Saturday, February 15, 2014

200 टीचरों की होगी छुट्टी

200 teachers to be fired for fraud
बिना क्लास लिए धोखाधड़ी से वेतन उठाने वाले करीब 200 स्कूल टीचर हटाए जाएंगे।

लोअर प्राइमरी के इन टीचरों पर आरोप है कि ये स्कूल गए ही नहीं। काम से बचने के लिए इन शिक्षकों ने कई बार सफाई दी। कई शिक्षकों का कहना था कि स्कूल उनके घर से काफी दूर है।

टीईटी पास करने के बाद इन शिक्षकों को नियुक्त किया गया था।

जानकारों की मानें तो इस तरह का कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। अब सरकार इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के मूड में है। असम सरकार ने इस बारे में अपना पक्ष साफ कर दिया है। जल्द ही इन शिक्षकों को हटा दिया जाएगा।

दिल्ली NCR को ‌अमर उजाला की सौगात

launching of amar ujala's new hyper local website delhincr.amarujala.com
एक वक्‍त था जब दिल्ली तांगे पर चलती थी और अब मेट्रो पर उड़ती है। ऐसा ही कुछ खबरों के साथ भी है। अरसा पहले हम सभी को खबरों तक पहुंचने के लिए अखबार टटोलने पड़ते थे, अब खबरें हमें टटोला करती हैं।

डेस्‍कटॉप-लैपटॉप हो या हाथ में समाने वाला टैबलेट और जेब में पड़ा मोबाइल फोन, हर पल खबर हम तक पहुंचने का नया तरीका निकाल लेती है।

खबरों की इसी रफ्तार से मुकाबला करने के लिए दिल्ली को जरूरत थी ऐसे साथी की, जो उसके लिए पल-पल का रिपोर्टर बन जाएगा।

और अमर उजाला की नई सौगात इसी जरूरत को पूरा करेगी। दिल्ली और उसके पांच दोस्त गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव को एक धागे में पिरोने वाला एक नया सूत्र आ गया है और उसका नाम है delhincr.amarujala.com

केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिवार को इस पोर्टल से परदा हटाया। इस मौके पर अमर उजाला के नए दिल्ली कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया।

वेबसाइट लॉन्‍चिंग के बाद कपिल सिब्बल ने जब वेबसाइट देखते ही कहा, This is tremendous.

हम जानते हैं कि अखबार से आपका नाता अटूट है। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि अब आप भी दिन भर खबरों से जुड़े रहना चाहते हैं। और जब बात राजधानी दिल्ली की हो, तो ताजा खबरों का महत्व बढ़ जाता है।

आपकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अमर उजाला ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए एक वेबसाइट तैयार की है। चूंकि नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद दिल्ली का हिस्सा बन गए है, इसलिए हमने इन शहरों को भी दिल्ली की इस वेबसाइट का हिस्सा बनाया है।

delhi ncr

















तो आज से दिल्ली एनसीआर में हर पल बदलती खबरों का एक ही पता होगा,www.delhincr.amarujala.com साथ ही खबरों का यह खजाना मोबाइल पर भी उपलब्‍ध रहेगा और पता है, m.amarujala.com/delhincr

इस वेबसाइट में इन इन पांच शहरों की ख़बरें तो होंगी हीं, साथ होंगी युवा साथियों के लिए कैंपस की हलचल का जायजा। साथ ही हम देंगे आपको प्रॉपर्टी बाजार की जानकारी, इंफ्रास्ट्रक्चर की खबरें और अपने पाठकों को करवाएंगे अपराध की घटनाओं से अवगत।

इसके अलावा पाठक हर पल शहर में ट्रैफिक का अपडेट भी इस साइट पर ले पाएंगे। आपको अपने दिन की योजना बनानी हो या वीकेंड की, आपके साथ होगी यह वेबसाइट।

इस वेबसाइट की खास बात यह भी है कि यह हर वक्त आपके साथ होगी, आपकी जेब में रखे मोबाइल के जरिए। देर किस बात की, खोल लीजिए खबरों को यह पिटारा।

जुए में अपनी पत्नी को ही हार गए ये जनाब

lost wife in gambling
एक महिला को रिक्शा चालक पति जुए में हार गया। महिला ने विरोध किया तो पति ने उसे खूब पीटा। मामले में उसने थाने में शिकायत करके पति के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार की हैं।

नगर के एक मोहल्ला निवासी एक रिक्शा चालक की पत्नी ने थाने में दी शिकायत में बताया कि बुधवार को उसका पति घर आया और पत्नी से बोला वह उसे जुए में हार गया है।

पत्नी ने विरोध किया तो उसने उसे पीटकर अधमरा कर दिया। पति के चंगुल से निकल कर महिला किसी तरह मायके पहुंची और परिजनों को पति की हरकतें बताई। महिला ने पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

इसी मोहल्ले की एक महिला ने रिक्शा चालक की पत्नी और उसके दो भाइयों के खिलाफ चांदपुर कोतवाली में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। चांदपुर कोतवाल राकेश वशिष्ठ ने मुन्नी की ओर से रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्टि की है।

मां को चुड़ैल बताकर काटे बाल, गांव में घुमाया

Woman assaulted and cut hair in Chhatisgarh
जिस बच्चे की खातिर मां ने दिन-रात मेहनत-मजदूरी की। उसे भरपेट ‌खिलाने के लिए खुद भूखी रही और जिसकी सलामती के लिए हर चौखट पर दुआ की। उसी कलयुगी बेटे ने अपनी मां को चुडैल बता दिया।

इतने पर भी आरोपी का दिल नहीं पसीजा और उसने गांव के लोगों के साथ मिलकर मां से मारपीट की और उसके बाल भी काट दिए। रोती-बिलखती मां पर बेटे को तरस नहीं आया और उसने इसी हालत में मां को पूरे गांव में घुमाया।

दिल दहला देने वाली ये घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के घुमनीडांड गांव की है। पुलिस के मुताबिक गांव के पांच युवक पीड़िता के घर आए और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

वे उसे लगभग घसीटते हुए गांव के निर्मल सिंह गोंड़ के घर ले गए। वहां बैगा नारायण सिंह मरकाम पहले से मौजूद था। युवकों ने महिला के बाल काट दिए। उससे फिर बेरहमी से पीटा गया।

वृद्धा को झाड़-फूंक के नाम पर लगातार शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी गईं। फिर महिला को पूरे गांव में घुमाया गया। उसे कहा गया कि वह किसी से शिकायत न करे।

तीन दिन तक बुजुर्ग महिला ने प्रताड़ना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। इस घटना में पुलिस ने पीड़िता के पुत्र भगत गोंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

खौफनाक सड़क हादसे में 14लोगों की मौत

14 people died in road accident in rajasthan
राजस्थान के जोधपुर जिले में बालेसर के पास दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर में 14 लोग की मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक बालेसर में शुक्रवार देर रात हुए इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और अन्य दस लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया।

हादसे में मरे अधिकतर लोग रिश्तेदार थे और जोधपुर के निवासी थे।

राजस्थान में उदयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर ब्यावर के समीप शुक्रवार शाम एक जीप व ट्रेलर में टक्कर हो जाने से छह मजदूरों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी लोग ब्यावर के रहने वाले हैं जो भीम में मजदूरी करने के बाद शाम को जीप में सवार होकर घर लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि बालाचारथ के समीप सामने से आ रहे एक कंटेनर ने अनियंत्रित होकर जीप को चपेट में ले लिया।

दुर्घटना में घायल लोगों को राजसमंद के भीम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

चोर पर भारी पड़ा मंदिर का घंटा, पैर टूटा

thief arrest in haryana
शुक्रवार सुबह गांव सेवली स्थित शिव मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे पुजारी सेवादास व शिव शक्ति दास को मंदिर के दरवाजे पर लटका घंटा जमीन पर पड़ा मिला। पास में एक व्यक्ति पैर में लगी चोट से कराह रहा था।

पुजारी ने देखा कि घंटा के पास लोहे की आरी भी थी। पुजारी ने सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस को अवगत किया। घायल व्यक्ति ने खुद को गांव पीपली निवासी सतीश बताया।

पुलिस के मुताबिक, सतीश रात को अपने दो साथियों जेजे कालोनी बवाना निवासी शहजाद व आलम के साथ आया था। उन्होंने रात को राजीव गांधी एजुकेशन सिटी परिसर में शराब का सेवन किया।

इसके बाद उन्होंने मंदिर से घंटा चोरी करने का प्लान बनाया। जब चोरों ने घंटे की लोहे की जंजीर काटी तो घंटा अधिक वजन होने के कारण सतीश के पैर पर गिर गया। उसके शोर मचाने पर साथी फरार हो गए।

सूचना के बाद राई थाना से कृष्ण कुमार व नरेंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल सतीश को सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया।

1.70 लाख शिक्षा मित्रों को बड़ी सौगात

shikshamitra to become assistant teacher
प्रदेश के 1.70 लाख शिक्षा मित्रों को बिना टीईटी के ही सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा।

उन्हें सहायक अध्यापक का वेतनमान मिलेगा। 60 साल तक की उम्र वाले शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक बन सकेंगे।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के लिए उ.प्र. अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संशोधन को मंजूरी दे दी गई।

जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को इस फैसले की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि शिक्षा मित्रों को शिक्षक के पद पर ही समायोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, कैबिनेट में मंजूर की गई संशोधित नियमावली में शिक्षा मित्रों को दो साल की ट्रेनिंग के बाद सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए जाने का प्रावधान किया गया है।

ट्रेनिंग जैसे-जैसे पूरी होती जाएगी, उन्हें समायोजित किया जाता रहेगा। 60 हजार शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है जबकि 64 हजार की जल्द ही पूरी हो जाएगी। बाकी बचे 46 हजार की ट्रेनिंग 2015 तक पूरी होनी है।

सूबे में 14 जनवरी 2011 को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

ग्रेजुएट नहीं तो करना होगा इंतजार

समायोजन के लिए तैयार कराई गई नियमावली में शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन की योग्यता स्नातक तय की गई है। बहुत से शिक्षा मित्र इंटर पास ही हैं।

स्नातक होने के बाद ही पे शिक्षक बन पाएंगे इसलिए आयुसीमा 60 वर्ष रखी गई है। तीसरे चरण में जिन 46 हजार शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग होनी है उनमें ज्यादातर इंटर पास हैं।

ऐसे होगा समायोजन
60 हजार शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक बनेंगे पहले चरण में
64 हजार का समायोजन होगा दूसरे चरण में
46 हजार बचे शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देकर बनाया जाएगा

सोना फिर 31हजार की दहलीज पर

gold reaches on 31,000 rupee level
विदेशी बाजारों में मजबूती और स्थानीय स्तर पर वैवाहिक मांग आने से घरेलू सराफा बाजार में सोना एक बार फिर 31 हजार की दहलीज पर पहुंच गया।

सराफा बाजार में सोना 180 रुपये बढ़कर 30,980 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 800 रुपये की तेजी लेकर 46,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

सोने की आठग्रामी गिन्नी के भाव 100 रुपये बढ़कर 25,400 रुपये प्रति पर पहुंच गए। चांदी सिक्का के भाव भी 1,000 रुपये उछल गए। चांदी सिक्का लिवाली 87,000 और बिकवाली 88,000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गए।


बड़ी खबर: बगैर TET ही 1.70 बनेंगे शिक्षक

shikshamitra to become assistant teacher
प्रदेश के 1.70 लाख शिक्षा मित्रों को बिना टीईटी के ही सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा।

उन्हें सहायक अध्यापक का वेतनमान मिलेगा। 60 साल तक की उम्र वाले शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक बन सकेंगे।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के लिए उ.प्र. अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संशोधन को मंजूरी दे दी गई।

जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को इस फैसले की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि शिक्षा मित्रों को शिक्षक के पद पर ही समायोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, कैबिनेट में मंजूर की गई संशोधित नियमावली में शिक्षा मित्रों को दो साल की ट्रेनिंग के बाद सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए जाने का प्रावधान किया गया है।

ट्रेनिंग जैसे-जैसे पूरी होती जाएगी, उन्हें समायोजित किया जाता रहेगा। 60 हजार शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है जबकि 64 हजार की जल्द ही पूरी हो जाएगी। बाकी बचे 46 हजार की ट्रेनिंग 2015 तक पूरी होनी है।

सूबे में 14 जनवरी 2011 को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

ग्रेजुएट नहीं तो करना होगा इंतजार

समायोजन के लिए तैयार कराई गई नियमावली में शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन की योग्यता स्नातक तय की गई है। बहुत से शिक्षा मित्र इंटर पास ही हैं।

स्नातक होने के बाद ही पे शिक्षक बन पाएंगे इसलिए आयुसीमा 60 वर्ष रखी गई है। तीसरे चरण में जिन 46 हजार शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग होनी है उनमें ज्यादातर इंटर पास हैं।

ऐसे होगा समायोजन
60 हजार शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक बनेंगे पहले चरण में
64 हजार का समायोजन होगा दूसरे चरण में
46 हजार बचे शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देकर बनाया जाएगा

जेल से आए इलाज कराने और हो गए सपा में शामिल

dilip verma joins SP
सजायाफ्ता पूर्व विधायक दिलीप वर्मा शुक्रवार को जेल से इलाज के नाम पर बाहर आए, प्रेस कांफ्रेंस की और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

सपा जिलाध्यक्ष रामतेज यादव की मौजूदगी में जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में उन्होंने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए घर वापसी पर सुकून जताया। इसके बाद वे जेल लौट गए।

उनकी पत्नी माधुरी वर्मा नानपारा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का 2012 में चुनाव जीती हैं। महसी के पूर्व विधायक दिलीप, सिपाही के साथ मारपीट के मामले में दो वर्ष से जिला कारागार में बंद हैं।

हाईकोर्ट से सजा होने के बाद के बाद उन्होंने सुप्रीमकोर्ट की शरण ली लेकिन वहां भी उनकी अर्जी मार्च में खारिज हो गई तभी से वह जेल में बंद हैं। उन्हें पांच साल की सजा हुई थी।

वह सपा के टिकट पर महसी से दो बार विधायक रहे लेकिन बेनी प्रसाद वर्मा के एसकेडी बनाने पर दिलीप उसमें शामिल हो गए। इसके बाद बसपा का दामन थाम लिया। उनकी पत्नी माधुरी वर्मा को एमएलसी बना दिया गया था।

विस चुनाव में नानपारा सीट से दिलीप वर्मा कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए गए थे। ऐन मौके पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला आ गया। ऐसे में माधुरी ने एमएलसी सीट छोड़ दी और कांग्रेस से चुनाव लड़कर नानपारा से विधायक बन गईं।

दिल्ली NCR को ‌अमर उजाला की नई सौगात

launching of amar ujala's new hyper local website delhincr.amarujala.com
एक वक्‍त था जब दिल्ली तांगे पर चलती थी और अब मेट्रो पर उड़ती है। ऐसा ही कुछ खबरों के साथ भी है। अरसा पहले हम सभी को खबरों तक पहुंचने के लिए अखबार टटोलने पड़ते थे, अब खबरें हमें टटोला करती हैं।

डेस्‍कटॉप-लैपटॉप हो या हाथ में समाने वाला टैबलेट और जेब में पड़ा मोबाइल फोन, हर पल खबर हम तक पहुंचने का नया तरीका निकाल लेती है। खबरों की इसी रफ्तार से मुकाबला करने के लिए दिल्ली को जरूरत थी ऐसे साथी की, जो उसके लिए पल-पल का रिपोर्टर बन जाएगा।

और अमर उजाला की नई सौगात इसी जरूरत को पूरा करेगी। दिल्ली और उसके पांच दोस्त गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव को एक धागे में पिरोने वाला एक नया सूत्र आ गया है और उसका नाम है delhincr.amarujala.com

केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिवार को इस पोर्टल से परदा हटाया। इस मौके पर अमर उजाला के नए दिल्ली कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया।

हम जानते हैं कि अखबार से आपका नाता अटूट है। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि अब आप भी दिन भर खबरों से जुड़े रहना चाहते हैं। और जब बात राजधानी दिल्ली की हो, तो ताजा खबरों का महत्व बढ़ जाता है।

आपकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अमर उजाला ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए एक वेबसाइट तैयार की है। चूंकि नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद दिल्ली का हिस्सा बन गए है, इसलिए हमने इन शहरों को भी दिल्ली की इस वेबसाइट का हिस्सा बनाया है।

तो आज से दिल्ली एनसीआर में हर पल बदलती खबरों का एक ही पता होगा, www.delhincr.amarujala.com। साथ ही खबरों का यह खजाना मोबाइल पर भी उपलब्‍ध रहेगा और पता है, m.amarujala.com/delhincr

इस वेबसाइट में इन इन पांच शहरों की ख़बरें तो होंगी हीं, साथ होंगी युवा साथियों के लिए कैंपस की हलचल का जायजा। साथ ही हम देंगे आपको प्रॉपर्टी बाजार की जानकारी, इंफ्रास्ट्रक्चर की खबरें और अपने पाठकों को करवाएंगे अपराध की घटनाओं से अवगत।

इसके अलावा पाठक हर पल शहर में ट्रैफिक का अपडेट भी इस साइट पर ले पाएंगे। आपको अपने दिन की योजना बनानी हो या वीकेंड की, आपके साथ होगी यह वेबसाइट।

इस वेबसाइट की खास बात यह भी है कि यह हर वक्त आपके साथ होगी, आपकी जेब में रखे मोबाइल के जरिए। देर किस बात की, खोल लीजिए खबरों को यह पिटारा।

IIT छात्र ने इंटरनेट पर डाली महिला की न्यूड फोटो!

iit student uploads nude photographs of woman on internet
आईआईटी खड़गपुर के एक छात्र पर एक महिला की अश्लील तस्वीर इंटरनेट पर डालने का आरोप लगा है।

पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाला इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन ब्रांच में द्वितीय वर्ष के छात्र सुरजीत कुमार जैन ने अपने ही शहर की एक महिला शिक्षक की अश्लील तस्वीर एक माह पहले इंटरनेट पर अपलोड की।

महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस ने आईपी एड्रेस के जरिए यह पता लगाने में सफल रही कि आईआईटी खड़गपुर परिसर से जैन ने इस तस्वीर को अपलोड किया है।

आरोपी की तलाश में पुलिस बृहस्पतिवार को आईआईटी खड़गपुर परिसर पहुंची। लेकिन आईआईटी के निदेशक तपन घोषाल ने बताया कि जैन पिछले दो माह से अनुपस्थित है।

अखिलेश का दावा, सपा जीतेगी सबसे ज्यादा सीटें

CM claims to win highest seat
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी सर्वेक्षणों को नकारते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ज्यादा सीटों पर जीतेगी।

बिना नाम लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि लोग रैलियों और उपलब्धियों के मुकाबले में हार गए हैं।

उनकी सरकार ने दो साल के कार्यकाल में जो कुछ किया है जनता उसका आकलन करके सपा को जिताएगी।

शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वेक्षणों से कुछ जानकारी जरूर मिलती है, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि ये पूरी तरह सही हैं। हर सर्वेक्षण में कोई न कोई कमी रहती ही है।

जहां तक प्रदेश का सवाल है तो सपा सरकार ने जिस तरह से सभी वर्गों के लिए काम किया है उसे देखते हुए उसे ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

अखिलेश ने कहा कि लोग रैलियों में मुकाबला कर रहे थे लेकिन हार गए। उपलब्धियों में मुकाबला करने की कोशिश की तो हार गए। जनता आकलन करेगी कि किसने क्या किया है।

अखिलेश ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि शिक्षा मित्रों के समायोजन, मुफ्त सिंचाई, कन्या विद्याधन, लैपटॉप, बेरोजगारी भत्ता, 102 व 108 एंबुलेंस, मुफ्त दवा व पैथोलॉजी जांच, नए मेडिकल कॉलेज, सड़क, पुल, बिजली आदि का इंतजाम किया है।

दो साल की इन उपलब्धियों को लेकर सपा जनता के बीच जाएगी। नए मंत्रियों को विभाग के� बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही हो जाएगा।

LIVE: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच पर कसा शिकंजा

2nd day live: india vs new zealand second test
अजिंक्य रहाणे के पहले शतक के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड पर 246 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

वेलिंगटन में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक न्‍यूजीलैंड ने एक विकेट पर 14 रन बना लिए हैं। जहीर खान ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए पीटर फुल्टन (1) को पगबाधा कर ‌दिया। क्रीज पर हैमिश रदरफोर्ड (10) और केन विलियम्सन (2) खेल रहे हैं। भारत पहली पारी के आधार पर अभी 230 रन आगे है।

इससे पहले खेल खत्म होने से 40 मिनट पहले भारत की पहली पारी में 438 रनों पर खत्म हो गई। जहीर खान (22) के रूप में भारत का अंतिम विकेट गिरा। टीम इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 118 रनों का योगदान दिया। (लाइव स्कोरकार्ड)

टिम साउदी ने अजिंक्य रहाणे (118 रन, 17 चौका और 1 छक्का) की शानदार पारी का अंत किया। रहाणे ने भारतीय पारी की 100वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मारकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। इससे पहले उनका टेस्‍ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 96 रन था जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की धरती पर बनाया था।

रहाणे के अलावा शिखर धवन ने 98 और कप्तान धोनी ने 68 रनों का योगदान दिया।

पहली पारी के आधार पर भारत को अब 246 रनों की विशाल बढ़त हासिल हुई। मेजबान टीम की ओर से तेज गेंदबाजों ट्रेंट बॉल्ट, नील वागनेर और टिम साउदी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

शतक से चूके धवन
भारत की ओर से शिखर धवन (98) के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 68 रनों की पारी खेली। धवन महज दो रन से अपने लगातार दूसरे शतक से चूक गए। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में धवन ने शानदार शतक लगाया था।

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज धवन ने नाइटवॉचमैन बल्‍लेबाज इशांत शर्मा (26) के साथ दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन की पारी ‌को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर भारत को दिन की ठोस शुरुआत दिलाई।

इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 192 रनों पर आउट हो गई थी। भारत की ओर से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने छह और मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटके।

टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 0-1 से पीछे है। इससे पहले भारत वनडे सीरीज भी गंवा चुका है।

प्रेम संबंध पर भाई ने ली भाई की जान

youth stabbed to death by brother on affair with married woman
मुंबई में वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले एक युवक को प्रेम करने के एवज में जान गंवानी पड़ी। शादीशुदा महिला से संबध रखने से खफा उसके ही बड़े भाई ने उसकी हत्या कर दी।

मारे गए युवक जितुराज के मध्य मुंबई के दादर इलाके की एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध थे। इससे उसका बड़ा भाई नवीन गोस्वामी बेहद नाराज था। दोनों के बीच इस बात पर शनिवार को कहासुनी इस हद तक बढ़ी कि बड़े भाई ने छोटे भाई की पीठ में ताबड़तोड़ चाकू के तीन हमले किए और उसे मार डाला।

हत्याकांड का आरोपी नवीन गोस्वामी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह अपने छोटे भाई और उत्तर प्रदेश की ही एक शादीशुदा महिला के संबंधों से नाराज था। नवीन ने यह बात महिला के पति को बता दी थी।

इस पर महिला को उसके पति ने बुरी तरह फटकारा। यह बात जितुराज को पता चली तो वह बड़े भाई नवीन गोस्वामी से बहस करने लगा। दोनों के बीच कहासुनी इतनी तल्ख हो गई कि नवीन ने चाकू उठा लिया और जितुराज पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। उसे नजदीक के सुश्रुषा अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

'मुस्लिमों को मोदी के PMबनने का डर नहीं'

muslims not scared of modi becoming pm: jamiat ulama
जमायत उलामा-ए-हिंद ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनने का डर मुस्लिमों को नहीं है।

संगठन का मानना है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर उसे मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है।

जमायत उलामा-ए-हिंद के प्रेसीडेंट मौलाना सैय्यद अरशद मदनी ने संवाददाताओं से कहा कि हम किसी मोदी से नहीं डरते हैं। अगर 50 मोदी भी आ जाएं तो भी हम भयभीत नहीं हैं।

उनसे पूछा गया था कि क्या 2002 के गुजरात दंगों को देखते हुए मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मुस्लिमों को किसी तरह का डर है। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद कोर्ट ने दंगों के मामले में मोदी को क्लीन चिट दे रखी है।

इससे पहले विशेष जांच दल ने दंगों से संबंधित अपनी रिपोर्ट में मोदी का नाम शामिल नहीं किया।

डॉक्टर ने बेटी और खुद को गोली से उड़ाया

doctor killed daughter and himself
फीरोजाबाद में बालरोग विशेषज्ञ डॉ. लाखन सिंह ने लाइसेंसी रिवाल्वर से बेटी सिध्या को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली। बेटी की जिला अस्पताल और चिकित्सक ने आगरा में दम तोड़ दिया।

चिकित्सक कैंसर से पीड़ित बताए जा रहे थे। पुलिस को चार पेज का सुसाइड नोट मिला है।

पाश कालोनी विभव नगर सेक्टर तीन के निवासी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लाखन सिंह (50) पत्नी अर्चना और बेटी सिध्या उर्फ शिवाली (6) के साथ रहते थे। बेटा रजत (17) अपनी बुआ के पास आगरा रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा है।

शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अचानक चिकित्सक के शयन कक्ष से फायरिंग की आवाज सुनाई दी। इसपर किचिन में नाश्ता तैयार कर रही अर्चना सिंह उनके कमरे की ओर दौड़ पड़ीं। उन्होंने आवाज लगाई तो लाखन सिंह ने सामान गिरने की बात कह दी।

पत्नी किचन की तरफ लौटीं तभी एक और फायर की आवाज सुनाई दी। अर्चना ने कमरे का दरवाजा धक्का मारकर खोला तो अंदर का नजारा देख उनकी चीख निकल गई। बेटी सिध्या बेड पर लहूलुहान पड़ी थी तो चिकित्सक जमीन पर खून से लथपथ पडे़ थे।

चीखपुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले विवेक चौहान और डा. मुकेश शर्मा सहित अन्य लोग पहुंच गए। सिध्या को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि चिकित्सक को आगरा रैफर किया गया यहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

घटना स्थल पर सीओ सिटी राजेश चौधरी सहित पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिस को मौके से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें कैंसर रोग के दोबारा बढ़ने तथा बेटी सिध्या से अत्यधिक प्रेम करने के कारण यह कदम उठाने की बात लिखी है।

पुलिस ने रिवाल्वर, सुसाइड नोट व अन्य सामान को कब्जे में ले लिया है।

1280 पदों पर भर्ती, पढ़िए जरूरी खबर

UPPSC 1280 lecturer recruitment 2014 apply online
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायटों) में रिक्त 1280 प्रवक्ता पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 7 मार्च तक ई-चालान जमा करने के बाद 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से मिले प्रस्ताव के आधार पर लोक सेवा आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। डायट प्रवक्ता के लिए परास्नातक व बीएड वाले पात्र होंगे।

सूबे में शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए 70 डायट हैं। पर, यहां सालों से स्थाई प्रवक्ताओं की भर्तियां नहीं हुई हैं। इसके चलते डायटों में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों या फिर बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर के अधिकारियों की तैनाती प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाती है।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने डायटों में स्थाई प्रवक्ताओं की भर्ती करने का निर्देश राज्यों को दे रखा है। इसके आधार पर उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग सेवा प्रथम संशोधन नियमावली बनाई गई है।

एससीईआरटी ने इस नियमावली के आधार पर ही डायटों में रिक्त प्रवक्ताओं के पदों की भर्ती का प्रस्ताव लोक सेवा आयोग को भेजा है। डायट में प्रवक्ता बनने वाले को 9300-34800 ग्रेड पे 4800 का वेतनमान दिया जाएगा।

भर्ती के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। आरक्षित व निशक्तों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

इसी तरह परास्नातक व बीएड में 55 प्रतिशत अंक में पास होना अनिवार्य होगा। आरक्षित वर्ग को इसमें कुछ अंकों की छूट होगी।