Thursday, January 9, 2014

गूगल से करार नहीं करेगा चुनाव आयोग

Election Commission aborts tie-up with Google over security concerns
चुनाव आयोग ने सुरक्षा मुद्दों का हवाला देते हुए दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल से प्रस्तावित करार का इरादा छोड़ दिया है।

दरअसल गूगल ने वोटरों की सुविधा के लिए कई डिजिटल सेवाओं की पेशकश की थी। लेकिन तमाम एजेंसियों की ओर से इस व्यवस्था से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे की आशंका जताते ही चुनाव आयोग ने समझौता न करने का फैसला किया है।

गूगल ने वोटर फेसिलिटेशन सर्विसेज मुहैया कराने के लिए आयोग के सामने इस सप्ताह एक औपचारिक प्रजेंटेशन भी दिया था।

आयोग ने नई दिल्ली में बृहस्पतिवार को इस मामले पर बैठक की। बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत्त, चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा और एसएनए जैदी मौजूद थे।

इन्होंने गूगल के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद इसे स्वीकार न करने का फैसला किया। आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस करार को न करने का ही फैसला किया गया।

आयोग ने कहा कि गूगल ने चुनाव में मतदाताओं से जुड़ी जानकारियां देने की सेवा मुहैया कराने का प्रस्ताव रखा था। इससे मतदाताओं को भी सुविधा होती और आयोग को भी।

आयोग ने गूगल के साथ एक नॉन डिस्क्लोजर समझौता किया था। लेकिन कंपनी से न तो कोई आंकड़ा साझा किया था और न इसे सौंपा था।

आयोग वोटरों को ज्यादा अच्छी सुविधाएं देने के लिए इसके सर्च इंजन के इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा था। लेकिन लगातार जताई जा रही सुरक्षा चिंताओं की वजह से आयोग ने इससे पैर खींच लिए।

दिग्विजय ने दागे बम, संघ को बताया रावण

Digvijay Singh compares RSS with Ravana
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने फिर एक विवाद पैदा करने वाला बयान दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना रावण से की है।

दिग्विजय ने गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर हमले के मामले में संघ परिवार और भाजपा को आड़े हाथ लिया है।

दिग्विजय ने कहा कि वह 'आप' के दफ्तर पर हमले का कड़ी भर्त्सना करते हैं। आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आप के दफ्तर पर हमला किया लेकिन भाजपा अपनी रणनीति के तहत हमेशा की तरह खुद को इससे अलग रखने की कोशिश कर रही है।

आरएसएस और भाजपा के मुखर विरोधी दिग्विजय ने अपने ट्वीट में कहा कि संघ के डेढ़ सौ से ज्यादा संगठन हैं। इन सबकी जड़ें संघ में हैं। एक तरफ यह चोट करता है तो दूसरी ओर मरहम लगाता है। यह कई चेहरे वाला संगठन है। क्या यह हमें रावण की याद नहीं दिलाता, जिसका शरीर तो एक था लेकिन चेहरे दस थे।

सिंह ने यह टिप्पणी कौशांबी में आप के दफ्तर पर संघ कार्यकर्ताओं के हमले की बाद की। ये कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर में सेना की मौजूदगी के बारे में आप के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण के बयान का विरोध कर रहे थे।

ईंट-पत्थरों और लाठियों से लैस हिंदू रक्षा दल के लगभग 40 कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से थोड़ी ही दूर पर बने आप के दफ्तर पर हमला कर दिया था। इस आरोप के बाद आप और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हमला प्रशांत भूषण और उनकी हत्या करने के लिए किया गया था। प्रशांत भूषण का कहना था भाजपा आप की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है।

'आप' की राह पर राजे, सादगी से रहने की सलाह

Raje government orders to his officials
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की तर्ज पर मंत्रियों व अधिकारियों को सादगी से रहने और लोगों की सुनने के निर्देश दिए हैं। राजे ने आम आदमी के काम को प्राथमिकता देने के लिए कहा है।

सरकार की ओर से शीघ्र ही गुड गवर्नेंस एक्ट तैयार करने का भी निर्णय किया गया है। सचिवालय में हो रही डीएम-एसपी कांफ्रेंस में फिजूल खर्ची रोकने व जनता को राहत देने को कहा गया।

राजे ने मंत्रियों को चेताया कि अपने कार्यों में सादगी का परिचय दें और पुलिस एस्कॉर्ट नहीं रखें। सीएम ने निर्देश दिया कि सरकारी कार्यक्रमों, गोष्ठियों व सेमिनारों के लिए पांच सितारा होटल बुक नहीं करवाए जाएं।

अभिनंदन कार्यक्रमों में खर्चों पर कमी लाएं और सरकारी कार्यक्रमों के सामूहिक भोज का खर्च सरकार पर नहीं डालें। इसके अलावा दो सरकारी गाड़ियां नहीं रखने और उसे निजी कामों में इस्तेमाल न करने के भी निर्देश भी दिए हैं।

जिला अधिकारियों से अपने-अपने जिलों में एक-एक बालिका को गोद लेने और संबंधित बालिका के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भरण पोषण का पूरा जिम्मा उठाने को कहा गया है।

साथ ही एक-एक गांव गोद लेने और आदर्श गांव के रूप में विकसित करने को कहा गया है।

डीजल पर मचेगी हायतौबा, महंगा होगा डीजल?

Protests on diesel, expensive diesel?
सरकार की मेहरबानी आने वाले समय में क्या लोगों को राहत देगी या फिर डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी?

डीजल की बिक्री में आई गिरावट को देखते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय इसकी थोक कीमत घटाने पर विचार कर रहा है।

पेट्रोलियम सचिव विवेक राय ने कहा कि हम लोग किरीट पारीख समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए अंतर मंत्रालयीय स्तर पर संपर्क कर रहे हैं।

सरकार ने पिछले वर्ष जनवरी में थोक खरीदारों से बाजार मूल्य पर भुगतान करने को कहा था। डीजल पर दी जाने वाली सब्सिडी को कम करने के उद्देश्य से उसके बाद से खुदरा में सब्सिडी प्राप्त डीजल की कीमत में प्रत्येक माह बढ़ोतरी की जाती रही है।

राय ने कहा कि डीजल पर दी जाने वाली सब्सिडी की हिस्सेदारी की समीक्षा करने की भी जरूरत है, ताकि तेल कंपनियां कच्चे तेल की बिक्री 65 डॉलर प्रति डॉलर की दर से कर सकें। तेल खोज एवं खनन क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) पहले से ही उत्पादन की तुलना में डीजल की बिक्री में आई गिरावट की शिकायत करती रही है।

ओएनजीसी और ऑयल इंडिया जैसी सरकारी तेल कंपनियां सब्सिडी के बढ़ते बोझ के कारण खोज और खनन कार्यों में ज्यादा निवेश करने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि तेल और प्राकृतिक गैस के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां यह कंपनियां बड़ी मात्रा में कच्चे तेल का खनन कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए खनन गतिविधियों पर काफी खर्च करना पडे़गा। सब्सिडी का बोझ बढ़ने से इनके लिए इस काम में बड़ी पूंजी लगाना मुश्किल हो रहा है।

पेट्रोलियम सचिव ने कहा कि बॉम्बे हाई और कृष्णा गोदावरी बेसिन ऐसे क्षेत्र हैं, जहां खनन गतिविधियां बढ़ाने की प्रचुर संभावनाएं हैं। यहां कम से कम 7 करोड़ टन कच्चे तेल के भंडार मौजूद हैं। अभी यह कंपनियां खनन गतिविधियों पर 40 से 42 डॉलर प्रति बैरल ही खर्च कर पाती हैं, जबकि इनके ज्यादा दोहन के लिए कमसे 65 डॉलर प्रति बैरल खर्च किया जाना चाहिए।

सब्सिडी का बोझ ज्यादा होने से इतना पैसा खर्च करना इन कंपनियों के बस में नहीं है। राय ने कहा कि कच्चा तेल 105 डॉलर प्रति बैरल की दर से आयात करने से बेहतर है कि घरेलू स्तर पर इसके खनन के लिए 65 डॉलर प्रति बैरल खर्च किया जाए। ऐसे में तेल कंपनियों के सब्सिडी बोझ की समीक्षा जरूरी है।

सूरत रेप: आसाराम के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

Chargesheet against Asaram in rape case filed by Surat woman
गुजरात पुलिस ने सूरत की एक महिला के साथ बलात्कार के मामले में आसाराम बापू के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।

बलात्कार के एक अन्य मामले के आरोपी आसाराम पहले से ही जोधपुर की जेल में है और उस मामले में भी आरोपपत्र दाखिल हो चुका है।

यहां के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जेबी पारिख की अदालत में दाखिल वर्तमान आरोपपत्र आसाराम, उसकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायियों ध्रुवबेन, निर्मला, जासी और मीरा के खिलाफ है। सभी के खिलाफ बलात्कार, अवैध तरीके से कब्जे में रखने और आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है।

आसाराम के आरोपपत्र की प्रति की मांग करने वाले आवेदन पर अदालत 13 जनवरी को विचार करेगी। सूरत की दो बहनों ने आसाराम और बेटे नारायण साईं पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

जोधपुर में नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के मामले आसाराम जेल में है। बड़ी बहन ने आसाराम पर जबकि छोटी ने नारायण साईं पर बलात्कार के आरोप लगाए थे।

आप की 'राष्ट्रव‌िरोधी' नीत‌ि के ख‌िलाफ BJP

Bjp oppose aap on anti national policy
प्रदेश भाजपा आम आदमी पार्टी के खिलाफ शुक्रवार को राजघाट पर धरना देगी। दिल्ली भाजपा का कहना है कि 'आप' की नीतियां राष्ट्र और जनविरोधी हैं।

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष विजय गोयल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और प्रदेश महासचिव शिखा राय ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर जनमत संग्रह का समर्थन करना, बाटला हाउस मुठभेड़ पर संदेह करना और अब दिल्ली के कांग्रेसी नेताओं को भ्रष्टाचार के आरोपों से बचाना अवसरवाद का साक्ष्य प्रस्तुत करता है।

गोयल ने कहा दिल्ली सरकार कांग्रेस के मंत्रियों और मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रही है। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर हर्षवर्धन शामिल होंगे।

अरे बाप रे! तीन बच्‍चे हुए लग गया 6करोड़ का जुर्माना

6 crore penalty of film director
चीन के एक चर्चित फ़िल्म निर्देशक झांग यीमोऊ पर चीन की एक बच्चा नीति का उल्लंघन करने के आरोप में दस लाख अमरीकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक झांग के पास यह जुर्माना चुकाने के लिए महीने भर का वक़्त है। उन्होंने अदालत को बताया था कि वे तीन बच्चों के पिता हैं।

झांग को साल 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है। दिसंबर में उन्होंने चीन की इस बेहद सख़्त नीति का उल्लंघन करने के लिए माफ़ी भी माँगी थी।

सख़्त नीति
चीन ने 1970 के दशक में जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए एक बच्चा नीति लागू की थी। इस नीति में हाल ही में छूट दी गई है।

इस नीति के तहत शहरी आबादी को सिर्फ़ एक ही बच्चा पैदा करने का अधिकार था जबकि गाँवों में पहली संतान बेटी होने पर दो बच्चे पैदा करने की छूट थी।

पिछले साल चीन ने एक बच्चा नीति में राहत देने की बात कही थी। अब वे परिवार दो बच्चे पैदा कर सकेंगे जिनमें दोनों में से कोई एक परिजन स्वयं इकलौती संतान हो।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक जियांगसु प्रांत के वुक्शी शहर के बिन्हू ज़िले के परिवार नियोजन विभाग ने झांग से 'सामाजिक रखरखाव शुल्क' के नाम पर यह जुर्माना माँगा है।

बिन्हू प्रशासन के मुताबिक यह जुर्माना बच्चों के पैदा होने के वक़्त झाँग और उनकी पत्नी चेन टिंग की आमदनी के आधार पर तय किया गया है।

61 वर्षीय झाँग की फिल्मे कामयाब रही हैं। उन्होंने 'हीरो', 'द हाऊस ऑफ फ़्लाइंग डैगर्स' और 'द फ़्लावर्स ऑफ वार' जैसी फ़िल्मों का निर्देशन किया है।

झांग की पत्नी ने उनके अन्य महिलाओं से बच्चे पैदा करने के आरोपों को नकारा है।

उपराष्ट्रपति की फरमाइश, डिनर में 17 डिश

deputy prez asks for 17 fish dishes in lucknow
लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में लंबी-चौड़ी स्पीच देने के बाद उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने लखनऊ के राजभवन में एक शाही फरमाइश की है।

खबर है कि उपराष्ट्रपति ने 17 अलग-अलग तरह की मछली की डिश्‍ा डिनर में परोसने की फरमाइश की है।

इसके अलावा, वह नवाबी टुंडे के कबाब भी खाना चाहते हैं।

इसके लिए पूरा राजभवन महकमा लग गया है और चर्चा जोरों पर है कि लखनऊ में हामिद अंसारी की यह ट्रिप इस डिनर से हमेशा के लिए यादगार बना देनी है।

इसके पहले, गुरुवार दोपहर शाही अंदाज में उपराष्ट्रपति ने लखनऊ में एंट्री की। वो दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। फिर, राजभवन होते हुए वह तीन बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंच गए।

वहां मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ उन्हों शिक्षा के भविष्य, इसमें संभावनाएं और नए प्रयोगों पर बात की।

उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ अपने जीवन के कुछ खास लम्हे साझा किए और उन्हें तरक्की की राह पर चलने की सलाह दी।

एक देश, जहां के युवा नहीं पिएंगे अब शराब?

In a country where the youth will not drink alcohol anymore?
ब्रिटेन किशोरों में शराब पीने वाले युवाओं की तादाद तेजी से कम हो रही है। लेकिन सवाल है क्यों?

ब्रिटेन में रहने वाले 18 साल के लियम ब्रूक बताते हैं, "मुझे शराब पीने में कोई मज़ा नहीं आता। सैर सपाटे और मौज।मस्ती में जो मज़ा है, वह शराब में कहां।"

नवंबर महीने में वे पब जाने के लिए कानूनी तौर पर योग्य हो गए मगर उन्होंने आज तक शराब की एक बूंद नहीं चखी।

"मीडिया सोचता है 18 साल का हर नौजवान बाहर जाता है, देर रात की पार्टी करता है और शराब पीता है। हमारी पिछली पीढ़ी ने ऐसा किया। मगर अब हमारी पीढ़ी इन सबसे दूर है।"

परहेज और संयम
बड़ों को जब नशे में धुत्त देखा तो लियम ब्रूक को शराब से चिढ़ हो आई। उन्होंने तभी शराब को खुद से दूर रखने का संकल्प ले लिया।

ब्रिटेन में युवाओं के नशे में धुत्त होने की खबरें आए दिन अख़बारों में छाई रहती हैं। जो लोग इससे परिचित हैं उनके लिए लियम का ये बयान किसी अचरज से कम नहीं।

लियम का सख्त परहेज़ और संयम वाला ये रुख हकीक़त से दूर लगता है मगर कई आंकड़ें ऐसे हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं। इन आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन की युवा पीढ़ी लियम के नक्शे क़दम पर चलना सीख रही है।

एनएचएस के आंकड़ों के अनुसार एक दशक पहले शराब पीने वाले 11 से 15 साल के किशोरों का प्रतिशत 26 फीसदी से घटकर साल 2011 में 12 फीसदी रह गया और जिन किशोरों ने कभी न कभी शराब पीने की बात क़बूल की उनका अनुपात इसी अवधि में 61 फीसदी से घटकर 45 फीसदी हो गया।

बड़े किशोरों और युवा वयस्कों में भी यही प्रवृत्ति पाई गई। 1998 में 16 से 26 साल की उम्र के 71 फीसदी युवाओं ने बताया कि वे हफ़्ते में एक बार शराब पीते हैं। उनकी संख्या साल 2010 में घटकर केवल 48 फीसदी रह गई।

इसके ठीक विपरीत अधेड़ उम्र के लोग शराब पर पहले से ज्यादा ख़र्च करने लगे हैं। फ्रेजर नेल्सन इस प्रवृत्ति को 'ऐब फैब' इफ़ेक्ट बताते हैं।

बीबीसी की कॉमेडी 'ऐब्सोल्यूटली फ़ैबुलस' के दर्शक फ़्रेज़र नेल्सन उस प्रभाव की बात कर रहे हैं जिसमें एक दृश्य में सैफ़्रन नशे में लड़खड़ाती अपनी मां और उनकी सहेलियों को नफ़रत की निगाहों से देखती है।

पब और क्लब
युवा पीढ़ी में कम शराब पीने का ये चलन युवाओं के बारे में लोगों की सोच को सिरे से ख़ारिज कर रहा है। विशेषज्ञ इसके पीछे के कई तरह के कारण बता रहे हैं।

जोनाथन बर्डवेल का कहना है कि इसका एक कारण तो यह हो सकता है कि शराब तक क्लिक करें युवाओं की पहुंच कठिन होती जा रही है।

जोनाथन थिंक टैंक डेमोज के वरिष्ठ शोधकर्ता हैं। उन्होंने ब्रिटेन में शराब से जुड़े चलन पर दो रिपोर्टें भी लिखी हैं।

उन्होंने आगे बताया कि पब और क्लब तक नाबालिगों का पहुंचना पहले से मुश्किल हो गया है। शराब बेचने वाले खुदरा विक्रेता पहचान पत्र को लेकर ठोस रवैया अपनाने लगे हैं।

खुदरा विक्रेताओं का ये कठोर रुख उस कदम का नतीजा है जो सरकार हाल में उठाया है। सरकार अब वैसे विक्रेताओं से दोगुना जुर्माना वसूलने लगी है जो युवाओं को बिना पहचानपत्र के शराब बेचते हुए पकड़े गए।

हाल में शराब के ख़िलाफ़ कुछ जागरुकता अभियान भी जोर शोर से चलने शुरू हुए हैं। इसके अलावा शराब की बोतल पर "ड्रिंक अवेयर" का लेबल चिपका कर लोगों को सचेत भी किया जा रहा है।

धार्मिक कारण
"पढ़ाई का खर्च बढ़ रहा है। यूनिवर्सिटी जाने वाले नौजवानों को अब ये चिंता ज्यादा सताती है कि वे पढाई के बाद श्रम बाजार का मुकाबला कैसे करेंगे। वे अपनी सफलता सुनिश्चित करने पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं।"

जोनाथन बर्डवेलः थिंक टैंक डेमोज के वरिष्ठ शोधकर्ता
मीडिया में भी अधिक शराब पीने की संस्कृति को हतोत्साहित करने वाले लेख धड़ाधड़ छप रहे हैं। इन सब कारणों ने शराब पीने की प्रवृत्ति पर लगाम कसने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बर्डवेल के अनुसार तंग आर्थिक हालात की भी ज़रूर भूमिका रही। वे कहते हैं, "पढ़ाई का खर्च बढ़ रहा है। यूनिवर्सिटी जाने वाले नौजवान को अब ये चिंता ज्यादा सताती है कि वह पढाई के बाद श्रम बाजार का मुकाबला कैसे करेंगे। वे अपनी सफलता सुनिश्चित करने पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं।"

इस चलन के पीछे जनसांख्यिकीय प्रवृति का भी योगदान कहा जा रहा है। मुस्लिम पृष्ठभूमि से आने वाले ब्रितानियों में सांस्कृतिक और धार्मिक वजहों से शराब पीने की कम प्रवृत्ति पाई जाती है। इस नजरिए से देखा जाए तो 16 साल से कम उम्र के मुसलमान किशोरों की संख्या इंग्लैंड और वेल्स में 2001 के मुकाबले 8 फीसदी बढ़ गई है।

बर्डवेल का कहना है कि अध्ययन में यह भी पाया गया है कि वे किशोर जो अलग अलग जातियों के आधार वाले स्कूलों में पढ़ने जाते हैं उनमें शराब पीने की संभावना कम पाई गई चाहे उनकी जातीय पृष्ठभूमि कुछ भी हो।

सोशल मीडिया और हुक्का बार
24 साल के यासिर रंझन भी शराब को हाथ नहीं लगाते।

पोर्टमैन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी हेनरी ऐशवर्थ के अनुसार यहां इस बात का ज़िक्र भी प्रासंगिक है कि तकनीक का तेजी से विकास होने के कारण युवा पीढ़ी को अब अपने दोस्तों के साथ मेल जोल ज्यादा पसंद आने लगा है।

उन्होंने कहा, "2005 से सोशल मीडिया का चलन तेजी से बढ़ा है। इससे शराब पीने जैसी हानिकारक आदत में भारी गिरावट आई है। इससे युवा दूसरी गतिविधियों की ओर अधिक खींचने लगे है।"

युवा पीढ़ी में शराब को लेकर बढ़ रही अरुचि के चाहे जो भी कारण हों, नए कारोबारी अब इस पीढ़ी को ध्यान में रखकर अपने उत्पादों को बाज़ार में उतारने की तैयारी में हैं।

लंदन, मैनचेस्टर और ब्रैडफ़ोर्ड के कई हिस्सों में शराब नहीं पीने वाले ग्राहकों के लिए गली गली में अब आपको आईसक्रीम पार्लर और हुक्का बार मिल जाएंगे। यहां आपको युवा जमघट लगाए हुए दिखाई दे सकते हैं।


मुजफ्फरनगर में आतंकियों ने काटी थी रात

terrorists stayed in muzaffarnagar says sp
लगता है राहुल गांधी को आईबी से मिली जानकारी एकदम पुख्ता थी।

दिल्ली पुलिस द्वारा एक आतंकी की गिरफ्तारी के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

अब मुजफ्फनगर के एसपी ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि मुजफ्फरनगर में आतंकियों ने एक रात गुजारी थी।

उन्होंने यह भी बताया कि ये आतंकी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानितत ‌लियाकत के घर रुके थे।

हालांकि, इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं हो पायी थी।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ‌बीते दिनों एक रैली को संबोधित करते हुए यह बताया था कि आतंकी मुजफ्फरनगर में दंगा पीड़ितों के संपर्क में थे।

इस पर राहुल और केंद्र सरकार दोनों की जमकर किरकिरी हुई थी। कई नेताओं ने इसे सिरे से खारिज किया था तो कइयों ने राहुल को आड़े हाथों लिया था।

हालांकि, अब एसपी का यह खुलासा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए कई नई मुश्किलें खड़ा कर सकता है।

पहले ही वह सैफई महोत्सव और नेताओं के वर्ल्ड टूर को लेकर काफी फजीहत का शिकार हो रहे हैं।

न डायरी, न वकील...सरबजीत को कैसे म‌िले इंसाफ!

Sarabjit murderer's trials start at pakistan
लाहौर सेंट्रल जेल में हमलाकर कत्ल किए गए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के परिवार को वहां शुरू हुई अदालती कार्यवाही से न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

सरबजीत की बहन का कहना है कि मुख्य आरोपी आमेर आफताब और मुदस्सर तो मोहरे हैं, जेल में हमले की असल साजिश तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों और कोट लखपत जेल के अफसरों ने रची थी।

परिवार का कहना है कि सरबजीत को आजाद कराने की लड़ाई लडऩे वाले वकील ओवैश शेख धमकियों और हमले के बाद केस शुरू होने से पहले ही पाक छोड़कर स्वीडन में बस गए हैं।

ज‌िस डायरी में सबूत वह भी गायब
इसके अलावा सरबजीत ने अपने साथ हो रही साजिश और प्रताडऩा की पूरी कहानी जिस डायरी में लिखी थी, उसे भी हत्या के बाद कोट लखपत जेल के अधिकारियों ने गायब कर दिया।

परिवार का आशंका है कि बिना डायरी और परिवार के हमदर्द वकील की गैर मौजूदगी में पाक में केस की औपचारिकता उसी तरह पूरी की जाएगी जैसे 23 साल पहले सबरजीत का बिना गवाह और सुबूत के फांसी की सजा सुना दी गई थी।

लाहौर के एडिशनल सेशन जज के सेंट्रल जेल में जाकर सरबजीत हत्याकांड मामले की सुनवाई शुरू करने की जानकारी मिलने के बाद सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने अमर उजाला को जालंधर से फोन पर बताया कि वह पाकिस्तान सरकार से मांग करेंगी कि उनकी लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद उन भारतीय कैदियों से अकेले में बात करवाई जाए जिनकी सरबजीत से नजदीकी थी।

उन्होंने वहां कैद अहमदाबाद निवासी कुलदीप कुमर से खासतौर से मुलाकात करवाने की मांग रखी क्यों कि सरबजीत उसी को अपने खिलाफ रची जा रही हर साजिश के बारे में बताते थे।

उन्होंने कहा कि सरबजीत के साथ हुए अन्याय और फिर जेल में हमलाकर कत्ल करने के मसले को वह अंतर्राष्ट्रीय अदालत और मानवाधिकार संगठन तक ले जाएंगी। इसके लिए उन्होंने वकीलों से बातचीत भी शुरू कर दी है।

5 हजार से ज्यादा नौकरी, जल्द करें आवेदन

Recruitment in Norther railway
उत्तर रेलवे में कुल 5,679 पद भरे जाने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों में प्वाइंट्समैन के 688 पद, गेटमैन के 262 पद, विभिन्न विभागों में खलासी के कुल 1917 पद, ट्रैकमैन के 2529 पद, कैरिज क्लीनर के 272 पद, सफाईवाला के 5 पद, कुक मेट के 2 पद, हॉस्पीटल अटेंडेंट के 4 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए वेतनमान 5200 से 20200 रुपये ग्रेड पे 1800 रुपये निर्धार‌ित है।

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के तहत 10वीं उत्तीर्ण अथवा आईटीआई अथवा समकक्ष होना चाहिए।

सामान्य वर्ग के आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अध‌िक 33 वर्ष होनी चाह‌िए। आरक्षित वर्ग के लिए न‌ियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी।

इन पदों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है।

इन पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएंगी। आवेदन जमा ‌करने के लिए अंतिम तारीख 10 फरवरी, 2014 निर्धारित है।

आवेदक आवेदन फॉर्म को निश्चित प्रारूप में भरकर तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न कर साधारण डाक द्वारा- सहायक कार्मिक अधिकारी (आरआरसी), रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, लाजपत नगर-1, नई दिल्ली-110024 के पते पर भेजें।

अ‌धिक जानकारी के ‌लिए आवेदक उत्तर रेलवे की वेबसाइट http://www.rrcnr.org/ पर लॉग ऑन करें।

दूसरे के 'झाड़ू' पर केजरीवाल को नोटिस

high court issues notice to arvind kejariwal
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है।

मामला पार्टी के चुनाव चिह्न झाड़ू का है। इसके चलते ही कोर्ट ने केजरीवाल से जवाब तलब किया है।

नैतिक पार्टी के अध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय ने चुनाव चिह्न झाड़ू पर अपना हक जताते हुए हाईकोर्ट में रिट दाखिल की थी।

उनका दावा था कि पिछले ‌लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने झाड़ू चुनाव चिह्न के रूप में उनकी पार्टी को दिया था।

पांडेय ने यह भी आरोप लगाया कि बाद में यह चुनाव ‌चिह्न आयोग ने आम आदमी पार्टी को दे दिया, जबकि इस पर नैतिक पार्टी का हक है।

नैतिक पार्टी की दलीलों को सुनने और विचार करने के बाद जस्टिस राजीव शर्मा और जस्टिस महेंद्र दयाल की बेंच ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

SI के बेटे ने छात्रा की इज्जत पर डाला डाका

sho son attempts to rape girl in banda district
एक लड़की खेत में गई थी। तभी दरोगा के एक बेटा अपने दो दोस्त के साथ उस पर झपट पड़ा। उन लोगों ने उसकी अस्मत पर हमला बोल दिया।

दरिंदों की गिरफ्त में फंसी लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर वे लड़की का गला घोंटने का प्रयास करने लगे। तभी लोगों को अपनी ओर आता देखकर वे वहां से फरार हो गए।

पुलिसवालों की दरिंदगी: बहन से रेप की कोशिश, भाई का कत्ल

पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की है।

चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार शाम 17 वर्षीय रोमा (परिवर्तित नाम) शौच के लिए खेत में गई थी। तभी वहां कुटिया में मौजूद एक साधु और दो युवकों ने उसे दबोच लिया और दुराचार की कोशिश की।

लड़की को घर में बुलाया, और फिर गैंगरेप!

शोर मचाने पर दोनों युवकों ने किशोरी का गला दाबने का प्रयास किया। ग्रामीणों के ललकारने पर दो युवक नजदीक खड़ी मैजिक गाड़ी से भाग निकले। जानकारी मिलने पर परिजन कुटिया में पहुंचे तो साधु बेहोशी का नाटक करने लगा।

'किराएदार ने लूटी अस्मत', कोर्ट ने कहा रजामंदी से सेक्स

चिल्ला थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर ईश्वर प्रसाद, दीपक चौहान (अजमतपुर, फतेहपुर) व एक अन्य युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पुलिस ने ईश्वर प्रसाद को जेल भेज दिया। दीपक उन्नाव में तैनात पुलिस उप निरीक्षक का बेटा बताया गया है। घटनास्थल जाकर जायजा लिया।

10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती

Recruitment in Norther railway
उत्तर रेलवे में कुल 5,679 पद भरे जाने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों में प्वाइंट्समैन के 688 पद, गेटमैन के 262 पद, विभिन्न विभागों में खलासी के कुल 1917 पद, ट्रैकमैन के 2529 पद, कैरिज क्लीनर के 272 पद, सफाईवाला के 5 पद, कुक मेट के 2 पद, हॉस्पीटल अटेंडेंट के 4 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए वेतनमान 5200 से 20200 रुपये ग्रेड पे 1800 रुपये निर्धार‌ित है।

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के तहत 10वीं उत्तीर्ण अथवा आईटीआई अथवा समकक्ष होना चाहिए।

सामान्य वर्ग के आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अध‌िक 33 वर्ष होनी चाह‌िए। आरक्षित वर्ग के लिए न‌ियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी।

इन पदों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है।

इन पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएंगी। आवेदन जमा ‌करने के लिए अंतिम तारीख 10 फरवरी, 2014 निर्धारित है।

आवेदक आवेदन फॉर्म को निश्चित प्रारूप में भरकर तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न कर साधारण डाक द्वारा- सहायक कार्मिक अधिकारी (आरआरसी), रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, लाजपत नगर-1, नई दिल्ली-110024 के पते पर भेजें।

अ‌धिक जानकारी के ‌लिए आवेदक उत्तर रेलवे की वेबसाइट http://www.rrcnr.org/ पर लॉग ऑन करें।

दरोगा के बेटे ने छात्रा की इज्जत पर डाला डाका

sho son attempts to rape girl in banda district
एक लड़की खेत में गई थी। तभी दरोगा के एक बेटा अपने दो दोस्त के साथ उस पर झपट पड़ा। उन लोगों ने उसकी अस्मत पर हमला बोल दिया।

दरिंदों की गिरफ्त में फंसी लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर वे लड़की का गला घोंटने का प्रयास करने लगे। तभी लोगों को अपनी ओर आता देखकर वे वहां से फरार हो गए।

पुलिसवालों की दरिंदगी: बहन से रेप की कोशिश, भाई का कत्ल

पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की है।

चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार शाम 17 वर्षीय रोमा (परिवर्तित नाम) शौच के लिए खेत में गई थी। तभी वहां कुटिया में मौजूद एक साधु और दो युवकों ने उसे दबोच लिया और दुराचार की कोशिश की।

लड़की को घर में बुलाया, और फिर गैंगरेप!

शोर मचाने पर दोनों युवकों ने किशोरी का गला दाबने का प्रयास किया। ग्रामीणों के ललकारने पर दो युवक नजदीक खड़ी मैजिक गाड़ी से भाग निकले। जानकारी मिलने पर परिजन कुटिया में पहुंचे तो साधु बेहोशी का नाटक करने लगा।

'किराएदार ने लूटी अस्मत', कोर्ट ने कहा रजामंदी से सेक्स

चिल्ला थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर ईश्वर प्रसाद, दीपक चौहान (अजमतपुर, फतेहपुर) व एक अन्य युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पुलिस ने ईश्वर प्रसाद को जेल भेज दिया। दीपक उन्नाव में तैनात पुलिस उप निरीक्षक का बेटा बताया गया है। घटनास्थल जाकर जायजा लिया।

इंग्लैंड के दो क्रिकेटरों ने बचाई एक शख्स की जान

Broad and Prior rescue man from Pyrmont Bridge in sydney
क्रिकेट के मैदान पर मिली शर्मनाक हार के बावजूद दो क्रिकेटर अपनी मानवता नहीं भूले और एक आदमी की जान बचा ली।

इंग्लैंड के क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड और मैट प्रॉयर ने एक आदमी को आत्महत्या करने से बचा लिया।

दोनों क्रिकेटर मंगलवार रात जब बार्मी आर्मी समर्थकों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी देखा कि सिडनी स्थित उनके होटल के पास ही एक आदमी ने अपना पर्स, पासपोर्ट और मोबाइल नदी में फेंक दिया है तथा वह आत्महत्या के लिए नदी में कूदने जा रहा था।

पढ़ें- लग गई लॉटरी, एक कैच करने पर मिले 53 लाख रुपए!

ब्रिटेन के अखबार डेली टेलीग्राफ के मुताबिक सिडनी के डार्ली हार्बर के पूल पर खड़ा वह आदमी जब तक खुद नदी में छलांग लगाता तभी प्रॉयर ने उसे पकड़कर पूल से दूर कर दिया।

प्रॉयर और ब्रॉड ने इसके बाद जब तक न्यू साउथ वेल्स की पुलिस वहां पहुंचती, लगभग एक घंटे तक उस आदमी से बात की और उसका काउंसलिंग की।

देखें- महिलाओं की ऐसी फाइट, जहां खून तक निकल गया

घटना के बाद प्रॉयर ने कहा, "हमने वही किया जो इस स्थिति में कोई भी आदमी कर सकता था। हमलोगों ने एक ऐसे आदमी की मदद की जो अपनी जिंदगी से बुरी तरह से हताश हो गया था। जब मैं इस बारे में सोचता हूं तो मुझे लगता है कि हमलोग शायद उसी आदमी की जिंदगी बचाने के लिए वहां मौजूद थे।"

ब्रिटेन का है नागरिक
प्रॉयर ने विश्वास जताया है कि वह अनजान व्यक्ति जरूर ब्रिटेन का था। प्रॉयर ने साथ ही कहा कि उस आदमी को पुल पर इतनी गंभीर मुद्रा में खड़ा देख उन्हें पहले ही आभास हो गया था कि वह इस तरह का कोई कदम उठाएगा।

देखें- साल के पहले दिन सगाई करने वाली कैरोलिन की देखें अदाएं

दोनों के साथ इंग्लैंड टीम के सुरक्षा अधिकारी टेरी मिनिश भी मौजूद थे जिन्होंने बाद में कहा कि उस आदमी ने बताया कि वह दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के चेल्तेनहैम से है और जिंदगी आगे जीना नहीं चाहता है।

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्‍लेबाज प्रॉयर ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज के दौरान अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष करते दिखे और सीरीज में हार के बाद उन पर टीम से बाहर किए जाने का खतरा मंडरा रहा है।

प्रेगनेंट गर्लफ्रेंड को मिलने बुलाया, और मार डाला

indore man murdered pregnant girlfriend
एक युवक अपनी पत्नी को धोखा देकर नाजायज रिश्तों की ओर बढ़ चला। जिस युवती से दिल लगाया, उससे शारीरिक संबंध भी बना लिए।

वह युवती गर्भवती हो गई। उसके घरवाले युवक पर शादी का दबाव डालने लगे। मोहब्बत जब उसके गले की फांस लगने लगी तो उसने एक रोज युवती का गला दबाकर मार डाला।

उसने युवती के शव को एक झील में ऐसे फेंक दिया, ताकि पुलिस को लगे कि युवती ने खुदकुशी की हो। लेकिन उसका जुर्म छिप नहीं सका और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह वारदात मध्य प्रदेश के इंदौर की है।

18 दिसंबर, 2013 को 25 वर्षीय मांगीलाल ने अपनी प्रेमिका से छुटकारा पाने की साजिश रची। उसने 19 वर्षीय सीमा (परिवर्तित नाम) को मानपुर क्षेत्र में मिलने के लिए बुलाया। कहा कि शादी को लेकर उसे कुछ बात करनी है।

सीमा जब वहां पहुंची तो मांगीलाल ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। लाश को पास के ही झील में फेंक दिया। 28 दिसंबर को सीमा की लाश पुलिस को मिली।

पुलिस ने जांच शुरु की और मांगीलाल के गिरेबान तक पहुंच गई। पुलिस ने बुधवार को उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की।

राज ठाकरे ने मोदी पर क्यों साधा निशाना?

in race for PM, Narendra Modi should have quit as Gujarat CM: Raj
अभी तक राज ठाकरे को नरेंद्र मोदी का समर्थक माना जा रहा था। माना जा रहा था कि हिंदुत्व की राजनीति के मुद्दे पर दोनों साथ हैं लेकिन आज राज ठाकरे ने साफ कर दिया कि ऐसा नहीं है।

ठाकरे के मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोदी बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार हैं, उनको गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

मनसे प्रमुख यही रुक जाते तो गनीमत थी लेकिन उन्होंने मोदी पर निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि मोदी अब पीएम पद के उम्मीदवार हैं तो उन्हें देश की बात करनी चाहिए जबकि वे हर जगह सिर्फ गुजरात की बात करते हैं।

राज ठाकरे जब गुजरात गए थे तो उन्होंने मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए थे, साफ था कि मनसे एनडीए में शामिल होगी लेकिन अब आखिर ऐसा क्या हुआ कि राज ठाकरे पलट गए? क्या वो यूपीए में शामिल होंगे? ये वो सवाल हैं जिनके जवाब मिलने अभी बाकी हैं।

5 हजार नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन

Recruitment in Norther railway
उत्तर रेलवे में कुल 5,679 पद भरे जाने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों में प्वाइंट्समैन के 688 पद, गेटमैन के 262 पद, विभिन्न विभागों में खलासी के कुल 1917 पद, ट्रैकमैन के 2529 पद, कैरिज क्लीनर के 272 पद, सफाईवाला के 5 पद, कुक मेट के 2 पद, हॉस्पीटल अटेंडेंट के 4 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए वेतनमान 5200 से 20200 रुपये ग्रेड पे 1800 रुपये निर्धार‌ित है।

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के तहत 10वीं उत्तीर्ण अथवा आईटीआई अथवा समकक्ष होना चाहिए।

सामान्य वर्ग के आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अध‌िक 33 वर्ष होनी चाह‌िए। आरक्षित वर्ग के लिए न‌ियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी।

इन पदों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है।

इन पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएंगी। आवेदन जमा ‌करने के लिए अंतिम तारीख 10 फरवरी, 2014 निर्धारित है।

आवेदक आवेदन फॉर्म को निश्चित प्रारूप में भरकर तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न कर साधारण डाक द्वारा- सहायक कार्मिक अधिकारी (आरआरसी), रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, लाजपत नगर-1, नई दिल्ली-110024 के पते पर भेजें।

अ‌धिक जानकारी के ‌लिए आवेदक उत्तर रेलवे की वेबसाइट http://www.rrcnr.org/ पर लॉग ऑन करें।

'झाड़ू' बना मुसीबत, केजरीवाल को नोटिस

high court issues notice to arvind kejariwal
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है।

मामला पार्टी के चुनाव चिह्न झाड़ू का है। इसके चलते ही कोर्ट ने केजरीवाल से जवाब तलब किया है।

नैतिक पार्टी के अध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय ने चुनाव चिह्न झाड़ू पर अपना हक जताते हुए हाईकोर्ट में रिट दाखिल की थी।

उनका दावा था कि पिछले ‌लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने झाड़ू चुनाव चिह्न के रूप में उनकी पार्टी को दिया था।

पांडेय ने यह भी आरोप लगाया कि बाद में यह चुनाव ‌चिह्न आयोग ने आम आदमी पार्टी को दे दिया, जबकि इस पर नैतिक पार्टी का हक है।

नैतिक पार्टी की दलीलों को सुनने और विचार करने के बाद जस्टिस राजीव शर्मा और जस्टिस महेंद्र दयाल की बेंच ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

समाजवाद का ठुमका, जनता के करोड़ों फूंके

crores spent on saifai star night
सैफई महोत्सव में फिजूलखर्ची का नमूना देखने को मिला। बुधवार को यहां स्टार नाइट पर सूबे की समाजवादी सरकार ने करोड़ों रुपये फूंक दिए। महोत्सव के समापन पर बालीवुड कलाकारों का जमघट लगा।

सलमान खान, माधुरी दीक्षित समेत कई अन्य छोटे-बड़े सितारे चार्टर प्लेनों से यहां पहुंचे। जाहिर है कि ये कलाकार सैफई आए तो उन्हें उनकी कीमत भी दी गई।

इसके अलावा स्टेज की बेहतरीन साज सज्जा से लेकर विशाल पंडाल को संवारने में खर्च किया गया। समापन पर करीब 30 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।

मुलायम सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सैफई के भव्य पंडाल में सिने स्टार सलमान खान समेत अन्य मुंबई के कलाकारों को देखने के लिए बड़े स्तर इंतजाम किए गए थे।

आलादर्जे के थे इंतजाम
स्टेज को बढ़ाकर डी के घेरे तक लाया गया। बेहतरीन साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई। रंगीन फोकस लाइटों के साथ पूरे स्टेज को मुंबईया लुक देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई।

सिर्फ स्टेज ही नहीं, बल्कि पंडाल और सैफई के मार्गों पर भी दर्शकों के लिए स्टेज परफार्मेंस को करीब से देखने की व्यवस्थाएं की गईं। जगह-जगह बड़ी साइड स्क्रीन लगाई गई।

मुंबई से इन कलाकारों को लाने के लिए प्लेन उपलब्ध कराए गए। सर्द मौसम में वीवीआईपी को गर्माहट देने के साथ साथ समूचे पंडाल में गैस सिलेंडर उपयोग किए गए। यहीं नहीं, सभी वीवीआईपी के ठहरने के भी इंतजाम थे।

बुधवार शाम तक हवाई पट्टी पर चार्टर प्लेन उतरते ही सपा सांसद धर्मेंद्र यादव सिने तारिका माधुरी दीक्षित, अभिनेता सलमान खान, मल्लिका शेरावत, इलिना डिक्रूज, जरीन खान, संगीतकार साजिद, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, रोशनी, साना खान आदि का बुके से स्वागत करते रहे।

सितारों की एक झलक पाने को सैकड़ों लोग हवाई पट्टी से गेस्ट हाउस तक टकटकी लगाए रहे। सख्त सिक्योरिटी के चलते आम जनता तो दूर, मीडिया को भी वहां फटकने नहीं दिया गया।

सलमान खान ने पहुंचते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके परिजनों से मुलाकात की। शाम तक सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव आदि भी महोत्सव स्थल पर पहुंच गए।

सैफई हवाई पट्टी पर उतरे 16 प्लेन
सैफई हवाई पट्टी का नजारा बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसा था। दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद एक के बाद एक सोलह हवाई जहाज हवाई पट्टी पर लैंड किए। चार्टर प्लेन से जहां बॉलीवुड स्टार उतरे तो स्टेट प्लेन से सरकार के लोग।

बॉलीवुड स्टार्स को देखने उमड़े 25 हजार
बॉलीवुड नाइट में सैफई महोत्सव पंडाल दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा नजर आया। स्थिति यह रही कि पंडाल में जैसे-जैसे दर्शकों की भीड़ बढ़ती गई महोत्सव समिति की ओर से कुर्सियां डलवाई जाती रही।

लेकिन एक वक्त वह आ गया कि पंडाल में पैर रखने तक की जगह लोगों को नहीं मिली। करीब 25 हजार के आसपास दर्शक पंडाल में उपस्थित रहे। कुर्सियां कम पड़ने पर हजारों लोग खड़े रहे।

कोई मंत्री नहीं पहुंचा समापन पर
महोत्सव समापन के बहाने प्रदेश सरकार के मंत्रियों और सपा के दूसरे प्रदेशों के कद्दावर नेताओं के सैफई में जुटने की उम्मीद थी।

शाम को शुभारंभ पर सैफई परिवार के अलावा न कोई मंत्री नजर आया और न ही दूसरे प्रदेशों के पार्टी पदाधिकारी। राजनीति के जानकार मंत्रियों और विधायकों के कार्यक्रम में न पहुंचने पर तरह तरह के कयास लगाते दिखे। प्रोग्राम के दौरान बिजली चले जाने पर उत्पाती दर्शकों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

इंग्लैंड के दो क्रिकेटरों ने दिखाई मानवता, बचाई एक की जान

Broad and Prior rescue man from Pyrmont Bridge in sydney
क्रिकेट के मैदान पर मिली शर्मनाक हार के बावजूद दो क्रिकेटर अपनी मानवता नहीं भूले और एक आदमी की जान बचा ली।

इंग्लैंड के क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड और मैट प्रॉयर ने एक आदमी को आत्महत्या करने से बचा लिया।

दोनों क्रिकेटर मंगलवार रात जब बार्मी आर्मी समर्थकों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी देखा कि सिडनी स्थित उनके होटल के पास ही एक आदमी ने अपना पर्स, पासपोर्ट और मोबाइल नदी में फेंक दिया है तथा वह आत्महत्या के लिए नदी में कूदने जा रहा था।

पढ़ें- लग गई लॉटरी, एक कैच करने पर मिले 53 लाख रुपए!

ब्रिटेन के अखबार डेली टेलीग्राफ के मुताबिक सिडनी के डार्ली हार्बर के पूल पर खड़ा वह आदमी जब तक खुद नदी में छलांग लगाता तभी प्रॉयर ने उसे पकड़कर पूल से दूर कर दिया।

प्रॉयर और ब्रॉड ने इसके बाद जब तक न्यू साउथ वेल्स की पुलिस वहां पहुंचती, लगभग एक घंटे तक उस आदमी से बात की और उसका काउंसलिंग किया।

देखें- महिलाओं की ऐसी फाइट, जहां खून तक निकल गया

घटना के बाद प्रॉयर ने कहा, "हमने वही किया जो इस स्थिति में कोई भी आदमी कर सकता था। हमलोगों ने एक ऐसे आदमी की मदद की जो अपनी जिंदगी से बुरी तरह से हताश हो गया था। जब मैं इस बारे में सोचता हूं तो मुझे लगता है कि हमलोग शायद उसी आदमी की जिंदगी बचाने के लिए वहां मौजूद थे।"

ब्रिटेन का है नागरिक
प्रॉयर ने विश्वास जताया है कि वह अनजान व्यक्ति जरूर ब्रिटेन का था। प्रॉयर ने साथ ही कहा कि उस आदमी को पुल पर इतनी गंभीर मुद्रा में खड़ा देख उन्हें पहले ही आभास हो गया था कि वह इस तरह का कोई कदम उठाएगा।

देखें- साल के पहले दिन सगाई करने वाली कैरोलिन की देखें अदाएं

दोनों के साथ इंग्लैंड टीम के सुरक्षा अधिकारी टेरी मिनिश भी मौजूद थे जिन्होंने बाद में कहा कि उस आदमी ने बताया कि वह दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के चेल्तेनहैम से है और जिंदगी आगे जीना नहीं चाहता है।

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्‍लेबाज प्रॉयर ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज के दौरान अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष करते दिखे और सीरीज में हार के बाद उन पर टीम से बाहर किए जाने का खतरा मंडरा रहा है।

29,334 शिक्षकों की होगी भर्ती, यहां देखें तारीख

counselling start in basic shiksha parishad
बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए 10 फरवरी को मेरिट जारी करते हुए 12 से 21 फरवरी तक काउंसलिंग की जाएगी।

इसके बाद चयनितों की सूची का अनुमोदन 25 फरवरी को जिला चयन समिति से कराया जाएगा। यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट में दाखिल विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) पर निर्णय के अधीन होगा।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। विशेष आरक्षित वर्ग के पांच गुना और अन्य वर्ग में तीन गुना अधिक आवेदकों को शामिल करते हुए मेरिट सूची जारी की जाएगी।

जूनियर हाईस्कूल में गणित के 14,667 और विज्ञान के 14,667 शिक्षक पद पर भर्ती के लिए 30 अगस्त से 10 अक्तूबर 2013 तक आवेदन लिए गए थे।

इन पदों पर भर्ती के लिए 3.80 लाख आवेदन आए। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कार्यक्रम जारी होता, इससे पहले हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली में किए गए भर्ती के प्रावधान पर रोक लगा दी।

इसके चलते काउंसलिंग कार्यक्रम जारी नहीं किया जा सका। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल किया है। इस पर इसी माह के दूसरे हफ्ते में निर्णय आने की संभावना है।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इसे देखते हुए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि काउंसलिंग प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर ही शुरू की जाएगी।

नेशनल इनफारमेटिक सिस्टम (एनआईसी) से मिले डाटा को जिलेवार भेजा जा रहा है। जिले में गणित-विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों के आधार पर आरक्षण का पालन करते हुए वरिष्ठता सूची तैयार कराते हुए इसका प्रकाशन कराया जाएगा।

मेरिट में शामिल होने मात्र से ही कोई आवेदक शिक्षक बनने का दावा नहीं कर सकेगा।

तड़पती कोख: बेटे की चाहत में बेटी का गला घोंटा

beti hi bachayegi, kanpur
बेटे की आस लगाए एक बाप ने चौथी बार भी बेटी पैदा होने पर उसे गला घोंटकर मार डाला। बुधवार को इस पूरे वाकये को अशोक नगर चौराहे पर लोगों ने देखा।

मौके पर तड़प-तड़पकर बेहाल हुई बच्ची की मां घंटों बिलखती रही। देखने वालों ने ऐसे हैवान बाप के लिए फांसी की सजा की मांग की।

'अमर उजाला-बेटी ही बचाएगी' अभियान के तहत 'कानपुर नुक्कड़ नाट्य रंगकर्मी एसोसिएशन' के इस सजीव प्रदर्शन को देखने वाले बेचैन हुए तो उद्वेलित भी। नुक्कड़ नाटक 'तड़पती कोख' के एक अंश पर आधारित दृश्यों की संस्था के कलाकारों ने भाव प्रवण प्रस्तुति दी।

नाटक के माध्यम से लोगों को 'बेटा हो या बेटी, बच्चे दो ही अच्छे' संदेश देते हुए बताया कि बेटी भी बेटों की तरह सुख-दुख बांटकर आपका मान-सम्मान बढ़ा सकती है। नाटक का लेखन राकेश चौधरी और निर्देशन मनोराज चंद्रा ने किया।

इसमें काल्पनिक किरदार मीरा और रामू की कहानी दिखाई। पति रामू की नजर में नाम और वंश चलाने के लिए बेटा चाहिए। इस चाहत में उसे तीन बेटियां हो जाती हैं। पत्नी मीरा चौथी बार गर्भवती होती है। अल्ट्रासाउंड से उसे चौथी बार भी बेटी होने का पता चलता है।

रामू उसे गर्भपात के लिए डॉक्टर के पास ले जाता है। नौ माह का गर्भ होने से डॉक्टर मना कर देता है। कुछ दिन में मीरा एक प्यारी-सी बेटी को जन्म देती है लेकिन बेटे की चाहत में अंधा रामू पत्नी की गोद से बच्ची को छीनकर उसका गला दबा देता है। मीरा उसे इस जघन्य पाप के लिए रोते हुए कोसती है तब रामू की आंखें खुलती हैं।

नाटक के कलाकारों में नरगिस, सोनम, किरन, रोशनी, विनोदिनी गुप्ता, मनोराज चंद्रा, विष्णु गुप्ता, राकेश चौधरी, राजकुमार और प्रणय कटियार शामिल रहे।

यूपी: मुजफ्फरनगर त्रस्त, मंत्री 'वर्ल्ड टूर' पर मस्त

riots in Muzaffarnagar, no problem for SP Ministers
मंत्रियों और विधायकों के विदेश दौरे पर प्रदेश सरकार घिर गई है। मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों की बदहाली और ठंड से मासूमों की मौतों के बीच 17 माननीयों के स्टडी टूर पर सवाल उठने लगे हैं।

विपक्षी दलों ने सरकार को संवेदनहीन करार देते हुए कहा है कि जनता बेहाल है और मंत्रियों-विधायकों को विदेश टूर के नाम पर मौज-मस्ती की सूझ रही है।

बेवक्त का यह विदेश दौरा सरकारी धन का दुरुपयोग है। सरकार ने दौरे के लिए एक करोड़ रुपये दिए हैं जबकि दो-दो लाख ये नेता खरीदारी के लिए अपनी जेब से खर्च करेंगे।

नगर विकास मंत्री आजम खां की अगुवाई में मंत्रियों-विधायकों का डेलीगेशन बुधवार सवेरे दिल्ली से इस्तांबुल (तुर्की) पहुंच गया। यह दल नीदरलैंड, ब्रिटेन, ग्रीस और संयुक्त अरब अमीरात भी जाएगा।

18 दिन के स्टडी टूर के दौरान मंत्री-विधायक इन देशों की संसदीय परंपराओं की जानकारी हासिल करेंगे, अप्रवासी भारतीयों से मिलेंगे।

लेकिन विडंबना यह है कि यह टूर ऐसे समय में हो रहा है जब मुजफ्फरनगर में दंगा पीड़ितों के कैंप हटा दिए गए। वे इधर-उधर मारे-मारे फिर रहे हैं। ठंड से कई मासूमों की मौत हो गई।

प्रदेश शीतलहर की चपेट में है, ऐसे में यह दौरा किसी के गले नहीं उतर रहा है। यहां तक कि मेरठ के प्रभारी मंत्री आजम खां भी दंगा पीड़ितों को बदहाल छोड़ विदेश दौरे पर चले गए।

कांग्रेस विधायक रीता बहुगुणा जोशी ने इसे बेतुका बताते हुए कहा कि पहले भी स्टडी टूर होते थे लेकिन उनका मकसद विदेशी मुल्कों की संसदीय व्यवस्था और वहां की गवर्नेंस का अध्ययन करना होता था।

पिछले कुछ सालों से स्टडी टूर हॉलीडे टूर में तब्दील हो गए हैं। जनता के पैसे से मौजमस्ती करना जायज नहीं है।

बसपा विधायक और विधानसभा में नेता विपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह तो वैसे ही जैसे रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था।

विदेशी टूर और सैफई महोत्सव में जश्न जनता के साथ क्रूर मजाक है। स्टडी टूर सैरसपाटा और फिजूलखर्ची हैं।

एक और सपाई ने दिखाई गुंडई, उबले संत-महात्मा

SP workers rocking for illegal construction
सीसी रोड सांसद विकास निधि से निर्मल खत्री बनवा रहे हैं, मुझसे पूरे प्रकरण में लेना-देना नहीं है। सुबह भाई ने बताया कि घर पर साधु-संत घेरे हुए हैं। जबकि मामला सांसद का है, इसमें मेरी भूमिका कहां से हो सकती है।

- पवन पांडे/राज्यमंत्री

सपा नेताओं कार्यकर्ताओं की गुंडई व दबंगई का सिलसिला थम नहीं रहा है। फैजाबाद में अब सपा के राज्यमंत्री पर अब साधु-संतों ‌का गुस्सा फूटा।

दर्जनों साधुओं ने बुधवार को फैजाबाद में मनोरंजन कर राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय पवन का अंगुरीबाग स्थित आवास घेरकर प्रदर्शन किया।

मंत्री के लखनऊ में होने की बात उनके भाई ने बताई, तो साधु-संत कार्रवाई के लिए डीएम दफ्तर पहुंच गए।

संतों का आरोप था कि मंत्री ने गुप्तारघाट पंचमुखी हनुमान मंदिर यज्ञशाला का पक्का कुआं पटवाकर रातोंरात सीसी रोड बनवा दिया है। जबकि इस पर एडीएम ने रोक लगा रखी थी।

मंत्री पवन पांडेय ने सफाई दी कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सांसद निर्मल खत्री की निधि से सड़क स्वीकृत है, मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं है।

कैंट थानाक्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर यज्ञशाला गुप्तारघाट के पास सांसद निधि से निर्मल खत्री ने सीसी मार्ग का शिलान्यास 13 जून 2013 को किया था।

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने 21 दिसंबर को काम शुरू किया, लेकिन सड़क मंदिर का भूमि में बनाई जाने लगी, तो विरोध शुरू हुआ।

27 दिसंबर को महंत चतुर्भुज दास ने डीएम को पत्र लिखा, तो उस पर एडीएम ने थानाध्यक्ष व नायब तहसीलदार को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने व काम रोकवाने का आदेश दिया।

महंत का आरोप है कि मनोरंजनकर राज्यमंत्री पवन पांडेय के प्रभाव से मंदिर का ऐतिहासिक कु आं पटवाकर रातोंरात सोमवार को सड़क बनवा दी गई।

मंगलवार को अयोध्या में राममंदिर न्याय के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास की मणिराम छावनी पर साधु-संतों ने आरपार के संघर्ष की रणनीति बनाई।

सुबह दर्जनों साधु सीधे मंत्री के अंगुरीबाग स्थित आवास पर घेराव व प्रदर्शन करने पहुंच गए। साधु-संतों ने चेतावनी दी कि अवैध निर्माण ढहाया न गया, तो साधु-संत भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।

किसी तरह मंत्री के भाई पंकज पांडेय ने साधुओं को समझाकर वापस किया। इसके बाद संत-महंत सीधे डीएम दफ्तर पहुंचे, जहां सीआरओ से शिकायत की।

यूपी में 'हाथी' पर सवार होगी कांग्रेस!

bsp may alliance with congress in uttar pradesh
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बसपा में चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर कसरत शुरू गई है।

दरअसल, बसपा में मायावती के बाद नंबर दो की हैसियत रखने वाले सतीश चंद्र मिश्र ने इस संदर्भ में तीन जनवरी को कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात की है।

लोकसभा की जंग में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को मात देने के लिए कांग्रेस के भीतर गठबंधन की संभावनाएं टटोली जा रही हैं।

पहले कांग्रेस से इस गठबंधन को लेकर बसपा इच्छुक नहीं मानी जा रही थी, मगर उत्तर प्रदेश में बदले हालात को देखते हुए बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र की कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात के बाद गठबंधन की कोशिशें दोनों तरफ से आगे बढ़ी हैं।

भ्रष्टाचार और महंगाई की बदनामी को झेल रही कांग्रेस अब 2014 के आम चुनाव की जंग के लिए नई रणनीति तैयार कर रही है। पार्टी में शीर्ष स्तर पर राय बनी है कि कांग्रेस को चुनाव पूर्व गठबंधन के विचार को मूर्त रूप देना चाहिए।

गठबंधन की संभावनाओं को टटोल रही कांग्रेस की एंटनी समिति में शामिल एक वरिष्ठ नेता ने अमर उजाला को कहा कि यूपी में बसपा से गठबंधन दोनों पार्टियों के लिए बेहतर साबित हो सकता है। सूबे में दोनों पार्टियों का दलित-मुस्लिम समीकरण विरोधी दलों को पटखनी दे सकता है।

पार्टी के नेता ने बताया कि सपा के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है। क्योंकि मुजफ्फरनगर दंगों और खराब कानून व्यवस्था को लेकर बदनाम सपा सरकार से दूरी बनाना और उसके खिलाफ विरोध की आवाज बुलंद करना ही वहां कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित होगा। लिहाजा बसपा से गठबंधन की कोशिशें शुरू हो गई हैं।

पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने सतीश चंद्र मिश्र की कांग्रेस हाईकमान से तीन जनवरी को हुई मुलाकात की पुष्टि भी की। यह बातचीत अभी शुरुआती स्तर पर है।

पार्टी ने अभी बसपा से गठबंधन करने की इच्छा जताई है। जबकि मिश्र ने कांग्रेस हाईकमान का यह संदेश बसपा सुप्रीमो मायावती को देने की बात कही है।

सोनिया गांधीः 'तेलंगाना की मां'

congress MLA to build temple for 'Mother Telangana' Sonia
यह चापलूसी नहीं हैं। मैं आरंभ से ही नेहरू-गांधी परिवार के प्रति निष्ठावान रहा हूं।

- पी शंकर राव, MLA

केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कुछ समय पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूरे देश की मां बताया था लेकिन अब एक और कांग्रेसी ने सोनिया गांधी को 'तेलंगाना की मां' बना दिया है।

आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में एक कांग्रेसी नेता शंकर राव ने सोनिया गांधी के अलग तेलंगाना राज्य के फैसले से खुश होकर उनकी एक आदमकद प्रतिमा तैयार की और इस मूर्ति को नाम दिया है 'तेलंगाना टाल्ली' यानी 'तेलंगाना की मां'।

इस नेता ने बताया कि यह प्रतिमा सोनिया को तेलंगाना के लिए धन्यवाद देने का एक जरिया है। यह मूर्ति उन्होंने हैदराबाद-बेंगलूरू मार्ग पर बनाया है। जहां यह मूर्ति स्थापित की गई है उस जगह को उन्होंने नाम दिया है 'सोनिया गांधी वनम'। यह जगह शंकर राव की बेटी सुष्मिता के नाम पर है।

विधायक पी शंकर राव अलग तेलंगाना के पुरजोर समर्थक रहे हैं। प्रदेश कैबिनेट में वह तीन बार मंत्री भी रह चुके हैं। शंकर ने बताया कि मैं सोनिया गांधी का एक मंदिर बनाना चाहता था, जहां लोग आकर प्रार्थना कर सकें और सोनिया को सीमांध्र पर लिए गए उनके फैसले पर अपने तरीके से शुक्रिया अदा कर सकें।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के नेताओं में सोनिया और राहुल गांधी की चापलूसी के लेकर होड़ लगी रहती है। इसी होड़ का नतीजा था कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने सोनिया गांधी को पूरे देश की मां बताया था। कुछ दिन पहले ही एक कांग्रेसी ने ने 'सोनिया चालीसा' बना कर भी प्रदर्शित किया था।

आबादी रोकने के सुझाव से झेंप गए सिब्बल

kapil sibal surprised meet with overseas indians
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन उस समय शर्म से झेंप गया जब प्रवासियों के एक प्रतिनिधि ने आबादी पर अंकुश लगाने के लिए तरह-तरह के सुझाव देने शुरू कर दिए।

उस वक्त मंच पर कानून मंत्री कपिल सिब्बल, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच और पर्यटन मंत्री चिरंजीवी मौजूद थे।

उबाऊ भाषणों के बाद एक प्रतिनिधि ने सुझाव दिया कि भारत के महाशक्ति बनने के लिए आबादी पर अंकुश लगाना जरूरी है और यह संदेश प्रचारित करने के लिए भारतवंशियों को दिए जाने वाले गिफ्ट पैक में गर्भ निरोधकों के पैकेट रखे जाने चाहिए।

राजनीतिक विवाद के कारण उठते सवाल
इधर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था के बुनियादी सिद्धांत के मजबूत होने का दावा करते हुए भारतवंशियों से अपनी जड़ों से मजबूती से जुड़े रहने की अपील की है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था की मजबूती और स्थायित्व पर उठ रहे सवालों को ज्यादा तरजीह न देने की अपील करते हुए कहा कि भारत में ऐसे मुद्दों को राजनीतिक विवादों के जरिए भी बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है।

अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत
उन्होंने भारतवंशियों को बताया कि कई बाहरी और घरेलू कारणों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत है। वर्ष 2004 के बाद से 7.9 फीसदी की प्रतिवर्ष औसत विकास दर के साथ-साथ बचत और निवेश दर अभी भी जीडीपी का तीस फीसदी से अधिक है।

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने शासन में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार से शुरू 12वें प्रवासी भारत दिवस का प्रधानमंत्री ने बुधवार को औपचारिक उद्घाटन किया। बृहस्पतिवार को भारतवंशियों को भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सहित पांच राज्यों के मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।

भारतवंशियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देश के बाहर कुछ तबकों में भारतीय अर्थव्यवस्था के बीते एक दशक से अपनी गति खो देने की बनी धारणा का जिक्र किया।

राजनीतिक विवाद
उन्होंने कहा कि ऐसे तथ्यों पर विश्वास करने से पहले भारतवंशियों को यह समझना होगा कि यहां ऐसे मुद्दों को राजनीतिक विवादों के जरिए भी बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है।

उन्होंने आसन्न चुनाव के कारण ऐसे मुद्दों के जोरशोर से उठने की भी संभावना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहा कि सच्चाई यह है कि देश की अर्थव्यवस्था न केवल मजबूत है, बल्कि टिकाऊ होने के कारण बेहतर भविष्य की ओर भी बढ़ रही है।

अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने शासन में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार को खत्म करने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने भारतीय शासन व्यवस्था की संघीय प्रकृति का सम्मान करते हुए इस दिशा में कई काम किया है।

उन्होंने भारतवंशियों को सूचना का अधिकार, लोकपाल और सरकारी खरीद कानून बनाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य में शासन में पारदर्शिता लाने के लिए कई अन्य प्रयास किए जाएंगे।

लवली ने केजरीवाल को लिखा पत्र, दी कड़ी चेतावनी

lovely writes letter to kejriwal
दिल्ली में सरकार बनाने में समर्थन देने वाली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अघोषित बिजली कटौती रोकने की मांग की है।

उन्होंने बुधवार को अमर उजाला से कहा कि बिजली की स्थिति नहीं सुधरी तो कांग्रेस सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने पत्र में लिखा है, 'कड़कड़ाती ठंड में दो से आठ घंटे की कटौती हो रही है। झुग्गी-झोपड़ी, पुनर्वास कॉलोनियों, अनधिकृत कॉलोनियों, डीडीए फ्लैटों में दिक्कत अधिक है। पश्चिमी, पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात बेकाबू हो रहे हैं। सर्दी में यह हाल है तो गर्मियों में स्थिति भयानक रूप ले लेगी। जनता की भावनाओं से अवगत कराने के लिए पत्र लिखा गया है। मुख्यमंत्री स्वयं ऊर्जा विभाग का कार्य देख रहे हैं।'

पत्र में अंतिम लाइन में कहा गया है, 'मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस संबंध में उचित कार्रवाई करेंगे। दिल्ली के लोगों और कांग्रेसजनों को इस मूलभूत सुविधा के लिए आंदोलन का रास्ता नहीं अपनाना पड़ेगा।'

उन्होंने बताया कि कि पिछले वर्षों में सर्दी में बिजली कभी नहीं जाती थी। राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों, निगम पार्षद व विधायकों ने संपर्क करके बिजली कटौती की शिकायतें दी हैं। सरकार का दायित्व है कि वह नागरिकों को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध करवाए।

मह‌िला दरोगा को बंधक बना, पुल‌िसवालों को जमकर धुना

Mob attack on police in meerut
लूट के आरोपी की तलाश में दबिश देने आई पुरकाजी पुलिस पर गांव सीकरी में लोगों ने हमला कर दिया। जमकर पथराव और मारपीट की। गुस्साए लोगों ने महिला दरोगा को बंधक बना लिया।

हमले में महिला दरोगा समेत दस पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस जीप भी तोड़फोड़ के बाद नाले में फेंक दी गई। मामले में 13 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

दब‌िश के ल‌िए गई थी टीम
बुधवार सुबह पुरकाजी पुलिस टीम ने दरोगा आजाद अली के नेतृत्व में भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी पुन्नन उर्फ जर्रार के घर दबिश दी।

पुलिस पुन्नन को हिरासत में लेकर लौटने लगी तो उसकी मां रिहाना ने जीप पर लटककर शोर मचा दिया। इस पर पुन्नन के परिजन और अन्य लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस जीप रुकवा ली।

दरोगा आजाद अली और महिला दरोगा रघुबीर कौर ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। अन्य पुलिसकर्मियों को भी जीप से उतारकर पीटा गया।

इस पर पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले, जबकि महिला दरोगा रघुबीर कौर को लोगों ने एक मकान में बंधक बना लिया। भीड़ ने पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ कर उसे नाले में फेंक दिया।

सूचना पर सीकरी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी योगेश और हरपाल मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट कर मोबाइल छीन लिए गए। उन दोनों ने भी किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई।

पुलिस टीम पर हमले की सूचना से हड़कंप मच गया। सीओ सदर कर्मवीर सिंह, सीओ जानसठ मुकेश मिश्र भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ते हुए महिला दरोगा को बंधनमुक्त कराया।

हमले में दरोगा आजाद अली, महिला दरोगा रघुबीर कौर, कांस्टेबल राहुल, सुरेंद्र, विजय, अमित, अशोक, संजीव, मुंतजिर और संदीप घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामले में दरोगा आजाद अली की तहरीर पर पुन्नन, उसकी मां रिहाना, बहन फरहीन, भाई आशु उर्फ सोनू के अलावा याकूब, मंगता, नदीम, चोना, गुलजार, नौशाद, शाहिद, फैजान और शबनूर के साथ ही 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

प्रियंका को मैदान में उतारने से कांग्रेस को परहेज क्यों?

Priyanka will decide future role herself says Congress
पर्दे के पीछे से प्रियंका गांधी की कांग्रेस में सक्रिय होने की संभावना को कांग्रेस ने एक बार फिर नकार दिया है।

पार्टी ने सफाई दी है कि एक बहन होने के नाते प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल के घर आई थी। उस समय वहां पहले से ही कांग्रेस के नेताओं की बैठक चल रही थी। इसलिए शिष्टाचार के नाते प्रियंका ने नेताओं से मुलाकात की।

राहुल का प्रभाव हो सकता है कम
दरअसल, कांग्रेसी कार्यकर्त्ता प्रियंका में इंदिरा गांधी की छवि देखते हैं और नेताओं का भी मानना है कि जनता को अपने पक्ष में करने के प्रियंका में एक लुभावना आकर्षण है। इससे जनता सीधे उनसे जुड़ सकती है।

पढ़ें, क्या मोदी से मुकाबला कर पाएंगी प्रियंका?

मगर इसी के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि इससे राहुल का प्रभाव भी कम हो सकता है। इसलिए प्रियंका को सीधे लाने में परहेज किया जा रहा है। प्रियंका की सक्रियता से राहुल के उनकी छाया बनने का खतरा ज्यादा पैदा होता है।

मीडिया ने दिया तूल
पार्टी की दलील है कि इन शिष्टाचार की मेल मुलाकातों को लेकर मीडिया को ज्यादा तूल देना नहीं चाहिए। 17 जनवरी को कांग्रेस की बैठक से पहले प्रियंका गांधी के मंगलवार को अचानक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। उस समय अपने निवास में राहुल गांधी मौजूद नहीं थे।

प्रियंका की नेताओं से बैठक को लेकर राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी की ताजपोशी की संभावना को बल मिला है। साथ ही प्रियंका के कांग्रेस में सक्रिय होने की बात भी शुरू हुई।

बहन अपने भाई के घर आई

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि एक बहन अपने भाई के घर आ सकती है। भाई घर में हो या नहीं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। पार्टी ने यह मानने से इनकार किया कि प्रियंका ने नेताओं से राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी या फिर किसी तरह की पार्टी की गतिविधियों को लेकर बात की।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की गैर मौजूदगी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनके निवास पर बैठक करते रहते हैं। वहां पार्टी उपाध्यक्ष का कार्यालय भी है। पार्टी में कुछ नेता दबी जुबान में कबूल करते है कि प्रियंका की सक्रियता की वजह से राहुल गांधी की भूमिका पर असर पड़ता है। इसलिए पार्टी इसे ज्यादा नहीं उछालना ही ठीक समझ रही है।

रायबरेली व अमेठी तक रहेंगी सीमित

पार्टी ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि प्रियंका गांधी ने खुद को रायबरेली और अमेठी में चुनावी गतिविधियों तक सीमित रखा है। देशभर में प्रचार या फिर राजनीति में आने के सवाल को लेकर पार्टी का कहना है कि इस संबंध में प्रियंका को ही फैसला लेना है।

आप का डंडा, एंटी करप्शन ने पकड़े तीन भ्रष्ट अध‌िकारी

Anti corruption bureau arrest 3 corrupt officers
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) हरकत में आ गया है। सरकार गठन होने के 11 दिनों के भीतर एक बार फिर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस बार दिल्ली सरकार के दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में सर्जिकल समान की खरीद में हुए घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तारी हुई। अहम यह है कि 46 लाख के इस घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के एक साल बाद कार्रवाई की गई है।

अस्पताल के सर्जिकल सामानों के खरीद फरोख्त में गड़बड़ी के इस मामले में एसीबी ने डीडीयू के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सर्वेश भट्टाचार्य के अलावा परचेज ऑफिसर कृष्णा महाली व डीलिंग हेड रमेश चंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों की मानें तो इस मामले में कुछ और डॉक्टरों को दबोचा जा सकता है। गड़बड़ी का यह पूरा मामला 2011 का है। सतर्कता विभाग से मामले की शिकायत नवीन कुमार नामक व्यक्ति ने की थी।

उसके मुताबिक डीडीयू में ऑपरेशन के दौरान प्रयोग होने वाले ग्लव्स और ड्रेसिंग के समानों की खरीदारी में वित्तीय गड़बड़ी र्हुई है। शिकायत के आधार पर सतर्कता विभाग ने पहले अपने यहां वर्ष 2012 में एफआईआर 1/12 दर्ज की।

जांच के दौरान टेंडर प्रक्रिया में भी गड़बड़ी की बात सामने आई। लेकिन उस एफआईआर के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद फिर वर्ष 2013 में एसीबी ने एफआईआर संख्या 4/13 दर्ज की।

इसके बाद जांच चलती रही। लेकिन केजरीवाल की सरकार बनने के बाद ही बुधवार को एसीबी की टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

'मैं भी हिंदू हूं, मेरा भी हिंदू के लिए दिल धड़कता है'

Kejriwal reaction after party office attack
खुद को सुरक्षा के घेरे में बंद कर लेने से समस्या का समाधान नहीं होगा। संवाद और बैठ कर बातचीत से हल निकलेगा। ऑफिस की सुरक्षा के संबंध में वालिंटियर्स से बातचीत करके फैसला लेंगे।

- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली।

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर पर हमला करने वालों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।

केजरीवाल ने कहा कि वे भी हिंदू हैं और उनके मन में भी हिंदू के लिए दिल धड़कता है।

उन्होंने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि हमला करने वाले लोग क्या चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें प्रतीत होता है कि इस मसले में राजनीति हो रही है। आम आदमी पार्टी ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया।

प्रशांत भूषण ने भी कह दिया कि वह कश्मीर के� मामले में रेफरेंडम नहीं चाहते। अब बयान को बार-बार उछालकर मुद्दे को जिंदा रखने की कोशिश हो रही है। कहीं मुद्दा मर न जाए, इसलिए तोड़फोड़ करा रहे हैं।

मुझे नहीं पता की तोड़फोड़ करने वाले क्या चाहते हैं? क्या प्रशांत भूषण का कत्ल करना चाहते हैं? क्या उनका कत्ल करना चाहते हैं या ऑफिस में तोड़फोड़ करके समस्या का हल होगा?

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उनके अथवा प्रशांत भूषण के कत्ल से कश्मीर समस्या का समाधान हो जाएगा तो समय और स्थान बताएं, वे वहीं आ जाएंगे।

अगर उनकी मौत से समस्या का समाधान हो जाता है तो इससे बड़ी बात और क्या होगी। उन्होंने कहा जिन्होंने तोड़फोड़ की है, उन्हें बातचीत के लिए बुलाएंगे। मीडिया और पूरे देश के सामने बातचीत करेंगे।

वे समझना चाहेंगे कि कश्मीर की समस्या का समाधान कैसे होगा। हमला करने वाले कौन थे, इसकी जांच करना सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का काम है।

भगवान राम ने नहीं बनाई थी कभी ऐसी सेना
तोड़फोड़ में श्रीराम सेना या हिंदू रक्षक सेना के शामिल होने की बात आ रही है। ऐसा लगता नहीं कि भगवान राम कोई ऐसी सेना बनाते थे। ऐसे तो भगवान राम का आदर्श नहीं चलता। मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं है।

केजरीवाल की टास्क फोर्स ने पानी माफियाओं पर कसा शिकंजा

Kejriwal task force's action against water mafia
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पानी माफिया के खिलाफ शुरू हुई मुहिम ने पांचवें दिन ही रंग दिखा दिया।

उनके निर्देश पर दिल्ली जल बोर्ड में गठित की गई टास्क फोर्स ने दक्षिण दिल्ली के संगम विहार और देवली गांव में अवैध रूप से कई ट्यूबेवल लगे हुए मिले।

यह ट्यूबेवल सार्वजनिक भूमि पर लगे हुए है और उनसे पानी निकालकर इलाके में सात सौ रुपये प्रतिमाह एक परिवार को पेयजल आपूर्ति की जा रही थी।

फोर्स ने ट्यूबवलों को अपने कब्जे में ले लिया और यह ट्यूबवेल लगाने और उनका पानी बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की पहल भी शुरू कर दी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली जल बोर्ड ने चार जनवरी को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स का गठन किया था।

फोर्स ने पांच जनवरी को संगम विहार इलाके का दौरा किया। वहां उसे सरकारी भूमि पर अवैध बोरवेल लगे हुए मिले। कुछ लोग उनके पानी का दोहन कर बेच रहे थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली जल बोर्ड ने उन ट्यूबवेलों को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया।

जल बोर्ड ने इन ट्यूबवेलों पर निजी बिजली के कनेक्शन हटाकर कर अपने नाम से बिजली के कनेक्शन लगवा दिए है। इन ट्यूबवेलों से अगले दो दिन में इलाके में पेयजल आपूर्ति शुरू होने की संभावना है।

वहीं बोर्ड ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से ट्यूबेवल लगाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

दूसरी ओर दिल्ली जल बोर्ड के उच्च अधिकारियों ने दक्षिण जिला के उपायुक्त कार्यालय के साथ तालमेल करके इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाने का निर्णय लिया।

जल बोर्ड का मानना है कि इलाके में बड़ी संख्या में पानी माफिया सक्रिय है और वह सरकारी और निजी भूमि पर ट्यूबेवल लगाकर पानी बेच रहे है।

क्यों ज्योतिष व मुहूर्त पर ध्यान दे रही है भाजपा?

bjp war room wait jyotish
लोकसभा चुनाव की सियासी जंग की तैयारी में जुटी भाजपा को सूर्य के उत्तरायण होने का इंतजार है।

खरमास खत्म होने व उत्तरायण के बाद पार्टी का चुनावी 'वॉर रूम' फिर से सक्रिय तौर पर काम करने लगेगा। आम आदमी पार्टी की चुनौती को देख भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए जल्दी से जल्दी वॉर रूम को सक्रिय कर देना चाहती है।

पढ़ें, क्या मोदी से मुकाबला कर पाएंगी प्रियंका?

सोशल मीडिया पर सियासी जंग जीतने के लिए पार्टी पहले ही सक्रिय हो चुकी है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 'वॉर रूम' से चुनावी जंग की कमान संभाली और उत्साहजनक नतीजे भी मिले।

इसलिए अब दिल्ली तख्त के चुनावी महाभारत में कूदने के लिए भी ज्योतिष और मुहूर्त का विशेष खयाल रखा जा रहा है। अगले सप्ताह मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे।

इसके बाद भाजपा पार्टी मुख्यालय में बने इस वॉर रूम का विधिवत उद्घाटन करेगी। वॉर रूम के इंचार्ज व पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी के अनुसार वॉर रूम से सभी संसदीय क्षेत्रों पर नजर रखी जाएगी। सभी संसदीय क्षेत्र इससे जुड़े रहेंगे।

विधानसभा चुनाव की तरह 24 घंटे काम करने वाला यह वॉर रूम राज्यों में बनने वाले वॉर रूम से भी जुड़ा रहेगा। वार रूम के पास लोकसभा की सभी 543 संसदीय सीटों को लेकर पूरी जानकारी व मतदाताओं से संबंधित आर्थिक, सामाजिक आंकड़े मौजूद रहेंगे।

चूंकि अब आम आदमी पार्टी भी चुनावी जंग में कूदने का ऐलान कर चुकी है, इसलिए शहरी मतदाताओं को अपने पाले में बनाए रखने के लिए भाजपा अभी से तैयारी में जुट गई है।

यह वार रूम पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष राजनाथ सिंह के सीधे नियंत्रण में रहेगा। चुनाव प्रबंधन के लगभग सभी काम यहीं से होंगे।

भाजपा का 2009 का वॉररूम अनंत कुमार तथा 2004 के चुनाव का वॉर रूम प्रमोद महाजन के सरकारी आवास पर बनाया गया था। भाजपा ये दोनों ही चुनाव हार गई।

जबकि इससे पहले 1998 और 1999 के वार रूम भाजपा मुख्यालय में बनाए गए और भाजपा दोनों ही चुनाव जीत गई। इस मिथ को ध्यान में रखकर ही भाजपा ने विधानसभा तथा लोकसभा के लिए वॉर रूम पार्टी मुख्यालय में बनाया है।

चुनाव में गड़बड़ी फैलाना चाहते थे आतंकी

terrorist plan to disturb lok sabha elections
सीमापार से संचालित आतंकी संगठनों ने चुनाव में गड़बड़ी और हिंसा की बड़ी साजिश रची है।

सीमा और एलओसी के उस पार विशेष रूप से प्रशिक्षित किए गए लगभग 400 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार हैं। सुरक्षा एजेंसियों को सर्विलांस के जरिये ऐसी जानकारी मिली है। गृह मंत्रालय को इस बाबत जानकारी देने के साथ ही सेना को सतर्क कर दिया गया है।

नार्दर्न कमांड के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल जी एस हुड्डा ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में कहा कि सेना दोनों मोर्चों पर मुस्तैद है।

चुनाव में बाधा डालने की कोशिश
घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने और जम्मू कश्मीर में पहले से मौजूद आतंकियों को भी समाप्त करने के लिए पुख्ता रणनीति बनाकर उस अमल शुरू हो गया है। सेना को इनपुट मिला है कि आतंकी संगठन चुनाव में बाधा डालने की रणनीति बना चुके हैं। इससे निपटना सुरक्षा बलों के लिए भी बड़ी चुनौती है।

लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने माना कि अफगानिस्तान में इन दिनों कश्मीरी लड़ाके भी हैं। कश्मीर घाटी में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है, इसलिए जम्मू संभाग के राजोरी-पुंछ और एलओसी की अन्य पोस्टों से घुसपैठ की आशंका है। हम किसी भी कीमत पर बड़े पैमाने पर घुसपैठ नहीं होने देंगे।

इसके लिए आधुनिक उपकरणों की मदद ली जा रही है। आतंकियों ने सेना और सुरक्षा बलों पर हमले बढ़ाए हैं। यह सब उकसाने के लिए किया जा रहा है ताकि सैन्य कार्रवाई के बाद स्थानीय स्तर पर नाराजगी पैदा की जा सके।

सेना पूरी तरह संयम से काम ले रही है। इस समय एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा की तमाम पाक पोस्टों पर प्रशिक्षित आतंकियों का जमावड़ा है। पीओके में आतंकी संगठनों के 42 प्रशिक्षण केंद्र होने की सूचना है।

तालिबानी लड़ाकों की भी चुनौती
सेना के सामने पाक समर्थित आतंकी संगठनों के अलावा तालिबानी लड़ाकों की भी चुनौती है जो अफगानिस्तान से नाटो सेना की वापसी के बाद कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं।

इनमें कश्मीर के आतंकी भी बड़ी संख्या में शामिल हैं जो अभी अफगानिस्तान में लड़ रहे हैं। चुनाव के वक्त तालिबानी लड़ाकों का यह गुट भी कश्मीर की ओर रुख कर सकता है। खुफिया एजेंसियों ने इस बाबत भी आगाह किया है।

जनता से जुड़ाव बढ़ा रही सेना

सेना ने पीपुल्स फ्रेंडली एक्शन भी शुरू किया है। इसके तहत स्थानीय लोगों से भी मदद मिलने लगी है। लेफ्टिनेंट जनरल जी एस हुड्डा ने कहा कि आतंकी हमें उकसाना चाहते हैं, लेकिन सेना संयम से कार्रवाई कर रही है।

एलओसी पर आधुनिकतम उपकरण से बड़े क्षेत्रफल का सर्विलांस किया जा सकता है। स्थानीय इंटेलींजेंस की भी पुख्ता व्यवस्था है। 24 घंटे पेट्रोलिंग की जा रही है।

सेना को स्थानीय संपर्क से भी सूचनाएं मिल रही हैं। जो आतंकी पहले घुसपैठ कर चुके हैं और रियासत में मौजूद हैं, उन्हें दबोचने की रणनीति बनाई गई है। तलाशी अभियान और पेट्रोलिंग से दबाव बनाया जाता है।