
जगाधरी हाइवे पर टायर फटने के कारण असंतुलित हुआ ट्रक सामने से आ रही सूमो से टकरा गया था।
मरने वालों में 5 कुरुक्षेत्र के पास शाहबाद के, एक सरसावा और एक ओल्ड पंचकूला का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह साढ़े 10 बजे हुआ। अंबाला के पास जगाधरी हाइवे पर चंडीगढ़ की ओर से आ रहा ट्रक टायर फटने से असंतुलित हो गया। असंतुलित ट्रक सामने से आ रही सूमो में टकरा गया।
हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक हाइवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment