Wednesday, January 8, 2014

सावधान! दस जनवरी को यहां फटेगा शक्तिशाली बम

Attention! On January 10 powerful bomb blow here
रामगढ़ स्थित डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) की लैब में दस जनवरी को एक अधिक क्षमता वाले बम की टेस्टिंग करने का निर्णय लिया गया है।

बताया जा रहा है कि इसकी रेंज करीब डेढ़ किलोमीटर तक होगी। इसकी आवाज भी काफी अधिक क्षमता वाली होगी। आर्गनाइजेशन की ओर से डीजी क्राइम, एयर ट्रैफिक व लोकल प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है।

साथ ही लोगों से भी आग्रह किया कि वे ट्रायल के दौरान अपने घर में रहे, ताकि किसी को नुकसान न पहुंचे। डीआरडीओ की ओर से फिलहाल मोगीनंद के गांवों के लोगों को ही चेतावनी जारी की गई है। पहले यह समय सुबह 11.30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक था।

बाद में टर्मिनल बैलस्टिक रिसर्च रेगुलटरी के डायरेक्टर डा. मंजीत सिंह ने बताया कि सिर्फ एक घंटे के लिए लोगों को इस रेंज से दूर रहने को कहा गया है।

यह समय दो से तीन हो सकता है या फिर एक से दो। फिलहाल ट्रायल के सटीक समय के बारे में जल्द ही बता दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के ट्रायल होते रहते हैं, जब हाई कैलिबर बम की टेस्टिंग होती है तो लोगों से घर में रहने की हिदायत दी जाती है।

डीआरडीओ की लैब में समय दर समय बमों व गोलियों के ट्रायल होते रहे हैं, लेकिन अधिक क्षमता वाले बमों की टेस्टिंग कभी-कभार होती है।

सूत्रों ने बताया कि यह टेस्टिंग करीब डेढ़ साल बाद की जा रही है। हालांकि ,संस्थान ने बम के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया है।

घरों को होता है नुकसान, पर नहीं मिलता मुआवजा
मोगीनंद निवासी धर्मपाल ने बताया कि जब भी अधिक क्षमता वाले बम की टेस्टिंग होती है तो लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है।

उन्होंने बताया कि टेस्टिंग के दौरान उनके घरों में दरारे आ जाती हैं। लोगों के घरों के शीशे टूट जाते हैं। कामकाज प्रभावित हो जाता है और भी कई परेशानी आती हैं।

उन्होंने बताया कि आज भी उनके मकानों में दरारे हैं। इनसे उनके मकानों का खतरा रहता है। मकानों के क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें कोई मुआवजा भी नहीं मिलता।

धर्मपाल के मुताबिक, टेस्टिंग के दौरान लोगों को अपने घरों में कैद होना पड़ता है। रेंज के आसपास के लोग भी काफी परेशान हैं। लोकल प्रशासन ने भी फिलहाल इस बारे मे कुछ भी बोलने से मना कर दिया है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


No comments:

Post a Comment