Friday, January 10, 2014

मोदी के प्रशंसकों की लिस्ट में जुड़ा इनका भी नाम

Kiran Bedi's vote is for Modi, not Kejriwal
नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। किरण बेदी ने ट्विटर पर मोदी की महिमा का बखान किया तो राजनीति में हलचल मच गई।

किरण ने लिखा कि मोदी स्थिर, जवाबदेह और अच्छी सरकार दे सकते हैं। बेदी ने ट्विटर पर मोदी को वोट देने की घोषणा कर दी।

मोदी की तारीफ तक बात रुक जाती तो गनीमत थी, किरण ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि देश को स्थिरता और अनुभव की जरूरत है।

इस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि हमें किरन बेदी और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह को बीजेपी में शामिल होने का न्योता देना चाहिए।

गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से इस तरह की खबरें आ रही हैं कि वीके सिंह और किरण बेदी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।




No comments:

Post a Comment