Monday, January 27, 2014

रेप के आरोप के बाद आईएएस मोहंती फरार

ias mohanty absconding after charges of rape
राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस बीबी मोहंती पर एमबीए की एक छात्रा ने आईएएस बनाने का झांसा देकर 11 महीने तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

इन आरोपों के बाद से मोहंती फरार चल रहे हैं और पुलिस ने उनके फ्लैट को सीज कर दिया है। पीड़िता ने सोमवार को जांच अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज करवाए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहंती राजस्थान सिविल सर्विसेज अपेलेट ट्रिब्यूनल के चेयरमैन हैं। दुष्कर्म के आरोप लगाए जाने पर पुलिस ने सोमवार को मोहंती के वैशाली नगर स्थित फ्लैट पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिले।

मामला कोर्ट के आदेश पर महेशनगर थाने में दर्ज हुआ है। 23 वर्षीय पीड़ित छात्रा जयपुर में वैशाली नगर आम्रपाली सर्किल क्षेत्र में रहती है और मूलत: बलिया (उत्तर प्रदेश) की निवासी है।

पीड़िता ने अदालत में पेश इस्तगासे में कहा कि 17 फरवरी 2013 को बाजार जाते समय मोहंती ने रोका और आईएएस अफसर बनाने का झांसा देकर मोबाइल नंबर ले लिया। उसी दिन मोहंती ने अपने फ्लैट पर बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया लेकिन बच गई।

19 फरवरी 2013 को फिर मोहंती हॉस्टल के बाहर आए और महत्वपूर्ण नोट्स देने के बहाने फ्लैट पर ले जाकर दुष्कर्म किया। मोहंती ने शादी का भी झांसा दिया।

पीड़िता का आरोप है कि मोहंती ने जयपुर के कई होटलों, भरतपुर, आगरा, उदयपुर, मुंबई, गोवा, गुड़गांव, चेन्नई व अन्य जगह पर ले जाकर यौन शोषण किया। इस्तगासे के अनुसार शादी का दबाव डालने पर मोहंती ने पीड़िता को धमकी दी कि वह पहले ही अपने शंकर नाम के नौकर को मरवा चुका है।

पहले भी हो चुका है दुष्कर्म
जयपुर में रामनगर विस्तार के हॉस्टल में रहने वाली छात्रा ने 4 नवंबर 2013 को हॉस्टल संचालक के खिलाफ भी दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था।

इस संबंध में पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी हॉस्टल संचालक रामगोपाल कुमावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता के अनुसार इस घटना के बाद ही पीड़िता से आईएएस अफसर ने बात करना बंद कर दिया और शादी के लिए इनकार कर दिया।

मुंबई में गुंडा 'राज', टोल बूथों पर तोड़फोड़

mns activists broke toll booth
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की ओर से टोल शुल्क न देने और इनके गेट कुचल देने के आदेश के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दर्जन टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की।

ठाणे के ग्रामीण इलाके की पुलिस के मुताबिक महाराष्ट् नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने दहिसर चेक पोस्ट पर एक टोल बूथ को तोड़ दिया।

कल्याण और आसपास के इलाके में स्थानीय विधायक प्रकाश भोयर के नेतृत्व में संदिग्ध एमएनएस कार्यकर्ताओं ने कई टोल बूथों पर छापे मारे। तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामले दर्ज कराए गए हैं।

'हिंसा की जरूरत पड़े तो हिचके नहीं'
रविवार को एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से टोल टैरिफ का एक पैसा भी न देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि अगर इसे रोकने के लिए हिंसा की जरूरत पड़े तो हिचके नहीं। अगर रोकने की कोशिश होती है तो टोल नाका को ही कुचल दें। अगर ट्रैफिक जाम होता है तो होने दें। परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आपको किसी भी बूथ में कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है।

यह पहली बार नहीं है जब एमएनएस कार्यकर्ताओं ने टोल बूथों के खिलाफ अभियान छेड़ा है। सोलह जनवरी को एक एमएनएस विधायक और उसके 20 समथकों को ठाणे जिले के डोंबीवली शहर में एक टोल बूथ पर तोड़-फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

एमएनएस पिछले कुछ समय से लोगों को बगैर कोई सुविधा और बेहतर सेवा दिए बगैर टोल शुल्क वसूलने का विरोध कर� रही है। इसी महीने 12 तारीख को कोल्हापुर शहर में ही शिवा सेना के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने भी चार टोल बूथों पर तोड़फोड़ की थी।

तिहाड़ के रोमांस की चर्चा हर जुबान पर

arms dealer abhishek verma and his wife romance in tihar
जेल में रोमांस के किस्से आपने कहानियों में पढ़ें होंगे या फिर फिल्मों में देखे होंगे, लेकिन इन दिनों दिल्‍ली के तिहाड़ जेल में एक रोमांस की चर्चा जोरों पर है।

बात हो रही है मनी-लॉन्डिंग केस में गिरफ्तार आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा और उनकी पत्नी अनका मारिया नेक्सु की। दोनों ही जून 2012 से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

एचटी के अनुसार, तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि हर वीकेंड पर मारिया सज-संवरकर स्पेशल ड्रेस पहनती है। फिर वह अपने पति अभिषेक वर्मा से सेंट्रल जेल नंबर छह के एक छोटे से कमरे में भोजन के लिए मिलती है।

शादी के लिए ड्रामा: बंधक बना गर्लफ्रेंड के कपड़े उतरवाए


सूत्रों का कहना है कि वह मुलाकात एक रोमां‌टिक डिनर जैसा ही है, जबकि जेल अधिकारियों का कहना है कि यह रोजमर्रा की बात है।

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जेल मैन्युअल के अनुसार कोई भी कैदी सप्ताह में एक‌ बार किसी से मिल सकता है। मारिया का यहां कोई पारिवारिक सदस्य नहीं है। अधिकतर मौकों पर वह अपने वकील की मौजूदगी में पति से मिलती है।

घर से भगा ले गया जयपुर, लूटी किशोरी की अस्मत

हालांकि, मारिया के स‌ाथी कैदी जेल प्रशासन के इस व्यवहार से नाराज हैं। उनका आरोप है कि जेल प्रशासन वर्मा को रोमांटिक डिनर की अनुमति देता है, जबकि अन्य महिला कैदियों के सजने संवरने पर भी पाबंदी है। उनका कहना है ‌कि छोटी गलतियों पर सजा के तौर पर जेल प्रशासन परिवार के सदस्यों से नहीं मिलने देता।

नाम न छापने की शर्त पर एक कैदी ने कहा कि जो गलत है, सो गलत है। जेल मैन्युअल तो यह भी कहता है कि सभी कैदी एक समान हैं। मारिया तो जो चाहती वह पहनती है और अतिरिक्त समय लेकर पति के साथ रहती है, जबकि अन्य कैदियों के साथ ऐसा नहीं है।

जेल प्रशासन ने इन आरोपों को बकवास करार दिया है।

डूबी नाव में बचाव के इंतजाम नदारद

21 die as tourist boat capsizes in Andaman
अंडमान निकोबार में डूबी नाव में न तो लाइफ जैकेट थी और न ही गोताखोर। नाव के डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई थी।

चश्मदीदों का दावा है कि डूबने से पहले बोट में धमाका हुआ था और बचाव दल के पहुंचने में एक घंटे की देरी हुई थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक टूरिस्टों से भरी नाव डूब गई और इसमें सवार लोगों की मौत हो गई।

केंद्रीय मंत्री नारायणसामी ने कहा, 'मुझे पता चला है कि हादसे की शिकार नाव में न तो कोई लाइफ जैकेट थी और न डूबने वालों को बचाने के लिए गोताखोर का इंतजाम था। नाव पर कोई गार्ड भी नहीं था।'

कार्मिक मंत्री वी नारायणसामी ने इस हादसे को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

लोकसभा में पुडुचेरी सीट का नेतृत्व करने वाले नारायणसामी ने बताया कि हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई।

दक्षिण अंडमान जिले के डिप्टी कमिश्नर पी जोहर के मुताबिक जिन 21 लोगों की मौत हुई है उनमें 13 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

उन्होंने बताया कि पिछली रात 16 लोगों को बचाया गया। इस तरह डूबने वालों में जिन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया उनकी कुल तादाद 23 हो गई है।

मरने वालों में तीन महाराष्ट्र, 16 तमिलनाडु के और एक-एक पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के थे। कांचीपुरम के भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत की आशंका है।

जिन लोगों को बचाया गया है उन्हें पोर्ट ब्लेयर के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि मोटर बोट में 25 लोगों को ले जाने की क्षमता थी लेकिन इसमें इससे दोगुना यात्री थे।

मुंबई में गुंडा 'राज', टोल बूथों पर जमकर तोड़फोड़

mns activists broke toll booth
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की ओर से टोल शुल्क न देने और इनके गेट कुचल देने के आदेश के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दर्जन टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की।

ठाणे के ग्रामीण इलाके की पुलिस के मुताबिक महाराष्ट् नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने दहिसर चेक पोस्ट पर एक टोल बूथ को तोड़ दिया।

कल्याण और आसपास के इलाके में स्थानीय विधायक प्रकाश भोयर के नेतृत्व में संदिग्ध एमएनएस कार्यकर्ताओं ने कई टोल बूथों पर छापे मारे। तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामले दर्ज कराए गए हैं।

'हिंसा की जरूरत पड़े तो हिचके नहीं'
रविवार को एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से टोल टैरिफ का एक पैसा भी न देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि अगर इसे रोकने के लिए हिंसा की जरूरत पड़े तो हिचके नहीं। अगर रोकने की कोशिश होती है तो टोल नाका को ही कुचल दें। अगर ट्रैफिक जाम होता है तो होने दें। परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आपको किसी भी बूथ में कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है।

यह पहली बार नहीं है जब एमएनएस कार्यकर्ताओं ने टोल बूथों के खिलाफ अभियान छेड़ा है। सोलह जनवरी को एक एमएनएस विधायक और उसके 20 समथकों को ठाणे जिले के डोंबीवली शहर में एक टोल बूथ पर तोड़-फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

एमएनएस पिछले कुछ समय से लोगों को बगैर कोई सुविधा और बेहतर सेवा दिए बगैर टोल शुल्क वसूलने का विरोध कर� रही है। इसी महीने 12 तारीख को कोल्हापुर शहर में ही शिवा सेना के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने भी चार टोल बूथों पर तोड़फोड़ की थी।

पांचवीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म

5th class girl student gives birth to child in rajasthan
राजस्थान के बांसवाड़ा से एक हैरतंगेज मामला सामने आया हैं। यहां एक पांचवी क्लास की मूक-बधिर छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है।

घटना के संबंध में बच्ची के परिजनों ने कोतवाली थाना इलाके में मामला भी दर्ज कराया है। पुलिस पीडिता के परिजनों के भी बयान दर्ज कर रही है।

मूक-बधिर छात्रा सरकारी छात्रावास में रह रही थी। वहां के स्टाफ के अनुसार पीडित छात्रा को पिछले सप्ताह ही उसके परिजनों ने छात्रावास में भर्ती कराया था।

तबियत बिगड़ने पर छात्रावास स्टाफ ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 108 एंबुलेस से रवाना किया। स्टाफ की एक अध्यापिका भी छात्रा के साथ एंबुलेस में ही थी। अचानक बच्ची के पेट में और तेज दर्द होने लगा और एंबुलेंस में ही शिशु को जन्म दे दिया।

मामले की छानबीन जारी है। अभी बच्चे के जन्म का कारण पता नहीं चल पाया है।

वसुंधरा की चाय के बहाने मोदी की मार्केटिंग

vasundhara taking tea  marketing narendra modi
लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग करने के लिए किसी भी तरह का कोई मौका नहीं चूकती।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर चाय के नाम पर मोदी की मार्केटिंग की।

उन्होंने 26 जनवरी की सुबह अपने काफिले को रोककर जयपुर की एक प्रख्यात टी-स्टॉल पर आमजन के साथ चाय का लुत्फ उठाया।

पढ़ें, चुनाव तक जुबानी जंग में कौन कितना फिसलेगा?

राजे जयपुर की बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण के बाद लौटते समय अचानक चौड़ा रास्ता स्थित एक टी-स्टॉल पर पहुंची और उन्होंने अंगीठी के पास बैंच पर बैठकर आम ग्राहकों के बीच चाय पी।

राजे को यूं एकाएक अपने बीच पाकर स्टॉल संचालक व वहां पर मौजूद लोग आश्चर्य चकित रह गए।

उन्होंने लोगों के बीच बैंच पर बैठकर चाय वाले को चाय ऑर्डर की और आम ग्राहकों को दिए जाने वाले कांच के गिलास में ही चाय पी। उन्होंने चाय पीते हुए आसपास के लोगों से भी बातचीत की।

जिसने जलाया, प्रेमिका ने उसे गले लगाया

chennai lover sets woman on fire both die
एक विधवा युवती का पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध था। युवक उसे एक अन्य व्यक्ति से बात करता देख नाराज हो गया। उसने केरोसिन तेल डालकर महिला को जिंदा जला दिया और भागने लगा।

आग में जलती महिला ने उय युवक को दबोच लिया, जिससे दोनों ‌ही जलने लगे। स्‍थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों ‌की ही मौत हो गई।

शादी के लिए ड्रामा: बंधक बना गर्लफ्रेंड के कपड़े उतरवाए

यह घटना चेन्नई के वाशरमेनपट इलाके की है।

टीओआई के अनुसार, पुलिस को दिए बयान में 34 वर्षीय पीड़िता ने बताया था क‌ि उसके पार्टनर ने उसे आग लगाई थी। जिससे वह डर गई और उससे लिपट गई।

'चाचा ने मुझसे कई बार किया गंदा काम'

पुलिस ने बताया कि मलार उर्फ थंगा मलार का पति प्रकाश कुख्यात बदमाश था। उसकी मौत के बाद मलार अपने पड़ोसी राजा के साथ रहने लगी। लेकिन कुछ समय बाद वह राजेंद्रन के करीब आ गई। इस बात की भनक राजा को लगी तो उसने मलार से राजेंद्रन से रिश्ते खत्म करने को कहा। इस बात पर दोनों में अक्सर झगडा़ होने लगा।

घर से भगा ले गया जयपुर, लूटी किशोरी की अस्मत

राजा ने 24 जनवरी को मलार को राजेंद्रन के साथ देखा। इस बात पर शाम में दोनों के बीच झगड़ा हुआ तब मलार ने राजा से कहा कि वह� उसका पति नहीं है, अपने काम से काम रखो।

तभी राजा ने मलार के ऊपर केरोसिन तेल उड़ेल दिया और आग लगा दी। वह भागने की कोशिश कर ही रहा ‌था तभी मलार ने उसे दबोच लिया। दोनों जलने लगे। दोनों की चीखें सुनकर आसपड़ोस के लोग वहां पहुंचे, आग बुझाई और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान मलार की उसी रात मौत हो गई, जबकि शनिवार सुबह डॉक्टरों ने राजा को मृत घोषित कर दिया।

LIVE: बिन्नी ने तीन घंटे में खत्‍म किया धरना

vinod kumar binny expelled from aap
4.10 बिन्नी ने कहा कि अन्ना हजारे की सलाह पर उन्होंने नीतियों को लेकर दिल्ली सरकार को 10 दिन का समय देकर अपना धरना वापस लिया है।

3‌.30
बिन्नी ने खत्‍म किया अपना धरना। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने केजरीवाल सरकार को 10 दिन का समय दिया है।

12.50
हर्षवर्धन ने कहा, जब तक सोमनाथ भारती को हटाया नहीं जाता धरना जारी रहेगा।

12.45
जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी। बिन्नी को अनुशासनहीनता के आरोप में कल पार्टी से बाहर निकाल दिया गया था।

12.30
धरने पर बैठे विधायकों से केजरीवाल ने पूछा-आपके लिए चाय-कॉफी का इंतजाम करवाऊं? मुख्यमंत्री की इस बात पर भड़के भाजपा विधायक।

12.20
धरने पर बैठे विधायकों से अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की। भाजपा ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। केजरीवाल ने हर्षवर्धन से की बातचीत।

12.15
भाजपा के सभी विधायक दिल्ली सचिवालय में धरने पर बैठ गए हैं। भाजपा कानून मंत्री का बर्खास्त पर अड़ी है। धरने पर बैठे भाजपा नेता जगदीश मुखी ने कहा कि हमने चार दिन पहले घोषणा की थी की और कार्रवाई नहीं की गई इसलि आज हम धरने पर बैठे हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि हमने अरविंद केजरवाल को पत्र लिखकर सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

12.05
सोमनाथ भारती के‌ खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे भाजपा के सभी विधायक।

11.50
अनशन से पहले राजघाट पहुंचे बिन्नी। आप नेता संजय सिंह बोले बिन्नी को शिकायत थी तो पहले उठाते।

11.45
हर्षवर्धन ने भाजपा विधायकों की आपातकालीन बैठक बुलाई। सोमनाथ भारती के मुद्दे पर रणनीति बनाएगी पार्टी।

11:05
बिन्नी के निष्कासन के बाद सरकार पर संकट तो नहीं? जवाब में बोले केजरीवाल- सरकार गिरे तो गिर जाए, हम सरकार बचाने की राजनीति नहीं करने आए हैं।

11:00
विनोद कुमार बिन्नी ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया को बताया, उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वे सोमनाथ भारती के केस को देखेंगें। कानून-व्यवस्‍था के मुद्दे पर किसी से समझौता नहीं किया जाएगा।

क्या हुआ अब तक-
पार्टी के निष्का‌सित विधायक विनोद कुमार बिन्‍नी जनलोकपाल बिल की मांग को लेकर आज जंतर मंतर पर अनशन पर बैठने वाले हैं।

आम आदमी पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने रविवार देर रात बिन्नी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया।

बिन्नी ने अपने निष्कासन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता कि जो व्यक्ति दिल्ली की समस्याएं उठा रहा हो, उसे ही निकाल दो।

उनके निष्कासन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि बिन्नी अगर भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत है।

भाजपा नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा कि अगर बिन्नी भाजपा में आते हैं, तो पार्टी उनका स्वागत करेगी।
वहीं, बिन्‍नी का दावा है कि आम आदमी पार्टी के पांच विधायकों का समर्थन उनके पास है।

फैशन कॉलेज में छात्रा का यौन उत्पीड़न, मारपीट

girl student sexually harassed by lecturer in bangalore fashion college
फैशन टेक्‍नोलॉजी इंस्टीट्यूट के एक लेक्चरर पर छात्रा से यौन उत्पीड़न और उससे मारपीट करने का आरोप लगा है। वोग इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी की छात्रा ने अपनी शिकायत में एक महिला लेक्‍चरर और एक कर्मचारी के भी शामिल होने का आरोप लगाया है।

बेंगलुरू में दोड्डाबल्लापुर के फैशन इंस्टीट्यूट के लेक्चरर गौरव त्यागी, सहकर्मी पूजा बकेल और कर्मचारी चिंतन के खिलाफ धमकी देने, मारपीट करने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

घर से भगा ले गया जयपुर, लूटी किशोरी की अस्मत

टीओआई के अनुसार, छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि 24 जनवरी को उसके बस चालक‌ ने उसे कॉलेज के लिए घर से नहीं लिया। तब वह पापा के साथ कॉलेज आई। वह अपने पिता के साथ प्रिंसपल से बस चालक की शिकायत कर रही थी कि तभी लेक्चरर पूजा आ गईं और उन्होंने कहा कि छात्रा समय से तैयार नहीं थी इस लिए उसे छोड़ दिया गया।

शादी के लिए ड्रामा: बंधक बना गर्लफ्रेंड के कपड़े उतरवाए

पीड़ित छात्रा अभी पूजा से बात कर रही ‌थी तभी वहां गौरव आ गए। वे उसे और उसके पिता को गालियां देने लगे। जब उसके पिता ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उनके चेहरे पर घूसा जड़ दिया। जब उसने पिता को बचाने की कोशिश की तो गौरव ने उससे भी बदसलूकी की।

'चाचा ने मुझसे कई बार किया गंदा काम'

हालांकि कॉलेज प्रबंधन ने इन आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि छात्रा के पिता ने ही पूजा और गौरव को गालियां दीं, जबकि वे उनको शांत करने की कोशिश कर रहे थे।

पांचवी की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म

5th class girl student gives birth to child in rajasthan
राजस्थान के बांसवाड़ा से एक हैरतंगेज मामला सामने आया हैं। यहां एक पांचवी क्लास की मूक-बधिर छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है।

घटना के संबंध में बच्ची के परिजनों ने कोतवाली थाना इलाके में मामला भी दर्ज कराया है। पुलिस पीडिता के परिजनों के भी बयान दर्ज कर रही है।

मूक-बधिर छात्रा सरकारी छात्रावास में रह रही थी। वहां के स्टाफ के अनुसार पीडित छात्रा को पिछले सप्ताह ही उसके परिजनों ने छात्रावास में भर्ती कराया था।

तबियत बिगड़ने पर छात्रावास स्टाफ ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 108 एंबुलेस से रवाना किया। स्टाफ की एक अध्यापिका भी छात्रा के साथ एंबुलेस में ही थी। अचानक बच्ची के पेट में और तेज दर्द होने लगा और एंबुलेंस में ही शिशु को जन्म दे दिया।

मामले की छानबीन जारी है। अभी बच्चे के जन्म का कारण पता नहीं चल पाया है।

12 साल के लड़के ने 7साल की बच्ची से की रेप की कोशिश

A minor boy try to rape a minor girl
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक 12 साल के लड़के को सात साल की लड़की के रेप करने की कोशिश के मामले में हिरासत में लिया है। मेडिकल के बाद पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।

जारचा एरिया के रसूलपुर गांव के रहने वाले इस 12 साल के लड़के ने अपने ही गांव की एक सात साल की लड़की के रेप का प्रयास उस दिन किया जब चारों ओर गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही थीं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में नौकरी के बहाने चलती कार में रेप

शनिवार शाम लड़का, लड़की को बहला फुसलाकर जंगल की ओर ले गया और रेप की कोशिश की। लड़की के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने आरोपी नाबालिग लड़के को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी कर दी।

बाद में गांव वालों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। दरअसल, शनिवार शाम एक सात साल की लड़की अपने घर के सामने खेल रही थी, तभी पाड़ोस में रहने वाला एक लड़का वहां आकर लड़की के साथ खेलने लगा।

यह भी पढ़ें: आईएएस पर लगा युवती से बलात्कार का आरोप

खेल-खेल में ही लड़की को कुछ देने की बात कह कर उसे बहला ‌लिया। और उसे जंगल की ओर ले गया। कुछ दूर जाने पर लड़की ने आगे जाने से मना कर दिया तो लड़के ने खेत में ही उससे रेप का प्रयास किया।

लेकिन लड़की ने ऐन मौके पर होशियारी दिखाई और जोर से लड़के का हाथ काट लिया। इससे मौका मिलते ही वह भागने लगी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मौक पर पहुंच गए।

देखते-देखते ही मौके पर काफी भीड़ जुट गई। घटना से गुस्‍साए परिजनों और लोगों ने लड़के को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मेडिकल कराया। उसके बाद लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया।

जब बजेगी ये घंटी, पुलिस को सुननी पड़ेगी फरियाद

bihar police formula
बिहार के दरभंगा जोन के सभी पुलिस अधिकारी अपने सरकारी आवासों के बाहर 'फरियादी घंटी' लगाएंगे।

आईजी जोन अरविंद पांडेय ने 26 जनवरी से अपने इस प्रयोग को लागू कर दिया है।

इस प्रयोग के पीछे विचार ये है कि पुलिस के अधिकारी जनता की परेशानियों को टाइम पर सुनें। SHO से लेकर DIG तक सब इस घंटी को लगवाएंगे।

अरविंद पांडे ने कहा कि," मेरा मानना है कि पुलिस और जनता के बीच संवाद जरूरी है।"

पांडे जब खुद मुजफ्फरपुर के DIG थे तब उन्होंने अपने ऑफिस के बाहर एक ऐसी घंटी लगवा ली थी। उस वक्त उनके इस प्रयोग की काफी चर्चा हुई थी।

दरभंगा जोन में 10 जिले आते हैं। वे पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कराने की दिशा में काम कर रहे हैं।

आप भी तो नहीं खरीदते बड़े स्टोर की दालें?

be sure to read this information before eating lentils
अभी मामले की पूरी जानकारी नहीं है। हम जानकारी जुटा रहे हैं। उसके बाद ही आधिकारिक रूप से कुछ बता बाएंगे।

- अमित कात्याल, एरिया सेल्स मैनेजर

अरहर की दाल में मिलावट पाए जाने पर एक मशहूर ब्रांड के स्टोर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने सितंबर में ग्रेटर नोएडा के अंसल प्लाजा स्थित रिलायंस फ्रेश स्टोर में अरहर की दाल का नमूना लिया था।

जिसमें 13 फीसदी खेसारी मिली। विभाग के नोटिस के बाद भी जवाब न मिलने पर शनिवार को स्टोर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके जायसवाल ने बताया कि दाल का नमूना लखनऊ स्थित राज्य खाद्य विश्लेषक केंद्र भेजा गया।

दिसंबर में इसकी रिपोर्ट जिला खाद्य विभाग को भेजी गई, जिसमें दाल के नमूने में 13 फीसदी खेसारी पाई गई।

जिसके बाद विभाग ने स्टोर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। एक माह तक जवाब न मिलने पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लाइसेंस सस्पेंड करने का आदेश दिया और शनिवार शाम को ही लाइसेंस सस्पेंशन की कार्रवाई की गई।

तीन महीने का सस्पेंशन

विभाग ने तीन माह तक स्टोर बंद करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान यदि नोटिस का जवाब नहीं मिला तो स्टोर का लाइसेंस पूरी तरह से निरस्त कर दिया जाएगा।

एक क्राइम रिपोर्टर, जिसने पांच बार मारा डाका

former crime reporter arrested in france
एक अखबार के ‌क्राइम रिपोर्टर को पांच डकैती की घटनाओं को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार किया गया है। उसने लगभग छह लाख 90 हजार रुपए लूटे हैं।

नोवेले रिपब्लिक से सेवानिवृत्त हुए 62 वर्षीय पत्रकार ने फ्रांस के ब्लोइस में कुछ स्टोर्स में डकैती की।

'चाचा ने मुझसे कई बार किया गंदा काम'

हफ पोस्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति चोरी करने में माहिर लगता है। वह तकनीकी तौर पर कुशल व्य‌‌क्ति है। वह भेष बदलकर वारदात करता था।

पुलिस ने बताया कि जब उसे गिरफ्तार किया गया, तब व‌ह एक जगह डकैती करने की तैयारी में था। तब उसने एक मुखौटा और नकली मूंछ लगाई हुई थी। उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है।

शादी के लिए ड्रामा: बंधक बना गर्लफ्रेंड के कपड़े उतरवाए

आरोपी पत्रकार ने पुलिस को बताया कि वह आर्थिक संकट से जूझ रहा था, इसलिए उसे यह कदम उठाना पड़ा।

जानिए 26 जनवरी पर क्यों रोकी जाती हैं मोबाइल सेवाएं?

why mobile are jammed on 26 jan
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों से निलंबित की गई मोबाइल सेवा दोबारा शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि 26 जनवरी और 15 अगस्त को पूरी घाटी में मोबाइल पर रोक लगा दी जाती है।

मोबाइल और वायरलेस इंटरनेट सेवाएं रोकने के पीछे दरअसल कारण ये होता है कि कहीं आतंकी रिमोट कंट्रोल विस्फोट करने के लिए मोबाइल को इस्तेमाल ना कर लें।

आपको बता दें कि पहले भी आतंकी रिमोट से होने वाले विस्फोट के लिए मोबाइल का इस्तेमाल कर चुके हैं।

हालांकि जम्मू में मोबाइल सेवा जारी रही और कश्मीर में भी लैंडलाइन टेलीफोन और लैंडलाइन इंटरनेट काम करते रहे।

100 सालों से इस गांव में नहीं हुआ अपराध

crime free village
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक गांव ऐसा है जहां करीब 100 सालों से कोई अपराध नहीं हुआ। हालांकि देश में ये अपनी तरह का पहला या अकेला गांव नहीं है।

कई अन्य गावों के भी उदाहरण हैं जहां के लोगों को पुलिस के पास तक जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

यूं तो इंटरनेट पर सर्च करने से पता चलता है कि कोरबा को ब्लैक डायमंड, कोसा सिल्क और थर्मल पावर के लिए भी जाना जाता है।

इस गांव फूलझर को आदर्श गांव माना गया है और खुद सीएम ने भी इस गांव को ईनाम दिया है। जिले के अधिकारी भी इस गांव की मिसाल पेश करते हैं।

गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि उन्होंने कभी अपने जीवन में किसी गांव वाले को पुलिस थाने जाते नहीं देखा।

12 साल के लड़के ने 7साल की बच्ची से...

A minor boy try to rape a minor girl
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक 12 साल के लड़के को सात साल की लड़की के रेप करने के मामले में हिरासत में लिया है। मेडिकल के बाद पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।

जारचा एरिया के रसूलपुर गांव के रहने वाले इस 12 साल के लड़के ने अपने ही गांव की एक सात साल की लड़की के रेप का प्रयास उस दिन किया जब चारों ओर गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही थीं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में नौकरी के बहाने चलती कार में रेप

शनिवार शाम लड़का, लड़की को बहला फुसलाकर जंगल की ओर ले गया और रेप की कोशिश की। लड़की के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने आरोपी नाबालिग लड़के को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी कर दी।

बाद में गांव वालों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। दरअसल, शनिवार शाम एक सात साल की लड़की अपने घर के सामने खेल रही थी, तभी पाड़ोस में रहने वाला एक लड़का वहां आकर लड़की के साथ खेलने लगा।

यह भी पढ़ें: आईएएस पर लगा युवती से बलात्कार का आरोप

खेल-खेल में ही लड़की को कुछ देने की बात कह कर उसे बहला ‌लिया। और उसे जंगल की ओर ले गया। कुछ दूर जाने पर लड़की ने आगे जाने से मना कर दिया तो लड़के ने खेत में ही उससे रेप का प्रयास किया।

लेकिन लड़की ने ऐन मौके पर होशियारी दिखाई और जोर से लड़के का हाथ काट लिया। इससे मौका मिलते ही वह भागने लगी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मौक पर पहुंच गए।

देखते-देखते ही मौके पर काफी भीड़ जुट गई। घटना से गुस्‍साए परिजनों और लोगों ने लड़के को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मेडिकल कराया। उसके बाद लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया।

जेल में प्रेमः तिहाड़ के इस रोमांस की चर्चा हर जुबान पर

arms dealer abhishek verma and his wife romance in tihar
जेल में रोमांस के किस्से आपने कहानियों में पढ़ें होंगे या फिर फिल्मों में देखे होंगे, लेकिन इन दिनों दिल्‍ली के तिहाड़ जेल में एक रोमांस की चर्चा जोरों पर है।

बात हो रही है मनी-लॉन्डिंग केस में गिरफ्तार आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा और उनकी पत्नी अनका मारिया नेक्सु की। दोनों ही जून 2012 से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

एचटी के अनुसार, तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि हर वीकेंड पर मारिया सज-संवरकर स्पेशल ड्रेस पहनती है। फिर वह अपने पति अभिषेक वर्मा से सेंट्रल जेल नंबर छह के एक छोटे से कमरे में भोजन के लिए मिलती है।

शादी के लिए ड्रामा: बंधक बना गर्लफ्रेंड के कपड़े उतरवाए


सूत्रों का कहना है कि वह मुलाकात एक रोमां‌टिक डिनर जैसा ही है, जबकि जेल अधिकारियों का कहना है कि यह रोजमर्रा की बात है।

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जेल मैन्युअल के अनुसार कोई भी कैदी सप्ताह में एक‌ बार किसी से मिल सकता है। मारिया का यहां कोई पारिवारिक सदस्य नहीं है। अधिकतर मौकों पर वह अपने वकील की मौजूदगी में पति से मिलती है।

घर से भगा ले गया जयपुर, लूटी किशोरी की अस्मत

हालांकि, मारिया के स‌ाथी कैदी जेल प्रशासन के इस व्यवहार से नाराज हैं। उनका आरोप है कि जेल प्रशासन वर्मा को रोमांटिक डिनर की अनुमति देता है, जबकि अन्य महिला कैदियों के सजने संवरने पर भी पाबंदी है। उनका कहना है ‌कि छोटी गलतियों पर सजा के तौर पर जेल प्रशासन परिवार के सदस्यों से नहीं मिलने देता।

नाम न छापने की शर्त पर एक कैदी ने कहा कि जो गलत है, सो गलत है। जेल मैन्युअल तो यह भी कहता है कि सभी कैदी एक समान हैं। मारिया तो जो चाहती वह पहनती है और अतिरिक्त समय लेकर पति के साथ रहती है, जबकि अन्य कैदियों के साथ ऐसा नहीं है।

जेल प्रशासन ने इन आरोपों को बकवास करार दिया है।

टाटा मोटर्स के एमडी की ऊंची बिल्डिंग से गिरकर मौत

tata moters managing director died
टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर कार्ल स्लिम का रविवार को थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में निधन हो गया। कार्ल स्लिम कंपनी की थाइलैंड यूनिट की बोर्ड बैठक में भाग लेने के लिए वहां गए थे।

कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, ऐसा लगता है कि स्लिम बैंकॉक में होटल में ऊंचाई से गिर गए। कार्ल स्लिम की बॉडी का पोस्टमॉर्टम सोमवार को होगा।

स्लिम (51 साल) 2012 में टाटा मोटर्स से जुड़े थे और ऑटो इंडस्ट्री की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कंपनी की अगुवाई कर रहे थे।

पिछले महीने टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री 42 पर्सेंट गिर गई। कार्ल ने पिछले हफ्ते ही कुछ कर्मचारियों के लिए उन्होंने वीआरएस का ऐलान किया था। वह 2007-11 तक वह भारत में जनरल मोटर्स के सीएमडी रहे थे।

प्रेमी ने जलाया, प्रेमिका ने उसे ही गले लगाया

chennai lover sets woman on fire both die
एक विधवा युवती का पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध था। युवक उसे एक अन्य व्यक्ति से बात करता देख नाराज हो गया। उसने केरोसिन तेल डालकर महिला को जिंदा जला दिया और भागने लगा।

आग में जलती महिला ने उय युवक को दबोच लिया, जिससे दोनों ‌ही जलने लगे। स्‍थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों ‌की ही मौत हो गई।

शादी के लिए ड्रामा: बंधक बना गर्लफ्रेंड के कपड़े उतरवाए

यह घटना चेन्नई के वाशरमेनपट इलाके की है।

टीओआई के अनुसार, पुलिस को दिए बयान में 34 वर्षीय पीड़िता ने बताया था क‌ि उसके पार्टनर ने उसे आग लगाई थी। जिससे वह डर गई और उससे लिपट गई।

'चाचा ने मुझसे कई बार किया गंदा काम'

पुलिस ने बताया कि मलार उर्फ थंगा मलार का पति प्रकाश कुख्यात बदमाश था। उसकी मौत के बाद मलार अपने पड़ोसी राजा के साथ रहने लगी। लेकिन कुछ समय बाद वह राजेंद्रन के करीब आ गई। इस बात की भनक राजा को लगी तो उसने मलार से राजेंद्रन से रिश्ते खत्म करने को कहा। इस बात पर दोनों में अक्सर झगडा़ होने लगा।

घर से भगा ले गया जयपुर, लूटी किशोरी की अस्मत

राजा ने 24 जनवरी को मलार को राजेंद्रन के साथ देखा। इस बात पर शाम में दोनों के बीच झगड़ा हुआ तब मलार ने राजा से कहा कि वह� उसका पति नहीं है, अपने काम से काम रखो।

तभी राजा ने मलार के ऊपर केरोसिन तेल उड़ेल दिया और आग लगा दी। वह भागने की कोशिश कर ही रहा ‌था तभी मलार ने उसे दबोच लिया। दोनों जलने लगे। दोनों की चीखें सुनकर आसपड़ोस के लोग वहां पहुंचे, आग बुझाई और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान मलार की उसी रात मौत हो गई, जबकि शनिवार सुबह डॉक्टरों ने राजा को मृत घोषित कर दिया।

LIVE: दिल्ली सचिवालय में धरने पर बैठे BJPविधायक

vinod kumar binny expelled from aap
12.30 धरने पर बैठे विधायकों से केजरीवाल ने पूछा-आपके लिए चाय-कॉफी का इंतजाम करवाऊं? मुख्यमंत्री की इस बात पर भड़के भाजपा विधायक।

12.20
धरने पर बैठे विधायकों से अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की। भाजपा ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। केजरीवाल ने हर्षवर्धन से की बातचीत।

12.15
भाजपा के सभी विधायक दिल्ली सचिवालय में धरने पर बैठ गए हैं। भाजपा कानून मंत्री का बर्खास्त पर अड़ी है। धरने पर बैठे भाजपा नेता जगदीश मुखी ने कहा कि हमने चार दिन पहले घोषणा की थी की और कार्रवाई नहीं की गई इसलि आज हम धरने पर बैठे हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि हमने अरविंद केजरवाल को पत्र लिखकर सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

12.05
सोमनाथ भारती के‌ खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे भाजपा के सभी विधायक।

11.50
अनशन से पहले राजघाट पहुंचे बिन्नी। आप नेता संजय सिंह बोले बिन्नी को शिकायत थी तो पहले उठाते।

11.45
हर्षवर्धन ने भाजपा विधायकों की आपातकालीन बैठक बुलाई। सोमनाथ भारती के मुद्दे पर रणनीति बनाएगी पार्टी।

11:05
बिन्नी के निष्कासन के बाद सरकार पर संकट तो नहीं? जवाब में बोले केजरीवाल- सरकार गिरे तो गिर जाए, हम सरकार बचाने की राजनीति नहीं करने आए हैं।

11:00
विनोद कुमार बिन्नी ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया को बताया, उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वे सोमनाथ भारती के केस को देखेंगें। कानून-व्यवस्‍था के मुद्दे पर किसी से समझौता नहीं किया जाएगा।

क्या हुआ अब तक-
पार्टी के निष्का‌सित विधायक विनोद कुमार बिन्‍नी जनलोकपाल बिल की मांग को लेकर आज जंतर मंतर पर अनशन पर बैठने वाले हैं।

आम आदमी पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने रविवार देर रात बिन्नी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया।

बिन्नी ने अपने निष्कासन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता कि जो व्यक्ति दिल्ली की समस्याएं उठा रहा हो, उसे ही निकाल दो।

उनके निष्कासन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि बिन्नी अगर भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत है।

भाजपा नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा कि अगर बिन्नी भाजपा में आते हैं, तो पार्टी उनका स्वागत करेगी।
वहीं, बिन्‍नी का दावा है कि आम आदमी पार्टी के पांच विधायकों का समर्थन उनके पास है।

8500 लोगों ने सरकारी नौकरी छोड़ी, ये क्या हुआ?

8500 people left government service, what happened?
एक तरफ जहां सरकारी नौकरी की चाहत में दिन-रात मेहनत करते जा रहे हैं। वहीं 85,00 लोगों ने सरकारी नौकरी छोड़ दी है।

देश में केन्द्रीय सशस्त्र सेना बल के अधिकारी और जवान बहुत तेजी के साथ अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं। नौकरी छोड़ने वालों की तादाद पिछले वर्ष की तुलना में 30 फीसदी बढ़ गई है।

नौकरी छोड़ने का मुख्य कारण काम करने की कठिन परिस्थितियां और करियर को लेकर होने वाली अनिश्चितता है। नक्सली और बॉर्डर क्षेत्रों में काम करने वाले केन्द्रीय सशस्‍त्र बल सेना के अधिकारियों और जवानों में इस बात को लेकर खासा रोष है।

टीओआई की खबर के मुताबिक वर्ष 2013 में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के 80 अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। पिछले चार-पांच वर्षों के दौरान यह मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वर्ष 2012 की तुलना में यह आंकड़ा 30 फीसदी अधिक है।

जबकि लोअर रैंक पर काम करने वाले जवानों ने बहुत तेजी से वॉलिंटेरी रिटायरमेंट ले लिया है। अभी तक के आंकड़े बताते हैं कि 8500 लोगों ने केन्द्रीय सशस्‍त्र सेना बल की नौकरी छोड़ दी है।

दिल्ली में नौकरी के बहाने चलती कार में रेप

woman raped in moving car in delhi
दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल अभी भी बरकरार है। चलती कार में एक शादीशुदा महिला से रेप का मामला सामने आया है।

पीड़ित महिला ने बताया ‌कि रविवार शाम उसके एक दोस्त ने नौकरी दिलाने के नाम पर चलती कार में उससे रेप किया। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

शादी के लिए ड्रामा: बंधक बना गर्लफ्रेंड के कपड़े उतरवाए

पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय पीड़ित महिला रविवार शाम आनंद विहार बस अड्डे के पास रोती हुई मिली। वहां से पुलिस उसे थाने ले गई। उसने बताया‌ कि उसके दोस्त ने अपने दो साथियों के सामने चलती कार में उससे रेप किया।

'चाचा ने मुझसे कई बार किया गंदा काम'

उसने बताया कि दुष्कर्म का विरोध करने पर उससे मारपीट भी की गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है।

मलाशय में छुपा रखा था 1 किलो सोना

custom officers caught gold smuggler at airport
एक 58 वर्षीय व्यक्ति ने अवैध्‍ा रूप से बाहर से सोना लाने के लिए ऐसी जगह छुपाया कि सबके-सब हैरत में पड़ गए।

इस शख्स ने अवैध रूप से लाया गया सोना अपने मलाशय में छुपा लिया था। जी, हां अवैध रूप से सोना लाने की खबरें लगातार देश में बढ़ती जा रही है। और ऐसी कई हरकतें पहले भी हो चुकी हैं।

टीएनएन के मुताबिक ‌त्रिची एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से 1 किलो सोना मिला है। यह सोना उसने अपने मलाशय में छुपा रखा था।

व्यक्ति का नाम मुत्‍थुकुमार.एस है। एक सप्ताह के अंदर सोने की तस्करी का यह पांचवां केस सामने आया है।

इस दौरान पुलिस ने 15 किलो सोने की वसूली अभी तक कर ली है। इस मामले अधिकतर रमनाथापुरम जिले के लोग शामिल हैं।

जब VIP गैलरी से परेड देखने पहुंचे केजरीवाल

CM takes vip gallery for republic day pared
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को रिपब्लिक डे परेड देखने के लिए वीआईपी एनक्लोजर में बैठे नजर आए।

‌पिछले कुछ दिन से यह चर्चा थी कि कि केजरीवाल आम लोगों के साथ बैठकर परेड देखेंगे। लेकिन केजरीवाल भारी सुरक्षा घेरे में इंडिया गेट पहुंचे और वीआईपी इनक्लोजर में ही बैठे रहे।

उधर, इस मसले पर विपक्षियों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही इस बात को लेकर केजरीवाल की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं।

जबकि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर फिलहाल चुप्पी साधे हुए है। परेड के दौरान साफ देखा जा रहा है कि केजरीवाल के आसपास बड़े-बड़े नेता हैं और उनके साथ भारी सुरक्षाकर्मी भी बैठे हुए हैं।


इस मुद्दे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल का कहना है कि एक तरफ वो वीआईपी कल्चर खत्म करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ राजपथ जैसे अति सुरक्षित स्थान पर भारी सुरक्षा घेरे में पहुंचते हैं।

केजरीवाल के बारे में उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और हैं। अब केजरीवाल वही कर रहे हैं जिसे उन्होंने नहीं करने की घोषणा की थी।

इसी बीच कांग्रेस एक नेता ने बयान जारी करते हुए कहा कि केजरीवाल न तो पहले आम आदमी थे और न ही आज हैं। वह केवल लोगों को ठग रहे हैं। लोगों को गुमराह करने के लिए कुछ भी बोल देते हैं और अपनी हर नीति को बेहतर समझते हैं।
सीएम पद का अपना एक सम्मान है और उन्हें भी वो सम्मान मिलना चाहिए, लेकिन बेवजह सुरक्षा नहीं लेंगे या फिर आम आदमी के साथ कहीं भी बैठ जाएंगे, ऐसी बातें करना सही नहीं है।

दिल्ली फिर शर्मसार, नौकरी के बहाने चलती कार में रेप

woman raped in moving car in delhi
दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल अभी भी बरकरार है। चलती कार में एक शादीशुदा महिला से रेप का मामला सामने आया है।

पीड़ित महिला ने बताया ‌कि रविवार शाम उसके एक दोस्त ने नौकरी दिलाने के नाम पर चलती कार में उससे रेप किया। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

शादी के लिए ड्रामा: बंधक बना गर्लफ्रेंड के कपड़े उतरवाए

पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय पीड़ित महिला रविवार शाम आनंद विहार बस अड्डे के पास रोती हुई मिली। वहां से पुलिस उसे थाने ले गई। उसने बताया‌ कि उसके दोस्त ने अपने दो साथियों के सामने चलती कार में उससे रेप किया।

'चाचा ने मुझसे कई बार किया गंदा काम'

उसने बताया कि दुष्कर्म का विरोध करने पर उससे मारपीट भी की गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है।

फिर शुरू होगी अमेरिका-पाकिस्तान की बातचीत

Will resume U.S.-Pakistan dialogue
राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अज़ीज़ वाशिंगटन पहुंच गए हैं। वहां सोमवार सुबह अमरीका और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक वार्ता की एक बार फिर शुरुआत होगी।

इस बातचीत में अफ़गानिस्तान से अमरीकी फ़ौज की वापसी के अलावा पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर दोनों देशों के सहयोग पर तो बात होगी ही, कई ऐसे मामले भी होंगे जिन्हें हल करने की कोशिशें पर्दे के पीछे होंगी।

तीन साल से रुकी हुई इस रणनीतिक वार्ता का सबसे अहम मकसद है दोनों मुल्कों के रिश्तों को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए एक ब्लूप्रिंट या खाका तैयार करना।

अफ़ग़ानिस्तान का मुद्दा
अमे‌रिकी ‌विभाग के एक अधिकारी के मुता‌बिक "अफ़गानिस्तान में स्थायित्व एक अहम विषय होगा लेकिन साथ-साथ पाकिस्तान की अपनी अंदरूनी सुरक्षा चुनौतियों पर भी बात होगी। अमरीका उसमें किस तरह से मदद कर सकता है इस पर भी राय-मशविरा होगा"

अमरीकी विदेश विभाग में होने वाली इस बातचीत में अमरीकी विदेश मंत्री क्लिक करें जॉन केरी के अलावा रक्षा, वित्त, ऊर्जा और यूएसएआईडी विभाग के प्रतिनिधि भी होंगे।

विदेश विभाग के उच्च अधिकारी का कहना है कि बातचीत में क्लिक करें अफ़गानिस्तान में स्थायित्व एक अहम विषय होगा लेकिन साथ-साथ पाकिस्तान की अपनी अंदरूनी सुरक्षा चुनौतियों पर भी बात होगी। अमरीका उसमें किस तरह से मदद कर सकता है इस पर भी राय-मशविरा होगा।

उनका कहना था कि आर्थिक सहयोग को बेहतर करने और ऊर्जा पर पाकिस्तान की ज़रूरतों पर ग़ौर करने का ये एक अहम मौका होगा।

अमरीकी अधिकारी का कहना था कि पाकिस्तान की तरफ़ से अब ख़ासतौर से कोशिश हो रही है कि इस रिश्ते की बुनियाद सिर्फ़ आर्थिक मदद न रहे इसे आपसी व्यापार की तरफ़ बढ़ाया जाए।

उनका कहना था कि अमरीका पाकिस्तान की आर्थिक तरक्की चाहता है और उसकी अंदरूनी सुरक्षा भी चाहता है।

एक और अधिकारी का कहना था कि नवाज़ शरीफ़ ने जो भारत के साथ रिश्ते बेहतर करने की कोशिशें शुरू की हैं वो एक अच्छा कदम है और अमरीका सरताज अज़ीज़ से जानना चाहेगा कि उसमें बात कहां तक पहुंची है।

LIVE: आप के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे बिन्नी

vinod kumar binny expelled from aap
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पार्टी के निष्का‌सित विधायक विनोद कुमार बिन्‍नी जनलोकपाल बिल की मांग को लेकर आज जंतर मंतर पर अनशन पर बैठने वाले हैं।

आम आदमी पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने रविवार देर रात बिन्नी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया।

बिन्नी ने अपने निष्कासन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता कि जो व्यक्ति दिल्ली की समस्याएं उठा रहा हो, उसे ही निकाल दो।�

उनके निष्कासन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि बिन्नी अगर भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत है।

भाजपा नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा कि अगर बिन्नी भाजपा में आते हैं, तो पार्टी उनका स्वागत करेगी।
वहीं, बिन्‍नी का दावा है कि आम आदमी पार्टी के पांच विधायकों का समर्थन उनके पास है।

आप ने बागी बिन्नी को पार्टी से निकाला

AAP expels rebel MLA Binny from party
आम आदमी पार्टी ने अपने एक विधायक विनोद कुमार बिन्नी को पार्टी ने निकाल दिया है। पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने बीबीसी से बातचीत के दौरान बिन्नी की बर्ख़ास्तगी की पुष्टि करते हुए कहा कि बिन्नी पार्टी की छवि ख़राब कर रहे थे, इसलिए उन्हें निष्कासित कर दिया गया।

दिलीप पांडे ने कहा कि पार्टी की पांच सदस्यीय अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने रविवार देर शाम बिन्नी को पार्टी से निष्कासित करने का फ़ैसला किया। आम आदमी पार्टी की सबसे प्रमुख निर्णायक बॉडी पॉलिटिकल अफ़ेयर्स कमेटी(पीएसी) ने पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में अनुशासन समीति का गठन किया था।

पांडे के अनुसार सोमवार की सुबह विनोद कुमार बिन्नी को इसकी आधिकारिक सूचना दे दी जाएगी। बिन्नी ने इस बारे में पूछने पर केवल इतना कहा कि उन्हें इस बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं है।

आप प्रवक्ता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के हर्षवर्धन की तर्ज़ पर बिन्नी, उन्हीं की ज़ुबान बोल रहे थे और पार्टी पर कई बेबुनियाद आरोप लगा रहे थे।

ग़ौरतलब है कि बिन्नी पिछले कुछ दिनों से पार्टी के ख़िलाफ़ लगातार बयान दे रहे थे। सोमवार 27 जनवरी से बिन्नी अपनी ही सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठने वाले थे।

लक्ष्मी नगर से पार्टी के विधायक क्लिक करें बिन्नी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि केजरीवाल सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को 'झूठा' तक कहा था।

बिन्नी की नाराज़गी

इसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उन पर पार्टी की छवि को ख़राब करने का आरोप लगाया गया था।

क़ानून मंत्री सोमनाथ भारती मामले में भी बिन्नी ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात कर उनसे भारती के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की अपील की थी।

पार्टी के ज़रिए क़ानून मंत्री का बचाव किए जाने पर भी बिन्नी पार्टी की राय से अलग थे और दिल्ली सरकार से क़ानून मंत्री को बर्ख़ास्त किए जाने की मांग कर रहे थे। केजरीवाल के ज़रिए रेल भवन पर धरना दिए जाने की भी आलोचना करते हुए बिन्नी ने कहा था कि सरकार की विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए केजरीवाल धरने पर बैठे थे।

ग़ौरतलब है कि सरकार के गठन के दौरान भी बिन्नी एक महत्वपूर्ण बैठक से उठ कर चले गए थे। उस वक्त ये कयास लगाया जा रहा था कि मंत्री नहीं बनाए जाने के कारण वे पार्टी से नाराज़ है। लेकिन बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने उनसे मुलाक़ात की और फिर पार्टी की तरफ़ से कहा गया कि मंत्री नहीं बनाए जाने के कारण बिन्नी नाराज़ नहीं हैं और मीडिया में आ रही इस तरह की ख़बरें महज़ कयास हैं।

क्या आप भी तो नहीं खरीदते किसी बड़े स्टोर से दालें?

be sure to read this information before eating lentils
अभी मामले की पूरी जानकारी नहीं है। हम जानकारी जुटा रहे हैं। उसके बाद ही आधिकारिक रूप से कुछ बता बाएंगे।

- अमित कात्याल, एरिया सेल्स मैनेजर

अरहर की दाल में मिलावट पाए जाने पर एक मशहूर ब्रांड के स्टोर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने सितंबर में ग्रेटर नोएडा के अंसल प्लाजा स्थित रिलायंस फ्रेश स्टोर में अरहर की दाल का नमूना लिया था। जिसमें 13 फीसदी खेसारी मिली। विभाग के नोटिस के बाद भी जवाब न मिलने पर शनिवार को स्टोर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके जायसवाल ने बताया कि दाल का नमूना लखनऊ स्थित राज्य खाद्य विश्लेषक केंद्र भेजा गया।

दिसंबर में इसकी रिपोर्ट जिला खाद्य विभाग को भेजी गई, जिसमें दाल के नमूने में 13 फीसदी खेसारी पाई गई।

जिसके बाद विभाग ने स्टोर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। एक माह तक जवाब न मिलने पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लाइसेंस सस्पेंड करने का आदेश दिया और शनिवार शाम को ही लाइसेंस सस्पेंशन की कार्रवाई की गई।

तीन महीने का सस्पेंशन

विभाग ने तीन माह तक स्टोर बंद करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान यदि नोटिस का जवाब नहीं मिला तो स्टोर का लाइसेंस पूरी तरह से निरस्त कर दिया जाएगा।

अंडमान निकोबार में नाव पलटने से 21की मौत

boat accident in andaman, 21 dead
अंडमान निकोबार में पोर्ट ब्लेयर के पास एक नाव पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि 13 लोगों को बचा लिया गया है। मारे गए पर्यटकों में ज़्यादातर तमिलनाडु के कांचीपुरम और मुंबई के रहने वाले थे।

हादसा रविवार शाम पौने तीन बजे के क़रीब पूर्वी अंडमान और निकोबार इलाक़े में समुद्र तट से तीन किलोमीटर दूर हुआ।

मरीन रेस्क्यू एंड कोऑर्डिनेशन कमांड को हादसे की ख़बर क़रीब चार बजे मिली। मगर तब तक मछुआरों ने कुछ लोगों को बचा लिया था।हादसे की जगह रॉस आयलैंड और नॉर्थ बे के बीच बताई गई है।

बीबीसी से बातचीत में पोर्ट ब्लेयर के कलेक्टर पी जवाहर ने बताया, ''हमने अब तक 13 लोगों को बचा लिया है। नाव पर तीन बच्चे भी सवार थे जिनमें से एक की डूबकर मौत हो गई है।''

उन्होंने बताया, ''बचाव और राहत का काम जारी है। भारतीय कोस्ट गार्ड और भारतीय वायु सेना बचाव कार्यों में लगे हैं। नाव पर क़रीब 45 लोग सवार थे। नाव के डूबने के मामले में जांच की जाएगी।''

क्षमता से ज़्यादा लोग?
अधिकारियों ने बताया है कि 45 पर्यटकों में क़रीब 32 तमिलनाडु और पांच मुंबई के थे।

डीजी पुलिस सुधीर यादव ने बताया, ''यह कम दूरी तक जाने वाली नाव थी। हमें अंदेशा है कि इसमें इतने ज़्यादा लोगों को ले जाने की क्षमता नहीं थी।''

इस बारे में एक अख़बार के संवाददाता ज़ुबैर अहमद के मुताबिक़ हादसे का शिकार हुई नाव का नाम एक्वा मरीन है जो रॉस आयलैंड, नॉर्थ बे और वाइपर आयलैंड के बीच पर्यटकों को घुमाने ले जाती है।

उन्होंने बताया कि ये तीनों जगहें पोर्ट ब्लेयर से एक किलोमीटर के दायरे में हैं। उन्होंने बीबीसी को बताया कि इसकी क्षमता 30 लोगों को ले जाने की है। मगर इसमें ज़्यादा लोग सवार थे।

लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव अभियान रात में जारी है। इसके लिए नावों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

मजिस्ट्रेट जांच
अंडमान प्रशासन ने पोर्ट ब्लेयर के पास हुए नाव हादसे की जांच करने का फ़ैसला लिया है।

इस बारे में अंडमान और निकोबार आयलैंड्स की शिपिंग कमिश्नर पुण्य श्रीवास्तव ने बीबीसी को बताया, ''इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि नाव डूबने की वजह क्या थीं।''

उन्होंने बताया कि हादसे की जांच कल से ही शुरू हो जाएगी।