Friday, January 10, 2014

यूपी ने दी केजरीवाल को जेड श्रेणी सुरक्षा

up govt provides Z class security for kejariwal

खास-खास

जेड श्रेणी में हर समय रहते हैं 28 सुरक्षकर्मी
  • हाउस गारद (इसमें दो शिफ्टों में एक हेड कांस्टेबल और चार सशस्त्र कांस्टेबल रहते हैं। दो शिफ्ट होने पर इनकी संख्या दोगुनी हो जाती है।)
  • दो पीएसओ (आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में दो सशस्त्र निजी सुरक्षा अधिकारी। यानी चौबीस घंटे में तीन गुना संख्या।)
  • आर्म्ड एस्कॉर्ट (एक जीप, एक चालक, एक सशस्त्र हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल। दो शिफ्टों में।)
राज्य सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है। गुरुवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया।

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाजियाबाद में रहते हैं। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस के अफसरों ने उनकी सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया था।

केजरीवाल के अतिरिक्त सुरक्षा लेने से अनिच्छा जताए जाने को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने उनके लिए जेड प्लस के बजाय सिर्फ जेड श्रेणी की सुरक्षा देने को कहा था।

प्रमुख सचिव गृह अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को इस मुद्दे पर बैठक हुई थी। दिल्ली पुलिस के आग्रह पर विचार करते हुए अरविंद केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है।

जानकारों के अनुसार पहले केजरीवाल ने सुरक्षा लेने से मना कर दिया था पर बाद में वह इस बात पर तैयार हो गए कि यह सुरक्षा उनके घर के बाहर दे दी जाए

No comments:

Post a Comment