Friday, January 10, 2014

बंगलूरू से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे नीलकेणी!

Nilekani ready to contest Lok Sabha polls to join Congress
आधार योजना के प्रमुख नंदन नीलकेणी के राजनीति में प्रवेश के बारे में लगाई जा रही अटकलें खत्म हो गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को खुद कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

इन्फोसिस के सह-संस्थापक और यूआईडीए के चेयरमैन नीलकेणी ने कहा कि वह राजनीतिक मोर्चे पर कुछ करना चाहते हैं। अगर कांग्रेस उन्हें टिकट देती है तो वह इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

उन्होंने कहा, 'इस बात पर चर्चा चल रही है कि मुझे किस सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। फिलहाल मैं इतना कहना चाहता हूं कि मैं कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं। इस पार्टी ने हमेशा मेरा और मेरे आइडिया का समर्थन किया है।'

ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस नीलेकनी को दक्षिण बंगलुरू सीट पर उतार सकती है। मध्यवर्ग के मतदाताओं के वर्चस्व वाली इस सीट का रुझान 1970 के बाद से ही कांग्रेस के खिलाफ रहा है। यहां से भाजपा के महासचिव अनंत कुमार पांच बार जीत चुके हैं।

नीलकेणी ने कहा, देश की आम जनता को राजनीति में शामिल होना चाहिए। मैं भी इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहता हूं क्योंकि भारत में बड़े परिवर्तन राजनीति के जरिये ही लाए जा सकते हैं। यही वजह है कि मैं राजनीति में शामिल होना चाहता हूं।

No comments:

Post a Comment