Friday, February 7, 2014

एसएससी की निरस्त परीक्षा अप्रैल 2014 में

cancelled ssc exam in april
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) 2013 की निरस्त परीक्षा अप्रैल 2014 में कराने का फैसला किया है।

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिन सात शहरों की सीजीएल टीयर-वन, टीयर-टू की परीक्षा निरस्त की गई है, वहां दोबारा परीक्षा अप्रैल में होगी। इस बात की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

कर्मचारी चयन आयोग की अप्रैल 2013 एवं सितंबर 2013 में हुई टीयर-वन और टीयर-टू की परीक्षा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से इन परीक्षाओं में व्यापक नकल की रिपोर्ट के बाद सात शहरों इलाहाबाद, लखनऊ, पटना, देहरादून, शिमला, जयपुर, दिल्ली की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।

पढ़ें, क्लर्क बनने के मौके, जल्दी करें आवेदन

अब एसएससी ने सीजीएल 2013 परीक्षा अप्रैल में कराने का फैसला किया है। परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। इस बारे में अभी तक यह भी तय नहीं है कि टीयर-वन और टीयर-टू की परीक्षा अलग-अलग होगी कि एक साथ। इस बारे में अभी फैसला होना बाकी है।

चुनावी सौगात: CNGऔर PNG सस्ती

CNG price in Delhi slashed by Rs 14.90 per kg
दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भारी कमी की गई है।

सीएनजी की कीमतों में 14.90 रुपए प्रति किलो और पीएनजी के दाम में 5 रुपए प्रति किलो की कमी की गई है। घटी हुई कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू होंगी।

खासकर सीएनजी की कीमतों की गई इतनी ज्यादा कटौती सीएनजी कार चालकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है।

कुछ दिनों पहले भी सीएनजी और पीएनजी के दामों में कमी की गई थी।

उस समय सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में क्रमशः 15 और 5 रुपए प्रति किलो की कमी की गई थी।

तो आसाराम ज‌िंदगी भर रहेंगे सलाखों के पीछे?

Asaram charged under serious sections
नाबालिग से यौन शोषण मामले में जोधपुर अदालत से आसाराम को बड़ा झटका मिला है।

अदालत ने आसाराम पर पुलिस चार्जशीट के सभी गंभीर आरोप कायम रखे हैं, जिनमें ताउम्र या आजीवन कारावास तक की सजा मिल सकती है। अदालत ने मात्र एक धारा जस्टिस जुवेनाइल सेक्शन 26 को हटाया है।

नाबालिग के शोषण के तहत लगने वाली इस धारा में अधिकतम तीन साल तक की सजा थी। इस मामले में आसाराम सहित सभी आरोपियों को औपचारिक रूप से आरोप 13 फरवरी को सुनाए जाएंगे।

सेशन न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास की अदालत ने आसाराम सहित पांचों आरोपियों के खिलाफ चार्ज आदेश शुक्रवार को सुना दिए। आदेश में सभी आरोप यथावत रखे। इस दौरान अदालत में आसाराम समेत सभी आरोपी शिवा, शिल्पी, शरदचन्द्र्र और प्रकाश मौजूद थे।

इन धाराओं में माना आरोपी
376/2(एफ)- संरक्षक (धर्मगुरू) होते हुए विश्वास तोड़कर दुष्कृत्य करने का दोषी। कम से कम दस साल की सजा या उम्रकैद भी मृत्यु तक बढ़ाई जा सकती है।
376 (डी)- एक या अधिक व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर यौन शोषण करना। बीस साल तक की सजा, जिसमें मृत्यु होने तक उम्रकैद की सजा भी सुनाई जा सकती है।
370 (4)- अपराध के लिए नाबालिग की तस्करी। कम से कम दस साल की सजा या उम्रकैद भी मृत्यु तक बढ़ाई जा सकती है।
354 अ - यौन शोषण। कम से कम तीन साल की सजा।
342 - गलत इरादा। एक साल की सजा।
506 - धमकाना। दो साल की सजा।
509/34 - एक या एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना। तीन साल की सजा।

पोक्सो एक्ट
5(डी)/6 - धार्मिक संस्थान द्वारा यौन दुराचार के लिए प्रेरित करना। कम से कम दस साल की सजा या उम्रकैद भी मृत्यु तक बढ़ाई जा सकती है।
5(जी)/6 - नाबालिग से यौन दुराचार।
7/8 - निजी अंगों को यौन दुराचार की भावना से छूना। तीन साल की सजा, जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है।
जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (जेजे एक्ट)
23 - नाबालिग को प्रताड़ित करना, जिससे मानसिक व शारीरिक पीड़ा हो। छह महीने तक की सजा।

तालिबान ने पकड़ा GPS लगा अमेर‌िकी कुत्ता

Taliban arrest american dog in afganistan
अफगानिस्तान में तालिबान ने अमेर‌िकी फौज का एक कुत्ता पकड़ने का दावा किया है। तालिबान का कहना है कि यह कुत्ता बीते साल दिसम्बर में पूर्वी अफगानिस्तान में लड़ाई के दौरान पकड़ में आया था।

तालिबान ने इस कुत्ते का फ़ुटेज भी जारी किया है जिसमें उसे 'कर्नल' कहकर पुकारा जा रहा है।

चरमपंथी संगठन का कहना है कि इस कुत्ते में एक जीपीएस ट्रेकिंग डिवाइस लगा हुआ था। साथ ही एक टॉर्च और छोटा सा कैमरा भी था। अमेर‌िकी अधिकारियों का कहना है कि वह तालिबान के इस दावे की पड़ताल कर रहे हैं।

संवाददाताओं के मुताबिक़ यह पूरा वाकया अमेर‌िकी फौज को शर्मसार करने वाला हो सकता है।

काबुल स्थित बीबीसी संवाददाता डेविड लॉयन का कहना है कि यह कुत्ता आकार में छोटा है, उसका रंग लाल-भूरा सा है और फ़ुटेज बनाने के लिए उसकी कैमरामेन के सामने परेड कराई गई है।

कुत्ते और हथियार
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस कुत्ते को बीते साल दिसम्बर में पूर्वी अफगानिस्तान के लाघमान इलाक़े में रात के वक़्त एक कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया था।

तालिबान ने इस कुत्ते के अलावा उन हथियारों को भी दिखाया है जिनका इस्तेमाल आमतौर पर अमेर‌िकी फौज करती है।

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि स्थानीय मीडिया में कुछ हफ़्ते पहले आई ख़बरों में कहा गया था कि तालिबान के एक वरिष्ठ कमांडर को एक 'विदेशी कुत्ते' के साथ देखा गया।

लेकिन यह पहला मौका है जब यह कुत्ता वीडियो में नज़र आया है।

अफगानिस्तान में तैनात गठबंधन बल विदेशी नस्ल के कुत्तों, ख़ासतौर पर जर्मन शेफर्ड, लेब्राडोर या स्पेनियल कुत्तों का इस्तेमाल करते रहे हैं।

UP: ट्रेन से टकराई बोलेरो, सात की मौत

train accident in bilaspur
यूपी के रामपुर जिले के ‌बिलासपुर ‌थाना क्षेत्र में मानव र‌हित रेलवे क्रॉसिंग पर एक बोलेरो उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से टकरा गई।

चार लोग बेहद गंभीर रूप से घायल
शुक्रवार की सुबह हुई इस दुर्घटना में सात लोगों के मरने की खबर है। इसके साथ ही चार लोग बेहद गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

ये सभी एक ही परिवार के थे और सितारगंज में एक बारात में ‌शामिल होने जा रहे थे। सभी रामपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल, सभी घायलों को रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में बोलेरो का ड्राइवर भी शामिल है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


तंत्र के चक्कर में बच्चे को मारा, सिर और धड़ अलग-अलग

8 years old boy killed in lakhimpur kheri district
एक किसान के आठ साल के बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसका सिर और धड़ खेत में फेंक दिया। सुबह परिवार वालों को उसका धड़ और सिर खेत में मिला।

परिवार और पुलिस के मुताबिक, बच्चे के सिर के बाल कुछ-कुछ जगह छिले हैं, जिससे तंत्र-मंत्र के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने किसान के खेत में काम करने वाले मजदूर को गिरफ्तार कर उसके एक अन्य साथी को हिरासत में लिया है।

हैवानों की सेनाः विचलित कर सकती हैं ये तस्वीरें

इस वारदात से गांव में तनाव का माहौल है। यह घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की है।

'खेत में गया और लौटा ही नहीं'
ग्राम अबगांवा निवासी दिनेश ने खेत में पतावर काटने के लिए गांव के ही रामसागर को लगाया था। बुधवार को रामसागर खेत में पतावर काट रहा था। दिनेश गैस लेने हरगांव गए थे। दिनेश की पत्नी ने इकलौते बेटे सुमित उर्फ पिंटू को रामसागर को बिस्कुट-पानी देने के लिए भेज दिया। वहां जाने के बाद सुमित वापस नहीं लौटा।

बेटे निकले हैवानः मां को मारा और कच्चा खा गए

रामसागर से जब परिवार वालों ने शाम को बात की तो उसने उसके खेत पर नहीं पहुंचने की बात कही। पूरी रात परिवार वाले उसे खोजते रहे। सुबह उसका धड़ और सिर उन्हीं के मसूर के खेत में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मितौली थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह और सर्किल सीओ भी मौके पर पहुंच गए।

प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे का ही ‌किया कत्‍ल!

तंत्र-मंत्र की आशंका
पुलिस के मुताबिक सुमित का सिर धड़ से अलग था और दोनों पास-पास रखे थे। उसके सिर के बाल भी कुछ दूरी में छिले थे, जिससे तंत्र-मंत्र की खातिर हत्या की आशंका है।

क्राइम की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

परिवार वालों ने रामसागर और उसके एक साथी पर तंत्र-मंत्र के लिए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने रामसागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

BREAKING NEWS: ट्रेन से टकराई बोलेरो, सात की मौत

train accident in bilaspur
यूपी के रामपुर जिले के ‌बिलासपुर ‌थाना क्षेत्र में मानव र‌हित रेलवे क्रॉसिंग पर एक बोलेरो उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से टकरा गई।

चार लोग बेहद गंभीर रूप से घायल
शुक्रवार की सुबह हुई इस दुर्घटना में सात लोगों के मरने की खबर है। इसके साथ ही चार लोग बेहद गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

ये सभी एक ही परिवार के थे और सितारगंज में एक बारात में ‌शामिल होने जा रहे थे। सभी रामपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल, सभी घायलों को रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में बोलेरो का ड्राइवर भी शामिल है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


सपा का हमला, बेनी बांट रहे मोबाइल और नोट

beni prasad verma distributing rupee and mobile
समाजवादी पार्टी ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा पर सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्मा ने स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की बैठक के नाम पर अपने लोकसभा क्षेत्र के 10,000 लोगों को नकदी, मोबाइल और अटैची रिश्वत के तौर पर बांटे हैं।

राज्यसभा में सपा के नेता रामगोपाल यादव ने नियम 267 के तहत नोटिस देते हुए सदन की कार्यवाही रोककर इस मसले पर चर्चा कराने की मांग की। राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान सपा के सदस्यों ने वर्मा के खिलाफ नारेबाजी की।

सपा नेता नरेश अग्रवाल ने वर्मा को मंत्री पद से हटाने की मांग भी की। वर्मा उस समय सदन में मौजूद थे। मगर तेलंगाना के मुद्दे पर टीडीपी सांसदों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

रामगोपाल यादव ने अपने नोटिस में कहा है कि जब सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग और केंद्र सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए तमाम कानून बना रहे हैं तो ऐसे में एक मंत्री की ओर से सार्वजनिक उपक्रम के पैसे को बांटना उन संस्थाओं को चुनौती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस्पात मंत्री इससे पहले भी सेल के सार्वजनिक दायित्व निर्वहन फंड का पैसा अपने लोकसभा क्षेत्र में खर्च कर चुके हैं। यह खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है।

सपा का आरोप है कि लखनऊ के ताज होटल में हुई इस बैठक में आने वाले लोगों को इस्पात उपभोक्ता परिषद का पहले सदस्य बनाया गया। इसके एवज में हर सदस्य को एक ट्रॉली बैग दिए गए।

नोटिस में आरोप लगाया गया है कि इस बैठक में वर्मा के संसदीय क्षेत्र गोंडा के अलावा बाराबंकी, बहराइच और फैजाबाद से लोगों को बुलाया गया। ये पैसे इस्पात मंत्री की मौजूदगी में बांटे गए।

4 लाख की मारुति सेलेरिओ, 23की माइलेज

Auto Expo 2014: Maruti Celerio hatchback launched

खास-खास

  • 23.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज
  • पेट्रोल वैरिएंट मे ही होगी उपलबध
  • एलएक्स आई, वीएक्स आई और जेडएक्स आई वैरिएंट में उपलब्ध होगी।
  • के10 नेक्स इंजन का इस्तेमाल
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने छोटी कारों के ग्राहकों को पहली छोटी गियरलेस (ऑटोमेटिक) कार विकल्प उपलब्ध करा दिया है।

यही वजह है कि ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए 12वें ऑटो एक्सपो का दूसरा दिन मारुति की नई कार सेलेरिओ के नाम रहा।

पढ़े, ऑटो एक्सपो में जाने से पहले ये 5 जरूरी बातें

पिछले दो साल में इसे मारुति का सबसे बड़ा लांच माना जा रहा है। साथ ही जिस तरह से कम कीमत वाली इस छोटी कार की माइलेज (23.1 किमी प्रति लीटर) का दावा कंपनी ने किया है, उससे गियरलेस कारों पर से अधिक ईंधन खपत का ठप्पा भी हट जाएगा।

सेलेरियो 3600mm लंबी और 1600mm चौड़ी है। इस कार का सीधा मुकाबला ह्यूंदै आई10 से होगा। इसका वीलबेस 2425mm है। इसके सभी वर्जन्स में पेट्रोल इंजन होंगे।

830 किलो की इस कार में वैगनआर वाला ही इंजन लगा है। इसमें पूरी तरह से अल्यूमीनियम से बना 998cc, तीन सिलिंडर्स वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 6000rps पर 68PS की पावर आउटपुट देता है।

Maruti Celerio















कंपनी ने सेलेरिओ के विभिन्न मॉडलों की कीमत 3.9 लाख रुपये से 4.96 लाख रुपये रखी है। जबकि ऑटोमेटिक मॉडल की कीमत 4.29 लाख रुपये से शुरू होगी।

मारुति का यह कदम आने वाले दिनों में भारतीय कार बाजार में छोटी कारों के सेगमेंट में गियरलेस कारों का दौर शुरू कर सकता है।

मारुति सुजुकी के सीइओ केनिची आयुकावा ने बताया कि कंपनी हमेशा से भारत में तकनीक के जरिए नए मानदंड तय करने की कोशिश करती है। सेलेरिओ उसी का प्रतीक है।

फेसबुकिया पंछी इश्क के पंख लगा हुए फुर्र

love on facebook
सफीदों का अमित एक माह से उदयपुर राजस्थान की अपनी फेसबुक दोस्त के साथ लापता है। लड़की के परिजन उसे ढूंढते हुए सफीदों भी आ पहुंचे लेकिन उनका कोई सुराग नहीं है। हरियाणा राजस्थान की पुलिस भी दोनों को ढूंढ रही है।

फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद सफीदों निवासी अमित अपनी प्रेमिका से मिलने गत वर्ष 12 दिसंबर को उदयपुर पहुंच गया। उस दिन लड़की के घर वाले बाहर गए थे लेकिन परिजनों ने उसे देख लिया। उस समय अमित ने गलती से अनजान घर में घुसने की बात कह कर जान बचाई।

लड़की के परिजनों के अनुसार उसकी शादी गत 25 जनवरी को होनी थी लेकिन तीन जनवरी को वह घर से गायब हो गई। परिजनों ने पांच जनवरी को लड़की की गुमशुदगी की सूचना उदयपुर पुलिस को दी।

मामले की जांच करते हुए घटना के तार सफीदों तक जुड़ गए। उदयपुर पुलिस लड़के के परिजनों के साथ सफीदों पहुंची लेकिन दोनों ही नहीं मिले।

सफीदों पुलिस की मदद से लड़के के दोस्तों की छानबीन शुरू कर दी जिसमें उस दिन की रात अमित के साथ गए दोस्त को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया है।

एक महीना बीत जाने के बाद भी लड़की के परिजन ठोकरे खाने को मजबूर हैं और उन्हें अपनी बेटी की चिंता सता रही है।

सफीदों थाना प्रभारी रमेशचंद्र ने बताया कि लड़की की तलाश में राजस्थान पुलिस दो दिन सफीदों में छापेमारी कार्रवाई कर चुकी है। इसमें स्थानीय पुलिस ने भी सहयोग किया लेकिन दोनो का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

रोहित-रहाणे के भरोसे टीम इंडिया

2nd day Live: India vs new zealand
ऑकलैंड टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 503 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और 10 रन के अंदर ही तीन विकेट गिर गए।

खराब रोशनी के कारण समय से पूर्व दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 67 और अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर क्रीज पर संघर्ष कर रहे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है। (लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें)

कीवी तेज गेंदबाज बोल्ट ने शिखर धवन (0) और चेतेश्वर पुजारा (1) को आउट कर टीम इंडिया को करारा झटका दिया। लड़खड़ाती पारी को संभलने आए विराट कोहली भी सस्ते में निपट गए। टिम साउदी ने उनको चार रन पर पवेलियन भेज दिया।

टीम इंडिया का चौथा विकेट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के रूप में गिरा। वह 26 रन बनाकर वॉगनर का शिकार बने।

मैकुलम का दोहरा शतक, इशांत के 6 विकेट
इससे पहले दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 503 रन बनाए। कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने करियर में पहली बार दोहरा शतक (224) लगाया। वहीं कोरी एंडरसन ने 77 रनों का योगदान दिया। केन विलियम्सन ने 113 रनों का योगदान दिया था।

टीम इंडिया की ओर से इशांत शर्मा ने छह और जहीर खान ने दो विकेट झटके। जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटके।

भारतीय कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्‍लेबाजी का न्योता दिया था और उसने महज 30 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।

पत्नी को पिलाई पेशाब, छीन ‌लिए बच्‍चे

husband forced wife to drink urine
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में महेशगंज थाना क्षेत्र के मेहरबान का पुरवा गांव निवासी कुसुम देवी पर उसके पति अरविंद कुमार यादव ने परदेश में कहर बरपाया। मारपीट के बाद उसे पेशाब पिलाई और दोनों बेटों को छीनकर भगा दिया।

शिकायत मिलने पर एएसपी ने महिला थाने को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

कुसुम की शादी वर्ष 2003 में अरविंद के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। काफी जद्दोजहद के बाद पति उसे अपने साथ पानीपत ले गया लेकिन वहां भी कहर बरपाने लगा।

हैवानों की सेनाः विचलित कर सकती हैं ये तस्वीरें

उससे मजदूरी कराता था और बात-बात पर पीटता था। एक फरवरी को अरविंद उसे घर ला रहा था। इससे पहले पानीपत में एक कमरे में बंद कर पिटाई करने के साथ ही पेशाब भी पिलाया।

उससे 5 व 2 साल के दोनों बेटे छीनकर उसे भगा दिया। वह किसी प्रकार मायके पहुंची। भाई उसे लेकर एसपी आफिस पहुंचा और कार्रवाई की गुहार लगाई।

2nd day LIVE: रोहित की संघर्षपूर्ण फिफ्टी

2nd day Live: India vs new zealand
ऑकलैंड टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 503 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और 10 रन के अंदर ही तीन विकेट गिर गए।

समाचार लिखे जाने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 57 और अजिंक्य रहाणे 17 रन बनाकर क्रीज पर संघर्ष कर रहे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हो चुकी है। (लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें)

कीवी तेज गेंदबाज बोल्ट ने शिखर धवन (0) और चेतेश्वर पुजारा (1) को आउट कर टीम इंडिया को करारा झटका दिया। लड़खड़ाती पारी को संभलने आए विराट कोहली भी सस्ते में निपट गए। टिम साउदी ने उनको चार रन पर पवेलियन भेज दिया।

टीम इंडिया का चौथा विकेट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के रूप में गिरा। वह 26 रन बनाकर वॉगनर का शिकार बने।

मैकुलम का दोहरा शतक, इशांत के 6 विकेट
इससे पहले दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 503 रन बनाए। कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने करियर में पहली बार दोहरा शतक (224) लगाया। वहीं कोरी एंडरसन ने 77 रनों का योगदान दिया। केन विलियम्सन ने 113 रनों का योगदान दिया था।

टीम इंडिया की ओर से इशांत शर्मा ने छह और जहीर खान ने दो विकेट झटके। जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटके।

भारतीय कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्‍लेबाजी का न्योता दिया था और उसने महज 30 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।

खिलाड़ियों से छेड़खानी करने का आरोपी साई कोच सस्पेंड

accused of molestation Sai coach Suspended
साई सेंटर में नाबालिग खिलाड़ियों के साथ छेड़खानी करने के आरोपी कोच सतबीर पंघाल को निलंबित कर दिया गया है।

निदेशालय की ओर से मिले आदेश की प्रति आरोपी कोच के घर भेजकर अवगत कराया गया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हिसार सेंटर की दर्जन भर खिलाड़ियों ने 31 जनवरी को मीडिया के समक्ष आकर कुश्ती कोच सतबीर सिंह पंघाल पर शारीरिक तौर पर छेड़खानी करने के आरोप लगाए थे।

इन नाबालिग खिलाड़ियों की ओर से निजी अंगों को छेड़ने व चुबंन तक की शिकायत दी। इन नाबालिग खिलाड़ियों की ओर से उसी दिन पुलिस को भी अपनी शिकायत दी गई थी। पुलिस ने आरोपी कोच के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


महज सौ रुपए के लिए शौहर बना 'हैवान'

husband kills wife only for 100 rupees
सौ रुपए नहीं दिए तो गुस्से से आगबबूला शौहर अपनी ही बीवी का कातिल बन गया था।

पत्नी के सिर पर मारी ईंट
पत्नी के सिर पर ईंट मारकर उसे मौत के घाट उतारने वाले उक्त पति को अदालत ने दोषी करार दिया है। चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश विजयंत कुमार की कोर्ट दोषी पति को बृहस्पतिवार को सजा सुनाएगी। मामला हर्रावाला में अक्तूबर 2012 में सामने आया था।

अभियोजन पक्ष के अनुसार निर्बल बस्ती हर्रावाला निवासी मुकेश शराब पीकर अक्सर पत्नी माया से गाली-गलौज और झगड़ा करता था।

माया लोगों के घरों में साफ-सफाई का काम करती थी। सुनवाई के दौरान माया के पिता बाबूराम ने कहा कि 16 अक्तूबर 2012 को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

काम पर जाने के लिए घर से निकली थी
मुकेश सौ रुपए मांग रहा था। शाम सवा चार बजे माया काम पर जाने के लिए घर से निकली थी। मुकेश ने उसका पीछा किया और निर्बल बस्ती हर्रावाला रविदास मंदिर के पास सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। अभियोजन पक्ष की ओर से मामले में आठ गवाह पेश किए गए।

बचाव पक्ष के गवाह का तर्क कोर्ट ने ठुकराया
बचाव पक्ष के एक गवाह ने अदालत को बताया कि वह घटना के वक्त मौके पर मौजूद था। वहां मुकेश वहीं रहने वाले संतोष से झगड़ रहा था। इसी दौरान संतोष ने ईंट उठा ली। गवाह यह नहीं बता पाया कि उसने ईंट किसे मारी।

अदालत ने बचाव पक्ष के इस तर्क को खारिज कर दिया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि यदि संतोष ने ईंट मारी थी तो मुकेश मौके से भागा क्यों। उसने पत्नी की जान बचाने की कोशिश क्यों नहीं की।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


सचिन को भारत रत्न पर क्या बोलीं उमा?

giving bharat ratna to tendulkar was big mistake: uma bharti
भाजपा उपाध्यक्ष उमा भारती ने बृहस्पतिवार को कहा कि सचित तेंदुलकर को भारत रत्न देना बड़ी भूल है। उन्होंने कहा कि जो क्रिकेटर आईपीएल की नीलामी में हिस्सा लेते हैं, उनको भारत रत्न सम्मान नहीं दिया जाना चाहिए।

उमा भारती ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित करना एक बड़ी भूल है।' उन्होंने कहा कि जो क्रिकेटर आईपीएल की नीलामी में खुद को 4-5 करोड़ रुपये में बेचता हो उसे भारत रत्न कैसे दिया जा सकता है?

हालांकि पार्टी की फायर ब्रांड नेता ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर सचिन के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें खेल पसंद है और बतौर केंद्रीय खेल मंत्री अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए कई पूर्व क्रिकेटरों की सिफारिश भी की।

'शीला को बचा रहे हैं सीएम केजरीवाल'

kejriwal saving sheila dixit says harshvardhan
दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ. हर्षवर्धन ने बयान जारी करके आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रमंडल खेलों के घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बचाने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री ने लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराने के स्थान पर सिर्फ स्ट्रीट लाइट घोटाले की जांच का आदेश देकर जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य किया है। यदि वह सचमुच शीला दीक्षित और घोटाले के अन्य आरोपियों को सजा दिलाना चाहते हैं तो संपूर्ण घोटालों की जांच की संस्तुति करके उपराज्यपाल, गृहमंत्री, राष्ट्रपति से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग क्यों नहीं करते?'

उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली विधानसभा के चुनावों के दौरान हर गली और चौराहे पर जनता को संबोधित करते हुए सत्ता में आने पर शीला और उनके अन्य भ्रष्ट मंत्रियों को तिहाड़ जेल भेजने का ऐलान करते थे।

सरकार बनने के एक माह बीत जाने के बाद भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की है। भाजपा के दबाव के चलते मुख्यमंत्री ने दिखावे के लिए एक घोटाला स्ट्रीट लाइट की एंटी करप्शन ब्यूरो से जांच कराने की घोषणा की है।

पढ़ें, केजरीवाल का कांग्रेस पर डबल अटैक

जम्मू-कश्मीर के मंत्री पर यौन उत्पीड़न का केस

j-k minister booked on molestation complaint
महिला चिकित्सक ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शब्बीर अहमद खान के खिलाफ श्रीनगर के शहीद गंज थाने में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।

महिला का आरोप है कि 28 जनवरी को जब वह सचिवालय स्थित मंत्री के कार्यालय गई तो मंत्री ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में सहयोग न करने पर आरोपी मंत्री को गिरफ्तार किया जा सकता है।

शब्बीर अहमद खान राजोरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं। उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज होने से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।

इस मामले में शब्बीर खान से बातचीत नहीं हो सकी। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और विधायक जुगल किशोर शर्मा, पीडीपी के प्रवक्ता नईम अख्तर, पैंथर्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मामले की निष्पक्ष जांच के लिए शब्बीर अहमद खान को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।

वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट रवींद्र शर्मा ने पूरे मामले में अनभिज्ञता जताई है।

निपटा लीजिए जरूरी काम, 10फरवरी से बैंकों की हड़ताल

bank unions to go on 2-day strike from monday
वेतन बढ़ाने की बातचीत नाकाम रहने के बाद सार्वजनिक बैंक के कर्मचारियों ने सोमवार से दो दिनों की हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयोजक एम वी मुरली ने बताया कि वेतन को लेकर मुख्य श्रम आयुक्त के सामने बैंक कर्मचारी यूनियनों और इंडियन बैंक एसोसिएशन की बातचीत नाकाम हो गई। इसके बाद कर्मचारी यूनियनों ने हड़ताल का फैसला किया।

इंडियन बैंक एसोसिएशन सार्वजनिक बैंकों के प्रबंधन की नुमाइंदगी करता है। वेतन बढ़ाने के फैसले पर दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका। इसके बाद कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधि संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने 10 फरवरी से दो दिनों की देशव्यापी ह़ड़ताल करने का फैसला किया।

बैंक कर्मचारियों के राष्ट्रीय संगठन के महासचिव अश्विनी राणा ने कहा कि बैंक प्रबंधन की ओर से प्रस्तावित बढ़ोतरी महंगाई में लगातार इजाफे की तुलना में नाकाफी थी। नतीजतन कर्मचारी यूनियन को हड़ताल पर उतरने का फैसला करना पड़ा।

गौरतलब है कि वेतन बढ़ाने के सवाल पर कर्मचारियों और बैंक प्रबंधन के बीच पिछले साल 14 दिसंबर की वार्ता टूट गई थी। इसके बाद 18 दिसंबर को कर्मचारियों ने एक दिन की हड़ताल की थी। हड़ताल का प्रतिनिधित्व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स यानी यूएफबीयू ने किया था।