Sunday, March 2, 2014

धरने पर बैठे बिहार के सीएम नीतीश कुमार

nitish kumar bihar
बिहार के सीएम पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। नीतीश ने कहा कि जब सीमांध्र को विशेष राज्य का दर्जा मिल सकता है तो फिर बिहार को क्यों नहीं?

लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने एक बार फिर 'विशेष राज्य' कार्ड पर दांव लगाया है। जेडीयू के बिहार बंद का असर दिखने लगा है। जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने सड़कें जाम कीं और ट्रेनों को रोक दिया। एनएच-24 पर आगजनी भी की गई।

बिहार की राजनीति आजकल कई रंग दिखा रही है। लोजपा ने भाजपा का दामन खाम लिया है जबकि माना जा रहा है कि राजद अकेले चुनाव लड़ेगी।

ऐसे में कांग्रेस के साथ जेडीयू जुड़ेगी या नहीं इस सवाल का जवाब तो भविष्य की गर्त में है लेकिन ऐसे कयास जरूर लगाए जा रहे हैं और चर्चाएं फिजाओं में तैर रही हैं।

हालांकि जेडीयू भी अंतर्कलह से जूझ रही है। हाल ही में पार्टी ने पांच सांसदों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि ये 'विशेष राज्य' वाला दांव चुनाव में जेडीयू की कितनी मदद कर पाएगा?