Tuesday, December 24, 2013

अरविंद केजरीवाल के ये रहे छह मंत्री

Arvind Kejriwal's AAP picks its ministers
आम आदमी पार्टी ने अपने कैबिनेट में मंत्रियों की घोषणा कर दी है। केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़ला, गिरीश सोनी, सोमनाथ भारती और सत्येंद्र जैन मंत्री होंगे।
6 म‌ंत्रियों वाली इस सरकार में 26 साल की युवा राखी बिड़ला को मं‌त्री पद दिया गया है। राखी ने दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके राजकुमार चौहान को हराया था। इसके अलावा केजरीवाल के खास मनीष सिसोदिया को भी इस कैबिनेट में जगह दी गई है।
ग्रेटर कैलाश से चुनाव जीतकर आए सौरभ भारद्वाज भी इस मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे। सौरभ एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे और वहां से इस्तीफा देकर उन्होंने चुनाव लड़ा था।

टीम केजरीवाल ने मारा पहला बाउंसर

team kejriwal raise finger againest electricity firm
सरकार बनाने की घोषणा के साथ टीम केजरीवाल ने बिजली कंपनियों पर नकेल कसने की कोशिश शुरू कर दी है।
पहली नजर रोहिणी पावर प्लांट पर है। पार्टी का आरोप है कि बगैर उत्पादन के बिजली कंपनी करोड़ों रुपये की बिजली खरीद रही है। यही नहीं, कंपनियों के बहीखाते की भी टीम केजरीवाल बारीकी से तफ्तीश कर रही है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बताया कि रोहिणी पावर प्लांट में 2010 से बिजली का उत्पादन नहीं हुआ है। लेकिन पिछले दो वित्तीय वर्षों में बिजली कंपनी ने इस प्लांट से 300 करोड़ रुपये की बिजली खरीदी है। उन्होंने बताया कि कंपनियों ने अपने बहीखातों में इसी तरह की कई गड़बड़ियां दर्ज की हैं।
मसलन, उपभोक्ताओं के बिल व बहीखातों में दर्ज उसके भुगतान में फर्क है। फायदा होने के बावजूद बिजली बेचने के नाम पर कंपनियां घाटा दिखाती हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह जल बोर्ड में पाइप लाइन बिछाने, टैंकर भेजने व पानी बेचने पर भी बड़ा घपला हुआ है।
संजय सिंह ने बताया कि बिजली कंपनियों में बड़े स्तर पर घपलेबाजी की शिकायतें मिल रही हैं। सरकार बनते ही कंपनियों का विशेष ऑडिट कराया जाएगा। इससे सारे घपले उजागर होंगे। उन्होंने दावे के साथ कहा कि आप की सरकार बिजली पर किए गए अपने वादे को पूरा करेगी।
उधर, टीपीडीडीएल के प्रवक्ता अजय महराज का कहना है कि गैस की आपूर्ति बंद होने से अप्रैल 2013 से प्लांट बंद है। इसके पहले यहां से नियमित तौर पर 25-70 मेगावाट के बीच बिजली उत्पादन होता रहा है, इसकी सारी जानकारी डीईआरसी को दी गई है।

AAP को समर्थन से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

congress workers angry to support aap
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकार बनाने की घोषणा के साथ ही सियासी हलचलें भी तेज हो गई हैं।
कांग्रेस के आम आदमी पार्टी को समर्थन देने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया है।
तस्वीरों में देखिए:- 'आम आदमी' अब बनेगा मुख्यमंत्री
निजी समाचार चैनलों के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर जमकर हंगामा किया है। नाराज कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर तोड़फोड़ भी की।
इससे पहले सोमवार सुबह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के 28 विधायक सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के विधायकों से बाहर से समर्थन लेंगे।

मध्यप्रदेश: पूर्व मंत्री ने किया सरेंडर

ex minister of madhya pradesh surrender
भाजपा नेत्री उमा भारती के डीजी पुलिस से मिलने के बाद मध्य प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में धांधली मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के सामने पेश होकर अपना बयान दाखिल कर दिया है।
उनके करीबी समझे जाने वाले सुधीर शर्मा ने भी एसटीएफ के सामने पेश होकर बयान दिए हैं। पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है लेकिन जानकारों की मानें तो वे अभी गिरफ्तारी के खतरे से पूरी तरह बाहर नहीं है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि वह प्रवास पर थे और उन्हें समाचार पत्रों से ही यह जानकारी मिली कि उनके विरुद्ध दो एफआईआर की गई हैं। इसलिए वह प्रस्तुत हुए और अपना पक्ष रखा है।
शर्मा ने दावा किया कि चुनाव में व्यस्तता के कारण वह नहीं आए थे। उन्होंने दावा किया कि वे निष्कलंक हैं और आगे चलकर जांच में यह सिद्ध हो जाएगा।
शर्मा ने कहा कि उन्होंने एसटीएफ को विश्वास दिलाया है कि उन्हें जब भी पूछताछ करनी हो, तब वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे और जानकारी उपलब्ध कराने के लिए उपस्थित हो जाएंगे।
सीजेएम की अदालत में पेश किए गए पूर्व नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और कंप्यूटर इंजीनियर नितिन महिंद्रा के रिमांड की अवधि अब 30 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। एसटीएफ अब उनसे 30 दिसंबर तक पूछताछ करेगी।
युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर आरोप लगाया है कि परीक्षाओं में इस हेराफेरी के जरिए करीब 70 लाख से भी ज्यादा छात्रों के साथ धोखा किया गया है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।
मुख्यमंत्री ने व्यापमं में हुई धांधली के बाद परीक्षा के ढांचे में बदलाव और इसे ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करने के बाद उसकी बैठक ली है। उच्चस्तरीय कमेटी में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवराज बिरदी को अध्यक्ष बनाया गया है।
राज्य सरकार ने फैसला किया है कि गैरकानूनी तरीके से जो लोग प्रवेश पा गए थे और पद भर दिए गए थे, अब उन रिक्त पदों पर वेटिंग लिस्ट से भर्तियां नहीं की जाएंगी।

मुलायम बोले, गुंडई करने वाले होंगे सपा से बाहर

mulayam singh yadav acts tough for party workers
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने साफ चेतावनी दी है कि गुंडई करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।
जो भी नेता अथवा उसके परिवार का सदस्य गुंडागर्दी करेगा, पार्टी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी, और वह फिर भी नहीं माना, तो पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।
मुलायम सिंह यादव सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर चौधरी चरणसिंह की जयंती पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
कार्यकर्ताओं ने उनका ध्यान अखिलेश सरकार के मंत्री पारसनाथ यादव और उनके परिवार द्वारा धमकाए जाने की तरफ आकर्षित किया?
उन्होंने कहा, मीडिया वाले कभी गलत खबर नहीं छापते। नेताओं ने क्या समझ लिया...गुंडागर्दी करेंगे?
पार्टी और सरकार की इमेज बिगाड़ेंगे? मैं साफ कह देना चाहता हूं, सार्वजनिक जीवन में पार्टी के नेताओं का आचरण साफ-सुथरा होना चाहिए।
नेता या उसकेपरिवार केकिसी भी सदस्य ने गुंडई की, तो वह पार्टी में नहीं रहेगा।

गोली मार कर लूटी लाखों की चांदी

goons shoot business man and looted silver
लहरतारा स्थित रेलवे कैंसर अस्पताल के सामने की गली में सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने सराफा व्यवसायी शक्ति शुक्ला (35) को गोली मारकर 15 किलो से अधिक चांदी के आभूषण से भरे दो बैग लूट लिए।
गली में काम कर रहे मजदूरों ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश उन्हें असलहा दिखाते हुए लहरतारा की तरफ भाग निकले। दिन में 11 बजे हुई इस घटना के बाद पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए शहर में वाहन चेकिंग की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। घायल व्यवसायी को मलदहिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है।
जवाहर नगर कालोनी निवासी पवन शुक्ला, शक्ति शुक्ला और अंजनी शुक्ला ठठेरी बाजार में चांदी का कारोबार करते हैं। तीनों भाई हैं। सोमवार की सुबह व्यवसायी बंधुओं का कर्मचारी जगमोहन आगरा से चांदी लेकर मरुधर एक्सप्रेस से मालगोदाम रोड के सामने उतरा। कर्मचारी से चांदी लेने के लिए तीनों भाई दो स्कूटी से मालगोदाम रोड के सामने पहुंचे। एक स्कूटी पर कर्मचारी के साथ अंजनी और दूसरी पर पवन के साथ शक्ति शुक्ला बैठे थे।
आभूषण से भरा एक बैग कर्मचारी के पास था और दूसरा शक्ति शुक्ला के पास। स्टेडियम कालोनी की गली में पहुंचने पर अचानक पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारी के हाथ से चांदी से भरा बैग छीन लिया। इस बीच पवन और शक्ति गली के मोड़ पर पहुंचे कि तीन बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उनकी स्कूटी को घेर लिया।
बदमाशों ने शक्ति से बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन उसने विरोध किया। इस पर एक बदमाश ने पहले शक्ति के पैर की तरफ गोली चलाई। गोली न लगने उसने दूसरी गोली सीधे शक्ति के सीने पर चला दी। गोली व्यवसायी की छाती में बाईं तरफ लगी। भाई के घायल होने पर पवन उसे संभालने में जुट गया। इस बीच बदमाश आभूषणों से भरा बैग लेकर लहरतारा की तरफ भाग निकले।
चर्चा थी कि दोनों बैग में 35 किलो चांदी थी, जबकि व्यवसायी बंधुओं ने 15 किलो चांदी होने की बात बताई है। घायल शक्ति को उसके भाइयों ने मलदहिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। लुटेरों को पकड़ने के लिए एसपी सिटी राहुल राज ने तत्काल शहर में वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया। एडीजी जीएल मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घायल शक्ति शुक्ला का हाल जाना और लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में सराफा व्यवसायी भी अस्पताल पहुंचे थे।

'कत्ल के बाद मेरा पति, बेटी का खून पी रहा था'

murder in bihar
बिहार के अररिया से एक ऐसी घटना सामने आई है कि कई लोगों को शायद यकीन न हो कि एक पिता ऐसा काम कर सकता है।
नरपतजंग में रहनेवाले एक व्यक्ति को शक था कि उसकी पत्नी के संबंध किसी और व्यक्ति के साथ हैं और उसकी बेटी एक नाजायज औलाद है।
इसी शक के चलते पति ने अपनी 6 साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी। न केवल हत्या बल्कि दरिंदा बन चुका पिता अपनी बेटी को मारकर उसका खून भी पी गया।
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी पिता को रस्सियों से बांधा और गिरफ्तार कर लिया।


नरपतगंज के एसएचओ केके झा के मुताबिक हत्या के वक्त छह साल की बच्ची अपने मां-बाप के साथ सो रही थी।
वहीं आरोपी की पत्नी ने बताया कि रात को ही उसके पिता ने उसे तेजधार हथियार से मार डाला और जब देखा तो वह बच्ची का खून पी रहा था।
आरोपी के मुताबिक, 'मेरी पत्नी के दूसरे मर्द के साथ नाजायज संबंध थे। ये बेटी भी उसी से पैदा हुई है। इसलिए उसका गला का‍ट दिया।'

2014 में होगी 4 लाख पदों पर नियुक्ति

4 lack govt vacancies in 2014
राजस्थान के ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि खाली पड़े 4 लाख सरकारी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया नए साल में पूरी कर ली जाएगी।
मंत्री बनने के बाद उदयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिले अपार जनसमर्थन से जनता को पार्टी से बहुत उम्मीद है और जनता की आशाओं पर खरा उतरना हमारे लिए एक बडी चुनौती है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रथम चरण में 60 दिनों की कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता से करने की तैयारी की है।

कटारिया ने कहा कि आज युवाओं को राज्य सरकार से बहुत उम्मीद है और यह कोशिश है कि रोजगार के लिये भटक रहे नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
गुलाब चंद कटारिया ने कार्यकर्ताओं से बिना राजनीतिक भेदभाव से लोगों की सेवा करने की बात करते हुए कहा कि जनता ने हमें आशा से अधिक बहुमत दिया तथा मेवाड़ की 28 में से 25 विधानसभा सीटें जिताई जो लोकतंत्र के इतिहास में एक रिकार्ड है।

अब 2014 की तैयारियों में जुटी राजस्‍थान भाजपा

rajasthan bjp now ready for loksabha election 2014
भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा ने जिस रणनीति के तहत विधानसभा चुनाव लड़ा था, उसी रणनीति पर ही लोकसभा चुनाव लडऩे की तैयारी की जा रही है।
जिलेवार फीडबैक बैठकें और प्रत्याशियों के चयन की जो प्रक्रिया पहले अपनाई गई थी, पार्टी वही प्रक्रिया अब दुबारा अपनाने जा रही है। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं और भाजपा के वर्तमान में मात्र 4 सांसद हैं।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में सोमवार को प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें इस संबंध में चर्चा की गई।
चुनाव के बाद भाजपा की यह पहली बड़ी बैठक हुई, जिसमें विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा हुई और लोकसभा के लिहाज से जिन क्षेत्रों में भाजपा का मत प्रतिशत कम रहा है, वहां भाजपा को आगे लाने के प्रयास शुरू करने के निर्देश दिए गए।
विधानसभा चुनावों में पार्टी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बाकी 37 विधानसभा सीटों के परिणाम लोकसभा चुनावों में कैसे पक्ष में किए जा सकते हैं, इसकी प्रारम्भिक रूपरेखा पर मंथन हुआ।
पार्टी नेताओं का कहना है कि भाजपा विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की कहानी दोहराती है, तो कम से कम 24 लोकसभा सीटों पर उसकी जीत तय है।
धौलपुर-करौली लोकसभा सीट पर ही भाजपा पीछे रही। यहां की आठ विस सीटों में भाजपा विस चुनावों में 51 हजार वोटों से पीछे रही। प्रदेश में इस समय भाजपा के मात्र चार सांसद हैं। उसके पास झालावाड़, बीकानेर, चूरू और जालोर लोकसभा सीटें हैं। इसके अलावा बाकी सीटें कांग्रेस और निर्दलीय के खाते में गई थीं।
निकाली जा सकती है धन्यवाद रैली
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भाजपा को भारी बहुमत देने के लिए जनता का धन्यवाद करने प्रदेश में जाएंगी। इसके लिए राजे धन्यवाद यात्रा निकाल सकती हैं, या फिर संभाग-जिला स्तर पर बड़ी रैलियां कर सकती हैं। इससे भी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सीधा फायदा पहुंचेगा।

नहीं सुधरे मोदी, फिर हुई एक बड़ी चूक

narendra modi makes mistake again at mumbai rally
मुंबई में महागर्जना रैली के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गलती कर बैठे। पिछली बार की तरह इस बार भी भी उनसे ऐतिहासिक तथ्य को लेकर चूक हो गई।
नरेंद्र मोदी ने कहा, '1960 के बाद महाराष्ट्र में 26 मुख्यमंत्री हुए हैं।'
मोदी की इस गलती पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें निशाने पर लिया है। एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि मोदी का ऐतिहासिक ज्ञान फिर गलत साबित हुआ है।

मलिक ने कहा, 'सच तो यह है कि 1960 के बाद महाराष्ट्र में अब तक 17 मुख्यमंत्री हुए हैं। इन लोगों ने बतौर मुख्यमंत्री 26 बार पद की शपथ ली। गुजरात में भी इसी अवधि में 14 मुख्यमंत्री हुए और उन्होंने 27 बार सीएम पद की शपथ ली।'
राकांपा नेता ने रैली के दौरान भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को दान में मिले 25 करोड़ रुपए को लेकर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने यह पैसे हीरा व्यापारियों से नहीं लिए, बल्कि आम जनता से लूटे हैं। यहां तक कि महागर्जना रैली में भीड़ जुटाने के लिए अधिकतर लोग गुजरात से लाए गए थे।
इससे पहले भी पटना में रैली के दौरान नरेद्र मोदी ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर गलती कर चुके हैं। इस वजह से नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की थी।

दिल्ली की गद्दी पर AAP, शपथ रामलीला मैदान में

aap to form govt in delhi, kejriwal to be cm
मैंने उप राज्यपाल से कहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने को तैयार है। उन्होंने मुझसे कहा है कि वह यह प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास भेजेंगे और उनके निर्देश लेने के बाद हमें बताएंगे।

- अरविंद केजरीवाल

आखिरकार वह दिन आ गया, जिसका दिल्ली को 8 दिसंबर से ‌इंतजार था। विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाली दिल्ली की जनता को आखिरकार सरकार मिलने जा रही है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार के दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

राजनिवास के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैंने उप राज्यपाल से कहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने को तैयार है। उन्होंने मुझसे कहा है कि वह यह प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास भेजेंगे और उनके निर्देश लेने के बाद हमें बताएंगे।"
शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में
केजरीवाल ने बताया कि शपथ की तारीफ राष्ट्रपति से निर्देश मिलने के बाद तय होगी और शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। यह वही जगह है, जहां केजरीवाल ने अन्ना हजारे के साथ मिलकर जन लोकपाल को लेकर आंदोलन शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के 28 विधायक सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के विधायकों से बाहर से समर्थन लेंगे। इससे पहले पार्टी ने अपना फैसला सुनाया कि वह दिल्ली में सरकार बनाने को तैयार है, क्योंकि जनता के बीच उन्होंने जो जनमत संग्रह कराया, उसमें यही संकेत मिला है।
'जनता ने ‌दिया सरकार बनाने का हुक्म'
केजरीवाल ने कहा, "हमें वेबसाइट, फोन कॉल, एसएमएस और जनसभाओं के जरिए प्रतिक्रिया मिली है और उनमें से ज्यादातर का कहना है कि आम आदमी पार्टी को सरकार बनानी चाहिए।"

पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में 74 फीसदी लोग आप के सरकार बनाने के पक्ष में हैं और 280 जनसभाओं में से 257 में भी यही ‌हुक्म मिला है।
'मुख्यमंत्री पर कोई पसोपेश नहीं'
सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा, "हमने केजरीवाल की अगुवाई में चुनाव लड़ा और सभी 28 विधायकों का कहना है कि वही दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें।"

4 दिसंबर को हुए चुनावों में त्रिशंकु नतीजे सामने आए। 70 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा को 32, आम आदमी पार्टी को 28 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली थीं।
भाजपा ने किया था इनकार
उप राज्यपाल ने सबसे पहले भाजपा को न्योता भेजा, जिसने सरकार बनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद आप ने सरकार बनाने का निर्णय लिया और कांग्रेस ने जादुई आंकड़े तक पहुंचने में उसे मदद देने की बात कही।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी को बधाई देते हुए वे वादे पूरा करने को कहा, जो जनता से किए गए हैं। कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, "अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की सेवा करने का मौका मिलने पर बधाई। मुझे उम्मीद है‌ कि वह अपने वादे पूरा करेंगे।"
'आम आदमी पार्टी ने किया विश्वासघात'
भाजपा ने आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के फैसले पर एक तरफ मुबारकबाद दी, तो दूसरी तरफ उस पर दिल्ली की जनता से विश्वासघात का आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का चेहरा रहे डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, "आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार विरोध का मुद्दा उठाकर चुनाव लड़ा और अब वे उस पार्टी का समर्थन ले रहे हैं, जिसे दिल्ली की जनता से पूरी तरह नकार दिया है। इससे साबित होता है कि आप सत्ता की भूखी थी।"

फिर बैंक हड़ताल, 6500 ब्रांच रहेंगी बंद

banks to remain closed on 20 and 21 jan
अपना कोई भी बैंक का काम 20-21 जनवरी के लिए न रोकें। बैंकों की हड़ताल के चलते इस दौरान दो दिन कोई बैंकिंग काम नहीं हो सकेगा।
सोमवार को मुंबई में हुई यूनाइटेड फोरम फॉर बैंक यूनियंस (यूबीएफयू) की बैठक में 48 घंटे की स्ट्राइक का निर्णय लिया गया है।
हालांकि, इस बार भी एटीएम सेवा को हड़ताल से बाहर रखने की बात पदाधिकारियों ने कही है।
18 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों ने दसवें वेतन समझौता और बैंक रिफॉर्म के नाम पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ स्ट्राइक की थी। इस देशव्यापी हड़ताल के बाद भी बैंक कर्मियों को केंद्र सरकार ने कोई राहत नहीं दी।
इसके बाद मुंबई में फोरम के बैनर तले एक बैठक मुंबई में बुलाई गई।
इस बैठक में सर्वसम्मति से दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया। यह हड़ताल 20 जनवरी को सुबह छह बजे से शुरू होकर 22 जनवरी सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगी।
यूबीएफयू के यूपी प्रवक्ता अनिल तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय हड़ताल में सूबे की 6500 ब्रांच के 70,000 कर्मचारी शामिल रहेंगे।
हड़ताल को पहले ही निजी और विदेशी बैंकों को समर्थन मिला हुआ है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगर 48 घंटे की इस हड़ताल केबाद फरवरी और मार्च में अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया जा सकता है।

रेलवे में बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Recruitment in Railway
पश्चिम मध्य रेलवे में विभिन्न पदों पर कुल 4517 रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।
इन पदों में ट्रैकमैन, हेल्पर, खलासी, पार्सल पोर्टर, सफाईवाला, सहायक पाइन्टसमैन इत्यादि पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत उम्मीदवार ने 10वीं अथवा आईटीआई अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
आवेदक की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अध‌िक 33 वर्ष निर्धारित है। आयु में आरक्षित वर्ग के लिए न‌ियमानुसार छूट प्रदान की गई है। इन पदों के लिए आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी।
इन पदों के लिए वेतनमान के तौर पर 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे 1800 रुपये निर्धारित है।
आवेदकों को पंजीकरण शुल्क के तौर पर 100 रुपये जमा कराने होंगे। महिला समेत आरक्षित वर्ग को शुल्क से मुक्त रखा गया है।
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2014 निर्धारित है। आवेदन पत्र को निश्चित प्रारूप में भरकर 'सहायक कार्मिक अधिकारी/भर्ती, रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, प‌श्चिम मध्य रेल, आर. बी.-III/422/1-2, नेहरू रेलवे कॉलोनी, हाऊबाग, जबलपुर, मध्यप्रदेश-482001 के पते पर भेजें।
अन्य आवश्यक जानकारी के लिए उम्मीदवार पर लॉग ऑन करें।

AAP को समर्थन से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

congress workers angry to support aap
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकार बनाने की घोषणा के साथ ही सियासी हलचलें भी तेज हो गई हैं।
कांग्रेस के आम आदमी पार्टी को समर्थन देने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया है।

निजी समाचार चैनलों के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर जमकर हंगामा किया है। नाराज कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर तोड़फोड़ भी की।
इससे पहले सोमवार सुबह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के 28 विधायक सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के विधायकों से बाहर से समर्थन लेंगे।

'राहत शिविरों में हैं कांग्रेस-भाजपा के लोग'

bjp-congress people make conspiracey in relif camp
मुजफ्फरनगर दंगों के बाद शरणार्थी कैंप में बच्‍चों की मौत के बाद एक बार फिर बवाल मच गया है।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों में षडयंत्रकारी रह रहे हैं। यह षडयंत्रकारी कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस और भाजपा के लोग हैं।
इनसे कहा जा रहा है कि ये अपने घरों को न जाएं। कांग्रेस व भाजपा वाले दंगा पीड़ितों को भड़का रहे हैं। कह रहे हैं कि धरना देते रहो। इसका मकसद चुनावी फायदा लेना है।
राहुल पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव देख चोरी से मुजफ्फरनगर पहुंच गए। मुजफ्फरनगर के लिए राज्य सरकार ने क्या-क्या नहीं किया। पीड़ितों को सरकारी नौकरी ही नहीं दी, घर बनवाने के लिए पैसे भी दिए।
बसपा पर हमला करते हुए कहा कि उसने आजमगढ़ के अल्पसंख्यकों पर लाठियां बरसवाईं।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। कांग्रेस, भाजपा व बसपा दो जुबान वाले हैं। जनता समझदार है वह सब जानती है।