Monday, January 6, 2014

दूल्हे की बहन ने युवती का करा दिया रेप!

delhi woman raped in sambhal
एक युवती निकाह में आई थी। वहां दूल्हे की बहन उसे एक कमरे में एक युवक के पास छोड़ आई, जिसके बाद उस युवक ने युवती की अस्मत को तार-तार कर दिया।

युवती ने घर पहुंच कर वारदात की जानकारी परिजनों को दी। आरोपी पर जब दबाव पड़ने लगा, तो उसने युवती से शादी कर ली। लेकिन वह‌ युवती को अपने घर नहीं ले गया।

भाई के सामने ससुराल वालों ने लूटी ‌बहन की अस्‍मत

युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना उत्तर प्रदेश के संभल की है।

रेप के बाद निकाह
पूर्वी दिल्ली की बेलकम कॉलोनी की एक युवती संभल में चार फरवरी-2011 को रिश्तेदारी में एक निकाह में शामिल होने आई थी। बताते हैं कि निकाह के दिन ही दूल्हे की बहन युवती को बुलाकर अपने घर के एक कमरे में ले गई। वहां उसी मुहल्ले का दूसरा युवक पहले से ही बैठा था। उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया।

बीवी का दो प्रेमियों से था चक्कर, पति मारा गया!

युवती ने दिल्ली जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी तो परिजनों ने शोर मचाया। इस पर रिश्तेदारों ने युवती का आरोपी युवक से ही सात जनवरी-2011 को निकाह करा दिया। लेकिन निकाह के अगले ही दिन दूल्हा उसे दिल्ली छोड़कर आ गया।

रिपोर्ट दर्ज कराई

उसने तीन महीने बाद विदाई कराने की बात कही लेकिन तीन साल बाद भी वह उसे लेने नहीं गया। अब रिश्ता नहीं रखने की बात कहता है। इस पर युवती के परिजनों ने कोतवाली में आरोपी युवक और दूल्हे की बहन समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मोदी बनाम राहुल के बीच कूदेंगे केजरीवाल!

मोदी बनाम राहुल के बीच कूदेंगे केजरीवाल!

राहुल बनाम मोदी बनाम केजरीवाल?

राहुल बनाम मोदी बनाम केजरीवाल?

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अब तक भले अंतिम फैसला न हुआ हो, लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी का मुकाबला त्रिकोणीय बनते हुए कई गुना दिलचस्प बन जाएगा।

ऐसा लगभग साफ हो चुका है कि भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच दौड़ होने वाली है, लेकिन अगर आम आदमी पार्टी केजरीवाल को लेकर कोई बड़ा फैसला करती है, तो मजा दोगुना हो जाएगा।

‌पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने कहा था कि वह केजरीवाल को देश के पीएम के रूप में देखना चाहते हैं, हालांकि उसी शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसे में पीएम दावेदार बनने का सवाल ही नहीं है। लेकिन अभी कहानी खत्म नहीं हुई।
1 of 6

बुलंद हौसले ने बनाया अंतर्राष्ट्रीय फुटबालर

International footballer poonam
मैराडोना, पेले का नाम सुनते ही मुन्ना चौहान जोश से भर जाते थे, पैरों में सिहरन होने लगती थी। आर्थिक दिक्कतों ने उनको मोहन बगान और मोहम्मडन स्पोर्टिंग तक भी नहीं पहुंचने दिया।

लेकिन मुन्ना ने अपने की तामीर बेटियों के जरिए कर डाली। उनकी बेटी पूनम ने तो दो बार जूनियर और एक बार भारत की सीनियर फुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व तक किया। वह इन दिनों पटियाला में एनआईएस का डिप्लोमा कोर्स कर रही हैं।

मौजूदा सत्र में फुटबाल में एनआईएस करने वाली पूनम देश की इकलौती महिला हैं। मुन्ना की छोटी पूजा चौहान भी अंतरराष्ट्रीय फुटबालर हैं। वह दो बार भारत की जूनियर टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।

वाराणसी के शिवपुर इलाके में रहने वाले मुन्ना स्टेशनरी की छोटी सी दुकान चलाते हैं, जिससे होने वाली आय से वह परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

उनके पास धन भले ही न हो, लेकिन बुलंद हौसले की बदौलत उनकी दो बेटियां अंतर्राष्ट्रीय फुटबालर बन कर नाम कमा रही हैं।

अपनी सफलता की बाबत पूनम कहती हैं कि परिवार का सहयोग न मिलता तो इस मुकाम पर कत्तई न पहुंच पाती। हमने गरीबी देखी है लेकिन पिता ने तो गरीबी झेली भी है। उनके पास पैसों की नहीं हौसलों की ताकत थी और हौसले की इसी पूंजी ने हमें बुलंदी पर पहुंचाया।

हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह देश के लिए खेले और जीते। मेरा यह सपना सबकी दुआओं से पूरा हो गया। 2010 में जब बांग्लादेश में एएफसी कप जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप में भारतीय टीम चैंपियन हुई और हम सबके गले में स्वर्ण पदक आया तो वह मेरे जीवन का सबसे सुखद क्षण था।

क्योंकि राष्ट्रगान की धुन बज रही थी और हम लोगों को स्वर्ण पदक पहनाया जा रहा है। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि जीवन में इतना सब इतनी आसानी से हासिल हो जाएगा। मुझे फख्र है कि मैं इस परिवार में पैदा हुई। कहीं और जन्म लेती तो शायद यहां तक नहीं पहुंच पाती।

यूपी की पहली महिला अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनकी सबसे छोटी बहन पूजा चौहान भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का जौहर दिखा चुकी हैं। पूजा यूपी कालेज से ग्रेजूएशन कर रही हैं।

पिता मुन्ना लाल चौहान कहते हैं, मुझे अपनी बेटियों पर नाज है। तीनों बेटियां पूनम, संध्या और पूजा ने अपनी मेहनत की बदौलत मुकाम हासिल किया है। आज बेटियों की वजह से ही मेरी पहचान है। बहनों की देखा-देखी बेटा भी खेल में आगे बढ़ रहा है।

मेरी बेटियां मेरे लिए बेटे के समान हैं। बेटियों की वजह से परिवार को पहचान मिली है। जो लोग शुरू में आलोचना करते थे अब वहीं लोग तारीफ के पुल बांध रहे हैं।

जेडीयू विधायक ने कुमार विश्वास को दी धमकी

JDU MLA threatens AAP
जेडीयू एमएलए शोएब इकबाल ने आम आदमी पार्टी को समर्थन वापस लेने की धमकी दी है। शोएब ने इससे पहले विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान और फिर स्पीकर के चुनाव में AAP के समर्थन में वोट किया था।

शोएब ने कहा है कि अगर कुमार विश्वास ने सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी को वे आम आदमी पार्टी से समर्थन वापस ले लेंगे। उनका आरोप है कि विश्वास ने मुहर्रम पर एक विवादित टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा कि किसी धार्मिक उत्सव के बारे में इस तरह की टिप्पणी हैरान करने वाली और बेहद अपमानजनक है, इसके खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाई जाएगी।

फसाद की जड़ एक वीडियो को माना जा रहा है जिसमें कुमार विश्वास मुहर्रम पर टिप्पणी करते दिख रहे हैं। शोएब ने कहा कि वे इस बारे में अरविंद केजरीवाल से बात करेंगे।

वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये मामला पुराना है, विश्वास पहले ही इसके लिए माफी मांग चुके हैं.

बाप मारता रहा, बेटे को घसीटती रही बाघिन

यूपी: बाप गन्ने से मारता रहा, बेटे को बाघिन घसीटती रही

युवक बना आदमखोर बाघिन का शिकार

युवक बना आदमखोर बाघिन का शिकार

वन विभाग पदचिह्न ही देखता रह गया और आदमखोर बाघिन ने रविवार को एक युवक को शिकार बना लिया। यूपी में संभल के मिठनपुर मौजा गांव में 29 दिसंबर को युवक को निवाला बनाने के बाद से लगातार बाघिन की दहाड़ सुनी जा रही थी।

उसे पकड़ने के लिए आठ दिन से ऑपरेशन भी चल रहा था। लेकिन वन विभाग की सारी सजगता धरी रह गई और रविवार को बाघिन ने छजलैट के चंगेरी गांव में एक और युवक को मार डाला। बाघिन के आतंक से पूरे मंडल के लोग डरे-सहमे हुए हैं।
1 of 6

यूपी के टीपू पर भी चढ़ा केजरीवाल का रंग!

यूपी के टीपू पर भी चढ़ा केजरीवाल का रंग!

यूपी में AAP का असर

यूपी में AAP का असर

आम आदमी पार्टी की राह पर चलते हुए यूपी के सीएम और सपा के युवराज अखिलेश यादव ने भी अपने काफिले में गाड़ियों की संख्या आधी कर दी है।

खबर के मुताबिक पहले उनके काफिले में करीब दस गाड़ियां होती थीं लेकिन अब उनके काफिले में मात्र पांच ही गाड़ियां हुआ करेंगी।

साथ ही उनके काफिले के लिए कहीं ट्रैफिक नहीं रोका जाएगा। इससे पहले अखिलेश ने जनता दरबार भी शुरू कर दिया था जिसे मायावती सरकार के दौरान बंद कर दिया गया था।

माना जा रहा है कि ये उसी आम आदमी पार्टी का असर है जिसकी नज़र दिल्ली के बाद अब यूपी पर टिकी हैं। ऐसे में मुलायम को पीएम की कुर्सी पर बैठाने का सपना देख रहे अखिलेश ने कमर कस ली है।
1 of 4

साउथ फिल्मों के एक हीरो ने लगाई फांसी

actor uday kiran suside
साउथ फिल्‍मों के एक बड़े हीरो ने आत्महत्या कर ली है। वजह अभी तक साफ नहीं हुई है।

फिल्मफेयर अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पाने वाले सबसे युवाओं में से एक तेलगू फिल्म अभिनेता उदय किरण ने कथित तौर पर कल रात अपने आवास पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने आज बताया कि श्रीनगर कॉलोनी स्थिति फ्लैट में 33 वर्षीय किरण के माता पिता और उनकी पत्नी ने उनका शव लटका हुआ देखा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अभी इस बात का रहस्य बरकरार है कि उन्होंने यह आत्महत्या क्योंकि। उदय किरण ‌कि कुछ फिल्में हिट रही हैं।

आप के टिकट के लिए पढ़नी होगी ये किताब

आप के टिकट के लिए पढ़नी होगी ये किताब

आप चुनाव लड़ने के ‌लिए लगी लाइन

आप चुनाव लड़ने के ‌लिए लगी लाइन

आप की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पार्टी से जुड़ने और चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है।

पार्टी की ओर से घोषणा की गई है कि जिस व्यक्ति को पार्टी का उम्मीदवार बनना है, वह एक हफ्ते के भीतर अपना आवेदन भेज दें। आवेदन फार्म में 15 तरह के प्रश्न है, जिनका जवाब आवेदकों को देना होगा।
1 of 4

चोरी-छिपे प्यार कर रहे युवक को दी खौफनाक सजा

boy murdered for making love with his girl friend
मलिहाबाद में प्रेमिका के परिवारवालों ने चोरी-छिपे मिलने आए युवक को पकड़ लिया।

लाठी-डंडों से उसे बेरहमी से पीटा। शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल युवक को हमलावरों से छुड़ाकर अस्पताल ले गई जहां से उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।

ट्रामा सेंटर ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया। युवक के भाई ने उसकी प्रेमिका के पिता-चाचा और भाइयों सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गढ़ी संजर खां गांव निवासी परमानंद का बेटा संदीप (28) रविवार रात पड़ोस के गांव बदौरा में रहने वाले प्यारेलाल की बेटी शिल्पा से मिलने गया था।

की बुरी तरह से पिटाई
दोनों के चोरी-छिपे मिलने की खबर शिल्पा के परिवारवालों को लग गई। बताते हैं कि संदीप को घेरकर पकड़ लिया गया। इसके बाद लाठी-डंडों से उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई। संदीप की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।

मलिहाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और संदीप को नजदीक के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले गई। यहां चिकित्सकों ने संदीप की हालत गंभीर बताते हुए उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।

पुलिस संदीप को ट्रामा सेंटर लेकर भागी लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। संदीप के भाई विपिन ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे खाना खाने के बाद टहलने की बात कहकर वह घर से निकला था।

उसने बताया कि पिता सिंघाड़े की खेती व ड्राइवरी करते हैं। संदीप फिलहाल कोई काम नहीं करता था।

शिल्पा से करीब दो साल से उसका प्रेम संबंध था। उसने बताया कि वह अक्सर संदीप को मिलने के लिए अपने घर बुला लेती थी।

विपिन का कहना है कि शिल्पा के बुलाने पर ही संदीप उससे मिलने गया होगा। मलिहाबाद इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों एक ही जाति के हैं लेकिन शिल्पा के परिवार के लोग संदीप को पसंद नहीं करते थे।

विपिन के मुताबिक, शिल्पा के पिता प्यारेलाल, चाचा राजाराम, भाई जितेंद्र, रंजीत, सोनू और गांव के एक युवक पट्टेने मिलकर संदीप की हत्या की है। इंस्पेक्टर ने कहा कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यहां पढ़े-लिखे नौजवानों को मांगनी पड़ रही भीख!

one out of every 100 beggar is graduate
बिहार में समाज कल्याण विभाग ने भीख मांगने वालों पर एक सर्वेक्षण किया। और इसमें कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिन्हें जानकर कोई भी हैरत में पड़ जाए।

इस सर्वे में पता चला है कि भिखारियों में ऊंची जाति के स्नातक डिग्रीधारी भी शामिल हैं। हालांकि, इनमें ज्यादा संख्या महादलितों की है।

पटना में 2206 की पहचान भिखारियों के रूप में हुई। इनमें 1100 भिखारियों के आधार पर जो डाटा तैयार किया गया, उसमें स्नातक एक प्रतिशत, इंटरमीडिएट तीन से चार प्रतिशत और बड़ी संख्या में साक्षर शामिल थे।

सर्वे के अनुसार, गया जिले में भिखारियों की संख्या 2356 है। इनमें सामान्य जाति के 80, पिछड़ी जाति के 235, दलित 367 व महादलित 1674 हैं। इनमें 95 प्रतिशत हिंदू और अल्पसंख्यक समुदाय के पांच प्रतिशत पाए गए। भीख मांगनेवालों में 64 प्रतिशत महिला व 36 प्रतिशत पुरुष थे।

जल्द ही इसे जिला स्तर पर शुरू किया जाएगा। बिहार में इस तरह के अमानवीय कार्य को खत्म करने के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य किये जा रहे हैं।

क्लर्क के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Recruitment of LDC
स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्‍थान, चंडीगढ़ में अवर श्रेणी लिपिक और आशुलिपिक के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों के लिए आयु सीमा के तहत न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित किया गया है। आयु की गणना आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि से की जाएगी।

वेतनमान के तहत लिपिक के आवेदक के लिए 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे 1900 रुपये तथा आशुलिपिक के आवेदक के लिए 5200-20200 तथा ग्रेड पे 2400 रुपये निर्धारित है।

शैक्षिक योग्यता के तहत अवर श्रेणी लिपिक का उम्मीदवार बारहवीं कक्षा पास हो तथा अंग्रेजी में टंकण गति 35 शब्द प्रति मिनट हो या हिंदी में टंकण गति 30 शब्द प्रति मिनट हो तथा आशुलिपिक का उम्मीदवार बारहवीं कक्षा हो तथा अंग्रेजी या हिंदी में 80 शब्द प्रति मिनट की गति से श्रुतिलेखन करता हो।

इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 1000 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2014 निर्धारित है।

इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2014 निर्धारित है।

अधिक जानकारी एवं आवेदन करने के लिए आवेदक संस्‍थान की वेबसाइट http://pgimer.edu.in/PGIMER_PORTAL/PGIMERPORTAL_H/home.jsp पर लॉग ऑन करें।

कश्मीर पर प्रशांत से सहमत नहीं अ‌रविंद

aap leader prashant bhushan for referndum on afspa in kashmir
प्रशांत भूषण के कश्मीर पर एक बार फिर विवादित बयान देने के बाद खुद सीएम केजरीवाल को डैमेज कंट्रोल के लिए सामने आना पड़ा है।

केजरीवाल ने कहा है कि हम प्रशांत के बयान से सहमत नहीं हैं। उन्होंने जो कुछ कहा वो उनके निजी विचार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें कश्मीरी लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

क्या है मामला

आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने कश्मीर पर फिर एक बार विवादित बयान देकर बवाल मचा दिया है। इनका कहना है कि कश्मीर में आतंकी खतरों से निपटने के लिए भारतीय सेना की तैनाती की जरूरत है या नहीं, इस बारे में घाटी में जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए।

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "यह आवाम से पूछा जाना चाह‌िए कि वह कश्मीर की आंतरिक सुरक्षा का‌ जिम्मा सेना के हाथों में देखना चाहते हैं या नहीं। जिस फैसले के साथ जनता न हो, वह लोकतांत्रिक नहीं होता।"

उन्होंने कहा, "अगर लोगों को लगता है कि सेना मानव‌ाधिकारों का उल्लंघन कर रही है और वे नहीं चाहते कि सुरक्षा के लिए सैनिक तैनात किए जाएं, तो उन्हें उन इलाकों से हटा लेना चाहिए।"

भूषण ने कहा, "सरकार इस बारे में फैसला कर सकती है कि सरहद पर बाहरी खतरों से निपटने के लिए सेना की जरूरत है या नहीं। सरकार यह भी निर्णय ले सकती है कि घाटी में अल्पसंख्यकों को सुरक्षित रखने के लिए सेना की जरूरत है या नहीं। लेकिन घाटी के लोग वहां एएफएसपीए लागू रहना देना चाहते हैं या नहीं, इस बारे में जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए।"

यह पूछने पर कि अगर जनमत संग्रह में यह निष्कर्ष आता है कि कश्मीर की जनता भारत छोड़ना चाहती है, तो क्या होगा? इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, "भारत से अलग होना असंवैधानिक होगा। हमें संविधान के भीतर रहते हुए समाधान तलाशने होंगे। हमें घाटी के लोगों का दिल जीतने की जरूरत है, जो मुख्यधारा से अलग हो गए हैं। ये लोग ऐसा इसलिए सोचते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि कश्मीर में सेना की तैनाती उनकी आकाक्षांओं के खिलाफ किया गया है और यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है।"

रिश्तेदार ने की मदद, फिर करने लगा रेप

delhi woman raped by relative
एक महिला की माली हालत ठीक नहीं थी। एक रिश्तेदार ने उसकी आर्थिक मदद की। लेकिन बदले में वह उसकी अस्मत पर ही डाका डाल देगा उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था।

‌रिश्तेदार लगभग दो महीने से उसे अपनी हवस का शिकार बनाने लगा। पीड़िता की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना दिल्ली के करावल नगर इलाके की है।

'बेटे का कत्ल नहीं करता तो वह मुझे खा जाता'

पुलिस के मुताबिक, 28 वर्षीय सपना (बदला हुआ नाम) ने बताया कि पड़ोस में उसका एक रिश्तेदार रणजीत रहता है। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। कुछ दिनों पूर्व रणजीत ने आर्थिक तंगी के दौरान उसकी मदद की थी।

बीवी का दो प्रेमियों से था चक्कर, पति मारा गया!

करीब दो माह पूर्व सपना घर में अकेली थी। आरोप है कि इस बीच रणजीत ने डरा-धमका कर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद वह बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देकर उससे अक्सर दुष्कर्म करने लगा।

भाई के सामने ससुराल वालों ने लूटी ‌बहन की अस्‍मत

शनिवार रात को भी पति की गैर मौजूदगी में रणजीत ने सपना से दुष्कर्म किया। परेशान महिला ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया।

टीम केजरीवाल के 5 बयान, जिन्होंने मचा दिया बवाल!

टीम केजरीवाल के 5 बयान, जिन्होंने मचा दिया बवाल!

आप के ये 5 काम जो लोगों को नहीं आए पसंद

आप के ये 5 काम जो लोगों को नहीं आए पसंद

दिल्ली चुनाव में मिली 28 सीटों की जीत के बाद आम आदमी पार्टी पूरे देश में अपना जनाधार बढ़ाना चाह रही है, लेकिन उनके कई बयान आज भी सिरदर्द बने हुए हैं।

मुस्लिम तुष्टिकरण से लेकर जम्मू और कश्मीर में सेना की तैनाती को लेकर अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण ने ऐसे-ऐसे बयान दिए हैं, जिनसे समाज के एक वर्ग को तकलीफ हुई है। AAP के 5 ऐसे बयान, जो उनके समर्थकों को भी पचाने में दिक्‍कत आ रही है।
1 of 6

बाप ने बेटी से किया रेप, पंचायत ने बनाया 'पति-पत्नी'

दरिंदगी! बाप ने बेटी से किया रेप, पंचायत ने बनाया 'पति-पत्नी'

पंचायत का अजीबोगरीब फैसला

पंचायत का अजीबोगरीब फैसला

एक बेटी के साथ दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। उससे दरिंदगी करने वाला उसका पिता ही है। वह उसे घर में 'कैद' करके अपनी हवस का शिकार बनाता था। जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी देता।

उसके पेट में सात माह का बच्‍चा पल रहा था। जब यह बात कुछ लोगों को पता चली तो उन्होंने बाप-बेटी को पति-पत्नी की तरह रहने का फैसला सुना दिया। सामाजिक संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की है।
1 of 5

शिवाजी ने सूरत को नहीं लूटा था: मोदी

shivaji had not looted surat said modi
भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठा योद्धा शिवाजी महाराज ने सूरत को नहीं लूटा था। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से शहर में मौजूद औरंगजेब के खजाने को लूटा था।

महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में सांगली स्थित शिव प्रतिष्ठान के एक समारोह में मोदी ने कहा कि शिवाजी पर सूरत को लूटने का आरोप लगाना उस महान मराठा योद्धा का अपमान होगा।

उन्होंने सूरत को नहीं लूटा बल्कि यहां मौजूद औरंगजेब के खजाने को लूट कर धन का इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए किया। मोदी ने कहा कि शिवाजी के बारे में तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया यह तथ्य काफी समय से प्रचलित है।

पढ़ें, भारत ने जड़ा अमे‌रिका के मुंह पर तमाचा'


मोदी ने कहा कि उन्हें एक योद्धा की तरह ही देखा गया। लेकिन वह बेहद कुशल प्रशासक भी थे। उनके कार्य करने की शैली आज भी प्रासंगिक है। इस पहलू को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है।

शिव प्रतिष्ठान के इस समारोह में शिव सेना के अनंत गीते, महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता विनोद तावड़े और महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस भी मौजूद थे। समारोह में सात हजार लोग मौजूद थे।

मोदी-राहुल को चुनौतीः केजरीवाल होंगे PM दावेदार!

मोदी-राहुल को चुनौतीः केजरीवाल होंगे PM दावेदार!

राहुल बनाम मोदी बनाम केजरीवाल?

राहुल बनाम मोदी बनाम केजरीवाल?

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अब तक भले अंतिम फैसला न हुआ हो, लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी का मुकाबला त्रिकोणीय बनते हुए कई गुना दिलचस्प बन जाएगा।

ऐसा लगभग साफ हो चुका है कि भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच दौड़ होने वाली है, लेकिन अगर आम आदमी पार्टी केजरीवाल को लेकर कोई बड़ा फैसला करती है, तो मजा दोगुना हो जाएगा।

‌पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने कहा था कि वह केजरीवाल को देश के पीएम के रूप में देखना चाहते हैं, हालांकि उसी शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसे में पीएम दावेदार बनने का सवाल ही नहीं है। लेकिन अभी कहानी खत्म नहीं हुई।
1 of 6

रिश्तेदार ने पहले की मदद, फिर करने लगा रेप

delhi woman raped by relative
एक महिला की माली हालत ठीक नहीं थी। एक रिश्तेदार ने उसकी आर्थिक मदद की। लेकिन बदले में वह उसकी अस्मत पर ही डाका डाल देगा उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था।

‌रिश्तेदार लगभग दो महीने से उसे अपनी हवस का शिकार बनाने लगा। पीड़िता की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना दिल्ली के करावल नगर इलाके की है।

'बेटे का कत्ल नहीं करता तो वह मुझे खा जाता'

पुलिस के मुताबिक, 28 वर्षीय सपना (बदला हुआ नाम) ने बताया कि पड़ोस में उसका एक रिश्तेदार रणजीत रहता है। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। कुछ दिनों पूर्व रणजीत ने आर्थिक तंगी के दौरान उसकी मदद की थी।

बीवी का दो प्रेमियों से था चक्कर, पति मारा गया!

करीब दो माह पूर्व सपना घर में अकेली थी। आरोप है कि इस बीच रणजीत ने डरा-धमका कर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद वह बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देकर उससे अक्सर दुष्कर्म करने लगा।

भाई के सामने ससुराल वालों ने लूटी ‌बहन की अस्‍मत

शनिवार रात को भी पति की गैर मौजूदगी में रणजीत ने सपना से दुष्कर्म किया। परेशान महिला ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया।

कश्मीर पर AAPके बयान से मचा बवाल

aap leader prashant bhushan for referndum on afspa in kashmir
आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कश्मीर पर फिर एक बार विवादित बयान देकर बवाल मचा दिया है। इनका कहना है कि कश्मीर में आतंकी खतरों से निपटने के लिए भारतीय सेना की तैनाती की जरूरत है या नहीं, इस बारे में घाटी में जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए।

पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने यह बयान देकर नया बखेड़ा कर दिया है।

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "यह आवाम से पूछा जाना चाह‌िए कि वह कश्मीर की आंतरिक सुरक्षा का‌ जिम्मा सेना के हाथों में देखना चाहते हैं या नहीं। जिस फैसले के साथ जनता न हो, वह लोकतांत्रिक नहीं होता।"

उन्होंने कहा, "अगर लोगों को लगता है कि सेना मानव‌ाधिकारों का उल्लंघन कर रही है और वे नहीं चाहते कि सुरक्षा के लिए सैनिक तैनात किए जाएं, तो उन्हें उन इलाकों से हटा लेना चाहिए।"

पढ़ें, 'आप' का उदय सभी पार्टियों के लिए चेतावनी: रमेश

भूषण ने कहा, "सरकार इस बारे में फैसला कर सकती है कि सरहद पर बाहरी खतरों से निपटने के लिए सेना की जरूरत है या नहीं। सरकार यह भी निर्णय ले सकती है कि घाटी में अल्पसंख्यकों को सुरक्षित रखने के लिए सेना की जरूरत है या नहीं। लेकिन घाटी के लोग वहां एएफएसपीए लागू रहना देना चाहते हैं या नहीं, इस बारे में जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए।"

यह पूछने पर कि अगर जनमत संग्रह में यह निष्कर्ष आता है कि कश्मीर की जनता भारत छोड़ना चाहती है, तो क्या होगा? इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, "भारत से अलग होना असंवैधानिक होगा। हमें संविधान के भीतर रहते हुए समाधान तलाशने होंगे। हमें घाटी के लोगों का दिल जीतने की जरूरत है, जो मुख्यधारा से अलग हो गए हैं। ये लोग ऐसा इसलिए सोचते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि कश्मीर में सेना की तैनाती उनकी आकाक्षांओं के खिलाफ किया गया है और यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है।"

इंटरनेट की निगहबानी को सरकार का 'नेत्र'

govt vigilance over internet in india
सोशल साइट समेत इंटरनेट के किसी भी कम्यूनिकेशन फोरम पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल अब सरकार की निगाह में होगा। ट्वीट, स्टेटस अपडेट, ई-मेल या ब्लॉग पर 'अटैक' 'बम' 'ब्लास्ट' या 'किल' जैसे शब्द सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी के दायरे में आ सकते हैं।

सरकार अब इस तरह के दुर्भावनापूर्ण मैसेज को खोज निकालने के लिए 'नेत्र' नाम का इंटरनेट स्पाई सिस्टम लाने जा रही है। इससे इंटरनेट पर किसी भी साजिश को अंजाम देने वालों के इरादे नाकाम हो जाएंगे।

गृह मंत्रालय इंटरनेट पर जासूसी के लिए बनाए गए सिस्टम 'नेत्र' को अंतिम रूप देने में लगा है। अब सभी सिक्यूरिटी एजेंसियां किसी भी संदिग्ध मैसेज को पकड़ने के लिए इस सिस्टम का इस्तेमाल कर सकेंगी। एजेंसियां स्काइप या गूगल टॉक जैसे किसी भी सॉफ्टवेयर से गुजरने वाली संदिग्ध आवाजों को इसी के जरिये पकड़ेगी।

पढ़ें, बिना इंटरनेट के फेसबुक और ट्विटर का मजा उठाएं


साथ ही इससे ट्विट, स्टेटस अ़पडेट, ई-मेल, त्वरित मैसेज ट्रांस्क्रिप्टों, इंटरनेट कॉल, ब्लॉग और अन्य सोशल मीडिया फोरम पर लिखे शब्दों पर भी निगरानी रखी जा सकेगी।

इंटरनेट स्पाई सिस्टम 'नेत्र' को सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स (सीएआईआर) की ओर से विकसित किया गया है। यह लेबोरेट्री रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ के तहत काम करती है। एक अंतर मंत्रालय समूह ने हाल ही में 'नेत्र' सिस्टम को लागू करने की रणनीति पर चर्चा की।

समूह ने इंटेलिजेंस ब्यूरो, कैबिनेट सचिवालय समेत तीन सुरक्षा एजेंसियों के लिए 300 गीगाबाइट की स्टोरेज क्षमता की सिफारिश की है ताकि जरूरत पड़ने पर इंटरनेट ट्रैफिक पकड़ा जा सके। बाकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए अतिरिक्त 100 गीगाबाइट की मांग की गई।

नया पहरुआ

नए जासूसी सिस्टम के तहत स्काइप या गूगल टॉक जैसे सॉफ्टवेयर पर आपत्तिजनक आवाजों को पकड़ने का काम करेगा 'नेत्र'। यह फेसबुक, ट्विटर,, ब्लॉग या ई-मेल पर अटैक, बम, ब्लास्ट या किल जैसे शब्दों को पकड़ कर सुरक्षा एजेंसियों के लिए अहम टूल की भूमिका निभाएगा।

खतरनाक इरादों पर नकेल
अंतर मंत्रालय समूह ने कंप्यूटर सुरक्षा में सेंध, ट्रैक सिस्टम की कमजोरी और प्रभावी आईटी सिक्यूरिटी पर विचार-विमर्श कर सुरक्षा बंदोबस्त को मजबूती देने का इरादा जताया है।

नेत्र के काम करने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां इंटरनेट पर संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रख सकेगी। इससे वे इंटरनेट के जरिये किसी भी साजिश को अंजाम देने की कोशिश नहीं कर पाएंगे।�

रेप के बाद ससुराल में बांट दिया MMS

man raped woman and made mms in bhojpur
एक युवती की तबीयत खराब थी। परिजनों ने उसे गांव के एक युवक के साथ इलाज के लिए भेज दिया। उसने नशीला पदार्थ खिलाकर युवती की आबरू लूट ली और एमएमएस बना लिया।

इसके बाद वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा। शादीशुदा युवती ने जब उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो उसने एमएमएस इंटरनेट पर अपलोड कर दिया और उसे गांववालों में भी बांट दिया।

भाई के सामने ससुराल वालों ने लूटी ‌बहन की अस्‍मत

जब सामाजिक संगठनों को इसकी भनक लगी तो वे सामने आए और एसएसपी से मामले की शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

यह घटना उत्तर प्रदेश के भोजपुर क्षेत्र की है।

बीवी का दो प्रेमियों से था चक्कर, पति मारा गया!

फरवरी 2013 में भोजपुर के एक गांव की युवती अपने मायके मूंढापांडे गई थी। विवाहिता की तबियत खराब थी, लिहाजा उसी गांव के एक युवक मंसूर आरिफ के साथ परिजनों ने उसे दवा लेने के लिए भेज दिया।

'बेटे का कत्ल नहीं करता तो वह मुझे खा जाता'

आरोप है कि मंसूर ने विवाहिता को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया और फिर अश्लील क्लिप तैयार कर ली। इसके बाद वह काफी समय तक उसे ब्लैकमेल करता रहा।

कुछ दिन पहले विवाहिता ने विरोध किया तो आरोपी ने वह क्लिपिंग इंटरनेट पर डाल दी और धमकी देने लगा। कुछ दिन पहले आरोपी ने क्लिपिंग युवती के ससुराल में जाकर लोगों को बांट दी। इस घटना से आसपास के तमाम गांवों में खलबली मच गई।

युवती की बदनामी होने पर सामाजिक संगठन आगे आए और एसएसपी से मिले। तब आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

कांग्रेस से रूठा मुस्लिम संगठन AAP के पाले में

jamat e islami hind shun congress, supports aap
विधानसभा चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस उम्मीद कर रही थी कि आगामी लोकसभा चुनावों में सत्ता विरोधी लहर में बहने से अगर उसे कोई बचा सकता है, तो वह अल्पसंख्यक समुदाय है। लेकिन अब इन उम्मीदों पर करारी चोट लगी है।

देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों में से एक जमात-ए-इस्लामी हिंद ने समुदाय से कांग्रेस से नाता जोड़कर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का समर्थन करने को कहा है।

जमात ने पहली बार 2002 में चुनावों में सक्रिय रूप से भूमिका अदा की थी और तब से अब तक वह पहली बार कांग्रेस के खिलाफ बोला है।

पढ़ें, कश्मीर पर AAP के बयान से मचा बवाल

जमात के महासचिव मौलाना नुसरत अली ने कहा, "मुस्लिमों को बड़ी शिद्दत से महसूस हो रहा है कि उन्हें कांग्रेस को लेकर अपनी स्थिति पर फिर से विचार करने की जरूरत है।‌ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार का देश भर में स्वागत हो रहा है। हम इस नए चलन को अहम और बेहतर मानते हैं।"

कई और मुस्लिम संगठनों की तरह जमात शुरुआत में अन्ना हजारे और केजरीवाल की ओर से शुरू किए गए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को समर्थन देने को लेकर झि‌झक दिखा रहा था। वह इंतजार करो की रणनीति पर अमल कर रहा था। लेकिन रविवार को आम आदमी पार्टी का अनुमोदन करते हुए जमात ने कहा क‌ि 15 महीने पुरानी पार्टी एक नया विकल्प बनकर उभरी है।

पढ़ें, जेडीयू विधायक ने कुमार विश्वास को दी धमकी

सीएसडीएस में असिस्टेंट प्रोफेसर संजीर आलम ने कहा, "हमें फिलहाल यह देखना होगा कि आम आदमी पार्टी मुस्लिम समुदाय को अपनी बात समझा पाती है या नहीं। जमात का राजनीतिक रुख कोई खास मजबूत नहीं है, लेकिन वह अकेला धार्मिक संगठन है, जो उत्तर भारत में वोटिंग पर असर डाल सकता है।"