Saturday, January 4, 2014

AK के फ्लैट पर सवाल, मोदी का करोड़ों का ऑफिस तैयार

AK के फ्लैट पर सवाल, मोदी का करोड़ों का ऑफिस तैयार

करोड़ों का है मोदी का नया ऑफिस

करोड़ों का है मोदी का नया ऑफिस

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए पांच-पांच कमरे वाले दो डुप्ले चुने गए, तो राजधानी में बवाल मच गया। ऐसा विवाद खड़ा हुआ कि अगले ही दिन केजरीवाल ने ये सरकारी फ्लैट लेने से इनकार कर दिया।

केजरीवाल ने कहा कि वैसे तो वह अब भी चार कमरे वाले मकान में रहते हैं और सरकारी फ्लैट में केवल पांच कमरे हैं, लेकिन मेरे चाहने वालों ने फोन कर कहा कि इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसलिए मैंने अब छोटा घर खोजने के लिए कहा है।

लेकिन इस बीच खबर आई है कि भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी का नया दफ्तर बनकर तैयार है। वह बहुत जल्द इसमें तशरीफ लाने वाले हैं। यह ऑफिस 150 करोड़ रुपए में तैयार किया गया है।
1 of 4

पढ़‌िए देश दुन‌िया की दस बड़ी खबरें, स‌िर्फ दस म‌िनट में

पढ़‌िए देश दुन‌िया की दस बड़ी खबरें, स‌िर्फ दस म‌िनट में

एशेज: क्लीन स्वीप की ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम

एशेज: क्लीन स्वीप की ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का रिटर्न एशेज सीरीज पर क्लीन स्वीप का सपना पूरा होता नजर आ रहा है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 4-0 से आगे है।

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान टीम की तेज आक्रमण के आगे एक बार फिर इंग्लैंड के बल्‍लेबाजों ने समर्पण कर ‌दिया और पूरी टीम महज 155 रनों पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 140 रन बना ‌लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 311 रनों की हो गई है जबकि उसके पास अभी छह विकेट शेष हैं। आज कुल 13 विकेट गिरे।

1 of 11

LIVE: पाकिस्तान ने बनाए 50 रन

LIVE: india vs pakistan in asia cup final
क्रिकेट के मैदान पर साल का पहला फाइनल मुकाबला शारजाह में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का न्योता दिया।

शारजाह में खेले जा रहे मुकाबले में समाचार लिखे जाने पाकिस्‍तान ने 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। भारत ने इससे पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से कप्तान विजय जोल और संजू सैमसन ने शतकीय पारियां खेली।

कप्तान विजय जोल (100 रन, 120 गेंद, 7 चौका और 2 छक्का) शतक लगाकर आउट होने वाले तीसरे बल्‍लेबाज रहे। आउट होने से पहले जोल ने संजू सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी निभाई। विजय जोल ने 73 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

पढ़ें- वीरू ही नहीं अफरीदी को भी लगा पहले दिन झटका

जोल के बाद संजू सैमसन ने भी शतक ठोका। हालांकि वह भी शतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 87 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के लगाए।

मिली आतिशी शुरुआत
इससे पहले ओपनर अंकुश बैंस ने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की लेकिन 34 गेंदों में 47 रन (7 चौका और 1 छक्का) बनाकर आउट हो गए। इससे पहले भारत का पहला विकेट अखिल हरवाडेकर (12) के रूप में गिरा।

पढ़ें- असल में सिर्फ 28 गेंदों में जड़ा एंडरसन ने रिकॉर्डतोड़ शतक!

भारत ने एशिया कप अंडर-19 के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया था जबकि पाकिस्तान ने फाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को मात दी ‌थी। विजय जोल टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं।

देखें, देवयानी की तलाशी का वीडियो

US says video of Devyani is a hoax
भारतीय राजनयिक देवयानी के साथ अमेरिकी बदसलूकी के मामले में आ गया है एक नया मोड़। इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसके बारे में दावा किया जा रहा था कि ये देवयानी की तलाशी का वीडियो है।

हालांकि अमेरिका ने इस वीडियो को फर्जी और खतरनाक करार दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा कि इस वीडियो में देवयानी से संबंधित कुछ भी नहीं है।

लेकिन अमेरिकी सफाई आने से पहले ही इंटरनेट पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ और हालात ऐसे बने कि अमेरिका को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी।

माना जा रहा था कि ये उस वक्त का वीडियो है जब देवयानी के कपड़े उतार कर तलाशी ली जा रही थी। इस फुटेज को सीसीटीवी फुटेज बताया जा रहा था। वीडियो में महिला की शक्ल स्पष्ट नहीं है, हालांकि वह चिल्ला रही है।

गौरतलब है कि साल 1999 बैच की IFS अफसर और न्यूयार्क में भारत की उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागड़े को अपनी नौकरानी संगीता रिचर्ड के वीजा आवेदन में गलत जानकारी देने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।



AAP ने किया साफ, लड़ेगी लोकसभा चुनाव

AAP to announce candidates for LS elections soon
लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसके बाद संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि उम्मीदवारों की पहली सूची 10 से 15 दिनों में जारी कर दी जाएगी।

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी चुनाव लड़ेगी। दिल्‍ली में चुनाव जीतने का लोगों का भरोसा बढ़ा है। भ्रष्टचारियों और अपराधियों को टिकट नहीं दिए जाएंगे। ज्यादातर चुनावों में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी तैयार है। दिल्‍ली विधानसभा में सरकार बनाने को लेकर हमने 18 मुद्दों पर सदन से समर्थन मांगा था। इसमें कांग्रेस पार्टी से समर्थन नहीं मांगा था। दिल्‍ली में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक दो दिन चलेगी। शनिवार को बैठक का पहला दिन है।

अगले दो महीने में ये साफ हो जाएगा कि हम कहां कहां से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। ये बैठक दो दिनों तक चलेगी। इसमें अलग अलग राज्यों के प्रतिनिधि भी आए हुए हैं और आम चुनाव की तैयारी पर राज्यवार चर्चा की जा रही है।

माना जा रहा है कि इस सूची में आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं। साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी से नए जुड़ रहे साफ छवि के लोगों को भी टिकट दिया जा सकता है।

कुमार विश्वास का भी अमेठी से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि मैं समझता हूं कि केजरीवाल पीएम बनने के काबिल हैं और उनको पीएम बनना चाहिए।

राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच मुकाबले को योगेंद्र यादव ने देश के लिए दुर्भाग्य करार दिया।

ये होंगे आम आदमी पार्टी के 10लोकसभा उम्मीदवार!

ये होंगे आम आदमी पार्टी के 10 लोकसभा उम्मीदवार!

खुद अरविंद केजरीवाल लड़ सकते हैं चुनाव

खुद अरविंद केजरीवाल लड़ सकते हैं चुनाव

दिल्ली की सात लोकसभा संसदीय क्षेत्र की नई दिल्ली से आप के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार हो सकते हैं। फिलहाल यहां से कांग्रेस के अजय माकन सांसद हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या केजरीवाल अगर यहां से चुनाव लड़ते हैं तो क्या वह एक बार फिर कांग्रेस को पटखनी देने में कामयाब हो पाएंगे?
1 of 10

312 पदों पर भर्ती का मौका, करें आवेदन

Recruitment on not teaching posts in DU
दिल्ली विश्वविद्यालय में गैर शिक्षण पदों को भरने के लिए विभिन्न पदों पर कुल 312 रिक्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों में संयुक्त निदेशक, डीएचएमआई के 2 पद, सीनियर सिस्टम एनेलिस्ट/सीनियर सिस्टम प्रोग्रामर के 4 पद, प्रबंधक का 1 पद, सहायक रजिस्ट्रार के 3 पद, प्रोग्रामर के 3 पद, प्रबंधक, अंतरराष्ट्रीय गेस्ट हाउस का 1 पद, योग व्यवस्‍थापक का 1 पद, हिंदी अधिकारी का 1 पद, वरिष्ठ सहायक के 35 पद, हिंदी अनुवादक के 2 पद, सांख्यिकी सहायक के 3 पद, सहायक पुरालेखपाल का 1 पद, कनिष्ठ सहायक के 255 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2014 निर्धारित है।

आयु, शैक्षिक योग्यता, वेतनमान और आवेदन संबंधी विशेष जानकारी के लिए आवेदक दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://work.du.ac.in/du/index.php?page=advertisement-2 पर लॉग ऑन करें।


केजरीवाल ही नहीं हैं सादगी के 'सुपरस्टार'

केजरीवाल ही नहीं और भी हैं सादगी के 'सुपरस्टार'

केजरीवाल के अलावा भी 'आम आदमी'

केजरीवाल के अलावा भी 'आम आदमी'

खुद को आम आदमी का नेता बताने वाले अरविंद केजरीवाल भारत की राजनीति में पहले लो प्रोफाइल मुख्यमंत्री नहीं हैं। इनके अलावा और भी कई मुख्यमंत्री हैं जो सादगी और बिना शान-ओ-शौकत के साथ जीवन जी रहे हैं।

बंगले पर बवालः डुप्ले नहीं लेंगे सीएम केजरीवाल

भाजपा हो या माकपा या फिर तृणमूल हर पार्टी में कोई न कोई ऐसा नेता है जो लाल बत्ती, लक्जरी कारों और आलीशान बंगलों से इतर लो प्रोफाइल रहकर काम कर रहे हैं। बस वह अरविंद केजरीवाल की तरह मीडिया की सुर्खियां नहीं बने हैं।
1 of 6

नहीं होगी मोदी की मुरादाबाद और बरेली रैली

modi moradabad and bareilly rally canceled
मोदी के करीबी और यूपी भाजपा प्रभारी अमित शाह ने साफ कर दिया है कि मुरादाबाद में नरेंद्र मोदी की रैली नहीं होगी। मुरादाबाद मंडल के भाजपाइयों को मेरठ में होने जा रही रैली में ही शिरकत करने को कहा गया है।

स्थानीय नेताओं को इसके लिए भीड़ जुटाने को कहा गया है। मेरठ में एक फरवरी को मोदी रैली को संबोधित करेंगे।

अमित शाह ने तीन दिन पहले लखनऊ में मुरादाबाद मंडल के भाजपा नेताआ की बैठक कॉल की। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद रहे। इस मीटिंग में मोदी की रैलियों की लिस्ट फाइनल होनी थी।

देखें, देवयानी की तालाशी का वीडियो

वेस्ट यूपी में केवल एक रैली दी जानी थी। जिसमें मेरठ को नाम फाइनल हुआ। इसी मीटिंग में बरेली की रैली भी निरस्त कर दी गई। मुरादाबाद में रैली की डिमांड उठी लेकिन भीड़ का मानक पूरा करने में नेताओं ने ठोस आश्वासन नहीं दिया।

न्यूनतम एक लाख की भीड़ को जुटाने को लेकर दुविधा का शिकार हुए नेता बैठक में दमदार ढंग से मोदी की रैली नहीं मांग सके।

पढ़ें, बीजेपी नेताओं को लगा केजरीवाल का मफलर रोग!

आखिर में अमित शाह ने साफ किया रैली एक फरवरी को मेरठ में होगी और इसी रैली में मुरादाबाद मंडल भाजपा भी शिरकत करेगी। हरेक जिले में टीमें बनाकर इस रैली में ज्यादा से ज्यादा भीड़ ले जाने की जिम्मेदारियां बांटी गई हैं।

रेप के आरोपी आसाराम की बीजेपी MLAने उतारी आरती!

BJP MLA in trouble for performing aarti of Asaram's photo
इंदौर से बीजेपी की महिला विधायक ऊषा ठाकुर ने नए साल की शाम आसाराम की तस्वीर की आरती कर विवाद खड़ा कर दिया है।

आसाराम इन दिनों राजस्थान की जेल में में दुष्कर्म के आरोप में बंद हैं। महिला विधायक द्वारा आसाराम की पूजा किए जाने पर इस मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया है।

जानकारी के मुताबिक ऊषा ठाकुर ने नए साल की शाम आसाराम के अनुयायियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। वहां भजन गाए और आसाराम की आरती भी की।

आसाराम की पत्नी और बेटी के पासपोर्ट जब्त

आसाराम की पूजा किए जाने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने ऊषा ठाकुर और बीजेपी को निशाने पर ले लिया है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि आसाराम की पूजा करके बीजेपी विधायक लोगों को क्या संदेश देना चाहती हैं?

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी महिला सुरक्षा को लेकर बातें कुछ करती है लेकिन काम कुछ और ही करती है।

4 दिसंबर से आसाराम के खिलाफ ट्रॉयल

आसाराम(72) को 31 अगस्त को 16 साल की अपनी ही एक शिष्या से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

AAP को लगने लगा, PM बनने लायक हैं केजरीवाल

AAP to announce candidates for LS elections soon
लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसके बाद संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि उम्मीदवारों की पहली सूची 10 से 15 दिनों में जारी कर दी जाएगी।

संजय सिंह ने कहा कि अगले दो महीने में ये साफ हो जाएगा कि हम कहां कहां से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। ये बैठक दो दिनों तक चलेगी। इसमें अलग अलग राज्यों के प्रतिनिधि भी आए हुए हैं और आम चुनाव की तैयारी पर राज्यवार चर्चा की जा रही है।

माना जा रहा है कि इस सूची में आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं। साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी से नए जुड़ रहे साफ छवि के लोगों को भी टिकट दिया जा सकता है।

कुमार विश्वास का भी अमेठी से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि मैं समझता हूं कि केजरीवाल पीएम बनने के काबिल हैं और उनको पीएम बनना चाहिए।

राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच मुकाबले को योगेंद्र यादव ने देश के लिए दुर्भाग्य करार दिया।

खाप से नहीं डरी, कर ली अंतरजातीय शादी

beti hi bachayegi in dehradun
किसी महिला के खिलाफ हिंसा या अत्याचार की जानकारी पर वह साइकिल से ही निकल पड़ती हैं। पीड़िता की सहायता तब तक करती हैं जब तक उसे न्याय न मिल जाए। दूसरों की मदद और विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानना उनकी बचपन से आदत रही है।

कॉलेज में एक सहेली को कुछ लड़कों ने छेड़ा तो उसकी पिटाई कर दी। वह ऐसे प्रदेश की हैं जहां अंतरजातीय विवाह पर कत्ल हो जाते हैं लेकिन उन्होंने इसे भी कर दिखाया।

मदद करने में सबसे आगे
आज वह न केवल अपने सास-सासुर का सहारा हैं बल्कि पिता की बीमारी में उन्हें हमेशा उचित सलाह देती रहती हैं। घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद करने में सबसे आगे रहती हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश सह-संयोजक आशा कपूर देहरादून की डिफेंस कालोनी में रहती हैं। वह मूल रूप से हरियाणा के झज्झर जिले के गांव गोछी की रहने वाली हैं। उनके पिता सूरजभान अहलावत जमींदार हैं।

भाई-बहनों की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया
जब वह आठ साल थीं तो उनकी मां का निधन हो गया। बचपन में मिले इस सदमे को उन्होंने पूरी शिद्दत से पार पाया। अपने छोटे तीन भाई-बहनों की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

उन्हें इस तरह पढ़ा-लिखाकर बड़ा किया कि मां की अनुपस्थिति खलने नहीं दी। भाई-बहनों को उन्होंने हमेशा निडर रहने और मुकाम हासिल करने की शिक्षा दी।

घर की जिम्मेदारियों की वजह से वह उम्र से पहले ही समझदार हो गईं तो पंचायतों ने उनके पिता पर शादी का दबाव डाला। इस पर उन्होंने साफ कह दिया कि पहले पढ़ाई।

उनके पिता ने इसका समर्थन किया। आशा बताती हैं कि मैं अपने गांव की पहली लड़की थी जिसने एप्लाइड साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।

बहू की तारीफ करते नहीं थकते
अंतरजातीय विवाह की बात सुनकर खाप पंचायतें उनके पिता से नाराज हो गईं। इस पर उनके पिता ने उन्हें निडर रहने की सलाह दी। पिता से मिले हौसले की वजह से उन्होंने दून निवासी अरविंद कपूर से शादी की। उनके ससुर रिटायर्ड कर्नल आरएन कपूर को उन पर नाज है। वह बहू की तारीफ करते नहीं थकते।

शादी के बाद आशा दून आईं तो महिलाओं का दर्द समझने के लिए आठ साल तक पहाड़ में रहकर काम किया। दस-दस रुपये से महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए।

परिवार नियोजन (फैमिली प्लानिंग) के बारे में बताया। इन कार्यों की वजह से वर्ष 1996 में टाटा हाउस ने उन्हें सोशल एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया। आशा के देविका (17) और सूर्यांश (11) नामक दो बच्चे हैं।

वह कहती हैं कि मेरी बेटी मुझे पूरा सपोर्ट करती है। आशा बताती हैं कि मेरी बेटी मेरी सास की तरह कहती है कि अपनी एनर्जी को घर में बर्बाद मत करना।

दूसरों की मदद करती रहना। हालांकि मेरी सास अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह हमेशा कहती थीं कि तू मेरा बेटा है। तुम तो वह काम भी कर लेती हो जो अरविंद के वश का नहीं होता।

कॉलेज की दबंग थी
घर में कार होते हुए आशा महिलाओं की मदद के लिए साइकिल से ही निकलती हैं। आशा ने बताया कि उन्हें साइकिलिंग का इतना शौक रहा है कि कॉलेज में तीन साल इसकी चैंपियन रही।

कई बार वह बाइक से भी कॉलेज जाती थीं। टेनिस, गोल्फ और हाकी की भी खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने हर उस काम को करने का प्रयास किया है और किया जिसमें पुरुषों का वर्चस्व रहा है। वह बताती हैं कि कॉलेज में उनकी दबंग की छवि थी।

आप की प्रदेश सह-संयोजक
आशा आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश सह-संयोजक हैं। आशा बताती हैं कि 25 जनवरी 2013 को जब अरविंद केजरीवाल दून आए तो उन्होंने कार्यकारिणी का गठन किया।

इस दौरान वह पार्टी की उत्तराखंड सह-संयोजक बनी थीं। आशा ने बताया कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से 1986 में जब वह बीएससी कर रही थीं तब केजरीवाल उसी कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहे थे।

केजरीवाल न सिर्फ उनके जूनियर हैं बल्कि उनसे एक साल छोटे भी। आशा कहती हैं कि मेरे विचार केजरीवाल से काफी मिलते हैं। हम दोनों समाज से भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


नीतीश के बिहार में महिलाएं कर रहीं अनोखा काम

नीतीश के बिहार में महिलाएं कर रहीं अनोखा काम

मंजिल तक पहुंचा रही हैं महिलाएं

मंजिल तक पहुंचा रही हैं महिलाएं


भारत के दूसरे शहरों की तरह पटना में भी अब महिलाएं ऑटो रिक्शा की ड्राइविंग सीट पर बैठकर पूरे आत्मविश्वास से ऑटो चलाती दिखाई देती हैं।

अभी पटना में फिलहाल आठ महिलाएं पटना जंक्शन और हवाई अड्डे के प्री-पेड ऑटो स्टैंड से यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा रही हैं।

इन्होंने सबसे पहले पटना जंक्शन पर 2013 में 18 अगस्त को ऑटो की स्टीयरिंग संभाली थी।
1 of 4
आगे पढ़ें >> ऑटो का सफर

खाने में नमक कम पड़ा तो ले ली पत्नी की जान

farmer kills wife after she forgets to add salt in curry, then hangs self
झारखंड में रांची से 85 किलोमीटर दूर कोलीबेड़ा इलाके में एक पति ने पत्नी का इस बात पर कत्ल कर दिया कि वह खाने में नमक डालना भूल गई थी।

पत्नी की हत्या के बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली।

मिनटों में महिला के साथ हुई 3 वारदात!


जानकारी के मुताबिक पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी का खाने में नमक को लेकर झगड़ा हुआ था।

उन्होंने बताया कि पुनीत और शोभा घटना की रात झगड़ रहे थे। आरोपी पुनीत रात 10 बजे के आसपास शराब पीकर घर आया।

रेप की कोशिश में मारा गया बदमाश


जब खाने में नमक को लेकर उसकी पत्नी से लड़ाई हो गई तो उसने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।

इसके बाद आरोपी ने पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

ज्योति मर्डर केस: प्रेग्नेंसी-मर्डर-वार्निंग, सब सनसनीखेज

ज्योति मर्डर केस: प्रेग्नेंसी-मर्डर-वार्निंग, सब सनसनीखेज

कौन थी ज्योति, विधायक चौधरी से क्या नाता?

कौन थी ज्योति, विधायक चौधरी से क्या नाता?

1 of 7

यूपी बोर्ड: प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियां घोषित

up board practical exams date
यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू हो रही हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा आठ फरवरी तक चलेगी। यूपी बोर्ड की सचिव शकुंतला यादव की ओर से जारी कार्यक्रम में पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 24 जनवरी के बीच होगी।

पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, देवीपाटन, बस्ती तथा गोरखपुर मंडल की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से शुरू होकर आठ फरवरी तक चलेंगी।

दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, आजमगढ़, वाराणसी तथा मिर्जापुर मंडल की परीक्षा होगी।

यूपी बोर्ड के सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक विषयों के लिए निर्धारित पूर्णांक में से पचास प्रतिशत आंतरिक परीक्षक की ओर से तथा पचास प्रतिशत अंक बाह्य परीक्षक की ओर से देय होगा।

रेप की कोशिश में मारा गया बदमाश

accused killed in attempting rape
मारा गया बदमाश बरेली के आयुष अपहरण कांड का आरोपी था। बरेली पुलिस ने उसके ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। जान बचाने और दुराचार की घटना को रोकने के लिए फायर किया गया, जो उसके लग गया।

- शिव शंकर यादव, एएसपी ग्रामीण

उत्तर प्रदेश में बरेली के चर्चित आयुष अपहरण कांड में वांछित बदमाश विनोद यादव बृहस्पतिवार की रात थाना क्षेत्र के निकरा गांव में एक किशोरी से दुराचार की कोशिश में मारा गया।

किशोरी के शोर मचाने पर पहुंचे घरवालों पर विनोद ने तमंचे से फायर झोंका। वे तो बच गए लेकिन विनोद का तमंचा गिर गया। किशोरी के परिवार वालों ने उसी तमंचे को कब्जे में लेकर गोली चला दी। गोली लगने से विनोद घायल हो गया।

किशोरी के परिवार वाले घायल विनोद को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें, मिनटों में लूट, हत्या, फंदे पर लटकाई गई महिला वकील!

किशोरी के परिवार वालों की तहरीर पर मृतक विनोद के खिलाफ दुराचार, जान से मारने के प्रयास और अवैध असलाह रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना कलान इलाके के गांव जल्लापुर निवासी 27 वर्षीय विनोद कुमार यादव पुत्र श्रीपाल यादव आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था। पुलिस रिकार्ड में उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।

कुछ महीने पहले बरेली के थाना सुभाष नगर इलाके में रहने वाले रेलवे कर्मचारी के बेटे आयुष का अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं में विनोद का नाम प्रमुखता से उछला था। हत्थे नहीं चढ़े पर पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपये इनाम घोषित कर रखा था।

देखें देवयानी की तलाशी का वीडियो

US says video of Devyani is a hoax
भारतीय राजनयिक देवयानी के साथ अमेरिकी बदसलूकी के मामले में आ गया है एक नया मोड़। इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसके बारे में दावा किया जा रहा था कि ये देवयानी की तलाशी का वीडियो है।

हालांकि अमेरिका ने इस वीडियो को फर्जी और खतरनाक करार दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा कि इस वीडियो में देवयानी से संबंधित कुछ भी नहीं है।

लेकिन अमेरिकी सफाई आने से पहले ही इंटरनेट पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ और हालात ऐसे बने कि अमेरिका को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी।

माना जा रहा था कि ये उस वक्त का वीडियो है जब देवयानी के कपड़े उतार कर तलाशी ली जा रही थी। इस फुटेज को सीसीटीवी फुटेज बताया जा रहा था। वीडियो में महिला की शक्ल स्पष्ट नहीं है, हालांकि वह चिल्ला रही है।

गौरतलब है कि साल 1999 बैच की IFS अफसर और न्यूयार्क में भारत की उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागड़े को अपनी नौकरानी संगीता रिचर्ड के वीजा आवेदन में गलत जानकारी देने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।



मिनटों में महिला के साथ हुई 3वारदात!

मिनटों में महिला के साथ हुई 3 वारदात!

शव पंखे से लटका देख उड़े होश

शव पंखे से लटका देख उड़े होश

उत्तर प्रदेश में खुर्जा के मुरारीनगर कालोनी में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूटपाट के बाद महिला वकील निशी (27) की हत्या कर बदमाश शव को फंदे पर लटकाकर फरार हो गए। शाम चार बजे जब उसका ममेरा भाई घर पहुंचा तो शव पंखे से लटका देख उसके होश उड़ गए। उसने शव उतार कर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसएसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस का शक परिवार के करीबियों पर है।

चंद मिनटों में हुई वारदात
दिनदहाड़े लूटपाट के बाद अधिवक्ता की हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटका दिया गया और आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी। चंद मिनटों में सिमट रही वारदात की कहानी पर पुलिस और आसपास के लोग विश्वास नहीं कर रहे। ममेरे भाई ने अकेले फांसी के फंदे से शव उतार कर परिजनों को सूचना दी। किसी ने शव फांसी के फंदे पर लटका नहीं देखा। इसके चलते पुलिस जांच में कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल किए गए हैं।
1 of 4