Friday, March 28, 2014

व‌िमान हादसाः बचाने गए युवक को घड़ियाल ने खाया

airoplane crashed, there is dout to die 7
वायुसेना का विमान सी. 130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान आज मध्य प्रदेश में ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें पायलट और चालक दल के सदस्यों समेत सात लोगों के मरने की आशंका है।

मौके पर मौजूद प्रशासन और पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाए जाने के बाद मलबे में पायलट समेत सात लोगों के शव देखे गए हैं। लेकिन वायु सेना से इसकी पुष्टि नहीं की।

यहां वायु सेना के सूत्रों ने बताया कि इस परिवहन विमान में चालक दल के कम से कम पांच सदस्य सवार होते हैं लेकिन प्रशिक्षण उडान पर होने के कारण अभी इस बात की पुष्टि करनी है कि उसमें अतिरिक्त सदस्य तो नहीं थे।

युवक को घड़ियाल ने खाया


विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर चंबल नदी के पास गिरा और पास के गांव के लोगों ने उत्साहपूर्वक लोगों की खोज के लिए जब नदी में छलांग लगा दी तो एक व्यक्ति को घडियाल ने खा लिया।

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि विमान नदी के पास की एक चट्टान से टकराया और फिर कहीं सूखी तो कहीं छह सात फुट गहरी चंबल नदी पर गिरा। यह दुर्घटना करीब साढे ग्‍यारह बजे मध्य प्रदेश के श्योपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर सामंतपुर गांव के पास हुई।

हादसे की सूचना मिलते ही खोज और राहत दल के तीन हेलीकाप्टर बरेली. आगरा और ग्वालियर से उडान भर कर मौके पर पहुंच गये है। विमान दुर्घटना की आरंभिक सूचना श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को चरवाहों से मिली जिन्होंने बताया कि एक विमान सूखी चंबल नदी में पडा हुआ है।

कांग्रेस पर कलंक, MLA पर चलेगा रेप केस

FIR filed against congress leader
नौकरी का लालच देकर तीन महीने तक छात्रा से दुराचार करने वाले कांग्रस विधायक संजय प्रताप जायसवाल के खिलाफ आखिरकार रिपोर्ट दर्ज हो गई है।

बस्ती से कांग्रेस विधायक जायसवाल समेत तीन अन्य के खिलाफ भी हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

इससे पहले एसीजेएम नेत्रपाल ने हजरतगंज थाना प्रभारी को मामले की रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना करने का आदेश दिया था।

पीसीएस परीक्षा की तैयारी करने राजधानी आई पीड़िता ने कोर्ट में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग वाली अर्जी देकर बताया था कि 9 सितंबर 2013 को आजमगढ़ से लखनऊ आते समय चारबाग स्टेशन पर उसकी मुलाकात संजय प्रताप जायसवाल से हुई।

आरोपी ने स्वयं को डॉक्टर बताते हुए अपने सहयोगी अमरजीत मिश्रा तथा रिंकू जायसवाल से भी परिचय कराया।

जान-पहचान बढ़ने पर आरोपी ने खुद को बस्ती से कांग्रेसी विधायक बताया तथा नौकरी लगवाने का आश्वासन देकर दारुलशफा स्थित अपने आवास पर ले आया।

वहां आरोपी संजय प्रताप जायसवाल ने वादिनी को नौकरी का लालच देकर उसके साथ दुराचार किया तथा विवाह करने का आश्वासन दिया।
9 दिसंबर 2013 को जब विधायक की पत्नी व दो बच्चे दारुलशफा आए तब वादिनी को पता चला कि आरोपी विवाहित है।

विधायक की पत्नी के आने पर जब हंगामा हुआ तो हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और विधायक के दबाव में समझौता कराने का प्रयास किया।

उसे सादे कागजात पर दस्तखत करने को कहा गया और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

वादिनी की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की।

'बीजेपी और कांग्रेस का विदेशी फंड अवैध'

Act against BJP, Congress over foreign funds: Delhi HC
दिल्ली हाईकोर्ट ने देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों, कांग्रेस और बीजेपी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह इन दोनों पार्टियों पर विदेश से अवैध तरीके से पैसे लेने के खिलाफ कार्रवाई करे।

दिल्ली हाईकोर्ट के जज प्रदीप नंदराजोग और जज जयंत शाह ने एक एनजीओ द्वारा दायर की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने ब्रिटेन स्थित वेदांता समूह से अवैध तरीके से फंड लिया है। इस केस के वकील प्रशांत भूषण थे।

कोर्ट ने कहा कि 6 महीने के भीतर कानून के हिसाब से इन दोनों पार्टियों पर संबंधित विभाग कार्रवाई करे।

कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी दलील में कहा कि वेदांता रिसोर्सेस विदेशी कंपनी नहीं है, इसलिए हमने कोई गलत काम नहीं किया है।

हाईकोर्ट में यह पीआईएल प्रशांत भूषण ने एसोशिएसन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के माध्यम से डाला था। इस पीआईएल के द्वारा भूषण ने कहा था कि ब्रिटेन स्थित वेदांता रिसोर्सेस और भारत में इसकी सब्सिडियरी कंपनियां, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, सेसा गोवा और मालको ने बीजेपी और कांग्रेस को कई करोड़ रुपये दान में दिए हैं।

पीआईएल के अनुसार इन दोनों पार्टियों ने रिपरर्जेंटशन ऑफ पीपुल एक्ट, 1951 और फॉरेन कंट्रीब्यूशन एक्ट के तहत देश के नियम तोड़े हैं।

जम्मू: मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी ढेर

attack in Jammu, One died
भारत प्रशासित कश्मीर में कठुआ ज़िले के कालीबाड़ी इलाक़े में एक चरमपंथी हमला हुआ है और शुरूआती जानकारी के अनुसार चरमपंथियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच फ़िलहाल मुठभेड़ जारी है।

हमले में तीन चरमपंथी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये तीनों चरमपंथी इससे पहले कठुआ ज़िले के दयालचक इलाक़े में हुए एक चरमपंथी हमले में शामिल थे। उस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

शुरूआती ख़बरों के अनुसार शुक्रवार सुबह पांच बजे के क़रीब सेना की वर्दी पहने हुए तीन चरमपंथियों ने दयालचक में एक बोलेरो गाड़ी को अपने क़ब्ज़े में लिया।

पहला हमला
उनमें बैठे लोगों पर फ़ायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। ये लोग राधास्वामी सेवक बताए जाते हैं और सतसंग के लिए पर जम्मू से ब्यास जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार चरमपंथियों ने बोलेरो गाड़ी छीन ली और फिर ड्राइवर के साथ ही उसे लेकर सांबा की ओर भाग गए। बाद में इन्होंने दयालचक से लगभग 20 किलोमीटर दूर कालीबाड़ी स्थित सेना के कैंप पर हमला किया।

पुलिस के अनुसार चरमपंथी इस समय एक कॉलेज में घुसे हुए हैं और मुठभेड़ जारी है।

पुलिस ने इलाक़े की नाकेबंदी कर दी है और तलाशी का अभियान जारी है। ग़ौरतलब है कि ये इलाक़ा हीरानगर के क़रीब हैं जहां सितंबर 2013 में हुए इसी तरह के एक चरमपंथी हमले में 12 लोग मारे गए थे।

ये इलाक़ा एलओसी यानी की भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के भी बहुत क़रीब है जिसके कारण ये बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है और यहां सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम आम दिनों में भी रहते हैं।

मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक जवान जख्मी

attack in Jammu, One died
जम्मू के कठुआ में हुए आतंकी हमले के बाद जारी मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं जबकि एक जवान जख्मी हुआ है।

इससे पहले बीबीसी के मुताबिक भारत प्रशासित कश्मीर में जम्मू के कठुआ में हुए एक चरमपंथी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

शुरूआती खबरों के अनुसार शुक्रवार सुबह पांच बजे हुई इस घटना में चार चरमपंथी शामिल थे और वे सभी सेना की वर्दी में थे।

उन्होंने एक बोलेरो गाड़ी में बैठे लोगों को निशाना बनाया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार चरमपंथियों ने बोलेरो गाड़ी भी छीन ली और फिर उसे लेकर सांबा की ओर भाग गए।

राजस्थान से पांच और संदिग्ध आतंकी पकड़े

5 suspected caught in rajsthan by ats
राजस्थान में पुलिस का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। जयपुर, जोधपुर के बाद बुधवार देर रात सीकर से भी स्थानीय पुलिस और एटीएस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया।

बताया जा रहा है कि इन लोगों की धरपकड़ पिछली कार्रवाइयों में गिरफ्तार संदिग्धों से जानकारी के आधार पर हई है।

सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार को इन संदिग्धों में जयपुर लाया गया। इन पांचों संदिग्धों को पुराने सीकर क्षेत्र से पकड़ा गया है। फिलहाल इस बारे में एटीएस और सीकर पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

नेटवर्क तोडऩा चाहती है पुलिस

राजस्थान में आतंकी गतिविधियों के नेटवर्क होने का संदेह है, जिसे एटीएस लोकसभा चुनाव से पहले तोडऩे में जुटी है। इसी के तहत जयपुर जिले में रहने वाले करीब दो दर्जन लोगों पर खुफिया पुलिस की नजर है।

पाकिस्तान बॉर्डर के आसपास स्थित इलाकों पर बेहद सख्त निगरानी कर दी गई है।

LOC के पास आतंकी हमला, एक की मौत, तीन घायल

attack in Jammu, One died
भारत प्रशासित कश्मीर में जम्मू के कठुआ में हुए एक चरमपंथी हमले में अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

शुरूआती खबरों के अनुसार शुक्रवार सुबह पांच बजे हुई इस घटना में चार चरमपंथी शामिल थे और वे सभी सेना की वर्दी में थे।

उन्होंने एक बोलेरो गाड़ी में बैठे लोगों को निशाना बनाया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार चरमपंथियों ने बोलेरो गाड़ी भी छीन ली और फिर उसे लेकर सांबा की ओर भाग गए।

तीरंदाज लिंबाराम को चेले ने ठगा, अवार्ड तक लेकर हुआ गायब

padmshree awardee limbaram cheated
पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित तीरंदाज लिंबाराम को उनके चेले ने ही ठग लिया। लाखों रुपए की धोखाधड़ी करनेवाले इस ठग ने उनके पद्मश्री अवार्ड तक को नहीं छोड़ा। पुलिस के अनुसार सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर आरोपी ने लिम्बाराम को झांसा दिया और फिर अवार्ड और रूपए लेकर गायब हो गया।

व्यस्तता और विश्वास के चलते लिंबाराम ने काफी समय तक आरोपी का इंतजार किया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया। तो उन्होंने बुधवार को ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच कर रहे एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि उदयपुर, झाडोल निवासी तीरंदाज लिंबाराम पुत्र थावरजी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

उन्होंने अपने पास एसएमएस स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भादरा निवासी प्रवीण शर्मा पर आरोप लगाए हैं। करीब तीन साल पहले आरोपी ने उन्हें हनुमानगढ़ में अच्छी जमीन दिलाने का झांसा दिया था और रुपए व अवार्ड लेकर चला गया, तभी से उसका अता-पता नहीं है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बताया कि 26 जनवरी, 2011 को लिंबाराम को पद्मश्री अवार्ड व 10 लाख रुपए मिले थे।

आरोपी प्रवीण शर्मा ने उन्हें बताया कि हनुमानगढ़ में उन्हें एकेडमी के लिए सस्ती जमीन दिलवा देगा। वह जमीन सिर्फ भील जाति वालों को ही मिलेगी। लिंबाराम उसके झांसे में आ गए� और पांच लाख रूपए उसे दे दिए। आरोपी ने उनसे अवार्ड भी मांगा कहा कि इससे जमीन मिलने में आसानी होगी।

कांग्रेस और भाजपा को महिलाओं पर नहीं पूरा भरोसा!

congress and bjp has shown little faith on women
महिलाओं की बात करनेवाली देश की दोनों बड़ी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने आधी दुनिया पर पूरा भरोसा नहीं दिखाया है। राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए जारी दोनों पार्टियों की टिकट पानेवालों की सूची में महिलाओं की संख्या मात्र सात है। भाजपा ने तो केवल एक ही महिला उम्मीदवार को उतारा है, वहीं कांग्रेस ने छह को।

कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का दावा करती हैं, लेकिन टिकट देने में कंजूसी बरतती हैं। भाजपा ने झुंझुनूं लोकसभा सीट से संतोष अहलावत को मैदान में उतारा है, जो राजस्थान में भाजपा की एकमात्र महिला उम्मीदवार हैं। कांग्रेस के हाल भाजपा के मुकाबले बेहतर हैं। कांग्रेस ने 6 सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। इनमें झुंझुनूं से राजबाला ओला, पाली से मुन्नी देवी गोदारा, जोधपुर से चन्द्रेश कुमारी, बासंवाड़ा से रेशम मालवीया, चित्तौडग़ढ़ से डॉ. गिरिजा व्यास और नागौर से ज्योति मिर्घा शामिल हैं। इनमें से तीन वर्तमान सांसद भी है। हालांकि कांग्रेस भी 33 प्रतिशत के आंकड़े को नहीं छू पाई है।

वर्ष 2009 के लोकसभा चुनावों में दोनों पार्टियों ने 8 महिलाओं को टिकट जारी किए थे। पिछली बार भी कांग्रेस की सूची में महिलाओं की संख्या अधिक थी। कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनावों में 5 को जबकि भाजपा ने 3 महिलाओं को मौका दिया था। कांग्रेस ने चित्तौडग़ढ़ से डॉ. गिरिजा व्यास, झालावाड़ से उर्मिला जैन भाया, जोधपुर से चन्द्रेश कुमारी, जालौर से संध्या चौधरी और नागौर से ज्योति मिर्घा को टिकट दिया था। इनमें से तीन महिलाओं ने जीत दर्ज की थी। वहीं भाजपा ने की तीनों महिला उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा था।

शर्मनाक! सगे भाई ने ही लूट ली मासूम बहन की अस्मत

Rape case at Solan
भाई बहन का पवित्र रिश्‍ता एक बार ‌फिर शर्मसार हो गया। जिला सोलन में एक कलयुगी युवक ने अपनी ही मासूम बहन की अस्मत लूट ली। आरोपी यह गुनाह पिछले कई महीनों से कर रहा था।

सोलन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित लड़की महज 14 साल की है। यह अपने भाई और पिता के साथ कोटलानाला के पास रहती है।

इसका आरोप है कि उसका सगा भाई पिछले कई महीनों से उसके साथ दुराचार कर रहा था। पुलिस ने लड़की का मेडिकल भी करवा लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

डरा धमकाकर कर रहा था मनमानी

पुलिस को दिए बयान में लड़की का कहना है कि कई बार उसका भाई उसे मारता पीटता भी था। जब कभी लड़की इसकी मनमानी की शिकायत करने की बात कहती तो यह उसे मारने की धमकी देता था।

डर के मारे लड़की किसी को यह बात नहीं बता पा रही थी। आखिरकार इसने वीरवार को पुलिस के पास अपनी आपबीती बता दी। उधर, 22 साल का यह आरोपी पकड़े जाने के डर से फरार हो गया है।

कोटलानाला पुलिस ने इसकी तलाश शुरू कर दी है। इस पर केस दर्ज कर लिया गया है।

मोदी पीएम बने तो देश को कर देंगे तबाह : माया

Modi will ruin the country after becoming pm
बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री बने तो देश सांप्रदायिक हिंसा की आग में तबाह हो जाएगा। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता को संतुलित करने वाली ताकत बनकर उभरेगी।

उन्होंने कहा कि मोदी 2002 के दंगों के लिए जिम्मेदार थे। उन्होंने कांग्रेस की भी आलोचना करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल ने दलितों और आदिवासियों सहित पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यकों की जिंदगी में सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

उन्होंने कहा कि पिछले 60 साल के दौरान देश के पिछड़ेपन और कुशासन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हालांकि किसी को अपना पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया है लेकिन यह तय हैं कि उसके युवराज शीर्ष पद के दावेदार हैं।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मोदी दावा कर रहे हैं कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो देश की तस्वीर बदल देंगे, लेकिन जब एनडीए सत्ता में था तो उसने क्या किया।

आतंकी भुल्लर की सजा बदलने में केंद्र सरकार को कोई परेशानी नहीं

the centre has no problem to change bhullar's punishment
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बृहस्पतिवार को सूचित किया कि उसे खालिस्तान समर्थक आतंकवादी देविंदर पाल सिंह भुल्लर की मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने पर कोई परेशानी नहीं है। दया याचिकाओं के निपटारे में विलंब के आधार पर मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील करने की शीर्षस्थ अदालत की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उसकी याचिका मंजूर की जानी है।

चीफ जस्टिस पी. सतशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अटार्नी जनरल जीई वाहनवती ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है जिसमें अनुमति दी जाएगी। क्योंकि दोषी की दया याचिका का निपटारा आठ साल के विलंब से किया गया था। पीठ ने कहा कि इस मामले में अब 31 मार्च को संक्षिप्त आदेश सुनाया जाएगा।

वहीं, अटार्नी जनरल ने कहा कि वह पीठ को यह बताना चाहते हैं कि 21 जनवरी के निर्णय पर पुनर्विचार के लिए केंद्र सरकार की याचिका खारिज की जा चुकी है। अंतत: हमें 21 जनवरी के फैसले का पालन करना होगा और इसमें हमें कोई परेशानी नहीं है। अटार्नी ने पीठ से कहा कि भुल्लर की पत्नी नवनीत कौर की सुधारात्मक याचिका के गुण दोष पर गौर करने की अब कोई आवश्यकता नहीं है।

इससे पहले सुनवाई शुरू होते ही पीठ ने भुल्लर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मांगी और मानसिक चिकित्सा संस्थान की आठ फरवरी की रिपोर्ट पर गौर किया। अदालत ने 31 जनवरी को भुल्लर की फांसी तामील किए जाने पर रोक लगाते हुए अपने उस फैसले पर पुनर्विचार करने पर सहमति जतायी थी जिसके तहत 1993 के दिल्ली बम विस्फोट कांड में उसकी मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने की अपील ठुकरा दी गई थी। गौरतलब है कि सर्वोच्च अदालत ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करने के साथ ही इहबास संस्थान से भुल्लर के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट मांगी थी।

‘हर हर मोदी’ के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

Congress complaint against bjp over 'Har Har Modi' slogan
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने सीधा मोर्चा खोल दिया है। बनारस में 'हर हर मोदी' के नारों के आधार पर पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि धर्म का इस्तेमाल करना चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के खिलाफ है।

शिकायत में भाजपा की मान्यता खत्म करने की मांग करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि मुख्य विपक्षी दल सफाई दे रहा है कि 'हर हर मोदी, घर घर मोदी' उसका अधिकृत नारा नहीं है। मगर पार्टी कार्यकर्त्ता इसका लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं।

चुनाव आयोग में दाखिल ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है कि मोदी ने बनारस में एक जनसभा को संबोधित किया तो मंच पर पीछे भगवान शिव का चित्र लगाया गया था।

ऐसा करने की चुनाव आचार संहिता के तहत इजाजत नहीं है। कांग्रेस के कानूनी प्रकोष्ठ के प्रमुख के सी मित्तल ने ज्ञापन में यह शिकायत की है।

ज्ञापन में आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी को भगवान महादेव के रूप में पेश करते हुए भाजपा वोटों के लिए श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।

नहीं भर पाए दस हजार करोड़, सुब्रत रॉय रहेंगे जेल में

subrat roy will be in jail up to three april
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को निवेशकों के बीस हजार करोड़ रुपए लौटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। जमानत के लिए दस हजार करोड़ नहीं भर पाने की वजह से सुब्रत रॉय को तीन अप्रैल तक जेल में ही रहना होगा।

सुब्रत रॉय के वकील ने अदालत में कहा कि कंपनी दस हजार करोड़ रुपए जमा करने की स्थिति में नहीं है। वकील ने कहा कि पांच हजार करोड़ रुपए नगद और इतनी ही राशि की बैंक गारंटी देना संभव नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने शेयर बाजार की नियामक संस्था सेबी के साथ सहारा मामले की सुनवाई तीन अप्रैल तक टाल दी है। इसलिए सुब्रत रॉय को तीन अप्रैल तक फिलहाल जेल में ही रहना होगा।

अदालत में सुनवाई के दौरान सहारा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों पर पूर्वाग्रह का आरोप लगाते हुए उनसे सुनवाई से अलग होने की अपील की। सहारा के वकील ने सुब्रत रॉय की जमानत पर बड़ी पीठ से सुनवाई की अपील की है।

सहारा के वकील का कहना है कि सुब्रत रॉय को जेल में रखना संवैधानिक प्रक्रिया का उल्लंघन है।

सुब्रत रॉय और दो निदेशकों को इस मामले में पांच मार्च को तिहाड़ जेल भेजा गया था। कल सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जे एस केहर ने सुनवाई करते हुए कहा था कि जमानत देने के लिए सुब्रत रॉय को दस हजार करोड़ रुपए देने होंगे।

Wednesday, March 26, 2014

लापता विमान के 122 नए टुकड़ों की पहचान

122 new part identified of disappeared aircraft
मलेशिया के कार्यकारी परिवहन मंत्री ने कहा कि लापता विमान से संबंधित नए 122 टुकड़ों की पहचान की गई हैं। परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि 23 मार्च को ली गई तस्वीरों में 23 मीटर की लंबाई तक के टुकड़े दिख रहे हैं।

इऩ तस्वीरों को फ्रांस की एयरबस सैटेलाइट ने लिया है। तस्वीरों में दिखने वाले कुछ टुकड़े चमकदार हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये टुकड़े किसी ठोस पदार्थ के हैं।

मलेशिया एयरलाइंस का विमान एमएच370 आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ा था। उड़ान भरने के कुछ ही घंटे बाद यह गायब हो गया था। इस विमान में कुल 239 यात्री थे। घोषणा हो चुकी है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा है।

त‌िहाड़ से छूटेंगे सुब्रत रॉय जब देंगे 10 हजार करोड़

Sahara chief Subrata Roy gets conditional bail from Supreme Court
सु्प्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को सशर्त जमानत दे दी है। सु्प्रीम कोर्ट ने बुधवार को सहारा को जमानत देते हुए कहा कि उन्हें सेबी के पास 10 हजार करोड़ रुपये जमा कराने होंगे।

इस 10 हजार करोड़ रुपये में से 5 हजार करोड़ रुपये कैश के रूप में बैंक में जमा कराने होंगे। बा‌की के 5 हजार करोड़ रुपये बैंक गारंटी के रूप में रखना होगा।

सहारा समूह ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने निवेशकों के पैसे लौटाने को लेकर नई याचिका रखी थी। सहारा ने कहा कि वह 15 मार्च 2015 तक 20 हजार करोड़ रुपये किस्तों में चुका देगी। इनमें से 2500 करोड़ रुपये अगले ‌तीन दिन में वह देगी। ‌इसके बाद 3500-3500 रुपये करोड़ रुपये इस साल जून, सितंबर और दिसंबर महीने में चुकाएगी। बाकी के 7000 करोड़ रुपये 15 मार्च तक वह निवेशकों को लौटा देगी।

सहारा ने अपने पिछले प्रस्ताव के मुकाबले इस नए प्रस्ताव में 3000 करोड़ रुपये ज्यादा देने की भी बात कही है।

सहारा की ओर से वकीलों ने मंगवार को ही सुप्रीम कोर्ट में सु्ब्रत रॉय के साथ उनके कंपनियों के दो निदेशकों को बेल देने की याचिका दी थी। याचिका में कहा गया था कि वह 'भाग' कर नहीं जाएंगे।

साथ ही वकीलों ने यह उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कहा था कि उन्हें गिरफ्तार करना मानव अधिकारों के खिलाफ लिया गया निर्णय है।

सुब्रत रॉय के साथ उनकी कंपनी के दो निदेशकों को 4 मार्च को जेल में भेज दिया गया था। कोर्ट में वह जजों को संतुष्ट नहीं कर पाए थे कि वह निवेशकों के 20 हजार करोड़ रुपये कैसे चुका पाएंगे। कोर्ट ने कंपनी द्वारा उगाहे गए उन पैसों को 2012 में अवैध करार दिया था।

सहारा के वकीलों ने पहले सेबी के पास केवल 2500 करोड़ रुपये जमा कराने की बात कही थी। उसके बाद हर तीन महीने पर किस्तों में पैसे जमा कराए जाएंगे। इस प्रस्तावा को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया था।

सहारा कोर्ट के समक्ष यह दलील देती रही है कि उन्होंने निवेशकों के लगभग पैसे लौटा दिए हैं और अब केवल उन्हें 5000 करोड़ लौटाने हैं, जो सेबी के पास जमा हैं।

Tuesday, March 25, 2014

सेंसेक्‍स ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहुंचा सबसे ऊपर!

sensex reach on all time high
बाजार अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में जोखिम भी बढ़ जाता है। इस माहौल में निवेशकों चुनिंदा शेयरों में ही निवेश करना चाहिए। करेक्शन या रेजिस्टेंस लेवल के आसपास कारोबार कर रहे शेयरों को लेकर खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है।

- निधि सारस्वत, सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, बोनांजा पोर्टफोलियो

रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में बढ़ोतरी न किए जाने की उम्मीद में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा बैंकिंग सेक्टर में तगड़ी लिवाली से घरेलू शेयर बाजार नए शिखर पर जा पहुंचे।

हफ्ते के पहले दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 300.16 अंक की छलांग लगाकर 22,055.48 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ। इससे पहले इसने 22,074.34 अंक के ऑल टाइम हाई को भी छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 6,583.50 अंक के रिकॉर्ड पर रहा। इसने भी इंट्रा डे कारोबार में 6,591.90 अंक का लाइफ टाइम हाई को छुआ।

एशियाई बाजारों में तेजी के सकारात्मक संकेत के बीच एफआईआई की लिवाली से बैंकिंग वर्ग सबसे ज्यादा 2.73 फीसदी की तेजी पर रहा। इसके अलावा तेल-गैस 2.46 फीसदी, मेटल 0.97, ऑटो 0.91, पावर 0.89, सीजी 0.83, रीयल्टी 0.52 और एफएमसीजी 0.42 फीसदी की बढ़त पर रहे।

दूसरी ओर फार्मा में 0.61 और आईटी 0.02 फीसदी की गिरावट देखी गई। ओएनजीसी द्वारा दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी के लिए कंपनी बोर्ड की बैठक बुलाए जाने की खबर से कंपनी के शेयर 4.27 फीसदी बढ़कर 321.20 रुपये के भाव पर बंद हुए।

सेंसेक्स में मुनाफा कमाने वाले प्रमुख शेयरों में गेल इंडिया 4.81 फीसदी, ओएनजीसी 4.27, आईसीआईसीआई बैंक 3.71, कोल इंडिया 2.81, हीरो मोटोकॉर्प 2.60, एचडीएफसी बैंक 2.53, एचडीएफसी 2.17, बजाज ऑटो 2.11, रिलायंस 1.83, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 1.62, एक्सिस बैंक 1.53, एसएसएलटी 1.37, स्टेट बैंक 1.35, टाटा पावर 1.32, आईटीसी 1.11, एलएंडटी 0.88, मारुति सुजुकी 0.72, भेल 0.67, टाटा मोटर्स 0.58, टाटा स्टील 0.30, हिंडाल्को 0.25 और एयरटेल 0.14 फीसदी बढ़त के साथ शामिल रहे। गिरावट वाले शेयरों में डा रेड्डी 1.34 फीसदी, विप्रो 0.98, सिप्ला 0.80, सनफार्मा 0.64, इनफोसिस 0.60 और एनटीपीसी 0.39 नुकसान में रहे।

साले ने किया प्रेम विवाह तो जीजा को गांव छोड़ने की सजा

Khap panchayats justice
साले का प्रेम विवाह करना उसके जीजा को महंगा पड़ गया। साले के इस कारनामे की जीजा को बड़ी भारी सजा मिली है, पंचायत ने उसे गांव से निकल जाने का फरमान सुनाया है।

पढ़े, कमरे में अकेले थे बहन और दोस्त, कर दी हत्या

मामला हरियाणा के नरवाना का है। जहां गांव धरोदी की एक 20 वर्षीय युवती ने अपने परिजनों को बताए बिना गांव रंभा (करनाल) निवासी सुनील के साथ 22 मार्च को प्रेम विवाह कर लिया। शादी के बाद उसे हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी।

पढ़े, जिस्मफरोशी से इनकार किया तो हैवानों ने काटे स्तन

दोनों एक ही जाति से संबंधित हैं और बालिग हैं। सुनील की बहन गांव धरोदी में बलराज के साथ विवाहित है। लड़की के घर से गायब होने पर परिजनों ने सदर पुलिस में सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

पढ़े, बच्चा नहीं हुआ, तो अपने पति को मार डाला

22 मार्च को दोनों ने जब प्रेम विवाह किया तो इसकी जानकारी पर युवती के परिजनों ने सुनील के जीजा बलराज पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया। जिसको लेकर 23 मार्च को गांव में पंचायत बुलाई गई।

पढ़े, बेटी-दामाद के साथ खेली खून की होली

पंचायत ने दोनों पक्षों की सुनने के बाद फैसला सुनाया कि सुनील के जीजा बलराज का मुंह काला करके गांव में घुमाया जाए और उसे गांव से बाहर निकाल दिया जाए। इस फैसले पर कई लोगों ने एतराज जताया।

पढ़े, रेप के बाद काट लेता था महिलाओं के अंग


जिससे यह फैसला वापस ले लिया गया और उसे तीन दिन में गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया गया। जब इस मामले में डीएसपी पूर्णचंद पवार से बात की गई तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की।

सोने में गिरावट जारी, जानिए भाव

gold price down regulary in six day
सोने की कीमतों में छठे दिन भी लगतार कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है।

विदेशी बाजारों में गिरावट और स्थानीय स्तर पर बिकवाली तेज रहने से घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट रही। सोने के भाव 150 रुपये घटकर 30,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए। वहीं, चांदी में लगातार छठे सत्र गिरावट रही और भाव 400 रुपये उतरकर 44,550 रुपये प्रति किलो पर बोले गए।

सोने के सिक्के 50 रुपये उतरकर 25,200 रुपये प्रति पर बिके। जबकि, चांदी सिक्कों में स्थिरता रही। चांदी सिक्का लिवाली 84,000 और बिकवाली भाव 85,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे।

अमेरिका में अगले साल ब्याज दरें बढ़ने की अटकलों के चलते विदेशी बाजारों में भाव कमजोर हुए। सिंगापुर में सोना 0.7 फीसदी नीचे 1,325.05 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया और चांदी 1.1 फीसदी गिरकर 20.10 डॉलर प्रति औंस पर रही।

एक मिस्ड कॉल बताएगी आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस

only one missed call tell you what is your's account balance
आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा है। इसको जानने के लिए अब आपको मशक्‍कत नहीं करनी पड़ेगी। बस एक ‌मिस्ड कॉल ही आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा है उसका हिसाब आपको दे देगी।

यूको बैंक के ग्राहक अब मिस्ड कॉल के जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस मालूम कर सकते हैं। बैंक के सीएमडी अरुण कौल ने अपने सभी मौजूदा ग्राहकों के लिए मिस्ड कॉल बैलेंस इनक्वायरी सर्विस लांच की।

बैंक ग्राहक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से किसी भी समय 092787-92787 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इसके बाद ग्राहकों को उनके वर्तमान खाते के बैलेंस की जानकारी एसएमएस के जरिए प्राप्त हो जाएगी।

Monday, March 24, 2014

राजनाथ के प्रचार में जुटेगा उनका पूरा कुनबा

rajnath singh in lucknow
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के चुनाव की कमान लखनऊ में उनके परिवार के हाथ में रहेगी।

उनके बड़े पुत्र और भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने राजधानी में लोगों से मिलना-जुलना शुरू कर दिया है। वह प्रमुख लोगों के घर जा रहे हैं।

राजनाथ की पत्नी सावित्री सिंह और छोटे पुत्र के 26 मार्च को राजनाथ के साथ ही लखनऊ आने की संभावना है।

राजनाथ तो तीन दिन बाद दिल्ली वापस लौट जाएंगे लेकिन उनके परिवार के सदस्य मतदान तक लखनऊ में ही रुकेंगे।

यह पहला मौका नहीं होगा जब राजनाथ की चुनाव कमान संभालने के लिए उनका परिवार मैदान में उतरेगा।

इससे पहले सिंह जब मुख्यमंत्री बने थे और हैदरगढ़ से उप चुनाव और विधानसभा का चुनाव लड़े थे, तब भी उनके परिवार ने हैदरगढ़ में गांव-गांव घूमकर लोगों से खुद संपर्क किया था।

इस बार तो स्थिति वैसे ही जटिल है। राजनाथ के लखनऊ सीट से उतरने के कारण भाजपा के ही तमाम लोग नाराज हैं। वैसे तो मौजूदा सांसद लालजी टंडन पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनावी बैठकें कर रहे हैं।

पर, राजनाथ जानते हैं कि स्थितियां बहुत अनुकूल नहीं है। ऐसे में परिवार के लोगों की देखरेख में चुनावी लड़ाई लड़ना ही सुरक्षित विकल्प है।

इस बीच, सांसद लालजी टंडन ने कार्यकर्ताओं से खुद को राजनाथ समझकर चुनाव प्रचार में जुट जाने को कहा है। वह रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में महानगर के कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे।

कहा कि कार्यकर्ताओं को ही चुनाव की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेनी होगी। तो महापौर डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा,'हमारा मुकाबला किसी से नहीं है।

चुनाव एकतरफा है। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से 26 मार्च हवाई अड्डे पहुंचने की बात कहीं। सिंह तीन दिन लखनऊ में रहेंगे।

इस दौरान 27 मार्च को महानगर के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और 28 को नगर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

ज्योतिरादित्य के लिए राज परिवार उतरेगा मैदान में

family will be there in election battle with jyotiraditya
मध्यप्रदेश में गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के पक्ष में इस बार पूरा राज परिवार उतरने की तैयारी कर रहा है।

भाजपा ने यहां पर सिंधिया परिवार के धुर विरोधी जयभान सिंह पवैया पर दांव खेला है। उन्होंने भी मैदान में आते ही राज परिवार को अपने निशाने पर ले लिया हैं।

इसके बाद राज परिवार ने आरोप प्रत्यारोप में उलझने के बजाए सड़कों पर उतरकर सीधे मतदाताओं से संपर्क साधने की तैयारी की है।

फिलहाल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव अभियान की कमान उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने संभाल रखी हैं।

जयविलास पैलेस से जुड़े लोगों की माने तो सिंधिया राज घराना बजरंगी नेता और पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया को कतई हल्के में नहीं लेना चाहता और समर्थकों को चुनाव अभियान में जुट जाने के निर्देश दिए गए हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार के लिए उनकी मां राजमाता माधवीराजे सिंधिया, उनकी बहन और जम्मू की युवरानी चित्रांगदा सिंह भी जल्दी ही गुना-शिवपुरी पहुंचेंगी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया भी जनसंपर्क करेंगे। वह पिछले चुनावों में भी अपने पिता के लिये रोड-शो कर चुके हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पिता माधवराव सिंधिया के निधन के बाद 2002 में हुए उपचुनाव से यहां पर लगातार सांसद हैं। इसी बीच किसी जमाने में सिंधिया के खासमखास रहे पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।

रघुवंशी की गिनती खुद भी जनाधार वाले नेताओं में होती हैं। भाजपा प्रत्याशी जयभान सिंह पवैया कहते हैं कि मेरी लड़ाई तो जनता लड़ रही हैं।

'मुलायम करते हैं मुस्लिमों का भावनात्मक शोषण'

Muslims are emotionally abused by Mulayam
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने की शक्ति सिर्फ बसपा में ही है। बसपा को छोड़कर अन्य सभी दल नाटक करते हैं। उनकी नजर में थर्ड फ्रंट नाम की कोई चीज नहीं है।

वह रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने मी लोकसभा चुनावों में पार्टी की सफलता के बारे में उनका कहना था कि इस समय कोई भी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी। लेकिन बसपा ही प्रदेश में सांप्रदायिक ताकतों को रोक सकती है।

आरोप लगाया कि मुलायम सिंह यादव मुस्लिमों का भावनात्मक शोषण करते हैं। सपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान मुस्लिमों को आरक्षण देने का झूठा वादा किया। मुस्लिम सपा की चाल को समझ चुके हैं। सपा सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा कि तमाम वादे पूरे नहीं किए गए।

मुलायम-चौधरी के समर्थकों में चले लात-घूंसे

SP and RLD's member quarrel
यूपी के बागपत में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बागपत के पिछड़ेपन का जिक्र होते ही सपाइयों और रालोदियों में एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हुए पहले नोकझोंक हुई और फिर हंगामा से ढिशुम-ढिशुम तक की नौबत आ गई। इतना हल्ला-गुल्ला मचा कि पुलिस भी बुलानी पड़ गई।

बाद में दोनों दलों के बड़े नेताओं ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को डांट-डपटकर शांत कर दिया। कार्यक्रम में सपा, भाजपा, आप और रालोद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। हालांकि, बसपा की ओर से कोई मौजूद नहीं था। जैसे ही बागपत के पिछड़ेपन का मुद्दा छिड़ा, सपाइयों और रालोदियों ने एक-दूसरे के नेताओं को जिम्मेदार बताना शुरू कर दिया।

बात बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर के लोग न सिर्फ कुर्सियों से उठ खड़े हुए बल्कि हंगामा भी करने लगे। हद तो तब हुई जब गिरेबान तक पकड़ लिए गए। एक-दो ने तो लात-घूंसे भी चला दिए। हंगामा बढ़ता देख सपा नेता साहब सिंह खड़े हुए और सपाइयों से शांत होने के लिए कहा।

वहीं, रालोद की तरफ से धनपाल गुर्जर ने रालोदियों को समझाया। इसके बाद थोड़ी देर हंगामा तो हुआ लेकिन फिर मामला शांत हो गया। इस बीच फोन पर पुलिस को खबर दे दी गई। इंस्पेक्टर अनिल कपरवान पूरे दलबल के साथ पहुंचे लेकिन तब तक हंगामा थम चुका था।

बाद में रालोद के जिलाध्यक्ष अनिल जैन ने सफाई देते हुए कहा कि सपाई संख्या में ज्यादा थे, रालोद से सिर्फ चार लोग ही थे, हंगामा भी सपाइयों ने ही किया। वहीं, सपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर का कहना है कि कुछ बातों को लेकर दोनों ओर से थोड़ा शोर-शराबा जरूर हुआ था लेकिन सपाइयों ने किसी तरह का कोई हंगामा नहीं किया।

नहर में गिरी अनियंत्रित कार, दो की मौत

Uncontrolled car jumped into the canal, two killed
आगरा-दिल्ली हाईवे पर श्रद्धालुओं की कार नहर में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। हादसा शनिवार की रात 1:30 बजे हुआ।

दिल्ली के न्यू उस्मानपुर निवासी अजय पुत्र परशुराम अपने तीन साथियों के साथ मेंहदीपुर बालाजी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।

तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ती हुई नहर में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाकर कार को नहर से बाहर निकाला। तब तक कार में सवार प्रेम गली निवासी अजय और राम पुत्र लखमीचंद की मौत हो चुकी थी।

दिल्ली के सलैमपुर स्थित फेस-3 निवासी अरुण पुत्र ओपी मेहता और न्यू उस्मानपुर निवासी राहुल पुत्र सत्यप्रकाश को पुलिस ने उपचार के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

मृतक और घायलों के पास से बरामद कागजातों के आधार पर उनके परिवारजनों को सूचित किया गया। सुबह पांच बजे उनके परिवार वाले कोसी पहुंच गए थे। मामले में अरुण के पिता ओपी मेहता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सपाइयों और रालोदियों में चले लात-घूंसे

SP and RLD's member quarrel
यूपी के बागपत में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बागपत के पिछड़ेपन का जिक्र होते ही सपाइयों और रालोदियों में एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हुए पहले नोकझोंक हुई और फिर हंगामा से ढिशुम-ढिशुम तक की नौबत आ गई। इतना हल्ला-गुल्ला मचा कि पुलिस भी बुलानी पड़ गई।

बाद में दोनों दलों के बड़े नेताओं ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को डांट-डपटकर शांत कर दिया। कार्यक्रम में सपा, भाजपा, आप और रालोद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। हालांकि, बसपा की ओर से कोई मौजूद नहीं था। जैसे ही बागपत के पिछड़ेपन का मुद्दा छिड़ा, सपाइयों और रालोदियों ने एक-दूसरे के नेताओं को जिम्मेदार बताना शुरू कर दिया।

बात बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर के लोग न सिर्फ कुर्सियों से उठ खड़े हुए बल्कि हंगामा भी करने लगे। हद तो तब हुई जब गिरेबान तक पकड़ लिए गए। एक-दो ने तो लात-घूंसे भी चला दिए। हंगामा बढ़ता देख सपा नेता साहब सिंह खड़े हुए और सपाइयों से शांत होने के लिए कहा।

वहीं, रालोद की तरफ से धनपाल गुर्जर ने रालोदियों को समझाया। इसके बाद थोड़ी देर हंगामा तो हुआ लेकिन फिर मामला शांत हो गया। इस बीच फोन पर पुलिस को खबर दे दी गई। इंस्पेक्टर अनिल कपरवान पूरे दलबल के साथ पहुंचे लेकिन तब तक हंगामा थम चुका था।

बाद में रालोद के जिलाध्यक्ष अनिल जैन ने सफाई देते हुए कहा कि सपाई संख्या में ज्यादा थे, रालोद से सिर्फ चार लोग ही थे, हंगामा भी सपाइयों ने ही किया। वहीं, सपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर का कहना है कि कुछ बातों को लेकर दोनों ओर से थोड़ा शोर-शराबा जरूर हुआ था लेकिन सपाइयों ने किसी तरह का कोई हंगामा नहीं किया।

विधवा से बाबा करता रहा रेप, गर्भवती हुई तो भेद खुला

rape to widow, became pregnant then exposed
पुलिस ने रविवार शाम क्षेत्र के एक मकान में दबिश देकर एक गर्भवती महिला को अपनी कस्टडी में ले लिया। पुलिस के अनुसार मकान में महिला का गर्भपात कराने की तैयारी चल रही थी।

पकड़ में आने के बाद मामले से संबंधित महिला ने खुद को विधवा बताते हुए डेरे के एक बाबा पर वर्षों से रेप करते रहने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने महिला को अस्पताल में दाखिल कराया है। महिला का कहना है कि उसके गर्भ में पल रहा बच्चा आरोपी बाबा का ही है।

महिला की तरफ से इसकी शिकायत आईजी बार्डर रेंज से की गई है। उसने मामले में आरोपी बाबा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

महिला ने बताया कि उसने अपनी शिकायत 15 दिन बीत पहले ही की थी, लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया। महिला का कहना है कि उसके पति की करीब 10 साल पहले ही मौत हो चुकी है।

वह और उसका परिवार बटाला के एक गांव में एक बाबा के डेरे पर रहता था। बाबा के प्रति आस्था होने के कारण वह उसे ईश्वर की तरह मानती थी।

आईजी बार्डर रेंज को दी अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी बाबा ने उसके साथ जो कुछ किया है, उसमें उसकी पत्नी ने भी उसका साथ दिया है।

महिला ने बताया कि बाबा की तरफ से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए जाने के कारण वह गर्भवती हो गई। इसका खुलासा होने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। रविवार को उस पर दबाव डालकर गर्भपात कराने की तैयारी की जा रही थी।

एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.


Sunday, March 23, 2014

पैरोल अवधि खत्म, संजय दत्त लौटे जेल

sanjay dutt returned to jail
बढ़ाई गई पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त शनिवार को पुणे की येरवडा जेल लौट गए। दत्त 21 दिसंबर को पैरोल पर रिहा हुए थे और उनकी पैरोल अवधि दो बार बढ़ाई गई थी।

पैरोल अवधि बढ़ाए जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। दत्त को उनकी पत्नी मान्यता के बीमार होने के आधार पर पैरोल दी गई थी।

वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सीरियल विस्फोट से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिए गए दत्त को पांच साल की सजा हुई है।

भाई के नमो प्रेम से नाराज चिरंजीवी का मोदी पर हमला

Chiranjeevi angry with his brother because of modi's  meeting
छोटे भाई और तेलुगू फिल्मों के अभिनेता पवन कल्याण के नमो प्रेम से नाराज केंद्रीय पर्यटन मंत्री चिरंजीवी ने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है।

साथ ही भाई की मुखालफत करते हुए कहा कि उसे पता नहीं था कि मोदी के दामन पर लगा गुजरात दंगे का दाग भी साफ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हालांकि भाजपा के अन्य नेताओं ने मुसलमानों से माफी मांग ली है, लेकिन मोदी ने ऐसा नहीं किया है।

चिरंजीवी ने कहा कि मोदी गुजरात दंगे के आरोप से मुक्त नहीं हुए हैं। लिहाजा, ऐसे शख्स से भाई को मुलाकात नहीं करनी चाहिए थी। लेकिन लगता है कि यह बात पवन को मालूम नहीं थी। अभिनेता कल्याण ने शुक्रवार को अहमदाबाद में मोदी से मुलाकात की थी।

बेटी को नहीं मिला टिकट तो पूर्व सीएम ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी

Former Goa CM Churchill Alemao quits Congress to fight as an Independent in Goa
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम पार्टी द्वारा उनकी बेटी वालांका को टिकट नहीं दिए जाने के बाद उठाया।

अलेमाओ अब दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने इस्तीफा देने से पहले प्रदेश पार्टी प्रमुख जॉन फर्नांडीस से करीब 10 मिनट तक मुलाकात की थी।

फर्नांडीस ने पूर्व सीएम को बताया कि टिकट देने का निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति के 20 सदस्यों ने लिया है और पार्टी नेता होने के नाते इसे स्वीकार करना ही होगा। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि अलेमाओ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

उनके जाने से दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पूर्व सीएम अपनी बेटी वालांका को दक्षिण गोवा से टिकट दिलाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे थे।


महाराष्ट्र: छह किसानों ने की आत्महत्या

maharashtra farmer suicide increasing
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में हाल ही में भारी वर्षा और ओले गिरने से बर्बाद हुई फसल के कारण किसानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पिछले दो दिनों में और छह किसानों ने आत्महत्या की है।

सूत्रों के अनुसार पिछले 24 फरवरी से 22 मार्च तक 20 किसानों ने आत्महत्या की है। भारी ऋण के बोझ और फसल के बर्बाद होने के कारण नांदेड जिला में चार किसानों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वालों में 52 वर्षीय कामा जी अंबेराव, 45 वर्षीय नंदू राठौड़, 35 वर्षीय ओमकार जुगनके और 50 वर्षीय कुंडालिक मंतालवाड शामिल हैं।

लातूर और उस्मानाबाद में 55 वर्षीय शिवाजी तंडाले व 55 वर्षीय सोजराबाई पाटिल ने आत्महत्या की। सरकार ने किसानों के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया है, जिसमें 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर गैर सिंचित खेती के लिए, 15 हजार रुपये सिंचित खेती के लिए और 25 हजार रुपये बागवानी के लिए दिए जाएंगे।

'कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य बनाने का लालच दिया'

congress tempted me to make rs member said satpal
भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद सतपाल महाराज ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा की सदस्यता और बडे़ विभाग देने का लालच दिया था।

उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैं इस पर कांग्रेस का आभार व्यक्त करता हूं और राज्यसभा की सदस्यता किसी कांग्रेस कार्यकर्ता को देने की सलाह देता हूं। चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में कई प्रतिबद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। जो इसके हकदार हैं।'

इन अटकलों पर कि उत्तराखंड में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं उनकी पत्नी अमृता रावत और उनके कुछ सहयोगी विधायक अभी या बाद में उनके पीछे आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी सशक्त महिला हैं और अपने फैसले स्वयं लेने के लिए स्वतंत्र हैं। यही बात अन्य विधायकों के लिए भी सही है।

उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड सरकार को गिराने में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है। इस समय हमारा मिशन उत्तराखंड में सभी पांच सीटों पर जीत हासिल करना और केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

Saturday, March 22, 2014

शिवसेना के उम्मीदवार को तीन साल की कैद

shiv sena contestants imprisoned for three years
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष अदालत ने शिव सेना के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के पूर्व सामाजिक कल्याण मंत्री बबनराव घोलप और उनकी पत्नी को तीन साल कैद की सजा सुनाई है।

उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में यह सजा सुनाई गई है। अदालत ने उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

घोलप नासिक विधानसभा क्षेत्र की एक सीट से विधायक हैं। वह 1995 में भाजपा शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार में सामाजिक कल्याण मंत्री थे। लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से उन्होंने 1999 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

शिवसेना ने इस बार उन्हें शिरडी लोक सभा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन अदालत की ओर से दोषी करार देने के बाद घोलप अब कानूनी तौर पर चुनाव लड़ने के अयोग्य हो गए हैं।

एंटी करप्शन ब्यूरो की अदालत के जज ए वी दौलताबादकर ने घोलप और उनकी पत्नी शशि कला को आय के ज्ञात स्रोतों से काफी अधिक धन इकट्ठा करने का दोषी ठहराया है। इस आरोप में उन्हें तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है। हालांकि उन्हें बाद में जमानत दे दी गई।

ऐसा टूल, जिसने उड़ा दिए कांग्रेस के होश!

State congress starts social media campaign
भाजपा और आम आदमी पार्टी से सबक लेकर कांग्रेस ने युवा मतदाताओं का लिंक सोशल मीडिया से ढूंढना शुरू कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर और फेसबुक जैसी वेबसाइट पर कैंपेन चलाने का फैसला किया है।

इसके लिए कांग्रेस व यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय कांग्रेस की टीम भी मदद करेगी। यूथ कांग्रेस की बैठक बुलाकर उन्हें वाट्स एप व अन्य नेटवर्किंग साइटों से जुड़कर कांग्रेस का एजेंडा तय करने को कहा गया है।

पढ़ें: पांच साल में 350% बढ़ गई सिब्बल की संपत्ति

इसकी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हरिशंकर गुप्ता समेत प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक व महासचिव राधिका खेड़ा सोशल मीडिया को सौंपी गई है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस दफ्तर की पांचवीं मंजिल पर सेटअप तैयार किया जा रहा है।

अहम है कि दिल्ली, भाजपा के फेसबुक पेज पर 4.5 लाख लोग जुड़े हैं जबकि कांग्रेस केपेज पर दो हजार लोग ही जुड़े हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. हर्षवर्धन के नौ हजार फॉलोअर्स हैं तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह के फॉलोअर्स की तादाद छह सौ से भी कम है। जबकि आप के फेसबुक पेज पर 17 लाख फॉलोअर्स हैं।

उमा बोलीं, भोपाल से नहीं मांगा टिकट

uma bharti never demanded ticket from bhopal
उमा भारती के झांसी की जगह भोपाल से टिकट मांगने की खबरें मीडिया में आईं लेकिन भाजपा की फायर ब्रांड नेता ने इनका खंडन किया है।

झांसी-ललितपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी उमा भारती ने भोपाल से टिकट मांगे जाने की खबरों को बेबुनियाद और आधारहीन बताया है।

मीडिया में भारती द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर भोपाल से टिकट मांगने से संबंधित खबर आने पर स्थानीय कार्यकर्ता विचलित हो उठे।

नागपुर में मौजूद उमा भारती को जब यह खबर लगी तो उन्होंने तत्काल फैक्स भेजकर सफाई दी। फैक्स में उन्होंने समाचार को बेबुनियाद व आधारहीन बताते हुए कहा कि उन्होंने भोपाल से टिकट मांगने के संबंध में कोई चिट्ठी राजनाथ सिंह को नहीं लिखी।

वह बीस मार्च को नागपुर में रानी अवंतीबाई बलिदान दिवस पर नितिन गडकरी एवं प्रहलाद पटेल के साथ एक जनसभा में भाग लेने आई थीं।

21 मार्च को झांसी लोकसभा सीट पर कुछ कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करनी थी। उनका बायां पैर 1996 की दुर्घटना के बाद से कमजोर है। करीब एक हफ्ते पहले पुन: उसी पैर में चोट लग गई। इस कारण तकलीफ बढ़ गई। इस कारण सभी कार्यक्रम स्थगित करने पड़े

चिकित्सकों के परामर्श के बाद वह अब आगे की यात्रा करेंगी। फैक्स आने के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया।

Friday, March 21, 2014

जेल में पाकिस्तानी कैदी ने निगला ब्लेड

pakistani prisoner dead in punch jail
पाकिस्तानी कैदी ने पुंछ की जेल में वीरवार को अपनी बैरक में ब्लेड निगल लिया। इससे कैदी इश्तियार अली (30) का मुंह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। इसके वह बुरी तरह से चिल्लाने भी लगा।

बताया जा रहा है कि इश्तियार अली ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जीएमसी पहुंचने से पहले ही इश्तियार अली को उलटी हुई और ब्लेड बाहर निकल आया।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी कैदी पुंछ की जेल में पिछले कुछ समय से सजा काट रहा था। वीरवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसने शेविंग वाला ब्लेड निगल लिया।

ब्लेड मुंह के अंदर तक चला गया था। इससे उसका मुंह कट फट गया और वह घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर हो गई। जेल वार्डन ने कैदी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

वहां उसकी हालत बिगड़ती देख डाक्टरों ने उसे जीएमसी रेफर कर दिया। जीएमसी पहुंचने से पहले ही अली को उलटियां आने लगीं। तभी ब्लेड उसके मुंह से बाहर निकल गया।

देर रात को जीएमसी पहुंचे कैदी को इमरजेंसी में रखा गया है। कैदी की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस कैदी के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगा रही है।

फिर कटा सिंह का टिकट, प्रमोद ही होंगे प्रत्याशी

pramod patel will contest from pratapgarh
सपा ने लोकसभा की प्रतापगढ़ सीट से सीएन सिंह का टिकट फिर काट दिया है।

राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रतापगढ़ से प्रमोद पटेल ही अधिकृत प्रत्याशी होंगे।

एक पखवारे के भीतर सपा ने प्रतापगढ़ को लेकर दो बार अपना फैसला बदला है। दूसरी बार सिंह का टिकट काटकर फिर प्रमोद को उम्मीदवार बनाया गया है।

प्रमोद पूर्व सांसद जंगबहादुर पटेल के पुत्र हैं। इससे पहले 6 मार्च को सीएन सिंह का टिकट काटकर प्रमोद पटेल को देने की घोषणा की थी।

18 मार्च पार्टी ने फैसला बदलते हुए सीएन सिंह को फिर प्रत्याशी बनाया, लेकिन पार्टी ने बृहस्पतिवार को फिर निर्णय पलट दिया और पटेल को उम्मीदवार बना दिया।

उधर, राजस्थान की अलवर सीट से बिरजानंद यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।

एक फैमिली का लव, सेक्स और धोखा!

one family and love, sex and dhoka
फैमिली ड्रामे में दुष्कर्म की कहानी गढ़ हाइप्रोफाइल लोगों को ठगने की ये कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। दिल्ली पुलिस ने जब इस फिल्मी कहानी से पर्दा उठाया तो पुलिस अधिकारी भी भौंचक्के रह गए।

आरोपी हाईप्रोफाइल लोगों को ही ठगी का शिकार बनाते थे और 40 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये ठग चुके हैं। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. पी. करूणाकरन ने बताया कि लाजपत नगर पुलिस ने दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर एक्सर्टोशन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह में नौ युवतियों समेत करीब 11 लोग हैं। रंजीता ग्रोवर (35) इस गिरोह की सरगना है। पुलिस ने व्यक्ति शहनवाज, रंजीता ग्रोवर व लता समेत छह युवतियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी संत नगर, बुराड़ी केरहने वाले हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह केसदस्य पहले हाईप्रोफाइल व रंगीनमिजाज लोगों को तलाश करते थे। इसके बाद उनकेपास युवतियों को भेजते थे। मौकेपर पहुंचकर जब युवती शख्स केसाथ शीरीरिक संबंध बना लेती थी तभी युवती के इशारे पर गिरोह के अन्य सदस्य मौकेपर पहुंच जाते थे। मौकेपर पहुंचकर एक महिला युवती की मां, दूसरी बुआ और तीसरी बहन बन जाती थी और व्यक्ति पुरुष बन जाता था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह के सदस्य मौके पर पहुंचकर पहले तो युवती को अपनी बेटी बताकर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की बात कहते थे। फिर दिखावे के लिए युवती के साथ हल्की-फुल्की मारपीट करते थे। इसके बाद गिरोह सदस्य युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले शख्स को दुष्कर्म केमामले में फंसाने की धमकी देते थे और शख्स से मोटी रकम ऐंठते थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस तरह इन लोगों ने लाजपत नगर इलाके में रहने वाले आयकर अधिकारी को दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दी और उससे आठ लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने आयकर अधिकारी से पांच लाख रुपये और मांगे तो अधिकारी ने इसकी शिकायत लाजपतनगर थाने में दर्ज कराई।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों केअनुसार गिरफ्तार सभी आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ये लोग किस-किससे ठगी कर चुके है इसको लेकर पूछताछ जारी है। बाकी युवतियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें दिल्ली व एनसीआर में दबिश दे रही थी।

छेड़छाड़ में रक्षा मंत्रालय के ज्वाइंट डायरेक्टर ग‌िरफ्तार

Joint Director arrested for molesting student
समयपुर बादली थाने की पुलिस ने 14 साल की किशोरी से छेड़छाड़ करने के आरोप में रक्षा मंत्रालय के ज्वाइंट डायरेक्टर जेएल भिंड (45) को गिरफ्तार किया है। रोहिणी सेक्टर-18 के एक अपार्टमेंट में रहने वाली छात्रा यहां पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा है।

पुलिस के मुताबिक छात्रा होली वाले दिन होली खेलने के लिए अधिकारी के घर गई थी। छात्रा का आरोप है कि अधिकारी ने उसका हाथ पकड़कर कमरे में खींचने की कोशिश की।

छात्रा विरोध करके वहां से भाग निकली और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करवाया और 164 के तहत बयान दर्ज करके आरोपी अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया।

जांच में पता चला कि आरोपी अधिकारी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था। बुधवार रात पुलिस ने अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को रोहिणी जिला अदालत स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट चरणजीत सिंह की अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आसाराम को नहीं आ रही नींद, अस्पताल में भर्ती

Asaram admitted to hospital for insomnia and body ache
जोधपुर जेल में न्यायिक हिरासत काट रहे नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम की तबियत बृहस्पतिवार को अचानक बिगड़ गई। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें अनंत वात (शरीर में दर्द) व नींद नहीं आने की शिकायत है। आसाराम का कई दिनों से आयुर्वेद विश्वविद्यालय स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार आसाराम को सुबह चलने में तकलीफ महसूस हो रही थी। साथ ही चेहरे पर वेदना की शिकायत थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें आयुर्वेद अस्पताल में भर्ती कर लिया। बीमारी को देखते हुए उन्हें सात दिनों के लिए भर्ती किया गया है।

अब यहां उनका पंचकर्म विधि से इलाज किया जाएगा। जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि अदालत ने आसाराम के इलाज का आदेश दिया है। चिकित्सकों ने गंभीर परेशानी बताते हुए उन्हें भर्ती किया है।

आसाराम के 119 समर्थक गिरफ्तार
आसाराम की पेशी के दौरान कई स्थानों पर हुड़दंग मचाने वाले 76 महिलाओं सहित 119 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आसाराम को कड़ी सुरक्षा के बीच बख्तरबंद वाहन से दोपहर में कोर्ट लाया गया था, तभी कारागार से अदालत परिसर तक रास्ते में समर्थक पुलिस काफिले के पीछे दौड़ते और उत्पात मचाते रहे।

जेटली की राह आसान, चुनाव लड़ने से अमरिंदर का इनकार

Amrinder refused to contest the election from Amritsar
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि जब कांग्रेस के पास अच्छे स्थानीय नेता हैं तो बाहरी व्यक्ति को टिकट देने का कोई मतलब नहीं है। वह लोकसभा चुनाव लड़कर अमृतसर की जनता के साथ नाइंसाफी नहीं करना चाहते।

गौरतलब है कि अंदरूनी मतभेदों के चलते प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने चुनावी जंग में घेरने की कोशिश करते हुए उनका नाम अमृतसर सीट के लिए उछाला है।

कैप्टन सिंह ने वीरवार को कहा कि तीन सप्ताह पहले जब वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले थे तो उन्होंने सिंह को बठिंडा या अमृतसर सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी।

उसी समय सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि चूंकि उनकी पत्नी परनीत कौर पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में है ऐसे में वह चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राज्य में उनकी मौजूदगी जरूरी है लेकिन यदि वह अमृतसर सीट से लड़ते हैं तो वह एक ही निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी सीटों के उम्मीदवारों की लंबी सूची है जो चुनाव प्रचार के लिए उनसे समय मांग रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो भी वह लोगों के साथ न्याय नहीं कर सकेंगे। क्योंकि स्थानीय व्यक्ति ही ऐसा करने में सक्षम हो सकता है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अमृतसर में कांग्रेस के नेता प्रभावशाली तथा मजबूत हैं और अकाली-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी को हराने में सक्षम हैं।

अमृतसर कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है। पार्टी ने वहां से कई बार यह सीट जीती है। उन्होंने कहा कि पार्टी को अमृतसर से स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट देना चाहिए, जिसे स्थानीय मुद्दों और समस्याओं की समझ हो। अमृतसर के कांग्रेसी नेता को टिकट मिलना चाहिए और वह अवश्य जीत दर्ज करेगा।

हमारे पास हिंदू या सिख ऐसे कई उम्मीदवार हैं जो प्रतिद्वंदी को टक्कर दे सकते हैं। एजेंसी

एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.


एक फैमिली जो करती है लव, सेक्स और धोखा!

one family and love, sex and dhoka
फैमिली ड्रामे में दुष्कर्म की कहानी गढ़ हाइप्रोफाइल लोगों को ठगने की ये कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। दिल्ली पुलिस ने जब इस फिल्मी कहानी से पर्दा उठाया तो पुलिस अधिकारी भी भौंचक्के रह गए।

आरोपी हाईप्रोफाइल लोगों को ही ठगी का शिकार बनाते थे और 40 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये ठग चुके हैं। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. पी. करूणाकरन ने बताया कि लाजपत नगर पुलिस ने दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर एक्सर्टोशन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह में नौ युवतियों समेत करीब 11 लोग हैं। रंजीता ग्रोवर (35) इस गिरोह की सरगना है। पुलिस ने व्यक्ति शहनवाज, रंजीता ग्रोवर व लता समेत छह युवतियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी संत नगर, बुराड़ी केरहने वाले हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह केसदस्य पहले हाईप्रोफाइल व रंगीनमिजाज लोगों को तलाश करते थे। इसके बाद उनकेपास युवतियों को भेजते थे। मौकेपर पहुंचकर जब युवती शख्स केसाथ शीरीरिक संबंध बना लेती थी तभी युवती के इशारे पर गिरोह के अन्य सदस्य मौकेपर पहुंच जाते थे। मौकेपर पहुंचकर एक महिला युवती की मां, दूसरी बुआ और तीसरी बहन बन जाती थी और व्यक्ति पुरुष बन जाता था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह के सदस्य मौके पर पहुंचकर पहले तो युवती को अपनी बेटी बताकर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की बात कहते थे। फिर दिखावे के लिए युवती के साथ हल्की-फुल्की मारपीट करते थे। इसके बाद गिरोह सदस्य युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले शख्स को दुष्कर्म केमामले में फंसाने की धमकी देते थे और शख्स से मोटी रकम ऐंठते थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस तरह इन लोगों ने लाजपत नगर इलाके में रहने वाले आयकर अधिकारी को दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दी और उससे आठ लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने आयकर अधिकारी से पांच लाख रुपये और मांगे तो अधिकारी ने इसकी शिकायत लाजपतनगर थाने में दर्ज कराई।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों केअनुसार गिरफ्तार सभी आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ये लोग किस-किससे ठगी कर चुके है इसको लेकर पूछताछ जारी है। बाकी युवतियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें दिल्ली व एनसीआर में दबिश दे रही थी।

अस्पताल में भर्ती नाबालिग से रेप की कोशिश

try to rape in hospitalized minor in delhi
राजधानी के अरुणा आसफ अली अस्पताल में एनीमिया रोग का उपचार करवा रही एक 13 वर्षीय किशोरी के साथ गैंग रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपी अस्पताल में सफाई कर्मचारी हैं। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक वजीराबाद इलाके की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी 12 मार्च से अरुणा आसफ अली अस्पताल की दूसरी मंजिल स्थित वार्ड में उपचार करवा रही है। 16 मार्च को किशोरी बाथरूम में गिलास धोने के लिए गई थी, उसी दौरान अस्पताल के दो सफाईकर्मी बाथरूम में घुस गए और दरवाजा बंद कर लिया।

किशोरी का आरोप है कि दोनों सफाईकर्मियों ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपियों ने उसकी पिर्टाई कर दी। इस दौरान वार्ड में मौजूद एक शख्स ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया। पकड़े जाने के डर से दोनों युवकों ने दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास किया।

वहां मौजूद तीमारदारों ने एक आरोपी वजीराबाद निवासी राज उर्फ जीतेंद्र को दबोच लिया मगर, उसका सहयोगी विकास उर्फ सोनू भागने में सफल रहा। पुलिस ने बुधवार रात सोनू को भी हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने किशोरी का मेडिकल भी करवाया। दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने किशोरी के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी ठेकेदारी पर अस्पताल की साफ-सफाई का काम करते थे।

फर्जी डॉक्टरों पर सीबीआई का फंदा

CBI's nationwide action against fake doctors
सीबीआई ने उन डॉक्टरों के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई शुरु की है जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से फर्जी कागजात बनवाकर खुलेआम प्रैक्टिस कर रहे हैं। इन डॉक्टरों ने पहले कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट (सीएसआई) से एमबीबीएस की डिग्री ली और फिर प्रैक्टिस के लिए सरकारी शर्तों को पूरा करने की कवायद में एमसीआई से नकली सर्टिफिकेट और कागजात बनावाए।

सीबीआई, एमसीआई के उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है जो इस रैकेट में शामिल हैं। अब तक ऐसे चार डॉक्टर सीबीआई के घेरे में आ गए चुके हैं। माना जा रहा है कि एक-दो दिनों में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कुछ दिनों पूर्व शिकायत मिली थी कि कुछ डॉक्टर सीएसआई देशों से पढाई करने के बाद भारत में प्रैक्टिस करने की शर्तो को पूरा करने के लिए एमसीआई से नकली कागजात बनवा रखे हैं। सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज कर बृहस्पतिवार को इसकी जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा है कि इस बावत सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर देशव्यापी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। सिन्हा के मुताबिक यह एक गंभीर मामला है क्योंकि ऐसे डॉक्टर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

भारतीय ने जीता डिजिटल एक्टिविस्ट अवॉर्ड

indian social activist won digital activist award
भारतीय पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता शुभ्रांशु चौधरी को इस साल के वर्ल्ड डिजिटल एक्टिविस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया है।

लंदन में गुरुवार को घोषित अवॉर्ड के विजेता चौधरी ने एक विश्वव्यापी वोटिंग प्रक्रिया में इंटरनेट एक्टिवि‌ज्म के दिग्गज एडवर्ड स्नोडेन और दो संस्‍थाओं को पीछे छोड़ा। लंदन की संस्‍था इंडेक्स ऑन सेंसरशिप हर साल यह अवॉर्ड देती है।

चौधरी छत्तीसगढ़ और दूसरे आदिवासी इलाकों में पिछले कई साल से सीजीनेट स्वर नामक प्रयोग से जुड़े हैं। सीजीनेट स्वर मीडिया में कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपनी बात कह सकता है, जो सीजीनेट स्वर के कंप्यूटर में रिकॉर्ड होने के बाद लोगों तक इंटरनेट और मोबाइल फोन के जरिए पहुंचती है।

इस अवसर पर चौधरी ने पुरस्कार लेने से पहले अमर उजाला से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, " दूर दराज के इलाकों में ऐसे माध्यम की जरुरत है जहां खबरें सिर्फ ऊपर से नीचे न आएं बल्कि नीचे की खबरें भी ऊपर तक पहुंचें। सीजीनेट स्वर इस दिशा में एक कारगर माध्यम साबित हुआ है। " उनका कहना है कि वे समाचार माध्यमों के लोकतंत्रीकरण के हिमायती हैं।

उन्होंने देश के बाहर शॉर्टवेव रेडियो संस्‍थाओं से मदद देने की अपील करते हुए कहा कि आज मोबाइल फोन के कारण कोई भी भारतीय चाहे वह कितने भी दूरदराज़ के इलाके में रहता हो और कोई भी भाषा बोलता हो, अपनी बात सीजीनेट स्वर के जरिए पत्रकारों, अधिकारियों और दूसरे लोगों तक पहुंच सकता है।

चौधरी ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत रायपुर के देशबंधु अखबार से की थी। वे लंबे समय तक बीबीसी में भी कार्यरत रहे। उन्होंने नक्सल समस्या पर 'उसका नाम वासु नहीं' शीर्षक से एक किताब भी लिखी है।

अजहरूद्दीन को टिकट देने पर भड़के कांग्रेसी

congress workers angry over ticket to azharuddin
कांग्रेस की ओर से राजस्थान में टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए घोषित किए गए उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन के खिलाफ टोंक जिले में सेवादल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने अजहर के खिलाफ नारे लगाए तथा उनका पोस्टर जलाकर विरोध जताया। इधर, सीकर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार स्वामी सुमेधानंद का भारी विरोध शुरू हो गया है और यहां बाजौर-पिपराली के बीच गुरूवार को कुछ युवकों ने स्वामी सुमेधानन्द की कार पर पथराव किया। बाबा रामदेव की सिफारिश पर भाजपा ने स्वामी सुमेधानंद को मौका दिया है।

अजहर का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोंक-सवाईमाधोपुर से उम्मीदवार बदलने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाहरी व्यक्ति को टिकट देने से कार्यकर्ताओं में रोष है। यदि अल्पसंख्यक के नाते टिकट देना था तो इस सीट से कांग्रेस के किसी अल्पसंख्यक नेता को टिकट दिया जा सकता था।

इधर, स्वामी सुमेधानंद को पथराव में कोई चोट नहीं आई। कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झण्डे दिखा कर अपना रोष जाहिर किया।

अमृतसर: अमरिंदर का चुनाव लड़ने से इंकार

Amrinder refused to contest the election from Amritsar
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि जब कांग्रेस के पास अच्छे स्थानीय नेता हैं तो बाहरी व्यक्ति को टिकट देने का कोई मतलब नहीं है। वह लोकसभा चुनाव लड़कर अमृतसर की जनता के साथ नाइंसाफी नहीं करना चाहते।

गौरतलब है कि अंदरूनी मतभेदों के चलते प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने चुनावी जंग में घेरने की कोशिश करते हुए उनका नाम अमृतसर सीट के लिए उछाला है।

कैप्टन सिंह ने वीरवार को कहा कि तीन सप्ताह पहले जब वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले थे तो उन्होंने मुझसे बठिंडा या अमृतसर सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी।

उसी समय मैंने उन्हें स्पष्ट कर दिया था कि उनकी पत्नी परनीत कौर पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में है ऐसे में वह चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राज्य में उनकी मौजूदगी जरूरी है लेकिन यदि वह अमृतसर सीट से लड़ते हैं तो वह एक ही निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी सीटों के उम्मीदवारों की लंबी सूची है जो चुनाव प्रचार के लिए उनसे समय मांग रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो भी वह लोगों के साथ न्याय नहीं कर सकेंगे। क्योंकि स्थानीय व्यक्ति ही ऐसा करने में सक्षम हो सकता है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अमृतसर में कांग्रेस के नेता प्रभावशाली तथा मजबूत हैं और अकाली-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी को हराने में सक्षम हैं।

अमृतसर कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है। पार्टी ने वहां से कई बार यह सीट जीती है। उन्होंने कहा कि पार्टी को अमृतसर से स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट देना चाहिए, जिसे स्थानीय मुद्दों और समस्याओं की समझ हो। अमृतसर के कांग्रेसी नेता को टिकट मिलना चाहिए और वह अवश्य जीत दर्ज करेगा।

हमारे पास हिंदू या सिख ऐसे कई उम्मीदवार हैं जो प्रतिद्वंदी को टक्कर दे सकते हैं। एजेंसी

एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.


आसाराम हुआ अस्पताल में भर्ती

Asaram admitted to hospital for insomnia and body ache
जोधपुर जेल में न्यायिक हिरासत काट रहे नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम की तबियत बृहस्पतिवार को अचानक बिगड़ गई। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें अनंत वात (शरीर में दर्द) व नींद नहीं आने की शिकायत है। आसाराम का कई दिनों से आयुर्वेद विश्वविद्यालय स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार आसाराम को सुबह चलने में तकलीफ महसूस हो रही थी। साथ ही चेहरे पर वेदना की शिकायत थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें आयुर्वेद अस्पताल में भर्ती कर लिया। बीमारी को देखते हुए उन्हें सात दिनों के लिए भर्ती किया गया है।

अब यहां उनका पंचकर्म विधि से इलाज किया जाएगा। जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि अदालत ने आसाराम के इलाज का आदेश दिया है। चिकित्सकों ने गंभीर परेशानी बताते हुए उन्हें भर्ती किया है।

आसाराम के 119 समर्थक गिरफ्तार
आसाराम की पेशी के दौरान कई स्थानों पर हुड़दंग मचाने वाले 76 महिलाओं सहित 119 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आसाराम को कड़ी सुरक्षा के बीच बख्तरबंद वाहन से दोपहर में कोर्ट लाया गया था, तभी कारागार से अदालत परिसर तक रास्ते में समर्थक पुलिस काफिले के पीछे दौड़ते और उत्पात मचाते रहे।