Friday, January 10, 2014

लालू ने राहुल को गिनाए गठबंधन के फायदे

Lalu prasad meets Rahul gandhi
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

लालू यादव ने राहुल को समझाया है कि अगर कांग्रेस, रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल एक साथ चुनाव लड़ती है तो इससे बिहार की नीतीश सरकार को हराया जा सकता है।

लालू के समझाने की जरूरत इसलिए भी पड़ी है क्योंकि राहुल गठबंधन के सबसे ज्यादा विरोधी रहे हैं। वह राज्यों में अपने बलबूते चुनाव लड़ने के हिमायती रहे हैं।

बिहार में लालू यादव के साथ गठबंधन को लेकर राहुल गांधी ही सबसे बड़ी बाधा माने जा रहे हैं। कांग्रेस के कई नेता मानते हैं कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी शर्तों पर लालू यादव और रामविलास पासवान के साथ गठबंधन करने के पक्ष में हैं। मगर राहुल गांधी फिलहाल मन नहीं बना पा रहे हैं।

बृहस्पतिवार को हुई बैठक के बारे में हालांकि दोनों पक्षों की ओर से कुछ कहा नहीं गया है। मगर कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि लालू यादव की मुलाकात का नतीजा आने वाले दिनों में सामने आने की संभावना है।

राहुल के करीबी कई युवा नेता कहते है कि मौजूदा राजनीतिक हालातों में कांग्रेस उपाध्यक्ष भी 'एकला चलो' की नीति को पूरी तरह से व्यवहारिक नहीं मान रहे हैं। वैसे तो अभी बिहार में गठबंधन को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

No comments:

Post a Comment