिल पा रहे हैं।

साईं गार्डन में रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा शाइनिंग इंडिया हश्र भूल गई है। केंद्र में अगली सरकार भाजपा या कांग्रेस की नहीं होगी।

मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में तीसरा मोर्चा बेहतर विकल्प के रूप में उभरेगा। सीकरी से रालोद की टिकट पर चुनाव लड़ रहे सपा के पुराने नेता अमर सिंह के सवाल पर रामगोपाल ने कहा कि अमर सिंह 'शून्य' हैं।

सपा से निकलने बाद उनकी कोई हैसियत नहीं रह गई है। विधानसभा चुनाव में उन्हें यह एहसास हो चुका है। और बसपा को तो जनता ही सबक सिखा देगी।

प्रो. रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का सख्त संदेश दिया। कहा कि जिसे पार्टी छोड़नी है वह अभी चला जाए, कोई शिकायत नहीं होगी। लेकिन चुनाव में गद्दारी माफ नहीं की जाएगी। यह भी नसीहत दी कि सभी से विनम्रता से पेश आए। गुंडई करने वालों का टिकट कटने में आधा मिनट भी नहीं लगा, यह सभी देख चुके हैं।

भारत ने इंग्लैंड को 20रन से दी शिकस्त

India beat England by 20 runs in T20
ट्वंटी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका से मिली शिकस्त से सबक लेते हुए भारतीय टीम ने अपने दूसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड को 20 रन से हरा दिया। इस जीत से भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल जरूर बढ़ा होगा, जिन्हें 21 मार्च के मुख्य दौर के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है।

इंग्लैंड के खिलाफ इस अभ्यास मैच में सुरेश रैना और विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्द्ध शतक जड़े। रैना ने 31 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों के साथ 54 रन की आतिशी पारी खेली। कोहली 48 गेंदों में आठ चौकों के साथ 74 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 8.5 ओवर में 81 रन की साझेदारी भी निभाई।

आखिरी ओवरों में कोहली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जोड़ी ने रनों की बौछार करते हुए 5.1 ओवर में नाबाद 58 रन ठोके। धोनी ने 14 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के साथ 21 रन की नाबाद पारी खेली। बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय टीम ने चार विकेट पर 178 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।

जवाब में इंग्लैंड की टीम छह विकेट पर 158 रन ही बना सकी। मोईन अली ने 38 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के साथ सर्वाधिक 46 रन बनाए। भारत की ओर से स्पिनर रविंद्र जडेजा ने दो विकेट चटकाए।हालांकि इंग्लैंड पर मिली जीत के बावजूद भारतीय कप्तान सलामी जोड़ी की विफलता को लेकर काफी निराश होंगे।

पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया को ठोस शुरुआत नहीं दे सके शिखर धवन और रोहित शर्मा इस बार भी फ्लॉप रहे। रोहित सिर्फ पांच रन बना सके तो धवन 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को माइकल लंब (36) और एलेक्स हेल्स (16) ने पहले विकेट के लिए पांच ओवर में 43 रन जोड़कर तेज शुरुआत दी लेकिन अन्य बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके।�