Wednesday, January 8, 2014

कांग्रेस की बजाए 'आप' से भिड़ेगी भाजपा

technowar between bjp and aap not congress
लोकसभा चुनाव की सियासी जंग में आम आदमी पार्टी (आप) के भी मैदान में ताल ठोकने के ऐलान के बाद भाजपा बेहद सतर्क हो गई है।

खासतौर पर सोशल मीडिया पर कांग्रेस और आप समेत विभिन्न दलों से सियासी जंग लड़ने के लिए भाजपा ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली को मैदान में उतार दिया है।

पढ़ें, NRI में भी केजरीवाल हिट, मोदी-राहुल को पछाड़ा

भाजपा ट्विटर, फेसबुक समेत सोशल मीडिया पर कांग्रेस से ज्यादा आप पार्टी को ज्यादा मजबूत प्रतिद्वंद्वी मान रही है।

लोकसभा चुनाव में आप पार्टी के 300 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा के बाद भाजपा ने सोशल मीडिया पर भी सियासी जंग के लिए तैयारी तेज कर दी है।

इसके लिए पार्टी मुख्यालय में 'विशेष कक्ष' तैयार किया गया है और जेटली के नेतृत्व में कामकाज शुरू हो गया है। इस समिति में जेटली के साथ सुषमा स्वराज, अमित शाह और सुधांशु त्रिवेदी हैं।

खुद जेटली भी फेसबुक पर सक्रिय हो गए हैं। साथ ही सभी नेताओं को भी सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के लिए कह दिया गया है।

समाजसेवी अन्ना हजारे से लेकर केजरीवाल की ताजपोशी तक भाजपा सोशल मीडिया की ताकत पहचान चुकी है।

पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी कहते हैं कि केजरीवाल के पीछे देशभर के एनजीओ, समाजवादी व 'क्रांतिकारी' विचारकों से लेकर घोर वामपंथी जुटे हैं, जो कि सोशल मीडिया में पारंगत हैं। वे कांग्रेस से ज्यादा भाजपा खासतौर पर नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हैं।

भाजपा का मानना है कि शहरी मतदाताओं से आप पार्टी का मोहभंग कराने के लिए जरूरी है कि उनकी खामियों व नाकामियों को सोशल मीडिया के जरिए अभियान की तरह पहुंचाया जाए।

No comments:

Post a Comment