
बहुचर्चित छात्रा अपहरण कांड पर आरोपों के घेरे में आए सिरसागंज से सपा विधायक हरिओम यादव को पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने निर्दोष और इसके लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन पर मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे और जेल भिजवाया जाएगा। सिरसागंज में मंगलवार को कानपुर-इटावा हाईवे पर बाबा की शाला के निकट संकल्प रैली का आयोजन विधायक हरिओम यादव ने किया था।
उन्होंने घोषणा की थी कि इस रैली में खुद को झूठा फंसाने के षड्यंत्र का खुलासा करेंगे। आरोप लगा कि नाबालिग छात्रा का अपहरण कर विधायक के घर रखा गया था। रैली में पहुंचे रामगोपाल यादव ने माइक थामते ही मीडिया पर बरस पड़े।
उन्होंने बताया कि वर्ष 1977 में जब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) पहली बार सहकारिता मंत्री बने तब उनके खिलाफ कथित रूप से आय अर्जित करने के संगीन आरोप से भरी पुस्तिका इटावा में बांटे जाने की खबर इटावा व मुंबई के अखबार ने प्रकाशित की थी।
दोनों अखबारों के मालिक के खिलाफ उन्होंने स्वयं मुकदमा कराया। उनके मुताबिक एक को छह माह जेल में रहने के बाद जमानत मिली तो दूसरे का 'घबराहट के कारण' हार्टफेल हो गया।
सपा महासचिव ने कहा कि पुरानी बात का यहां इसलिए जिक्र किया ताकि उनकी बात को कोरी धमकी न समझा जाए। उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों और अखबारों ने अपनी बेबुनियाद खबर से एक विधायक का चरित्र हनन किया।
इसके लिए इनके मालिकान ही दोषी हैं। मई के दूसरे सप्ताह (संभवत: इससे पहले लोकसभा चुनाव में व्यस्त रहने के कारण) में इनके खिलाफ वह स्वयं मुकदमा दर्ज कराएंगे। यह भी कहा कि पैरवी ऐसी होगी कि किसी की जमानत न हो सके।
रामगोपाल ने माना गुंडागर्दी रोकने में सरकार विफल
रैली में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने खुले मंच से इस बात को स्वीकार किया कि विकास के मोर्चे पर हम सफल रहे हैं लेकिन गुंडागर्दी रोकने में अभी सफलता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि हम गुंडागर्दी रोकने में सफल रहे तो अखिलेश 55 साल सीएम रहेंगे।
रैली स्थल पर कार्यकर्ताओं को नसीहत के साथ खबरदार करते हुए कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है कि देखे कौन लोग हैं जो सपा का झंडा लगाकर गुंडई कर रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि सत्ता के मद में जो भी गुंडई करेगा बख्शा नहीं जाएगा। यह भी देखने में आया है कि लोग अपनी कारों में कई- कई झंडे रखते हैं। यूपी में टोल प्लाजा पर सपा के झंडे लगा लेते हैं और एमपी की सीमा में घुसते ही भाजपा का झंडा लगा लेते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन पर मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे और जेल भिजवाया जाएगा। सिरसागंज में मंगलवार को कानपुर-इटावा हाईवे पर बाबा की शाला के निकट संकल्प रैली का आयोजन विधायक हरिओम यादव ने किया था।
उन्होंने घोषणा की थी कि इस रैली में खुद को झूठा फंसाने के षड्यंत्र का खुलासा करेंगे। आरोप लगा कि नाबालिग छात्रा का अपहरण कर विधायक के घर रखा गया था। रैली में पहुंचे रामगोपाल यादव ने माइक थामते ही मीडिया पर बरस पड़े।
उन्होंने बताया कि वर्ष 1977 में जब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) पहली बार सहकारिता मंत्री बने तब उनके खिलाफ कथित रूप से आय अर्जित करने के संगीन आरोप से भरी पुस्तिका इटावा में बांटे जाने की खबर इटावा व मुंबई के अखबार ने प्रकाशित की थी।
दोनों अखबारों के मालिक के खिलाफ उन्होंने स्वयं मुकदमा कराया। उनके मुताबिक एक को छह माह जेल में रहने के बाद जमानत मिली तो दूसरे का 'घबराहट के कारण' हार्टफेल हो गया।
सपा महासचिव ने कहा कि पुरानी बात का यहां इसलिए जिक्र किया ताकि उनकी बात को कोरी धमकी न समझा जाए। उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों और अखबारों ने अपनी बेबुनियाद खबर से एक विधायक का चरित्र हनन किया।
इसके लिए इनके मालिकान ही दोषी हैं। मई के दूसरे सप्ताह (संभवत: इससे पहले लोकसभा चुनाव में व्यस्त रहने के कारण) में इनके खिलाफ वह स्वयं मुकदमा दर्ज कराएंगे। यह भी कहा कि पैरवी ऐसी होगी कि किसी की जमानत न हो सके।
रामगोपाल ने माना गुंडागर्दी रोकने में सरकार विफल
रैली में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने खुले मंच से इस बात को स्वीकार किया कि विकास के मोर्चे पर हम सफल रहे हैं लेकिन गुंडागर्दी रोकने में अभी सफलता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि हम गुंडागर्दी रोकने में सफल रहे तो अखिलेश 55 साल सीएम रहेंगे।
रैली स्थल पर कार्यकर्ताओं को नसीहत के साथ खबरदार करते हुए कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है कि देखे कौन लोग हैं जो सपा का झंडा लगाकर गुंडई कर रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि सत्ता के मद में जो भी गुंडई करेगा बख्शा नहीं जाएगा। यह भी देखने में आया है कि लोग अपनी कारों में कई- कई झंडे रखते हैं। यूपी में टोल प्लाजा पर सपा के झंडे लगा लेते हैं और एमपी की सीमा में घुसते ही भाजपा का झंडा लगा लेते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment