Tuesday, February 4, 2014

केजरीवाल के मंत्री ने NGOके फंड में किया घोटाला!

AAP's Manish Sisodia under cloud for 'misuse' of NGO's foreign funds
दिल्ली के शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने एनजीओ 'कबीर' के पैसे का निजी इस्तेमाल किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल भी इस एनजीओ कबीर की गवर्निंग बॉडी में शामिल हैं।

गृह मंत्रालय के कंट्रोलर इसकी जांच कर रहे थे। जांच पूरी होने के बाद उनकी ओर से कहा गया है कि मनीष सिसोदिया ने जो खर्च बताए और उसके कागजात दिए, उसमे कोई समानता नहीं दिखती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जिन अनियमिततताओं के आरोप हैं, उनमें सिसोदिया की पत्नी को बिना रसीद के किराये देना, कर्मचारियों का ब्योरा न होना, कैशबुक का गायब होना, ऐसी यात्राओं के खर्च दिखाए गए हैं जिनका कोई हिसाब-किताब नहीं है।

हद तो तब हो गई जब एनजीओ के पैसे से मनीष सिसोदिया ने अपनी कार की सर्विसिंग के लिए पेमेंट भी कर दिया।

एनजीओ कबीर के जांच रिपोर्ट में बताया गया कि 2008 से 2011-12 के दौरान आरटीआई के कार्यकर्ताओं को 17.7 लाख रुपये का भुगतान किया गया है, लेकिन जांच करने वाली टीम को इसका कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिया गया है। जांच कर रही टीम को एनजीओ के कर्मचारियों को दी जाने वाली सैलरी का भी सबूत नहीं मिला।

इस एनजीओ को 2005-06 से 2010-11 के दौरान विदेशों से 2 करोड़ रुपये की मदद मिली। फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेग्युलेशन ऐक्ट के तहत एनजीओ की 2005-06 से 2011-12 के दौरान जांच की गई है।

सिसोदिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि इस मामले में कोर्ट से उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है, लेकिन अब राजनीतिक कारणों से इसे तूल दिया जा रहा है।

जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एनजीओ पांडव नगर स्थित उनके घर से चल रहा था और इसके लिए उनकी पत्नी सीमा को 12,000 रुपये प्रतिमाह किराया दिया गया। हालांकि, इस किराए की कोई रसीद उपलब्ध नहीं कराई गई।

कबीर का सीमा के साथ कोई रेंट एग्रीमेंट भी नहीं दिखाया गया। इतना ही नहीं, जब टीम ने 2006 से 2008 की कैशबुक मांगी तो सिसोदिया ने जांच टीम को बताया कि ऑफिस बदलने के क्रम में कहीं गुम हो गईं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सिसोदिया को 11 जुलाई 2008 को देहरादून ट्रिप के लिए 17,900 रुपये का भुगतान किया गया लेकिन बिल के मुताबिक गाड़ी दिल्ली-बहराइच-दिल्ली के लिए किराये पर ली गई थी। यह भी नहीं बताया गया कि इस ट्रिप का मकसद क्या था और कितने लोग गए थे। जांच रिपोर्ट में टिप्पणी की गई है कि प्रथम दृष्टया यह मामला धोखाधड़ी का लग रहा है।

पाकिस्तान की जेल में एक और भारतीय ने दम तोड़ा

Indian prisoner found dead in Pak jail
पाकिस्तान में कराची की एक जेल में एक भारतीय कैदी की मौत हो गई है। 45 वर्षीय किशोर कुमार एक साल पहले गिरफ़्तार हुए थे। इससे पहले 18 दिसंबर को भी भीका नामक एक भारतीय की जेल में मौत हुई थी।

कराची से बीबीसी उर्दू के संवाददाता रियाज़ सुहैल ने बताया कि किशोर बीमार थे हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें क्या बीमारी थी। पाकिस्तान की कराची स्थित जेल में तकरीबन 250 भारतीय कैद हैं।

किशोर और भीका को सीमा रेखा का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था।

जेल में भारतीय कैदी की मौत का मामला इसलिए भी संवेदनशील है क्योंकि पिछले साल एक भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर जेल में ही हमला किया गया था।

हमला
सरबजीत की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अप्रैल 2013 में लाहौर की कोट लखपत जेल में छह क़ैदियों ने सरबजीत सिंह पर ईंट और धारदार हथियार से हमला किया था।

उस हमले में उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और वह कोमा में चले गए। लाहौर के जिन्ना अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी।

सरबजीत को 1990 में पाकिस्तान के लाहौर और फ़ैसलाबाद में हुए चार बम धमाकों के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था। इन धमाकों में क़रीब 10 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि सरबजीत का कहना था कि वह ग़लती से सीमा पार चले गए थे।

इसके बाद एक पाकिस्तानी नागरिक सनाउल्लाह हक़ की भी पिछले साल भारतीय जेल में मारपीट में घायल होने के बाद मौत हो गई थी।

सनाउल्लाह पाकिस्तान के सियालकोट के निवासी थे। उन्हें 17 साल पहले भारत में गिरफ़्तार किया गया था।

उन पर हत्या समेत कुल आठ मामले चल रहे थे। उनमें से दो में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

लोकसभा चुनाव में नए चेहरों पर दांव लगाएगी कांग्रेस

congress select new face for lok sabha elections in rajasthan
राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुराने उम्मीदवारों को उतारकर चोट खाई कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए नए चेहरों को मौका देने की रणनीति बनाई है।

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं और कांग्रेस एक दर्जन से अधिक नए और युवा चेहरों की तलाश कर रही है।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस बार सूची भी जल्द जारी करने की तैयारी की जा रही है। बड़े नेताओं को बदले हुए क्षेत्रों से टिकट मिलने की चर्चा चल रही है।

राजस्थान में पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति अच्छी रही थी।

वर्तमान में कांग्रेस के पास 20 और भाजपा के पास चार लोकसभा सीटें हैं। वहीं एक सीट निर्दलीय के पास है।

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक बुधवार या गुरुवार को हो सकती है।

केंद्रीय नेता ललित माकन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के अलावा प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री सी.पी. जोशी सहित चुनाव समिति के अन्य सदस्य भाग लेंगे। बैठक में हर सीट पर दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों का पैनल तैयार किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि सीटों के फेरबदल में दोनों केंद्रीय मंत्रियों के क्षेत्र बदले जा सकते हैं। इसमें नमोनारायण मीणा को जहां दौसा, वहीं सी.पी. जोशी को राजसमंद से टिकट मिल सकता है।

अन्य में जोधपुर से चंद्रेश कुमारी, कोटा से इज्याराज सिंह और भरतपुर से रतन सिंह का टिकट भी बदला जा सकता है।

केजरीवाल को मिला एक और नाम

Kejriwal is a political clown, says Mani Shankar Aiyar
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को रोजना नए-नए नामों से नवाजा जा रहा है। राजनी‌तिक दलों के कथित भ्रष्ट नेताओं की सूची जारी करने के बाद तो उनके खिलाफ बयानों की बाढ़ आ गई है। �

उन्हें ताजा नाम कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने दिया है। मणिशंकर अय्यर ने अरविंद केजरीवाल को 'राजनीतिक जोकर' कहा है। मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि दिल्‍ली के मुख्यमंत्री सभी के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं।

वह राजनीतिक के जोकर हैं। अय्यर ने कहा, 'कांग्रेस ने केजरीवाल को दिल्ली में सरकार बनाने का मौका ‌दिया है। उन्हें इस मौके का इस्तेमाल करना चाहिए ओर समाज के लिए कुछ अच्छा काम करना चाहिए।'

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि ये केजरीवाल की भ्रष्टाचारियों की सूची में मेरी नाम नहीं है। ये अच्छी बात है।

सर्विस टैक्स और एक्साइज ड्यूटी में छूट की उम्मीद

service tax and excise duty may  reduce
चुनाव से पहले सरकार सर्विस टैक्स और एक्साइज ड्यूटी में छूट देकर मास्टर स्ट्रोक लगा सकती है।

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए अंतरिम बजट में सर्विस टैक्स और एक्साइज ड्यूटी में कुछ राहत देने के संकेत दिए हैं। यह लेखानुदान बजट 17 फरवरी को पेश होगा।

इसमें सरकार अपनी उपलब्धियों के साथ-साथ कुछ लुभावनी घोषणाएं कर सकती है। हालांकि राजनीतिक सहमति न बन पाने की वजह से सरकार कई अहम आर्थिक विधेयकों को ठंडे बस्ते में डाल सकती है।

संसद के आगामी सत्र को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बताया कि लेखानुदान बजट लोकसभा में 17 फरवरी को पेश किया जाएगा। इसमें उनका भाषण 12 से 18 पन्नों का होगा, लेकिन वह इस पर चर्चा कराना चाहते हैं।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए सर्विस टैक्स और एक्साइज ड्यूटी की दरों में आवश्यक बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि, अंतरिम बजट में इनकम टैक्स, सर्विस टैक्स और उत्पाद शुल्क संबंधी कानूनों में संशोधन का प्रस्ताव नहीं रखा जा सकता। हालांकि ऐसे बदलाव किए जा सकते हैं जिनके लिए कानून में संशोधन की जरूरत न हो। चिदंबरम के मुताबिक लेखानुदान में भविष्य को लेकर सरकार का विजन सामने रखा जाएगा।

वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया है कि राजनैतिक सहमति न होने से जीएसटी, डीटीसी और बीमा विधेयक जैसे कई अहम आर्थिक विधेयकों पर संसद के इस सत्र में चर्चा नहीं होगी। सरकार का जोर ऐसे विधेयकों को पास कराने पर है, जिन पर राजनैतिक सहमति बन चुकी है। गौरतलब है कि 15वीं लोकसभा का यह आखिर सत्र होगा, जिसके बाद कई लंबित विधेयकों को नए सिरे से संसद में पेश करना होगा।

18 पन्नों से कम होगा अंतरिम बजट भाषण
वित्त मंत्री ने बताया कि 17 फरवरी को अंतरिम बजट के लिए उनका भाषण काफी संक्षिप्त होगा। उन्होंने कहा कि 2004 में तत्कालीन वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने महज 12 पेज का और 2009 में प्रणब मुखर्जी ने 18 पेज का भाषण दिया था। ऐसे में वह भी अपना भाषण 12 से 18 पेज के बीच रखने की सोच रहे हैं।

भारत की रेटिंग सुधरने की उम्मीद
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच की टीम सोमवार को सालाना रेटिंग समीक्षा के लिए वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मिली। इस बैठक में फिच की ओर से बैंकों के बढ़ते एनपीए (डूबते कर्ज) को लेकर कुछ चिंताएं जताई गई।

वित्त मंत्रालय ने चालू खाते घाटे की स्थिति में हुए सुधार और अर्थव्यवस्था की मजबूती के आधार पर भारत की रेटिंग में सुधार की उम्मीद जताई है। इस बैठक में आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम भी मौजूद थे।

केजरीवाल को मिला एक और नाम

Kejriwal is a political clown, says Mani Shankar Aiyar
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को रोजना नए-नए नामों से नवाजा जा रहा है। राजनी‌तिक दलों के कथित भ्रष्ट नेताओं की सूची जारी करने के बाद तो उनके खिलाफ बयानों की बाढ़ आ गई है। �

उन्हें ताजा नाम कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने दिया है। मणिशंकर अय्यर ने अरविंद केजरीवाल को 'राजनीतिक जोकर' कहा है। मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि दिल्‍ली के मुख्यमंत्री सभी के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं।

वह राजनीतिक के जोकर हैं। अय्यर ने कहा, 'कांग्रेस ने केजरीवाल को दिल्ली में सरकार बनाने का मौका ‌दिया है। उन्हें इस मौके का इस्तेमाल करना चाहिए ओर समाज के लिए कुछ अच्छा काम करना चाहिए।'

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि ये केजरीवाल की भ्रष्टाचारियों की सूची में मेरी नाम नहीं है। ये अच्छी बात है।

राजीव के हत्यारे को दया के विरोध में केंद्र

Rajiv Gandhi case: SC reserves order on convicts plea
सुप्रीम कोर्ट में राजीव गांधी के तीन हत्यारों की सजा ए मौत को कम कर उम्रकैद में तब्दील करने संबंधी याचिका का केंद्र सरकार ने विरोध किया है। अदालत ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारे मुरुगन, सांतन और पेरारिवलन ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि चूंकि राष्ट्रपति के पास उनकी दया याचिका पिछले 11 साल से लंबित है इसलिए उनकी फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया जाए।

उन्होंने उच्चतम न्यायालय के हाल के एक फैसले के बाद यह याचिका दायर की थी जिसमें अदालत ने विभिन्न मामलों के 15 कैदियों की फांसी की सजा राष्ट्रपति के पास दया याचिका के निपटारे में असाधारण देरी के कारण उम्र कैद में बदल दी थी।

केंद, सरकार के वकील ने स्वीकार किया कि तीनों की दया याचिका के निपटारे में देरी हो रही है..लेकिन यह देरी अकारण और अविवेकपूर्ण नहीं है।

उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल के दौरान इन आरोपियों को न तो कोई मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ है और न ही उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है।

राजीव गांधी हत्याकांड
तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में 21 मई 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी। इस घटना में 14 अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी। हत्या में लिट्टे का हाथ था।

1998 में स्पेशल कोर्ट ने आरोपी मुरुगन, सांतन, पेरारिवलन और मुरुगन की पत्नी नलिनी श्रीहरन समेत हत्याकांड के सभी 26 अभियुक्तों को मौत की सजा सुनाई।

मई, 1991 में सुप्रीम कोर्ट ने मुरुगन, सांतन, पेरारिवलन और नलिनी की मौत की सजा को बरकरार रखा जबकि अन्य की सजा कम कर दी।

नलिनी की सजा उम्रकैद में बदली
जेल में ही नलिनी के लड़की पैदा होने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उसकी मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने की सिफारिश की थी। 24 अप्रैल, 2000 को राज्य सरकार ने नलिनी की क्षमादान याचिका मंजूर करते हुए मृत्युदंड को आजीवन कारावास में परिवर्तित कर दिया।

प्रियंका ने भी की थी नलिनी से मुलाकात

19 मार्च, 2008 को प्रियंका गांधी ने अपने पिता की हत्या के दोष में वेल्लूर जेल में सजा भुगत रही नलिनी से मुलाकात की थी।

प्रियंका और नलिनी के बीच मुलाकात एक घंटे तक चली थी। तब प्रियंका ने नलिनी से राजीव गांधी की हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ की थी।

तीन आरोपियों की दया याचिका
मुरुगन, सांतन व पेरारिवलन ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की। 11 अगस्त 2011 को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने तीनों की दया याचिका खारिज कर दी।

26 अगस्त को गृह मंत्रालय की ओर से वेल्लूर जेल के अधीक्षक को मुरुगन, सांतन व पेरारिवलन की फांसी पर अमल का आदेश प्राप्त हुआ।

9 सितंबर, 2011 को फांसी देने की तारीख तय हुई। 29 अगस्त 2011 को एमडीएमके नेता वाइको ने फांसी की सजा को आजीवन करावास में बदलने को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

हाईकोर्ट ने फांसी चढ़ाए जाने पर रोक लगा दी और मामले को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया।

छेड़छाड़ः बदरीनाथ के मुख्य पुजारी गिरफ्तार

molestation charge against badrinath rawal
बदरीनाथ के (मुख्य रावल) वी केशवन नंबूदरी के खिलाफ दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।

दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तारी के बाद बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के चेयरमैन गणेश गोदियाल ने रावल केशव प्रसाद नम्बूदरी को पद से हटा दिया है। अब उनकी जगह नायब पुजारी ईश्वर नम्बूदरी बदरीनाथ के नए रावल (मु्ख्य पुजारी) होंगे।

होटल में छेड़छाड़ का आरोप
महिला का आरोप है कि वो वी केशवन नंबूदरी से होटल में मिली थी। रावल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज हुआ है। रावल को दिल्ली की साकेत अदालत में दोपहर के बाद किया जाएगा।

पढ़ें: 5 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट

दो साल से बदरीना‌‌थ के मुख्य पुजारी की भूमिका में वी केशवन नंबूदरी के गिरफ्तारी के बाद मंदिर के मुख्य कार्यधिकारी बी डी सिंह ने कहा कि यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है।

बी डी सिंह ने बताया कि धर्माधिकारियों से बैठक के बाद बदरीनाथ के लिए नया रावल चुन लिया गया है। बदरीधाम मंदिर समिति के पास (नायब रावल) ईश्वर नंबूदरी को मंद‌िर का मुख्य पुजारी चुन ल‌िया गया है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


लोकपाल पर 'आप' को तगड़ा झटका

without LG's approval bill can not table in assembly: Arvinder Lovely
कांग्रेस के नेता अरविंदर सिंह लवली ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी का जन लोकपाल बिल विधानसभा में रखना अवैध है।

लवली ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली विधानसभा में किसी भी बिल को रखने के लिए पहले उप राज्यपाल से मंजूरी लेनी होती है लेकिन आप की सरकार जन लोकपाल बिल के मामले में ऐसा नहीं कर रही है। इस कारण यह एक अवैध प्रक्रिया है।

लवली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली जनलोकपाल बिल 2014 के समर्थन में नहीं है।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का यह विचार कि वह दिल्ली विधानसभा का सत्र इंदिरा गांधी स्टेडियम में बुलाना चाहते हैं, पूरी तरीके से असंवैधानिक है।

दिल्ली सरकार असंवैधानिक तरीके से काम कर रही है। सरकार खुद नहीं चाहती है कि लोकपाल बिल पास हो इसलिए वह इस तरीके के असंवैधानिक काम कर रही है।

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार कैबिनेट ने सोमवार को 'दिल्ली जन लोकपाल बिल-2014' को मंजूरी दे दी।

आम आदमी पार्टी कानून को लोकसभा चुनाव में ह‌थियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है। संभवतः पार्टी ने बिल केंद्र सरकार के पास भेजे बिना पास कराने का फैसला किया है।

इतना ही नहीं उपराज्यपाल को भी भेजे बिना ही अरविंद केजरीवाल विधानसभा में पास कराना चाहते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह बिल 16 फरवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में पास कराने की घोषणा ने की।

केजरीवाल के मंत्री ने NGOके फंड में किया घोटाला

AAP's Manish Sisodia under cloud for 'misuse' of NGO's foreign funds
दिल्ली के शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने एनजीओ 'कबीर' के पैसे का निजी इस्तेमाल किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल भी इस एनजीओ कबीर की गवर्निंग बॉडी में शामिल हैं।

गृह मंत्रालय के कंट्रोलर इसकी जांच कर रहे थे। जांच पूरी होने के बाद उनकी ओर से कहा गया है कि मनीष सिसोदिया ने जो खर्च बताए और उसके कागजात दिए, उसमे कोई समानता नहीं दिखती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जिन अनियमिततताओं के आरोप हैं, उनमें सिसोदिया की पत्नी को बिना रसीद के किराये देना, कर्मचारियों का ब्योरा न होना, कैशबुक का गायब होना, ऐसी यात्राओं के खर्च दिखाए गए हैं जिनका कोई हिसाब-किताब नहीं है।

हद तो तब हो गई जब एनजीओ के पैसे से मनीष सिसोदिया ने अपनी कार की सर्विसिंग के लिए पेमेंट भी कर दिया।

एनजीओ कबीर के जांच रिपोर्ट में बताया गया कि 2008 से 2011-12 के दौरान आरटीआई के कार्यकर्ताओं को 17.7 लाख रुपये का भुगतान किया गया है, लेकिन जांच करने वाली टीम को इसका कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिया गया है। जांच कर रही टीम को एनजीओ के कर्मचारियों को दी जाने वाली सैलरी का भी सबूत नहीं मिला।

इस एनजीओ को 2005-06 से 2010-11 के दौरान विदेशों से 2 करोड़ रुपये की मदद मिली। फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेग्युलेशन ऐक्ट के तहत एनजीओ की 2005-06 से 2011-12 के दौरान जांच की गई है।

सिसोदिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि इस मामले में कोर्ट से उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है, लेकिन अब राजनीतिक कारणों से इसे तूल दिया जा रहा है।

जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एनजीओ पांडव नगर स्थित उनके घर से चल रहा था और इसके लिए उनकी पत्नी सीमा को 12,000 रुपये प्रतिमाह किराया दिया गया। हालांकि, इस किराए की कोई रसीद उपलब्ध नहीं कराई गई।

कबीर का सीमा के साथ कोई रेंट एग्रीमेंट भी नहीं दिखाया गया। इतना ही नहीं, जब टीम ने 2006 से 2008 की कैशबुक मांगी तो सिसोदिया ने जांच टीम को बताया कि ऑफिस बदलने के क्रम में कहीं गुम हो गईं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सिसोदिया को 11 जुलाई 2008 को देहरादून ट्रिप के लिए 17,900 रुपये का भुगतान किया गया लेकिन बिल के मुताबिक गाड़ी दिल्ली-बहराइच-दिल्ली के लिए किराये पर ली गई थी। यह भी नहीं बताया गया कि इस ट्रिप का मकसद क्या था और कितने लोग गए थे। जांच रिपोर्ट में टिप्पणी की गई है कि प्रथम दृष्टया यह मामला धोखाधड़ी का लग रहा है।

छेड़छाड़ के आरोप में बदरीनाथ के मुख्य पुजारी गिरफ्तार

molestation charge against badrinath rawal
बदरीनाथ के (मुख्य रावल) वी केशवन नंबूदरी के खिलाफ दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।

महिला का आरोप है कि वो वी केशवन नंबूदरी से होटल में मिली थी महिला। रावल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

रावल को दिल्ली की साकेत अदालत में दोपहर के बाद किया जाएगा। बदरीना‌थ के मुख्य रावल इस समय दिल्‍ली में हैं।

पढ़ें: 5 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट

दो साल से बदरीना‌‌थ के मुख्य पुजारी की भूमिका में वी केशवन नंबूदरी के गिरफ्तारी के बाद मंदिर के मुख्य कार्यधिकारी बी डी सिंह ने कहा कि यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है।

बी डी सिंह ने बताया कि धर्माधिकारियों से बैठक के बाद बदरीनाथ के लिए नया रावल चुन लिया जाएगा। फिलहाल बदरीधाम मंदिर समिति के पास (नायब रावल) ईश्वर नंबूदरी मौजूद है।

ईश्वर नंबूदरी को मुख्य रावल की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी हो गई है। इससे पहले बदरीधाम के रावल बदरी प्रसाद नंबूदरी थे।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


पड़ोसी बना 'भ‌ेड़िया', पड़ोसन को दबोचा

neighbour raped minor girl in ghaziabad district
एक किशोरी रात में घर से बाहर निकली, तभी पड़ोसी ने रास्ते में उसे दबोच लिया। वह जान से मारने की धमकी देकर उसे अपने मकान में खींच ले गया। वहां उसने किशोरी की अस्मत को तार-तार कर दिया।

वह जैसे-तैसे बदहवास हालत में घर पहुंची, तब परिजनों को वारदात का पता चला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की है।

नौजवान बना हैवान, 'दादी' से किया मुंह काला

आरोपी के डर से रातभर शांत रहे परिजन
मामले में पीड़िता के पिता ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया कि रविवार रात नौ बजे उसकी 14 वर्षीय बेटी मकान के बाहर शौच करने गई थी। इसी बीच पड़ोसी युवक ने उसे दबोच लिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर अपने मकान में ले गया। वहां उसने रेप किया।

मां की मदद से युवती की लूटी अस्मत, 10 साल कैद

किशोरी के वापस नहीं लौटने पर परिजन आसपास उसकी तलाश करते रहे। करीब दो घंटे बाद किशोरी बदहवास हालत में घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। रातभर आरोपी के डर के चलते परिजन शांत रहे।

भाई के सामने बहन से गैंगरेप, अब बदल गई पूरी कहानी

गिरफ्तारी

एसएचओ होम सिंह यादव ने बताया कि परिजनों ने सोमवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और देर शाम आरोपी सचिन को हापुड़ रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

पाकिस्तान में भी छाई वसंतोत्सव की मस्ती

pakistan is celebrating vasant panchami too
उम्मीदों की पतंग पर सवार होकर वसंत इस बार ऐसे आया है कि करीब पांच हजार साल पुरानी उस सिंधु घाटी सभ्यता में भी रंग भर उठे हैं, जिसके गौरव को हम जाने-अनजाने भुला बैठे हैं।

इसीलिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सियासत की जो नई जमात तरुणाई से निकलकर सत्ता की दहलीज पर कदम रख रही है, वह वसंत उत्सव जैसी परंपराओं को फिर से तहजीब का अहम हिस्सा बनाकर कट्टरता से पीछा छुड़ाने की जुगत में लग गई है।

इसका ताजा नमूना है, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के युवा चेहरे बिलावल भुट्टो जरदारी की ओर से आयोजित सिंध फेस्टिवल, जिसमें वसंत उत्सव के लिए खासतौर से दो दिन रखे गए हैं।

यहां उड़ीं पतंगें न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में शांति की नई बयार का संदेश पहुंचाएं, इसलिए जाने-माने पंजाबी गायक मीका और भंगड़ा किंग सुखबीर सिंह को उन्होंने खासतौर पर धमाल मचाने के लिए आमंत्रित किया।

आसमान में लहराती पतंगों से खुशहाली का संदेश देता गुजरात का काइट फेस्टिवल (उत्तरायण) हो या जयपुर का पतंग उत्सव, अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक फलक पर भारतीय परंपरा के ये शानदार नमूने हैं।

पंजाब में वसंत पर आसमान पीली पतंगों से पट-सा जाता है। कुछ साल पहले तक माघ मास की पांचवी तिथि, यानी वसंत पंचमी के दिन भारत में अमृतसर और पाक के लाहौर में आसमान पर उड़ती सतरंगी पतंगें एहसास कराती थीं कि सीमा भले बंटी हो, तहजीब ने दिल का रिश्ता बरकरार रखा है।

शालामार बाग में वसंत पर होने वाले ऐतिहासिक पतंगबाजी उत्सव में एक-दूसरे के पेच काटने को युवा खूब दांव लगाते थे। लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों में पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब में वसंत उत्सव पर जमात उल दावा जैसे कट्टरपंथी संगठनों ने ग्रहण लगा दिया।

यह उत्सव कभी वहां की संस्कृति के प्रतीक माने जाते थे। इन संगठनों ने सुहाने मौसम पर खुशी के इजहार (वसंत उत्सव) को हिंदू धर्म का संस्कार बताते हुए इस पर पाबंदी लगा दी।

पहले तो लोगों ने उनकी चेतावनी को दरकिनार किया, पर बाद में वहां की सरकार भी इनके दबाव में वसंतोत्सव के आयोजन से हाथ खींचने लगी।

ऐसे मौके पर इंटरनेशनल सिंध फेस्टिवल के दौरान वसंतोत्सव आयोजित करके पाकिस्तान की सियासत में तेजी से आगे बढ़ रही नई पीढ़ी भारतीय उपमहाद्वीप की मस्ती वापस ला रही है।

यह सियासी जमात कला और संस्कृति के इस प्रतीक के जरिये सद्भाव के नए रंग भरने का काम कर रही है। कट्टरपंथियों को करारा जवाब देते हुए वसंत पर पतंग उत्सव का आयोजन करने का बीड़ा उठाने वाले बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान की पतंगबाजी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की कोशिश में हैं।

इसीलिए उनके प्रयास से पहली बार आयोजित हो रहे सिंध फेस्टिवल की शुरुआत वसंत के पहले दिन पांच हजार साल पुरानी सिंधु घाटी सभ्यता के मुख्य शहर मोहनजोदड़ो से की गई।

वह दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि भले ही उनकी मां को कट्टरपंथियों ने मार दिया हो, पर वह वसंत उत्सव और पतंगबाजी जैसी पहचान को पंजाब से निकालकर सिंध के समुद्री तटों तक पहुंचाएंगे।

सिंध में पतंग उड़े और पंजाब देखता रहे, ये तो सियासी दांव में चित होने जैसा हो गया। बस फिर क्या था, पाकिस्तान की सियासत में भुट्टो परिवार के विरोधी माने जाने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के बेटे ने भी कट्टरपंथियों को जवाब देते हुए पंजाब के यूथ फेस्टिवल में पतंगबाजी का आयोजन करने और सरकार की ओर से साढ़े तीन करोड़ रुपये दिलाने का ऐलान कर दिया।

देखने को तो वसंत पर पतंगबाजी उत्सव का आयोजन पड़ोसी मुल्क में दो ताकतवर राजनीतिक परिवारों के उभरते युवा नेतृत्व के बीच उदार दिखने की जंग है, पर इसने हालात बदलने के संकेत तो दे ही दिए हैं।

इन युवा नेताओं को भरोसा है कि जितनी लंबी खिंचेगी पतंग की डोर, उतनी दूर तक जाएगा उनका संदेश। वसंत के साथ आसमान में उड़ती मस्त पतंग पाक में कुछ बदलाव तो लाएगी, ऐसी एक कवि की कल्पना भी है...डोर की शह मिली तो पतंगें उड़ीं/और सीमाएं अपनी बढ़ाने लगीं। पाकिस्तान की नई सियासी जमात पतंगोत्सव के जरिये सद्भाव के नए रंग भरने का काम कर रही है।


बेनी ने क्यों बांटे सूटकेस, मोबाइल, ब्रीफकेस?

beni prasad verma took meeting
जनता के पैसे की बर्बादी करनी हो तो, कोई केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद से सीखे। इसकी बानगी राष्ट्रीय उपभोक्ता परिषद की 24वीं बैठक में सोमवार को देखने को मिली।

बैठक में मंत्री जी ने डेढ़ महीने की एक समिति के ल‌िए लाखों रुपए खर्च कर दिए।

उन्होंने उपभोक्ता परिषद की सदस्ता के नाम पर पत्रकारों और अपने कार्यकर्ताओं को लुभाने के ल‌िए पानी की तरह पैसा बहाया। उन्होंने पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को सूटकेस, मोबाइल और ब्रीफकेस दिया।

इनमें ज्यादातर पत्रकार लखनऊ और बाराबंकी के थे। तोहफे पाने वालों में उनके संसदीय क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी शामिल थे। बेनी ने लगभग हजार से भी ज्यादा लोगों को ये तोहफे दिए।

पढ़ें- गोंडा से ही लडूंगा लोकसभा चुनाव: बेनी प्रसाद

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लखनऊ के कई पत्रकारों को उपभोक्ता परिषद के सदस्य बनने के लिए फोन आ रहे थे।

यह भी पढ़ें- इस्पात उत्पादन में भारत का चौथा स्थान: बेनी

बेनी के इस आयोजन में इतनी ज्यादा भीड़ थी कि लोगों को लाइन लगानी पड़ी और अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि मंत्रीजी ने जो समिति गठित की है उसका कार्यकाल इसी साल के 31 मार्च तक ही है। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि इतने कम वक्त के लिए बनी समिति कितना काम कर पाएगी।

विशेष शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव वापस

CM secretariat returns the proposal of teachers recruitment
राजकीय माध्यमिक इंटर कॉलेजों में कक्षा 9 से 12 तक के नि:शक्त बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय ने वापस कर दिया है।

सचिव मुख्यमंत्री ने आपत्ति लगाते हुए पूछा है कि 5280 शिक्षकों की भर्ती की जानी है, लेकिन प्रस्ताव 2486 का किया गया है।

इसी तरह पूछा गया है कि इनका मानदेय कितना होगा और यह कहां से आएगा। यही नहीं भर्ती प्रक्रिया को भी स्पष्ट करने को कहा गया है।

दरअसल केंद्र सरकार समेकित शिक्षा योजना के तहत नि:शक्त बच्चों की पढ़ाई के लिए इंटर कॉलेजों में विशेष शिक्षकों को रखना चाहती है।

इसके लिए राज्यों से प्रस्ताव मांगा गया था। उत्तर प्रदेश ने भी 5280 विशेष शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। केंद्र ने इन पदों को भरने की मंजूरी दे दी है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसके आधार पर ही शासन को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इसमें सिर्फ 2486 शिक्षकों की भर्ती की अनुमति मांगी गई थी।

इसमें यह भी स्पष्ट नहीं किया गया कि शिक्षकों की चयन प्रक्रिया क्या होगी, उनका मानदेय कितना होगा और कार्यदायी संस्था के माध्यम से चयनित किया जाएगा या फिर कोई और प्रक्रिया होगी। इसके चलते यह प्रस्ताव वापस कर दिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय अब इन खामियों को दूर करते हुए पुन: शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी में है, ताकि जुलाई में नया सत्र शुरू होने से पहले भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा सके।

रातभर पार्किंग में पड़ी रही 8 करोड़ की रकम

delhi police recovered 1.80 crore to robbers in lajpat nagar loot case
दिल्ली की सबसे बडी़ 8 करोड़ की लूट की रकम एक रात पार्किंग में पड़ी रही थी। इस लूट के मास्टरमाइंड शक्ति नायडू के बाद लूट में दूसरी बड़ी भूमिका निभाने वाले हिसार के बदमाश जोगिंद्र उर्फ जॉनी ने यह खुलासा किया है।

दक्षिण-पूर्व जिले के स्पेशल स्टाफ ने जोगिंद्र को नांगलोई और अजय को नेबसराय से गिरफ्तार किया है। जोगिंद्र के कब्जे से करीब 30 लाख रुपए बरामद हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लाजपत नगर इलाके में आठ करोड़ रुपए से भरी होंडा सिटी कार को घटनास्थल से जोगिंद्र चलाकर ले गया था। लूट की साजिश रचने में भी जोगिंद्र की अहम भूमिका है।

बदमाशों ने इस गाड़ी को कोटला मुबारकपुर इलाके में छोड़ दिया था। इसके बाद इन बदमाशों ने जेट्टा गाड़ी में रकम को रखा और उसे दक्षिण दिल्ली की एक बड़ी पार्किंग में लावारिस हालत में खड़ा कर दिया था। कार पूरी रात पार्किंग में खड़ी रही थी।

शक्ति नायडू, प्रदीप मछेन्द्र, जोगिंद्र समेत चार लोग 28 जनवरी की शाम को टैक्सी से खाटू श्याम चले गए थे। 29 जनवरी को ये सभी दिल्ली आए और पार्किंग से रकम से भरी गाड़ी को छतरपुर इलाके में ले गए थे। दूसरी तरफ स्पेशल सेल ने जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वह लालकिले से बस पकड़कर डलहौजी चले गए थे।

जोगिंद्र, मछेन्द्र का जानकार है। वह शक्ति नायडू को भी जानता है। इस मामले में अब शक्ति नायडू और मछेंद्र समेत तीन लोग फरार है। दिल्ली पुलिस की कई टीमें दिल्ली, बाहरी दिल्ली और हरियाणा में दबिश दे रही है।

पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ लिया। आठ बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। अब तक पांच बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिनसे करीब 1 करोड़ 83 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए जा चुके हैं।

अब राहुल की सख्ती के सामने झुके दिल्ली के सांसद

delhi congress mp ready to foolow rahul's instructions
राहुल गांधी के सख्त रुख को देखकर अब दिल्ली के सभी कांग्रेस सांसदों ने अपनी सीट को आंतरिक चुनाव के जरिए उम्मीदवार चुनने की प्रणाली का हिस्सा बनने की पेशकश कर दी है।

कानून मंत्री कपिल सिब्बल और महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने इससे पहले अपनी सीटें इस प्रणाली में शामिल करने पर ऐतराज जताया था, जिसके चलते दोनों सीटों को हटा लिया गया था।

दोनों नेताओं के ऐतराज के चलते संदेश यह गया कि राहुल गांधी के चुनावी मॉडल पर पार्टी बंटी नजर आ रही है। पार्टी उपाध्यक्ष के एजेंडे को लागू करने में पार्टी के वरिष्ठ नेता बाधा पहुंचा रहे हैं। खुद राहुल गांधी ने इसे गंभीरता से लिया था।

राहुल गांधी ने दिल्ली के प्रभारी महासचिव शकील अहमद को सभी सांसदों के साथ बैठक कर इस बढ़े विवाद का हल निकालने के लिए कहा था। मगर सांसद राहुल के कड़े रुख को भांप गए थे।

सोमवार को शकील अहमद ने सभी सांसदों की बैठक ली तो सब बोलने लगे कि वे अपनी सीट को इस प्रणाली में शामिल कराने के लिए तैयार हैं।

वहीं पार्टी हाईकमान ने सभी विकल्प खुले रखे हैं। जब सिब्बल और तीरथ ने अपनी सीटें शामिल करने पर ऐतराज जताया था। तब कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने राहुल गांधी को अपनी सीट शामिल कराने की पेशकश की थी।

'आप' कार्यकर्ता ने नौकरी के नाम पर लूटी अस्मत

delhi aap member raped woman pretext of giving a job
दिल्ली के ओखला इलाके में 24 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरी नगर (ओखला) निवासी पवन स्वामी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आरोपी 'आप' का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने आप कार्यकर्ता होने की जानकारी से इनकार किया है।

पुलिस के अनुसार, गिरी नगर (ओखला) निवासी पवन नौकरी का झांसा देकर महिला को बदरपुर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। घटना जनवरी के आखिरी सप्ताह की है।

पुलिस के अनुसार, कुछ महीने पहले गिरीनगर में 'आप' का एक कार्यक्रम हुआ था। इसमें 'आप' के बड़े नेता गए थे। आरोपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मालाएं भी पहनाई थीं। इलाके के लोगों को भी वह खुद को 'आप' कार्यकर्ता बताता था।

दिल्ली सरकार ने कहा, शीला के खिलाफ दर्ज हो FIR

delhi govt seeks action against sheila dikshit
दिल्ली सरकार ने गलत तरीके से कॉलोनियों को नियमित करने और कथित रूप से 16 करोड़ रुपए की फिजूलखर्ची के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर कार्रवाई की सिफारिश की है।

सरकार ने इस बारे में राष्ट्रपति को लिखे पत्र में साफ किया है कि लोकायुक्त ने रिपोर्ट में जो पाया है, वो सही है तो शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

गलत तरीके से सर्टिफिकेट देने के मामले में दिल्ली के लोकायुक्त कार्रवाई की शिकायत राष्ट्रपति से पहले ही कर चुके थे। मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि राष्ट्रपति ने वर्तमान सरकार से राय मांगी थी, उसी पर दिल्ली सरकार ने पत्र लिखा है।

उल्लेखनीय है कि 2008 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों 1218 कॉलोनियों की आरडब्ल्यूए को कॉलोनी नियमन का प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिलवाया गया।

बाद में ये खुलासा हुआ कि इनमें से तमाम कॉलोनियां नियमन करने के योग्य नहीं थीं। फिर बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन ने मामले की शिकायत लोकायुक्त से की। लोकायुक्त ने मामले में सरकार को दोषी बताया और तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल को सिफारिश भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जांच पड़ताल में 1018 कॉलोनियों को 24 मार्च, 2008 की शर्तों के अनुरूप नियमन योग्य घोषित किया गया। लेकिन नियमन के नए दिशा निर्देश से अंतिम सूची बनी तो संख्या घटकर 917 रह गई।

वहीं, जो आदेश पारित किया गया उसमें गिनती 895 रह गई। इन कालोनियों में भी न तो रजिस्ट्री होती है और न ही यहां एमसीडी नक्शे पास करती है।

नाबालिग को घर में बुलाया, और फिर...

16 years old girl raped in delhi vasant vihar
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में 16 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

उसके खिलाफ पोक्सो और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मूल रूप से जोधपुर (राजस्थान) निवासी राजकुमार कटवारिया सराय में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था।

कोचिंग आने-जाने के दौरान बीटेक पास आरोपी की नाबालिग से जान-पहचान हो गई।

आरोप है कि राजकुमार ने नाबालिग को कमरे में बुलाकर उससे दुष्कर्म किया। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हो गई।

बाप ने बेटी को उतारा मौत के घाट, लाश गंगा में बहाई

father killed his daughter for honour
झूठे सम्मान की खातिर अपनी ही बेटी का कत्ल करने वाले पिता की हकीकत का खुलासा गुड़गांव पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में किया है।

पुलिस के मुताबिक, अपनी पसंद के लड़के से ब्याह रचाने वाली बेटी को पिता और उसके मामा ने मिलकर मार दिया और फिर सबूत मिटाने के लिए लाश गंगा में बहा दी।

भाई के सामने बहन से गैंगरेप, अब बदल गई पूरी कहानी

सर्वोच्च अदालत में दायर जांच की स्थिति रिपोर्ट में पुलिस ने कहा है कि पूजा की हत्या गला दबाकर उसी के पिता और मामा ने की है। हालांकि पुलिस अब तक लाश ढूंढने में नाकाम रही है।

पुलिस ने सर्वोच्च अदालत में मृतका के पति अरुण कुमार की याचिका के जवाब में दायर स्टेटस रिपोर्ट में कहा है कि पूजा को गुड़गांव स्थित ससुराल से गत वर्ष 11 अगस्त को उसके पिता ले गए थे। जहां से मृतका को उसके मौसा के घर गांव खेरली ले जाया गया।

मां की मदद से युवती की लूटी अस्मत, 10 साल कैद

गांव खेरली, गौतमबुद्धनगर के दनकौर थाने के तहत आता है। वहां 25 अगस्त को पूजा के पिता टीकाराम सिंह और मामा जयवीर सिंह उसे गंगा के किनारे ब्रजघाट ले गए।

वहां उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव नदी में फेंक दिया। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने उस ऑल्टो कार को भी बरामद कर लिया है जिसमें पूजा को नदी तक ले जाया गया था।

दाउद इब्राहिम को पकड़ने के लिए स्कूल से भागे 3 छात्र

गुड़गांव पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक शर्मा ने सर्वोच्च अदालत में पेश की गई स्थिति रिपोर्ट में कहा है कि टीकाराम ने पिछले साल 20 मार्च को अपनी बेटी पूजा के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच में पाया कि पूजा ने अरुण से शादी कर ली है।

इसके बाद पुलिस ने अदालत में मुकदमा रद्द करने का आग्रह किया। मजिस्ट्रेट को दिए बयान में पूजा ने कहा था कि उसने अपनी मर्जी से अरुण से विवाह किया है और वह उसी के साथ रहना चाहती है। लेकिन अगस्त में पूजा गायब हो गई और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

तब अरुण ने सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की। पुलिस ने पिछले साल सात नवंबर को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतका के पिता और मामा को नौ नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पूजा का शव बरामद नहीं हो सका है।

अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने शव की तलाश की पर सफलता नहीं मिली। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल 17 जनवरी को गुड़गांव पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था।

बब्बर खालसा के निशाने पर राहुल गांधी

Babbar Khalsa targets Rahul Gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के निशाने पर हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 22 जनवरी को सभी राज्यों को इस बारे में सूचना भेजी है। इसके साथ ही यूपी में लखनऊ और वाराणसी, राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, अजमेर, दिल्ली और मुंबई महानगरों में आतंकी हमलों की चेतावनी भी दी गई है।

गृह मंत्रालय ने आतंकी खतरों की जानकारी देते हुए सुरक्षा के कदम उठाने को कहा है। राहुल गांधी के बारे में बताया गया है कि अक्तूबर, 2012 में जर्मनी के कोलन शहर में बीकेआई के आतंकियों की बैठक में राहुल गांधी पर हमला करने की योजना बनाई गई थी।

जर्मनी के ही डुरेन शहर में 8 जुलाई, 2012 को सिख और इस्लामिक आतंकियों की साझा बैठक में दिल्ली या मुंबई में आतंकी हमले कराने का फैसला किया था।

दिल्ली में हमले करवाने के लिए पाक स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन, खालिस्तान कमांडो फोर्स, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, दल खालसा इंटरनेशनल और खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकियों को एकजुट करने के लिए आईएसआई प्रयास कर रही है।

नवंबर, 2013 में मिले इनपुट के मुताबिक, आईएसआई इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के लखबीर सिंह रोडे और खालिस्तान टाइगर फोर्स के जगतार सिंह तारा समेत सिख आतंकियों के जरिये भारत में हथियार, बम विस्फोटक सामग्री और पैसे भिजवाने के प्रयास में है।

योजना के मुताबिक, जमात-ए-दावा (जेयूडी) आतंकी हमले को अंजाम देगी जबकि बीकेआई को एक करोड़ रुपये हथियार और विस्फोटक सामग्री खरीदने के लिए आईएसआई ने भरोसा दिया है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


आशुतोष महाराज की अब फ्रीजर में समाधि

Ashutosh Maharaj body in freezer
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के प्रमुख आशुतोष महाराज का शरीर अब फ्रीजर में रख दिया गया है। उनके शरीर को शून्य डिग्री तापमान मुहैया करवाया गया है।

चिकित्सक ने फिर उन्हें क्लीनिकल डेड बताया है, वहीं प्रबंधकों व सेवादारों का कहना है कि वे गहन समाधि में हैं। उनका तर्क है कि हिमालय में शून्य डिग्री से भी कम तापमान होता है। वहां पर ही साधु संत समाधि के लिए जाते हैं।

सोमवार को प्रेस वार्ता में चंडीगढ़ से आए चिकित्सक ने कहा कि महाराज आशुतोष के शरीर की त्वचा रंग बदलने लगी है, इसलिए फ्रीजर का इस्तेमाल किया गया है।

सोमवार को दिव्य ज्योति जागृति संस्थान नूरमहल में प्रेस वार्ता में साध्वी जया भारती, साध्वी पतेश्वरी भारती, स्वामी विशालानंद, स्वामी अरविंदानंद, स्वामी आदित्यानंद, स्वामी नरिंदरानंद के अलावा चंडीगढ़ से आए डॉक्टर हरपाल मौजूद थे।

स्वामी विशालानंद व साध्वी जया भारती ने कहा कि जब संत लोग समाधि में चले जाते हैं तो हमारा फर्ज बनता है कि उनके शरीर की देखभाल करें।

महाराज आशुतोष कितने दिन फ्रीजर में रहेंगे, इस पर किसी का कोई उत्तर नहीं था। स्वामी आदित्यानंद ने कहा कि ऐसी तमाम खबरें गलत हैं कि डेरे की संपत्ति का विवाद है। डेरे की गवर्निग बॉडी है जो पूरा संचालन कर रही है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


रावत को धूल चटाने को तैयार उमा!

 bjp launch uma bharti as election in charge at uttarakhand
भाजपा ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री हरीश रावत को घेरने के लिए नया चुनाव प्रभारी दिया है। मातृत्व प्रदेश के लिए उमा भारती नई नहीं हैं। भाजपा ने उमा भारती को मैदान में उतारकर हिंदुत्व, महिला और उनकी फायर ब्रांड छवि को भुनाने का कार्ड चला है।

इसका कितना फायदा होगा ये नतीजे बताएंगे। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के बाद प्रदेश में भाजपा को ऐसे ही नेता की आवश्यकता थी जो हरीश रावत को चुनाव में टक्कर दे सके।

उत्तराखंड में समय-समय पर आंदोलन चलाए

उमा भारती उत्तराखंड के लिए परिचित नाम है। धारी देवी से उनका सालों से जुड़ाव है। गंगा, बांध और यहां के तीर्थ स्थलों को लेकर उन्होंने समय-समय पर आंदोलन चलाए हैं। ऐसे में चुनाव की कमान उनके हाथों सौंपी गई है।

धार्मिक आस्थाएं जुड़ी हैं

उत्तरखंड में इस समय आपदा के बाद पुर्नवास और राहत सबसे बड़ा मुद्दा है। भाजपा इसे हर हाल में भुनाना चाहती है। इस मुद्द पर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करने के उसके पास पर्याप्त आधार हैं।

चार धाम यात्रा के साथ यहां के पौराणिक मंदिरों को लेकर लोगों की धार्मिक आस्थाएं तो जुड़ी ही हैं कहीं न कहीं लाखों लोगों की अजीविका से भी जुड़ा है। गंगा यात्रा निकालकर उमाभारती ने प्रदेश के तमाम इलाकों का जमीनी दौरा किया था।

उमा भारती को साबित करने का मौका
भाजपा लंबे समय से कहीं न कहीं उमा भारती को उत्तराखंड से जोड़ना चाहती थी। चूंकि उत्तर प्रदेश की कमान पूरी तरह से मोदी के करीबी अमित शाह के हाथ हैं और उमा भारती को मध्य प्रदेश भेजा नहीं जा सकता था।

लिहाजा उमाभारती की कर्मस्थली में ही उन्हें अपने को साबित करने का मौका पार्टी ने दिया है। पार्टी में उमाभारती को हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ाने की भी तैयारी थी लेकिन पार्टी ने उन्हें एक लोकसभा क्षेत्र में न बांधकर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


मॉस्को: बंधक बनाने वाला बंदूकधारी गिरफ्तार

Student kills teacher policeman in Moscow school
रूस की राजधानी मॉस्को के एक स्कूल में घुसकर छात्रों को बंधक बनाने वाले बंदूकधारी को काबू में कर लिया गया है। मॉस्को पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस के मुताबिक़ बंदूकधारी ने एक पुलिस अधिकारी और जीव विज्ञान के एक शिक्षक की हत्या कर दी।

एक अन्य पुलिसकर्मी को गोली लगी है और वो घायल है।

पुलिस ने बताया है कि बंदूकधारी ने जिन 20 से ज़्यादा छात्रों को बंधक बनाया था, उन्हें रिहा करा लिया गया है।

ये घटना मॉस्को के बाहरी इलाक़े में स्थित एक स्कूल में हुई। ये घटना ऐसे समय हुई है, जो रूस शीतकालीन ओलंपिक की तैयारी कर रहा है, जो इस सप्ताह सोची में शुरू हो रहे हैं।

माना जा रहा है कि बंदूकधारी इसी स्कूल का छात्र है।

नियंत्रण
आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सरकारी टेलीविज़न को बताया, "जिस बंदूकधारी ने 20 छात्रों और एक शिक्षक को बंधक बनाया था, वो उसी स्कूल का छात्र है। उसे नियंत्रण में कर लिया गया है और सभी छात्रों को छुड़ा लिया गया है।"

उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया था, जिनकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। इस स्कूल के एक शिक्षक की भी मौत हो गई है।

स्कूल के एक अधिकारी ने रसियन टेलीविज़न को बताया कि सभी बच्चों और शिक्षकों को स्कूल से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

रिपोर्टों के मुताबिक़ बंदूकधारी ने मौक़े पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाई। ये भी कहा जा रहा है कि बंदूकधारी ने कोई मांग नहीं रखी थी।

पीसीआर वैन में बच्चों का यौन शोषण

Child sexual abuse in pcr van by noida police
नोएडा में गश्त के दौरान दो बच्चों को पूछताछ के नाम पर पीसीआर में बैठा कर सिपाही द्वारा यौन शोषण करने का मामला थाना सेक्टर-39 में दर्ज किया गया है।

एसएसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में चलने वाली पीसीआर-36 में रविवार रात निजी चालक प्रेम सिंह, दारोगा रामबाबू व सिपाही ज्ञान सिंह ड्यूटी पर थे। सुबह चार बजे सदरपुर कालोनी के पास दो बच्चे उन्हें कबाड़ी की दुकान के पास घूमते मिले। वे सुबह में कबाड़ बीनने के लिए निकले थे।

पीसीआर कर्मियों ने दोनों बच्चों को रोक कर पूछताछ के लिए अपनी पीसीआर में बैठा लिया। बच्चों के मुताबिक पीसीआर चालक व दारोगा कबाड़ी की दुकान में चले गए। इसी बीच पिछली सीट पर बैठे सिपाही ने डरा धमका कर उनके साथ गलत हरकत शुरू कर दी। उनका यौन शोषण किया और धमकाते हुए पीसीआर से उतार कर भगा दिया।

सोमवार सुबह बच्चों ने घटना की जानकारी लोगों को दी। पीड़ित बच्चों को लेकर कुछ लोग एसएसपी से मिले। एसएसपी ने जांच के आदेश सीओ-फर्स्ट शिवराम यादव को दिए। जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके बाद थाना सेक्टर-39 में मामला पाक्सो की धारा में दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, दूसरी ओर आरोपी सिपाही ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है।

नीडो मामले में जंतर-मंतर पहुंचे राहुल गांधी

rahul gandhi reached jantar mantar at nido tania issue
अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानियन की हत्या के विरोध में जंतर-मंतर पर तीन दिनों से धरने पर बैठे नॉर्थ-ईस्ट के छात्रों से मिलने के लिए सोमवार शाम कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे।

उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन छात्रों को दिया। मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय समेत पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र संगठनों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे दो कमेटियों का गठन करेंगे।

उन्होंने कहा कि एक कमेटी तानियन मामले की जांच करेगी। वहीं दूसरी पूर्वोत्तर के लोगों के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के लिए सुझाव देगी।

इस दौरान एक छात्र ने राहुल से पूछा, 'ये कैसा धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक देश है, जहां भेदभाव होता है।' इस पर राहुल ने कहा कि उनके लिए एक ही भारत है और सब भारतीय। फिर चाहे कोई उत्तर का हो या दक्षिण का।

उन्होंने कहा कि हर भारतीय उनके लिए समान और महत्वपूर्ण है। अरुणाचल छात्र यूनियन, दिल्ली के महासचिव ताबादोनी ने बताया कि उन्होंने राहुल से इस मामले की कड़ी जांच व भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मजबूत व्यवस्था बनाने की मांग की।

नीडो हत्या मामले में हाईकोर्ट ने स्वयं संज्ञान लिया
दिल्ली हाईकोर्ट ने नॉर्थ-ईस्ट के छात्र नीडो तानियन की हत्या व युवतियों से छेड़छाड़ के मामलों पर खुद संज्ञान लेते हुए केंद्र, दिल्ली सरकार व पुलिस आयुक्त से जवाब मांगा है।

अदालत ने दोनों ही मामलों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि राजधानी सभी के लिए है। क्या राजधानी वासियों को सिखाना पड़ेगा कि ये लोग (नॉर्थ-ईस्ट के निवासी) हमसे अलग नहीं हैं।

नीडो मामले पर कोर्ट ने पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि पुलिस छात्र को उसी दुकान पर छोड़ आई जहां उससे मारपीट हुई थी।

सीएम को थप्पड़: डीएसपी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

Slap to CM hooda : Three policemen, including DSP suspend
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से रविवार को पानीपत में हुई बदसलूकी के मामले में हरियाणा पुलिस के तीन अफसरों पर गाज गिरी है।

काम में कोताही बरतने वाले तीन पुलिस अफसरों को सोमवार देर रात सस्पेंड कर दिया गया। जिनमें डीएसपी बलि सिंह, इंस्पेक्टर पानीपत (सिटी) रमेश कुमार और एएसआई तारिक सिंह शामिल हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हुड्डा पानीपत में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान माला पहनाने आए युवक ने थप्पड़ मारने का प्रयास किया था।

सोमवार को राज्य पुलिस के आला अफसरों ने दिन भर इस मामले पर मंथन किया। देर रात कोताही बरतने वाले तीन अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.