Saturday, February 1, 2014

हरीश रावत बने उत्तराखंड के नए सीएम

uttarakhand new cm oath ceremony on saturday

खास-खास

घटनाक्रम
  • 11:30 am- कांग्रेस विधायक मंडल की बैठक साढ़े ग्यारह बजे तय थी ‌लेकिन तय समय तक केवल आधे विधायक ही पहुंचे।
  • 12:00 pm- कार्यवाहक मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ‌विधान मंडल दल की बैठक में पहुंचे।
  • 12:15 pm- बैठक के बाहर सतपाल महाराज के समर्थक पहुंचे और उनके समर्थकों ने नारेबाजी की। जबाब में हरीश रावत के समर्थकों ने भी नारेबाजी की जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
  • 1:00 pm- विधान मंडल की बैठक में विधायकों ने सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री चुनने का फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ा।
  • 1:15 pm- बंद कमरे में विधान मंडल दल की बैठक ‌फिर शुरू हुई।
  • 3:00 pm- हरीश रावत बैठक स्थल पर पहुंचे।
  • 5:00 pm- बैठक के बाद हरीश रावत के नाम पर सहमति बन गई।
  • 6:30 pm- राजभवन में राज्यपाल अजीज कुरैशी ने हरीश रावत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से विजय बहुगुणा के इस्तीफे के बाद हरीश रावत को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कमान मिल गई है। हरीश रावत प्रदेश्‍ा के 14 साल में आठवें मुख्‍यमंत्री हैं।

मुख्यमंत्री पद पर सोनिया गांधी की मुहर के बाद हरीश रावत राजभवन पहुंचे जहां उन्हें राज्यपाल अजीज कुरैशी ने शाम 6:30 बजे पद और गोपनीयता की शप‌थ दिलाई।

शनिवार को राजधानी देहरादून में विधानमंडल की बैठक के बाद कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी ने हरीश रावत के नाम पर मुहर लगाई।

किसी मंत्री की कुर्सी नहीं जाएगी
विधानमंडल की बैठक के बाद किसी नए ‌विधायक को मंत्री पद नहीं ‌‌मिला। सूत्रों के मुताबिक बहुगुणा सरकार के सभी मंत्री रावत सरकार में वैसे ही काम करते रहेंगे। टिहरी से निर्दलीय विधायक दिनेश धनै मंत्री पद न मिलने के कारण नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वो कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं।

विरोध होता रहा
शुक्रवार को विजय बहुगुणा के इस्तीफे के बाद आज देहरादून में कांग्रेस विधानमंडल की बैठक बुलाई गई थी। हालांकि बैठक में विधायकों के बीच हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर विरोध होता रहा।

सतपाल महाराज गुट के समर्थक बैठक के दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए हरीश रावत को सीएम न बनाने की मांग करते रहे। उनका कहना था कि किसी विधायक को ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

पढ़ें,
आसान नहीं होगी हरीश रावत की राह

शपथ राजभवन में, संबोधन परेड ग्राउंड में
उसके बाद हरीश रावत परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। हरीश रावत के समर्थक जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं। देहरादून, हरिद्वार के अलावा बड़ी संख्या में कुमाऊं के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों से लोग जनसभा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

पढ़ें, आ‌ख‌िरी एप‌िसोड में नहीं द‌िखे 'सन ऑफ सरकार'

विजय बहुगुणा: इस्तीफे के पहले का बयान
पार्टी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने राजभवन जा रहा हूं। कल विधायकों की बैठक होगी उसमें नए नेता का चयन होगा। मेरा विधायकों से अनुरोध है कि सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करेंगे। सोनिया गांधी जिसे नेता चुनेंगी विधायक उनके साथ हैं।

पढ़ें, 'सीएम बदलने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क'

विजय बहुगुणा: इस्तीफे के बाद का बयान
राज्यपाल जी को इस्तीफा दे दिया है। पार्टी का फैसला सर आंखों पर। प्रदेश की सेवा करने का सौभाग्य मिला। आगे भी निरंतर सेवा करता रहूंगा। विधानमंडल दल की बैठक में सर्वसम्मति से नए नेता का प्रस्ताव पास करेंगे। पूरी पार्टी एक है नए नेता के साथ है। नए मुख्यमंत्री को मेरी शुभकामनाएं और सहयोग रहेगा।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


नाभा में गार्ड की हत्या कर 26लाख लूटे

breaking news: guard murder in nabha and robbers looted 26 lakh
पंजाब के पटियाला जिले के नाभा कस्बे में हत्या और लूट की बड़ी खबर आ रही है। यहां अभी कुछ देर पहले लुटेरों ने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के एटीएम में कैश डालने आई वैन पर हमला बोल दिया।

लुटेरों ने कैश वैन के सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी और कैशियर को गंभीर रूप से घायल कर वैन में रखा 26 लाख से भरा बक्सा लूट ले गए। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक ये वारदात नाभा में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के एटीएम में हुई। यहां बैंक की कैश वैन एटीएम में कैश डालने आई थी। उसके साथ बैंक के दो गार्ड भी आए थे। तभी मौके पर लुटेरों ने वैन पर हमला बोलते हुए दोनों गार्ड पर गोलियां चला दीं।

वारदात में एक गार्ड ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक गार्ड घायल हो गया। लुटेरे कैश वैन में रखा 26 लाख से भरा बक्सा उठाकर भाग निकले। घायल गार्ड की हालत को नाजुक देखते हुए पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर में अलर्ट घोषित कर दिया है और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


दोस्त की बीवी के साथ की घिनौनी हरकत

a person raped  friends wife
जेवर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार रात पति के दोस्त ने ही घर में घुसकर महिला की अस्मत लूट ली।

शुक्रवार सुबह जब पति लौटा तो पत्नी ने आपबीती सुनाई। दंपति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपी फरार है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का पति बृहस्पतिवार को रिश्तेदारी में गया था। महिला घर में अकेली थी। देर रात महिला के पति का दोस्त उसके घर में जबरन घुस आया। महिला के विरोध करने पर युवक ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और रेप किया।

जाते वक्त आरोपी ने घटना के बारे में बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। शुक्रवार को जब महिला का पति घर लौटा तो उसने आपबीती सुनाई। इसके बाद दंपति ने कोतवाली में तहरीर दी।

पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

ब्रेकिंग न्यूज: नाभा में गार्ड की हत्या कर 26लाख लूटे

breaking news: guard murder in nabha and robbers looted 26 lakh
पंजाब के पटियाला जिले के नाभा कस्बे में हत्या और लूट की बड़ी खबर आ रही है। यहां अभी कुछ देर पहले लुटेरों ने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के एटीएम में कैश डालने आई वैन पर हमला बोल दिया।

लुटेरों ने कैश वैन के सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी और कैशियर को गंभीर रूप से घायल कर वैन में रखा 26 लाख से भरा बक्सा लूट ले गए। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक ये वारदात नाभा में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के एटीएम में हुई। यहां बैंक की कैश वैन एटीएम में कैश डालने आई थी। उसके साथ बैंक के दो गार्ड भी आए थे। तभी मौके पर लुटेरों ने वैन पर हमला बोलते हुए दोनों गार्ड पर गोलियां चला दीं।

वारदात में एक गार्ड ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक गार्ड घायल हो गया। लुटेरे कैश वैन में रखा 26 लाख से भरा बक्सा उठाकर भाग निकले। घायल गार्ड की हालत को नाजुक देखते हुए पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर में अलर्ट घोषित कर दिया है और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


LIVE: उत्तराखंड को मिला आठवां मुख्‍यमंत्री

uttarakhand new cm oath ceremony on saturday

खास-खास

घटनाक्रम
  • 11:30 am- कांग्रेस विधायक मंडल की बैठक साढ़े ग्यारह बजे तय थी ‌लेकिन तय समय तक केवल आधे विधायक ही पहुंचे।
  • 12:00 pm- कार्यवाहक मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ‌विधान मंडल दल की बैठक में पहुंचे।
  • 12:15 pm- बैठक के बाहर सतपाल महाराज के समर्थक पहुंचे और उनके समर्थकों ने नारेबाजी की। जबाब में हरीश रावत के समर्थकों ने भी नारेबाजी की जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
  • 1:00 pm- विधान मंडल की बैठक में विधायकों ने सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री चुनने का फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ा।
  • 1:15 pm- बंद कमरे में विधान मंडल दल की बैठक ‌फिर शुरू हुई।
  • 3:00 pm- हरीश रावत बैठक स्थल पर पहुंचे।
  • 5:00 pm- बैठक के बाद हरीश रावत के नाम पर सहमति बन गई।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से विजय बहुगुणा के इस्तीफे के बाद हरीश रावत को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कमान मिल गई है। हरीश रावत प्रदेश्‍ा के 14 साल में आठवें मुख्‍यमंत्री हैं।

शनिवार को राजधानी देहरादून में विधानमंडल की बैठक के बाद कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी ने हरीश रावत के नाम पर मुहर लगाई।

मुख्यमंत्री पद पर सोनिया गांधी की मुहर के बाद हरीश रावत राजभवन पहुंच गए हैं जहां वो शपथ लेंगे।

किसी मंत्री की कुर्सी नहीं जाएगी
विधानमंडल की बैठक के बाद किसी नए ‌विधायक को मंत्री पद नहीं ‌दिए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक बहुगुणा सरकार के सभी मंत्री रावत सरकार में वैसे ही काम करते रहेंगे। टिहरी से निर्दलीय विधायक दिनेश धनै मंत्री पद न मिलने के कारण नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वो कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं।

विरोध होता रहा
शुक्रवार को विजय बहुगुणा के इस्तीफे के बाद आज देहरादून में कांग्रेस विधानमंडल की बैठक बुलाई गई थी। हालांकि बैठक में विधायकों के बीच हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर विरोध होता रहा।

सतपाल महराज गुट के समर्थकों ने बैठक के दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि हरीश रावत को सीएम न बनाने की मांग करते रहे। उनका कहना था कि किसी विधायक को ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

पढ़ें,
आसान नहीं होगी हरीश रावत की राह

शाम 5 बजे शपथ लेंगे हरीश रावत
कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से दो पर्यवेक्षक अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद ने हरीश रावत के नाम पर सहमति बनाने पर कामयाबी हासिल की। हरीश रावत को शाम 5 बजे नए मुख्यमंत्री को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।

पढ़ें, आ‌ख‌िरी एप‌िसोड में नहीं द‌िखे 'सन ऑफ सरकार'

शपथ राजभवन में, संबोधन परेड ग्राउंड में
उसके बाद हरीश रावत परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। हरीश रावत के समर्थक जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं। देहरादून, हरिद्वार के अलावा बड़ी संख्या में कुमाऊं के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों से लोग जनसभा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

विजय बहुगुणा: इस्तीफे के पहले का बयान
पार्टी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने राजभवन जा रहा हूं। कल विधायकों की बैठक होगी उसमें नए नेता का चयन होगा। मेरा विधायकों से अनुरोध है कि सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करेंगे। सोनिया गांधी जिसे नेता चुनेंगी विधायक उनके साथ हैं।

पढ़ें, 'सीएम बदलने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क'

विजय बहुगुणा: इस्तीफे के बाद का बयान
राज्यपाल जी को इस्तीफा दे दिया है। पार्टी का फैसला सर आंखों पर। प्रदेश की सेवा करने का सौभाग्य मिला। आगे भी निरंतर सेवा करता रहूंगा। विधानमंडल दल की बैठक में सर्वसम्मति से नए नेता का प्रस्ताव पास करेंगे। पूरी पार्टी एक है नए नेता के साथ है। नए मुख्यमंत्री को मेरी शुभकामनाएं और सहयोग रहेगा।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


LIVE: सोनिया करेंगी उत्‍तराखंड के सीएम का फैसला

uttarakhand new cm oath ceremony on saturday
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से विजय बहुगुणा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस विधानमंडल की बैठक में इस बात पर सहमति बन गई है कि सोनिया गांधी ही नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला करेंगी।

रावत के नाम पर सह‌मति बनाने की कवायद
कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से दो पर्यवेक्षक अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद हरीश रावत के नाम पर विधायकों की मुहर लगवाएंगे। शाम 3-4 के बीच नए मुख्यमंत्री को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।

शपथ राजभवन में, संबोधन परेड ग्राउंड में

प्रदेश के आठवें मुख्यमंत्री हरीश रावत को पद और गोपनीयता की शपथ शाम 3-4 बजे के बीच राजभवन में राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी दिलाएंगे। उसके बाद हरीश रावत परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

पढ़ें, आसान नहीं होगी हरीश रावत की राह

हरीश रावत के समर्थक जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं। देहरादून, हरिद्वार के अलावा बड़ी संख्या में कुमाऊं के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों से लोग जनसभा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

विजय बहुगुणा:-इस्तीफे के पहले का बयान
पार्टी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने राजभवन जा रहा हूं। कल विधायकों की बैठक होगी उसमें नए नेता का चयन होगा।

पढ़ें, आ‌ख‌िरी एप‌िसोड में नहीं द‌िखे 'सन ऑफ सरकार'

मेरा विधायकों से अनुरोध है कि सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करेंगे। सोनिया गांधी जिसे नेता चुनेंगी विधायक उनकेसाथ हैं।

विजय बहुगुणा: इस्तीफे के बाद का बयान

राज्यपाल जी को इस्तीफा दे दिया है। पार्टी का फैसला सर आंखों पर। प्रदेश की सेवा करने का सौभाग्य मिला। आगे भी निरंतर सेवा करता रहूंगा।

पढ़ें, 'सीएम बदलने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क'

विधानमंडल दल की बैठक में सर्वसम्मति से नए नेता का प्रस्ताव पास करेंगे। पूरी पार्टी एक है नए नेता के साथ है।� नए मुख्यमंत्री को मेरी शुभकामनाएं और सहयोग रहेगा।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


प्रपोज ठुकराया तो आशिक ने मार दी गोली

bihar murder
बक्सर में आठवीं के एक छात्र ने दसवीं के छात्रा को गोली मार दी। घटना में लड़की की मौत हो गई। टीचर ने सिरफिरे आशिक को पकड़ने चाहा तो उसे भी गोली मार दी।

फिलहाल लड़का फरार है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी है और लड़के की तलाश भी।

खबर के मुताबिक लड़का, लड़की से एकतरफा इश्क करता था। उसने लड़की को प्रपोज़ किया। लड़की ने ना केवल इंकार किया बल्कि उसे बुरी तरह डांटा भी।

ये बात लड़के के दिल में खंजर की तरह चुभ गई और उसने कर लिया लड़की की जान लेने का फैसला।

शुक्रवार की सुबह जब लड़की कोचिंग क्लास में थी तो लड़का अपने दो दोस्तों के साथ आया और लड़की के सिर में गोली मार दी।

टीचर रंजन ने जब उसे रोकने चाहा तो लड़के ने एक गोली उसे भी मार दी। सदर अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लड़के की तलाश में जुट गई है। लड़के ने जो पता कोचिंग के लिए लिखाया था वो भी फर्जी निकला है।

बंपर वैकेंसी, भर्ती ‌होंगे 13हजार सरकारी कर्मचारी

13 thousand sanitation workers will be recruited
हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में 13 हजार नए सफाई कर्मचारी भर्ती किए जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगी।

इस समय प्रदेश में सात हजार सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घोषणा की है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत चौकीदारों के लिए सेवानिवृत्ति की कोई आयु सीमा नहीं होगी।

मुख्यमंत्री अपने निवास पर प्रदेश भर से बड़ी संख्या में आए सफाई कर्मचारिरों और चौकीदारों को संबोधित कर रहे थे। यह लोग उनके निवास पर मुख्य संसदीय सचिव जयवीर सिंह के नेतृत्व में उनका आभार व्यक्त करने के लिए आए थे।

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में एक नई योजना भी तैयार की जा रही है। इसके अनुसार यदि कोई चौकीदार बुजुर्ग होने की स्थिति में अपनी सेवा जारी रखने में खुद को अक्षम पाता है, तो वह अपने पुत्र को चौकीदार के पद पर नियुक्त करवा सकेगा।

चौकीदारों और सफाई कर्मचारियों को गांव के विकास की रीढ़ बताते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में पहले कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं होता था।

वर्ष 2007 में वर्तमान हरियाणा सरकार ने गरीब लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 11 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती की थी। इन सफाई कर्मचारियों को पहले 3,525 रुपये तनख्वाह मिलती थी। इसे हरियाणा सरकार ने पहली जनवरी से बढ़ाकर 8,100 रुपये कर दिया है।

इस दौरान 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने कहा कि हरियाणा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 11 हजार सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। �

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


Live: उत्तराखंड के सीएम पद पर फिर छिड़ी 'जंग'

uttarakhand new cm oath ceremony on saturday
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से विजय बहुगुणा के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस में अंदरूनी घमासान शुरू हो गई है।

शनिवार को विधानमंडल की बैठक में देर से पहुंचने के बाद विधायकों ने गुट बनाकर बैठक में हंगामा शुरू कर दिया है।

बैठक करीब 1 घंटे बाद 12.40 पर शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही सतपाल महराज और हरीश रावत के समर्थक विधानमंडल की बैठक एक दूसरे को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।

खुद सतपाल महराज ने मी‌डिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसने कहा कि सतपाल महराज ने हरीश रावत को आशीर्वाद दिया?

सतपाल महराज के समर्थकों ने नारेबाजी की। कहा, हमारा सीएम कैसा हो?...सतपाल महराज जैसा हो..

रावत के नाम पर सह‌मति बनाने की कवायद
कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से पर्यवेक्षक हरीश रावत के नाम पर विधायकों की मुहर लगवाएंगे। शाम 3-4 के बीच नए मुख्यमंत्री को राजभवन में शपथ दिलाने की ई जाएगी।

मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपना इस्तीफा राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी का सौंप दिया। एक लाइन के इस्तीफे को राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है। फिलहाल विजय बहुगुणा कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य करते रहेंगे। इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री सीधे दिल्ली रवाना हो गए।

नए नेता के नाम पर फैसला करने के लिए कांग्रेस विधान मंडल दल की बैठक शनिवार को साढ़े 11 बजे बीजापुर गेस्ट हाउस में होगी। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दो पर्यवेक्षक देहरादून पहुंच रहे हैं।

बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव लाया जाएगा। जिसमें नेता चुनने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया जाएगा। जिसके बाद पर्यवेक्षक सोनिया गांधी की ओर से सुझाए गए हरीश रावत का नाम की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा हरीश रावत के नाम प्रस्तावित करेंगे जिस पर विधानमंडल दल की मुहर लग जाएगी।

शपथ राजभवन में, संबोधन परेड ग्राउंड में
प्रदेश के आठवें मुख्यमंत्री हरीश रावत को पद और गोपनीयता की शपथ शाम 3-4 बजे के बीच राजभवन में राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी दिलाएंगे। उसकेबाद हरीश रावत परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। हरीश रावत केसमर्थक जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं। देहरादून, हरिद्वार केअलावा बड़ी संख्या में कुमाऊं के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों से लोग जनसभा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

विजय बहुगुणा:-इस्तीफे के पहले का बयान
पार्टी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने राजभवन जा रहा हूं। कल विधायकों की बैठक होगी उसमें नए नेता का चयन होगा। मेरा विधायकों से अनुरोध है कि सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करेंगे। सोनिया गांधी जिसे नेता चुनेंगी विधायक उनकेसाथ हैं।

विजय बहुगुणा: इस्तीफे के बाद का बयान
राज्यपाल जी को इस्तीफा दे दिया है। पार्टी का फैसला सर आंखों पर। प्रदेश की सेवा करने का सौभाग्य मिला। आगे भी निरंतर सेवा करता रहूंगा। विधानमंडल दल की बैठक में सर्वसम्मति से नए नेता का प्रस्ताव पास करेंगे। पूरी पार्टी एक है नए नेता के साथ है।� नए मुख्यमंत्री को मेरी शुभकामनाएं और सहयोग रहेगा।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


खुद को जिंदा साबित करने के लिए खा रहा धक्के

alive but dead
गांव आसोदा टोडरान निवासी विनोद खुद को जीवित साबित करने के लिए पिछले लगभग दस साल से विभागों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक उसे कामयाबी नहीं मिल सकी है। हारकर अब उसने एसडीएम को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

विनोद का आरोप है कि उसे ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ने से रोकने के लिए सरकारी रिकार्ड में उसे मृत दिखाने की यह साजिश रची गई है।

गांव आसोदा टोडरान निवासी विनोद कुमार पुत्र रामधन का जन्म 7 अप्रैल 1976 को हुआ था। 21 साल की उम्र होने पर उसका नाम बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में शामिल कर लिया गया।

उसका मन ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ने को हुआ, लेकिन किसी नेता ने साजिश रचकर उसे निर्वाचन विभाग के रिकार्ड में मृत घोषित कर दिया। इससे साल 2004 की विधानसभा चुनाव मतदाता सूची में विनोद का नाम नहीं आया।

उसके बाद विनोद ने अपना नाम शामिल कराने के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन असफल रहा। उसके बाद 2009 के विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में भी विनोद का नाम शामिल नहीं किया गया।

अब विधानसभा चुनाव 2014 के लिए बनाई जा रही वोटर लिस्ट में भी विनोद का नाम नहीं आया तो वह बीएलओ से मिला। निर्वाचन विभाग ने विनोद को डाक द्वारा एक प्रमाणपत्र भेज दिया। डाक से एक तरह का मृत्यु प्रमाणपत्र पाकर विनोद और उसके परिवार के होश उड़ गए।

निर्वाचन विभाग के प्रारूप-14 में भरकर भेजे गए इस प्रमाणपत्र में बताया गया है कि 2004 की सूची में क्रम संख्या 223 पर दर्ज विनोद कुमार पुत्र रामधन का नाम उनकी मृत्यु होने के कारण सूची से हटाया गया है।

विनोद ने इस सारी साजिश के लिए विनोद ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है और एसडीएम को दरखास्त देकर इस साजिश के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम आफिस का कहना है कि इस संबंध में जरूरी कार्यवाही की जाएगी।

अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 1 मार्च से

Amarnath Yatra registration to begin from March 1
श्री अमरनाथ यात्रा के लिए आगामी एक मार्च से यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। केंद्र शासित और दूसरे राज्यों में जेएंडके बैंक, येस बैंक और पीएनबी की 425 बैंक शाखाओं में बालटाल और पारंपरिक पहलगाम रूट के लिए पंजीकरण किया जाएगा।

पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा। शुक्रवार को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन एनएन वोहरा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की।

वर्ष 2013 में पंजीकरण प्रक्रिया को 18 मार्च को शुरू किया गया था, लेकिन इस बार यात्रियों की सहूलियत के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पहले शुरू किया जा रहा है। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन कुमार चौधरी ने बताया कि पंजीकरण केंद्रों की पूरी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है।

स्वास्थ्य प्रमाण पत्र का स्वरूप भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। केंद्र शासित राज्यों और दूसरे अन्य राज्यों की ओर से मान्यता प्राप्त डाक्टर और चिकित्सा केंद्र से जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र ही वैध माना जाएगा।

डाक्टरों और संबंधित चिकित्सा केंद्रों की सूची शीघ्र बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। इसमें एक फरवरी 2014 के बाद जारी होने वाला स्वास्थ्य प्रमाणपत्र वैध होगा।

पंजीकरण प्रक्रिया में पहले आओ पहले सेवा पाओ की तर्ज पर यात्रियों को बाबा बर्फानी के दर्शन की सुविधा दी जाएगी। किसी को भी बिना पंजीकरण यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी।

यात्री पंजीकरण में निर्धारित तिथि और यात्री परमिट के आधार पर ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इस बार बालटाल और पारंपरिक पहलगाम रूट से आगामी 28 जून को शुरू होगी और रक्षाबंधन पर 10 अगस्त को संपन्न होगी।

पिछले साल नकली यात्रा पर्ची के कई मामलों के सामने आने के बाद इस बार यात्रियों की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए यात्रा पर्ची में भी बदलाव किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रितपाल सिंह भी मौजूद रहे।

गिरोह बनाकर लूटते थे पुलिसवाले, केस दर्ज

agra police
मोतीगंज में गल्ला व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये की लूट खाकी वर्दीधारियों ने साथियों के साथ की थी। छत्ता थाना पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो गैंग का पर्दाफाश हुआ।

पुलिस लाइन में तैनात तीनों पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले भी तीनों सिपाहियों ने अलीगढ़ के इगलास में 15 जनवरी को टैंकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

खास बात यह कि यह तीनों नीली बत्ती लगी स्कॉर्पियो से वारदात को अंजाम देते हैं।

सिंगी गली छत्ता निवासी विकास गुप्ता उर्फ राजू की मोतीगंज में आढ़त है। 17 जनवरी की शाम को दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने विकास से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए थे। पीछा करने पर बदमाश एक बाइक छोड़कर भाग निकले थे।

एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि लूटकांड की जांच कर रही पुलिस ने बसगौई, सासनी अलीगढ़ निवासी विष्णु तोमर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि लूट में आगरा पुलिस लाइन में तैनात सिपाही महामौनी हाथरस निवासी विनोद सिंह, सादाबाद निवासी विवेक सिंह और चंद्रशेखर शामिल थे।

सासनी का महेश तोमर, हरिओम पाराशर, महामोहनी मुरसान, हाथरस निवासी संतोष जाट भी लूट में शामिल थे। लूट में नाम प्रकाश में आने के बाद तीनों सिपाही फरार हो गए हैं। एसएसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया है। तीनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सस्पेंड कर दिया गया है।

BJP को समर्थन देंगी खाप पंचायतें, बशर्ते..

khap with BJP
केंद्रीय सेवाओं में जाट आरक्षण का मुद्दा फिर से रफ्तार पकड़ सकता है। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा केंद्र सरकार को जाटों को आरक्षण देने के लिए दिया गया अल्टीमेटम शुक्रवार (31जनवरी) को खत्म हो गया।

संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि देशभर के जाटों को एकजुट करने के लिए समिति कई प्रदेशों में जाकर जाटों से बातचीत करगी। वहीं शनिवार(1फरवरी) को जींद में खापों के चौधरी एक प्रेस कांफ्रेस बुलाकर भविष्य की रणनीति के बारे में बताएंगे। वैसे खापों ने केंद्र सरकार को बसंत पंचमी (4 फरवरी) तक का अल्टीमेटम दिया है।

भाजपा रुख स्पष्ट करेः अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने आरक्षण को लेकर भाजपा को अपना स्पष्ट रुख करने को कहा है। समिति ने भाजपा के समक्ष चार मांगें रखी हैं। जिनमें पहली मांग यह है कि 2 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुजरात के मुख्यमंत्री व भाजपा के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे, इस रैली में ही भाजपा अपना रुख स्पष्ट करे।

पंजाब में अकाली दल व भाजपा की सरकार है, वहां पर अभी तक जाटों को आरक्षण क्यों नहीं दिया गया। इस बारे में जाटों को बताया जाए। गुजरात में भाजपा की सरकार है, लेकिन वहां पर मुस्लिम जाटों को केंद्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण देने की सिफारिश मोदी सरकार ने की है। लेकिन हिंदू जाटों के लिए ऐसी सिफारिश राज्य सरकार की तरफ से क्यों नहीं की गई।

मलिक ने बताया कि हरियाणा में बीजेपी व हजकां का चुनावी समझौता है। हजकां हरियाणा में जाटों के विरोध की राजनीति करती है। ऐसे में बीजेपी को जाट आरक्षण को लेकर पक्ष रखना चाहिए।

संघर्ष समिति के राष्टीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने बताया केंद्रीय नौकरियों में जाटों को आरक्षण देने के लिए सरकार को 31 जनवरी तक अल्टीमेटम दिया गया था। लेकिन सरकार ने आरक्षण देने की घोषणा नहीं की। उन्होंने बताया कि अब वह 2 फरवरी को महाराष्ट्र में, 3-4 फरवरी को मध्यप्रदेश में तथा 7-8 फरवरी को राजस्थान में तथा इसके बाद हरियाणा में आकर जाटों से इस बारे में पूछेंगे कि आंदोलन आगे कैसे चलाया जाए।

उन्होंने बताया कि इसके बाद फरवरी के तीसरे सप्ताह में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर आरक्षण आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी में तो समिति पिछले कई दिन से लोगों को आरक्षण आंदोलन के लिए तैयार कर रही है।

सर्वजाट सर्वखाप आरक्षण संघर्ष समिति हरियाणा के प्रवक्ता सूबेसिंह सैमाण ने कहा कि शनिवार को जींद में जाट आरक्षण को लेकर खापें अपना पक्ष रखेंगी। उन्होंने कहा कि खापों ने केंद्र सरकार को चार फरवरी तक अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर चार फरवरी तक आरक्षण की व्यवस्था केंद्र सरकार नहीं करती है तो फिर जाट पहले की तरह ही आंदोलन चलाएंगे।

दो दोस्तों की हत्या, पेड़ पर लटकाए शव

murder in uttar pradesh
मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गड़चप्पा गांव में दो दोस्तों की हत्या कर उनके शवों को पेड़ से लटका दिया गया। शुक्रवार की सुबह एक बाग में पेड़ से लटके मिले दोनों युवकों के शवों को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

मृतकों के परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।

क्षेत्र के गड़चप्पा गांव के बाहर बालकराम नाग के बाग में लगे आम के पेड़ पर दो युवकों के शव फांसी के फंदे से लटके होने की सूचना वहां के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह पुलिस को दी।

युवकों की शिनाख्त अनिल यादव (20) पुत्र शंकर यादव निवासी कटरा टाड़ा व अवनीश उर्फ छंगा मिश्रा (24) पुत्र हीरालाल निवासी मोहम्मदपुर खाला के रूप में हुई है। दोनों गहरे दोस्त थे और एक साथ कै टरिंग का काम करते थे।

मृतक अनिल के पिता शंकर यादव ने पुलिस को तहरीर देकर क्षेत्र के ही भगनापुर गांव निवासी रामभजन, उसका पुत्र दुर्गेश तथा सर्वजीत के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

एसओ सुंदर सिंह सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती से अनिल का प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार समझाने के बाद भी जब दोनों नहीं माने तो आरोपियों ने अनिल को मौत के घाट उतारने की तैयारी कर ली।

हालांकि अनिल के साथ मारे गए छंगा मिश्रा की जान तो दोस्ती के चलते चली गई। घटना के बाद एसपी अब्दुल हमीद, एएसपी डॉ. ओपी सिंह, सीओ फतेहपुर सुभाष अत्री पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।

शरीर पर मिले चोटों के निशान
मृत मिले दोनों युवकों के शरीर पर चोट के भी कई निशान मिले हैं। इससे लगता है कि पहले दोनों की पिटाई की फिर हत्या कर शव पेड़ से लटकाकर वारदात को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।

जताई थी बेटे की हत्या की आशंका
अनिल के पिता शंकर यादव ने पहले ही अपने बेटे की हत्या होने की आशंका जताई थी। शंकर ने बताया कि उनके द्वारा आठ जनवरी को मोहम्मदपुर खाला थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए आरोपी रामभजन को समझाने की बात कही थी पर पुलिस ने उनकी एक न सुनी और उनके बेटे की जान चली गई।

आज मिल जाएगा उत्तराखंड को नया सीएम

uttarakhand new cm oath ceremony on saturday
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से विजय बहुगुणा के इस्तीफे के बाद शनिवार को कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर नेता के नाम का फैसला छोड़ने का प्रस्ताव पारित होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से पर्यवेक्षक हरीश रावत के नाम पर विधायकों की मुहर लगवाएंगे। शाम 3-4 के बीच नए मुख्यमंत्री को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपना इस्तीफा राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी का सौंप दिया। एक लाइन के इस्तीफे को राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है। फिलहाल विजय बहुगुणा कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य करते रहेंगे। इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री सीधे दिल्ली रवाना हो गए।

नए नेता के नाम पर फैसला करने के लिए कांग्रेस विधान मंडल दल की बैठक शनिवार को साढ़े 11 बजे बीजापुर गेस्ट हाउस में होगी। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दो पर्यवेक्षक देहरादून पहुंच रहे हैं।

बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव लाया जाएगा। जिसमें नेता चुनने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया जाएगा। जिसके बाद पर्यवेक्षक सोनिया गांधी की ओर से सुझाए गए हरीश रावत का नाम की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा हरीश रावत के नाम प्रस्तावित करेंगे जिस पर विधानमंडल दल की मुहर लग जाएगी।

शपथ राजभवन में, संबोधन परेड ग्राउंड में
प्रदेश के आठवें मुख्यमंत्री हरीश रावत को पद और गोपनीयता की शपथ शाम 3-4 बजे के बीच राजभवन में राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी दिलाएंगे। उसकेबाद हरीश रावत परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। हरीश रावत केसमर्थक जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं। देहरादून, हरिद्वार केअलावा बड़ी संख्या में कुमाऊं के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों से लोग जनसभा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

विजय बहुगुणा:-इस्तीफे के पहले का बयान
पार्टी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने राजभवन जा रहा हूं। कल विधायकों की बैठक होगी उसमें नए नेता का चयन होगा। मेरा विधायकों से अनुरोध है कि सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करेंगे। सोनिया गांधी जिसे नेता चुनेंगी विधायक उनकेसाथ हैं।

विजय बहुगुणा: इस्तीफे के बाद का बयान
राज्यपाल जी को इस्तीफा दे दिया है। पार्टी का फैसला सर आंखों पर। प्रदेश की सेवा करने का सौभाग्य मिला। आगे भी निरंतर सेवा करता रहूंगा। विधानमंडल दल की बैठक में सर्वसम्मति से नए नेता का प्रस्ताव पास करेंगे। पूरी पार्टी एक है नए नेता के साथ है।� नए मुख्यमंत्री को मेरी शुभकामनाएं और सहयोग रहेगा।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


मुलायम ने पूछा, कौन पीता है शराब?

house, escort and lucknow leave it: Akhilesh
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को जहां दर्जा प्राप्त मंत्रियों को उनकी वरिष्ठता और सम्मान का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा है।

वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें मकान, एस्कॉर्ट और लखनऊ का चक्कर छोड़ने की नसीहत दी। सीएम ने कहा कि वे सरकार की उपलब्धियों को जनता में पहुंचाएं।

ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे सरकार की बदनामी हो। सपा मुखिया मुलायम सिंह ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में निगमों, आयोगों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और तमाम विभागों के सलाहकारों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को मंत्री का दर्जा दिया गया है वे पार्टी के वरिष्ठ और वफादार नेता हैं। सम्मान के लिए उन्हें ये दर्जा दिया गया है।

लोकसभा चुनाव में सभी की अहम जिम्मेदारी है। वे न केवल पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाएं बल्कि सभी नेताओं में एकजुटता भी कायम करें।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस या भाजपा को बहुमत नहीं मिलेगा। यदि सपा ने लोकसभा की 50 सीटें जीत ली तो दिल्ली में सरकार बनाने का मौका मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि सभी नेता पूरी निष्ठा और लगन से चुनाव में जुट जाएं। पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करें। बूथ से लेकर सभाओं और मतदान तक अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

मुख्यमंत्री और सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दर्जा प्राप्त मंत्रियों की कुछ शिकायतें मिली हैं। ज्यादातर लोग लखनऊ में रह रहे हैं, क्षेत्रों में नहीं जा रहे हैं।

मकान, दफ्तर, प्रोटोकॉल और एस्कॉर्ट के चलते विवाद तक कर रहे हैं। इन सबसे ऊपर उठने की जरूरत है। समाजवादियों के लिए लोकसभा चुनाव सबसे बेहतर मौका है।

ऐसे में कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे उनकी पार्टी की प्रतिष्ठा पर आंच आती हो। उन्होंने कन्या विद्या धन और लैपटॉप ले लेकर मुफ्त सिंचाई और मुफ्त दवाई तक तमाम उपलब्धियां गिनाईं।

कहा कि काम बहुत हुआ है, प्रचार कम रहा है। मीडिया भी सहयोग नहीं कर रहा। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

वे सरकार की योजनाएं गांव-गांव जाकर बताएं। उन्होंने बिजली उत्पादन को लेकर शुरू की गई पहल की भी जानकारी दी। उम्मीद जताई कि डेढ़-दो साल में शहरों में 24 घंटे, गांवों में 18 घंटे बिजली मिलने लगेगी।

तो मुलायम ने यह भी पूछ डाला...

बैठक में मुलायम सिंह ने चौधरी चरण सिंह की तरह सभी नेताओं को नैतिकता का पाठ भी पढ़ाया। परिवार के मुखिया और मास्टर की तरह उन्होंने समझाया कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं को शराब नहीं पीनी चाहिए।

ऐसी शिकायतें आती हैं कि कुछ लोग शराब पीकर अफसरों से बात करते हैं। यह उचित नहीं है। उन्होंने दर्जा प्राप्त मंत्रियों से पूछा कि कौन-कौन शराब पीता है।

उन्होंने हाथ उठवाया तो करीब 90 लोगों में केवल एक ने हाथ उठाया। हाथ उठाने वाले ने कहा कि केवल दो पैग लेते हैं, डॉक्टर ने बता रखा है।

बाद में नेताजी ने कहा कि यदि किसी ने शराब की बुराई ओढ़ रखी है तो आज से छोड़ दें। इस पर उन्होंने फिर हाथ उठवाया तो किसी ने नहीं उठाया। इस पर सभागार में ठहाके गूंज पड़े।

दिल्‍ली में विधायक के बेटे की पीट-पीट कर हत्या

arunachal MLA son dies after being thrashed by shopkeepers
यह कोई नया मामला नहीं है। पूर्वोत्तर के छात्रों के साथ पहले भी दिल्ली में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

- टाकम संजय, अरुणाचल से सांसद

अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक के 19 वर्षीय बेटे नीडो तानियन की दिल्ली के लाजपत नगर में बुधवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

तानियन के कलर कराए गए बालों पर एक दुकानदार की टिप्पणी से यह विवाद शुरू हुआ, जिसका विरोध करने पर उसे जमकर पीटा गया। तानियन के परिजनों ने इसे नस्लीय हमला करार दिया है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दुकानदार व उसके भाई समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। दिल्ली सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

दुकानदार ने भद्दी टिप्पणी की
पुलिस के मुताबिक अरुणाचल के कांग्रेस विधायक नीडो पवित्रो का बेटा जालंधर स्थित लवली यूनिवर्सिटी में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। इन दिनों वह दिल्ली आया था और ग्रीन पार्क स्थित अपने घर में रह रहा था।

Arunanchal mla sonबुधवार को वह लाजपत नगर-वन में रहने वाले दोस्तों से मिलने गया था। रास्ते में उसने राजस्थान पनीर शॉप चलाने वाले फरमान से पता पूछा। इस दौरान तानियन के अलग-अलग रंग से कलर कराए बालों को देखकर फरमान हंसने लगा।

आरोप है कि दुकानदार ने तानियन को देखकर उसके प्रदेश को लेकर भद्दी टिप्पणी कर दी। इससे नाराज तानियन ने हाथ से दुकान का शीशा तोड़ दिया।

झगड़ा होने पर दुकानदार व उसके भाई समेत कुछ लोगों ने तानियन की जमकर पिटाई कर दी।

बाद में भी पीटा गया
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और तानियन शीशे के पैसे देने को तैयार हो गया था।

तानियन के दोस्तों का आरोप है कि उसे बाद में पीटा गया। दोस्त उसे ग्रीन पार्क स्थित घर ले गए। बृहस्पतिवार को उसकी तबीयत खराब होने पर एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया है कि तानियन डीपीएस, सोनीपत का छात्र रह चुका है। मेडिकल बोर्ड की देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। विसरा सुरक्षित रख लिया गया है।

नीडो पर नस्लभेदी हमला हुआ। दिल्ली में हर जगह हमारे साथ भेदभाव होता है।--नीडो का एक रिश्तेदार, टीवी पर

'अगर दलित से शादी की तो होगी बदनामी'

jyoti murder case: relation between MLA Ram Kumar Chaudhary and jyoti
बहुचर्चित ज्योति हत्याकांड में लगातार कई गवाहों के बयान से मुकरने के बाद शुक्रवार को ज्योति की बहन अपने पूर्व बयान पर कायम रही।

उसने कोर्ट में बताया कि हिमाचल के दून क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी और ज्योति के संबंध थे। ज्योति अक्सर चौधरी के बारे में बात करती थी और चौधरी अक्सर ज्योति से मिलने चंडीगढ़ आता था।

ज्योति ने उसे यह भी बताया था कि चौधरी उससे शादी करेगा, लेकिन एमएलए का चुनाव जीतने के बाद उसने शादी से इनकार कर दिया।

बयान के मुताबिक, ज्योति ने बहन को बताया था कि चुनाव जीतने के बाद चौधरी कहने लगा कि अगर वह दलित से शादी करेगा तो उसकी बदनामी होगी।

इसलिए वह शादी नहीं करेगा, लेकिन उसके बैंक खाते में हमेशा पैसे जमा कराता रहेगा। ज्योति की बहन ने कहा कि चौधरी ने ज्योति को इसलिए मारा है, क्योंकि वह उससे शादी करना चाहती थी।

सिम कार्ड का सबूत हो गया पक्का
ज्योति की बहन के बयान से सिम कार्ड का सबूत भी पक्का हो गया है। दरअसल, पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक ज्योति के पास एक सिम था, जो ज्योति के नाम पर था।

इस नंबर से चौधरी के साथ बातचीत होती थी और वारदात वाले दिन यह नंबर व चौधरी का नंबर एक साथ चल रहे थे। अब शुक्रवार को ज्योति की बहन ने कोर्ट में कहा कि उसने ही अपनी वोटर आईडी पर ज्योति को नंबर लेकर दिया था।

चौधरी ने बूटी राम की अर्जी का किया विरोध
राम कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कोर्ट में एक विरोध अर्जी दाखिल की, जो ज्योति के पिता बूटी राम की फिर से गवाही के खिलाफ है। अर्जी में कहा गया है कि जब बूटी राम ने पहले गवाही दी थी तो उसमें किसी तरह के दबाव का जिक्र नहीं किया था। अब फिर से गवाही नहीं कराई जाए। बूटी राम की दोबारा गवाही वाली अर्जी पर शनिवार को फैसला होना है।

बूटी राम भी मुकरे थे बयान से
ज्योति के पिता बूटी राम पिछले दिनों कोर्ट में बयान से मुकर गए थे। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर पंचकूला को शिकायत दी थी कि रामकुमार चौधरी के जानकारों ने उन्हें व पूरे परिवार को मारने की धमकी दी थी, इसलिए वह बयान से मुकर गए थे।

इसके बाद पंचकूला पुलिस ने इस केस फाइल को होशियारपुर भेज दिया। बूटी राम की शिकायत पर होशियारपुर के हरियाना थाने में चौधरी व उसकी पत्नी सहित अन्य के खिलाफ धमकी देने व साजिश रचने का मामला दर्ज हुआ था।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


महाराज आशुतोष समाधि में, प्रशासन खामोश

Ashutosh Maharaj in meditation, administration silent
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के प्रमुख महाराज आशुतोष अभी भी गहन समाधि में हैं। तीसरे दिन उनके समाधि से वापस आने की बात डेरा प्रबंधकों द्वारा की जा रही थी लेकिन शुक्रवार को डेरे की तरफ से प्रेस वार्ता में बताया गया कि गहन समाधि की कोई समय सीमा नहीं है।

डेरे के प्रवक्ता स्वामी विशालानंद का कहना है कि महाराज जी के चेहरे पर पूरा नूर है। उनका शरीर पूरी तरह से तरोताजा है, यह समाधि की अवस्था में ही होता है।

महाराज आगे भी समाधि में चले जाते हैं लेकिन इस बार यह मामला समाचार की सुर्खियां बनने से काफी फैल गया है। शुक्रवार को डेरे की तरफ से स्वामी विशालानंद व साध्वी जया भारती मीडिया से मुखातिब हुईं।

महाराज जी समाधि से कब लौटेंगे, इस पर स्वामी विशालानंद ने कहा कि यह समय सीमा तय नहीं होती है। यह डेरे के अनुयायियों के लिए रूटीन है।

प्रशासनिक अधिकारियों को डेरे के अंदर न जाने देने व मीडिया को महाराज आशुतोष के दर्शन करवाने की बात पर स्वामी विशालानंद जी ने कहा कि यह गुरु महाराज की इच्छा पर निर्भर है।

आगे भी महाराज आशुतोष की इच्छा के बिना किसी को उनसे मिलाया नहीं जाता था। वे पहले भी मीडिया में नहीं आते थे और डेरे के सिद्धांत के मुताबिक वे अब भी मीडिया में नहीं आएंगे।

स्वामी विशालानंद ने कहा कि महाराज आशुतोष अकसर कमरे की कुंडी लगाकर कई घंटे समाधि में चले जाते थे लेकिन दो दिन पहले जब महाराज आशुतोष समाधि में गए तो कमरे की कुंडी खुली क्यों रखी गई थी?

इस पर डेरा प्रबंधकों ने कहा कि यह वे नहीं बता सकते। स्वामी विशालानंद से जब वीडियोग्राफी करवाकर दिखाने की बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती।

स्वामी विशालानंद ने कहा कि डॉ. करतार, डॉ. हरपाल, डॉ अशोक ने चेक किया था। महाराज अभी भी गहन समाधि में है और उनकी नब्ज शून्य है। यह मेडिकल साइंस से ऊपर की अवस्था है, जिसका ज्ञान अध्यात्म में ही है।

वहीं तीसरे दिन भी प्रशासन की चुप्पी बरकरार रही। डिप्टी कमिश्नर या मातहत अधिकारी मीडिया से कन्नी काटते रहे।

डेरे में प्रबंधन व संचालन पर विवाद!
स्वामी विशालानंद ने उन अटकलों का खंडन किया कि डेरे में प्रबंधन व संचालन को लेकर विवाद उठ रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान चलाने के लिए एक गवर्निंग बॉडी बनी हुई है। डेरे में दो ही पदवी हैं, एक गुरु महाराज की दूसरी शिष्य की। ऐसे में विवाद का सवाल ही नहीं है।

डेरा नूरमहल के पास बन रहा हेलीपैड
डेरा नूरमहल से चंद किलोमीटर दूर गांव लित्तरां में हेलीपैड बनाए जाने की खबर से डेरा प्रबंधकों ने इसकी जानकारी होने से इंकार किया है।

डेरा प्रबंधकों ने कहा कि हेलीपैड प्रशासन तैयार कर रहा है, इसकी जानकारी डेरे को नहीं है। प्रशासन क्यों हेलीपैड तैयार कर रहा है, यह वे खुद ही बता सकते हैं।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


वसुंधरा ने पलटा कांग्रेस का बड़ा फैसला

Rajasthan too scraps FDI in multi-brand retailing
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार ने बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की पूर्व सरकार की अनुमति को पलट दिया है।

राजस्थान देश के उन 12 राज्यों में शामिल था जिसने विदेशी कंपनियों को अपने यहां सुपर स्टोर खोलने की अनुमति दी थी।

इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने भी खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देने वाले पूर्व सरकार के फैसले को वापस ले लिया था।

फैसले को पलटे जाने के बारे में राजस्थान की मुख्यमंत्री की ओर से वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा को एक पत्र प्राप्त हुआ है।

राजस्थान सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की है कि एफडीआई की अनुमति देने वाले आदेश को वापस लेने के बारे में शर्मा को पत्र लिखा गया है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय को पत्र मिल गया है। साल 2012 में केंद्र सरकार ने मल्टी ब्रांड रिटेल में 51 फीसदी एफडीआई की अनुमति दी थी।

इसके साथ ही राजस्थान सहित देश के अधिकतर कांग्रेस शासित राज्यों ने अपने यहां भी इसकी अनुमति दी थी।

सस्ता हुआ गैर रियायती गैस सिलेंडर

non domestic LPG cut by 107 rupees
देश में शुक्रवार को गैर रियायती एलपीजी सिलेंडरों के दाम 107 रुपए प्रति सिलेंडर घटाने के साथ डीजल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई। नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू होंगी।

अब गैर सब्सिडी युक्त एलपीजी की कीमत दिल्ली में 1241 रुपए से घटकर 1134 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। वहीं दिल्ली में 50 पैसे की वृद्धि के बाद एक लीटर डीजल की कीमत 54.91 रुपए हो गई है।

तेल कंपनियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में नरमी का लाभ एलपीजी उपभोक्ताओं को मिला है।

जनता पर फूटा महंगाई बम: दूध, डीजल, बिजली सब महंगा

उधर, डीजल की कीमत को आंशिक रूप से नियंत्रण मुक्त करने के बाद पिछले एक साल में इसकी कीमत 14 बार बढ़ चुकी है। इस दौरान डीजल के दाम सात रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए।

माना जा रहा है कि डीजल, केरोसिन और एलपीजी को बाजार मूल्य से कम कीमत पर बेचने के कारण चालू वित्त वर्ष में तेल कंपनियों को कुल 1,42,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।

केवल इंडियन ऑयल कार्पोरेशन का नुकसान 73,700 करोड़ रुपए रहने की आशंका है।

दो हाथियों के बीच वर्चस्व की जंग, एक मरा

elephant fights
दो हाथियों की जंग से अमानगढ़ का इलाका हिल गया। दोनों के बीच तब तक लड़ाई हुई जब तक एक की मौत नहीं हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हाथी के अंदरूनी हिस्सों में दस से भी ज्यादा जख्म हैं। पसलियां टूट गईं। मरने वाले नर हाथी की उम्र बारह साल बताई जा रही है।

मुरादाबाद वन मंडल क्षेत्र के अमानगढ़ रेंज में हाथियों के बीच वर्चस्व को लेकर पहले भी लड़ाई होती रहीं हैं। कई हाथियों की मौत भी हो चुकी है। अब फिर एक नर हाथी की मौत हो गई। दरअसल शुक्रवार की सुबह गश्ती दल को अमानगढ़ रेंज के कंपार्टमेंट-14 डी में करीब 12 वर्षीय नर हाथी का शव मिला।

वन अफसरों में हड़कंप

बाघिन की तलाश में लगे अफसर तत्काल मौके पर पहुंच गए। शव को जेसीबी से उलट पुलटकर देखा गया। बाहरी हिस्से पर कहीं कोई जख्म नहीं था। जहां शव पड़ा था वहां कई जगह जमीन उधड़ी हुई थी। इससे लग रहा था कि हाथियों के बीच संघर्ष हुआ है।

मुख्य वन संरक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि हाथी के अंदरूनी हिस्सों में काफी ब्लीडिंग हुई है। पसलियां टूटी हुईं हैं। इससे साफ है कि दो हाथियों के बीच झगड़ा हुआ था।� �

नन्हें हाथी की मौत से उग्र हैं गजराज
कालागढ़ क्षेत्र में 23 जनवरी को टाइगर रिजर्व की हाथी कुंड क्षेत्र में एक बाघ ने हाथी के बच्चे पर हमला कर उसे मार डाला था। इससे हाथी भड़के हुए हैं। खेतों की तरफ पहुंचे झुंड ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग भी कुछ नहीं कर पा रहा है। हाथियों के झुंड को वापस जंगल में भेजने के लिए तमाम कोशिशें की गईं।

वीवीएस लक्ष्मण के खाते से 10 लाख रुपए गायब

One held for siphoning off Rs 10 lakh from Laxman account
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण के खाते से नेट बैंकिंग के जरिए 10 लाख रुपए निकालने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

लक्ष्मण के हैदराबाद स्थित बैंक से पैसा मालदा के इजाजुल के खाते में ट्रांसफर हुए हैं। पुलिस ने साल्ट लेक एरिया से उसे गिरफ्तार किया है।

इजाजुल का खाता जिस बैंक में था, उसी के मैनेजर ने असामान्य लेन देन के चलते पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इजाजुल को हिरासत में लिया गया।

इस बीच हैदराबाद जिला पुलिस ने बिधाननगर जिला पुलिस को लक्ष्मण के खाते से 10 लाख रुपये गायब होने की सूचना दे दी।

पूछताछ और शुरुआती जांच के बाद यह पता चला कि उसने क्रिकेट के खाते से नेट बैंकिंग के जरिए पैसा निकाला था।