Monday, February 3, 2014

दिल्ली के 'नायक' ने पूरा किया एक और वादा

Delhi Cabinet clears Janlokpal Bill
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जनलोकपाल बिल 2014 को पास कर दिया है।

इस बिल को दिल्ली कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अब इसे दिल्ली विधानसभा में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

सभी को चौंकाते हुए केजरीवाल सरकार ने इसे केंद्र के पास नहीं भेजने का फैसला किया है। संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के मुताबिक सरकार का यह कदम असंवैधानिक है।

लोकपाल बिल पास होने पर केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'बधाई! दिल्ली कैबिनेट द्वारा जनलोकपाल बिल पास।'

पढ़ें, पाकिस्तानी मीडिया को इम्‍प्रेस नहीं कर पाए केजरीवाल

केजरीवाल सरकार के मंत्री मनीष सिसौदिया ने पत्रकारों से कहा कि जनलोकपाल पारित कर हमने एक और वादा पूरा कर लिया। जनलोकपाल में सात सदस्य होंगे, जिनमें सरकार का एक ही प्रतिनिधि होगा। बाकी सदस्य विपक्षी दल और अन्य क्षेत्रों से जुड़े होंगे।

जांच के दौरान लोकपाल को दोषी अधिकारी को निलंबित करने का अधिकार होगा। यदि किसी मामले में जांच के दौरान खतरे की आशंका होती है तो यह जांच तीन महीने में ही पूरी कर ली जाएगी।

महाराज आशुतोष का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

Ashutosh Maharaj's case reached High Court
बीते एक सप्ताह से समाधि में गए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है।

नूर महल निवासी पुरण सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने आशुतोष महाराज को गैर कानूनी रूप से बंधक बनाकर रखा है।

सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस एमएमएस बेदी पर आधारित सिंगल बेंच ने पंजाब सरकार और अन्य चार प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

मामले की अगली सुनवाई बुधवार को निर्धारित की गई है। याचिका में अरविंदानंद, मोहनपुरी,सर्वानंद,विशालानंद, नरेदानंद को भी पार्टी बनाया गया है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि ये लोग प्रॉपर्टी को ट्रांसफर करवाने के बाद आशुतोष महाराज की हत्या करवा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज बीते एक सप्ताह से समा‌धि में हैं। बीते मंगलवार रात करीब साढ़े बारह बजे वे समाधि में लीन हो गए।

नूरमहल स्थित महाराज आशुतोष जी के डेरे से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात महाराज ध्यान में बैठे थे तो उन्हें सांस लेने में कुछ दिक्कत हुई।

तत्काल चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया। चेकअप के लिए चिकित्सकों की टीम पहुंची। रात करीब ढाई बजे डॉक्टरों ने उन्हें चेक किया और कहा कि महाराज आशुतोष जी समा‌धि में चले गए हैं। उनकी नब्ज व दिल की धड़कन गायब थी।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


यूपी में 1690पदों पर होगी भर्ती

1690 jobs in transport corporation
परिवहन निगम में शीघ्र ही 1690 कंडक्टरों की नियमित पदों पर भर्ती होगी।

नियमित कंडक्टरों के चयन की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को सौंपी जाएगी। निगम के इस प्रस्ताव पर निदेशक मंडल ने मंजूूरी की मुहर लगा दी है।

सोमवार को टेढ़ी कोठी स्थित निगम मुख्यालय में निदेशक मंडल के अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव (परिवहन) बीएस भुल्लर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सचिव की तरफ से इस आशय का प्रस्ताव पेश किया गया।

प्रस्ताव में सीधी भर्ती के 2600 कंडक्टरों के पदों में से 65 फीसदी पद 1690 पर नियुक्ति करने की अनुमति मांगी गई।

निदेशक मंडल इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करते हुए निगम के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार मेश्राम को इस भर्ती की जिम्मदारी सौंपी गई।

लेकिन, कंडक्टरों की चयन प्रक्रिया विभागीय समिति के बजाय आउट सोर्सिंग यानी निजी एजेंसी से कराने के लिये निर्देशित किया गया है।

वहीं 35 फीसदी संविदा कंडक्टरों के लिये आरक्षित पदों को जल्दी ही मंजूरी मिलेगी। एक पखवारे के भीतर इस भर्ती के सिलसिले में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

प्रणब दा से मिलने के लिए न्यूड हुआ कपल

couple strips in front of rashtrapati bhavan
दिल्ली में एक कपल को राष्ट्रपति भवन में प्रवेश न मिलना इतना नागवार गुजरा कि दोनों ने वहीं पर अपने कपड़े उतार दिए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कपल राष्ट्रपति भवन के मेन गेट पर पहुंचा और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने की मांग करने लगा।

लेकिन जब सुरक्षा अधिकारियों ने उनसे मिलने का कारण पूछा तो दोनों कुछ नहीं बता पाए और अपने कपड़े उतार दिए। उनकी इस हरकत से अधिकारी अवाक रह गए और जल्दी से उन्हें कुछ कपड़े पहनाए।

ले‌किन उस व्यक्ति ने अपनी धोती फिर से उतर फेंकी और रायसीना हिल्‍स की ओर भागने लगा। पुलिस अधिकारियों ने तेजी से भागकर उसका पीछा किया। आखिरकार उसे पकड़कर जबरदस्ती एक पुलिस जीप में बैठाया जा सका।

फिलहाल दोनों को पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन में रखा गया है। पुलिस अधिकारी उनके इस कारनामे की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

संकट टला, केजरीवाल के साथ रहेंगे शोएब व शौकीन

kejriwal government political crisis end
केजरीवाल सरकार का सियासी संकट फिलहाल टलता दिख रहा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद जदयू विधायक शोएब इकबाल ने कहा कि उनकी अधिकतर मांगें मान ली गई हैं और वे सरकार को समर्थन जारी रखेंगे। यह फैसला हमने जनता के हित में किया है।

वहीं आम आदमी पार्टी के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने सोमवार को होने वाली प्रेस कांफ्रेंस को भी रद्द कर दिया।

'मोदी की तरफ से AAP के MLA को करोड़ों का ऑफर'

इससे पहले विनोद कुमार बिन्नी के साथ-साथ समर्थन दे रहे जदयू विधायक शोएब इकबाल और निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन ने संयुक्त प्रेसवार्ता में केजरीवाल सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।

इनकी मांग थी कि अरविंद केजरीवाल जनता से किए वादे पूरे करने के लिए 48 घंटे में साझा कार्यक्रम बनाएं। ऐसा नहीं होने पर इन्होंने समर्थन वापसी की धमकी भी दी थी।

बिन्नी ने यह भी दावा किया था कि दो अन्य विधायक भी उनके साथ हैं, जो केजरीवाल के कामकाज के तरीकों से नाखुश हैं।

मोदी के मंसूबों पर पानी फेरने में जुटा यह BJP विधायक

announced a reward on escaped MLA
एक तरफ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पार्टी की जीत के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं तो वहीं उनकी पार्टी का एक विधायक उनके मंसूबों पर पानी फेरने में जुटा हुआ है।

पढ़ें, तो सतपाल महाराज से बाल-बाल बची रावत की कुर्सी

रुद्रपुर दंगे मामले में फरार चल रहे रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल पर पुलिस ने 2500 रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।

पढ़ें, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आगे 'नतमस्तक' हुई कांग्रेस

घर की कुर्की होने के बाद भी विधायक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई और नहीं उन्होंने समर्पण किया। पुलिस के हाथ विधायक से संबंधित कोई ठोस सुराग भी नहीं लग सका है।

पढ़ें, हरीश रावत के जन्म के लिए माता-पिता ने किया था तप

बता दें कि दो अक्टूबर 2011 में रुद्रपुर में हुए दंगों में चार लोगों की मौत के साथ ही करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई थी। मामले में चार दर्जन लोगों के अलावा कोर्ट के आदेश पर विधायक समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

पढ़ें, पहले ‌ही दिन उत्तराखंड के सीएम ने जताई अपनी 'मंशा'

बाद में सीबीसीआईडी जांच के बाद भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल समेत छह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। मामले में ठुकराल को छोड़कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल के आदेश पर फरार विधायक के ऊपर इनाम घोषित किया गया है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


मुलायम बोले, मोदी मेरा क्या मुकाबला करेंगे?

mulayam rally in gonda
यूपी के गोंडा जिले में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की देश बचाओ-देश बनाओ रैली में मोदी पर जमकर सवालों की बौछार हुई। यहां पढ़िए, इस रैली के लाइव अपडेट्स:

3:21 मुलायम ने कहा कि समाजवादी पार्टी जो कहती है, वह करती है। उन्होंने मोदी से कहा कि आपने तो वहां दस साल राज किया है, हम तो जनता से सिर्फ पांच साल मांग रहे हैं।

3:21 मुलायम ने कहा कि मैं केस नहीं करना चाहता, नहीं तो इसे तो जेल भिजवा देता।

3:19 अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए मुलायम ने कहा कि ये अकेला ईमानदार कौन है। मेरे ऊपर कोई मामला नहीं है, और ये मुझे भ्रष्ट बोल रहा है। ये अकेला ईमानदार है और बाकी सब बेइमान हैं।

03:18 रैली में अपनी बात खत्म करने से पहले मुलायम ने एक बार फिर मोदी को गुजरात दंगों का आरोपी बताया। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के गुनहगार हैं मोदी।

03:17 मुलायम ने एक बार फिर अपील की कि हमें भी लोकसभा चुनाव में जिता देना। अगर आपने हमें शक्ति दी, तो हम भी केंद्र में कहेंगे कि हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी। हमारी शर्तें मानिए।

03:16 मुलायम ने गोंडा के आसपास की सीटों से सपा के उम्मीदवारों को मंच पर बुलाकर जनता से अपील की कि एक-एक सीट इन लोगों को जिता देना।

03:15 साइकिल चलाना तो मैं भी जानता हूं, लेकिन अब मैं चाहता हूं कि अब मुझसे साइकिल मत चलवाइए। मुलायम ने नौजवनों से अपील की कि वे खूब सा‌इकिल चलाएं। उन्होंने आजम और अपने लिए कहा कि अगर युवा कहेंगे तो और भी साइकिल चला लूंगा।

03:13 मुलायम ने कहा कि ऐसा मत सोचना कि सपा सिर्फ यूपी की पार्टी है। उन्होंने विरोधी दलों को चेताते हुए पूछा कि 80 सीटें सिर्फ उत्तर प्रदेश में हैं। इसीलिए मोदी की निगाह इस पर लगी हुई है। उन्हें पता है कि यूपी के बिना उनका सपना पूरा नहीं हो सकता।

03:11 चीन सबसे धोखेबाज देश है। जब कमजोर होता है, तो छिपकर लड़ता है। जब ताकतवर होता है तो सामने आकर लड़ता है।

03:09 मुलायम ने कहा कि बीते दिनों चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की, तो प्रधानमंत्री ने दो मंत्रियों को मेरे पास भेजा और कहा कि उनसे जाकर बात करो। वे अनुभवी हैं, रक्षा मंत्री रह चुके हैं।

03:04 मुलायम ने रैली में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपा ने नौजवान मुख्यमंत्री बनाया है। नौजवान विधायक हैं। इसलिए आप सपा का साथ दो।

02:58 मंहगाई को खत्म करने के लिए ऐसी सरकार की जरूरत है, जिसके पास पूर्ण बहुमत हो। तभी वह जरूरत से ज्यादा मुनाफा कमाने वाले कारखानों पर काबू कर सकेगी।

02:55 मोदी पर हमला तेज करते हुए मुलायम ने कहा कि क्या मुकाबला करोगे नेताजी का, समाजवादी पार्टी का क्या मुकाबला करोगे?

02:54 मुलायम ने कहा कि अन्याय के खिलाफ अगर कोई पार्टी लड़ाई लड़ रही है, तो वह समाजवादी पार्टी ही है।

02:53 मुलायम ने कहा कि सपा सरकार महिलाओं को भी मजबूती देने का काम कर रही है।

02:52 मुलायम ने फिर मुस्लिम कार्ड खेला। मनमोहन सिंह पर सवाल उठाते हुए कहा कि सच्चर आयोग की रिपोर्ट की लागू क्यों नहीं किया जा रहा है?

02:50 मुलायम ने कहा कि हम युवाओं को रोजगार देंगे, चिंता मत करना।

02:49 मोदी से मुलायम ने कहा कि पत्र लिखोगे, तो जवाब भी देंगे। लेकिन, ये तो बताओ कि आपने क्या किया।

02:48 मोदी पर निशाना साधते हुए मुलायम ने कहा ‌कि मोदी ऐसे शख्स हैं, जो मुझे दंगा पीड़ित लोगों से मिलने नहीं दे रहे थे। फिर वहां दंगा पीड़ित महिलाओं ने बातें ‌बताईं, वह यहां बताई नहीं जा सकती।

02:46 मोदी साहब, क्या किया आपने गुजरात में। मैं जब मुजफ्फरनगर गया तो वहां दंगा शांत हो गया।

02:45 मुलायम बोले कि हमारी सरकार ने कभी भेदभाव नहीं किया। हमारे राज में दंगे हुए तो हमने मुआवजा दिया। बिहार के मुजफ्फरपुर में दंगा हुआ, मायावती के राज में मुरादाबाद में मुस्लिम मारे गए। क्या यहां कोई मुआवजा दिया गया।

02:44 दुखी परिवारों की सपा ने जिनती मदद की है, वो आजादी के बाद आज तक कहीं नहीं हुई। उन्होंने मोदी से पूछा कि क्या आपके राज्य में पढ़ाई और दवाई मुफ्त है। मुलायम ने कहा कि यहां ऐसा है।

02:43 मुलायम ने कहा कि मोदी को पता ही नहीं कि सपा सरकार ने किसानों के लिए क्या किया। यूपी में किसानों का हाजरों करोड़ का कर्ज माफ किया। ये देश में कहीं नहीं हो रहा।

02:41 मैंने मोदी का पूरा भाषण सुना। अगर भाजपा में जरा भी नैतिकता है तो वह उन लोगों को बाहर करें, जिन्होंने गलत भाषण पढ़वाया।

02:40 2000 से लेकर 2007 तक मेरे पीछे भी सीबीआई पड़ी रही। बड़े नेताओं को फंसाया गया। हांलाकि बाद में सीबीआई ने लिखकर दे दिया।

02:39 उन्होंने कहा कि आज देश के आगे महंगाई और भ्रष्टाचार सबसे बड़ी चुनौती है।

02:37 उन्होंने जनता से सपा प्रत्याशियों को जीताने की अपील की और कहा कि जब सपा की नीतियां आएंगी तभी विकास आगे जाएगा। उन्होंने कहा कि विदेशों में हिंदुस्तान का पैसा जा रहा है।

02:35 उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि इन पार्टियों की कोई नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा के आगे सभी पार्टियां फेल हैं।

02:32 मुलायम सिंह ने लखनऊ की खासियतें गिनाईं। उन्होंने मैनुफैक्चिरिंग सेक्टर पर कहा कि लखनऊ क‌ा बनाया हुआ चिकन बहुत प्रसिद्ध है। इसे हर कोई पहनता है।

02:26 मुलायम बोले,� हमारा हिंदुस्तान इतना महान बनेगा कि उसका सिर हिमालय की चोटी से ऊंचा हो जाएगा।

02:11 सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव मंच पर हैं। पूरे मैदान में मुलायम जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं।

01:42 अखिलेश के बाद आजम ने संभाला मंच।

01:40 अखिलेश ने गोंडा में पुल और सड़कें बनाने के साथ साथ भरतपुर में आईटीआई बनाने तमाम चुनावी वादे किए। उन्होंने बहराइच में नई तहसील बनाने का भी वादा किया।

01:39 अखिलेश ने वादा किया कि घाघरा नदी के ऊपर हम पुल बनाएंगे।

01:38 हमारे यहां जो भीड़ है, जो समाजवादी है। ये हमारे साथ चलते हैं। उनके यहां जो भीड़ है वो कभी भी गुमराह हो सकती है।

01:37 अखिलेश बोले कि इतनी बड़ी रैली पूरे यूपी में कोई नहीं कर पाया।

01:35 ‌मोदी पर बोले कि ‌जितनी चीनी मिलें हमारे दो-तीन जिलों में हैं, उतनी उनके पूरे प्रदेश में नहीं हैं। बड़ी-बड़ी बातें करते हैं सिर्फ मोदी।

01:33 अखिलेश बोले, सपा हर क्षेत्र में काम कर रही है और यूपी में हर तरफ विकास हो रहा है। यहां जनता का सहयोग करने वाली योजनाएं लागू की गईं।

01:30: अखिलेश बोले, ‌सूबे में बिजली व्यवस्‍था सुधारने के लिए सपा सरकार ने बड़े कदम उठाए।

01:29 अखिलेश बोले, ‌विरोधी केवल अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं।

01:27 अखिलेश ने बताया कि 1.70 लाख शिक्षा मित्रों का समायोजन ‌कर समाजवादी पार्टी ने ऐतिहासिक फैसला किया है। ऐसा पहले किसी भी सरकार ने नहीं किया।

01:23 ‌अखिलेश ने रैली को संबोधित करना शुरू‌ किया। यूपी सरकार की उपलब्धियां गिना रहें हैं।

01:10 अखिलेश यादव और सपा सुप्रीमो रैली स्‍थल पर पहुंचे।

01:00 अखिलेश ने गोंडा में 54 योजनओं का शिलान्यास किया।

12:15 मुलायम कुछ देर में गोंडा की रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचने वाले हैं।

12:02 कयास लगाई जा रही है मुलायम गोंडा में कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री और अपने धुर विरोधी बेनी प्रसाद वर्मा पर निशाना साधेंगे। इसके अलावा मुलायम मोदी की मेरठ रैली का भी जवाब देंगे।

11:45 भारी तादाद में यहां भीड़ जमा हो रही है। सपा के कई मंत्री पहले ही रैली स्‍थल पर व्यवस्‍था मुस्तैद करने में लगे हुए हैं। इसमें अलिखेश यादव के खास पवन पांडेय अयोध्या से भीड़ लेकर पहुचे हैं।

11:30 लोग बसों और गाड़ियों में भरकर गोंडा के रैली मैदान में पहुंच रहे हैं। यहां कुछ देर में मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव पहुंचने वाले हैं।

बिग बी को 'जहर' क्यों लगने लगी पेप्सी?

Big b 'poison' dart leaves Pepsi cringing
पेप्सिको इंडिया ने अमिताभ की इस बात को मानने से साफ इंकार कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पेप्सी का विज्ञापन उन्होंने इसलिए रोक दिया क्योंकि एक लड़की ने इस सॉफ्ट ड्रिंक की तुलना 'जहर' से की थी।

पेप्सिको इंडिया ने दावा किया है कि अमिताभ बच्चन के साथ 8 साल लंबा ब्रैंड ऐंबेसडर का कॉन्ट्रैक्ट समय से पहले खत्म नहीं हुआ बल्कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद यह विज्ञापन रोका गया।

हालांकि पेप्सी इंडिया अमिताभ बच्चन की ओर से अपने ब्रैंड की तुलना 'जहर' से किए जाने से बेहद हैरान है। कंपनी ने इस पर सवाल भी उठाया है कि अगर बिग बी को हमारा उत्पाद 'जहर' लगता था तो उन्होंने वक्त से पहले हमसे नाता क्यों नहीं तोड़ लिया?

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा था कि उन्होंने पेप्सी की ब्रांडिंग सिर्फ इसलिए रोक दी क्योंकि एक लड़की ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि वे इस सॉफ्ट ड्रिंक का एड क्यों कर रहे हैं जबकि उसकी टीचर इस ड्रिंक को जहर की तरह मानतीं हैं।

उन्होंने बताया वे उस लड़की को इसका जवाब नहीं दे सके, लेकिन उस दिन एहसास हुआ कि मैं जिस उत्पाद को बढ़ावा दे रहा हूं, लोग उसके बारे में क्या सोच रखते हैं। उन्होंने ये बातें गुजरात टूरिज्म द्वारा आईआईएम, अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं थीं।

गौरतलब है कि साल 2002 और 2005 में बिग बी ने पेप्सी के विज्ञापन में काम किया था। कंपनी ने दावा किया है कि पेप्सिको ने 8 साल के कॉन्ट्रैक्ट के लिए हर साल बच्चन को 3 करोड़ रुपए दिए। कुल मिलाकर यह रकम 24 करोड़ रुपए होती है।

1998 में पेप्सी के साथ बच्चन का रिश्ता बना था, तब कंपनी ने उन्हें मिरिंडा लेमन का ब्रैंड ऐंबैसडर बनाया था। 2002 से 2005 के अंत तक उन्होंने पेप्सी को इंडॉर्स किया। इस दौरान वह कंपनी के कई कैंपेन में भी दिखे।

गोंडा LIVE: अखिलेश बोले, हमने रच दिया इतिहास

mulayam rally in gonda
02:11 सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव मंच पर हैं। पूरे मैदान में मुलायम जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं।

01:42 अखिलेश के बाद आजम ने संभाला मंच।

01:40 अखिलेश ने गोंडा में पुल और सड़कें बनाने के साथ साथ भरतपुर में आईटीआई बनाने तमाम चुनावी वादे किए। उन्होंने बहराइच में नई तहसील बनाने का भी वादा किया।

01:39 अखिलेश ने वादा किया कि घाघरा नदी के ऊपर हम पुल बनाएंगे।

01:38 हमारे यहां जो भीड़ है, जो समाजवादी है। ये हमारे साथ चलते हैं। उनके यहां जो भीड़ है वो कभी भी गुमराह हो सकती है।

01:37 अखिलेश बोले कि इतनी बड़ी रैली पूरे यूपी में कोई नहीं कर पाया।

01:35 ‌मोदी पर बोले कि ‌जितनी चीनी मिलें हमारे दो-तीन जिलों में हैं, उतनी उनके पूरे प्रदेश में नहीं हैं। बड़ी-बड़ी बातें करते हैं सिर्फ मोदी।

01:33 अखिलेश बोले, सपा हर क्षेत्र में काम कर रही है और यूपी में हर तरफ विकास हो रहा है। यहां जनता का सहयोग करने वाली योजनाएं लागू की गईं।

01:30: अखिलेश बोले, ‌सूबे में बिजली व्यवस्‍था सुधारने के लिए सपा सरकार ने बड़े कदम उठाए।

01:29 अखिलेश बोले, ‌विरोधी केवल अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं।

01:27 अखिलेश ने बताया कि 1.70 लाख शिक्षा मित्रों का समायोजन ‌कर समाजवादी पार्टी ने ऐतिहासिक फैसला किया है। ऐसा पहले किसी भी सरकार ने नहीं किया।

01:23 ‌अखिलेश ने रैली को संबोधित करना शुरू‌ किया। यूपी सरकार की उपलब्धियां गिना रहें हैं।

01:10 अखिलेश यादव और सपा सुप्रीमो रैली स्‍थल पर पहुंचे।

01:00 अखिलेश ने गोंडा में 54 योजनओं का शिलान्यास किया।

12:15 मुलायम कुछ देर में गोंडा की रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचने वाले हैं।

12:02 कयास लगाई जा रही है मुलायम गोंडा में कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री और अपने धुर विरोधी बेनी प्रसाद वर्मा पर निशाना साधेंगे। इसके अलावा मुलायम मोदी की मेरठ रैली का भी जवाब देंगे।

11:45 भारी तादाद में यहां भीड़ जमा हो रही है। सपा के कई मंत्री पहले ही रैली स्‍थल पर व्यवस्‍था मुस्तैद करने में लगे हुए हैं। इसमें अलिखेश यादव के खास पवन पांडेय अयोध्या से भीड़ लेकर पहुचे हैं।

11:30 लोग बसों और गाड़ियों में भरकर गोंडा के रैली मैदान में पहुंच रहे हैं। यहां कुछ देर में मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव पहुंचने वाले हैं।

फिल्मों में जा रहे हैं केजरीवाल? लिखा गाना

arvind write a song for a film
आंदोलनकारी, राजनेता, मुख्यमंत्री बनने के बाद अब अरविंद केजरीवाल गीतकार भी बन गए हैं।

अरविंद केजरीवाल अपनी कई सभाओं में लोगों को गाने गाकर सुना चुके हैं। लोगों ने महसूस किया कि वह अच्छे गायक नहीं हैं। लेकिन वह अच्छे गीतकार हो सकते हैं।

जी हां, अरविंद केजरीवाल अब एक हिंदी फिल्म के लिए गाना लिखने जा रहे हैं। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक एक फिल्‍म दिल तो दीवाना है में केजरीवाला ने एक गाना लिखा है।

एक वेबसाइट के मुताबिक निर्माता दीपक शर्मा की फिल्म 'दिल तो दीवाना है' के एक गीत के बोल लिखने का काम केजरीवाल को दिया गया है। यह केजरीवाल की इच्छा भी थी।

इस फिल्म में आमिर खान के चचेरे भाई हैदर लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन अभिनेता राजा आर बुंदेला ने किया है।

इस फिल्म के बाकी गाने आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्‍वास ने लिखे हैं। अब देखना यह है कि अरविंद की यह दूसरी पारी कितनी हिट होती है।

कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल सिब्बल के गाने लिखने की खबर आई थी। उन्होंने बंदूक फिल्म के लिए गीत लिखे थे।

खुशखबरी! CNG-PNG के दाम घटे

cng rate reduced 15 rupee per kg
सीएनजी की कीमतों में 15 रुपए प्रति किलो की कमी की गई है। सीएनजी की कीमतों की गई इतनी ज्यादा कटौती सीएनजी कार चालकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है।

पिछले दिनों लगातार सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी जिससे कई बार ग्राहकों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा था। कई बार ऑटो चालकों ने किराए की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी।

वहीं पीएनजी की कीमतों में 5 रुपए प्रति किलो की कमी की गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्‍पा मोइली के मुताबिक सीएनजी गैस से जुड़े कई प्रोजेक्ट पूरे होने के कारण सीएनजी की आपूर्ति बढ़ी है। इसके चलते कीमतों में कमी की गई है।

चुनावी सीजन में यह कटौती यूपीए-2 का बहुत बड़ा दांव साबित हो सकता है।

दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली वालों को सीएनजी की कीमतें कम होने पर बधाई दी है। अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा है कि मेरे मुख्यमंत्री बनने से एक दिन पहले ही सीएनजी के रेट बढ़ाए गए थे। इस फैसल को हमने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने हमारी याचिका पर केंद्र सरकार के फैसले पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सरकार ने यह कटौती की है।

निकली 56,000 नौकरियां, आवेदन किया?

56,000 jobs in sahara group
देश के एक बड़े कारोबारी समूह ने 56,000 लोगों की नई भर्तियां करने की घोषणा की है। वर्ष 2014 के अंत तक सभी की नियुक्तियां कर ली जाएंगी।

निवेशकों को 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम लौटाने के मामले में सेबी खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रहे सहारा समूह ने इस साल 32,400 करोड़ रुपये के निवेश और 56,000 नई नौकरियां देने की घोषणा की है।

इस बारे में सहारा ने तीन पेज का विज्ञापन समाचार पत्रों में छापा है। इसमें सहारा ने भारत के भीतर और विदेशों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। विज्ञापन में सहारा इंडिया परिवार ने अगले तीन साल में चार लाख नौकरियां देने का वायदा किया है।

यहां ‌क्लिक कर जा‌निए, कहां है ‌कितनी नौकरी



17 साल के लड़के ने 10साल के लड़के से ‌किया कुकर्म

17 years old boy rapes a 10 years old boy
सुल्तानपुरी इलाके में पुलिस ने एक 10 साल के लड़के से कुकर्म करने के आरोप में 17 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है।

सुल्तानपुरी इलाके में शनिवार शाम दस वर्षीय लड़के से कुकर्म किया गया। मेडिकल जांच में पुष्टि के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: 14 साल के लड़के ने साढ़े 3 साल की बच्ची से की रेप की कोशिश

पुलिस ने आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार बच्चा पार्क में खेल रहा था।

यह भी पढ़ें: 12 साल के लड़के ने 7 साल की बच्ची से की रेप की कोशिश

इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला 17 वर्षीय नाबालिग उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया और जान से धमकी देकर कुकर्म किया। पीड़ित बच्चे के परिजनों ने थाने में शिकायत की।

'सीआईए एजेंट हैं अरविंद केजरीवाल'

Arvind Kejriwal CIA agent
भाजपा की विजय शंखनाद रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीआईए एजेंट बताते हुए पर्चे बांटे गए हैं।

पर्चे कहा कि स्वराज से जनलोकपाल, जनलोकपाल से जनांदोलन और जनांदोलन से सत्ता का सफर तय करने वाले अरविंद केजरीवाल के स्वराज का गीत अमेरिका से जुड़ा है।

अमेरिका के नरेंद्र मोदी से सौहार्दपूर्ण संबंध नहीं हैं। इसलिए अमेरिका ने अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए अरविंद केजरीवाल को चुना।

इसके लिए सीआईए की सहयोगी फोर्ड फाउंडेशन की सहायता ली। पर्चों में छपा था कि अमेरिका की बदनाम खुफिया एजेंसी सीआईए टास्क पूर्ति के लिए वित्तीय संस्था इन्क्यूटेल के माध्यम से फोर्ड फाउंडेशन को फंडिंग करती है।

फोर्ड फाउंडेशन की एजेंट शिमिरित ली खासकर उन अरब देशों में सक्रिय रही जहां जनांदोलन हुए हैं। केजरीवाल और मनीष सिसौदिया की एनजीओ है कबीर। शिमिरित ली ने 2010 में दिल्ली में चार महीने रहकर कबीर के आगामी एजेंडे की रिपोर्ट तैयार की।

यह रिपोर्ट केजरीवाल के स्वराज का ब्लू प्रिंट है। इसी रिपोर्ट के सेल्फ रूल से प्रभावित अरविंद केजरीवाल का स्वराज है। वहीं उनकी मोहल्ला सभा इसी की देन है।

पर्चे में कहा कि कबीर को 2007 से 2010 तक फोर्ड फाउंडेशन से कुल 86 लाख रुपये मिले। 2010 में शिमिरित ली के दिल्ली प्रवास के पश्चात कबीर को पुन: करीब एक हजार करोड़ रुपये मिले।

दक्षिण एशिया में फोर्ड की प्रमुख हैं कविता एन रामदास। वह केजरीवाल के गॉड फादर एडमिरल रामदास की बड़ी बेटी हैं। दिल्ली चुनाव में नामांकन के समय रामदास केजरीवाल के दहिने खड़े थे।

रामदास की पत्नी लीला रामदास आप की महत्वपूर्ण कमेटी की प्रमुख हैं। अरविंद की भांति रामदास भी मैगसेसे पुरस्कार प्राप्त हैं। वहीं, फोर्ड के इंफोसिस से अत्यंत प्रगाढ़ संबंध हैं।

नारायण मूर्ति फोर्ड फाउंडेशन के ट्रस्टी हैं। इसके अलावा इंफोसिस के ही नंदन नीलेकणी भी अरविंद केजरीवाल के करीबी हैं। उन्होंने दिल्ली विस चुनाव में आप को दिल्लीवासियों के नंबर उपलब्ध कराए और अमेरिका से दस लाख लोगों के नंबरों पर आप को वोट करने की अपील की।

सिसोदिया की सरप्राइज स्कूल विजिट ने मचाई खलबली

Manish Sisodia on surprise school visit
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार सुबह दिल्ली के स्कूलों की सरप्राइज विजिट कर के खलबली मचा दी।

इस दौरान उन्होंने केवल शिक्षकों के पढ़ाने के तरीकों को ही नहीं परखा, बल्कि एक एमसीडी स्कूल में बाकायदे मीड डे मील का क्वालिटी चेक भी करने लगे।

आम आदमी पार्टी के मंत्री पहले भी औचक ‌निरीक्षण करते रहे हैं। लेकिन सोमवार तड़के सुबह मनीष स्कूल पहुंच जाएंगे इसका किसी को अंदाजा नहीं था।

ताज्जुब तब हुआ, जब वह ईस्ट विनोद नगर के एक एमसीडी स्कूल के रसोईघर में पहुंच गए और छात्रों के लिए बन रहे दोपहर के भोजन की गुणवत्ता की जांच करने लगे।

जांच के दौरान उन्होंने छात्रों को दिए जाने वाले खाने को लो क्वालिटी करार देते हुए स्कूल को निर्देश भी दिए। साथ ही छात्रों से बात कर उनके सिलेबस पूरे होने के बारे में पूछा और टीचरों के पढ़ाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा की।

रविवार की छुट्टी के बार सोमवार को जैसे ही स्कूल खुले शिक्षा मंत्री ने कई स्कूलों के शिक्षकों के पढ़ाने के तौर-तरीके और छात्रों के सिलेबस पूरा होने संबंधी छान-बीन की।

इसमें ईस्ट विनोद नगर के एक एमसीडी स्कूल में की गई मीड डे मील की जांच ने सबसे अधिक खलबली मचा दी। शिक्षा मंत्री ने खुद अपने हाथों से उठाकर बने हुए खाने को देखा।

अंडरवर्ल्ड डॉन को पकड़ने स्कूल से भागे 3 छात्र

patna three student flee from school to catch daud ibrahim
एक फिल्मी डायलॉग है कि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है और यह डायलॉग अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर बिल्कुल सटीक बैठता है। लेकिन इस असंभव को संभव कर दिखाने का सपना संजोए पटना के प्रतिष्ठित संत माइकल स्कूल से 3 छात्र बिना किसी को बताए फरार हो गए।

हालांकि इसके पीछे देश भक्ति का जज्बा नहीं, बल्कि दाऊद को पकड़कर इनाम की धनराशि से मालामाल होने का लालच था। फरार 3 छात्रों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

तिहाड़ में प्रेम: इस रोमांस की चर्चा हर जुबान पर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि पटना के दीघा स्थित संत माइकल स्कूल के तीन छात्र घर में किसी बताए बिना ही अचानक स्कूल से फरार हो गए। इसके बाद संबंधित थाना में इनके लापता होने का मामला दर्ज किया गया।

एक करोड़ रुपए के इनाम पर थी नजर
उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (नगर) जयंतकांत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने जांच के बाद फरार छात्रों में से एक विपिन कुमार को सकुशल पकड़ लिया।

फिल्मी कहानीः एक से मोहब्बत कर बैठे दो दोस्त

विपिन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका और उसके दो अन्य साथियों का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। इसके चलते तीनों ने मिलकर अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम को पकड़ने की ठानी। दाऊद को पकड़ने से केंद्र सरकार से एक करोड़ रुपए की इनाम की राशि उन्हें मिल जाएगी और वे मालामाल हो जाएंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूछताछ में विपिन ने यह भी बताया कि दाऊद को पकड़ कर सौंपने के बाद मिली इनाम की राशि से तीनों अच्छी तरह से जिंदगी गुजर बसर कर सकेंगे। इसी सोच से तीनों स्कूल से अचानक फरार हो गए और पटना जिले के मोकामा से कोलकाता चले गए। वहां से एक वाहन पर सवार होकर पटना लौट आए। हालांकि विपिन के दो अन्य साथियों की अभी भी पुलिस को तलाश है।

'आप' विधायक को महिला ने मारा थप्पड़

woman slapped aap mla dinesh mohaniya
सरकारी ट्यूबवेल पर पानी माफिया के कब्जे की सूचना पर हम जांच के लिए पहुंचे थे। पानी माफिया ने सामने आने की बजाय महिलाओं को आगे कर आरोप लगाने की कोशिश की। स्थिति खराब होने के अंदेशे को देखते हुए हम वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था करके गए थे। इसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से महिला गाली-गलौच पर मारपीट की धमकी दे रही है। शिकायत थाने में दी है।

- दिनेश मोहनिया, विधायक

दिल्ली में संगम विहार से आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया और उनके समर्थकों से रविवार को स्थानीय लोगों ने मारपीट और धक्कामुक्की की।

धक्कामुक्की करने वाली महिलाओं का आरोप है कि विधायक के साथ आए लोगों ने उनसे छेड़खानी की, जबकि विधायक का कहना है कि महिलाओं को आगे करना पानी माफिया की साजिश है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है।

लोगों का आरोप है कि विधायक के लोग सरकारी ट्यूबवेल से पानी देने में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और अन्य लोगों के साथ भेदभाव कर रहे हैं। वहीं विधायक का कहना है कि पानी माफिया ट्यूबवेल पर कब्जा करना चाहता है। शिकायत मिलने पर वे गली नंबर-16 स्थित ट्यूबवेल पर गए थे।

एक महिला ने आरोप लगाया कि विधायक के साथ आए समर्थकों ने छेड़छाड़ की। इसलिए एक समर्थक को थप्पड़ मारा, जबकि विधायक से धक्कामुक्की की गई।

बता दें कि संगम विहार में लगे सरकारी ट्यूबवेल पर पानी माफिया के कब्जे का मामला विधानसभा में भी उठ चुका है। यहां पानी की पाइप लाइन नहीं है, जिसकी वजह से यहां टैंकर से पानी की सप्लाई होती है।

विधायक दिनेश मोहनिया का कहना है कि सरकारी ट्यूबवेल पर पानी माफिया के कब्जे की सूचना पर हम जांच के लिए पहुंचे थे। पानी माफिया ने सामने आने की बजाय महिलाओं को आगे कर आरोप लगाने की कोशिश की। स्थिति खराब होने के अंदेशे को देखते हुए हम वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था करके गए थे। इसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से महिला गाली-गलौच पर मारपीट की धमकी दे रही है। शिकायत थाने में दी है।

मिल गईं आजम की भैंसें, 3 पुलिसवाले लाइन हाजिर

up police finds azam khan's stolen buffaloes
यूपी के नगर विकास मंत्री आजम खां की पशुशाला से चोरी गई सातों भैंसों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। भैंसों की पहचान कराने के बाद उनको वापस पशुशाला भेज दिया गया।

वहीं, लापरवाही बरतने के आरोप में एक चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

भैंसों के मिल जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने भैंसों को बरामद करने को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना रखा था।

सघन चेकिंग अभियान के बाद मिलीं भैंसें
आजम खां की पसियापुरा स्थित पशुशाला से शुक्रवार की रात सात भैंसें चोरी हो गई थी। चोर भैंसों की गले में बंधी जंजीर को काटकर ले गए थे। सूचना मिलने पर एसपी, एएसपी, सीओ सहित कई थानों की पुलिस, क्राइम ब्रांच व डॉग स्कवाड की टीम मौके पर पहुंची थी।

पुलिस ने शनिवार सुबह से आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। बूचड़खाने से लेकर मीट फैक्टरी तक में भैंसों को तलाशा गया। लेकिन कहीं उनका सुराग नहीं लगा।

भोट पुलिस को शनिवार को देर रात सूचना मिली कि इंड्रा गांव में दो भैंसें घूम रही हैं। पुलिस मौके पर पहुंची। भैंसों को गांव के एक व्यक्ति के यहां बांधा गया। इसके बाद उनकी पहचान कराई गई। पहचान होने पर उनको वापस आजम खां के पशुशाला भेज दिया गया।

इसी तरह से पुलिस को दो भैंसें चमरौवा में, दो भुर्जी की मड्डैया में और एक गंज इलाके में मिली। पुलिस ने सातों भैंसों को वापस पशुशाला भेज दिया है। सातों भैसों के मिल जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं
पुलिस ने भैंसों की चोरी करने के आरोप में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस अधिकारी इस मामले में अधिकृत रूप से कुछ बोलने को तैयार नहीं है। नाम नहीं छापने की शर्त पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि या तो किसी ने जानबूझ कर भैंसें चोरी की है, बाद में पुलिस पर बढ़ते दबाव को देखकर उनको छोड़ दिया।

दूसरी संभावना यह है कि चोर अंजाने में भैंस चुरा ले गए, लेकिन जब उनको पता चला कि भैंसें मंत्री जी की हैं तो उनको छोड़ दिया।

चौकी प्रभारी व दो सिपाही लाइन हाजिर
एसपी साधना गोस्वामी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एकता चौकी तिराहे प्रभारी सुनील कुमार व दो सिपाहियों अजय व विपिन को लाइन हाजिर कर दिया है।

एसपी ने बताया कि इन पसियापुरा का इलाका एकता तिराहा चौकी के अंतर्गत आता है। बेनजीर व पसियापुरा में गश्त की जिम्मेदारी इनकी हैं। पुलिस गश्त पर नहीं थी, इससे चोरी की घटना हो गई। ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में इनको लाइन हाजिर कर दिया गया है।

मोदी को आज गोंडा में जवाब देंगे मुलायम

mulayam to make loud on Modi in Gonda
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव सोमवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को गोंडा में जवाब देंगे।

सपा की देश बचाओ-देश बनाओ रैली को मुलायम के साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी संबोधित करेंगे। मेरठ रैली में मोदी ने सपा मुखिया और प्रदेश सरकार पर सीधा हमला किया है।

नेताओं की जेब वजनी होने का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बिजली, कानून व्यवस्था, विकास और गन्ना किसानों के मुद्दों पर अखिलेश सरकार को घेरने में कसर नहीं छोड़ी।

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मुलायम सिंह हर मुद्दे पर मोदी को जवाब देंगे। वह कह भी चुके हैं कि मोदी की एक-एक बात का जनता के बीच जवाब देंगे।

सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि देश बचाओ-देश बनाओ महारैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

आस पास के जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के जत्थे रविवार शाम से ही आने शुरू हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि गोंडा के बाद 11 फरवरी को सहारनपुर और 15 फरवरी को गोरखपुर में विशाल रैलियां होंगी। इससे पहले आजमगढ़, मैनपुरी, बरेली, बदायूं, झांसी व वाराणसी में सपा की विशाल रैलियां हुई हैं।

नौकरी नहीं मिली तो सीएम पर चलाया थप्पड़

Try to slapping to CM of haryana bhupender singh Hooda
पानीपत में रोड शो के दौरान रविवार को एक युवक ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को माला पहनाने के बहाने थप्पड़ मारने की कोशिश की।

हालांकि एसपी सतीश बालन ने थप्पड़ मारने की बात को खारिज कर दिया है। युवक नौकरी न मिलने से हताश था और उसकी शिनाख्त गोहाना के कमल के रूप में हुई है।

पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा तोड़ने समेत कई धाराओं के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवक को डिप्रेशन का शिकार बताया है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को सिविल अस्पताल में योजनाओं की सौगात देकर नई सब्जी मंडी में शहरी विधायक बलबीर पाल शाह की ओर से आयोजित धन्यवाद सम्मेलन में जा रहे थे।

hudda road

सनौली रोड पर रोड शो के दौरान एक जूस कार्नर के पास युवक ने सीएम को माला डालने के बहाने थप्पड़ मारने की कोशिश की।

सीएम इस वाकये से हक्के बक्के रह गए। सीएम की सुरक्षाकर्मियों ने युवक को वहीं दबोच लिया और उसको थाना शहर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गोहाना का निकला युवक
पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान गोहाना के कमल के रूप में हुई है। उसका पिता गोहाना में चाय का काम करता है। कमल खुद बीएससी पास है और उसका भाई भी बीएससी पास है।

कमल व उसके भाई दोनों ने सरकारी नौकरी के लिए कई आवेदन किया, लेकिन दोनों में से किसी की भी नौकरी नहीं लग सकी।

सीएम ने माफ किया
मुख्यमंत्री के राजनीति सलाहकार प्रो, वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम ने बदसलूकी करने वाले युवक को माफ कर दिया है। उन्होंने कहा है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। पुलिस से उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न करने को निर्देश दिया है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


मां की मदद से युवती की लूटी अस्मत, 10साल कैद

delhi man gets 10 years jail for raping colleague
दिल्ली की विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट ने विवाहित महिला से दुष्कर्म के मामले में दोषी युवक को दस साल और उसका साथ देने वाली मां को सात साल कैद की सजा सुनाई है।

युवक ने मां की मदद से पीड़िता के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया था।

सपा नेता ने रेप कर बनाया MMS, दूसरे से कराई शादी

रोहिणी जिला अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमसी गुप्ता ने सुखदेव (20) व उसकी मां गीता (45) को अपहरण, जहरखुरानी और बंधक बनाने की धाराओं में दोषी करार दिया है। वहीं, सुखदेव को दुष्कर्म की धारा में भी दोषी ठहराया।

होटल के बाथरूम में नहा रही थी युवती, देख रहा था कोई

सुखदेव और पिड़ित महिला सहकर्मी थे। महिला 10 जुलाई, 2012 की सुबह दफ्तर जा रही थी। रास्ते में उसे गीता मिली और घर ले आई।

उसने कहा कि अगर वह सुखदेव को नहीं मिलेगी तो वह मर जाएगा। इसके बाद सुखदेव और गीता ने पीड़िता को नशीला पदार्थ मिला हुआ खाना खिला दिया और दुष्कर्म की वारदात की।

'पति मुझे अजनबी लोगों के साथ कमरे में बंद कर देता है'

सुखदेव उसे दिल्ली से बाहर ले गया और 5-6 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा। दिल्ली पहुंचकर महिला ने पुलिस को शिकायत दी।