Wednesday, January 8, 2014

BCCI से किस बात से खफा हैं राहुल द्रविड़?

BCCI से किस बात से खफा हैं राहुल द्रविड़?

बोर्ड के फैसले से असहमत हैं राहुल द्रविड़

बोर्ड के फैसले से असहमत हैं राहुल द्रविड़

बुधवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उन छह खिलाड़ियों को अपनी-अपनी रणजी टीम में खेलने का मौका नहीं मिलने से राहुल द्रविड़ भी खफा है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने कहा है कि वनडे टीम में शामिल खिलाडि़यों को न्यूजीलैंड दौरे पर एकाध दिन बाद भेजा जा सकता था, जिससे उन्हें रणजी क्वार्टर फाइनल में खेलने का मौका मिल जाता। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल बुधवार से शुरू हो रहे हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश का मुकाबला कर्नाटक से, बंगाल और रेलवे से, मुंबई और महाराष्ट्र से और पंजाब का जम्मू-कश्मीर से मुकाबला होना है।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इन छह खिलाडियों के पास रणजी क्वार्टर फाइनल खेलने का अच्छा मौका था क्योंकि अगर क्वार्टर फाइनल 12 को भी खत्म होते तो भी उनके पास सात दिन का समय था। मुझे लगता है कि इन खिलाडियों के खेलने से उनकी रणजी टीमें और कोच भी खुश होते। ये खिलाडी फिर एकाध दिन बाद न्यूजीलैंड जा सकते थे।"
1 of 4

No comments:

Post a Comment