Wednesday, March 12, 2014

सोना फिर से महंगा, चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी

gold price rise again and silver rise again
पिछले तीन दिनों की गिरावट से उबरकर सोना बुधवार को 320 रुपये की मजबूती के साथ एक बार फिर 31 हजार के पार 31,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

विदेशी बाजारों में तेजी और घरेलू थोक एवं खुदरा बाजारों में खरीदारी जोर पकड़ने से भाव में मजबूती लौटी। दूसरी ओर, औद्योगिक एवं चांदी सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी हाजिर के भाव भी 600 रुपये की उछाल लेकर 46,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए।

कारोबारियों का कहना है कि सोने में आई रिकवरी की मुख्य वजह थोक और खुदरा बाजार में निचले भावों पर खरीदारी में आई तेजी रही। वहीं, विदेशी बाजारों में सोना करीब छह माह के टॉप पर पहुंच गया। जिसका घरेलू बाजारों पर सकारात्मक असर हुआ। सिंगापुर में सोने के भाव 1.1 फीसदी बढ़कर 1,363.97 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए। यह विगत 20 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। चांदी भी 1.3 फीसदी ऊपर 21.10 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

घरेलू बाजारों में सोने में आई रिकवरी का असर हालांकि सोने के सिक्कों पर नहीं देखा गया। सोने की आठग्रामी गिन्नी 25,400 रुपये प्रति के भाव पर स्थिर रही। चांदी सिक्कों के भाव भी पुराने स्तर पर टिके रहे। चांदी सिक्का लिवाली 86,000 और बिकवाली 87,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बने रहे।

No comments:

Post a Comment