Sunday, February 2, 2014

नीतीश की पार्टी में मचा घमासान

Shivanand tiwari said arrogant to nitish kumar
दूसरी बार राज्य सभा में भेजने से इनकार किए जाने से खफा जनता दल यूनाइटेड नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अहंकारी करार दिया है और कहा है कि उनकी पार्टी में उनसे असहमत लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।

जनता दल यूनाइटेड की बिहार इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को भेजे जवाब में तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार अहंकारी व्यक्ति हैं और सिर्फ 'मैं' में विश्वास करते हैं। उनकी हां में हां मिलाने से इनकार करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।

हाल में पार्टी में नीतीश को लेकर टकराव से असंतुष्ट शिवानंद तिवारी ने कहा कि सिर्फ नीतीश कुमार के भारी अहंकार की वजह से राज्यसभा के लिए उनका दूसरी बार नामांकन नहीं हो रहा है।

यही हाल दूसरे बेकसूर नेताओं एनके सिंह और सबीर अली का हुआ। मुझे इसका दुख है।

तिवारी ने सिंह के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें कहा गया था कि राज्यसभा में पार्टी के वर्तमान सांसदों के बजाय तीन नए लोगों को भेजने का फैसला उनका था। इसे नीतीश ने समर्थन भर दिया था।

उन्होंने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह ऐसा करके सिर्फ नीतीश का बचाव करना चाह रहे हैं। जबकि नीतीश के काम करने के तानाशाही अंदाज का सबको पता है।

तिवारी ने कहा उन्होंने सिंह को� लोकसभा चुनाव न लड़ने की अक्षमता के बारे में बता दिया था। एनके सिंह ने भी अपनी कैफियत दी थी।

उनके लिए बांका से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी पुतुल सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ना संभव नहीं थी। इसके बावजूद पार्टी हम दोनों को लोकसभा चुनाव लड़वाने पर उतारू है।�

उत्तर-पूर्व की दो युवतियों से मारपीट

shame on delhi, attack on north east girls
कोटला मुबारकपुर मामले में 10:35 बजे पुलिस को सूचना मिली थी, रात को युवती का मेडिकल कराकर उसी दिन मामला दर्ज कर लिया गया था। बाद में एक अन्य पीड़ित युवती के बयान के बाद 29 जनवरी को लूटपाट, छेड़छाड़, एससी-एसटी एक्ट की धाराओं को एफआईआर में जोड़ा गया है। कुत्ते के मालिक प्रेमचंद को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

- राजन भगत, प्रवक्ता, दिल्ली पुलिस

दिल्ली के लाजपत नगर में नीडो तानियन की रहस्यमय मौत के बाद अब कोटला मुबारकपुर में उत्तर-पूर्व की ही दो युवतियों के साथ छेड़छाड़, मारपीट व नस्लीय टिप्पणी करने मामला सामने आया है।

मामूली बात पर दोनों युवतियों से लूटपाट करने के बाद पिटाई की गई। दोनों को बचाने आए उत्तर-पूर्व के तीन युवकों को भी नहीं बक्शा गया।

आरोप है कि युवतियों को पुलिस ने रात भर थाने में बिठाए रखा और उत्तर-पूर्व की छात्र यूनियन के दखल के बाद अगले दिन इसमें एफआईआर दर्ज की गई।

वहीं, पुलिस ने रविवार को मामले में एक आरोपी प्रेमचंद (32) को गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर-पूर्व छात्र एसोसिएशन थंककुल स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अथोट शिंगलई ने बताया कि मणिपुर निवासी 25 वर्षीय युवती सोमा (बदला नाम) कोटला मुबारकपुर में रहती है।

24 जनवरी को रात 9:15 बजे वह मणिपुर की एक अन्य युवती की दुकान पर सामान खरीदने गई थी। वहां एक युवक कुत्ता घुमा रहा था। सोमा का कुत्ते के पट्टे में पैर फंस गया। कुत्ते ने उसे काटने का प्रयास किया तो सोमा ने लात मार दी।

आरोप है कि इस बात पर कुत्ते के मालिक ने बुरा भला कहना शुरू कर दिया। सोमा पर नस्लीय टिप्पणी करने के अलावा अश्लील बातें की गईं। विरोध करने पर पीटा भी गया।

इस बीच आरोपी के कई साथी वहां आ गए। सोमा और दुकानदार युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने दोनों पर हमला कर दिया। युवतियों की मदद के लिए आए उत्तर-पूर्व के तीन युवकों को भी पीटा गया।

अथोट के मुताबिक, आरोपियों ने सोमा से सात हजार रुपये, मोबाइल फोन, एटीएम और ड्राइविंग लाइसेंस लूट लिया। रात 10:35 बजे पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया।

दोनों युवतियों को रात भर थाने में बिठाए रखा गया। उत्तर-पूर्व के नोडल ऑफिसर और संयुक्त आयुक्त रोबिन हिब्बू को मामले की सूचना दी गई। उनके दखल के बाद 25 जनवरी को हल्की धाराओं (323, 509, 352,34) में मामला दर्ज किया गया।

नौकरी नहीं मिली तो मुख्यमंत्री पर चलाया थप्पड़

Try to slapping to CM of haryana bhupender singh Hooda
पानीपत में रोड शो के दौरान रविवार को एक युवक ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को माला पहनाने के बहाने थप्पड़ मारने की कोशिश की।

हालांकि एसपी सतीश बालन ने थप्पड़ मारने की बात को खारिज कर दिया है। युवक नौकरी न मिलने से हताश था और उसकी शिनाख्त गोहाना के कमल के रूप में हुई है।

पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा तोड़ने समेत कई धाराओं के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवक को डिप्रेशन का शिकार बताया है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को सिविल अस्पताल में योजनाओं की सौगात देकर नई सब्जी मंडी में शहरी विधायक बलबीर पाल शाह की ओर से आयोजित धन्यवाद सम्मेलन में जा रहे थे।

hudda road

सनौली रोड पर रोड शो के दौरान एक जूस कार्नर के पास युवक ने सीएम को माला डालने के बहाने थप्पड़ मारने की कोशिश की।

सीएम इस वाकये से हक्के बक्के रह गए। सीएम की सुरक्षाकर्मियों ने युवक को वहीं दबोच लिया और उसको थाना शहर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गोहाना का निकला युवक
पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान गोहाना के कमल के रूप में हुई है। उसका पिता गोहाना में चाय का काम करता है। कमल खुद बीएससी पास है और उसका भाई भी बीएससी पास है।

कमल व उसके भाई दोनों ने सरकारी नौकरी के लिए कई आवेदन किया, लेकिन दोनों में से किसी की भी नौकरी नहीं लग सकी।

सीएम ने माफ किया
मुख्यमंत्री के राजनीति सलाहकार प्रो, वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम ने बदसलूकी करने वाले युवक को माफ कर दिया है। उन्होंने कहा है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। पुलिस से उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न करने को निर्देश दिया है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


सियासी अखाड़े में मुलायम को मोदी की पटखनी

modi rally in meerut
यूपी में रैली के ‌जरिए चल रही मुलायम-मोदी की सियासी कुश्ती में मोदी ने मुलायम पर उन्हीं का दांव खेल दिया।

मोदी ने मुलायम के ही एक बयान को उठाकर कुछ ऐसा घुमाया कि अपने ही दांव में मुलायम चारों खाने चित हो गए।

बजट पर फंस गए मुलायम
बीते दिनों सपा सुप्रीमो मुलायम ने बयान दिया था कि यूपी में तो समाज कल्याण का बजट ही गुजरात के कुल बजट से ज्यादा है। मुलायम ने सोचा था इस पर वाहवाही मिलेगी, लेकिन मोदी ने बाजी मार ली।

मोदी ने तंज कसते हुए कहा, 'नेताजी, ये आपने गलती से सच बोल दिया। हां, मेरे गुजरात का कुल बजट आपके समाज कल्याण के ‌बजट से कम है। लेकिन, फिर भी वहां तो लोग खुश हैं। अब गुजरात दंगा मुक्त प्रदेश है। आपके यूपी में लोग बर्बाद क्यों हैं?'

मोदी का इतना कहना था कि रैली में मौजूद जनसमूह में खुशी की लहर सी दौड़ गई।

मोदी ने मेरठ की शंखनाद रैली में उत्तर प्रदेश की सपा सरकार को दंगा कराने वाली पार्टी करार देते हुए जबरदस्त हमले बोले।

मोदी ने कहा कि इस प्रदेश में इतनी क्षमता होने के बावजूद यहां लगातार‌ सिर्फ अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है।

उन्होंने बताया कि मुलायम के यूपी में आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध में 240 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसी तरह उन्होंने कई और एक्ट का हवाला देते हुए यूपी की कानून व्यवस्‍था पर सवाल खड़े किए।

इस बार मां नहीं, बहन और बेटी
यूपी की अपनी पुरानी सभी रैलियों में मोदी यूपी की मां की बात करते थे, इस बार उन्होंने यूपी की बहन और बेटी से लोगों का दिल छूने की कोशिश की। मोदी ने कहा कि यूपी में बहन-बेटियां सुरक्षित महसूस नहीं करतीं। यहां गुंडों का राज है। यूपी दंगों का प्रदेश बन चुका है।

मोदी ने कहा कि अगर मेरे हाथ में सत्ता आई तो मैं उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त प्रदेश बना दूंगा।

भ्रष्टाचार का गढ़ है यूपी
मोदी ने यूपी में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने और उसे हर किसी से जोड़ने के लिए बड़ी-बड़ी बात नहीं की। मोदी ने युवाओं की दुखती रग पर हाथ रख दिया। उन्होंने युवाओं से पूछा कि क्‍या यहां किसी को बिना सिफारिश के नौकरी मिल पाती है। इस पर हुजूम से नहीं की आवाज आई।

मोदी ने कहा कि यही वजह है कि यहां इतना भ्रष्टाचार है। इंटरव्‍यू की व्यवस्‍था खत्म करके गुजरात के मॉडल पर ही सरकारी नौकरी देनी चाहिए।

फिर किया पूरा होम वर्क
मोदी ने हमेशा की तरह मेरठ में ही वहां के स्‍थानीय मुद्दों को बखूबी उठाया। उन्होंने स्‍थानीय सड़कों से लेकर एयरपोर्ट और हाईकोर्ट की मांग को जायज ठहराते हुए लोगों के भवनात्मक पक्ष को आसानी से छू लिया।

उसके बाद मोदी ने गन्ना किसानों की समस्याओं को गंभीर चर्चा का रूप देते हुए सपा सरकार की खराब नीतियों को ‌इसके इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

मोदी की मेरठ रैली का पूरा अपडेट

modi in meerut
03.16 PM मोदी ने मेरठ की धरती पर नया नारा द‌िया। मोदी ने कहा क‌ि गरीब की रोटी के ल‌िए कमल ख‌िलना जरूरी है।

03.15 PM नरेंद्र मोदी ने कहा क‌ि 2014 में भारत का भाग्य बदलेगा।

03.15 PM मोदी ने कांग्रेस पर व्यंग्य कसते हुए कहा ‌क‌ि कांग्रेस से सवाल कुछ पूछो वो जवाब कुछ और देते हैं।

03.12 PM मोदी ने सोन‌िया पर करारा हमला करते हुए कांग्रेस को सबसे ज्यादा जहरीली पार्टी बताया।

03.10 PM मोदी ने सोन‌िया को जवाब देते हुए कहा क‌ि अगर सत्ता जहर है तो सबसे ज्यादा जहर क‌िसने प‌िया है और कौन जहर की खेती कर रहा है।

03.06 PM मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र से सवाल उठाए।

03.04 PM मोदी ने बातों ही बातों पर आम आदमी पार्टी पर न‌िशाना साधा और अफ्रीका की मह‌िलाओं के संग हुए दुर्व्यवहार की आलोचना की।

03.01 PM मोदी ने पूर्वोत्तर के छात्र नीडो तान‌ियान की मौत पर केंद्र सरकार पर न‌िशाना साधा।

03.00 PM मोदी ने सरस्वती व‌िद्या मंद‌िर चलाने वालों का अभ‌िनंदन करते हुए कांग्रेस पर न‌िशाना साधा।

02.59 PM मोदी बोले, अगर भाजपा को द‌िल्ली की गद्दी पर बैठाओगे तो त‌िजोरी पर क‌िसी पंजे को पड़ने नहीं दूंगा।

02.59 PM मुलायम स‌िंह यादव पर न‌िशाना साधते हुए मोदी ने पूछा क‌ि बजट का पैसा जाता कहा हैं?

02.58 PM नरेंद्र मोदी ने कहा क‌ि आज गुजरात दंगा मुक्त प्रदेश है।

02.56 PM नरेंद्र मोदी ने कहा क‌ि हम उत्तरप्रदेश को दंगा मुक्त प्रदेश बनाकर देंगे।

02.55 PM दंगों पर बोलते हुए मोदी ने मेरठ और अहमदाबाद को एक सा शहर बताया।

02.54 PM मोदी ने भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी को समाज-व‌िरोधी पार्टी बताया।

02.52 PM राज्य की सपा सरकार पर न‌िशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

02.51 PM मोदी ने पश्च‌िमी उत्तर प्रदेश के गन्ना क‌िसानों की बुरी हालत पर राज्य सरकार पर न‌िशाना साधा।

02.50 PM अपने भाषण के दौरान मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण स‌िंह और क‌िसान नेता महेंद्र स‌िंह ट‌िकैत की तारीफ की।

02.46 PM मोदी ने कहा क‌ि केंद्र में प्रदेश के नेता होते हुए भी मेरठ को एयरपोर्ट नहीं म‌िल पा रहा है।

02.45 PM मोदी ने भाषण के दौरान पश्च‌िमी उत्तर प्रदेश के नेता अजीत स‌िंह पर न‌िशाना साधा।

02.40 PM उत्तरप्रदेश में ब‌िजली की कटौती के ल‌िए मोदी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर न‌िशाना साधा।

02.37 PM मोदी ने भाषण के दौरान कांग्रेस पर 1857 की क्रांत‌ि की गाथाओं को दबाने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा क‌ि कांग्रेस ने वीर बल‌िदान‌ियों का सम्मान नहीं क‌िया।

02.36 PM मोदी ने मौजूद लोगों की भीड़ को देख कर कहा क‌ि जैसे केसर‌िया लहरा रहा हो।

02.35 PM मोदी ने भाषण के दौरान कमल और रोटी का नया नारा द‌िया।

02.31 PM मोदी ने भाषण शुरू करने से पहले मेरठ की धरती की तारीफ की। मेरठ की धरती को बल‌िदान की भूम‌ि बताया।

02.30 PM भाषण के दौरान रैली में मौजूद लोग मोदी मोदी के नारे लगा रहे हैं

02.25 PM भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का भाषण शुरू।

02.15 PM नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच गए हैं।

01.53 PM मेरठ पहुंचे मोदी, आसमान में मोदी के हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट।

01.16 PM माना जा रहा है कि थोड़ी ही देर में नरेंद्र मोदी भी पहुंचने वाले हैं।

01.15 PM बीजेपी के कई नेता मंच पर हैं और कई नेता पहुंचने वाले हैं।

12.21 PM मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह भी अपने परिवार के साथ मंच पर मौजूद हैं। अब साफ हो चुका है कि वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।

12.20 PM मोदी के खास अमित शाह मंच पर पहुंच चुके हैं।



11.19 AM दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच नरेंद्र मोदी के पहुंचने की उम्मीद।

10.57 AM पश्चिमी यूपी के तमाम कद्दावर बीजेपी नेता भी रैली स्थल पर पहुंच चुके हैं।

modi manch

















10.56 AM हजारों लोग अभी से ही मोदी को देखने और सुनने के लिए पहुंच चुके हैं।

09.23 AM मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह आज हो सकते हैं बीजेपी में शामिल।

09.14 AM खबरों के मुताबिक मोदी सुरक्षा के सात घेरों में रहेंगे।

09.14 AM पटना रैली जैसी कोई घटना ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

09.12 AM मीडिया का भी एक बड़ा जमावड़ा रैली स्थल पर है। देश-विदेश की मीडिया मोदी की रैली की कवरेज के लिए पहुंची है।

09.11 AM बीजेपी की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस रैली में करीब 10 लाख लोग जुट सकते हैं।

08.58 AM जाटलैंड के नाम से मशहूर वेस्ट यूपी में बीजेपी के पास मात्र दो लोकसभा सीटें हैं ऐसे में यकीनन मोदी की ये रैली कई मायनों में महत्वपूर्ण है।

08.58 AM माना जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में हुए दंगे ने वेस्ट यूपी में राजनीतिक समीकरणों को पलट दिया है और नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं।

08.58 AM गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए दंगों के बाद से यूपी सरकार बीजेपी के निशाने पर है और वो इसके लिए सरकार को दोषी ठहराती रही है। वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी भी दंगों का दोष बीजेपी पर मढ़ती रही है।

08.57 AM आपको बता दें कि यूपी में मोदी की ये सातवीं रैली है। मुजफ्फरनगर दंगों के बाद इस रैली को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

08.57 AM बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में रैली करेंगे। इस रैली के लिए तगड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।

दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों पर हमला

shame on delhi, attack on north east girls
राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

नाइजीरियाई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी का मामला अभी थमा भी नहीं कि दिल्ली में दो और महिलाओं पर कथित नस्लीय टिप्पणी करने का मामला सामने आया है।

लाजपत नगर में नार्थ ईस्ट के एक छात्र और अरूणाचल प्रदेश के विधायक के बेटे की पिटाई से मौत के बाद अब पूर्वोत्तर की दो लड़कियों ने पिटाई और नस्लीय टिप्पणी का मामला कोटला मुबारकपुर थाने में दर्ज कराया गया है।

मणिपुर की रहने वाली दो महिलाओं ने इलाके के ही कुछ बदमाशों पर टिप्पणी करने और मारपीट का आरोप लगाया है।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने पहले तो मामला दर्ज करने में आनाकानी की, लेकिन आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद केस दर्ज कर लिया गया। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना 25 जनवरी रात 9 बजे के आसपास की है। पास के ही एक मॉल में काम करने वाली महिला पालतू कुत्ते के साथ इलाके के ही एक दुकान पर खरीदारी करने गई थी। ये दुकान आरोप लगाने वाली दूसरी महिला की बताई जा रही है।

आरोप है कि पहले तो बदमाशों ने महिला के कुत्ते को छेड़ा और फिर विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट की साथ ही उस पर नस्लीय टिप्पणी भी की।

11 रुपए कमाने वाला गरीब नहीं!

a person not poor at Rs 11 per day says modi govt
योजना आयोग के उपाध्याक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के बाद अब गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबों का मजाक उड़ाया है। उनकी सरकार के अनुसार, अगर गांव में रहने वाला व्यक्ति 11 रुपए और शहर का व्यक्ति 17 रुपए रोज कमाता है तो वह गरीब नहीं है।

राज्य सरकार ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को जा‌री किए एक पत्र में कहा है कि हर महीन 324 रुपए कमाने वाले ग्रामीण और 501 रुपए कमाने वाले शहरी को गरीबी रेखा से ऊपर रखा जा सकता है।

राज्य सरकार ने 16 दिसंबर को यह पत्र जारी किया था।

इसको लेकर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से इस पर टिप्पणी करने को कहा है।

गौरतलब है ‌कि 2011 में योजना आयोग के उपाध्याक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा ‌था कि 32 रुपए कमाने वाला शहरी और 26 रुपए कमाने वाला ग्रामीण गरीब नहीं है। उस समय भाजपा समेत विरोधी दलों ने इस पर शख्त ऐतराज जाताया था।

मां ने दो लाख में बेटी ‌को बेच दिया

up police arrests six women for human trafficking in deoria district
शादी के बहाने एक महिला ने अपनी बेटी को दो लाख रुपए में बेचने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के शोर करने पर मोहल्ले वालों ने खरीदने आईं महिलाओं को घेर लिया और पिटाई की। इस दौरान दो युवक भाग गए।

सूचना पर पुलिस ने छह महिलाओं को हिरासत में ले लिया। घटना उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र का है।

मझौलीराज में एक महिला ने अपनी सहेली के माध्यम से बेटी का सौदा दो लाख रुपए में मऊ जिले के शहादतपुरा की कुछ महिलाओं से कर दी थी। कुछ दिन पूर्व युवती को दिखाने के लिए उसकी मां और सहेली मऊ लेकर गईं।

एक जीप से चार महिलाएं और दो युवक शनिवार दोपहर उसके घर पहुंचे। वे बातचीत के बाद युवती की मां को कपड़े और कुछ रुपए दिए। इस दौरान शादी के बहाने बेचने की भनक युवती को लग गई। जीप में बैठाने पर युवती शोर करने लगी। इसके बाद वहां मोहल्ले वालों की भीड़ जुट गई। जब हकीकत सामने आई तो लोग दंग रह गए।

युवती को खरीदने के लिए शहादतपुरा निवासी किरण, चित्रा, ऊषा और फूलमती आई थीं। लोगों ने इन्हें घेर लिया और पिटाई की। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच मौका पाकर इन महिलाओं के साथ आए दो युवक भाग निकले।

मौके पर पहुंची पुलिस ने खरीदने और बेचने वाली महिलाओं को हिरासत में ले लिया। इस बाबत इंस्पेक्टर बीबी सिंह ने बताया कि युवती को खरीदने वाली सभी महिलाएं पेशेवर हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

'केजरीवाल महिलाओं को इंसान नहीं मानते'

huminity within aap is dead says madhu bhaduri
आम आदमी पार्टी में बगावत के सुर थमते नजर नहीं आ रहे हैं। विधायक विनय कुमार बिन्नी के बाद 'आप' की संस्‍थापक सदस्य मधु भादुड़ी ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

भादुड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार अपने वादों से मुकर गई है। उनकी सरकार में इंसानियत ने दम तोड़ा है। ठंड से लोगों की मौतें हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल ने 300 रैन बसेरे बनाने का ऐलान क‌िया था तब उन्होंने सुझाव दिया था कि इतनी जल्दी रैन बसेरे नहीं बन पाएंगे। तब तक स्कूलों को ही रात में रैन बसेरे के रूप में प्रयोग में लाया जाए, दिन में पढ़ाई हो। लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि आप में महिलाओं को इंसान नहीं समझा जाता है। खिड़की एक्सटेंशन में उस रात महिलाओं का अपमान किया गया। केजरीवाल सरकार में इंसानियत दम तोड़ रही है।

वह पार्टी की तीन प्रमुख समितियों में शामिल हैं। वह इससे इस्तीफा दे सकती हैं।

लोकसभा से पहले नीतीश की पार्टी में मचा घमासान

Shivanand tiwari said arrogant to nitish kumar
दूसरी बार राज्य सभा में भेजने से इनकार किए जाने से खफा जनता दल यूनाइटेड नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अहंकारी करार दिया है और कहा है कि उनकी पार्टी में उनसे असहमत लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।

जनता दल यूनाइटेड की बिहार इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को भेजे जवाब में तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार अहंकारी व्यक्ति हैं और सिर्फ 'मैं' में विश्वास करते हैं। उनकी हां में हां मिलाने से इनकार करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। �

हाल में पार्टी में नीतीश को लेकर टकराव से असंतुष्ट शिवानंद तिवारी ने कहा कि सिर्फ नीतीश कुमार के भारी अहंकार की वजह से राज्यसभा के लिए उनका दूसरी बार नामांकन नहीं हो रहा है। यही हाल दूसरे बेकसूर नेताओं एनके सिंह और सबीर अली का हुआ। मुझे इसका दुख है।

तिवारी ने सिंह के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें कहा गया था कि राज्यसभा में पार्टी के वर्तमान सांसदों के बजाय तीन नए लोगों को भेजने का फैसला उनका था। इसे नीतीश ने समर्थन भर दिया था।

उन्होंने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह ऐसा करके सिर्फ नीतीश का बचाव करना चाह रहे हैं। जबकि नीतीश के काम करने के तानाशाही अंदाज का सबको पता है।

तिवारी ने कहा उन्होंने सिंह को� लोकसभा चुनाव न लड़ने की अक्षमता के बारे में बता दिया था। एनके सिंह ने भी अपनी कैफियत दी थी।

उनके लिए बांका से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी पुतुल सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ना संभव नहीं थी। इसके बावजूद पार्टी हम दोनों को लोकसभा चुनाव लड़वाने पर उतारू है।�

TET: पढ़िए, कितने नंबर पर होगा सेलेक्‍शन

82 marks candidate to select for TET
अगर आपके नंबर 82 हैं तो आप टीईटी के लिए चयनित कर लिए जाएंगे। इसकी तैयारी अब शासन स्तर पर कर ली गई है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अभी तक 83 अंक पर पास माना जाता है।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से स्थिति स्पष्ट होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग इस संबंध में शीघ्र ही संशोधित शासनादेश जारी कर देगा।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया गया है।

यह परीक्षा 150 अंकों की होती है। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी यानी 90 अंक प्राप्त होने पर पास किया जाता है।

अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक स्वयं तथा नि:शक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों को 55 फीसदी यानी 83 अंक मिलने पर पास माना जाता है।

टीईटी पास आरक्षित वर्ग के कुछ अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताते हुए यह तर्क दिया था कि 150 अंक में 55 फीसदी साढ़े 82 अंक बैठता है।

इसलिए राज्य सरकार को 82 अंक पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ही पास मानना चाहिए। एक अंक से फेल होने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने शासन में प्रत्यावेदन देने के साथ एनसीटीई में भी प्रत्यावेदन दिया था।

एनसीटीई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी यदि 82 अंक पाते हैं तो उन्हें पास मान लेना चाहिए।
बेसिक शिक्षा विभाग इसके आधार पर ही संशोधित आदेश जारी करेगा।

भोपाल: ख़ौफ की वजह बनी पुलिस की मॉरल पुलिसिंग

moral policing
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के चिनार पार्क के नज़ारे आजकल कुछ बदले से है। यहां दोपहर में नज़र आने वाली लड़के-लड़कियों की भीड़ अब काफ़ी कम हो चुकी है। अलबत्ता चेहरे को दुपट्टे से छुपाये कुछ लड़कियां जरूर लड़कों के साथ मौजूद है। शहर के नौजवान लड़के लड़कियों में आजकल "निर्भया पेट्रोलिंग मोबाइल" का ख़ौफ छाया हुआ है।

लड़कियों की हिफाज़त के नाम पर शुरू की गई निर्भया पेट्रोलिंग मोबाइल ने अब शहर के ज्यादातर पार्कों और सार्वजनिक स्थानों में बैठे लड़के- लड़कियों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

भोपाल महिला पुलिस के द्वारा चलाई जा रही निर्भया पेट्रोलिंग मोबाइल ने कुछ वक़्त पहले इस पार्क में अचानक धावा बोल दिया, जिससे यहां बैठे लड़के लड़कियों में अफरातफ़री मच गई।

कुछ तो पार्क से भागने में कामयाब हो गए लेकिन जो लड़के पकड़ में आये उनसे उठक-बैठक लगवाई गई और लड़कियों से उनके परिवार वालों से बात कराई गई।

भोपाल निर्भया मोबाइल पेट्रोलिंग मोबाइल

इस अभियान का निशाना बने समीर ने बीबीसी को बताया, "आज के वक़्त में लड़के और लड़कियों की दोस्ती आम है और कोई गुनाह भी नही है। लेकिन इस तरह से आकर पूछताछ करना और उसके बाद हमसे बदतमीज़ी करने का अधिकार इन्हें किसने दिया है। हम पार्क में बैठकर बातचीत ही कर रहे थे, कोई ग़लत काम तो नही कर रहे थे।"

निर्भया पेट्रोलिंग मोबाइल की शुरुआत दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई युवती की याद में भोपाल में 16 दिसंबर, 2013 को की गई थी। इसका मक़सद शहर में महिलाओं और लड़कियों के ख़िलाफ हो रहे अपराधों पर रोक लगाना और अपराध के स्थान पर फ़ौरन पहुंचकर अपराधी को गिरफ़्तार करना था।

इस टीम की मदद लेने के लिये इनके नंबर लोगों को उपलब्ध कराए गए ताकि किसी भी अनहोनी के वक्त इन्हें बुलाया जा सकें। ये टीम सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक गश्त करती है और इसमें छह महिलायें शामिल है।

भटकाव

लेकिन अब ये टीम अपने मक़सद से भटकती हुई नज़र आ रही है। चिनार पार्क में दुपट्टे से मुंह छुपाए बैठी एक लड़की ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा, " जब सड़क पर लड़के लड़कियों को छेड़ते है या बदतमीज़ी करते है, तब हमें ये फ़ोर्स नज़र नही आती है। लेकिन हां पार्क या किसी स्थान में लड़के और लड़कियां दिख जाएं तो ये उनके ख़िलाफ़ फ़ौरन कारवाई करती है।"

बालाघाट से पढ़ाई के लिये आई सुमन किशोर भी हाल में निर्भया पेट्रोलिंग का निशाना बन चुकी है। वो कहती है, " मेरे चेहरे से कपड़ा हटवाया गया और उसके बाद मेरे साथ पूछताछ की गई जैसे मैंने कोई चोरी की हो।"

बलात्कार के विरोध में प्रदर्शन

निर्भया पेट्रोलिंग मोबाइल की अगुवाई कर रही नमिता साहू कहती है, "हम किसी भी तरह से उन्हें परेशान नहीं कर रहे है, लेकिन हमारी कोशिश होती है कि अगर कोई लड़की ऐसे स्थान पर बैठी है जहां उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है तो हम उसे वहां से हटवाते है।"

दूसरी ओर भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीनिवास वर्मा का कहना है कि इस गश्ती दल को समझा दिया गया है कि किसी को बेवजह परेशान न किया जाए।

श्रीनिवास वर्मा ने बीबीसी को बताया, "हमने उन्हें बुला कर बताया है कि पुलिस का काम किसी भी तरह से मॉरल पोलिसिंग का नहीं है। अगर लड़के-लड़कियां पार्क या दूसरे सार्वजनिक स्थान में बैठे हुए हैं तो पुलिस को इससे दिक़्कत नहीं होनी चाहिए।"

नाराज़गी

निर्भया पेट्रोलिंग मोबाइल के कामकाज से मध्य प्रदेश महिला आयोग भी नाराज़ है। महिला आयोग की अध्यक्ष उपमा राय कहती है, "न तो ये इनका काम है और न ही इन्हें इसका अधिकार है। पुलिस बल अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहा है। हमारे पास कोई भी शिकायत आती है तो हम तुरंत इनके ख़िलाफ कारवाई करेंगे।"

कुछ लोग पुलिस की इस कारवाई का समर्थन कर रहे है। संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी कहते है, "निर्भया पेट्रोलिंग मोबाइल' बहुत अच्छा काम कर रही है। मुझे लगता है कि जिस तरह युवा जोड़े शहर के पार्कों में अलिंगन करते नज़र आते हैं, उससे बुजुर्गों के लिए वहां जाना मुश्किल होता जा रहा है।"

bhopal

बलात्कार में अव्वल

देश में सबसे अधिक बलात्कार मध्यप्रदेश में होते हैं। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आकड़ों से पता चलता है कि 2012 में देश भर में बलात्कार के 24,923 मामले सामने आए थे। इन में से 3,425 मामले अकेले मध्य प्रदेश के है।

सामाजिक कार्यकर्ता रोली शिवहरे कहती है, "मध्य प्रदेश कई वर्षों से महिलाओं के ख़िलाफ अपराधों में नंबर वन बना हुआ है। लेकिन सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। कुछ गंभीर कदम उठाने के बजाए यहां के मंत्री लड़कियों के कपड़ों को ही इसके लिए जिम्मेदार मानते आए है।"

काशी में बनेगा BJP का चुनावी ब्लूप्रिंट

BJP election strategy will be finalised in sangh meeting
लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का असली खाका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की काशी में 12 से 16 फरवरी तक चलने वाली बैठक में ही खींचा जाएगा।

उसी के आधार पर आगे की कार्ययोजना बनेगी। बैठक में 14 फरवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण होगा। इस दिन संघ परिवार के सभी संगठनों के प्रदेश प्रमुख संघ प्रमुख मोहन भागवत के सामने होंगे।

इसी बैठक में संघ की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए लोगों का फीडबैक भी रखा जाएगा। साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श होगा।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा के बारे में जमीनी जानकारी जुटाने के लिए संघ की तरफ से लगाए गए लोगों को इस बैठक में पूरे फीडबैक के साथ पहुंचने को कहा गया है।

इस फीडबैक के आधार पर संघ अपने निष्कर्ष निकालेगा। साथ ही उन सीटों को चिह्नित करेगा जो पार्टी के लिए अब भी चुनौती बने हुए हैं।

दावेदारों से लेकर विभिन्न सीटों के समीकरणों की स्थिति पर संघ के लोगों का आकलन भी इसी बैठक में रखा जाएगा।

फिर उस पर भाजपा के लोगों से बातचीत की जाएगी। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) राकेश जैन को भी बुलाया गया है।

प्रत्याशियों के पैनल को देंगे अंतिम रूप

बैठक में भाजपा के फीडबैक और संघ की तरफ से जुटाए गए फीडबैक को सामने रखकर यूपी में संघ परिवार के प्रमुख लोगों से बातचीत की जाएगी। वहीं भाजपा की तरफ से तैयार की गई दावेदारों की रिपोर्ट की समीक्षा भी होगी। इसी के साथ प्रत्याशियों के पैनल को लगभग अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

बताया जाता है कि वैसे तो भाजपा के प्रमुख केंद्रीय नेता और प्रदेश प्रभारी अमित शाह संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ इस सिलसिले में काफी चर्चा कर चुके हैं।

पार्टी की तरफ से जुटाए गए तथ्य और फीडबैक से भी उन्हें अवगत करा चुके हैं।

पर, काशी बैठक का महत्व इसलिए है कि किसी दावेदार पर यदि संघ परिवार के किसी संगठन के बारे में कोई जानकारी आती है तो जरूरी होने पर संशोधन कर लिया जाए।

साथ ही विभिन्न संगठनों के बीच चुनाव के दौरान तालमेल, समन्वय और भूमिका का भी खाका खींचा जा सके।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आगे 'नतमस्तक' हुई कांग्रेस

congress bow in front of harish rawat
ऑपरेशन उत्तराखंड में कांग्रेस की हनक तार-तार हुई है। हरीश रावत को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने में कांग्रेस को कई जगहों पर समझौता और झुकना पड़ा।

नई सरकार का भविष्य खतरे में
कांग्रेस विधायकों ने परंपरागत ढंग एक लाइन का प्रस्ताव पास कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकार जरूर दे दिया लेकिन विधानमंडल दल की बैठक में पर्यवेक्षकों व प्रभारी के सामने जो कुछ हुआ वह नई सरकार के भविष्य के लिए भी खतरे की घंटी है।

पढ़ें, रावत जी! सपनों का सौदागर नहीं बाजीगर बनना होगा

खुलेआम मांग रखने वाले सहयोगियों को समझाने में कम समय लगा जबकि अपने विधायकों को समझाने में दिग्गज दर्नादन द्विवेदी, अंबिका सोनी और गुलाम नबी आजाद के पसीने छूट गए।

पढ़ें, उत्तराखंड के नए सीएम के बारे में जानिए सबकुछ

दो साल पहले जो हरीश रावत अपने समर्थक विधायकों का संख्या बल दिखा रहे थे उन्हें भी विधायकों के संख्या बल के आगे नतमस्तक होना पड़ा। कांग्रेस के33 विधायकों में 22 का आंकड़ा हरीश रावत और पर्यवेक्षकों को परेशान करने के लिए काफी था।

पढ़ें, तो सतपाल महाराज से बाल-बाल बची रावत की कुर्सी

हरीश रावत को प्रदेश के विकास के साथ अभी खुद केलिए जगह बनानी होगी। उन्हें अपनों केसाथ उन्हें भी संतुष्ट करकेदिखाना होगा जो खुलकर सामने आ गए हैं।

शीर्ष नेतृत्व से कई जगहों पर चूक
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से कई जगहों पर चूक हुई है। जिस तरह हरीश रावत के भारी विरोध के बाद भी आलाकमान ने विजय बहुगुणा का नाम तय कर भेजा था और एक लाइन में उसे पारित कराया। वैसा हरीश रावत के साथ नहीं हुआ।

पढ़ें, बहुगुणा कैबिनेट से हरीश रावत ने बनाई अपनी 'ब्रिगेड'

विधानमंडल दल की बैठक में जाने से पहले तक यह बात हर स्तर पर छुपाकर रखने की कोशिश हुई। जो सबको पता थी। दौड़ में शामिल नेताओं को भी आखिर तक यह आस बनी रही कि शायद विधानमंडल दल की बैठक में उन्हें मान्यता मिल जाए।

नेतृत्व परिवर्तन पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से नहीं लिया गया। एक महीने पहले जिन विधायकों की चिट्ठी दिल्ली पहुंची थी न तो उनके पूछताछ हुई न ही बात। जब सुबह सभी विधायक फिर एक जगह जुटे उसे भी नजरअंदाज कर दिया गया।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


'आंख दिखाता था, उनमें तेजाब डाल दो'

bihar acid attack followup
मंगलवार 21 जनवरी की रात बिहार के सुपौल जिले में महादलित समुदाय के एक युवक की आंखों में कथित रूप से तेज़ाब डालने का मामला सामने आया था। रंजीत सादा का कहना है कि जब वो अपने घर से निकले थे तो उन्हें कहीं से भी इल्म नहीं था कि अगले कुछ घंटे जिंदगी के सबसे ख़ौफ़नाक और दर्दनाक पलों से उन्हें रूबरू कराएंगे।

मज़दूरी मांगने की सज़ा

रंजीत सुपौल जिले के किशनपुर प्रखंड के नरही शिवपुरी के निवासी हैं। 21 जनवरी की शाम वे अपने गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित हांसा गांव के रामनंदन यादव के यहां अपने भाई अजय कुमार की बकाया मजदूरी के पचास रुपये मांगने गए थे। दोनों भाई रामनंदन यादव के लिए मज़दूरी करते थे।

रंजीत ने बताया कि जब रामनंदन यादव के यहां पहुंचे तो वह घर पर नहीं थे। वह दोबारा जब मज़दूरी मांगने पहुंचे तो रामनंदन ने बकाया मजदूरी के लिए बाद में आने की बात कही। लेकिन पैसों की ज़रूरत होने के कारण रंजीत मज़दूरी का भुगतान करने पर जोर देने लगे। रंजीत के अनुसार इस पर रामनंदन ने गालियां देनी शुरू कर दीं।

रंजीत का दावा है कि प्रतिक्रिया में उनके मुंह से भी गाली निकल गई और इसके बाद शाम सात बजे रंजीत से मार-पीट का जो सिलसिला शुरू हुआ वह आधी रात तक चलता रहा।

बकौल रंजीत उनके साथ न सिर्फ रामनंदन ने मार-पीट की बल्कि इसमें रिश्तेदारों और दूसरे ग्रामीणों ने भी रामनंदन का साथ दिया। उन्हें पत्थर, बांस से मारा गया। पिटाई में उनके दो दांत टूट गए और कई और चोटें भी आईं।

तेज़ाब नहीं 'कैरोसीन तेल'

रंजीत के अनुसार घटना के कुछ दिनों पहले रामनंदन के एक रिश्तेदार के साथ उनकी झड़प भी हुई थी। पिटाई के दौरान रामनंदन ने इस बात का बदला भी निकाला। बकौल रंजीत जब उनकी पिटाई की जा रही थी तभी किसी ग्रामीण ने उस झड़प का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन रंजीत आंख दिखा रहा था, इसकी आंखों में 'तेजाब' डाल दो।

रंजीत ने बताया कि उसके हाथ-पांव बांधकर उनके आंखों में तेज़ाब डाल दिया गया। इसके बाद रामनंदन ने ही फ़ोन कर स्थानीय थाने को यह सूचना दी कि उन्होंने एक युवक को घर में चोरी करते हुए पकड़ा है। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर आंखों के ज़ख्म के बारे में बताया गया कि कैरोसीन डालने से ऐसा हुआ है।

चोरी के आरोप को रंजीत और उनके पिता चंदर सादा पूरी तरह से गलत बताते हुए कहते हैं कि यह इल्ज़ाम आरोपी खुद को बचाने के लिए लगा रहे हैं।

वहीं घटना की रात रंजीत की आंखों में डाले गए तरल पदार्थ के सिलसिले में डीएमसीसीएच के अधीक्षक डाक्टर एसएन लाल का कहना है, "तीन नेत्र चिकित्सकों की जांच रिर्पोर्ट में यह पाया गया है कि एसिड या एसिड जैसे किसी तरल पदार्थ ने रंजीत के आंखों और चेहरे को नुकसान पहुंचाया है।"

सहायता और चुनौती

रंजीत को इलाज के सिलसिले में लगभग दस दिन और अस्पताल में गुज़ारने होंगे। डीएमसीएच के डॉक्टरों के अनुसार उनकी आंखों की रोशनी सत्तर से अस्सी प्रतिशत तक लौट सकती है।

पीड़ित और उसके परिवार को थोड़ी देर से ही सही प्रशासन से सुरक्षा और सहायता मिली है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गृह सचिव को मामले की उच्चस्तरीय जांच करने को कहा है। अब तक घटना के दो मुख्य आरोपित लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।

चंदर सादा के अनुसार सबसे पहले उनकी माली हालत देखते हुए किशनपुर के थानाध्यक्ष मनीष रजक ने अपनी तरफ से दो हजार की मदद की थी। बाद में शुक्रवार 24 जनवरी को ज़िला प्रशासन की ओर से उन्हें पंद्रह हजार की सहायता राशि भी मिली। साथ ही रंजीत की सुरक्षा में पुलिस के तीन जवान भी डीएमसीएच में उनके साथ हैं।

रंजीत की आंखों और चेहरे की सूजन कम हो गई थी। लेकिन इस बात की आशंका भी है कि कहीं इलाज के बाद उन्हें जेल ना जाना पड़े क्योंकि रंजीत पर चोरी करने का आरोप है।

इस संबंध में किशनपुर के थानाध्यक्ष मनीष रजक का कहना है कि यह पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि उन्हें हिरासत में लिया जाएगा कि नहीं।

सरकारी फ्लैट में शिफ्ट हुए केजरीवाल

new house of kejriwal
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटियाला हाउस कोर्ट के नजदीक तिलक लेन में स्थित सी-2/23 सरकारी फ्लैट में शिफ्ट हो गए हैं। शनिवार दोपहर बाद केजरीवाल ने गाजियाबाद के कौशांबी को अलविदा कहा और सरकारी गाड़ी से तीन बेडरूम के फ्लैट में पहुंच गए।

फ्लैट में ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, दो सर्वेंट क्वार्टर और एक साझा गैराज है। 1600 वर्ग फीट में फैले इस फ्लैट में लॉन है और पास ही डीडीए का पार्क भी है। मुख्यमंत्री का सामान शनिवार दोपहर तक शिफ्ट हो गया था।

वहीं, शाम होने से पहले मुख्यमंत्री और परिजन भी यहां पहुंच गए। मालूम हो कि केजरीवाल कौशांबी स्थित गिरनार अपार्टमेंट में 1995 से रह रहे थे। तीन बेडरूम के इस फ्लैट में केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता रहते थे।

मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें दिल्ली में शिफ्ट होना था। इसके लिए भगवान दास रोड पर 10 कमरों का डुप्लेक्स देखा गया था। मुख्यमंत्री ने इसे पसंद भी कर लिया था, लेकिन मकान के आकार को लेकर विवाद बढ़ने पर उन्होंने इसमें जाने से मना कर दिया। साथ ही, अधिकारियों से छोटा फ्लैट देखने को कहा था।

कैसी मां है? दो लाख में बेटी ‌को बेच दिया

up police arrests six women for human trafficking in deoria district
शादी के बहाने एक महिला ने अपनी बेटी को दो लाख रुपए में बेचने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के शोर करने पर मोहल्ले वालों ने खरीदने आईं महिलाओं को घेर लिया और पिटाई की। इस दौरान दो युवक भाग गए।

सूचना पर पुलिस ने छह महिलाओं को हिरासत में ले लिया। घटना उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र का है।

मझौलीराज में एक महिला ने अपनी सहेली के माध्यम से बेटी का सौदा दो लाख रुपए में मऊ जिले के शहादतपुरा की कुछ महिलाओं से कर दी थी। कुछ दिन पूर्व युवती को दिखाने के लिए उसकी मां और सहेली मऊ लेकर गईं।

एक जीप से चार महिलाएं और दो युवक शनिवार दोपहर उसके घर पहुंचे। वे बातचीत के बाद युवती की मां को कपड़े और कुछ रुपए दिए। इस दौरान शादी के बहाने बेचने की भनक युवती को लग गई। जीप में बैठाने पर युवती शोर करने लगी। इसके बाद वहां मोहल्ले वालों की भीड़ जुट गई। जब हकीकत सामने आई तो लोग दंग रह गए।

युवती को खरीदने के लिए शहादतपुरा निवासी किरण, चित्रा, ऊषा और फूलमती आई थीं। लोगों ने इन्हें घेर लिया और पिटाई की। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच मौका पाकर इन महिलाओं के साथ आए दो युवक भाग निकले।

मौके पर पहुंची पुलिस ने खरीदने और बेचने वाली महिलाओं को हिरासत में ले लिया। इस बाबत इंस्पेक्टर बीबी सिंह ने बताया कि युवती को खरीदने वाली सभी महिलाएं पेशेवर हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

मेरठ LIVE: मंच पर पहुंचे मोदी, हर ओर नमो-नमो

modi in meerut
भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मेरठ में विजयशंखनाद रैली में पहुंच गए हैं। पढ़िए रैली की पल-पल की खबर।

02.15 PM नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच गए हैं।

01.53 PM मेरठ पहुंचे मोदी, आसमान में मोदी के हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट।

01.16 PM माना जा रहा है कि थोड़ी ही देर में नरेंद्र मोदी भी पहुंचने वाले हैं।

01.15 PM बीजेपी के कई नेता मंच पर हैं और कई नेता पहुंचने वाले हैं।

12.21 PM मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह भी अपने परिवार के साथ मंच पर मौजूद हैं। अब साफ हो चुका है कि वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।

12.20 PM मोदी के खास अमित शाह मंच पर पहुंच चुके हैं।



11.19 AM दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच नरेंद्र मोदी के पहुंचने की उम्मीद।

10.57 AM पश्चिमी यूपी के तमाम कद्दावर बीजेपी नेता भी रैली स्थल पर पहुंच चुके हैं।

modi manch

















10.56 AM हजारों लोग अभी से ही मोदी को देखने और सुनने के लिए पहुंच चुके हैं।

09.23 AM मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह आज हो सकते हैं बीजेपी में शामिल।

09.14 AM खबरों के मुताबिक मोदी सुरक्षा के सात घेरों में रहेंगे।

09.14 AM पटना रैली जैसी कोई घटना ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

09.12 AM मीडिया का भी एक बड़ा जमावड़ा रैली स्थल पर है। देश-विदेश की मीडिया मोदी की रैली की कवरेज के लिए पहुंची है।

09.11 AM बीजेपी की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस रैली में करीब 10 लाख लोग जुट सकते हैं।

08.58 AM जाटलैंड के नाम से मशहूर वेस्ट यूपी में बीजेपी के पास मात्र दो लोकसभा सीटें हैं ऐसे में यकीनन मोदी की ये रैली कई मायनों में महत्वपूर्ण है।

08.58 AM माना जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में हुए दंगे ने वेस्ट यूपी में राजनीतिक समीकरणों को पलट दिया है और नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं।

08.58 AM गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए दंगों के बाद से यूपी सरकार बीजेपी के निशाने पर है और वो इसके लिए सरकार को दोषी ठहराती रही है। वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी भी दंगों का दोष बीजेपी पर मढ़ती रही है।

08.57 AM आपको बता दें कि यूपी में मोदी की ये सातवीं रैली है। मुजफ्फरनगर दंगों के बाद इस रैली को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

08.57 AM बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में रैली करेंगे। इस रैली के लिए तगड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।

11 रुपए कमाने वाला गरीब नहीं: मोदी सरकार

a person not poor at Rs 11 per day says modi govt
योजना आयोग के उपाध्याक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के बाद अब गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबों का मजाक उड़ाया है। उनकी सरकार के अनुसार, अगर गांव में रहने वाला व्यक्ति 11 रुपए और शहर का व्यक्ति 17 रुपए रोज कमाता है तो वह गरीब नहीं है।

राज्य सरकार ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को जा‌री किए एक पत्र में कहा है कि हर महीन 324 रुपए कमाने वाले ग्रामीण और 501 रुपए कमाने वाले शहरी को गरीबी रेखा से ऊपर रखा जा सकता है।

राज्य सरकार ने 16 दिसंबर को यह पत्र जारी किया था।

इसको लेकर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से इस पर टिप्पणी करने को कहा है।

गौरतलब है ‌कि 2011 में योजना आयोग के उपाध्याक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा ‌था कि 32 रुपए कमाने वाला शहरी और 26 रुपए कमाने वाला ग्रामीण गरीब नहीं है। उस समय भाजपा समेत विरोधी दलों ने इस पर शख्त ऐतराज जाताया था।

दंगों का रिकॉर्ड नष्ट करने वालों पर अब गिरेगी गाज

anti sikh riots in 1984
नवंबर 84 दंगों का रिकॉर्ड नष्ट करने के आरोप में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। अदालत ने पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त को नांगलोई थाने में दर्ज दंगों के एक मामले का रिकॉर्ड नष्ट करने संबंधी रिपोर्ट तलब की है।

रोहिणी स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामनी लॉ ने पुलिस उपायुक्त को सरकारी दस्तावेज नष्ट करने संबंधी रूल के तहत स्पष्ट करने का निर्देश दिया है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई का प्रावधान है। अदालत ने उन्हें गुम होने वाले रिकॉर्ड का विवरण भी पेश करने का निर्देश दिया है। अदालत ने 7 फरवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

अदालत ने नवंबर 84 दंगो के दौरान नांगलोई थाने क्षेत्र के तत्कालीन एसीपी अमरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष आरएस दहिया, तत्कालीन थानाध्यक्ष रामपाल, एसआई दलेल सिंह इत्यादि के खिलाफ साक्ष्य नष्ट करने व आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा चलाने संबंधी अभियोजन पक्ष की याचिका पर यह निर्देश दिया है।

अभियोजन पक्ष का आरोप है कि 3 नवंबर 1984 को शिकायतकर्ता के थाने में बाल काट दिए गए। इसके अलावा कई लोगों की हत्या की गई। पुलिस ने मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष रामपाल व एसआई दलेल सिंह के अलावा कई अन्य को दंगा करने, हत्या व कई धाराओं में आरोपी बनाया था।

मामले की सुनवाई विचाराधीन थी इसी दौरान पता चला कि मामले से जुड़ा काफी रिकॉर्ड नष्ट कर दिया गया। अभियोजन पक्ष ने आवेदन दायर कर बताया कि तत्कालीन एसीपी अमरेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष आरएसदहिया, तत्कालीन थानाध्यक्ष रामपाल, एसआई दलेल सिंह ने षड्यंत्र के तहत 5 फरवरी 1992 में मामले से संबंधित सरकारी रिकॉर्ड नष्ट कर दिया। इस संबंध में उन्होंने क्षेत्रीय डीसीपी को भी गुमराह किया।

रहिए तैयार, फिर बढ़ेंगे दूध के दाम?

milk price may be rise in summer
फल-सब्जियों की कीमतों से मिली राहत पर दूध की महंगाई भारी पड़ने लगी है। नौ महीने में तीन बार दूध के दाम बढ़ चुके हैं।

इस साल देश से जिस तरह मिल्क पाउडर का निर्यात बढ़ा है। दूध कंपनियां गर्मियों के लिए मिल्क पाउडर का स्टॉक तैयार रही हैं। इसके चलते आने वाले दिनों में दाम बढ़ना तय है।

हालांकि, कीमतों में वृद्धि के पीछे कंपनियां दूध खरीद की बढ़ती लागत को वजह बता रही हैं लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान 25 से 32 रुपए प्रति लीटर दूध बेच रहे हैं। यही दूध बड़े शहरों में 46 रुपए प्रति लीटर है।

किसानों को बेहतर दाम देने के लिए बढ़ाई कीमतें
देश में सबसे बड़ी दूध विक्रेता अमूल और दिल्ली एनसीआर की सबसे बड़ी दूध विक्रेता मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं।

मिल्क पाउडर की उपलब्धता के संकट का अंदाजा सरकार को भी है यही वजह है कि इस मुद्दे पर हाल ही में पशुपालन विभाग के सचिव ने डेयरी उद्योग के साथ बैठक की थी।

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक एस. नागराजन ने अमर उजाला को बताया कि दूध की मांग हर साल 9-10 फीसदी की दर से बढ़ रही है, जिसे पूरा करने के लिए मदर डेयरी पश्चिमी यूपी, गुजरात, राजस्थान और पंजाब से दूध खरीदती है।

उन्होंने दावा किया कि पश्चिमी यूपी में दूध खरीद पर 35-36 रुपए प्रति लीटर खर्च आ रहा है। किसानों को बेहतर दाम देने के लिए कीमतें बढ़ाई गई हैं।

अमूल के प्रबंध निदेशक आर.एस. सोढी ने बताया कि वैश्विक बाजार में दूध के दाम एक साल में करीब 23 फीसदी बढ़े हैं, जबकि अमूल ने 10 फीसदी दाम बढ़ाए। सोढी का कहना है कि इससे शहरी उपभोक्ता की मुश्किलें बढ़ी हैं लेकिन किसानों को बेहतर दाम मिल रहा है।

मिल्क पाउडर के निर्यात का खेल
दूध के दाम बढ़ने के पीछे मिल्क पाउडर का निर्यात भी एक बड़ी वजह है। डेयरी विशेषज्ञ डॉ. आरएस खन्ना ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में मिल्क पाउडर का निर्यात 5000 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।

वैश्विक बाजार में मिल्क पाउडर का दाम 4000 डॉलर प्रति टन मिल रहा है जो करीब 250 रुपए किलो बैठता है। इसके चलते काफी दूध पाउडर में कनवर्ट किया जा रहा है। वहीं डेयरी उद्योग के सूत्रों का कहना है कि कई कंपनियां गर्मियों के लिए मिल्क पाउडर का स्टोर कर रही हैं।

टीईटी में 82नंबर वाले भी होंगे पास

82 marks candidate to select for TET
अगर आपके नंबर 82 हैं तो आप टीईटी के लिए चयनित कर लिए जाएंगे। इसकी तैयारी अब शासन स्तर पर कर ली गई है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अभी तक 83 अंक पर पास माना जाता है।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से स्थिति स्पष्ट होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग इस संबंध में शीघ्र ही संशोधित शासनादेश जारी कर देगा।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया गया है।

यह परीक्षा 150 अंकों की होती है। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी यानी 90 अंक प्राप्त होने पर पास किया जाता है।

अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक स्वयं तथा नि:शक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों को 55 फीसदी यानी 83 अंक मिलने पर पास माना जाता है।

टीईटी पास आरक्षित वर्ग के कुछ अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताते हुए यह तर्क दिया था कि 150 अंक में 55 फीसदी साढ़े 82 अंक बैठता है।

इसलिए राज्य सरकार को 82 अंक पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ही पास मानना चाहिए। एक अंक से फेल होने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने शासन में प्रत्यावेदन देने के साथ एनसीटीई में भी प्रत्यावेदन दिया था।

एनसीटीई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी यदि 82 अंक पाते हैं तो उन्हें पास मान लेना चाहिए।
बेसिक शिक्षा विभाग इसके आधार पर ही संशोधित आदेश जारी करेगा।

दुष्कर्म आरोपी IASमोहंती पर कसा शिकंजा, तलाश जारी

rape accused ias bb mohanty
दुष्कर्म के आरोप में फंसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी. बी. मोहंती का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस पीड़िता के बयान लेकर साक्ष्य जुटा रही थी। नोटिस जारी करने के बाद भी मोहंती के उपस्थित नहीं होने पर पुलिस एक दिन पहले उनके बंगले पर गई थी, लेकिन परिजनों ने पुलिस को बैरंग लौटा दिया था।

पुलिस ने पीड़िता की ओर से पहचान के बाद मोहंती के फ्लैट से जब्त किए गए कपड़ों को एफ एसएल जांच के लिए भेजा है।

मोहंती के विदेश भागने की चर्चाओं के बीच सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। जरूरत पड़ी तो उन्हें पकड़ने के लिए रेड अलर्ट जारी कर इंटरपोल से भी मदद ली जा सकती है।

उधर मोहंती ने अपने कार्यालय से अनुपस्थित रहने के बारे में कोई सूचना नहीं भेजी है, लेकिन मुख्य सचिव राजीव महर्षि को छुट्टी की अर्जी भिजवाई है। मोहंती ने छुट्टी पर रहने का कारण स्वास्थ्य खराब होना बताया है।

तानियन ने बनाई थी मोबाइल से वीडियो क्लिपिंग

tanian made mobile clipping
पुलिस को इस मामले में तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए। हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे, जब तक दोषियों को जेल नहीं भेज दिया जाता।

- थापो, प्रदर्शनकारी

अरुणाचल प्रदेश के विधायक के बेटे नीडो तानियन ने अपने मोबाइल से घटनास्थल व थाने से आते-जाते हुए वीडियो क्लिपिंग बनाई थी। दिल्ली पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। पुलिस ने छात्र की हत्या के अलावा एसटी/एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है।

आरोपी फरमान व उसका भाई हिरासत में है, लेकिन शनिवार शाम तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस के अनुसार तानियन ने जब पनीर शॉप चलाने वाले फरमान से पता पूछा था, उस समय तानियन के साथ उसका एक दोस्त भी था। बुधवार को बालों पर कमेंट करने से नाराज तानियन ने जब काउंटर का शीशा तोड़ा दिया तो दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। तानियन ने दुकानदार को सात हजार रुपये दे दिए थे।

कुछ देर बाद तानियन ने अपने कुछ और दोस्तों को मौके पर बुला लिया। इस पर फरमान को लगा कि तानियन ने मारपीट करने के इरादे से अपने दोस्तों को बुलाया है। फरमान ने दोपहर करीब दो बजे पीसीआर को कॉल कर बुला लिया। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को लाजपत नगर थाने ले आई थी।

इसके बाद सिपाही हरेंद्र तानियन को अपने स्कूटर से घटनास्थल पर ले गया था। थाने से घटनास्थल पर जाते व आते समय तानियन ने अपने मोबाइल से रास्ते की रिकॉर्डिंग कर ली थी। वह रास्ते में आते-जाते हुए हंस रहा था। इस दौरान तानियन ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लेकर हंसी वाली टिप्पणी भी की थी।

तानियन ने की थी मां से बात
लाजपत नगर थाना पुलिस ने तानियन की अरुणाचल में रहने वाली उसकी मां से बात कराई थी। इसके बाद दो लोग-विनोद बंसल और वरुण छात्र तानियन को लेने थाने आए थे, लेकिन तानियन उनके साथ न जाकर दोस्तों के साथ थाने से चला गया था। पुलिस घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का पता लगा रही है।

छात्रों ने थाने में नोट व सिक्के फेंके
तानियन की हत्या के विरोध में शनिवार को नॉर्थ ईस्ट के सैकड़ों छात्रों ने जुलूस निकाला। इसके बाद दिन भर लाजपत नगर थाने पर धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए थाने में नोट व सिक्के फेंके।

विरोध प्रदर्शन कर रहे सुमोकोजी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब पूर्वोत्तर के छात्र को निशाना बनाया गया। हम अपने अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे। हम चाहते हैं कि पुलिस तेजी से कार्रवाई करे।

मिलिए जूनियर मोदी से, बने आकर्षण के केंद्र

junior narendra modi
नरेंद्र मोदी के हमशक्ल को देखकर मेरठ के मोदीपुरम में भीड़ उमड़ पड़ी। साइकिल पर सवार जूनियर मोदी आकर्षण का केंद्र बन गए। मूल रूप से सहारनपुर के कपिल विहार निवासी अभिनंदन पाठक नरेंद्र मोदी की तरह दिखते हैं।

शाम करीब पांच बजे वह पल्लव टावर्स पर पहुंचे तो सबने उनको घेर लिया। कोई हाथ मिलाने लगा तो कोई फोटो खींचने लगा।

पढ़िए, मोदी के पास है इतनी संपत्ति


जूनियर मोदी ने कहा कि मेरा सपना है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें। इसलिए सहारनपुर से मेरठ तक साइकिल से प्रचार कर रहा हूं। जूनियर मोदी ने लोगों से मोदी की रैली में पहुंचने का आह्वान किया।
junior modi

यूपी: लोक सेवा आयोग ने घोषित किया दो रिजल्ट

uppsc declared two results
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय महाविद्यालय में प्रवक्ता समाजशास्त्र का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया। 31 जनवरी और एक फरवरी को हुए साक्षात्कार के आधार पर 14 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

सफल होने वाले अभ्यर्थी प्रज्ञा, राजेश्वर कुमार, कमलेश कुमार सिंह, डॉ. शशिकांत दुबे, धर्मेंद्र तिवारी, रीता जायसवाल, सुरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. नीरज कुमार राय, सतीश सिंह यादव, कौशलेंद्र विक्रम सिंह, बसंत कुमार मौर्या, अनुपम सिंह, संदीप कुमार और संदीप कुमार यादव हैं।

कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए सभी अभ्यर्थी फेल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के लिए आयोजित टाइप परीक्षा में सभी अभ्यर्थी फेल हो गए। इसकी वजह से सभी छह पद खाली रह गए।

अब इन पदों के लिए अगले चरण में भर्ती होगी। सचिव अनिल कुमार यादव ने बताया कि अभ्यर्थियों की अनिवार्य टाइप गति नहीं थी।

ज्वालामुखी से निकला लावा, 14की मौत

indonesia volcano deadly eruption
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में सक्रिय एक ज्वालामुखी से निकल रहे गर्म पत्थर और राख की चपेट में आकर आसपास के गांवों में 14 लोग मारे गए हैं।

माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी शनिवार सुबह से ही धधक रहा है जिसकी राख और पत्थर इसके दायरे में आने वाले दो किलोमीटर के क्षेत्र में बरस रहे हैं।

आपात अधिकारी सुटोपो पुरवो नुगरोहो का कहना है कि मारे गए लोगों में चार स्कूली बच्चे और एक शिक्षक भी शामिल हैं।

माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी बीते तीन साल से सुप्त था। लेकिन बीते साल सितम्बर में इसके सक्रिय होने के बाद आसपास के गांवों से हज़ारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया था।

लेकिन इसी शुक्रवार कुछ लोगों को अपने घर लौटने की अनुमति मिल गई थी।

अधिकारियों को आशंका है कि ज्वालामुखी की वजह से हताहत हुए लोगों की संख्या बढ़ सकती है। लेकिन ज्वालामुखी की तपिश इतनी अधिक है कि वह इसके अधिक नज़दीक नहीं जा पा रहे हैं।

घटनास्थल की कुछ तस्वीरों से पता चला है कि राहतकर्मी लाशों को निकाल रहे हैं जो दरअसल राख के नीच दब चुकी हैं।

इससे पहले जब साल 2010 में यह ज्वालामुखी सक्रिय हुआ था, तब कम से कम दो लोग मारे गए थे और इसकी वजह से 30,000 लोगों को अपना घरबार छोड़कर कहीं ओर जाना पड़ा था।

साल 2010 से पहले माउंट सिनाबुंग में 400 वर्षों तक कोई हलचल नहीं हुई थी।

विशेषज्ञों का कहना है कि माउंट सिनाबुंग को कम सक्रिय ज्वालामुखी समझा जाता रहा है, इसकी वजह से अब इसकी सक्रियता के बारे में कोई अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है।

'सोनिया और उनके करीबियों पर डोरे डालो'

Middleman had asked to target sonia and top leaders to bag chopper deal
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के कथित बिचौलियों में से एक ने भारत में अपने संपर्क सूत्र को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन को प्रभावित करने के निर्देश दिए थे।

इटली की एक अदालत को सौंपे गए एक दस्तावेज से इसका खुलासा हुआ है।

दस्तावेज का हवाला देते हुए आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि सौदे के मुख्य बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने भारत में अगस्ता वेस्टलैंड के दफ्तर में काम कर रहे अपने संपर्क के एक शख्स को फैक्स करके इस सिलसिले में निर्देश दिए थे।

मिशेल ने यहां पीटर फुलेट से कहा था कि वह सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, प्रणब मुखर्जी, वीरप्पा मोइली, ऑस्कर फर्नांडिस, एमके नारायणन और किसी विनय सिंह को प्रभावित करने की कोशिश करे ताकि सौदा हासिल किया जा सके।

दस्तावेज से जाहिर हुआ है कि बिचौलिये ने अपने संपर्क के शख्स से कहा था वह अपने देश के उच्चायुक्त से भी कहे कि सोनिया गांधी और उनके नजदीकी सहयोगियों को प्रभावित करें।

उसने यह भी कहा कि सोनिया गांधी अब एमआई-8 हेलीकॉप्टर में दौरा नहीं करेंगी। बगैर ज्यादा ब्योरा देते हुए उसने कहा कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने के फैसले में उनकी भूमिका है।

गौरतलब इटली के अधिकारियों ने दस्तावेजों के इन तथ्यों का खुलासा भारतीय अधिकारियों से किया है। इससे पहले एक और दस्तावेज में जांच के दौरान एक हिसाब-किताब का भी खुलासा हुआ था।

इसके मुताबिक एक और बिचौलिये गुइदो हश्के एपी, जेसएयर और एफएएम जैसे संक्षिप्त नाम लिख कर उन्हें दी जाने वाली राशि का ब्योरा दिया था।

सरकार वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे को रद्द कर चुकी है और अगस्तावेस्टलैंड से 5200 करोड़ रुपये से ज्यादा के हर्जाने की भी मांग की है। रक्षा मंत्रालय अब वीवीआईपी के दौरे की जरूरतों के मुताबिक दूसरे विमान तैयार करने में लगा है।