Monday, February 3, 2014

निकली 56,000 नौकरियां, आवेदन किया?

56,000 jobs in sahara group
देश के एक बड़े कारोबारी समूह ने 56,000 लोगों की नई भर्तियां करने की घोषणा की है। वर्ष 2014 के अंत तक सभी की नियुक्तियां कर ली जाएंगी।

निवेशकों को 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम लौटाने के मामले में सेबी खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रहे सहारा समूह ने इस साल 32,400 करोड़ रुपये के निवेश और 56,000 नई नौकरियां देने की घोषणा की है।

इस बारे में सहारा ने तीन पेज का विज्ञापन समाचार पत्रों में छापा है। इसमें सहारा ने भारत के भीतर और विदेशों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। विज्ञापन में सहारा इंडिया परिवार ने अगले तीन साल में चार लाख नौकरियां देने का वायदा किया है।

यहां ‌क्लिक कर जा‌निए, कहां है ‌कितनी नौकरी



No comments:

Post a Comment