Tuesday, March 18, 2014

फेसबुक पर प्रिंस हैरी से मिलिए पर संभलकर

Meet prince Harry on facebook but be careful
ख़ुद को ब्रिटेन का प्रिंस हैरी बताने वाले एक फ़ेसबुक यूज़र ने एक ऑस्ट्रियाई मिस्त्री के साथ हज़ारों यूरो की धोखाधड़ी की। जालसाज़ ने मिस्त्री को ब्रिटेन की महारानी के निवास बकिंघम पैलेस के फ़र्श के नवीनीकरण का ठेका दस लाख यूरो में दिलाने का दावा किया था।

दो सप्ताह तक कोई जवाब न मिलने के बाद शुक्रवार को मिस्त्री ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बदले मिस्त्री ने 27 हज़ार पाँच सौ यूरो ब्रिटेन के कुछ बैंक खातों में जमा कराए।

उस जालसाज़ का कहना था कि ब्रिटेन में कारोबार स्थापित करने के लिए ऐसा करना ज़रूरी था। इस नक़ली 'राजकुमार' से दोबारा संपर्क न होने की स्थिति में ऑस्ट्रियाई नागरिक ने पुलिस से संपर्क किया।

अभी इस मामले की जाँच की जा रही है। ऑस्ट्रियन कुरियर अख़बार के मुताबिक़ बर्गेनलैंड प्रांत के अधिकारियों ने मिस्त्री को बताया कि पैसे की वापसी की उम्मीद 'कम' है।

ठगी का शिकार बने व्यक्ति ने शुरुआत में 2,500 यूरो लॉयड के एक बैंक खाते में भेजे। इसके बाद कथित सुरक्षा गारंटी के बतौर 22,000 यूरो और 3,000 यूरो की दो क़िस्तें भी उन्होंने जमा कराईं।

मोबाइल का ऐसा नंबर, जो 13 करोड़ रुपए में बिका

a mobile number sold in rs 13 crore
गाड़ियों से लेकर फ़ोन तक वीआईपी नंबर की चाह पुरानी नहीं है और कई देशों के साथ भारत में भी वीआईपी नंबरों की नीलामी होने लगी है। लेकिन एक वीआईपी नंबर के लिए कोई कितना पैसा दे सकता है?

अबु धाबी में एक वीआईपी नंबर के लिए 13 करोड़ रुपये से ज़्यादा दाम चुकाया गया है।

अबु धाबी में धर्मार्थ नीलामी में वीआईपी नंबर 777-7777 को 78,77,777 दिरहम (करीब 13.12 करोड़ रुपए) में ख़रीदा गया।

'नेशनल न्यूज़पेपर' के अनुसार मिडिल ईस्टर्न फ़ोन कंपनी एतिसालात के इस फ़ोन नंबर के साथ फ़ोन कंपनी ने एक बंपर पैकेज भी दिया है।

लेकिन इस सौदे में एक पेंच है। इतना महंगा नंबर ख़रीदने वाले अज्ञात ख़रीददार को दरअसल इस शानदार नंबर का मालिकाना हक़ नहीं मिलता है क्योंकि तकनीकी रूप से सभी नंबर सरकार के होते हैं।

बदल सकता है नंबर
मालिकाना हक़ के बजाय ख़रीददार को एतिसालात कंपनी का दो-साल का डायमंड प्लस पैकेज मिलेगा। इस पैकेज में 22,500 फ़ोन मिनट, 22,500 टेक्स्ट मैसेज और 100 जीबी डाटा हर महीने मिलेगा।

इसका मतलब यह हुआ कि इस नंबर से हर रोज़ 12 घंटे की बातचीत और 725 टेक्स्ट मैसेज किए जा सकते हैं। एतिसालात की वेबसाइट पर सामान्य वीआईपी पैकेज करीब 14,073 रुपये प्रतिमाह का है।

इस नंबर के अलावा नीलामी में दूसरे कम इच्छित नंबरों को भी रखा गया था। एक नंबर, 777-7770 करीब 2.8 करोड़ रुपये में बिका।

बहुत से ख़रीददार इस नीलामी से इसलिए दूर रहे क्योंकि फ़ोन नियामक ने कुछ दिन पहले ही चेतावनी दी थी कि वह किसी भी वक्त इन ख़ास नंबरों को बदल सकती है या वापस ले सकती है।

भाई के प्रेम की बहन को मिली खौफनाक सजा

forced marriage and rape with girl in pakistan
पाकिस्तान में मानवता फिर शर्मसार हुई। पाकिस्तान की एक युवती को महज इसलिए दो बार जबरन शादी करने के साथ सामूहिक दुष्कर्म का शिकार होना पड़ा क्योंकि उसका भाई अपनी प्रेमिका को लेकर घर से भाग गया था।

पढ़ेः क्या से क्या हो गया तेरी आशिकी में


पाकिस्तानी दैनिक 'द डॉन' के मुताबिक पंजाब प्रांत के शिनियोत जिले में मावर भाटियां गांव के नूर मोहम्मद का 22 साल का बेटा सनाउल्लाह अपने ही गांव की एक लड़की को लेकर भाग गया था।

पढ़ेः तलाक के बदले उसे मिली निर्दयी सजा!


सनाउल्लाह और लड़की के परिवार ने दोनों का निकाह करने से इनकार कर दिया था। इस घटना से लड़की के परिवार वाले नाराज होकर पंचायत में फरियाद करने गए।

पंचायत ने सनाउल्लाह की बहन की शादी लड़की के भाई जाहिद अली से कराने का फरमान सुनाया। यह सुनकर जाहिद ने अपने साथियों के साथ सनाउल्लाह के घर पर धावा बोल उसकी बहन को पहले अगवा कर लिया और फिर उससे जबरन निकाह किया।

पढ़ेः आपत्तिजनक हालत में बेटी को देखा, किया खाक

सनाउल्लाह की बहन को जाहिद ने पांच दिन बाद ही तलाक दे दिया। उसकी दोबारा जबरन शादी जाहिद के भाई नूर अहमद से कराई गई।

पढ़ेः रेप करने वाले से करवाया लड़की का निकाह!

इस निकाह के चंद दिन बाद पीड़िता के साथ चार लोगों ने जबरन दुष्कर्म किया और उसे नग्न करके गांव में एक पेड़ से बांध दिया। उन लोगों ने पीड़िता के बदले सनाउल्लाह के साथ फरार हुई लड़की को लौटाने की मांग की।

पढ़ेः भाई ने किया रेप, बहन हो गई प्रेगनेंट


एक महीने की नारकीय यातना के बाद लड़की को आजाद कराया गया। पीड़िता ने बाद घटना के एक महीने बाद सोमवार को इस बाबत मामला दर्ज कराया। लड़की की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई।