Monday, February 17, 2014

नाबालिग बेटी के साथ पिता ने किया रेप!

father rape with daughter
हरियाणा के खरखौदा उपमंडल के एक गांव में किराए के मकान में रह रही नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर दुराचार का आरोप लगाया है। लड़की ने मामले की सूचना दिल्ली के बवाना में रह रही अपनी चाची को दी। इसके बाद शिकायत महिला थाना पुलिस सोनीपत को दी गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी हीरालाल (काल्पनिक नाम) यूपी के जिला एटा के एक गांव का मूल निवासी है। 12 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि वह पिछले वर्ष अक्टूबर में अपने चाचा-चाची के साथ दिल्ली में रहती थी।

लड़की के मुताबिक खरखौदा के एक गांव में रहने आने पर उसके पिता ने दुराचार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। 10 फरवरी को वह अपने चाचा-चाची के पास वापस चली गई और पूरे प्रकरण के बारे में बताया।

पढ़ें, यूपी में बसपा नेता को गोल‌ियों से भूना

महिला थाना प्रभारी प्रोमिला ने बताया कि लड़की ने अपनी शिकायत में अपने पिता के खिलाफ आरोप लगाया था। आरोपी को काबू कर लिया गया है। आरोपी ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी है।

पुलिस की जांच जारी
डीएसपी अजीत सिंह ने कहा कि लड़की की शिकायत मिलते ही उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने भी दुराचार की बात कही है। हालांकि सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने पर दुराचार की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जांच कर रही है।

फेरों से ठीक पहले हुई दूल्हे की मौत

death of Bridegroom
गांव जोड़ी खुर्द में शनिवार रात बारात लेकर पहुंचे दूल्हे की ठीक फेरों से पहले अचानक तबीयत खराब हो गई। दूल्हा गौरवे की रस्म के दौरान अचानक पीछे की तरफ लुढ़क गया।

दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई और रात में ही बारात बिना दुल्हन गांव मीरपुर लौट आई। घटना से दोनों गांवों में मातम छा गया।

गांव मीरपुर निवासी सतबीर ने अपने बेटे रविंद्र (24) की शादी पटौदी क्षेत्र के गांव जोड़ी खुर्द निवासी रेखा के साथ तय की थी। तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार शाम बारात गांव जोड़ी खुर्द पहुंच गई और वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो गया।

वहां महिलाओं ने रस्म के तहत पहले दूल्हे को दूध पिलाया। उसके बाद गौरवे की रस्म शुरू हुई और पंडित ने मंत्रोच्चारण शुरू किया। अचानक दूल्हा रविंद्र निढाल होकर पीछे की ओर लुढ़क गया।

इससे वहां अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। रविंद्र को 23 फरवरी को अहमदाबाद में कंट्रोल ऑडिटर जनरल के पद पर नौकरी ज्वाइन करनी थी।

मौत की सूचना मिलते ही बारातियों व दुल्हन पक्ष के लोगों की खुशियां मातम में बदल गई। रविंद्र के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। अभी मौत के कारणों का कुछ पता नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग सकेगा।

ट्रिपल मर्डर: पार्किंग विवाद बना वारदात की वजह

Tripple murder in Jaitapur Delhi
पार्किंग को लेकर दोनों परिवारों में विवाद था। हत्या का मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

- डॉ. पी करुणाकरन, पुलिस उपायुक्त, दक्षिण-पूर्व जिला

दिल्ली के जैतपुर इलाके में पुराने पार्किंग विवाद को लेकर शनिवार रात एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों में दंपति और उनका बेटा शामिल है। नाराज लोगों ने रविवार को मीठापुर चौक पर जाम लगा दिया।

पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को हटाया। पुलिस ने हत्या के आरोप में पड़ोसी बीर सिंह और उसके साथी सचिन को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश मिश्रा (51) गली नंबर-5, ए-ब्लॉक ओम नगर में रहते थे। परिवार में पत्नी शांति (47), बेटे अमित उर्फ रिंकू (25), सुजीत (29) और अजीत (21), सुजीत की पत्नी सरला व तीन बच्चे थे। ओम प्रकाश, सुजीत व अमित एक्सपोर्ट हाउस में नौकरी करते थे, जबकि अजीत ने 12वीं पास की है।
Triple murder
शनिवार रात सवा नौ बजे अमित दफ्तर से बाइक पर लौट रहा था। इसी दौरान गली में खड़ी कार में बैठे बीर सिंह, सचिन समेत अन्य लोगों ने उसे रोक लिया। अमित कुछ समझ पाता, इससे पहले उसे गोली मार दी। बेटे की चिल्लाने की आवाज सुनकर शांति व ओम प्रकाश घर से बाहर आए तो बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी।

बदमाश वहीं खड़े होकर गोलियां चलाते रहे। इस दौरान गली में पहुंचे अजीत ने भागकर अपनी जान बचाई। आरोपियों ने घर में मौजूद सरला को भी मारने की कोशिश की। बदमाशों ने घर के दरवाजे पर फायरिंग की, लेकिन सरला ने दरवाजा नहीं खोला।

20 से 25 राउंड फायरिंग करने के बाद भागते समय आरोपियों ने डॉक्टर सरकार की क्लीनिक पर भी गोली चलाई, जो वहां बैठे एक मरीज को छूती हुई निकल गई। रविवार को पुलिस ने एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए। वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। नाराज लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दोपहर एक से लेकर शाम चार बजे तक मीठापुर चौक पर जाम लगाए रखा।

पार्किंग विवाद बना वारदात की वजह
ओम प्रकाश के पड़ोस में आरोपी बीर सिंह (45) का परिवार रहता है। बताया गया है कि अक्तूबर 2013 में ओम प्रकाश ने अपना मकान तुड़वा कर दोबारा बनवाना शुरू किया। इस दौरान ओम प्रकाश ने कुछ समय के लिए बीर सिंह के सामने वाला मकान किराए पर ले लिया था। सात अक्तूबर को ओम प्रकाश के बेटे अमित ने बीर सिंह के घर के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी। आरोप है कि इससे नाराज बीर सिंह ने अपने जानकार सचिन (30) व अन्य को बुलाकर परिवार पर हमला कर दिया। इसमें ओम प्रकाश और उनके बेटों को चोट लगी, लेकिन परिवार ने पुलिस से शिकायत नहीं की।
Triple murder
इसके बाद बीर सिंह व सचिन ने परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। 22 अक्तूबर को सचिन ने ओमप्रकाश के परिवार को डंडों से बुरी तरह पीटा। सचिन ने घर में घुसकर सुजीत की पत्नी से छेड़छाड़ की। जब मामला थाने पहुंचा तो सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद तीन नवंबर को सचिन व उसके साथियों ने एक बार फिर परिवार पर हमला किया, जिसमें सभी परिजन घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोबारा मामला दर्ज किया। आरोप है सचिन व बीर सिंह पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। शनिवार रात उन्होंने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया।