Thursday, January 16, 2014

बिन्नी ने केजरीवाल पर किए तीखे वार

press conference of vinod kumar binny
आम आदमी पार्टी में बगावत का रुख अख्तियार कर चुके पार्टी विधायक विनोद कुमार 'बिन्‍नी' केजरीवाल सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है। प‌ढ़िए, बिन्नी की प्रेस क्राफ्रेंस की लाइव कवरेज-

10:10 जनलोकपाल के लिए समयबद्घ कार्यक्रम बना था, इसे 14 दिन के अंदर बनाना था, 19 दिनों बाद भी बिल क्यों‌ पारित नहीं हुआ।

10:12 ‌बिन्नी ने आरोप लगाया, दिल्‍ली में रेप पर बयान भी नहीं दिया।

10:15 दिल्‍ली के पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जाच का आदेश तक नहीं दिया।

10:17 संदीप दीक्षित से अरविंद केजरीवाल की नजदीकियां हैं।

10:18 सारे मंत्री आज वीआईपी नंबर की गाड़ी चला रहे हैं।

10:19 जनता के विरोध के बाद अरव‌िंद केजरीवाल बंगले से पीछे हटे।

10:21 केजरीवाल ने मुझे घर बुलाया और चुनाव लड़ने को कहा। उन्होंने मुझे लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा।

10:22 मनीष सिसोदिया ने मेरी ओर से 100 लोगों को साइन कराके दिया।

10:22 कैंडिडेट को चुनने में जनता की बातें नहीं मानीं

10:23 दिल्ली में लोकसभा की सभी टिकट तय हैं। फिर भी हजार लोगों को साइन कराने को ड्रामा क्यों हो रहा है?

10:25 केजरीवाल तानाशाह की तरह बर्ताव करते हैं।

10:27 हम लोग किसी को मुख्यमंत्री बनाने नहीं आए थे। पूर्वी दिल्‍ली को सीटों को जीताने में मेरा भी योगदान रहा है।

10:28 आशुतोष जैसे लोग पार्टी में आए हैं। ये अवसरवादी हैं।

10:29 26 जनवरी तक जनलोकपाल पारित नहीं किया तो 27 जनवरी से मैं अनशन करूंगा।

10:29 दिल्‍ली की सरकार टाइमपास की कोशिश कर रही है।

10:30 मैंने अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए समय मांगा। मुझसे कहा गया आप गाड़ी में बैठ जाइए। विधायकों की सभा में जितने लोगों ने बोलने की कोशिश की उन्हें चुप करा ‌दिया गया।

10:30 संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, केजरीवाल पुराने साथी हैं। ये यूज एंड थ्रो की पॉलिसी पर काम कर रहे है।

10:33 पानी जब सिर के ऊपर से गुजर गया, तब मुझे बोलना पड़ा।

10:36 बिजली-पानी के मुद्दे पर अगर मैंने झूठ बोला हो, ये जनता कहा दे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।

10:37 कांग्रेस औ आप की कही ना कही सांठगांठ हो। इस देश में ऐसा कभी नहीं हो सकता कि बिना मांगे कुछ दे दे।

10:39 मुद्दों के आधार पर मैं आम आदमी पार्टी के साथ हूं। आज पार्टी के अधिकांश फैसलों में कांग्रेस की भूमिका हैं।

10:40 पार्टी कहे तो मैं उसके लिए प्रचार भी करूंगा। पार्टी मुझे निकालेगी की नहीं, दिल्‍ली की जनता ये फैसला करेगी।

10:41 अरविंद केजरीवाल सरकार को चलाने में विफल महसूस करते हैं तो इस्तीफ दे देना चा‌हिए।

10:42 अरविंद केजरवाल को अधिकार नहीं की वे मुझे निकाल दें। मैं मुद्दों के आधार पर आप का समर्थन करूंगा।

10:48 मुख्तार अब्बास नकवी- दिल्ली पार्टी यूनिट इस पर टिप्पणी करेगी।

बिन्‍नी के आरोपों के जवाब आम आदमी पार्टी भी प्रेस कांफ्रेंस कर रही है। पढ़िए, कांफ्रेंस की लाइव कवरेज-

12:09 बिन्‍नी के आरोपों के जवाब में पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कह कि सरकार ने कम समय में ही कई फैसले किए।

12:10 किसी और की स्पीच पढ़ रहे थे बिन्नी। उन्होंने वही बातें की, जो हर्षवर्धन ने विधानसभा में अपनी स्पीच में कही थी।

12:12 ‌बिन्नी ने पार्टी के फोरम को दरकिनार कर मीडिया में आरोप लगाए। पार्टी बिन्नी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी। अनुशासन हीनत की पार्टी में कोई गुंजाईश नहीं है।

12:14 उन्होंने मंत्री पद का मुद्दा खुद उठाया। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे पहले भी अनदेखा किया गया,लोकसभा चुनाव में भी मुझे अनदेखी की जा रही है।

12:16 चयन की प्रकिया शुरु ही नहीं हुई है। बिन्‍नी ने जो नाम बताएं हैं, समय आने पर आप को इसकी सचाई पता लग जाएगी।

12:16 किसी भी व्यक्ति की इच्छा कहीं से भी चुनाव लड़ने की हो पार्टी को इससे दिक्कत नही है।

12:20 अवसरवादी होने के आरोप पर बोले आशुतोष-मेरी अंतरात्‍मा साफ है।

12:20 मैंने लोकसभा उम्‍मीदवार बनने के लिए फॉर्म नहीं भरा है-आशुतोष

12:23 दिनों में किस सरकार ने भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरु करने, तीन गिरफ्तारी करने, 800 स्‍थानांतण करने, बिजली-पानी सस्ता करने का काम किया है?- संजय सिंह

भारत के बाघों को कुत्तों से खतरा?

tiger_virus_dog
भारत में पहले से ही शिकारियों का निशाना बन रहे बाघों के सामने एक और नया खतरा पैदा हो गया है। बाघों को खतरा अब कुत्तों से भी है।

जी हां, कुत्तों से ही क्योंकि कुत्तों से फैलने वाला एक वायरस, कैनाइन डिस्टेम्पर वायरस, बाघों के लिए खतरा बन गया है।

भारत में पहले से ही शिकारियों का निशाना बन रहे बाघों के सामने एक और नया खतरा पैदा हो गया है। बाघों को खतरा अब कुत्तों से भी है।

जी हां, कुत्तों से ही क्योंकि कुत्तों से फैलने वाला एक वायरस, कैनाइन डिस्टेम्पर वायरस, बाघों के लिए खतरा बन गया है।

एनटीसीए ने हाल ही में राज्यों को टाइगर रिजर्व के आसपास के इलाके में घूमने वाले पालतू या आवारा कुत्तों के टीकाकरण के निर्देश दिए हैं।

एनटीसीए के डायरेक्टर राजेश गोपाल ने बीबीसी से कहा, "पिछले जून से इस पर कार्रवाई चल रही है। टाइगर स्टेट्स को हम सलाह देते रहे हैं। वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट से मिलकर हिदायतें दी गई हैं। अभी तक एक ही बाघ की मौत सामने आई है जो कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से है।"

दुनिया के करीब 3200 बाघों में से आधे से ज्यादा भारत में हैं। बीमारियों और भूकंप जैसे प्राकृतिक कारणों की वजह से ही सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा था कि वो एशियाई शेरों को मध्य प्रदेश के साथ भी बांटे।

आईवीआरआई भी इस वायरस को गंभीर समस्या मानता है।
डॉक्टर गया प्रसाद ने कहा, "एक सैंपल हमारे पास दुधवा नेशनल पार्क से था और दूसरा सैंपल पश्चिम बंगाल से एक पांडा का था। दोनों में वायरस पाया गया। ये वायरस इतना खतरनाक है कि अगर ये वाइल्ड लाइफ रिजर्व में अगर फैल जाए तो बाघों के संरक्षण पर गंभीर असर पड सकता है।"

प्रसाद कहते हैं, "हमारा तो यही सुझाव है कि टाइगर रिजर्व के आसपास जितने कुत्ते घूम रहे हैं उन्हें टीके लगाए जाएं। वो अगर इम्यून हैं तो बीमारी नहीं फैला पाएंगे। चिडियाघरों में टीकाकरण किया जा सकता है।"

सिमटते जंगल

समस्या सिर्फ यहीं तक नहीं है। जंगल सिमट रहे हैं और ऐसे में बाघों के सामने शिकार की समस्या भी खडी हो रही है।

डॉक्टर प्रसाद कहते हैं, "बाघों को जब जंगल में कुछ खाने को नहीं मिलता तो वो बाहर निकलते हैं और कुत्ते मिले तो उन्हें भी मार देते हैं।"

बाघों में संक्रमण फैलने के बाद उनका इलाज बहुत मुश्किल है।
डॉक्टर प्रसाद के मुताबिक ये वायरस बाघों के नर्वस सिस्टम पर असर डालता है। वो कहते हैं, "बाघ कई बार रास्ते भूल जाता है, जंगल में जाने की जगह खेतों में चल जाता है। भटक जाता है।"

तो क्या बाघों के आदमखोर होने के पीछे ये वायरस भी वजह हो सकता है?

डॉक्टर प्रसाद कहते हैं कि ये भी एक वजह हो सकती है। वो कहते हैं, "मेरे पास कोई सबूत नहीं है लेकिन दिमाग में जो बदलाव होते हैं उनकी वजह से भी हो सकता है कि वो जंगल से निकलकर गांवों की ओर चल पडे।"

वजह चाहे जो हो लेकिन इतना साफ है कि अगर जल्दी ही बाघों को बचाने के लिए कदम नहीं उठाए गए तो उनके अस्तित्व पर सवालिया निशान लग सकता है।

1000 करोड़ में हुई BSP की रैली: सपा

statement of ramgopal yadav on BSP
समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा है कि अगर मायावती को दंगा पीड़ितों की चिंता होती तो वो अपना जन्मदिन न मनातीं। पत्रकारों से बात करते हुए रामगोपाल ने कहा कि माया की रैली में 1000 करोड़ खर्च हुए।

सलमान खान और मोदी की मुलाकात पर सपा नेता ने कहा कि," उन्होंने कहा कि बेस्ट मैन को पीएम होना चाहिए, गुड मैन मेरे साथ खड़े हैं।।।इससे साफ है कि वो मोदी को पीएम नहीं देखना चाहते।"

रामगोपाल ने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि जितनी गाड़ियां और ट्रेन उनकी रैली के लिए बुक की गईं, RTI के जरिए इसका हिसाब हो तो पता चलेगा कि कुल कितना पैसा खर्च हुआ है।

गौरतलब है कि मायावती ने लखनऊ में 15 जनवरी को जो रैली की उसमें बड़ी तादाद में लोग जमा हुए। बीएसपी की ओर से जो दावा किया गया उसके मुताबिक करीब 20 लाख लोग इस रैली के लिए इकट्ठे हुए।

मायावती इस रैली में सपा पर खूब बरसीं और उन्होंने सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की।

पड़ोसी ले गया घूमाने, लूट ली अस्मत

delhi minor girl raped by neighbour
दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में 14 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

वारदात के बाद से आरोपी फरार है। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बाप की हैवानियतः बेटी से रेप, बेटे को भी नहीं बख्‍शा

पुलिस के मुताबिक किशोरी परिवार के साथ हर्ष विहार में रहती है। वह पास के सरकारी स्कूल में आठवी कक्षा की छात्रा है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि मंगलवार को उसके पड़ोस में रहने वाला युवक उसे घुमाने के बहाने पहले आनंद विहार ले गया। वहां से हर्ष विहार के एक कमरे में ले जाकर उसने रेप किया।

70 साल के बुजुर्ग ने सालभर किया रेप

बाद में आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर किसी को कुछ भी न बताने के लिए कहा।

पीड़िता ने खुद ही थाने जाकर मामले की शिकायत दी। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

आदमखोर बाघिन ने उत्तराखंड में दी दस्‍तक

Man-eater tigress reached uttrakhand
बाघिन के उत्तराखंड कार्बेट पार्क में पहुंचने की संभावना के कारण टीमें बार्डर की निगरानी में लग गई है। इसी के साथ अफवाहों का दौर भी खत्म हो गया। सर्चिंग के दौरान टीमों को पुराने पदचिह्न ही दिखाई दिए।

वापस लौटने के अंदेशे को देख टीमें शूटरों के साथ सात दिन तक बॉर्डर पर डटी रहेंगी। मंगलवार को किसी जंगली जानवर ने जिम कार्बेट पार्क की कालागढ़ रेंज में एक महिला को अपना शिकार बनाया।

अधिकारियों और ग्रामीणों के अनुसार बाघिन यूपी की सीमा से बाहर चली गई है। अधिकारियों को डर है कि कही बाघिन पुन: बार्डर गांवों में प्रवेश न कर जाए।

बुधवार को सुबह से ही विभागीय अधिकारी टीम और शूटरों को लेकर उत्तराखंड बार्डर पर तैनात हो गई है। मंडल के वन अधिकारी अमानगढ़ रेंज में डेरा डाले हैं।

इनमें से एक टीम शून्य प्वाइंट (केहरीपुर) से पीली डैम के बीच, दूसरी टीम पीली डैम से गढ़ी मानिया वाला तक, तीसरी टीम भज्जा वाला बार्डर के पास लगाई है।

इसके अतिरिक्त एक टीम को अफजलगढ़ - कालागढ़ रोड पर तैनात किया है। वहीं, कालागढ़ रेंज के रेंजर भारत सिंह सजवाण ने बताया कि वन में टीम ने घटना क्षेत्र में बाघ और बाघिन की उपस्थिति दर्ज की है। बाघिन के पंजों के निशानों की जांच की जा रही है।

कार्बेट में शूट नहीं होगी बाघिन
उपनिदेशक डॉ. साकेत बड़ोला ने बताया कार्बेट टाइगर रिजर्व/नेशनल पार्क में कोई बाघिन या बाघ आदमखोर नहीं है। यदि जांच में मौत बाघिन द्वारा आती है तो फिर उसे बाकायदा ट्रैंक्यूलाइज किया जाएगा।

अभी तक कार्बेट में शूट आउट के कोई निर्देश नहीं है। यूपी में आतंक मचाने वाली बाघिन की कालागढ़ में कोई लोकेशन नहीं है।

मृतका के परिजनों को तीन लाख और नौकरी

कार्बेट टाइगर रिजर्र्व/नेशनल पार्क की कालागढ़ रेंज में जंगली जानवर का शिकार महिला के परिजनों को उत्तराखंड शासन ने तीन लाख रुपये एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया।

कालागढ़ रेंज में हेड़िया बस्ती निवासी जयपाल सिंह की पत्नी आनंदी उर्फ हरनंदी को किसी जंगली जानवर ने मंगलवार की दुपहर बाद हमला कर मारा डाला था।

बुधवार को कांबिंग के बाद वापस लौटी वन विभाग की टीम ने आनंदी उर्फ हरआनंदी की मौत का खुलासा किया। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक सुरेंद्र कुमार मेहरा के अनुसार ये महिला फायर लाइन से पांच किलोमीटर दूर घने कोर जोन के जंगल में पहुंच गई थी।

वहां उसके चप्पल आदि मिले हैं और पास में ही एक बाघ के पैरों के निशान मिले हैं। इस आधार पर कहा जा सकता है कि महिला को इसी बाघ ने मौत के घाट उतारा।

राहुल गांधी की ताजपोशी तय, ओहदे पर माथापच्ची

rahul gandhi may be congress prime minister candidate
विधानसभा चुनावों की करारी हार के बाद कांग्रेस में नई जान फूंकने की पूरी कोशिश की जा रही है।

17 जनवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम के सामने कांग्रेस अपने युवा उपाध्यक्ष के प्रमोशन का ऐलान कर सकती है। मगर ये ऐलान किस पद को लेकर होगा, इसे लेकर पार्टी में शीर्ष स्तर पर बैठकों का दौर जारी है।

राहुल की मौजूदगी में हुई कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में भी इस मसले पर घंटों चर्चा हुई। पार्टी की बैठक से पहले बृहस्पतिवार को होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल की ताजपोशी को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव जारी हो सकता है। प्रस्ताव का प्रारूप और उनका ओहदा क्या होगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है। मगर राहुल गांधी की ताजपोशी तय है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राहुल के करीबी युवा नेताओं की राय को देखे तो उनके प्रमोशन को लेकर तीन तरह के विकल्पों पर विचार हो रहा है। पहला कि राहुल को सीधे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए।

दूसरा उनको कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर तरक्की दी जाए। ये दोनों नहीं तो इस बात का ऐलान हो कि वह अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी के अभियान का नेतृत्व करेंगे।

पार्टी के अंदर कई नेता तो यहां तक चाहते है कि राहुल को सीधे प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालते हुए अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए। आठ दिसंबर को चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे पक्ष में नहीं आने के बाद सोनिया गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर पार्टी सही समय पर फैसला करेगी।

उनकी इस बात के कुछ दिनों बाद ही 17 जनवरी को कांग्रेस की राष्ट्रीय बैठक का ऐलान हो गया। मंगलवार को राहुल ने एक इंटरव्यू में जिम्मेदारी लेने के संकेत भी दिए।

उन्होंने कहा था कि वह कांग्रेस के सिपाही हैं, पार्टी का जो भी आदेश होगा। वह उसे मानने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पार्टी चुनाव अभियान के दौरान पारंपरिक रूप से पीएम उम्मीदवार का ऐलान नहीं करती।

शुक्रवार को कांग्रेस की बैठक में पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और उपाध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री ने अभी अपनी तीन जनवरी की प्रेस कांफ्रेंस में पीएम के तौर पर अपनी तीसरी पारी की संभावना को खारिज कर दिया था और साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल के नाम का समर्थन भी किया था।

उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ मंत्री और नेता राहुल का नाम पीएम उम्मीदवारी के लिए आगे बढ़ा रहे हैं।

मगर पार्टी का एक वर्ग मानता है कि ऐसा करने से राहुल का चुनाव अभियान पटरी से उतर सकता है और इसका फायदा नरेंद्र मोदी को सीधे हो सकता है, जोकि अभी तक चुनाव अभियान में पार्टी उपाध्यक्ष के मुकाबले ज्यादा तेज तर्रार हैं।

कलंक: विदेशी महिला की जींस तक उतार ले गए दर‌िंदे

Delhi gangrape case with denmark lady
दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के पास सरेशाम 7-8 दरिंदे तीन घंटे तक विदेशी महिला की आबरु के साथ खेलते रहे।

लेकिन न तो दिल्ली पुलिस और न ही रेलवे पुलिस को मामले की भनक तक लगी। गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली पुलिस राजधानी में कड़ी सुरक्षा इंतजामों के दावे कर रही है।

लेकिन मंगलवार हुई वारदात ने पुलिस के दावों की पोल खोलकर रख दी है। जिस जगह वारदात हुई वहां पर रेलवे अधिकारियों का क्लब है।

सूत्रों की मानें तो सूनसान इलाका होने की वजह से अक्सर यहां छोटी-मोटी वारदात होती रहती है। बावजूद इसके लोकल पुलिस और रेलवे पुलिस यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं देती।

वारदात के दौरान आरोपियों ने महिला के विरोध करने पर उसकी पिटाई भी कर दी। पीड़िता ने बताया कि उसने मदद के खूब शोर भी मचाया। लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी।

पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपियों ने महिला की पहनी हुई जींस तक लूट ली।

महिला को एक आरोपी को पजामा पहनकर वहां से जाना पड़ा। ऐसे में सवाल उठता है कि कनॉट प्लेस से सटी सूनसान जगहों पर पुलिस गश्त क्यों नहीं करते हैं।

दिल्ली पुलिस आयुक्त बार-बार महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने और सूनसान जगहों की पहचान कर गश्त करने की दुहाई देते रहते हैं।

वारदात से करीब 500 मीटर पहले कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल पर पुलिस बूथ मौजूद है। लेकिन पुलिस के सुस्त रवैये की वजह से वह हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई होती तो वह हादसे से बच सकती थी।

‘कांशीराम की मौत की वजह मायावती’

Kanshiram brothers slam mayawati
'कांशीराम की मौत की वजह मायावती हैं।' यह बात बसपा संस्थापक कांशीराम के भाई व बहुजन संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष दलबारा सिंह ने कही।

वे समतावादी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से बुधवार की शाम को काकादेव स्थित प्रताप सिंह हाता के पास ओम चौराहे पर जन पंचायत को संबोधित कर रहे थे।

दलबारा सिंह ने एलान किया कि उनकी पार्टी समतावादी के साथ मिलकर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बसपा सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती के मुख्यमंत्रित्वकाल में प्रदेश में दलितों का सबसे ज्यादा शोषण किया गया।

उनको किसी तरह का लाभ नहीं दिया गया। चुनाव प्रचार के दौरान दलितों को सच्चाई से रूबरू कराया जाएगा।

समतावादी रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धमेंद्र सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव अपनी सरकार की कलई खुलने पर लोकतंत्र का गला घोटने का दुस्साहस कर रहे हैं।

डॉ. लोहिया के समाजवाद के वोटों में मुलायम का परिवारवाद व सपाइयों का तांडव चल रहा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी को नेतृत्वविहीन बताया।

उन्होंने कहा कि इसके स्थापना काल से ही इसमें कुछ समाज विरोधी जुड़े हैं जिनका खुलासा 3 फरवरी को किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी, अशोक मिश्र, डा. बीएस लाल, राम सिंह राजपूत, डा. बद्री प्रसाद, विनोद यादव, राजेंद्र गौतम,

रेप के झूठे मामलों में आरोपी को मिले मुआवजा: कोर्ट

court said compensation given to accused in false rape cases
दुष्कर्म के मामले में झूठा फंसने वाले शख्स को मुआवजा दिया जाना चाहिए। अदालत को ऐसा करने का अधिकार दिया जाए या फिर केंद्र सरकार इसके लिए कानून में बदलाव करे।

यह सलाह विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दुष्कर्म के एक मामले का निबटारा करते हुए दी है। द्वारका जिला अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि अदालतों को यह अधिकार दिया जाए कि वह दुष्कर्म के मामलों में बरी हुए शख्स को मुआवजा देने का निर्देश पीड़िता अथवा सरकार को दे सकें।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश भट ने कहा कि उनका मानना है कि इसके लिए दंड प्रक्रिया संहिता में संशोधन किया जाना चाहिए। उन्होंने फैसले की कॉपी विधि विभाग के सचिव, भारत सरकार और विधि आयोग के चेयरमैन को उनके विचारार्थ व निर्णय के लिए भेजे जाने के निर्देश दिए।

अदालत की अपनी यह राय दुष्कर्म के एक मामले में निबटारा करते हुए जाहिर की। एक शादीशुदा महिला ने मार्च 2013 में एक शख्स पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे।

मामले की सुनवाई के दौरान महिला यह कहते हुए अपने आरोपों से पलट गई कि उसके आरोपी से सहमतिपूर्ण संबंध थे। इसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तो उसने दबाव डालकर आरोपी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया।

अदालत ने इस मामले में झूठी गवाही व साक्ष्य पेश करने के लिए महिला के खिलाफ मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि झूठी गवाही देने के लिए महिला पर अलग से मुकदमा चलाया जाए।

अब मोदी ने शिंदे को घेरा, कार्रवाई की मांग

shinde suggestion on minority youths a new low says modi
अल्पसंख्यकों के संबंध में राज्यों को दिशानिर्देश जारी करने संबंधी पत्र लिखने के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान ने तूल पकड़ लिया है।

भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिख कर गृहमंत्री शिंदे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शिंदे के इस रुख को अल्पसंख्यक समुदाय को रिझाने वाला निर्लज्ज प्रयास करार देते हुए मोदी ने प्रधानमंत्री को अपने कैबिनेट सहकर्मी को राजनीतिक आतुरता के लिए सिद्धांतों की कुर्बानी नहीं देने का सुझाव देने की नसीहत दी है।

पत्र में मोदी ने आपराधिक मामलों में धर्म के आधार पर अलग-अलग व्यवहार करने के शिंदे के रुख को खतरनाक बताते हुए कहा है कि इससे देश की आपराधिक न्याय प्रणाली सवालों के कटघरे में होगी।

उल्लेखनीय है कि शिंदे आतंकवाद के मामले में गलत कारणों से अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश देने संबंधी पत्र गुजरात समेत सभी राज्यों को पहले ही लिख चुके हैं।

शिंदे ने राज्यों को समीक्षा समितियों का गठन कर आतंकवाद के मामले में गिरफ्तार किए गए अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े मामलों की समीक्षा करने, निर्दोष लोगों को तत्काल रिहा करने के साथ ही मुआवजा देने और पुनर्वास करने का भी निर्देश इसी पत्र में दिया।

इस मुद्दे पर जनसभाओं में लगातार तीखे हमले कर रहे मोदी ने अब प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर शिंदे की खिंचाई की है। मोदी ने कहा कि इससे न केवल आपराधिक न्याय प्रणाली के बारे में गलत संदेश जाएगा, बल्कि कानून लागू करने वाली एजेंसियां बुरी तरह हतोत्साहित होंगी।

मोदी ने पत्र में कहा है कि अपराध अपराध होता है, गृह मंत्री को यह समझना चाहिए कि धर्म के आधार पर दोषी या निर्दोष होने का निर्धारण नहीं किया जा सकता।

क्या कहा था शिंदे ने
शिंदे ने पिछले हफ्ते बयान दिया था कि वह सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखेंगे कि बिना सुनवाई के जेलों में बंद अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों की भूमिका की जांच के लिए समीक्षा या स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन किया जाए।

पत्र भी लिखा
शिंदे ने गुजरात सहित सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी सदस्य को अगर गलत कारणों से गिरफ्तार किया गया है तो ऐसी गलती करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

गलत तरीके से गिरफ्तार लोगों को न केवल तुरंत रिहा किया जाना चाहिए बल्कि मुख्य धारा में लाने के लिए उन्हें उपयुक्त मुआवजा दिया जाना चाहिए और उनका पुनर्वास किया जाना चाहिए।

ट्यूशन में प्रोफेसर ने की घ‌िनौनी हरकत

Professor molest college student
एक रिटायर्ड प्रोफेसर ने शिक्षक के पेशे की गरिमा को तार-तार कर दिया। उसने ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी। छात्रा किसी तरह उसके चंगुल से छूटी और परिजनों को आपबीती सुनाई।

छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने रिटा. प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई। �

कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चमन गली निवासी डॉ. एमपी अग्रवाल सरस्वती डिग्री कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। वह तीन साल पहले सेवानिवृत्त हुए। अभी भी काफी छात्र-छात्राएं उनसे ट्यूशन पढ़ने के लिए आते हैं।

सासनी कस्बे की मूल निवासी बीएससी फाइनल वर्ष की एक छात्रा भी पूरे बैच के साथ उनसे ट्यूशन पढ़ती थी। हालांकि वह शहर में ही अपने मामा के यहां रहकर पढ़ रही है। सुबह यह छात्रा जरा जल्दी प्राध्यापक के घर पहुंच गई और बैच के अन्य विद्यार्थी वहां नहीं आ गए।

आरोप है कि छात्रा को अकेले देख प्रोफेसर ने उसके साथ छेड़खानी की। अश्लील भाषा में बातचीत की और बदनीयती जाहिर की। इस पर यह छात्रा जैसे-तैसे वहां से बाहर आ गई और अपने परिजनों को सूचित कर दिया।

इस पर उसके परिजन वहां पहुंच गए और पुलिस को इस घटना से अवगत करा दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और प्रोफेसर को पकड़कर थाने ले आई।

वहां छात्रा की मां रिटायर्ड प्रोफेसर पर हमलावर हो गई, उसे जैसे-तैसे लोगों ने संभाला। इस दौरान वहां हंगामा भी खड़ा हो गया। छात्रा ने रिटा. प्रोफेसर के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और वहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

इस मामले में आरोपी शिक्षक का कहना है कि उक्त छात्रा से उन्होंने ट्यूशन की फीस मांगी थी और ऐसा लगता है कि उसने इसी वजह से यह आरोप लगाए हैं। उन्होंने किसी तरह की कोई अश्लील हरकत नहीं की।

अब लालू प्रसाद भी आए ट्विटर पर

Lalu Prasad too is on twitter
अपने अलग अंदाज की राजनीति के लिए चर्चित राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपना अकाउंट खोला है।

अपने अकाउंट से किए गए पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'केवल परिवर्तन स्थाई है। परिवर्तन के साथ हम बदलते हैं, अंतत: ट्विटर पर।'

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, 'चलिए, बेहतर भविष्य के लिए एक स्वीकार्य लक्ष्य की ओर मिलकर काम करते हैं।'

मंगलवार को शुरू किए गए इस अकाउंट पर उनके 68 फॉलोवर्स बन गए थे। सोशल मीडिया पर लालू की उपस्थित उनके उस चिर परिचित अंदाज के खिलाफ है जिसमें वह कहते थे 'ये आईटी वाइटी क्या होता है।'

आगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया का अहम रोल माना जा रहा है। ऐसे में पहले से ही कई राजनेता ट्विटर और फेसबुक से जुड़ चुके हैं।

इनमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी, लालकृष्‍ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, दिग्विजय सिंह, सुशील कुमार मोदी सहित कई नामचीन राजनेता शामिल हैं।

गोरा बनाने वाली क्रीम में विषैली धातुएं

High metal content in some fairness products claims study
आपको गोरा बनाने का दावा करने वाली क्रीम आपको त्वचा संबंधी गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती हैं। इन सौंदर्य प्रसाधनों के नमूनों के परीक्षण से उनमें खतरनाक धातुओं के मौजूद होने की पुष्टि हुई है।

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) की लेबोरेट्री के किए गए अध्ययन से क्रीम में पारा तथा लिपस्टिक में कैंसर कारक क्रोमियम होने की पुष्टि हुई है।

अध्ययन के लिए गोरा बनाने का दावा करने वाली 32 क्रीमों के लिए गए नमूनों में करीब 44 फीसदी में पारा पाया गया। वहीं लिपस्टिक के करीब 30 नमूनों में से 50 फीसदी में क्रोमियम तथा 43 फीसदी में निकेल होने की पुष्टि हुई।

अध्ययन के अनुसार 14 क्रीमों के नमूनों में पारा का स्तर प्रति 10 लाख में 0.10 से 1.97 पाया गया है। इसी तरह 30 में से 15 लिपस्टिक के नमूनों में क्रोमियम का स्तर प्रति 10 लाख में 0.45 से 17.83 तथा 13 नमूनों में निकेल का स्तर प्रति 10 लाख में 0.57 से 9.18 पाया गया।

उल्लेखनीय है कि ड्रग्स एंड कास्मेटिक्स एक्ट्स एंड रूल्स ऑफ इंडिया के तहत सौंदर्य प्रसाधन की चीजों में पारा का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। यह किडनी को क्षति पहुंचाता है।

त्वचा के रंग पर असर डालने के साथ इंसान में अवसाद, निराशा और मनोविकृति पैदा करता है। इससे तंत्रिका तंत्र भी असर पड़ता है। इसी तरह क्रोमियम कैंसर का कारण माना जाता है।

पर्यावरणविद और सीएसई की निदेशक सुनीता नारायण ने कहा कि सामान्यतया सौंदर्य प्रसाधनों में पारा नहीं होना चाहिए। सौंदर्य प्रसाधनों में इसकी मामूली मौजूदगी गलत और गैरकानूनी है।

भटकल को तिहाड़ जेल में क्यों है जान का खतरा?

Yasin Bhatkal aide claims threat to life in Tihar jail
इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के सह संस्थापक यासीन भटकल और उसके साथी असादुल्लाह अख्तर ने उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।

दोनों भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकी गतिविधियों के आरोप में जेल में बंद है। अदालत ने इस मुद्दे पर जेल प्रशासन से जवाब तलब किया है।

पटियाला हाउस स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) के विशेष न्यायाधीश आईएस मेहता ने जेल प्रशासन को 17 जनवरी तक अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।

भटकल व उसके साथी के अधिवक्ता एमएस खान ने आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक ने उनके मुवक्किलों को हत्या की धमकी दी है।

उन्होंने कहा, 'जेल अधिकारियों का व्यवहार काफी अपमानजनक है। वे उनके मुवक्किलों से जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। जेल में उनके साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकती है।'

उन्होंने अदालत से आग्रह किया कि तिहाड़ जेल महानिदेशक को उनके मुवक्किलों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाए।

कर्नाटक पुलिस भटकल को लेने आई
इसी बीच सुनवाई के दौरान कर्नाटक पुलिस ने आवेदन दाखिल कर भटकल को रिमांड पर देने का आग्रह किया।

जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि 17 अप्रैल 2010 को आईपीएल के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले रॉयल चैलेंजर व मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान ब्लास्ट मामले में भटकल से पूछताछ करनी है।

इस घटना में पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग घायल हुए थे। उन्होंने कहा कि बंगलूरू कोर्ट ने भटकल के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। अदालत ने इस आवेदन पर भी 17 जनवरी को सुनवाई तय की है।

'सबसे खराब और थर्ड ग्रेड लोग AAPमें शामिल'

AAP anarchist out to destroy the system says Khurshid
आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आप कार्यकर्ताओं पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि ये 'अराजकवादी' लोग सिस्टम को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं और उनकी पार्टी में देश के सबसे खराब, घृणास्पद और थर्ड ग्रेड लोग हैं। खुर्शीद ने यह दावा भी किया कि आप लोकसभा चुनावों में किसी भी तरह से दौड़ में नहीं है।

पढ़ें, 'आप' में नहीं थमे बगावत के सुर, गोपीनाथ ने खोला मोर्चा

उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से कहा, 'वे डायनासोर की तरह हैं। उनसे अराजकता की बू आती है। वे हर चीज को नीचा दिखाना चाहते है। उन्होंने सभी चीजों का मजाक बना रखा है। हमारे सिस्टम के लिए आप एक बड़ा खतरा है। वे हमारे सिस्टम को बर्बाद करना चाहते हैं।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया था कि पिछले पांच दिनों में 10 लाख से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़े हैं।

खुर्शीद ने आप कार्यकर्ताओं को थर्ड ग्रेड बताते हुए कहा, 'आप पार्टी में देश के सबसे खराब और थर्ड ग्रेड लोग शामिल हो रहे हैं। मैंने जिलों का दौरा किया, जहां मैंने पाया कि सबसे खराब लोग आप पार्टी में शामिल हुए। वे लकी हैं क्योंकि हर बदबू को खुशबू बताया जा रहा है।'

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार बनाने के 15 दिनों के भीतर ही उन्होंने ऐसे बहुत से काम किए हैं, जिससे संवेदनशील लोगों की धारणा को चोट पहुंची है।

एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप लोकसभा चुनावों में रेस में नहीं है। उन्हें भूल जाइए। वे दिल्ली में भी हमारी बदौलत सरकार बना पाए हैं।

दिल्ली के सीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, 'केजरीवाल अपनी सहूलियत के हिसाब से नियमों को बदल देते हैं। यह सब हमारे देश में चलने वाला नहीं है। जल्द ही उन्हें अपनी सीमाओं का पता चल जाएगा।'

भारत पूछेगा, पोलियो ड्रॉप लिया क्या?

india asked have you took polio drop
अगले महीने से भारत आने की इच्छा रखने वाले पाकिस्तान के नागरिकों की परेशानी बढ़ जाएगी।

दरअसल भारत ने फैसला किया है कि वह पाकिस्तान के उन्हीं लोगों को अपने देश आने का वीजा देगा, जिसने आवेदन करने के छह महीने के अंदर पोलियो ड्रॉप लिया हो। वीजा का आवेदन करने वाले बच्चों और बड़ों को भी बीते छह महीने में पोलियो ड्रॉप लेने का प्रमाण पत्र पेश करना होगा।

दरअसल यह फैसला पोलियो मुक्त हो चुके भारत ने पड़ोसी देश से नए वायरस के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही आतंकी संगठन तालिबान के खिलाफ अभियान चलाने के लिए लिया है। भारत ने अफगानिस्तान और नाइजीरिया के लिए भी इसी तरह का फैसला किया है।

तालिबान द्वारा पोलियो ड्रॉप को इस्लाम विरोधी करार दिए जाने के कारण पाकिस्तान में लोग अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप नहीं पिलाते।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक वीजा नियमों में पोलियो ड्रॉप लेना पहले ही अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम आगामी एक फरवरी से लागू हो जाएगा। यह नियम बच्चों पर ही नहीं बल्कि बड़ों पर भी लागू होगा।

इतना ही नहीं पाकिस्तान की जेल से रिहा हो कर आने वाले भारतीयों को भी देश में प्रवेश करने से पहले पोलियो ड्रॉप अनिवार्य रूप से पीना होगा।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक वीजा पाने की इस नई शर्त के बारे में तीनों देशों को बीते साल अक्टूबर महीने में भी अवगत करा दिया गया था। अब नए साल में इन देशों को पोलियो ड्रॉप पीना अनिवार्य किए जाने की शर्त की फिर से याद दिला दी गई है।

द‌िनदहाड़े सपा नेता को दौड़ाकर गोलियों से भूना

Samajwadi party leader murdered in barabanki
मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला महासचिव अरविंद यादव (26) की शहर कोतवाली के बंकी क्षेत्र में बुधवार दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हत्या के बाद आक्रोशित सैकड़ों सपाइयों व समर्थकों ने हाईवे पर ट्रैफिक जाम कर दिया और कई बसों में तोड़-फोड़ की।� प्रदर्शनकारी सीओ, कोतवाल व चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग पर अडे़ थे।

बताया जा रहा है कि होर्डिंग फाड़ने को लेकर कुछ दिन पूर्व अरविंद का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। समर्थकों का कहना है कि पुलिस से इसकी शिकायत भी की गई लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।

दक्षिण टोला बंकी निवासी अरविंद यादव बुधवार को अपने चचेरे भाई अंशू व प्रदीप यादव के साथ बाइक से जिला कारागार में किसी से मिलकर घर लौट रहे थे।

दोपहर करीब ढाई बजे उत्तर टोला बंकी कस्बे में सामने से आ रहे छह लोगों ने इन तीनों पर तमंचों से गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

अंशू और प्रदीप गलियों में घुसकर घरों में जा छिपे पर हमलावरों ने अरविंद को दौड़ाकर उसके सीने व सिर पर तीन गोलियां मारी और फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

लहूलुहान अरविंद को उसके दोस्तों व परिवारजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पहुंचे एएसपी डॉ. ओपी सिंह, शहर कोतवाल संतोष सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एहतियात के तौर पर कई थानों की पुलिस भी तैनात कर दी गई।

शाम साढे़ पांच बजे आक्रोशित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए देवां तिराहे पर फैजाबाद-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया।

उन्होंने परिवहन निगम व अन्य बसों में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के बीच सदर विधायक धर्मराज यादव व सपा जिलाध्यक्ष मौलाना मेराज अहमद भी पहुंचे।

कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर नाकामी व मनमानी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई कराने का इन पर भी दबाव बनाया।

रंज‌िश में हुई हत्या
घटना के वक्त साथ रहे अंशू व प्रदीप ने बंकी के रीशू जायसवाल, पंकज, शशिकांत, मनोज समेत छह लोगों पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई पुरुषोत्तम यादव ने भी इन्हीं पर आरोप लगाया है।

होर्डिंग्स लगाने को लेकर हुआ व‌िवाद
31 दिसंबर 2013 को अरविंद यादव व रीशू जायसवाल के बीच होर्डिंग्स लगाने को लेकर विवाद हुआ था। तब अरविंद ने रीशू पर बांके से हमला किया था।

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की थी। सपा नेता की हत्या के पीछे इसी रंजिश के होने की बात कही जा रही है।

सपा नेता पर दर्ज थे 19 मुकदमे
मृतक अरविंद यादव के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर, गाजीपुर व कोतवाली बाराबंकी में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें प्राण घातक हमले से लेकर एनडीपीएस एक्ट व लूट आदि के मामले शामिल हैं।

आप के कार्यक्रम में हंगामा, भागे संजय स‌िंह और आशुतोष

ruckus in the aam aadmi party program in rishikesh
आम आदमी पार्टी (आप) का अभिनंदन समारोह बुधवार को ऋषिकेश में हंगामे की भेंट चढ़ गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता संजय सिंह और आशुतोष पहुंचे थे।

कार्यक्रम शुरू होते ही कार्यकर्ताओं के दो गुटों में मंच पर बैठने के लिए विवाद हो गया। मामला शांत करवाने के लिए संजय सिंह को मंच से उतरकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करना पड़ा।

इसके बाद कुछ लोगों ने सवालों की बौछार कर विवाद को और बढ़ा दिया। सवालों का मनमाफिक उत्तर न मिलने से आपा खो बैठे कुछ कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी।

यहां कार्यालय का उद्घाटन भी होना था। लेकिन दोनों नेता कार्यालय का उद्घाटन किए बगैर, कार्यक्रम अधूरा छोड़ लौट गए। यहां स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं ने पहले संजय सिंह और आशुतोष का स्वागत किया।

मंच पर बैठने को लेकर विवाद को निपटाते हुए दोनों ने लोकसभा चुनाव और भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर चर्चा की। संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को बूथ और ब्लॉक स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और इसके लिए जनसंपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए।

संजय सिंह ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर दावेदारी पेश करेगी। बताया कि पार्टी स्वच्छ छवि और संघर्षशील लोगों को मैदान में उतारेगी। �

इस दौरान पंडाल में आप की टोपी पहने कुछ लोगों ने पदाधिकारियों से दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन के संदर्भ में सवालों की झड़ी लगा दी। मनमाफिक जवाब नहीं मिलने पर वह पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

इस पर दोबारा विवाद हो गया। पंडाल से लेकर सड़क तक धक्कामुक्की, नारेबाजी से भगदड़ जैसा माहौल पैदा हो गया। कुछ कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह से भी धक्कामुक्की कर दी।

अब दिखेगा छोटा भीम का बड़ा कमाल

cartoon chhota bheem
बच्चों के बीच चर्चित किरदार भीम अब देश में सुरक्षित राइडिंग के गुर सिखाएगा। होंडा मोटर साइकिल और स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए छोटा भीम के साथ हाथ मिलाया।

होटल ललित में होंडा के छोटा भीम के साथ करार के वक्त छोटा भीम का मस्कट आया और उसने बच्चों के साथ मस्ती की। सड़क सुरक्षा और सुरक्षित राइडिंग का यह अभियान जल्द 11 शहरों में शुरू किया जाएगा।

इनमें ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, चेन्नई, नागपुर आदि शामिल हैं।

मौजूद होंडा कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ कीटा मुरामात्सु ने कहा कि छोटा भीम न केवल बच्चों में बल्कि अभिभावकों में भी लोकप्रिय है, ऐसे में राइडिंग संबंधी संदेश को लोगों तक पहुंचाने में यह सक्षम होगा।